Wednesday, 6 December 2017

बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ेंगे तमिल फिल्मों के पूर्व स्टार !

साल २०१८ बॉलीवुड के लिए बड़ी चुनौतियों वाला साबित हो सकता है।  बॉलीवुड के बड़े सितारों की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ तो साबित होनी ही है।  खतरे भी ढेरों होंगे बॉलीवुड पर।  उन्हें यह खतरे हॉलीवुड फिल्मों से तो मिलेंगे ही, दक्षिण से भी बाहुबली जैसे कई खतरे झेलने पड़ सकते हैं।  ख़ास तौर पर तमिल फिल्मों के दो सुपर सितारे हिंदी फिल्मों को चुनौती देने हिंदी बेल्ट पर चढ़ाई करने जा रहे हैं।  अब तक की खबरों से तो ऐसा ही पता चलता है कि रजनीकांत और कमल हासन की दो दो फ़िल्में बॉलीवुड की नींद हराम कर देंगी।  
वैसे थलइवा रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए यह बड़ी ख़ुशी की खबर।  रजनीकांत की दो फ़िल्में चार महीने के अंतराल में रिलीज़ होने जा रही हैं।  यह फ़िल्में बहुप्रतीक्षित और  बहुचर्चित फ़िल्में हैं।  रजनीकांत की २०१० में रिलीज़ विज्ञानं फैन्टसी फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० पहले प्रदर्शित होगी।  पहले यह फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, फिर इसकी रिलीज़ बदल कर अप्रैल कर दी गई ।  अब यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ होगी।  इसके चार महीने बाद, यानि स्वतंत्रता दिवस वीकेंड में रजनीकांत की दूसरी फिल्म काला रिलीज़ होगी।  यह एक गैगंस्टर फिल्म है।  रजनीकांत ने काला की टाइटल भूमिका की है।
दक्षिण से उत्तर तक तहलका !
लेकिन, इन दोनों फिल्मों के कारण ट्रेड सर्किल में तहलका मचा हुआ है।  रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार की फिल्म के यकायक जनवरी से अप्रैल में रिलीज़ किये जाने से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री काफी नाराज़ है।  २.० की रिलीज़ की तारीखें बार बार बदलती रही हैं।  कभी दिसंबर में तो कभी जनवरी में  और कभी अप्रैल में। अप्रैल का महीना दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण है।  इसी साल २८ अप्रैल को तेलुगु फिल्म  बाहुबली २ ने पूरे देश में ज़बरदस्त कारोबार किया था।  बाहुबली २ का हिंदी बेल्ट में रिकॉर्ड कारोबार, दक्षिण की डब फिल्मों के लिए शुभ हो सकता है। इस फिल्म को थ्री डी इफ़ेक्ट में भी रिलीज़ किया जायेगा।  रजनीकांत की फिल्म २.० की २८ अप्रैल  की रिलीज़ की तारीख सफलता के लिहाज़ से उम्दा लग रही है, क्योंकि २.० को हिंदी में भी बनाया गया है।  लेकिन, दक्षिण पेटी  में २.० की २८ अप्रैल की रिलीज़ की तारीख  दूसरी फिल्मों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं।  इस पर तेलुगु इंडस्ट्री के लोगों ने अपनी नाराज़गी दर्ज भी कराई है।  गणतंत्र दिवस वीकेंड पर दो बड़ी तमिल फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं।  पहली फिल्म ना पेरू सूर्या ना इल्लू  इंडिया (यानि मेरा नाम सूर्य है, मेरा घर इंडिया है) के नायक अल्लू अर्जुन हैं।  अनु इमानुएल उनकी नायिका हैं।  अन्य भूमिकाओं में अर्जुन सरजा, एस शरतकुमार और बोमन ईरानी है।  फिल्म के निर्देशक वककान्ति वामसी है।  दूसरी फिल्म भारत आने नेनु है।  इस पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म के नायक महेश बाबू हैं। फिल्म के निर्देशक कोरतला शिवा हैं।  इस फिल्म में महेश बाबू की नायिका कियरा अडवाणी हैं।  प्रकाश राज, शिवा, आदि अन्य भूमिकाओं में हैं।  यह दोनों ही बड़े सितारों और बड़े बजट की फ़िल्में हैं।  रजनीकांत की फिल्म के रास्ते में आ जाने से इन दोनों फिल्मों को नुकसान हो सकता है।  हालाँकि, २.० तमिल और हिंदी में ही बनाई गई है।  लेकिन, इसे तेलुगु में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है।  आंध्र और तेलंगाना राज्यों में रजनीकांत के ढेरों प्रशंसक हैं।  इसीलिए, इस मामले को प्रोडूसर्स कॉउंसिल और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रदर्शक संघों के पास ले जाया गया है।  वैसे तेलुगु फिल्मों के निर्माता अपनी अपनी फिल्म की रिलीज़ तारीख  पर अड़े हुए हैं।
हिंदी बेल्ट में भी हलचल
कुछ ऐसा ही नज़ारा हिंदी बेल्ट में भी है।  २७ अप्रैल को टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी २ और कंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी रिलीज़ हो रही हैं।  मणिकर्णिका की नायिका कंगना ज़रूर है।  लेकिन, फिल्म के निर्देशक कृष दक्षिण के नामचीन निर्देशक हैं।  मणिकर्णिका भी एक बड़े बजट की फिल्म है।  ज़ाहिर है कि २.० का असर बागी २ और मणिकर्णिका के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा ही।  वैसे मणिकर्णिका के निर्माण को थोड़ा धीमा कर दिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस पर काला
अब बात करते हैं दूसरी फिल्म काला की।  रजनीकांत, हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म काला १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  अक्षय कुमार की फिल्म से टकराव को टालने वाले रजनीकांत स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार से सीधी टक्कर ले रहे हैं।  अक्षय कुमार की   हॉकी के पहले स्वर्ण जीतने की दास्तान फिल्म गोल्ड की रिलीज़ १५ अगस्त पहले से ही तय है।  इस तारीख को हिंदी की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है।  मगर, काला की रिलीज़ से अक्षय कुमार के बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड बटोर ले जाने की तमाम संभावनाओं को झटका लगा है।
दक्षिण से कमल का झटका
अक्षय कुमार को एक के बाद दो झटके लगेंग ।  यह झटका तमिल फिल्मों के एक दूसरे सुपर स्टार और रजनीकांत के वरिष्ठ कमल हासन ने दिया है।  अक्षय कुमार और रजनीकांत ने अपनी फिल्मों २.० और पैडमैन का टकराव  तो तारीखें बदल कर टाल दिया।  मगर, यह टकराव अब टलता नज़र नहीं आ रहा है।  अब  अक्षय कुमार की फिल्म का टकराव कमल हसन से होने जा रहा है।  कमल हासन की स्पाई थ्रिलर फिल्म विश्वरूप २ भी ठीक उसी वीकेंड में रिलीज़ हो रही है, जिस वीकेंड अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन रिलीज़ हो रही है।  विश्वरूप २, कमल हासन की फिल्म विश्वरूप (२०१३) की सीक्वल फिल्म है।  मूल रूप में तमिल में बनी फिल्म विश्वरूपम के हिंदी डब संस्कार विश्वरूप को बड़ी सफलता मिली थी।  इसे देखते हुए ही कमल हासन ने विश्वरूप २ को तमिल के साथ साथ हिंदी में भी बनाया गया है।  अपनी राजनीतिक आकांक्षा व्यक्त करने और मेर्सेल के बहाने राजनीती बघारने के बाद कमल हासन यकायक विश्वरूपम २ को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। इस फिल्म का पहला ट्रेलर दिसंबर में रिलीज़ होगा। इस प्रकार से कमल हसन की फिल्म भी अक्षय कुमार की फिल्म के लिए दिक्कत पैदा करने जा रही है।

राजेंद्र कांडपाल












No comments: