फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और एक्शन कॉमेडी के शाहकार निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाथ मिला लिया है । यह ख़बर अब काफ़ी पुरानी हो चुकी है । आज इस जोड़ी की पहली फिल्म का ऐलान कर दिया गया है । करण जौहर और रोहित शेट्टी ने इस शीघ्र शुरू होने जा रही फिल्म के दो पोस्टर जारी करते हुए यह ऐलान किया । इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे । सिम्बा टाइटल वाली यह फिल्म २८ दिसम्बर २०१८ को रिलीज होगी । इस फिल्म के लिये रणवीर सिंह की नायिका तथा एक दूसरे पुरूष पात्र के लिये अभिनेता का नाम तय किया जाना है । रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिम्बा एक महाभ्रष्ट पुलिस वाले की धुँआधार एक्शन वाली फिल्म है । यह बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रणवीर सिंह का बिलकुल नया अवतार होगा । रोहित शेट्टी ने ट्वीट किया - महा ईमानदार सिंघम की टीम से कुख्यात बेईमान पुलिस वाले की कहानी सिम्बा । रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिम्बा २०१५ में रिलीज एनटीआर जूनियर की सुपर हिट तेलुगू एक्शन फिल्म टेम्पर की रीमेक है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 7 December 2017
अब रणवीर सिंह का भ्रष्ट पुलिस अवतार सिम्बा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment