Sunday 26 August 2018

बॉलीवुड न्यूज़ २६ अगस्त


एकता कपूर और इम्तियाज़ अली की नई ‘लैला-मजनू’ जोड़ी
टेलीविज़न क्वीन एकता कपूर ने, कॉमेडी, हॉरर, सेक्स कॉमेडी, डार्क कॉमेडी, गैंगस्टर, आदि न जाने कितने जॉनरों  में फ़िल्में बनाई। एकता की यह फ़िल्में कम बजट से बनी होने के कारण हिट हो गई। अब एकता कपूर ने, इम्तियाज़ अली से हाथ मिला कर, रोमांस के बैक टू द पास्ट में चली गई हैं।  उनकी अगली फिल्म मशहूर लैला मजनू कथा पर फिल्म लैला मजनू होगी।  इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज़ अली के छोटे भाई साजिद अली कर रहे हैं।  साजिद अली, पिछले चार सालों से लैला मजनू की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे।  एकता कपूर और इम्तियाज़ अली ने, इस प्राचीन लोकगाथा को अपनी फिल्म का कथानक बना तो डाला, मगर, शायद उन्हें इस फिल्म की सफलता में संदेह था।  इसीलिए, इम्तियाज़ और एकता ने तय किया कि सेफ खेला जाए।  इस फिल्म में बड़े चेहरे लेकर पैसे फंसाना ठीक नहीं।  इसलिए, फिल्म को  नए मजनू के साथ उतनी ही नई लैला लेना तय किया गया।  इसका परिणाम, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी सामने हैं। पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। लेकिन, ट्रेलर से यह दोनों चेहरे कतई प्रभावित नहीं करते।  उनमे कोई प्रतिभा नज़र नहीं, चेहरे- मोहरे से भी साधारण है। एकता कपूर का नए चेहरे लेकर प्ले  सेफ वाला  फार्मूला सफल लगता है !

करिश्मा कपूर ने सलमान खान से कहा- मेन्टल दे दे न !
एकता कपूर, अपनी अगली वेब सीरीज से करिश्मा कपूर का डिजिटल डेब्यू कराएगी। एकता कपूर ने, इस सीरीज के टाइटल के लिए  करिश्मा कपूर को सलमान खान के पीछे लगा दिया है।  करिश्मा कपूर ने सलमान खान के साथ, जुड़वाँ और बीवी नंबर वन जैसी १० सुपरहिट फ़िल्में की हैं।  हालाँकि, सलमान खान ने, छोटी बहन करीना कपूर के साथ बजरंगी भाईजान और बॉडीगार्ड जैसी बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं।  लेकिन, वह करिश्मा कपूर के ज़्यादा करीब हैं।  इसलिए, एकता कपूर ने करिश्मा कपूर को सलमान खान से मेन्टल टाइटल लाने के लिए लगा दिया है।  एकता कपूर, इस सीरीज का टाइटल मेन्टल रखना चाहती हैं ।  लेकिन, चूंकि सलमान खान ने मेन्टल टाइटल रजिस्टर करा रखा है, इसलिए एकता कपूर को यह टाइटल बिना सलमान खान की रजामंदी के नहीं मिल सकता।  ख़ास बात यह है कि सलमान खान ने इस टाइटल को स्पेलिंग में कुछ बदलाव और एक आध शब्द जोड़ कर भी रजिस्टर करा रखा है, ताकि कोई दूसरा इस टाइटल को नहीं ले सके। सलमान खान, इस टाइटल के साथ फिल्म बनाएंगे या नहीं, यह तो वक़्त बताएगा। लेकिन, इतना तय है कि सलमान खान से यह टाइटल कम से कम एकता कपूर को नहीं मिलने जा रहा।  वह एकता कपूर से छांछ के भी जले हैं।  क्योंकि, एकता कपूर ने मेन्टल न मिलने पर इसके साथ ‘है क्या’ जोड़ कर, मेन्टल है क्या फिल्म बना डाली। सलमान खान तिलमिला कर रह गए। 

जूनियर और सीनियर बच्चन की तापसी
तापसी पन्नू, मनमर्ज़ियाँ के साथ, बॉलीवुड की उन कुछेक अभिनेत्रियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के एक्टर बाप- बेटा के साथ फ़िल्में की हैं।  तापसी पन्नू की फिल्म मनमर्ज़ियाँ रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में वह संजू के विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के साथ त्रिकोण बना रही हैं।  इस फिल्म के साथ ही वह बाप-बेटे की फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। तपसी ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिंक की थी । अब वह मनमर्जियां में उनके बेटे अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ी बना रही हैं।  लेकिन, इस फिल्म से  तापसी पन्नू अपराध फिल्मों के मशहूर निर्देशक की फिल्म की नायिका ज्यादा साबित हो रही हैं।  अनुराग कश्यप की फ़िल्में किसी अभिनेत्री को प्रतिष्ठा नहीं दिला पाती । गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की ऋचा चड्डा और हुमा कुरैशी उदाहरण हैं कि वह हिंदी फिल्मों में अभी तक अपना मुक़ाम नहीं बना सकी हैं। ऐसे में, तापसी पन्नू को क्या पड़ी थी कि वह पिंक और नाम शबाना करते करते, मनमर्ज़ियाँ में भद्दे संवाद बोलने को मज़बूर हो गई !
भारत में क्यों नहीं आ सकी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ?
खबरें धीरे धीरे बाहर आ रही हैं कि प्रियंका चोपड़ा के भारत छोड़ देने के बाद, कैटरीना कैफ भारत में कैसे आई ! क्योंकि, जैसे ही, श्रीलंकाई सुंदरी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ को प्रियंका चोपड़ा के भारत से बाहर जाने का पता चला, उन्होंने अपने आपसी दोस्तों के ज़रिये सलमान खान और फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर को संदेशा भेज दिया कि वह भारत में सलमान खान की नायिका बनने को तैयार हैं।  इससे भी बात बनती न दिखी तो जैक्विलिन ने सीधे सलमान खान से संपर्क साधा । सूत्र बताते हैं कि तब तक सलमान खान अपना मन बना चुके थे।   सलमान खान, शुरू से ही कैटरीना कैफ के पक्ष में थे।  सलमान खान, कैटरीना कैफ और अली अब्बास ज़फर की तिकड़ी ने पिछले साल ही, टाइगर ज़िंदा है जैसी बड़ी हिट फिल्म दी थी।  लेकिन, प्रियंका चोपड़ा के व्यक्तिगत संबंधों और अली अब्बास ज़फर के कारण सलमान खान ने प्रियंका चोपड़ा के नाम पर सहमति दे दी थी।  मगर, जैसे ही प्रियंका भारत से बाहर गई, कैटरीना कैफ खुद ब खुद अंदर आ गई। दूसरी ओर, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ एक नकारात्मक तथ्य भी था।  हालाँकि, सलमान खान ने जैक्विलिन के साथ किक जैसी हिट फिल्म दी थी।  लेकिन, यह चार साल पहले की बात थी।  ताज़ा ताज़ा तो ईद वीकेंड पर रिलीज़ रेस ३ की  असफलता है। 

पूजा कर किया हृथिक और टाइगर ने अपनी फिल्म का आगाज़
इस साल की शुरू में, यशराज फिल्म्स ने टाइगर श्रॉफ और  हृथिक रोशन की जोड़ी के साथ एक धुंआधार एक्शन फिल्म बनाने का ऐलान किया था। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद थे ।  सिद्धार्थ आनंद ने हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग का निर्माण किया था।  इस एक्शन फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है।  लेकिन, फिल्म की शुरुआत की पूजा और हवन हो चुका है।  इस पूजा का आयोजन यशराज स्टूडियो में हुआ। सिद्धार्थ आनंद ने इसका ऐलान अपने इंस्टाग्राम पेज पर किया। सिद्धार्थ ने, टाइगर श्रॉफ और हृथिक रोशन के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए यह सूचना दी।  इस फोटो में सिद्धार्थ की पीठ नज़र आती है । अभी इस फिल्म के दो नायकों, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की नायिकाओं तथा दूसरी कास्ट और क्रू का ऐलान होना है। अगले महीने तक पूरी स्थिति साफ़ हो जायेगी ।  इस अनाम फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से होनी है। इस फिल्म को दर्शनीय बनाने का पूरा फिल्म इंतज़ाम किया जा रहा है।  फिल्म में, सिद्धार्थ आनंद के बैंग बैंग हीरो हृथिक रोशन और बागी हीरो टाइगर श्रॉफ है तो एक्शन ज़बरदस्त होंगे ही।  सूत्र बताते हैं कि दोनों हीरो के बीच मौत को मात देने वाले एक्शन फिल्माए जाएंगे। इस टोटल मसाला फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का डांस मुक़ाबला भी होगा । 

डिज्नी ने शुरू की लाइव-एक्शन मुलन
डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म मुलन का निर्माण शुरू हो गया । यह फिल्म डिज्नी की १९९८ की एनिमेटेड फीचर की रूपांतरण है। इस फिल्म का निर्देशन व्हेल राइडर और द ज़ूकीपर्स वाइफ जैसी फिल्मों की निर्देशक निकी कारो करेंगी। फिल्म में मुलन की भूमिका चीनी एक्ट्रेस लिउ ईफेई कर रही हैं। लिउ ईफेई को उनकी आकर्षक और नाज़ुक इमेज के कारण फेयरी सिस्टर कहा जाता है।  वह द फॉरबिडेन किंगडम और वन्स अपॉन अ  टाइम जैसी हॉलीवुड फ़िल्में कर चुकी हैं। फिल्म की शूटिंग न्यू ज़ीलैण्ड और चीन की भिन्न लोकेशन पर होगी। लिउ के साथ डॉनी येन, जैसन स्कॉट ली, योसों एन, उत्कर्ष आम्बुडकर, रॉन युआन, तजइ मा, रॉसलिंड चाओ, चेंग पेई-पेई, नेल्सन ली, चुम एहलेपोला, गांग ली और जेट ली को लिया गया है। मुलन एक निर्भीक युवती की साहसिक महागाथा है। वह, चीन पर हमला करने वाले उत्तरीय हमलावरों का सामना करने के लिए पुरुष वेश धारण कर लेती है। दरअसल, चीन पर हमला होने के बाद चीन का राजा आदेश देता है कि देश के हर परिवार के एक पुरुष को सेना में भर्ती होना पड़ेगा। इसलिए, अपने बीमार पिता की जगह लेने के लिए, मुलन पुरुष वेश धरती है और कालांतर में चीन की महान योद्धाओं में शुमार की जाती है। मुलन की कथा- पटकथा रिक जफ़ा और अमांडा सिल्वर, एलिज़ाबेथ मार्टिन और लॉरेन हैंक ने लिखी है। डिज्नी की मुलन २७ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी। 

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का पोस्टर
भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर, कृष निर्देशित फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का पोस्टर पिछले दिनों रिलीज़ हुआ।  इस पोस्टर में, झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार अपने दुधमुहे बच्चे को पीठ पर बांधे घोड़े पर सवार, दोनों हाथों में तलवार थामे अंग्रेजी सेना से युद्ध करते नज़र आ रहा हैं। इस ऐतिहासिक फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका कर रही हैं।  मणिकर्णिका, झाँसी की रानी  लक्ष्मी बाई का बचपन का नाम है।  इस पोस्टर में, रानी लक्ष्मी बाई बनी कंगना रनौट का चंडी रूप नज़र आता है । इस पोस्टर को, स्वतंत्रता दिवस पर इसी लिए रिलीज़ किया गया है कि मणिकर्णिका का भी स्वतंत्रता  संग्राम से सीधा सम्बन्ध है। यह पोस्टर, सोशल साइट्स पर रिलीज़ होते ही वायरल हो गया ।  इसे बार बार ट्वीट और रीट्वीट किया जा रहा है । फिल्म के दूसरे ऐतिहासिक किरदारों, झाँसी की रानी के पति महाराजा गंगाधर राव (जिषुआ सेनगुप्ता), तात्या टोपे (अतुल कुलकर्णी), लक्ष्मीबाई के दुश्मन सदाशिव (सोनू सूद) ने की है।पेशवा बाजीराव द्वितीय सुरेश ओबेरॉय बने हैं। पवित्र रिश्ता की अर्चना, अंकिता लोखंडे ने लक्ष्मी बाई की सहेली और विश्वासपात्र योद्धा झलकारी बाई की भूमिका की है।  यह फिल्म, २५ जनवरी २०१९ को प्रदर्शित होने जा रही है।

भूषण कुमार और अनुराग बासु एक साथ
टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार जैसा फिल्म प्रोडूसर कोई दूसरा नहीं। उनके पास, डिस्ट्रीब्यूशन का बड़ा नेटवर्क है।  वह अपनी फिल्मों को भरपूर प्रचार और प्रसार के साथ रिलीज़ करते हैं। कोई भी फिल्म डायरेक्टर या एक्टर उनके साथ काम करना चाहता है।  उसी तरह से, अनुराग बासु भी अपने काम के मास्टर हैं।  गैंगस्टर, मर्डर और लाइफ...इन अ मेट्रो जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुराग बासु ने, विकलांग किरदारों के साथ बर्फी जैसी रोचक और दिल को छू लेने वाली फिल्म बनाई थी।  पिछले साल रिलीज़ उनकी एडवेंचर कॉमेडी फिल्म जग्गा जासूस बेशक असफल रही, लेकिन उससे अनुराग बासु की काबिलियत में कोई फर्क नहीं पड़ा था।  वह जग्गा जासूस में भी अपने काम के मास्टर साबित होते थे।  अब भूषण कुमार और अनुराग बासु ने हाथ मिला लिया है।  यह दोनों एक सितारा बहुल फिल्म बनाने जा रहे हैं।  यह फिल्म इंसानी रिश्तों पर फिल्म होगी। यह प्रोजेक्ट अनुराग बासु की कल्पनाशीलता का नतीजा है, जिसे भूषण कुमार ने काफी पसंद किया है।  वैसे भी भूषण कुमार को अनुराग बासु का कहानी कहने का तरीका पसंद है। यह दोनों निर्माता-निर्देशक जोड़ी रूपहले परदे पर सितारों भरा संगीतमय जादू बिखेरने को तैयार है।  फिलहाल तो अनुराग बासु अपनी फिल्म की स्टारकास्ट के चुनाव में व्यस्त हैं। 

मुदस्सर अज़ीज़ फिर हैप्पी होंगे सोनाक्षी सिन्हा के साथ !
सुष्मिता सेन के साथ दूल्हा मिल गया (२०१०) जैसी फ्लॉप फिल्म बनाने वाले निर्देशक मुद्दस्सर अज़ीज़ ने  छह साल बाद आनंद एल राज और कृषिका लुल्ला के लिए फिल्म हैप्पी भाग जाएगी (२०१६) का निर्देशन किया तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि दर्शक उनकी हैप्पी के भागने से इतने खुश हो जाएंगे कि हैप्पी भाग जाएगी ने नॉन स्टारकास्ट के साथ ४६ करोड़ का कारोबार कर लेगी ।  ज़ाहिर है कि इस हिट फिल्म का सीक्वल बनना ही था। दिलचस्प बात यह थी कि अब मुद्दस्सर अज़ीज़ को एक के बजाय दो दो हैप्पी मिल गई।  पहली हैप्पी में हैप्पी का किरदार निभाने वाली डायना पेंटी के साथ, दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा भी आ गई।  इससे पहचान का संकट पैदा हो गया। मुदस्सर इस बार, अपनी हैप्पी को चीन ले गए। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर चुकी है।  २४ अगस्त को इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलना सुनिश्चित है।  यह सफलता सोनाक्षी सिन्हा के स्टारडम की है।  सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म में अपना हैप्पी  किरदार काफी हैप्पी तरीके से किया है।  इसलिए, मुदस्सर अज़ीज़ इस हैप्पी के साथ दूसरा मौक़ा छोड़ना नहीं चाहते।  खबर है कि मुदस्सर अज़ीज़ के पास दो स्क्रिप्ट तैयारी के करीब हैं। अब यह मुदस्सर को ही देखना है कि किस स्क्रिप्ट में सोनाक्षी सिन्हा फिट बैठेंगी।  जैसे ही, मुदस्सर अज़ीज़ की ऐसी स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी, वह सोनाक्षी सिन्हा के पास प्रस्ताव लेकर पहुँच जायेंगे। 



क्या 'भारत' छोड़ कर पछता रही है प्रियंका चोपड़ा ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या 'भारत' छोड़ कर पछता रही है प्रियंका चोपड़ा ?

प्रियंका चोपड़ा, जैतून की टहनियां हाथ में पकड़े बेतहाशा हिला रही हैं। वह समझौते के लिए बेकरार नज़र आ रही हैं। लेकिन, कोई भी उनकी टहनियों को नहीं देख रहा। भारत में उनके लिए कोई जगह नहीं है। क्या प्रियंका चोपड़ा ने बेवक़्त अपने करियर को बड़ी चोट पहुंचा दी थी।

क्या शादी के लिए छोड़ी भारत ? 
पिछले महीने, २७ जुलाई को प्रियंका चोपड़ा के यकायक भारत छोड़ने का ऐलान हुआथा।  यह कहना उपयुक्त होगा कि निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने प्रियंका चोपड़ा की तरफ से यह ऐलान किया था।  अली अब्बास ज़फर की ट्वीट से ऐसा लगता था कि प्रियंका चोपड़ा अपने प्रेमी निक जोनास से शादी करने के लिए भारत छोड़ रही हैं। अली अब्बास ज़फर ने  ट्वीट कर, उन्हें सुखी पारिवारिक जीवन की बधाइयां भी दी थी। हालाँकि, उस समय भी भारत के निर्माताओं में से एक अतुल अग्निहोत्री ने उसी समय अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर दी थी। क्योंकि, प्रियंका चोपड़ा ने अपने परिवार के ज़रिये खुद ही इस फिल्म में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की थी। ऐसे में उनका निक जोनास का हवाला देकर, भारत की शूटिंग शुरू होने के १० दिन पहले, फिल्म छोड़ना किसी के गले नहीं उतारा था।  क्योंकि, शादी जैसी बातें तो काफी पहले ही तय हो जाती हैं।  जब प्रियंका चोपड़ा को शादी ही करनी थी तो उन्हें भारत में काम करने की इच्छा ही नहीं ज़ाहिर करनी चाहिए थी।

काऊबॉय निंजा वाइकिंग की साशा के लिए ! 
लेकिन, प्रियंका चोपड़ा ने, सलमान खान की फिल्म ऐन मौके पर इसलिए नहीं छोड़ी कि उन्हें शादी करनी थी। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा की बात, डिज्नी की फिल्म काऊबॉय निंजा वाइकिंग के लिए चल रही थी। वर्ल्ड वॉर जेड के डायरेक्टर मार्क फोस्टर निर्देशित फिल्म काऊबॉय निंजा वाइकिंग में मुख्य भूमिका क्रिस प्राट कर रहे थे। क्रिस प्राट, जुरैसिक वर्ल्ड सीरीज से विश्व विख्यात हो चले थे।वह फिल्मे में मुख्य किरदार कर रहे थे।  प्रियंका चोपड़ा इस किरदार की निजी पायलट और बॉडीगार्ड साशा की भूमिका कर रही थी। काऊबॉय निंजा वाइकिंग के सामने भारत कहीं नहीं टिकती थी।  क्रिस प्राट की यूनिवर्सल अपील के सामने सलमान खान भी कहीं नहीं ठहरते थे। उस पर, सलमान खान की लगातार दो फ़िल्में ट्यूबलाइट और रेस ३ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई थी। जबकि, काऊबॉय निंजा वाइकिंग जैसी बड़ी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की भूमिका बेहद ख़ास थी। इससे उनकी यूनिवर्सल इमेज बन जाती।

सितारों का जमघट बन गई थी भारत ! 
एक बात और भी ! बेशक, प्रियंका चोपड़ा, फिल्म भारत में सलमान खान की पत्नी की भूमिका कर रही थी।  लेकिन, इस फिल्म में सितारों का जमघटा बढ़ता जा रहा था।  तब्बू, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी के बाद नोरा फतेही को भी शामिल कर लिया गया था। कोई गारण्टी नहीं थी कि अगली बार किसी नए चहरे की फिल्म में एंट्री नहीं हो जायेगी। सलमान खान ने तो ऐन मौके पर फिल्म रेस ३ में, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की मौजूदगी के बावजूद डेज़ी शाह को फिल्म में शामिल कर, जैक्विलिन की भूमिका को हल्का बना दिया था। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा को लगा कि इतने सारे सारे एक्टरों की भीड़ में उनके करने के लिए बचा ही क्या होगा। वह बॉलीवुड में अपना मुक़ाम बनाने के बजाय, करियर के इस मोड़ पर भी सलमान खान की फिल्म की नायिका बन कर रह जाएंगी।एक थ्योरी यह भी है कि  यह सब देख कर, प्रियंका चोपड़ा ने भारत को  अलविदा कहना ठीक समझा। 

खिसियाए सलमान खान 
सलमान खान को खिसियाने वाली बात यह हुई कि प्रियंका चोपड़ा ने भारत (फिल्म) को अलविदा कहा था, लेकिन, भारत (देश) अलविदा नहीं कहा था।  वह, सलमान खान की फिल्म छोड़ कर, शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक कर रही थी। हालाँकि, इस फिल्म में, प्रियंका  चोपड़ा माँ की भूमिका कर रही थी। फिल्म में उनके पति फरहान अख्तर बने थे। सलमान खान को यह नागवार गुजरा।  सलमान खान को फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर से ख़ास खुन्नस है।  जावेद अख्तर की लगाईं-बुझाई के काऱण ही, अमिताभ बच्चन और सलमान खान के पिता सलीम खान के बीच दुराव पैदा हो गया था। सलीम खान को, मिस्टर इंडिया में अमिताभ बच्चन के बजाय अनिल कपूर से संतोष करना पड़ा था। पाठक ध्यान देंगे तो पाएंगे कि सलमान खान ने निर्माता फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट की कोई भी फिल्म नहीं की है।  हालाँकि, फरहान कई बार चाहते रहे थे कि सलमान खान उनकी फिल्म में काम करें।

क्या काऊबॉय निंजा वाइकिंग बंद ? 
अब इसे प्रियंका का दुर्भाग्य कहा जाए या ईश्वरीय न्याय, प्रियंका चौपड़ा की हॉलीवुड फिल्म काऊबॉय निंजा वाइकिंग' जो अगले साल २८ जून को रिलीज़ होनी थी, को यूनिवर्सल द्वारा हॉलीवुड फिल्म  रिलीज़ कैलेंडर से यकायक खींच लिया गया। पता चला कि फिल्म अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दी गई है। प्रियंका चोपड़ा को, पहला बड़ा झटका देने वाली फिल्म काऊबॉय निंजा वाइकिंग, फिल्म के नायक क्रिस प्राट के लिए दूसरा बड़ा झटका थी।  क्रिस को पहला झटका, गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी के डायरेक्टर जेम्स गन को उनके तीसरे गैलक्सी प्रोजेक्ट से निकाल दिए जाने पर लगा था।

लवरात्रि के लिए ओलिव ब्रांच 
इस ज़ोर के झटके से, प्रियंका चोपड़ा बिल्ला गई थी।  अब न तो उनके पास हॉलीवुड की कोई फिल्म थी और न ही उनसे निक से शादी करते बन रहा था।  हालाँकि, बॉलीवुड में सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला जैसे प्रोडूसर उनके साथ थे, लेकिन सलमान खान से पंगा भारी था। हालाँकि, प्रियंका चोपड़ा ने भारत छोड़े जाने के बाद मौन धारण कर लिया था। उन्होंने सलमान खान के परिवार की प्रतिक्रिया के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इसी समय, प्रियंका चोपड़ा को सलमान खान के साथ समझौता करने का एक मौक़ा मिल गया।  सलमान खान के होम प्रोडक्शन तथा सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की बतौर नायक फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर जारी हुआ। यह ट्रेलर सलमान खान ने ही जारी किया था।  प्रियंका चोपड़ा ने इस ट्रेलर को देखते ही अपनी हॉलीवुड हैट से ओलिव ब्रांच निकाल कर, लवरात्रि की ट्वीट पर डाल दी।  उन्होंने आयुष को शुभकामनायें दी।  प्रियंका चोपड़ा को उम्मीद थी कि सलमान खान पिघल जायेंगे और तत्काल प्रियंका की जैतून की टहनी लपक लेंगे।  लेकिन, नाराज़ सलमान खान नेवजनी चुप्पी साध ली।  उन्होंने  ऐसा व्यक्त ही नहीं होने दिया कि प्रियंका चोपड़ा नाम की किसी लड़की ने भी उनकी फिल्म पर ट्वीट किया है।

प्रियंका की चुनौती या समर्पण ? 

जब प्रियंका चोपड़ा ने भारत छोड़ी थी तब यह कहा जा रहा था कि प्रियंका चोपड़ा ने पुरुष प्रधान बॉलीवुड को बड़ा झटका दिया था। उन्हें, कंगना रनौत की तरह, मर्द एक्ट्रेस का खिताब भी दे दिया गया था। खुद कंगना रनौत ने भी प्रियंका चोपड़ा की प्रशंसा की थी। चूंकि, प्रियंका चोपड़ा शोनाली बोस  की फिल्म कर रही थी। इसलिए ऐसा समझा जाने लगा था कि प्रियंका चोपड़ा भी किसी शाहरुख़ या सलमान खान के बिना अपना बॉलीवुड करियर बनाएंगी। यह कुछ वैसा ही था,जैसे कंगना रनौत कर रही हैं।  लेकिन, लवरात्रि के ट्रेलर पर अपनी समझौते के लिए बेकरारी दिखा कर प्रियंका चोपड़ा ने खुद की आत्मसमर्पण वाली मुद्रा में पेश कर दिया है।  लेकिन, सलमान खान पिघलने वाले नहीं। शाहरुख़ खान ने प्रियंका से पहले ही किनारा कर लिया है। अगले दो तीन साल तक आमिर खान की फिल्में प्रियंका को नहीं मिल सकती।  क्या अक्षय कुमार प्रियंका चोपड़ा को सहारा देंगे ? वक़्त बताएगा कि प्रियंका का आत्मसमर्पण पुरुष प्रधान और नेपोटिस्म वाली इंडस्ट्री को कितना पिघला पायेगा ?

मैं खुद से गुस्सा भी हो रहा था - बॉबी देओल- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मैं खुद से गुस्सा भी हो रहा था - बॉबी देओल

बॉबी देओल, चार बाद पोस्टर बॉयज (२०१७) में नज़र आये थे।  ईद के मौके पर, उनकी सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ रिलीज़ हुई थी।  यमला पगला दीवाना फिर से अगले महीने रिलीज़ होने वाली है।  बॉबी जानते हैं कि धर्मेंद्र का बेटा या सनी देओल का भाई होने से फ़िल्में नहीं मिलेंगी।  इसलिए, अब वह खुद को पूरी तरह से तैयार कर, वापसी कर रहे हैं।  रेस ३ से बड़ी शुरुआत हो चुकी है।  अब यमला पगला दीवाना फिर से उन्हें उनका मुकाम दिला सकती है।  पेश हैं उनसे बातीचीत-

यमला पगला दीवाना फिर से की शुरुआत कैसे हुयी ?
बस जिस तरह से पहले और दूसरे पार्ट की शुरुआत हुयी थी। भैया और पापा ने प्लान किया कि  तीसरे पार्ट की कहानी मिलते ही, फिल्म की शुरुआत कर देंगे। वैसा ही हुआ। हम लोगों ने कहानी पर काम किया और फिर शूटिंग स्टार्ट हो गयी।

पापा और भाई के साथ फिर से काम करना ?
बहुत ही अच्छा लगता है जब भी मैं पापा और भैया के साथ सेट पर रहता हूँ। अलग तरह की फीलिंग आती है। सब कुछ पारिवारिक माहौल के जैसा ही लगता है।

बीच में चार साल का गैप भी आया ?
मुझे शुरू से यह पता था कि मेरे लिए सनी देओल का भाई होना और धर्मेंद्र का बेटा होना काफी नहीं है। मुझे खुद को साबित करना पड़ेगा। भाग्य भी एक समय तक ही साथ देता है।  मेहनत सबसे जरूरी है। अब धर्मेंद्र का बेटा हूं तो मुझे काम मिलता रहेगा ऐसा नहीं होता। मेरी गलती यह थी कि काम से मेरा फोकस हट गया था। फोकस हटने की वजह थी। अच्छी फिल्मों का ऑफर न आना। उन दिनों मैं अजीब सी फिल्मों में काम कर रहा था और खुद से गुस्सा भी हो रहा था। शराब का शौक भी लग गया था तो शराब भी खूब पीने लगा था। हम इंसान ही हैं इसलिए गलतियां हुई हैं, लेकिन अब गलतियों से सीखकर आगे बढ़ रहा हूं। अब लोगों की आंखो में जब खुद के लिए प्यार, सम्मान, खुशी और सराहना देखता हूं तो और भी ताकत मिलती है। लोगों की नजरों में यह प्यार और सम्मान बना रहे इस लिए और ज्यादा कड़ी मेहनत करता हूं।

सलमान खान और बाकी कलाकारों ने फिल्म में कैमियो किया है ?

हाँ, मैं सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ की शूटिंग कर रहा था। इस दौरान मैंने सलमान खान से पूछा कि क्या वह हमारी फिल्म में मेहमान कलाकार के रूप में काम करना चाहेंगे। इस पर सलमान खान तुरंत तैयार हो गए। इसका एक कारण उनका मेरे पिता धर्मेंद्र जी से बेहद प्यार करना भी है। और मैं आपको यह भी बताना चाहता हूँ कि सलमान खान के कारण ही फिल्म में रेखा, शत्रुघ्नं सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा भी उसी गाने में परफॉर्म करने के लिए तैयार हो गए।

सलमान ने ही आपका नाम रेस ३ के लिए भी दिया था ?
जी, और जब मैंने फिल्म रेस 3 में काम देने के लिए सलमान खान को धन्यवाद दिया तो इस पर सलमान ने मेरा धन्यवाद स्वीकार करने के बजाय कहा कि वह वाकई मुझे फिल्म में कास्ट चाहते थे। उनका बेहद शुक्रगुजार हूँ। जब पहली बार मैंने रेस ३ में अपनी शर्ट उतारी तो लोगों ने मुझे देखा और उन्हें बहुत अच्छा लगा। सलमान मदद करने के बाद भी कभी उसका क्रेडिट नहीं लेते हैं।सलमान ऐसे ही इंसान हैं।

सलमान खान अभी भी टच में हैं ?
सलमान खान मेरे लिए बड़े भाई सनी देओल के समान ही है। वह आज भी मुझे कभी-कभी फोन कर लेते हैं। इसके अलावा वह कभी-कभी मेरे जिम ट्रेनर को भी कॉल कर मेरे बारे में पूछते है कि बॉबी ठीक से जिम आ रहा है या नहीं।

क्या आपको लीड रोल का इन्तजार है ?
जी ऐसा नहीं है। मुझे इस समय अच्छे और मजबूत किरदारों की तलाश हैं। किसी फिल्म में लीड रोल हो या नहीं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अच्छा रोल हुआ तो वेब सीरीज भी करना चाहूंगा। मैं वही फिल्म या सीरीज करना चाहता हूं, जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सके। कोई डार्क सिनेमा ऑफर हुआ और बहुत ही दिलचस्प किरदार लगा तो मैं सोचूंगा उसके बारे में।

किस तरह की फिल्मों का इन्तजार है ?

अभी मैं सिर्फ कमर्शियल सिनेमा की ओर ध्यान दे रहा हूं, क्योंकि फिलहाल लोग मुझे उसी तरह के सिनेमा में देखना चाहते हैं। मेरे फैंस मुझे सिर्फ ग्लैमर वाले रोल में देखना चाहते हैं। वो कहते हैं कि आप बिच्छू, बरसात, गुप्त, सोल्जर, हमराज, अजनबी और बादल जैसी फिल्में करिए, मैं उन्हें जवाब में कहता हूं कि अब वैसी फिल्म मिलेगी तभी तो करूंगा।


मैंने कभी अभिनय नहीं सीखा- धर्मेंद्र - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मैंने कभी अभिनय नहीं सीखा- धर्मेंद्र

बॉलीवुड के ही-मैन से बात करना यादों का खज़ाना खोलने जैसा होता है।  वह, ८२ साल के हैं, इसके बावजूद दिल भी तेरा हम भी तेरे (१९५८) के २३ साल के अशोक लगते हैं।  उनसे यमला पगला दीवाना के सेट पर बात हुई। लेकिन, वह अपनी यादों में ले गये तो फिल्म की बात काफी पीछे रह गई।  पेश है उनसे आज के और कल के दौर की फिल्म इंडस्ट्री के सम्बन्ध में उनके विचार - 

फिल्म इंडस्ट्री का बदलाव कैसे देखते हैं  
हर दौर अच्छा है। मुझे फिल्म शब्द से मोहब्बत है। हरेक दौर बढ़िया रहा है। आज के दौर की भी खूबियां हैं, इसका अपना ही एक कलर है, जज्बात भरे हुए हैं। ऑडिएंस के हिसाब से फिल्में बनती हैं। मुझे तो लगता है की अभी बहुत कुछ करना है। 

कुछ मिस करते हैं
उस समय, शूटिंग के बाद सब साथ में बैठकर भजिये, खाना खाते थे। उस समय फेस्टिवल का माहौल हो जाता था। मिडिल क्लास का होने की वजह से मुझे वैसा ही माहौल पसंद था। मैं आज तक नहीं बदला। मैं आज भी गाँव वाला धर्मेंद्र हूँ। मुझे मेहबूब साहब के साथ काम ना कर पाने का दुःख है। एक बार मैंने उनसे बात की थी, लेकिन उनके साथ काम नहीं कर पाया। वैसे ही के आसिफ साहब के साथ महंगा खून, सस्ता पानी फिल्म बनने वाली थी, लेकिन बन नहीं पायी। 

गुजरात में शराब बंद है
इसीलिए हम फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में दमन जाकर शराब पीते हैं। फिल्म में बॉबी मुझे बॉर्डर पर, दमन ले जाकर शराब पिलाता है। वैसे मेरी पहली फिल्म में तरला दलाल भी गुजरात से थी। हम दोनों एक दूसरे को दिलासा देते थे। उन्हें मिस करता हूँ। 

अभिनय क्या है
एक्टिंग एक रिएक्शन होता है। मैं कभी अभिनय नहीं सीखा। किरदार को बस अपने हिसाब से ही जी लेता था। 

आजकल के एक्टर्स को कैसे देखते हैं ?
रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, के साथ साथ आमिर खान की दंगल भी देखी। क्या अभिनेता हैं, ग़जब के हैं। मैं उनको सैल्यूट करता हूँ। 

आपका फिल्मों का चयन कैसे रहा
मुझे समय समय पर स्टोरी, स्क्रीनप्ले और अच्छे डायरेक्टर मिले, जिसकी वजह से मैंने बढ़िया काम किया। 

सनी और बॉबी देओल के करियर के बारे में बताएं
मैंने सनी की पहली फिल्म बेताब के एक एक हिस्से को देखा है। वह बहुत ही इमोशनल लड़का है।बोलता नहीं है। मैं हमेशा उससे कहता हूँ कि मुझे बता दिया कर। बॉबी की सारी फिल्में रोमांटिक थी। बॉबी हैंडसम लगता है। रोमांस के दौरान एक्शन गायब हो जाता है। ग़दर में भी सनी रोमांस के पल में ज्यादा है। 

रेखा जी और शत्रुघ्न के साथ काम कर रहे हैं     
ऐसा लगा उस दिन की शूटिंग में लाइफ आ गयी थी। सनी ने मुझसे कहा कि पापा हमें शत्रुघ्न जी के साथ काम करना चाहिए। वह दिन अलग ही हुआ करते थे। 

आपकी बायोपिक बनेगी तो आप करने देंगे ?
मैं सोचा नहीं ज्यादा। मुझे कमर्शियल चीज़ें कम समझ आती है। अभी कोई प्लान नहीं है। वक्त आएगा तो पता चलेगा। मेरे जैसा पवित्र रोमांस किसी और का रहा ही नहीं। मैं दिल वाला इंसान हूँ, मैंने सबसे वफ़ा की है। 

हेमा जी के साथ काम करना चाहेंगे ?
अभी कहानियां ढूंढना मुश्किल है। उस समय २५ फिल्में एक साथ गोल्डन जुबली हो गयी थी। 

हृषिकेश मुखर्जी के बारे में क्या कहेंगे ?
दोस्त, भाई, मास्टर सब कुछ थे। उनके जैसा इंसान हैं देखा, जब वो बीमार पड़े थे तो उन्होंने कहा की मेरी हाथ की नदी निकाल दो धरम .. ( ये कहते हुए धरम जी इमोशनल हो गए)

स्ट्रगल कैसे देखते हैं
मैं पैदल चलता था, खाड़ी क्रॉस करके आया जाया करता था। जुहू में एक झोपडी में बैठा रहता था और सोचता था कि कुछ खरीदूंगा। साल १९५९ का ये जिक्र है, तब पाली हिल, खार सब कुछ खाड़ी हुआ करती थी। ऊपर वाले ने शायद यह सब कुछ देखा होगा। मेरा स्ट्रगल और मेरी ग़ुरबत ही मेरा फक्र है। जिंदगी अपने आप में स्ट्रगल है। ये एक जंग जैसी ही है।

आपके लिए रोमांस क्या है ?
एक नेक रूह का एक नेक रूह से मिलना होता है। दोनों जुड़ जाती है। उसी को मोहब्बत कहते हैं।

बनेगा सत्यमेव जयते का सीक्वल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 25 August 2018

बनेगा सत्यमेव जयते का सीक्वल

सत्यमेव जयते, अपनी रिलीज़ के १०वे दिन, १.९५ करोड़ का कारोबार कर, अब तक ७७ करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर, सुपर हिट फिल्म का खिताब पा चुकी हैं।

इस फिल्म ने, १५ अगस्त को रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की, १०वे दिन की १.७६ करोड़ की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है।

ज़ाहिर है कि मिलाप ज़वेरी निर्देशित और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सत्यमेव जयते भी सीक्वल फिल्म के लायक मानी जाने जाए ।

जी हाँ, इस फिल्म के सीक्वल को बनाये जाने की खबरें हैं।

सत्यमेव जयते में, जॉन अब्राहम के किरदार को मार दिया गया था। लेकिन, सीक्वल फिल्म में उसे जीवित चाहे न दिखाया जाए, लेकिन जॉन अब्राहम को ज़रूर ले लिया गया है।

संभव है कि फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार बदला हुआ होगा।

सूत्र बताते हैं कि यह कुछ वैसा ही होगा, जैसा १९९९ की फिल्म वास्तव में रघु के किरदार के साथ हुआ था, जिसे वास्तव में माँ द्वारा मारा जा चुका दिखाया गया था। लेकिन, इस फिल्म के  सीक्वल हथियार (२००२) में संजय दत्त, रघु के बेटे के तौर पर वापस आ गये थे।

सूत्र बताते हैं कि अभी सत्यमेव जयते का सीक्वल स्क्रिप्ट की स्टेज तक नहीं पहुंचा है। सिर्फ जॉन अब्राहम को सीक्वल के बारे में बताया गया है। वह इसके लिए तैयार हैं।

फिल्म के एक निर्माता भूषण कुमार ने इसकी पुष्टि की है कि सत्यमेव जयते का सीक्वल बनाये जाने की योजना बनाई जा रही है।

लेकिन, इससे पहले, भूषण कुमार चाहेंगे कि मिलाप ज़वेरी लम्बी छुट्टी में जाकर अपनी थकान मिटाये। उन्होंने, वास्तव में सत्यमेव जयते के लिए काफी मेहनत की थी।

क्योंकि, सत्यमेव जयते के निर्देशक के आलावा उसके कहानीकार और पटकथाकार भी मिलाप ज़वेरी ही थे। 

लाइफ इन अ मेट्रो के सीक्वल में सितारों की भीड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

लाइफ इन अ मेट्रो के सीक्वल में सितारों की भीड़

फिल्मकार अनुराग बासु, इस समय, अपनी २००७ की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो के सीक्वल को लिख रहे हैं। वह इसकी स्क्रिप्ट की फाइन ट्यूनिंग कर रहे हैं।

इसके साथ ही, स्क्रिप्ट के अनुरूप एक्टर्स को शामिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

२००७ की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो में सितारों की भरमार थी।

धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, शाइनी आहूजा, इरफ़ान खान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत और शरमन जोशी जैसे सितारों की भीड़ थी।

सीक्वल फिल्म भी लगता है, उसी राह पर जा रही है।

ताज़ा खबर यह है कि लाइफ इन अ मेट्रो की दूसरी मेट्रो में अभिषेक बच्चन और इलीना डिक्रूज़ को चढ़ा लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि इस मेट्रो में करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और राजकुमार राव को पहले ही बैठा दिया गया है।

अनुराग बासु का इरादा, की एंड का की जोड़ी की सफलता को दोहराने का था।

लेकिन, अब खबर यह है कि अर्जुन कपूर अपनी हाथ की फिल्मों पानीपत और इंडियाज मोस्ट वांटेड में व्यस्त होने के कारण मेट्रो के सीक्वल को नहीं हो सकते हैं।

इसलिए, उनकी जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा को शामिल किया जा सकता है। इस फिल्म को लेकर इन दोनों की बातचीत भी हो चुकी है।


बोस्को की डांस फिल्म में सान्या मल्होत्रा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बोस्को की डांस फिल्म में सान्या मल्होत्रा

दंगल की पहलवान बबिता फोगट, पटाखा गर्ल बनने के बाद डांसर बनने जा रही हैं।

जी हाँ, दंगल में फोगट बहनों की भूमिका करने वाली चार अभिनेत्रियों में सुहानी भटनागर को छोड़ कर फातिमा सना शैख़सान्या मल्होत्रा और ज़ायरा वसीम को हिंदी फिल्मों में काम मिलने लगा है।

फातिमा सना शैख़ को आमिर खान की बदौलत यशराज फिल्म्स की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान जैसी बड़ी फिल्म में मौका मिल गया है।

आमिर खान की ही, ज़ायरा वसीम की दूसरी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार पिछले साल दिवाली में रिलीज़ हो चुकी है।

इन सबसे कहीं आगे, दंगल की बबिता फोगट उर्फ़ सान्या मल्होत्रा के पास एक के बाद एक फ़िल्में आती जा रही हैं।

उनकी विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म पटाखा (पहले नाम छुरियां) २८ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में वह टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान की छोटी बहन की भूमिका कर रही हैं।

अमित शर्मा के निर्देशन में फिल्म बधाई हो में आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस कर रही हैं। यह फिल्म १८ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।

द लंचबॉक्स के निर्देशक रितेश बत्रा की दूसरी फिल्म फोटोग्राफ में सान्या मल्होत्रा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, जिम सरभ और विजय राज के साथ अभिनय कर रही हैं।

सान्या मल्होत्रा के सन्दर्भ में ताज़ातरीन खबर यह है कि उनकों बोस्को- सीज़र जोड़ी के बोस्को मार्टिस के निर्देशन में डांस पर फिल्म में ले लिया गया है। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है।

यह फिल्म डांस की विभिन्न शैलियों पर आधारित होगी।

सान्या मल्होत्रा पारंगत डांसर हैं। डांस उनका बड़ा शौक है।  बोस्को की फिल्म में वह अपनी इस प्रतिभा को दिखा सकेंगी।

बोस्को-सीज़र की जोड़ी ने ७५ हिंदी फिल्मों के लगभग २०० गीतों की कोरियोग्राफी की है। उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में बैंग बैंग, फटा पोस्टर निकला हीरो, ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, जब वी मेट, बद्रीनाथ की दुल्हनिया के नाम उल्लेखनीय हैं।  

अब रेडियो पर शिल्पा शेट्टी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब रेडियो पर शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी को जैक ऑफ़ आल ट्रेड कहना उपयुक्त होगा।

अब्बास-मुस्तान की फिल्म बाज़ीगर से, शाहरुख़ खान और काजोल के साथ, बतौर फिल्म अभिनेत्री नज़र आने वाली शिल्पा शेट्टी ने, करियर ढलने से पहले ही, कलम थाम ली और भारतीय खाद्य सामग्री पर किताब लिख मारी।

वह डाइटिंग पर भी अपने विचार देती रहती थी।

फिर उन्हें टेलीविज़न सीरियलों में रियलिटी शो जज करते देखा गया।

अब वह माइक पर आ रही है।

जी नहीं, शिल्पा शेट्टी चुनाव लड़ने या लड़ाने नहीं जा रही।

वह रेडियो पर आ रही है।

वह रेडियो पर महाभारत की द्रौपदी का वर्णन करेंगी।

इस रेडियो शो में, संजय दत्त, शत्रुघ्न सिन्हा, विवेक ओबेरॉय और शक्ति कपूर को पहले ही लिया जा चुका है। अब इनके साथ, शिल्पा शेट्टी भी महाभारत के चरित्रों को बयान करेंगी।

शिल्पा शेट्टी को महाभारत के सभी चरित्र, खास तौर पर द्रौपदी पसंदीदा है।

बीआर चोपड़ा की महाभारत ही ऐसा सीरियल था, जिसे घर में देखने की इज़ाज़त थी। शिल्पा शेट्टी कहती हैं, "मैं आध्यात्मिक हूँ।  द्रौपदी सबसे अच्छी तरह से उकेरा गया, सम्मानित चरित्र है। मुझे ख़ुशी है कि मैं  एक नए माध्यम (रेडियो) को परखने की शुरुआत द्रौपदी जैसे चरित्र को अपनी आवाज़ दे रही हूँ।"

तो इंतज़ार कीजिये, रेडियो पर शिल्पा शेट्टी की द्रौपदी को सुनने का। 

मणिरत्नम की एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म सेक्का शिवंदा वानम- पढ़ने के लिए क्लिक करें