Sunday, 9 December 2018

बॉलीवुड न्यूज़ ०९ दिसंबर २०१८


गुर्राएंगी और फुफकारेंगी माधुरी-करीना
जिन दिनों, २०१६ में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा फिल्म मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्माण किया जा रहा था, उसी दौरान वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स द्वारा जंगल बुक के लाइव एक्शन रूपांतरण जंगल बुक का भी निर्माण हो रहा था। मोगली  लीजेंड ऑफ़ द जंगल का निर्देशन एक्टर-डायरेक्टर एंडी सर्किस कर रहे थे। यह फिल्म भेड़िया बालक मोगली के जंगल के बुरे अनुभवों पर केंद्रित थी। लेकिन, निर्माण के दौरान इस फिल्म को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। फिल्म की शूटिंग कई बार रोकनी पड़ी।  फिल्म के विशेष प्रभाव के दृश्यों को उत्कृष्ट बनाने के कारण भी मोगली की रिलीज़ में रुकावट आई। फिल्म को २०१६ में रिलीज़ होना था। परन्तु, अप्रैल २०१६ में द जंगल बुक रिलीज़ हो गई।  इसके बाद, वार्नर ब्रदर्स ने मोगली को नेटफ्लिक्स को बेच दिया। अब नेटफ्लिक्स द्वारा मोगली का हिंदी संस्करण रिलीज़ किया जाने वाला है। इस हिंदी संस्करण में कई बॉलीवुड एक्टर मोगली के एनीमेशन चरित्रों को आवाज़ दे रहे हैं।  माधुरी दीक्षित की गुर्राहट में निशा का चरित्र होगा । अभिषेक बच्चन बघीरा की तरह गुर्रायेंगे।  अनिल कपूर मोगली के दोस्त भूरे भालू बालू को आवाज़ दे रहे हैं ।  करीना कपूर खान की आवाज़ में अजगर की फुंकार में सुनाई देगी।  सबसे बड़ी बात शेर  खान के संवाद जैकी श्रॉफ बोल रहे होंगे। इस फिल्म में नील सेठी मोगली की भूमिका कर रहे हैं ।

कपूरों के लिए कपूर द्वारा कपूरों की फिल्म
फिल्मकार बोनी कपूर, कपूरों को लेकर, कपूरों की फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस बारे में, गोवा में भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेते हुए, खुद बोनी कपूर ने जानकारी दी। बोनी कपूर की यह फिल्म भाई-बहनों के प्यार पर फिल्म होगी।  इस फिल्म का निर्देशन खुद बोनी कपूर करेंगे। यानि यह फिल्म बोनी कपूर की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म होगी। बोनी कपूर अपने प्रोडक्शन में काफी ज़्यादा व्यस्त रहते हैं।  इसलिए, उनके द्वारा किसी फिल्म का निर्देशन करना बड़ा कठिन हो जाता है। लेकिन, इसके बावजूद वह समय निकालेंगे। दूसरी पत्नी श्रीदेवी की आकस्मिक मौत के बाद, जिस प्रकार से, बोनी कपूर के दो परिवारों का मिलन हुआ, जिस प्रकार से अर्जुन कपूर अपनी दोनों सौतेली बहनों जाह्नवी और ख़ुशी का व्यक्तिगत रूप से ध्यान रख रहे हैं, उससे बोनी कपूर काफी खुश है।  इसी का नतीजा है इस फिल्म का विचार। बोनी कपूर की इस भाई-बहन फिल्म के रील लाइफ भाई-बहन अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर होंगे। बोनी कपूर की इस फिल्म में सिर्फ भाई-बहन कपूर ही नहीं होंगे। बोनी कपूर का इरादा पूरे कपूर परिवार को लेने का है। बोनी कपूर कहते हैं, "मेरी योजना दोनों चाचाओं अनिल कपूर और संजय कपूर को लेने का है। संजय कपूर की यह दूसरी पारी की फिल्म हो सकती है।"

दिलजीत दोसांझ के प्रेम गीत में बनिता संधू
दिलजीत दोसांझ अव्वल दर्जे के परफॉर्मर हैं और उनकी लोकप्रियता अंतर्राष्ट्रीय है। हर बार यह एक्टर-सिंगर किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करते हैं और उसे लोकप्रिय बना देते हैं। उन्होंने दुनिया को कुछ अनमोल गाने दिए हैं, जिनमें उनके लास्ट सिंगल 'एल सुएनो' सहित उनके सबसे यादगार लव सॉन्ग 'डू यू नो', 'पुत्त जाट दा' और कई अन्य गाने शामिल हैं। २०१८ में दिलजीत एक बार फिर वापस आए हैं, और इस साल के आखिर में एक और यादगार प्रेम गीत दे रहे हैं। 'जिंद माही' टाइटल वाला यह गीत परफेक्ट रोमांस के लिए एक आदर्श गीत है। इस गीत के वीडियो में अक्टूबर फेम बनिता संधू भी उनके साथ नजर आएंगी। वीडियो की शूटिंग इस साल की शुरुआत में लंदन में हुई है और इसमें म्यूजिक मन्नी संधू ने दिया है। इस गाने के बारे में बताते हुए दिलजीत ने कहा, "इस नए गाने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूँ । 'जिंद माही' बेहद खास प्रेम गीत है। इस गीत पर काम कर रही पूरी टीम काफी टैलेंटेड है और इसके वीडियो की शूटिंग लंदन में की गई है। इस वीडियो का हिस्सा बनने के लिए मैं बनिता का शुक्रगुजार हूँ। वह काफी टैलेंटेड गर्ल है और वह इस गाने के लिए पूरी तरह से फिट बैठती है।

श्रीराम की तीसरी फिल्म में सैफ !
अब यह तो बिलकुल तय  है कि फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन और अभिनेता सैफ अली खान तीसरी फिल्म साथ साथ करेंगे। बाज़ार की सफलता से ताज़ादम और उत्साहित सैफ अली खान नई फिल्मों के लिए तैयार हैं। श्रीराम राघवन की फिल्म एक हसीना थी और एजेंट विनोद के नायक सैफ अली खान थे। श्रीराम राघवन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म एक हसीना थी ही थी। श्रीराम राघवन के पास, इस समय दो स्क्रिप्ट बिलकुल तैयार है। एक बायोपिक फिल्म है, दूसरी थ्रिलर जॉनर की फिल्म है।  राघवन की सैफ के साथ बात, इन्ही दो फिल्मों को लेकर हो रही है। बायोपिक फिल्म, परम वीर चक्र विजेता अरुण खेतरपाल के जीवन पर है। अरुण खेतरपाल, १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध में वीरता दिखाते हुए, शहीद हुए थे। उस समय उनकी उम्र सिर्फ २१ साल थी।  उनकी इसी उम्र पर श्रीराम राघवन की फिल्म का टाइटल रखा गया है। लेकिन, इस फिल्म के लिए किसी युवा एक्टर की ज़रुरत होगी।  इसलिए सैफ के श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म का नायक बनने के आसार ज़्यादा है। चूंकि, फिल्म को २०१९ में शुरू होना है, इसलिए तब तक के लिए अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है। मगर, इतना तय है कि श्रीराम राघवन और सैफ अली खान तीसरी फिल्म एक साथ ज़रूर करेंगे।

वरुण धवन की पीठ पर घावों का कलंक !
निर्माता करण जौहर की फिल्म कलंक में तीन जोड़ियां बनाई गई हैं।  संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित २५ साल बाद फिर साथ हैं । इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी एक बार फिर बन रही है। तीसरी, सोनाक्षी  सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी पहली बार बन रही है। इस फिल्म को पीरियड फिल्म बताया जा रहा है।  फिल्म में वरुण धवन योद्धा की भूमिका में हैं। अब तक रोमांटिक या रोमकॉम फिल्म करने वाले वरुण धवन पहली बार इस प्रकार की भूमिका कर रहे हैं। वरुण धवन ने अपने ट्विटर पेज पर कलंक के सेट्स से अपना एक चित्र अपलोड किया है। इस चित्र में उनकी पीठ कैमरा की तरफ है।  वरुण धवन की पूरी पीठ घावों से भरी हुई है। ऐसा लगता है, जैसे वह कोई युद्ध कर लौटे हों। ट्विटर पर वरुण धवन ने लिखा है- बैटल स्कार यानि युद्ध के घाव।  शुरू तूने किया, ख़त्म  मैं करूंगा।" कलंक एक परिवार की कहानी है। सूत्र बताते हैं कि स्वतंत्रता पूर्व भारत की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में बहुत कुछ ऐसा है, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।  कलंक के निदेशक अभिषेक वर्मन की पहली फिल्म, अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ २ स्टेट्स थी।

राजकुमार संतोषी के फ़तेह सिंह बनेगे सनी देओल !
राजकुमार संतोषी और सनी देओल के संबंधों में उस समय खटास पैदा हो गई थी, जब राजकुमार संतोषी ने भगत सिंह के बलिदान पर अजय देवगन के साथ फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह (२००२) बना कर, सनी देओल की भगत सिंह फिल्म २३ मार्च १९३१ - शहीद के खिलाफ ला खडी की थी। लेकिन, अब लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद, सनी देओल को एक अच्छी एक्शन फिल्म की ज़रुरत महसूस हो रही है। राजकुमार संतोषी को भी समझ में आ गया है कि उनकी और सनी देओल की एक्शन जोड़ी बेमिसाल है। इसलिए, घातक की रिलीज़ के २२ साल बाद, यह दोनों सब कुछ भूल कर साथ आ रहे हैं। राजकुमार संतोषी की फिल्म फ़तेह सिंह में सनी देओल केंद्रीय भूमिका करेंगे। इस फिल्म को एक फ्लॉप प्रोडूसर साजिद कुरैशी बना रहे हैं।  साजिद ने, सनी देओल के कजिन अभय देओल के साथ नानू की जानू और गोविंदा के साथ कॉमेडी फिल्म फ्राईडे का निर्माण किया था । यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई थी।  क्या घायल, दामिनी और घातक जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाली राजकुमार संतोषी और सनी देओल की जोड़ी साजिद कुरैशी को एक अदद हिट फिल्म दे सकेगी ?

आयुष्मान खुराना को नुसरत भरुचा की गूगली 
लव रंजन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की स्वीटी नुसरत भरुचा अब आयुष्मान खुराना से रोमांस करती नज़र आएंगी। इस फिल्म का नाम गुगली रखा गया है।  फिल्म का निर्देशन भूमि और फ्रीकी अली के लेखक राज शांडिल्य करेंगे।  इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं।  फिल्म दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी। पिछले १२ सालों की, नुसरत भरुचा की यात्रा काफी तेज़ रफ़्तार तो नहीं लगती।  लेकिन, सधी हुई जरूर लगती है।  पहली फिल्म जय संतोष माँ थी।  रील लाइफ ख़रीदारों पर कृपा बरसाती संतोषी माँ की यह फिल्म नुसरत भरुचा और उनके नायक राकेश बापट पर कोई कृपा नहीं बरसा सकी। दूसरी फिल्म कल किसने देखा को भी किसी ने न देखा।  नुसरत पर सही मायनों में कृपा की बारिश की हॉरेक्स फिल्म लव सेक्स और धोखा ने। दिबाकर बनर्जी की यह फिल्म हिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद, नुसरत को किसी बड़े सितारे की बड़े बजट वाली फिल्म तो नहीं मिली। लेकिन, निर्देशक लव रंजन और अभिनेता कार्तिक आर्यन ज़रूर मिल गए।  इन दोनों के साथ नुसरत ने प्यार का पंचनामा सीरीज की दो फिल्मों के अलावा आकाश-वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी बढ़िया प्रदर्शन करने वाली फ़िल्में की। नतीजे के तौर पर, नुसरत को इस साल अँधा धुन और बधाई हो जैसी हिट फिल्मों के नायक आयुष्मान खुराना के साथ गुगली करने का मौक़ा मिल रहा है। 

रणबीर कपूर की पहली एक्शन फिल्म शमशेरा
रणबीर कपूर और संजय दत्त की खालिस एक्शन फिल्म शमशेरा की शूटिंग १ दिसम्बर से शुरू हो गई। यशराज फिल्मस की फिल्म शमशेरा, रणबीर कपूर को उनकी अब तक की इमेज से बिलकुल अलग इमेज में पेश करेगी। इस शूटिंग की शुरू होने पर यशराज स्टूडियो में हुई पूजा में फिल्म की पूरी कास्ट के साथ संजय दत्त शामिल नहीं हो सके थे, क्योंकि वह पानीपत की शूटिंग में व्यस्त थे। करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर पहली बार वाणी कपूर के साथ जोड़ी बना रहे हैं। रणबीर कपूर ने संजय दत्त बायोपिक संजू में संजय दत्त का रील किरदार किया था।  वह फिल्म पीके में कैमिया कर रहे थे। लेकिन, इन दोनों एक्टरों का कभी किसी फिल्म में आमना-सामना नहीं हुआ। लेकिन, शमशेरा में, संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर के शमशेरा का धुर विरोधी होगा। इस फिल्म की कहानी उत्तर भारत के किसी क्षेत्र की है।  फिल्म की कहानी डाकू आधारित बताई जा रही है। फिल्म के टीज़र में, रणबीर कपूर एक डकैत के अवतार में दिखाई भी दिए थे। फिल्म की टैग लाइन करम से डकैत धरम से आज़ाद है।  इस टैग लाइन से कहानी का अंदाज़ा अच्छी तरह से लगाया जा सकता है। फिल्म ३० जुलाई २०२० को ही रिलीज़ हो पाएगी।

शार्ट फिल्म कोलैटरल डैमेज में गिरीश कुमार
शॉर्ट फिल्म कोलैटरल डैमेज में, गिरीश कुमार ने एक फोटोजर्नलिस्ट समीर सिंह की भूमिका की है। जब वह एक अपना एक काम पूरा कर, वापस मुंबई जा रहा होता है तो एक भागती आ रही भयभीत लड़की उसकी कार में  शरण लेती है।  वह उसकी मदद करना चाहता है तो उसे ऐसे खौफनाक सच का पता चलता है, जिसकी उसने कभी कल्पना तक नहीं की थी। निर्देशक अबान भरुचा देवहंस की लिखी और निर्देशित फिल्म कोलैटरल डैमेज एक ऐसे गाँव पर केंद्रित हैं, जहां औरतों को माहवारी के दौरान पुरातन कुरीतियों का सामना करते हुए, गाय भैंसों के तबेले में रहना पड़ता है।  जब वह छोटी लड़की इसका विरोध करती है तो गाँव वाले उसकी जान के दुश्मन बन जाते हैं। गिरीश कुमार ने, अपने फिल्म करियर की शुरुआत अपने पिता कुमार एस तौरानी के बैनर टिप्स की फिल्म रमैया वस्तावइया (२०१३) से की थी।  फिल्म ठीकठाक गई थी।  लेकिन, गिरीश कुमार कमज़ोर अभिनेता साबित हुए थे।  इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म लवशुदा ही रिलीज़ हो सकी। शॉर्ट फिल्म कोलैटरल डैमेज, गिरीश कुमार के करियर को लघु फिल्मों की दिशा दे सकती है।  फिल्म में छोटी लड़की की भूमिका साइना आनंद ने की है।

हिना खान का बॉलीवुड डेब्यू
लगता है हिना खान का, टेलीविज़न पर कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका बन कर दर्शकों के दिलों पर छा जाने का सपना फ्यूज हो गया है। इस शो के शुरुआत के कुछ एपिसोड में हिना खान के  आने से पहले, उनकी भूमिका वाले प्रोमोज ने हिना खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।  दर्शकों ने उनके पहनावे और मेकअप की मज़ाक उड़ानी शुरू कर दी थी। इसके बाद, शो में आने के बाद उनकी भूमिका को मिली दर्शकों की ठंडी प्रतिक्रिया से यह तय हो गया कि हिना खान फुसफुसा पटाखा हैं। तीन चार कड़ियों बाद ही, हिना खान शो से गायब हो गई। उस समय यह कहा गया कि वह  अपने पुरुष मित्र के साथ छुट्टी बिताने विदेश गई हुई हैं। एक अख़बार की खबर है कि हिना खान ने एक हिंदी फिल्म साइन कर ली है। आजकल वह इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म नारी प्रधान हैं और हिना खान के चरित्र के चारों ओर घूमती है।  इस फिल्म के निर्देशक हुसैन खान हैं और फिल्म को राहत काज़मी और शक्ति सिंह ने लिखा है। कसौटी ज़िन्दगी की के बारे में पूछे जाने पर हिना खान कहती हैं, "यह मेरा पूर्व का प्रोजेक्ट है। इसके बारे में प्रोडक्शन हाउस को मालूम था।  इसलिए मुझे यकायक शो से बाहर होना पड़ा।   मैं शो की शूटिंग शुरू करूंगी, जब मेरी फिल्म पूरी हो जाएगी।"


अगले साल बालाजी की ४ फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 8 December 2018

अगले साल बालाजी की ४ फ़िल्में


एकता कपूर और शोभा कपूर के बैनर, बालाजी मोशन पिक्चर के अंतर्गत, अगले साल कम से कम चार फ़िल्में रिलीज़ होंगी।  ख़ास बात यह है कि यह सभी फ़िल्में, कॉमेडी के भिन्न जॉनर की होंगी। बजट के लिहाज़ से भी यह फ़िल्में इतने बड़े बजट की नहीं होंगी कि पहला वीकेंड काफी अहम् हो जाए। 


मेन्टल है क्या - निर्देशक प्रकाश कोवालामुडी की फिल्म मेन्टल है क्या, एडल्ट कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म है।  यानि कि फिल्म में हास्य के साथ साथ अपराध, हत्या और सनसनी भी होगी। यह फिल्म, कंगना रनौत के करैक्टर के इर्दगिर्द घूमती होगी।  फिल्म एक ऎसी महिला की कहानी है, जिस पर शक है कि वह या तो हत्यारिन है या दिमागी रूप से बीमार है।  फिल्म में कंगना रनौत के नायक राजकुमार राव हैं। उनका करैक्टर भी कुछ ऐसा ही है। राजकुमार राव और कंगना रनौत की जोड़ी फिल्म क्वीन (२०१४) के बाद बन रही है। फिल्म में अन्य भूमिकाओं में, अमायरा दस्तूर, जिमी शेरगिल और सतीश कौशिक हैं। यह फिल्म २९ मार्च को रिलीज़ हो रही है। 


जबरिया जोड़ी- निर्देशक प्रशांत सिंह की फिल्म जबरिया जोड़ी शादी और रोमांस से सजी कॉमेडी फिल्म है।जबरिया जोड़ी, उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर है।  शायद, बिहार की पकडुआ शादी पर। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी बनाई गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा दूसरी बार कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं। इन दोनों ने, २०१४ में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म हंसी तो फँसी साथ की थी। जबरिया जोड़ी में, जावेद जाफ़री, अपारशक्ति खुराना, नीना गुप्ता, आदि भी हैं।  यह फिल्म १७ मई को रिलीज़ होगी। 


डॉली, किटी और वह चमकते सितारे- लिपस्टिक अंडर माय बुरखा की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म डॉली किटी और वह चमकते सितारे महिला केंद्रित कॉमेडी व्यंग्य फिल्म है।  फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में है। अलंकृता की फिल्मों की शैली में यह फिल्म भी दो विद्रोही स्वभाव की महिलाओं की कहानी है, जो सारे बंधन तोड़ देना चाहती हैं। फिल्म में कुब्रा सैत, करण कुंद्रा, विक्रांत मैसी और अमोल पराशर को भी देखा जा सकेगा।


ड्रीम गर्ल- निर्देशक राज शांडिल्य की फिल्म ड्रीम गर्ल भी एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की जोड़ी पहली बार बनाई गई है।  यह फिल्म, आयुष्मान खुराना की पहले की फिल्मों की तरह छोटे शहर मथुरा पर केंद्रित है।


अनुपमा से अधूरी देवदास तक धर्मेंद्र और शर्मीला टैगोर !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अनुपमा से अधूरी देवदास तक धर्मेंद्र और शर्मीला टैगोर !


आज बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्म हस्तियों धर्मेंद्र और शर्मीला टैगोर का जन्मदिन है। आज ही के दिन, १९३५ में जन्मे थे धर्मेंद्र और १९४४ में जन्मी थी शर्मीला टैगोर। इस लिहाज़ से, धर्मेंद्र आज ८३ साल के हो गए। शर्मीला टैगोर ने ७५वां जन्मदिन मनाया। दिलचस्प तथ्य यह हैं कि ८ दिसंबर को जन्मी इन दोनों हस्तियों ने, अपने स्टारडम के दौर में ८ हिंदी फिल्मों में काम किया। इनकी दो फ़िल्में पूरी नहीं हो सकी।


धर्मेंद्र को हिंदी फिल्मों का ओरिजिनल ही-मैन कहा जाता है।  उन्हें यह खिताब मिला, १९६५ में रिलीज़, ओपी रल्हन निर्देशित फिल्म फूल और पत्थर में शाका की भूमिका से। इस फिल्म में, पहली बार बॉलीवुड के किसी नायक ने अपनी शर्ट उतार कर, अपने गठीले सौंदर्य का प्रदर्शन किया था।  हालाँकि, उन्होंने ऐसा अपने शरीर को दिखाने के लिए नहीं, बल्कि फिल्म के एक सीन में ठण्ड में ठिठुर रही एक भिखारिन को ठण्ड से बचाने के लिए किया था।  बाद में, सलमान खान जैसे सितारे महिला दर्शकों को आकर्षित करने के लिए अपने कपडे उतारने लगे।  धर्मेंद्र की बॉलीवुड में एंटी, उनके रिश्तेदार अर्जुन हिंगोरानी निर्देशित फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे (१९५८) से हुई थी।  धर्मेंद्र की पहली हिट फिल्म माला सिन्हा के साथ अनपढ़ (१९६२) थी।


धर्मेंद्र के बॉलीवुड डेब्यू के छह साल बाद, बांगला फिल्मों की अभिनेत्री शर्मीला टैगोर का, शक्ति सामंत की फिल्म कश्मीर की कली से डेब्यू हुआ।  पहली ही फिल्म ने, शर्मीला टैगोर को टॉप पर पहुंचा दिया। एन इवनिंग इन पेरिस में टू-पीस बिकिनी पहन कर, उन्होंने खुद के बोल्ड अभिनेत्री होने ऐलान कर दिया। शर्मीला टैगोर के करियर की खासियत यह रही कि उन्हें अपने समय के सबसे सफल डायरेक्टर शक्ति सामंत का वरदहस्त प्राप्त रहा। शर्मीला टैगोर के हिंदी फिल्म डेब्यू के बाद, शक्ति सामंत ने लगभग दो दर्जन हिंदी फ़िल्में बनाई।  इनमे से १० शर्मीला टैगोर के साथ थी। 


धर्मेंद्र और शर्मीला टैगोर की एक साथ पहली फिल्म अनुपमा (१९६६) की थी।  इसी साल, इस जोड़ी की फिल्म देवर भी रिलीज़ हुई। इस जोड़ी ने बाद में, सत्यकाम, यकीन, मेरे हमदम मेरे दोस्त, चपके चुपके, एक महल हो सपनों का और सनी जैसी फ़िल्में दी।  इस जोड़ी की दो फ़िल्में चैताली और देवदास भी शुरू हुई।  चैताली को का निर्देशन बिमल रॉय कर रहे थे।  बिमल रॉय के अकस्मात देहांत के बाद, चैताली की कमान उनके चेले हृषिकेश मुख़र्जी के हाथों में आ गई। फिल्म की लॉन्चिंग इसी जोड़ी के साथ हुई।


लेकिन, जब तक चैताली पूरी हुई, फिल्म में शर्मीला टैगोर की जगह सायरा बानू आ गई।  इसी प्रकार से, गुलज़ार का इरादा, शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के देवदास को परदे पर उतारने का था।  वह धर्मेंद्र को देवदास, शर्मीला टैगोर को पारो और हेमा मालिनी को चंद्रमुखी बना कर पेश करना चाहते थे। फिल्म का महूरत भी हुआ।  कुछ का कहना है कि फिल्म की १० दिनों की शूटिंग हुई भी।  लेकिन, फिर यकायक फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म बंद कर दी। इस प्रकार से, धर्मेंद्र और शर्मीला टैगोर की, ८ दिसंबर को जन्मी जोड़ी, ८ फिल्मों में काम करने तक सीमित रह गई।   

Vivek living his superhero dream - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Vivek living his superhero dream


Vivek Dahiya who started out playing a flamboyant chocolate boy in this supernatural thriller Qayamat Ki Raat almost looks unrecognizable in this new picture he shared on his social media feed. Apparently Vivek will be seen playing a Ghost in the upcoming track & if sources are to be believed, this isn't it. There's a brief stint based on a Vampire that he will be seen essaying in near future on the same show.

Earlier the actor has had an amazing transformation playing the Hulk, later a mysterious mask man, one time even the main antagonist as the Tantrik. His new look as the Ghost man has an uncanny resemblance to Akshay Kumar in his newly released film Robot 2.O.

A source shares, 'Vivek who plays Raj was initially introduced as a lover-boy & later played a matured character & a family-man. The makers tried to bring in a twist by experimenting with him & he played the evil tantrik that appealed to the audience. This has definitely worked in their favor & they are further experimenting with his character. A lot of effort goes behind creating this particular look on Vivek as no prosthetics are used.  The hair & make-up team has done a brilliant job in creating this look.


अवेंजर्स एन्ड गेम का हिंदी ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

अवेंजर्स एन्ड गेम का हिंदी ट्रेलर

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किये अपने दोनों परिवार के चित्र





Sidharth Malhotra Endorses Female Cosmetic Brand - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sidharth Malhotra Endorses Female Cosmetic Brand


Actor Sidharth Malhotra stars in the brand’s unique and disruptive marketing campaign strategy, where a male celebrity is the face of a makeup campaign - for the first time ever.

Drawing attention to the cruelty-free philosophy of MyGlamm, Sidharth Malhotra being the sport that he is, said he liked the tongue-in-cheek approach of the #TestedOnSid campaign, which highlights the 'Guilt-free Glamour' aspect of the brand.

Talking about the same, Sidharth says, "I first thought I had heard wrong when a makeup brand wanted to feature me in their campaign. I mean, it’s one thing to be a metrosexual man, but makeup? Really?,Then I saw the premise, which is #TestedOnSID, and signed up as a willing guinea pig because I’d any day sign up for a product that is not tested on animals. I think the colours represent today’s young ladies: confident, strong, self-assured, and unafraid to express themselves. I hope their men clear the ‘test’ with flying colours .


Kate Sharma withdraws complaint against Subhash Ghai - पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

Kate Sharma withdraws complaint against Subhash Ghai


As on 13th October 2018 Kate Sharma posted her allegations against veteran film maker Subhash Ghai on face book and later made a written complaint on the same evening at DN Nagar Police Station, Andheri West, Mumbai   alleging him for misconduct and sexual harassment on 6th August 2018 in his office in front of other guests.

Subhash Ghai denied all her allegations and stated that he has always respected women with dignity and shall always respect and shall continue his support  for women empowerment.

Police took charge of the complaint and investigated the case. Also They enquired with the people present there on the same evening. After police made many efforts to call Kate Sharma at police station she appeared at police station only on  22nd October 2018 with a request to postpone her application and then again she reappeared on 14th Nov  at police station to withdraw  her application against Subhash Ghai  and made a statement that she does not want to  pursue it further for her personal reasons.


On 29th November 2018 after completing the enquiry of entire case police decided to close the case as they found NO SUBSTANCE  in her allegations.  


Rohit Shetty trapped into Spider-Man's Spider-Verse - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Rohit Shetty trapped into Spider-Man's Spider-Verse


One of the most anticipated animated feature 'Spider-Man : Into the Spider-Verse' is all set to hit the theatres next week but look who got an early visit on the sets of mega blockbuster film 'Simmba'.

Rohit Shetty, who was shooting for his film Simmba had Marvel superheros visiting his set. It was the Spider-Man and his gang (Miles Morales and Gwen Stacy) that caught everyone's attention even the director himself.

These Superheros were indeed the main guests and had a blast entertaining the entire crew on the sets.


As of now, 'Spider-Man: Into the Spider-Verse' has a 100% Fresh Rating on Rotten Tomatoes and it is touted to be the animation film of the year!


Sony Pictures Entertainment India is all set to release Spider-Man: Into the Spider-Verse' on December 14th, 2018 in India!  


इंडियन आइडल में मेरा नाम जोकर के बारे में रणधीर कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडियन आइडल में मेरा नाम जोकर के बारे में रणधीर कपूर


इंडियन आइडल इस सप्ताहांत में आर के विशेष एपिसोड दिखाया जाएगा।  इस एपिसोड में पूर्व फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर अपने पिता राजकपूर और उनकी फिल्म के बारे में बात करेंगे। 

मनीष पॉल के पूछे जाने पर कि राजकपूर की सबसे पसंदीदा फिल्म कौन सी थी, रणधीर कपूर ने खुलासा किया कि यह फिल्म मेरा नाम जोकर थी।  उन्होंने यह भी खुला किया कि मेरा नाम जोकर की असफलता के बाद राजकपूर कैसे दीवालिया हो गए थे ! कैसे सुपरहिट फिल्म बॉबी ने राजकपूर  और उनके परिवार को कर्ज से उबरने में मदद की। 


रणधीर कपूर बताते हैं, “फिल्म मेरा नाम जोकर मेरे पिता राजकपूर जी की पसंदीदा
फिल्म थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर सकी । वास्तव में फिल्म को
पूरा करने में ५-६ साल लग गए थे। मेरी मां को अपने गहने बेचने पड़े।

हम वास्तव में कर्ज में डूब चुके थे। इसके बाद बॉबी बनाना एक बड़ा जोखिम का काम था। लेकिन जब बॉबी रिलीज हुई, तो यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। उसके बाद ही हमारा जीवन ट्रैक पर आ पाया। फिल्म ने वास्तव में हमारे परिवार के जीवन को बदल दिया और हमारे लिए एक उद्धारक थी।



Saqib Saleem's web series Rangbaaz trailer! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saqib Saleem's web series Rangbaaz trailer!


Saqib Saleem, who is eagerly awaiting the release of his highly-anticipated web series, Rangbaaz, walked away with rave reviews from the critics, industry and his fans alike as the trailer released digitally today.

Rangbaaz, a ZEE5 original, directed by Bhav Dhulia and also starring Aahana Kumra, Ravi Kishan, Tigmanshu Dhulia and Ranvir Shorey, is a crime thriller series that is set against the rustic background of the Gorakhpur of the 90’s with hues of crime, blood lust and dirty politics.

Equipped with confidence and talent, Saqib stole the show in the trailer with his dumdaar portrayal of gangster Shiv Prakash Shukla. The talented actor is also being appreciated for sporting a new ‘moustache’ look for the first time that gives his character an edge. Interestingly, the actor who flaunted his cool, six-pack abs in Race 3, had to let go off his muscular physique for the digital show and gained few kilos to resemble like a gangster of the 90s.

From learning Eastern-UP dialect to the art of holding a gun and fire effortlessly, Saqib has nailed it all effortlessly which is quite evident in the impressive trailer of Rangaaz.


Praising Saqib’s performance, Huma Qureshi had mentioned on the social media, “Can’t believe this transformation @Saqibsaleem So proud of you my brother http://bit.ly/RangbaazTrailer  #Rangbaaz, premieres 22nd dec, only on @zee5 @aahanakumra @tigmanshu_d @ranvirshorey @ravikishann #ZEE5Originals Watch this now!”
Pulkit Samrat added, “Bhai kamaal!! @saqibsaleem #Rangbaaz looks
demolishing!! Full trailer link in story guys! Check it out!”

Bobby Deol posted the poster and wrote : Wish you the best #deadly Munna!!

Mukesh Chhabra wrote, “Very very nice chote bhai.”

Filmmaker Mudassar Aziz mentioned, “Guru yeh trailer dekho... Aur dekhoge to jaan loge ki inko “introduction” ki zaroorat nahi hai...”

Actress Rakul Preet adds, “Looks awesome @Saqibsaleem!! Todh phod kar de!! Tehelka machade!! #Rangbaaz trailer”

Actor Varun Sharma tweeted Bhaiii Zeharrrr hai yeh #rangbaaz looks dammm Good!! Shukla Sahab killing it!!


कैप्टेन मार्वेल का हिंदी ट्रेलर  - क्लिक करें 

कैप्टेन मार्वेल का हिंदी ट्रेलर


मार्वल स्टूडियोज की फिल्म कप्तान मार्वल, १९९० के दशक पर आधारित है। यह ब्रह्माण्ड की ऎसी ऐतिहासिक और अनदेखी गाथा है, जिसे मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया।

फिल्म में एक नया रोमांच है, जो कैरल डेनवर की यात्रा का प्रदर्शन करता है। इसके बाद, वह ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली नायकों में से एक बन जाती है।

दो एलियन प्रजातियों के बीच शुरू हुआ, गैलेक्टिक युद्ध पृथ्वी तक पहुंच जाता है। डैनवर्स अपने सहयोगियों के साथ इन दुष्ट ताकतों का मुक़ाबला करती है। 

फिल्म में ब्री लार्सन, सैमुअल एल जैक्सन, बेन मेंडेलसोहन, डीजिमन हौन्सौ, ली पेस, लशाना लिंच, जेममा चैन, रूने टेम्प, अल्जेनिस पेरेज़ सोटो, मैकेना ग्रेस, एनेट बेनींग के साथ क्लार्क ग्रेग और जुड लॉ मुख्य किरदार कर रहे है।


मार्वल स्टूडियोज की कप्तान मार्वल के निर्माता केविन फीज हैं। इस फिल्म को अन्ना बोडेन और रयान फ्लेक द्वारा निर्देशित किया गया है। कार्यकारी निर्माता लुई डी'एस्पोजिटो, विक्टोरिया एलोनसो, जोनाथन श्वार्टज़, पेट्रीसिया व्हिचर और स्टेन ली हैं।

कप्तान मार्वल ८ मार्च, २०१९ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर 


FHM के कवर पर यामी गौतम - क्लिक करें 

FHM के कवर पर यामी गौतम









 फिज़ डे पर सलमान खान का फिज़ लुक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फ़िज़ डे पर सलमान खान का फ़िज़ लुक




 अवेंजर्स एन्ड गेम का  टीज़र - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 7 December 2018

अवेंजर्स एन्ड गेम का टीज़र



THE TRAILER OF ALTBALAJI’S  ‘APHARAN’  -  क्लिक करें