Monday, 19 November 2018

अलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र से कलंक तक दौड़


आजकल, आलिया भट्ट को, मुंबई की सडकों पर भागते देखा जा सकता है। वह एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर दूसरी की शूटिंग के लिए दौड़ लगाती हैं।

कभी शशि कपूर बन गए थे टैक्सी
१९७० के दशक में, अभिनेता शशि कपूर को टैक्सी कहा जाता था। क्योंकि, वह हर समय टैक्सी पर बैठे एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो तक भागते नज़र आ थे। उनके पोते, रणबीर कपूर की रोमांस आलिया भट्ट उतनी व्यस्त तो नहीं। लेकिन, मुंबई के एक हिस्से से दूसरे हिस्से की तरफ भागती आलिया भट्ट को, आसानी से देखा जा सकता है।

कलंक और ब्रह्मास्त्र के लिए दिन-रात 
आलिया को, आजकल, मुंबई में अपनी दो फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं।  यह दोनों ही फ़िल्में २०१९ में रिलीज़ होनी है। आलिया भट्ट, अपनी इन फिल्मों के लिए दिन रात एक किये हुए हैं। बताते हैं कि दहिसर में आलिया भट्ट की अभिषेक वर्मन निर्देशित सितारा बहुल फिल्म कलंक की शूटिंग हो रही है।  वह दिन में इस फिल्म की शूटिंग करती हैं। पूरे दिन शूटिंग के बाद, बिना आराम किये आलिया भट्ट दक्षिण मुंबई की तरफ भागती हैं।


रात में ब्रह्मास्त्र
दक्षिण मुंबई में, आजकल रात में अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग हो रही है। वह देर रात तक, ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं। सूत्र बताते हैं कि आलिया भट्ट को ऐसे ही कुछ दिन, दहिसर से साउथ मुंबई की तरफ भागते रहना है, शूटिंग के लिए रात-दिन एक करने है।

आराम का वक़्त नहीं
पढ़ने में इतनी आसान लग रही आलिया भट्ट की दौड़ में, बेचारी आलिया को आराम का वक़्त ही नहीं मिलता।  वह जो  थोड़ा बहुत आराम कर पाती हैं, वह कार से मुंबई के एक सिरे से दूसरे जाते समय ही।  


अब पंजाबी बोलेगा सिंघम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब पंजाबी बोलेगा सिंघम


अजय देवगन फ़िल्म्ज़, भूषण कुमार की टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज ने सिंघम को पंजाबी बुलवाने का फैसला कर लिया है।  यह पंजाबी बोलता सिंघम, अजय देवगन की सिंघम और सिंघम रिटर्न्स जैसी फिल्मों वाला सिंघम ही होगा।

पंजाब का सिंघम 
इस पंजाबी सिंघम के तौर पर, पंजाबी फिल्मों के बहुमुखी प्रतिभा वाले एक्टर परमिश वर्मा को लिया गया है। फिल्म में उनका साथ सोनम बाजवा और करतार चीमा देंगे। इस फिल्म का निर्देशन नवनियत सिंह कर रहे हैं। नवनियत ने, धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अभिनीत कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन किया था। 


जड़ों की तरफ लौटते देवगन 
इस पंजाबी फिल्म के लिए अजय देवगन और भूषण कुमार के साथ कृष्ण कुमारकुमार मंगत पाठकअभिषेक पाठकमुनीश साहनी और संजीव जोशी का जमावड़ा लगा है। यहाँ बताते चलें कि अजय देवगन खुद पंजाबी हैं और उन्होंने ही सिंघम की भूमिका की थी, इसलिए, सिंघम को पंजाबी में बनाना, अजय देवगन के लिए जड़ों की तरफ लौटने जैसा होगा।

बड़े बजट की पंजाबी फिल्म बनाने वाले भूषण 
भूषण कुमार का टी-सीरीज ऐसा पहला स्टुडिओ है, जिसने भरी बजट के साथ पंजाबी फिल्मों का निर्माण करने में कोई गुरेज़ नहीं किया है। २००२ में रिलीज़ फिल्म जी आवा नू पहली बड़े बजट की पंजाबी फिल्म थी। यह एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।


एक बार फिर पंजाबी फिल्म 
पंजाबी सिंघम के साथ स्टूडियो फिर एक बार पंजाबी फिल्म उद्योग में जोरशोर के साथ प्रवेश करने जा रहा है। भूषण कुमार कहते हैं, "अजय देवगन की फिल्म सिंघम हिंदी बाजार की आश्चर्यजनक सफलता पाने वाली फिल्म है। अब हम इसका पंजाबी रीमेक बनाने जा रहे हैं तो उम्मीद है कि पूरी दुनिया में फैले पंजाबी दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे।"

पैनोरमा का पंजाबी डेब्यू 
पैनोरमा स्टूडियोज का. पंजाबी सिंघम से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू होने जा रहा है।  इस स्टूडियो ने हिंदी में रेड, दृश्यम, स्पेशल २६ और प्यार का पंचनामा जैसी फ़िल्में बनाई हैं। इस फिल्म की शूटिंग १६ नवंबर से तेज़ी से शुरू हो चुकी है। फिल्म को अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा।



अक्षय कुमार की नायिकाएँ कपूर सिस्टर्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अक्षय कुमार की नायिकाएँ कपूर सिस्टर्स


पिछले दीनों, करिश्मा कपूर और  करीना कपूर लक्स गोल्ड अवार्ड्स में मौजूद थी।  वही अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे थे।  यह तीनों मिले तो पुराने दिन याद आ गए।  तीनों ने एक साथ खूब चित्र खिंचाए और कैमरामैनों को खींचने दिए।

करिश्मा कपूर के साथ दीदार !
खिलाड़ी कुमार टाइटल से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने दोनों कपूर बहनों करीना कपूर और करिश्मा कपूर के साथ कई फिल्में की हैं । अक्षय कुमार का फिल्म डेब्यू, १९९१ में रिलीज़ फिल्म सौगंध से हुआ था।  अगले ही साल, अक्षय कुमार ने करिश्मा कपूर के साथ फिल्म दीदार की, जो सुपर  हिट साबित हुई।  उस समय, करीना कपूर सिर्फ १८ साल की थी।  इस जोड़ी ने कोई ११ फ़िल्में एक साथ की।

करीना कपूर के साथ अजनबी !
अक्षय कुमार ने, करिश्मा कपूर की छह साल छोटी बहन करीना कपूर के  साथ पहली बार २००१ में रिलीज़ अब्बास मस्तान की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म अजनबी में पहली बार जोड़ी बनाई।  उस समय करीना कपूर २१ साल की थी।  इन दोनों ने ७ फ़िल्में एक साथ की।

अक्षय के साथ कपूर बहनों का करियर
साफ़ तौर पर, दोनों ही बहनों ने अपने करियर की शुरुआत में ही अक्षय कुमार के साथ सफल जोड़ी बना कर फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम पुख्ता तरीके से जमाये। ख़ास बात यह रही कि अक्षय कुमार की कपूर बहनों के साथ ज़्यादातर फ़िल्में हिट साबित हुई।

नौ साल बाद करीना और अक्षय की गुड न्यूज़
करिश्मा कपूर, फिलहाल फिल्मों से दूर हैं।  लेकिन, अक्षय कुमार, अब करीना कपूर के साथ कोई ९ साल बाद फिर एक साथ करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज़ में काम करने जा रहे हैं।  इन दोनों की पिछली फिल्म कम्बख्त इश्क़ (२००९) थी।  इस जोड़ी का तकाज़ा था कि फिल्म को ज़बरदस्त ओपनिंग मिली थी।


क्या करीना कपूर और अक्षय कुमार की परिपक्व रोमांस वाली फिल्म गुड न्यूज़ भी हिट होगी ?


वैलेंटाइन डे २०१९ से करण देओल होगा पल पल दिल के पास -क्लिक करें 

Sunday, 18 November 2018

वैलेंटाइन डे २०१९ से करण देओल होगा पल पल दिल के पास




 सिम्बा में सिंघम -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिम्बा में सिंघम


सिंघम (२०११) और सिंघम रिटर्न्स (२०१४) के बाद, अजय देवगन की इमेज सख्त मिज़ाज़ पुलिस अफसर बाजीराव सिंघम की बन गई थी।  खबर आई थी कि अजय देवगन के साथ सिंघम ३ भी बनेगी, लेकिन बात कुछ आगे तक नहीं गई।

दिलवाले और गोलमाल अगेन के बाद सिम्बा 
सिंघम सीरीज की फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बीच शाहरुख़ खान के साथ रोमांटिक  एक्शन फिल्म दिलवाल (२०१५) और हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन बना डाली। आजकल, रोहित अपनी रणवीर सिंह के साथ एक और कॉप फिल्म सिम्बा पूरी करने में जुटे हुए हैं, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।

सिम्बा में सिंघम भी 
इस फिल्म में, ए सी पी संग्राम भालेराव की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं।  परन्तु, इस फिल्म में बाजीराव सिंघम भी होगा।  सिम्बा में बाजीराव सिंघम की भूमिका अजय देवगन करेंगे। यह उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा। शायद, अजय देवगन का बाजीराव सिंघम रणवीर सिंह का साथी होगा, जो  उसे ईमानदारी से काम करने की सीख देता रहता है।



तेलुगु टेम्पर की रीमेक सिम्बा 
यहाँ, एक बार फिर याद  दिलाते चलें कि सिम्बा तेलुगु फिल्म टेम्पर की  रीमेक फिल्म है। तेलुगु टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने जो भूमिका की थी, उसी भूमिका को सिम्बा में रणवीर सिंह कर रहे हैं।

सारा की एक महीने में दो फ़िल्में 
इस फिल्म में रणवीर सिंह की नायिका की भूमिका सारा अली खान कर रही हैं।  सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ १४ दिनों पहले रिलीज़ हो चुकी होगी। इसका मतलब यह हुआ कि  सारा अली खान अब बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री बन जाएंगी, जिनकी एक महीने एक अंदर दो फ़िल्में  रिलीज़ हो चुकी हो। 

निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाये सोनू सूद, आशुतोष राणा, अरशद वारसी और सिद्धार्थ जाधव कर रहे हैं।  


बड़ा बजट बड़े सितारे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिम्बा में सिंघम


सिंघम (२०११) और सिंघम रिटर्न्स (२०१४) के बाद, अजय देवगन की इमेज सख्त मिज़ाज़ पुलिस अफसर बाजीराव सिंघम की बन गई थी।  खबर आई थी कि अजय देवगन के साथ सिंघम ३ भी बनेगी, लेकिन बात कुछ आगे तक नहीं गई।

दिलवाले और गोलमाल अगेन के बाद सिम्बा 
सिंघम सीरीज की फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बीच शाहरुख़ खान के साथ रोमांटिक  एक्शन फिल्म दिलवाल (२०१५) और हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन बना डाली। आजकल, रोहित अपनी रणवीर सिंह के साथ एक और कॉप फिल्म सिम्बा पूरी करने में जुटे हुए हैं, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।

सिम्बा में सिंघम भी 
इस फिल्म में, ए सी पी संग्राम भालेराव की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं।  परन्तु, इस फिल्म में बाजीराव सिंघम भी होगा।  सिम्बा में बाजीराव सिंघम की भूमिका अजय देवगन करेंगे। यह उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा। शायद, अजय देवगन का बाजीराव सिंघम रणवीर सिंह का साथी होगा, जो  उसे ईमानदारी से काम करने की सीख देता रहता है।



तेलुगु टेम्पर की रीमेक सिम्बा 
यहाँ, एक बार फिर याद  दिलाते चलें कि सिम्बा तेलुगु फिल्म टेम्पर की  रीमेक फिल्म है। तेलुगु टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने जो भूमिका की थी, उसी भूमिका को सिम्बा में रणवीर सिंह कर रहे हैं।

सारा की एक महीने में दो फ़िल्में 
इस फिल्म में रणवीर सिंह की नायिका की भूमिका सारा अली खान कर रही हैं।  सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ १४ दिनों पहले रिलीज़ हो चुकी होगी। इसका मतलब यह हुआ कि  सारा अली खान अब बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री बन जाएंगी, जिनकी एक महीने एक अंदर दो फ़िल्में  रिलीज़ हो चुकी हो। 

निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाये सोनू सूद, आशुतोष राणा, अरशद वारसी और सिद्धार्थ जाधव कर रहे हैं।  

जब भारत में फहराया पाकिस्तानी झंडा 

बड़ा बजट बड़े सितारे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में


फिल्म उद्योग आतिशबाज़ी ख़त्म होने के बाद के सन्नाटे और अँधेरे में डूबा हुआ है।  पहली बार बनी आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी से जैसी उम्मीदें फिल्म उद्योग ने बाँधी थी, उनकी पूरी होने की बात तो दूर, इस जोड़ी की फिल्म ने उन्हें निराशा की गहरी खाई में धकेल दिया है। विजय कृष्ण आचार्य (विक्टर) के निर्देशन में बनी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था।  महंगे सेट्स खड़े किये गए थे। मगर, ३०० करोड़ में बनी यह मेगा बजट फिल्म अपनी मेगा स्टार कास्ट के बावजूद रिलीज़ के दूसरे दिन ही ध्वस्त हो गई। कहाँ, इस फिल्म से ५०० करोड़ की उम्मीद लगाईं जा रही थी, कहाँ अब इसके १६५ करोड़ से ऊपर पहुँचाने की कोई संभावना दूर दूर तक नहीं है। हालाँकि, बॉक्स ऑफिस दो हफ्ते तक ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के ठगों के लिए खुला हुआ था। ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान, बॉलीवुड की बड़ी असफल फिल्म साबित होने जा रही है।

शानदार बजट बड़ी स्टार कास्ट मगर फिल्म फ्लॉप
लेकिन, बॉलीवुड की फ्लॉप होने वाले मेगा बजट फिल्म सिर्फ ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ही नहीं।  बॉलीवुड फिल्मों का इतिहास गवाह है कि दसियों बड़े बजट से बड़े सितारों के साथ बनी महँगी फ़िल्में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। किसी को उम्मीद नहीं थी कि हिंदी फिल्मों का दर्शक अपने स्टार अभिनेताओं के लिए भी इतना बेमुरव्वत होगा। ऐसी असफल फिल्मों में अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ऐसी रूप की रानी चोरों का राजा अपने ४७ करोड़ के बजट की एवज में सिर्फ १४ करोड़ ही कमा सकी। अनिल कपूर और श्रीदेवी की हिट जोड़ी की इस असफलता ने सभी को चौंका दिया था। इसी प्रकार से अजय देवगन की फिल्म राजू चाचा २५ करोड़ के बजट के बदले ८.५० करोड़, शाहरुख़ खान की फिल्म अशोका १४ करोड़ के बजट के मुकाबले सिर्फ १० करोड़संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरिया ४० करोड़ के मुकाबले ३६ करोड़, सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी की फिल्म युवराज ५० करोड़ के मुकाबले १६ करोड़ , प्रियंका चोपड़ा की विज्ञानं फंतासी फिल्म लव स्टोरी २०५० ६० करोड़ के मुकाबले २५ करोड़, अक्षय कुमार की अंडरवाटर फिल्म ब्लू ११० करोड़ की फिल्म ७५ करोड़अक्षय कुमार की ही फिल्म चांदनी चौक टू चाइना ८० करोड़ के बदले ५५ करोड़, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की फंतासी फिल्म द्रोण ६० करोड़ के बदले १२ करोड़, हृथिक रोशन, कंगना रनौत और बारबरा मोरी की फिल्म काइट्स ६० करोड़ के बदले ४९ करोड़, सलमान खान की फिल्म वीर ४० करोड़ के बदले ४६ करोड़, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण की पीरियड फिल्म खेले हम जी जान से ४५ करोड़ के मुकाबले ४९ करोड़हृथिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म गुज़ारिश ५० करोड़ के बदले २९ करोड़, शाहरुख खान की फिल्म रा.वन १३० करोड़ के बजट के मुअकबले ११४ करोड़, अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला ७० करोड़ के खिलाफ ४७ करोड़, अक्षय कुमार की फिल्म बॉस ७२ करोड़ मुकाबले ५४ करोड़, संजय दत्त, प्रियंका चोपड़ा और रामचरण की फिल्म ज़ंजीर ६० करोड़ के मुकाबले १५ करोड़, रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम ७५ करोड़ के मुकाबले ५९.८ करोड़, अक्षय कुमार की फिल्म हमशकल्स  ७५ करोड़ के मुअकबले ६३ करोड़, रणबीर कपूर की फिल्म बॉम्बे वेलवेट  १२० करोड़ के मुक़ाबले ३१ करोड़ तथा अमिताभ बच्चन और धनुष की फिल्म शमिताभ ३५ करोड़ के मुकाबले २२ करोड़ का कारोबार ही कर सकी। पिछले दो तीन सालों में सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट, हृथिक रोशन की फिल्म मोहनजोदेरो (२०१७) और शाहरुख़ खान की फिल्म जब हेर्री मेट सजल (२०१७) के नाम भी शामिल हैं।

अच्छी फ़िल्में, जो हिट न हो सकी
कुछ ऎसी भी फ़िल्में हैं, जिन्होंने अपने कंटेंट को लेकर समीक्षकों की प्रशंसा पाई। लेकिन, दर्शकों को सिनेमाघर तक ला पाने में असफल रही। अगली में मुंबई का एक पुलिस अधिकारी एक छोटी बच्ची के गायब हो जाने के रहस्य को खोलने में लगा हुआ है। रोनित रॉय ने इस भूमिका को किया था। अनुराग कश्यप की इस अपराध थ्रिलर फिल्म को पीके की सफलता मार गई, जो अगली से सिर्फ एक हफ्ता पहले रिलीज़ हुई थी। अमिताभ बच्चन, रामगोपाल वर्मा की फिल्म रण में मीडिया मुग़ल की भूमिका में थे। यह फिल्म मीडिया और राजनीति की दुरिभिसंधी का चित्रण करती थी। लेकिन इस फिल्म को विद्या बालन की फिल्म इश्किया की सफलता मार गई, जो इसी फिल्म के साथ रिलीज़ हुई थी। तिग्मांशु धुलिया की फिल्म पान सिंह तोमर अभिनेता इरफ़ान खान के बेहतरीन  अभिनय के बावजूद दर्शकों को नहीं खींच सकी। इसे सेमी हिट फिल्म माना जाता है। आशु त्रिखा की फिल्म कोयलांचल बढ़िया कथानक और विनोद खन्ना और सुनील शेट्टी जैसी स्टार कास्ट के बावजूद ध्वस्त हो गई। निर्देशक अमृत सागर की १९७१ के युद्ध बंदियों पर फिल्म १९७१ प्रिसनर्स ऑफ़ वॉर की प्रशंसा तो बहुत हुई, लेकिन दर्शक नहीं मिले। निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म उड़ान में एक छात्र को उसके पिता द्वारा सिर्फ एक गलती के लिए कभी माफ़ न करने और पीढ़ियों के बीच विचारों में अंतर को दिखाया गया। यह फिल्म भी सिर्फ प्रशंसा ही पा सकी। कुछ दूसरी प्रशंसित मगर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों में अलीगढ, लव शव ते चिकन खुराना, रहस्य, चलो दिल्ली, टी ई ३ एन, वजीर, शौर्य, साला खडूस, आदि के नाम भी शामिल हैं।

इतनी बड़ी हिट होगी !
कुछ ऐसी फ़िल्में होती हैं, जिनसे उम्मीद होती है। लेकिन इतनी भी नहीं कि यह बड़ी फ़िल्में मान ली जाती। इस मामले में निर्देशक लव रंजन का जवाब नहीं। लव रंजन की कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म प्यार का पंचनामा और इसका सीक्वल तथा इसी साल रिलीज़ सोनू के टीटू की स्वीटी के  बड़ी हिट फिल्म होने की उम्मीद नहीं की जा रही थी। सोनू के  टीटू की स्वीटी ने तो १०० करोड़ क्लब में जाने का कमाल कर दिखाया। इसी प्रकार से, आमिर खान की मेहमान भूमिका वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के १०० करोड़ क्लब में  पहुँचने की उम्मीद तो किसी को भी नहीं थी। इसी प्रकार से इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम, अजय देवगन की फिल्म रेड, कंगना रनौत की दो फिल्मों क्वीन और तनु वेड्स मनु, आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिक़ी २, आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर और दम लगा के हईशा, श्रीदेवी की वापसी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश, विद्या बालन की फिल्म कहानी और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद तो इस फिल्म की स्टार कास्ट तक नहीं कर रही थी।


सरप्राइज हिट फ़िल्में, जिनके सीक्वल भी हिट
सुभाष कपूर ने देश की अदालतों पर व्यंग्य फिल्म जॉली एलएलबी का निर्माण अरसद वारसी के साथ किया था। अरशद वारसी के साथ बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का बजट १० करोड़ था। फिल्म ने ३७ करोड़ का कारोबार किया। इस सफलता के बाद, सुभाष कपूर ने अक्षय कुमार के साथ जॉली एलएलबी २ का निर्माण किया।  यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में पहुंची।  इसी प्रकार से कोरियोग्राफर से फिल्म डायरेक्टर बने रेमो डिसूज़ा ने फिल्म एबीसीडी में प्रभु देवा, गणेश आचार्य और कुछ डांस रियलिटी शो के प्रतिभागियों को कास्ट किया था।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४५ करोड़ का कारोबार किया।  बाद में इसका सीक्वल एबीसीडी २, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ बनाया गया।  इस फिल्म १०० करोडिया सफलता नसीब हुई।  कंगना रनोट की मुख्य भूमिका वाली फिल्म तनु वेड्स मनु के बॉक्स ऑफिस पर ३७ करोड़ ने, फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय को इस फिल्म का सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स बनाने को उत्साहित किया।  यह सीक्वल १०० करोड़ क्लब में पहुंचा।

छोटा बजट बड़ी कमाई
निर्माता आमिर खान की फिल्म पीपली लाइव का बजट १४ करोड़ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४६.८० करोड़ का कारोबार किया। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की २९ करोड़ के बजट से बनी फिल्म पिंक १०९ करोड़ तक पहुंची। इसी प्रकार से २० करोड़ की कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर ९२ करोड़ कमा कर विद्या बालन का डंका बजा दिया। आमिर खान निर्देशित फिल्म तारे ज़मीन पर का बजट १८ करोड़ था। फिल्म ने ८७.५७ करोड़ का कारोबार किया। इस प्रकार से निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म विक्की डोनर १० करोड़ में बनी थी मगर फिल्म ने कमाए ६२ करोड़। कुछ इसी तरह से इरफ़ान खान और निम्रत कौर की फिल्म लंच बॉक्स ने २० करोड़ के एवज में निर्माता को १०१ करोड़ वापस करवाए।

जब आंसू निकल आये आमिर खान के
ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की असफलता से अभिनेता आमिर खान कितने दुखी है, पता नहीं। क्योंकि, क्योंकि, तलाश द आंसर लाइज वीथिन (२०१२) के बाद, पहली बार नायक आमिर खान की कोई फिल्म असफल हो रही है। लेकिन, कभी आमिर खान अपनी फिल्मों की असफलता से रो पड़े थे। उनकी मेला और मंगल पांडेय : द राइजिंग जैसी महत्वकांक्षी और महंगी फ़िल्में असफल हो गई थी। इससे पहले फिल्म अकेले हम अकेले तुम और मन भी फ्लॉप हो चुकी थी। इन असफलताओं ने, बावजूद इसके कि आमिर खान ने इस दौरान सरफ़रोश, लगान और दिल चाहता है दी थी, आमिर खान की आँखों से आंसू निकलवा दिए।  क्या ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के लिए भी इसी तरह से रोये होंगे आमिर खान !

बॉलीवुड न्यूज़ १८ नवम्बर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ १८ नवम्बर


पूर्व सेंसर चीफ की रंगीला राजा को लगे २० कट !
पहलाज निहलानी, जब सेंसर चीफ थे, तब उन्होंने खूब कैंची चलाई। तमाम मांसाहारी संवाद काट कर फेंक दिए गए।  हॉलीवुड का गैंगस्टर भी गाली बकने को तरसता था। जेम्स बांड को तक चुम्बन लेने की अनुमति नहीं थी।  उनके समय में खूब फ़िल्में कटी और रुकी। फिल्म वालों ने मिल कर हल्ला मचाया। फलस्वरूप  अब पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड चीफ नहीं है।  लेकिन, फिल्म निर्माता है। वह अब तक दो फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। उनकी दूसरी फिल्म रंगीला राजा सेंसर के चंगुल में है। इस फिल्म से, वह गोविंदा के साथ २५ साल बाद वापसी कर रहे हैं। गोविंदा की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म को विजय माल्या के करैक्टर से प्रेरित बताया जा रहा है। यह फिल्म सेंसर के चंगुल में इस बुरी तरह से जकड़ी हुई है कि अगर २० कट नहीं लगाए तो फिल्म को उस समय तक प्रमाण पत्र नहीं मिल सकेगा कि वह रंगीला राजा को १६ नवंबर को रिलीज़ कर सकें।  इसलिए, पहलाज निहलानी सेंसर के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुँच गए कि उनकी फिल्म न तो अश्लील है, न संवाद द्विअर्थी है। इसके बावजूद सेंसर बोर्ड ने इस पर २० कट लगाने के आदेश किये हैं। लेकिन, बॉम्बे हाई कोर्ट ने, पहलाज निहलानी की जल्दी सुनवाई की अपील को ठुकरा दिया।  

सैफ और अजय १२ साल बाद  !
अजय देवगन अभिनीत ऐतिहासिक फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर में अजय देवगन और सैफ एक साथ नज़र आयेंगे। लेकिन, यह दोनों मिलन लुथरिया की फिल्म कच्चे धागे की तरह दोस्त नहीं होगे। यह एक बार फिर ओमकारा का इतिहास दोहराएंगे। इस फिल्म में तानाजी बने अजय देवगन के विरोधी उदयभान राठौड़ की भूमिका में सैफ अली खान होंगे। अभी सैफ और अजय के टकराव् के किन्ही दृश्यों का फिल्मांकन नहीं हुआ है। मगर, सैफ अली खान अपनी भूमिका का एक शिड्यूल पूरा कर चुके हैं। सैफ का यह किरदार हिन्दू होते हुए भी औरंगजेब की सेना का सेनापति है। वह कोंडाना किले का रक्षक है। इसी किले को फतह करने के लिए शिवाजी की सेना का नेतृत्व कर रहे तानाजी (अजय देवगन) और उदयभान (सैफ अली खान) का टकराव होता है। इस युद्ध में तानाजी बुरी तरह से घायल हो जाते हैं, लेकिन किला उनके कब्ज़े में आ जाता है। दर्शक भी देखना चाहेगा यह ऐतिहासिक फिल्म और इसके तानाजी और उदयभान किरदारों को और इनसे भी कहीं ज्यादा सैफ और अजय के १२ साल बाद के टकराव् को।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तैयार करेंगी नेटफ्लिक्स के नौ प्रोजेक्ट
नेटफ्लिक्स बड़ी तेज़ी से अपना विस्तार करता जा रहा है।  पिछले दिनों, सिंगापुर में हुए 'सी  व्हाट्स नेक्स्ट: एशिया कार्यक्रम में नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने विस्तार के इरादे  जता दिए हैं। नेटफ्लिक्स, ओरिजिनल सीरीज सेक्रेड गेम्स की सफलता से बेहद उत्साहित है। इस मीडिया सर्विस प्रोवाइडर ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों पर दांव लगाया है।  नेटफ्लिक्स के लिए बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियां कार्यक्रम बनाएंगी।  इन अभिनेत्रियों के प्रोडक्शन में तैयार ९ मौलिक भारतीय सामग्री नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम की जायेगी।  इनमे आठ फ़िल्में और एक सीरीज होगी। बुलबुल का निर्माण अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्नेश शर्मा क्लीन स्लेट फिल्म्स के अंतर्गत करेंगे। बुलबुल पुराने विश्वासों और अंधविश्वासों पर फिल्म है। फायरब्रांड का निर्माण प्रियंका चोपड़ा करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन अरुणा राजे करेंगी।  यह मराठी फिल्म होगी ।  यह फिल्म सेक्सुअल असाल्ट के बाद एक स्त्री के संघर्ष की कहानी है। माधुरी दीक्षित का नेटफ्लिक्स के लिए पहला प्रोडक्शन १५ अगस्त होगी।  यह फिल्म मुंबई की एक चॉल में रह रहे मध्यम  वर्ग के दैनिक संघर्ष की कहानी है। बाकी के प्रोजेक्टों की जानकारी समय समय पर मिलती रहेगी। लेकिन, इतना तो तय है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों को जोड़ कर नेटफ्लिक्स ने बड़ा ग्लैमर गेम खेला है।  देखे इसका क्या नतीजा निकलता है।

बॉक्सर शाहिद कपूर
पद्मावत के बाद शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू फ्लॉप हो गई थी।  इसके बावजूद उनके पास फिल्मों की कमी नहीं।  इसीलिए, शाहिद कपूर बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं। वह इस समय, जो दो फ़िल्में कर रहे हैं, उनमे उनकी भूमिका काफी अलग हैं।  एक फिल्म, तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह हैं।  इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन रेड्डी के मूल निर्देशक संदीप वंगा कर रहे हैं।  इस फिल्म में, शाहिद कपूर का किरदार एक काबिल सर्जन का है, जो अपनी प्रेमिका के गम में पीने लगता है। शाहिद कपूर की दूसरी फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।  यह मणिपुर के मुक्केबाज़ नगंगाम डिंगको सिंह के जीवन पर फिल्म है। राजा कृष्णा मेनन की लिखी और निर्देशन में बनाई जा रही, इस फिल्म में बॉक्सर डिंगको सिंह की भूमिका शाहिद कपूर ही कर रहे हैं।  डिंगको सिंह, इकलौते ऐसे भारतीय बॉक्सर हैं, जिन्होंने एशियाई खेलों में, बॉक्सिंग की बैंटम वेट श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी  डिंगको सिंह की कहानी, सिर्फ उनके खेल जीवन तक सीमित नहीं हैं। डिंगकों सिंह क्र कैंसर के खिलाफ संघर्ष की कहानी भी है । शाहिद कपूर की फिल्म डिंगकों सिंह के जीवन के इसी पक्ष को दिखाने वाली फिल्म है। राजा कृष्णा मेनन की पिछली फिल्म अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट थी।

बप्पी दा ने गाया मराठी फिल्म का गीत
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक माने जाने वाले बप्पी लाहिडी ने अपने ४५  साल के फिल्मी करीयर में लगभग ५०० फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए। बप्पी दा ने बंगाली और हिंदी फिल्मों के कई गीत गाये हैं। अब पहली बार बप्पीदा मराठी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर गायक कदम रखने जा रहें हैं। इस दिवाली में बप्पी दा ने संजय जाधव निर्देशित मराठी फिल्म लकी के लिए गाना रिकार्ड करवाया । बप्पी दा कहतें हैं, “मराठी फिल्म इंडस्ट्री और मराठी लोगों से मुझे खास लगाव रहा हैं। मैने सत्तर के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा। १९७५ में प्रदर्शित और राजा ठाकुर द्वारा निर्देशित फिल्म जख्मी से मुझे लोकप्रियता मिली। राजा ठाकुर मराठी थे। बाद में १९९० में मराठी फिल्म डोक्याला ताप नाहीके लिए मैने संगीत निर्देशन किया। और अब २८ साल बाद में लकी फिल्म के लिए गाना गा रहा हूँ।लकी फिल्म के निर्देशक संजय जाधव कहतें हैं, “बप्पी दा का सत्तर, अस्सी और नब्बे के दशक में बॉलीवूड पर राज रहा हैं। हम खुद को काफी भाग्यशाली समझते हैं कि हमें बप्पी दा के साथ काम करने का मौका मिला।“ 

साइकिल चलाएंगी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़
श्री लंकाई सुंदरी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ अब साइकिल चलाएंगी। परन्तु यह रियल लाइफ नहीं होगा। रेस ३ की असफलता के बावजूद, जैक्विलिन का ऐसा समय नहीं आया है कि उन्हें साइकिल चलानी पड़े। जैक्विलिन का यह साइकिल चलाना ऑन स्क्रीन होगा। वह एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म करने जा रही है। यह बायोपिक फिल्म निकोबार आइलैंड में कार निकोबार की साइकिलिस्ट डेबोरा हेरोल्ड के जीवन पर है। २३ साल की  डेबोरा, यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल में ५०० मीटर टाइम ट्रायल की रैंकिंग में आने वाली पहली भारतीय साइकिल चालिका हैं। इस समय उनकी चौथी रैंकिंग हैं। डेबोरा हेरॉल्ड २०२० में टोक्यो में होने वाली ओलंपिक्स प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं।  डेबोरा हेरॉल्ड ने २०१४ के ट्रैक एशिया कप में  ५०० मीटर टाइम ट्रायल में और टीम स्प्रिंट के गोल्ड जीते थे। अक्टूबर २०१५ में उन्होंने, ताइवान कप ट्रैक इंटरनेशनल क्लासिक में पांच पदक जीते थे। जहाँ तक जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की दूसरी फिल्मों का सवाल है, वह इस समय कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक में एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म में जैक्विलिन के नायक कार्तिक आर्यन होंगे। इसके अलावा, यह भी खबर है कि इस श्रीलंकाई सुंदरी ने ऋभु दासगुप्ता की पाउला हॉकिंस के २०१५ में प्रकाशित उपन्यास द गर्ल ऑन द ट्रेन के आधिकारिक फिल्म रूपांतरण में काम करने पर भी सहमति दी है।

क्या आमिर खान की जगह गोविंदा और सनी देओल !
नवंबर में दिलचस्प नज़ारा हो सकता है।  इस शुक्रवार यानि १६ नवंबर को सनी देओल की लम्बे समय से रुकी फिल्म मोहल्ला अस्सी रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में सनी देओल ने काशी के गरीब पंडित की भूमिका की है।  इस फिल्म में उन्होंने गालियां ज़रूर बकी हैंलेकिन हिंसा के नाम पर उंगली तक नहीं उठाई है।  इस फिल्म के सामने, पहलाज निहलानी के साथ २५ साल बाद, जो गोविंदा की कॉमेडी फिल्म रंगीला राजा रिलीज़ हो सकती है, अगर पहलाज ने सेंसर बोर्ड २० कट्स को स्वीकार कर लिया । अगले ही हफ्ते यानि २३ नवम्बर को सनी देओल की एक और लम्बे समय से रुकी फिल्म भैयाजी सुपरहिट रिलीज़ हो रही है।  यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है।  यह फिल्म १० साल से भी ज़्यादा समय से रुकी पड़ी है। क्या आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की असफलता के बाद खाली हुए बॉक्स ऑफिस को सनी देओल की मोहल्ला अस्सी और भैयाजी सुपरहिट जैसी फ़िल्में और  गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा भर सकेंगी ? सवाल का जवाब शुक्रवार १६ नवंबर के बाद ही मिल सकेगा। 

क्या शाहरुख़ खान के साथ बनेगी हिना खान की जोड़ी !
दर्शक, कभी जूही चावला, कभी काजोल और कभी कैटरिना कैफ-अनुष्का शर्मा के साथ शाहरुख़ खान की जोड़ी की फ़िल्में देखना चाहते थे । लेकिन, शायद अब समय बदल गया लगता है ।     फैन में, शाहरुख़ खान के दो किरदारों के साथ श्रिया पिलगांवकर और वालुशा डी सौसा स्क्रीन शेयर कर रही थी । रईस में, खान की नायिका पाकी एक्ट्रेस महिरा खान थी । आगामी फिल्म, जीरो में शाहरुख खान फिर जब तक है जान के इतिहास का दोहराव कर रहे हैं । फिल्म में उनकी दो नायिकाएं कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं । इसके बावजूद दर्शकों को उनके नए जोडीदार की तलाश है । मुंबई के एक अख़बार ने इस सम्बन्ध में अपने ट्विटर अकाउंट से एक सर्वे किया था । इस सर्वे में टेलीविज़न की एक्ट्रेस को शामिल किया गया था । इन एक्टरों में जेनिफर विंगेट, हिना खान, द्रष्टि धामी, एरिका फर्नांडेस और सुरभि चंदना को शामिल किया गया था । इस पोल में सबसे ज्यादा ४७ % दर्शकों ने चाहा कि हिना खान के साथ शाहरुख़ खान की जोड़ी बनाई जाये । जेनिफ़र विंगेट को २९% और सुरभि चंदना और एरिका फर्नांडेस को कुल १६% दर्शकों की पसंदगी मिली । तो क्या इससे अनुमान लगाया जाए कि दो खानों यानि शाहरुख़ खान और हिना खान की जोड़ी बनेगी

विवेक ओबेरॉय का तेलुगु फिल्म डेब्यू 

विवेक ओबेरॉय को हृथिक रोशन के साथ फिल्म कृष ३ (२०१३) में काल की भूमिका का फायदा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तो नहीं मिला।  लेकिन, दक्षिण के फिल्म उद्योग की नज़र विवेक के काल पर पड़ गई।  नतीजे के तौर पर विवेक ओबेरॉय को तमिल फिल्म विवेगम (२०१७) में, तमिल सुपर स्टार अजित कुमार के शत्रु की भूमिका करने का बड़ा मौका मिल गया।  इस भूमिका के लिए विवेक को इंडस्ट्री में सराहना भी मिली और फ़िल्में भी।  उन्हें, मलयालम भाषा में बनी फिल्म लूसिफर  और कन्नड़ फिल्म रुस्तम में अभिनय करने का मौका मिला। लूसिफर में मोहनलाल और रुस्तम में कन्नड़ सुपर स्टार राजकुमार के बेटे शिवराजकुमार नायक हैं।  पिछले दिनों, रामचरन तेजा की तेलुगु फिल्म विनया विधेया रामा का टीज़र रिलीज़ हुआ।  इस टीज़र से साफ़ होता है कि विवेक का तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी प्रवेश हो चुका है।  रामचरण के अपोजिट, विवेक की भूमिका खल अभिनेता की है। इस टीज़र ने, तेलुगु फिल्म दर्शकों में उत्तेजना पैदा कर दी है।  अब देखने वाली बात होगी कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कब विवेक के बुरे चेहरे का उपयोग करती है ! विवेक की यह सभी फिल्में २०१९ में रिलीज़ होंगी।


लौट के रणवीर- दीपिका मुम्बई आये - क्लिक करें