नब्बे के दशक में सलमान खान के साथ फिल्म क़ुर्बान से हिन्दी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री आयशा जुल्का की सात साल बाद फिल्मोंमें वापसी हो रही है । वह अनिल शर्मा के निर्देशन में उत्कर्ष शर्मा की डेब्यू फिल्म जीनियस में नायिका इशिता चौहान की माँ की भूमिका कर रही हैं । सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली आयशा जुल्का सबसे ज़्यादा इमोशनल अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं । डायरेक्टर मंसूर खान की पहली फिल्म जो जीता वही सिकन्दर में वह आमिरखान की नायिका बनीं ।उन्होंने अक्षय कुमार के साथ सुपर हिट फिल्म खिलाड़ी की । बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह पहली ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान अभिनेताओं के साथ फिल्में की । सलमान खान के साथ क़ुर्बान और आमिर खान के साथ फिल्म जो जीता वही सिकन्दर करने के अलावा आयशा जुल्का ने १९९६ में शाहरुख़ खान के साथ फिल्म किसी से दिल लगा के देखो भी की थी । लेकिन कल्पतरु निर्देशित यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी । आयशा जुल्का ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नही किया । उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म दलाल करने से पहले कॉंट्रेक्ट में यह क्लॉज़ डलवा दिया था कि वह फिल्म में इंटीमेट सीन नहीं करेंगी । इसके बावजूद बॉडी डबल के सहारे उनके इंटीमेट सीन डाल दिये गये । इस पर आयशा जुल्का पार्थो घोष और प्रकाश मेहरा जैसी शख़्सियतों से तक भिड़ गयीं । आयशा जुल्का का अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और अरमान कोहली के साथ गर्मागर्म रोमांस चला । मिथुन चक्रवर्ती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं । इसी रोमांस ने उनका करियर ख़त्म कर दिया । नॉन-एक्टर अरमान कोहली को ज़रूरत से ज़्यादा महत्व देना उनके करियर को ख़त्म कर गया ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 7 December 2017
'जीनियस' ki नायिका की मॉं बन कर वापसी कर रही हैं आयशा जुल्का
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment