पूर्व सेंसर चीफ की रंगीला राजा को लगे २० कट !
पहलाज निहलानी,
जब सेंसर चीफ थे,
तब उन्होंने खूब कैंची चलाई। तमाम मांसाहारी संवाद काट कर फेंक दिए
गए। हॉलीवुड का गैंगस्टर भी गाली बकने को
तरसता था। जेम्स बांड को तक चुम्बन लेने की अनुमति नहीं थी। उनके समय
में खूब फ़िल्में कटी और रुकी। फिल्म वालों ने मिल कर हल्ला मचाया। फलस्वरूप अब पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड चीफ नहीं
है। लेकिन, फिल्म निर्माता है। वह अब तक दो फिल्मों का
निर्माण कर चुके हैं। उनकी दूसरी फिल्म रंगीला राजा सेंसर के चंगुल में है। इस
फिल्म से, वह गोविंदा
के साथ २५ साल बाद वापसी कर रहे हैं। गोविंदा की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म को
विजय माल्या के करैक्टर से प्रेरित बताया जा रहा है। यह फिल्म सेंसर के चंगुल में
इस बुरी तरह से जकड़ी हुई है कि अगर २० कट नहीं लगाए तो फिल्म को उस समय तक प्रमाण
पत्र नहीं मिल सकेगा कि वह रंगीला राजा को १६ नवंबर को रिलीज़ कर सकें। इसलिए, पहलाज
निहलानी सेंसर के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुँच गए कि उनकी फिल्म न तो अश्लील है, न संवाद
द्विअर्थी है। इसके बावजूद सेंसर बोर्ड ने इस पर २० कट लगाने के आदेश किये हैं।
लेकिन, बॉम्बे हाई
कोर्ट ने, पहलाज
निहलानी की जल्दी सुनवाई की अपील को ठुकरा दिया।
सैफ और अजय १२ साल बाद !
अजय देवगन अभिनीत ऐतिहासिक फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर में अजय देवगन और
सैफ एक साथ नज़र आयेंगे। लेकिन, यह दोनों
मिलन लुथरिया की फिल्म कच्चे धागे की तरह दोस्त नहीं होगे। यह एक बार फिर ओमकारा
का इतिहास दोहराएंगे। इस फिल्म में तानाजी बने अजय देवगन के विरोधी उदयभान राठौड़
की भूमिका में सैफ अली खान होंगे। अभी सैफ और अजय के टकराव् के किन्ही दृश्यों का
फिल्मांकन नहीं हुआ है। मगर, सैफ अली खान
अपनी भूमिका का एक शिड्यूल पूरा कर चुके हैं। सैफ का यह किरदार हिन्दू होते हुए भी
औरंगजेब की सेना का सेनापति है। वह कोंडाना किले का रक्षक है। इसी किले को फतह
करने के लिए शिवाजी की सेना का नेतृत्व कर रहे तानाजी (अजय देवगन) और उदयभान (सैफ
अली खान) का टकराव होता है। इस युद्ध में तानाजी बुरी तरह से घायल हो जाते हैं,
लेकिन किला उनके कब्ज़े में आ जाता है। दर्शक भी देखना चाहेगा यह ऐतिहासिक
फिल्म और इसके तानाजी और उदयभान किरदारों को और इनसे भी कहीं ज्यादा सैफ और अजय के
१२ साल बाद के टकराव् को।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तैयार करेंगी नेटफ्लिक्स के नौ
प्रोजेक्ट
नेटफ्लिक्स बड़ी तेज़ी से अपना विस्तार करता जा रहा है। पिछले दिनों, सिंगापुर में हुए 'सी व्हाट्स नेक्स्ट: एशिया कार्यक्रम में
नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने विस्तार के इरादे
जता दिए हैं। नेटफ्लिक्स, ओरिजिनल सीरीज सेक्रेड गेम्स की सफलता से बेहद
उत्साहित है। इस मीडिया सर्विस प्रोवाइडर ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों पर दांव
लगाया है। नेटफ्लिक्स के लिए बॉलीवुड
फिल्म अभिनेत्रियां कार्यक्रम बनाएंगी। इन
अभिनेत्रियों के प्रोडक्शन में तैयार ९ मौलिक भारतीय सामग्री नेटफ्लिक्स से
स्ट्रीम की जायेगी। इनमे आठ फ़िल्में और एक
सीरीज होगी। बुलबुल का
निर्माण अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्नेश शर्मा क्लीन स्लेट फिल्म्स के
अंतर्गत करेंगे। बुलबुल पुराने विश्वासों और अंधविश्वासों पर फिल्म है। फायरब्रांड
का निर्माण प्रियंका चोपड़ा करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन अरुणा राजे करेंगी। यह मराठी फिल्म होगी । यह फिल्म सेक्सुअल असाल्ट के बाद एक स्त्री के
संघर्ष की कहानी है। माधुरी दीक्षित का नेटफ्लिक्स के लिए पहला प्रोडक्शन १५ अगस्त
होगी। यह फिल्म मुंबई की एक चॉल में रह
रहे मध्यम वर्ग के दैनिक संघर्ष की कहानी
है। बाकी के प्रोजेक्टों की जानकारी समय समय पर मिलती रहेगी। लेकिन, इतना तो तय
है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों को जोड़ कर नेटफ्लिक्स ने बड़ा ग्लैमर गेम खेला
है। देखे इसका क्या नतीजा निकलता है।
बॉक्सर शाहिद कपूर
पद्मावत के बाद शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू फ्लॉप हो गई
थी। इसके बावजूद उनके पास फिल्मों की कमी
नहीं। इसीलिए, शाहिद कपूर
बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं। वह इस समय,
जो दो फ़िल्में कर रहे हैं, उनमे उनकी भूमिका काफी अलग हैं। एक फिल्म, तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक
कबीर सिंह हैं। इस फिल्म का निर्देशन
अर्जुन रेड्डी के मूल निर्देशक संदीप वंगा कर रहे हैं। इस फिल्म में, शाहिद कपूर का किरदार एक काबिल सर्जन का है, जो अपनी
प्रेमिका के गम में पीने लगता है। शाहिद कपूर की दूसरी फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा
फिल्म है। यह मणिपुर के मुक्केबाज़ नगंगाम
डिंगको सिंह के जीवन पर फिल्म है। राजा कृष्णा मेनन की लिखी और निर्देशन में बनाई
जा रही, इस फिल्म
में बॉक्सर डिंगको सिंह की भूमिका शाहिद कपूर ही कर रहे हैं। डिंगको सिंह, इकलौते ऐसे भारतीय बॉक्सर हैं, जिन्होंने
एशियाई खेलों में,
बॉक्सिंग की बैंटम वेट श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी डिंगको सिंह की कहानी, सिर्फ उनके
खेल जीवन तक सीमित नहीं हैं। डिंगकों सिंह क्र कैंसर के खिलाफ संघर्ष की कहानी भी
है । शाहिद कपूर की फिल्म डिंगकों सिंह के जीवन के इसी पक्ष को दिखाने वाली फिल्म
है। राजा कृष्णा मेनन की पिछली फिल्म अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट थी।
बप्पी दा ने गाया मराठी फिल्म का गीत
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक माने जाने वाले
बप्पी लाहिडी ने अपने ४५ साल के फिल्मी
करीयर में लगभग ५०० फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए। बप्पी दा ने बंगाली और हिंदी
फिल्मों के कई गीत गाये हैं। अब पहली बार बप्पीदा मराठी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर
गायक कदम रखने जा रहें हैं। इस दिवाली में बप्पी दा ने संजय जाधव निर्देशित मराठी
फिल्म लकी के लिए गाना रिकार्ड करवाया । बप्पी दा कहतें हैं, “मराठी फिल्म
इंडस्ट्री और मराठी लोगों से मुझे खास लगाव रहा हैं। मैने सत्तर के दशक में
बॉलीवुड में कदम रखा। १९७५ में प्रदर्शित और राजा ठाकुर द्वारा निर्देशित फिल्म
जख्मी से मुझे लोकप्रियता मिली। राजा ठाकुर मराठी थे। बाद में १९९० में मराठी
फिल्म ‘डोक्याला
ताप नाही’ के लिए मैने
संगीत निर्देशन किया। और अब २८ साल बाद में लकी फिल्म के लिए गाना गा रहा हूँ।“ लकी फिल्म
के निर्देशक संजय जाधव कहतें हैं, “बप्पी दा का सत्तर, अस्सी और नब्बे के दशक में बॉलीवूड पर राज
रहा हैं। हम खुद को काफी भाग्यशाली समझते हैं कि हमें बप्पी दा के साथ काम करने का
मौका मिला।“
साइकिल चलाएंगी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़
श्री लंकाई सुंदरी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ अब साइकिल चलाएंगी। परन्तु यह रियल
लाइफ नहीं होगा। रेस ३ की असफलता के बावजूद, जैक्विलिन का ऐसा समय नहीं आया है कि उन्हें
साइकिल चलानी पड़े। जैक्विलिन का यह साइकिल चलाना ऑन स्क्रीन होगा। वह एक स्पोर्ट्स
बायोपिक फिल्म करने जा रही है। यह बायोपिक फिल्म निकोबार आइलैंड में कार निकोबार
की साइकिलिस्ट डेबोरा हेरोल्ड के जीवन पर है। २३ साल की डेबोरा, यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल में ५०० मीटर
टाइम ट्रायल की रैंकिंग में आने वाली पहली भारतीय साइकिल चालिका हैं। इस समय उनकी
चौथी रैंकिंग हैं। डेबोरा हेरॉल्ड २०२० में टोक्यो में होने वाली ओलंपिक्स
प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं। डेबोरा
हेरॉल्ड ने २०१४ के ट्रैक एशिया कप में
५०० मीटर टाइम ट्रायल में और टीम स्प्रिंट के गोल्ड जीते थे। अक्टूबर २०१५
में उन्होंने,
ताइवान कप ट्रैक इंटरनेशनल क्लासिक में पांच पदक जीते थे। जहाँ तक
जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की दूसरी फिल्मों का सवाल है, वह इस समय कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी के
हिंदी रीमेक में एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म
में जैक्विलिन के नायक कार्तिक आर्यन होंगे। इसके अलावा, यह भी खबर है कि इस श्रीलंकाई सुंदरी ने ऋभु
दासगुप्ता की पाउला हॉकिंस के २०१५ में प्रकाशित उपन्यास द गर्ल ऑन द ट्रेन के
आधिकारिक फिल्म रूपांतरण में काम करने पर भी सहमति दी है।
क्या आमिर खान की जगह गोविंदा और सनी देओल !
नवंबर में दिलचस्प नज़ारा हो सकता है।
इस शुक्रवार यानि १६ नवंबर को सनी देओल की लम्बे समय से रुकी फिल्म मोहल्ला
अस्सी रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में
सनी देओल ने काशी के गरीब पंडित की भूमिका की है।
इस फिल्म में उन्होंने गालियां ज़रूर बकी हैं, लेकिन हिंसा
के नाम पर उंगली तक नहीं उठाई है। इस
फिल्म के सामने,
पहलाज निहलानी के साथ २५ साल बाद, जो गोविंदा की कॉमेडी फिल्म रंगीला राजा
रिलीज़ हो सकती है,
अगर पहलाज ने सेंसर बोर्ड २० कट्स को स्वीकार कर लिया । अगले ही हफ्ते यानि
२३ नवम्बर को सनी देओल की एक और लम्बे समय से रुकी फिल्म भैयाजी सुपरहिट रिलीज़ हो
रही है। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म
है। यह फिल्म १० साल से भी ज़्यादा समय से
रुकी पड़ी है। क्या आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की
असफलता के बाद खाली हुए बॉक्स ऑफिस को सनी देओल की मोहल्ला अस्सी और भैयाजी
सुपरहिट जैसी फ़िल्में और गोविंदा की फिल्म
रंगीला राजा भर सकेंगी ? सवाल का जवाब शुक्रवार १६ नवंबर के बाद ही
मिल सकेगा।
क्या शाहरुख़ खान के साथ बनेगी हिना खान की जोड़ी !
दर्शक,
कभी जूही चावला,
कभी काजोल और कभी कैटरिना कैफ-अनुष्का शर्मा के साथ शाहरुख़ खान की जोड़ी की
फ़िल्में देखना चाहते थे । लेकिन, शायद अब समय बदल गया लगता है । फैन में, शाहरुख़ खान
के दो किरदारों के साथ श्रिया पिलगांवकर और वालुशा डी सौसा स्क्रीन शेयर कर रही थी
। रईस में, खान की
नायिका पाकी एक्ट्रेस महिरा खान थी । आगामी फिल्म, जीरो में शाहरुख खान फिर जब तक है जान के
इतिहास का दोहराव कर रहे हैं । फिल्म में उनकी दो नायिकाएं कैटरीना कैफ और अनुष्का
शर्मा हैं । इसके बावजूद दर्शकों को उनके नए जोडीदार की तलाश है । मुंबई के एक
अख़बार ने इस सम्बन्ध में अपने ट्विटर अकाउंट से एक सर्वे किया था । इस सर्वे में
टेलीविज़न की एक्ट्रेस को शामिल किया गया था । इन एक्टरों में जेनिफर विंगेट, हिना खान, द्रष्टि
धामी, एरिका
फर्नांडेस और सुरभि चंदना को शामिल किया गया था । इस पोल में सबसे ज्यादा ४७ %
दर्शकों ने चाहा कि हिना खान के साथ शाहरुख़ खान की जोड़ी बनाई जाये । जेनिफ़र विंगेट
को २९% और सुरभि चंदना और एरिका फर्नांडेस को कुल १६% दर्शकों की पसंदगी मिली । तो
क्या इससे अनुमान लगाया जाए कि दो खानों यानि शाहरुख़ खान और हिना खान की जोड़ी
बनेगी ?
विवेक ओबेरॉय का तेलुगु फिल्म डेब्यू
विवेक ओबेरॉय को हृथिक रोशन के साथ फिल्म कृष ३ (२०१३) में काल की भूमिका
का फायदा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तो नहीं मिला। लेकिन, दक्षिण के फिल्म उद्योग की नज़र विवेक के काल
पर पड़ गई। नतीजे के तौर पर विवेक ओबेरॉय
को तमिल फिल्म विवेगम (२०१७) में, तमिल सुपर स्टार अजित कुमार के शत्रु की भूमिका
करने का बड़ा मौका मिल गया। इस भूमिका के
लिए विवेक को इंडस्ट्री में सराहना भी मिली और फ़िल्में भी। उन्हें, मलयालम भाषा में बनी फिल्म लूसिफर और कन्नड़ फिल्म रुस्तम में अभिनय करने का मौका
मिला। लूसिफर में मोहनलाल और रुस्तम में कन्नड़ सुपर स्टार राजकुमार के बेटे
शिवराजकुमार नायक हैं। पिछले दिनों, रामचरन तेजा
की तेलुगु फिल्म विनया विधेया रामा का टीज़र रिलीज़ हुआ। इस टीज़र से साफ़ होता है कि विवेक का तेलुगु
फिल्म इंडस्ट्री में भी प्रवेश हो चुका है।
रामचरण के अपोजिट,
विवेक की भूमिका खल अभिनेता की है। इस टीज़र ने, तेलुगु
फिल्म दर्शकों में उत्तेजना पैदा कर दी है।
अब देखने वाली बात होगी कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कब विवेक के बुरे चेहरे
का उपयोग करती है ! विवेक की यह सभी फिल्में २०१९ में रिलीज़ होंगी।
लौट के रणवीर- दीपिका मुम्बई आये - क्लिक करें