बकेट लिस्ट, एक महिला मधुरा की कहानी है।
मधुरा की हंसी, मधुरा की ख़ुशी, मधुरा की स्वीकार्यता और मधुरा के प्यार की कहानी ।
मराठी फिल्म बकेट लिस्ट, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की पहली मराठी फिल्म है ।
इस फिल्म की मधुरा माधुरी दीक्षित ही हैं ।
फिल्म के अन्य कलाकारों में सुमित राघवन, वंदना गुप्ते, प्रदीप वेलंकर, शुभा खोते, दिलीप प्रभावलकर, इला भाते, रेणुका शहाने, मिलिंद फाटक, सुमेधा मुद्गालकर, आदि के नाम शामिल हैं।
रेणुका शहाणे और माधुरी दीक्षित ने २४ साल पहले फिल्म हम आपके हैं कौन में दो बहनों की भूमिका की थी ।
इस फिल्म के निर्माता करण जोहर और अपूर्व मेहता हैं ।
यह करण जोहर की क्षेत्रीय भाषा की दूसरी फिल्म है । इससे पहले, करण जोहर तेलुगु फिल्म बाहुबली से बतौर निर्माता जुड़े थे । यह फिल्म २५ मई को रिलीज़ होगी ।
हृथिक के साथ ब्रांड एम्बेसडर और करीना के रील हस्बैंड सुमीत व्यास - क्लिक करें
मधुरा की हंसी, मधुरा की ख़ुशी, मधुरा की स्वीकार्यता और मधुरा के प्यार की कहानी ।
मराठी फिल्म बकेट लिस्ट, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की पहली मराठी फिल्म है ।
इस फिल्म की मधुरा माधुरी दीक्षित ही हैं ।
फिल्म के अन्य कलाकारों में सुमित राघवन, वंदना गुप्ते, प्रदीप वेलंकर, शुभा खोते, दिलीप प्रभावलकर, इला भाते, रेणुका शहाने, मिलिंद फाटक, सुमेधा मुद्गालकर, आदि के नाम शामिल हैं।
रेणुका शहाणे और माधुरी दीक्षित ने २४ साल पहले फिल्म हम आपके हैं कौन में दो बहनों की भूमिका की थी ।
इस फिल्म के निर्माता करण जोहर और अपूर्व मेहता हैं ।
यह करण जोहर की क्षेत्रीय भाषा की दूसरी फिल्म है । इससे पहले, करण जोहर तेलुगु फिल्म बाहुबली से बतौर निर्माता जुड़े थे । यह फिल्म २५ मई को रिलीज़ होगी ।