Tuesday, 18 December 2018

शाहरूख खान की फिल्म डर से प्रेरित है एक थी रानी, एक था रावण


नब्बे के दशक में, आसपास कहीं से क..क..क..किरण की आवाज़ सुन कर लोग चौंक जाया करते थे। २४ दिसंबर १९९३ को, यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म डर में, शाहरुख खान के खेले, जूही चावला के जुनूनी प्रेमी राहुल की क..क..क..किरण को बुरे आदमी के बोले संवाद के बावजूद हिट बना दिया था।

यह संवाद अनायास ही युवाओं की जुबान पर था।  हालाँकि, यह फिल्म किसी जुनूनी के पीछा करने के कारण डरी हुई लड़की की मार्मिक कहानी थी। 

शाहरुख खान, जूही चावला और सनी देओल की इस यादगार फिल्म डर ने स्टार भारत को स्टाकिंग (लड़कियों का पीछा करना) के काँसेप्ट पर आधारित नए शो एक थी रानी, एक था रावण को बनाने  के लिए प्रेरित किया है।

फिल्म में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने स्टॉकर प्रेमी बने एक युवक की भूमिका निभाई थी, जिसने जूही चावला की जिंदगी को नरक बना दिया था। फिल्म का काँसेप्ट समाज के लिए आँखें खोलने वाला था। इसने दर्शकों को स्टाकिंग से रूबरू कराया था जिससे आम तौर पर हर भारतीय महिला जूझती है।

महिलाओं को सशक्त बनाने और इस तरह की बुराई से लड़ने के प्रयास के साथ चैनल लेकर आया है रानी और उसके स्टॉकर रिवाज की कहानी, जो भारत की हर आम लड़की की कहानी है। ऐसा कहा जा रहा है कि अपकमिंग शो एक थी रानी, एक था रावण फिल्म डर की रीमेक है, जो अपने काँसेप्ट के लिए बहुत सराही गई थी।

सूत्र का कहना है, " एक थी रानी, एक था रावण के निर्माता अपने दर्शकों के लिए ऐसा अनूठा काँसेप्ट पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस तरह के शो की जरूरत है। टीम ने शो का प्रोमो पहले ही शूट कर लिया है और जल्द ही इसके एपिसोड्स के लिए शूटिंग शुरू हो जाएगी।"

रानी की दहलाने वाली कहानी जल्द ही देखिए सिर्फ स्टार भारत पर। 




बौने हैं तो क्या हुआ, रितेश बुरे हैं !-    पढ़ने के लिए क्लिक करें

बौने हैं तो क्या हुआ, रितेश बुरे हैं !



शाहरुख़ खान की बौने किरदार वाली फिल्म जीरो इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है। कमल हासन की तमिल फिल्म अप्पू राजा के बौने  किरदार के बाद, इक्का दुक्का एक्टर्स ने ही अपनी फिल्म में बौने की भूमिकाये की। अनुपम खेर (जानेमन) और जॉनी लीवर (आशिक़) ही ऐसे दूसरे एक्टर हैं। अब इस कड़ी में रितेश देशमुख भी शामिल होने जा रहे हैं।

कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि मिलाप जावेरी फिल्म मरजावां का निर्देशन करने जा रहे हैं।  इस फिल्म में एक विलेन की सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की नायक-खलनायक जोड़ी को लिया गया था। अब बताया जा रहा है कि इस फिल्म में भी रितेश देशमुख की भूमिका खलनायक वाली ही होगी।


जो लोग, रितेश देशमुख को एक विलेन में देख चुके हैं, वह उनके अभिनय की प्रशंसा करेंगे कि उन्होंने चॉकलेटी चेहरे के बावजूद अपने विलेन किरदार को बखूबी अंजाम दिया था।

मिलाप झावेरी ने ही एक विलेन को लिखा था। इसलिए, अब वह इस बार रितेश देशमुख को ज़्यादा खतरनाक बनाने जा रहे हैं।  ख़ास बात यह होगी कि यह किरदार एक बौने का होगा। यानि रितेश देशमुख के बौने विलेन की दुष्टता में उनकी लम्बाई आड़े नहीं आएगी।


रितेश, फिल्म में साढ़े तीन फ़ीट से थोड़ा अधिक की  लम्बाई वाले अपराधी चरित्र को करेंगे। यानि ५ फ़ीट ११ इंच के रितेश देशमुख, परदे पर ढाई फ़ीट कम नज़र आएंगे।  इसके लिए वीएफएक्स की इफरात होगी।  फिल्म काफी महँगी हो जायेगी। लेकिन, अंदरूनी सूत्र दावा करते हैं कि रितेश देशमुख के चरित्र की लम्बाई से उसकी क्रूरता में कोई कमी नहीं आएगी।

तो तैयार हो जाइये बॉलीवुड के परदे पर बौने बनने वाले चौथे एक्टर से मिलने को ।  


जोश से भर देने वाला मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का ट्रेलर - क्लिक करें 

जोश से भर देने वाला मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का ट्रेलर

कपिल देव का नटराज शॉट सीख रहे हैं रणवीर सिंह


रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में, रणवीर सिंह ने, एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की भूमिका की है। यह  फिल्म २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

इस भूमिका के लिए रणवीर सिंह ने सिर्फ खाकी ही नहीं पहनी है, बल्कि अपना वजन भी काफी बढ़ाया है । एक पुलिस वाले के लिए, हट्टाकट्टा होना, पहली शर्त तो होनी ही चाहिए ।


रणवीर सिंह को सिम्बा के लिए अपना वजन बढाने के ज़रुरत इस लिए पड़ी कि सिम्बा से पहले, वह जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय कर रहे थे । गली बॉय, स्लम के रैप आर्टिस्ट की कहानी है । इस में, रणवीर सिंह रैपर की भूमिका कर रहे थे । इस भूमिका के लिए तो रणवीर सिंह को अपना वजन काफी घटाना पडा था । क्योंकि, रैपर को तो डांस करने के लिए ठीकठाक देह का होना ही पड़ेगा ।

इसके अलावा, वह गली बॉय से पहले पद्मावत कर रहे थे । पद्मावत में, रणवीर सिंह, दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका कर रहे थे । खिलजी की भूमिका के लिए रणवीर सिंह ने अपना वजन काफी बढ़ाया था । फिल्म में काफी भारी लगे थे रणवीर सिंह ।


बहरहाल, गली बॉय के बाद, रणवीर सिंह को अपना वजन फिर बढ़ना पड़ रहा है । उन्हें वजन बढाने की ज़रुरत महसूस हुई है, निर्देशक कबीर खान की फिल्म के लिए । कबीर खान की, पीरियड फिल्म ’८३ में, रणवीर सिंह, १९८३ की भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन कपिल देव की भूमिका करेंगे । कपिल देव की कप्तानी में, भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्ड क्रिकेट कप १९८३ जीता था ।

कपिल की क्रिकेट खिलाड़ी की कद काठी बनाने के लिए रणवीर सिंह को अपने रैपर अवतार से निकल कर क्रिकेटर अवतार में जाना है । रणवीर सिंह सिर्फ वजन बढा कर कपिल देव नहीं बन जायेंगे ।


इस भूमिका के लिए रणवीर सिंह को कपिल देव की शैली में गेंद भी फेंकनी होगी । कपिल की गेंद को पकड़ने और फेंकने की अपनी एक खास शैली थी । रणवीर को उसी कपिल-स्टाइल को परफेक्ट सीखना होगा ।

इसके अलावा, कपिल देव की बैटिंग का नटराज शॉट काफी पॉपुलर हुआ करता था । फिल्म में इसका चित्रण किया जाएगा । इसलिए,  रणवीर सिंह को नटराज शॉट भी सीखना होगा । तभी रणवीर सिंह बन पायेंगे ’८३ के परफेक्ट कपिल देव । 


नूतन की पोती के साथ सलमान के दोस्त के बेटे की नोटबुक  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नूतन की पोती के साथ सलमान के दोस्त के बेटे की नोटबुक



इसमें कोई शक नहीं कि २०१९ में भी नए चेहरे सिल्वर स्क्रीन पर चमकते नज़र आएंगे। एक अनुमान के अनुसार, २०१९ में, कोई ३० नए चेहरे अपनी पहली फिल्म करते नज़र आएंगे।  इनमे, नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन भी होगी।

प्रनुतन को, अभिनेता सलमान खान पेश कर रहे हैं। उनकी पहली फिल्म नोटबुक मार्च में रिलीज़ होगी। यह फिल्म मनुष्य की खुद की खोज करने की कहानी है।


नूतन एक संवेदनशील और सशक्त अभिनय करने वाले अभिनेत्री थी। उनके बेटे मोहनीश बहल उन्ही की परंपरा में सशक्त अभिनय कर सकने वाले अभिनेता थे। बेकरार, तेरी बाहो में, मेरी अदालत, पुराना मंदिर, यह कैसा फ़र्ज़ और इतिहास जैसी फ़िल्में करने के बावजूद निगाह में न आने वाले मोहनीश बहल को सुर्खियां मिली , सलमान खान को सुपरहिट करने वाली फिल्म मैंने प्यार किया में विलेन की भूमिका से।

इस फिल्म के बाद, सलमान खान और मोहनीश बहल की रील और रियल लाइफ दोस्ती गहरा गई।  इसी दोस्ती का परिणाम, मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन की लॉन्चिंग फिल्म नोटबुक है।


नोटबुक को दोस्ती फिल्म कहना ही ठीक होगा।  इस फिल्म में प्रनुतन के नायक ज़हूर इक़बाल भी, सलमान खान के बचपन के दोस्त के बेटे हैं। सलमान खान ने, ज़हूर से उनको हीरो बनाने का  वादा किया था।

सलमान खान ने अपना वादा निभा दिया है।  कैमरा भी इन दोनों नए चेहरों पर फोकस हो चुका है। परिणाम २९ मार्च २०१९ को रूपहले परदे पर देखने को मिलेगा।  क्या यह दोनों नए चेहरे ३० नवोदितों की भीड़ में अपना वज़ूद कायम रख पाएंगे ?


सोनी मैक्स पर १६ दिसम्बर से ३१ दिसम्बर के बीच प्रसारित फ़िल्में  - क्लिक करें  

सोनी मैक्स पर १६ दिसम्बर से ३१ दिसम्बर के बीच रिलीज़ होने वाली फ़िल्में

SUN
16-Dec-18
08:00:00PM
KASHMORA 
कश्मोरा 
MON
17-Dec-18
09:00:00PM
HINDI MEDIUM 
हिंदी मीडियम 

TUE
18-Dec-18
09:00:00PM
KATAMARAYUDU 
कटमारायुडू 

WED
19-Dec-18
09:00:00PM
RAJ MAHAL 3
राज महल ३ 

THU
20-Dec-18
09:00:00PM
DASHING DETECTIVE 
डैशिंग डिटेक्टिव 

FRI
21-Dec-18
08:00:00PM
Sketch
स्केच 

SAT
22-Dec-18
08:00:00PM
SUI DHAAGA 
सुई धागा 

SUN
23-Dec-18
08:00:00PM
BAHUBALI: THE BEGINNING 
बाहुबली द बिगनिंग 

MON
24-Dec-18
09:00:00PM
A AA
ए ए ए 

TUE
25-Dec-18
09:00:00PM
Therii
थेरी 

WED
26-Dec-18
09:00:00PM
Janta Garage
जनता गेराज 

THU
27-Dec-18
09:00:00PM
Rambo Straight Forward
रेम्बो स्ट्रैट फॉरवर्ड 

FRI
28-Dec-18
08:00:00PM
SON OF SATYAMURTHY
सन ऑफ़ सत्यमूर्ति 

SAT
29-Dec-18
08:00:00PM
BAHUBALI 2 :THE CONCLUSION
बाहुबली २ द कन्क्लूजन 

SUN
30-Dec-18
08:00:00PM
Tiger Zinda Hai
टाइगर ज़िंदा है 

MON
31-Dec-18
09:00:00PM
Sonu Ke Titu Ki Sweety
सोनू के टीटू की स्वीटी 



केप टाउन, दक्षिण अफ़्रीका में करीना कपूर खान - क्लिक करें 

केप टाउन, दक्षिण अफ़्रीका में करीना कपूर खान

Monday, 17 December 2018

निगेटिव किरदार निभाना हमेशा से मेरे लिस्ट में था: बरखा बिष्ट


टीवी सीरियल प्यार के दो नाम एक राधा एक श्याम में श्यामा, राधा और राधिका के तीन किरदारों से टेलीविज़न डेब्यू करने वाली बरखा बिष्ट को हिंदी फिल्म राजनीती में पहली बार एक आइटम डांस इश्क बरसे करने का मौक़ा मिला । वह कुछ बांगला फिल्मों के अलावा गोलियों की रास लीला राम-लीला में केसर की भूमिका में अपनी पहचान बना पाने में कामयाब हुई । लेकिन, उन्हें किसी हिंदी फिल्म में नायिका की भूमिका करने का मौका नहीं मिला । अब लोकप्रिय टेलीविजन और बांगला फिल्मों की अभिनेत्री बरखा बिष्ट सेनगुप्ता जल्द ही स्टार भारत के शो काल भैरव रहस्य २ में भैरवी की भूमिका में दिखेंगी।
काल भैरव रहस्य 2 में अपने किरदार के बारे में कुछ बताइए?
मैं भैरवी का किरदार निभा रही हूँ जो एक रहस्यमय चरित्र है। शो में मेरी एंट्री से वीर, भैरवी और अर्चना के बीच एक प्रेम त्रिकोण बनेगा। मैं पहली बार निगेटिव किरदार निभा रही हूँ और मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूँ। मैं पहली बार नकारात्मक किरदार निभाने के तरीके को लेकर उत्सुक हूँ।

आपने नकारात्मक किरदार निभाना क्यों चुना ?
मैंने पहले कभी निगेटिव रोल नहीं निभाया है, भैरवी की भूमिका में पहली बार ऐसा करने जा रही हूँ। मैं हमेशा इस तरह का किरदार निभाना चाहती थी और यह मेरे लिए पहला मौका है। काल भैरव रहस्य अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ गया है। इस शो का हिस्सा होना मेरी खुशकिस्मती है। किरदार की रोचकता की वजह से मैंने इसको करना चुना।


नाइट शिफ्ट में शूटिंग करना कितना आसान या मुश्किल रहा?
मैं लंबे समय से इंडस्ट्री में हूँ और रात की शिफ्ट अब मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है। हालाँकि हमारे नेचुरल साइकल की वजह से दिन की शिफ्ट की तुलना में रात में शूटिंग करना कई मायनों में थकाने वाला और मुश्किल काम है लेकिन अब मैं इसकी आदी हो चुकी हूँ। वास्तव में दिन की शिफ्ट की तुलना में रात की शिफ्ट ज्यादा मजेदार होती है।

आपने कई बंगाली फिल्में की हैं, बॉलीवुड को लेकर आपका क्या प्लान है?
बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनना मेरा सपना रहा है। हाल ही मुझे राम लीला में भाग लेने का अवसर मिला जो मेरे लिए एक नया और ताजगी भरा अनुभव था। आने वाले दिनों में मुझे बॉलीवुड की और फिल्मों का हिस्सा बनना अच्छा लगेगा।

आपने बीच में शो को ज्वाइन किया है , सेट पर पहला दिन कैसा रहा?
सेट पर मेरा पहला दिन बहुत मजेदार रहा। काल भैरव रहस्य 2 का हिस्सा बनकर और अपने किरदार को लेकर मैं पहले ही बहुत खुश थी। मैं अपना शूट शुरू होने का इंतजार कर रही थी। मेरे कॉ-स्टार्स और क्रू बहुत जिंदादिल हैं जिसने मेरी शुरुआती शूटिंग को खुशनुमा बना दिया।


अपने कॉ-स्टार्स के साथ आपका रैपर्ट कैसा है ?
हम सभी एक दूसरे के साथ मजेदार और दोस्ती भरा संबंध साझा करते हैं। हालाँकि शो में मेरी एंट्री नई है लेकिन मुझे लगता है जैसे मैं कितने समय से इन लोगों को जानती हूँ। मैं गौतम और अदिति को पहले से ही अच्छी तरह से जानती हूँ, इसलिए यह गर्मजोशी से भरपूर अनुभव रहा।

शो के काँसेप्ट को लेकर आप क्या सोचती हैं ?
शो का काँसेप्ट बहुत अनूठा है और टेलीविजन पर नया है। मैं हमेशा से शाप के काँसेप्ट को लेकर उत्साहित रही हूँ और इस विधा में काम करना चाहती थी।

आपका फिटनेस मंत्र क्या है?
फिटनेस एक स्टेट ऑफ माइंड है जो हर इंसान के लिए अलग-अलग होती है। मेरा मानना है कि फिट रहना, अच्छा दिखना और खुद पर काम करना बहुत जरूरी है। मैं फिटनेस फ्रिक हूँ और हर रोज जिम किए बिना नहीं रह सकती। एक्सरसाइज मेरी नियमित रूटीन का हिस्सा है।

भविष्य की आपकी क्या योजनाएँ हैं?

मैं इस समय काल भैरव रहस्य 2 पर फोसस्ड हूँ और भैरवी के चरित्र को परफेक्सन के साथ निभाना मेरा प्लान है। यही वह चीज है जो मैं हमेशा से करना चाहती थी।


फिल्म खामियाज़ा :जर्नी ऑफ़ अ कॉमन मैन का टाइटल ट्रैक - क्लिक करें 

फिल्म खामियाज़ा :जर्नी ऑफ़ अ कॉमन मैन का टाइटल ट्रैक

फिल्म बटालियन ६०९ का मोशन पोस्टर

ज़िन्दगी लेना ज़रा, फिल्म द पुष्कर लॉज

आग बुझाने का गोला बेच रहे रेमो डिसूज़ा

क्या ! हिंदी मीडियम के सीक्वल में शाहरुख़ खान और काजोल !!!


इरफ़ान खान और पाकी अभिनेत्री सबा कमर की व्यंग्य कॉमेडी फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाये जाने की खबर काफी पहले से थी। बीच में यह सुनने में आया था कि इरफ़ान की बीमारी के कारण हिंदी मीडियम २ बनाने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है । लेकिन, अब खबर काफी गर्म और चटपटी है।

हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाया जाएगा। लेकिन, इस फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर नहीं होंगे।  इन दोनों की जगह शाहरुख़ खान और काजोल को लिए जाने की खबर है। इन दोनों को, जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई तो दोनों को काफी पसंद आई और दोनों इस फिल्म को  करने के लिए तैयार हो गए। सूत्र तो बताते हैं कि शाहरुख़ खान और काजोल ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन करना भी शुरू कर दिया है।

इससे ठीक पहले, यह खबर गर्म हो गई थी कि इरफ़ान खान फिल्म में होंगे और उनकी बेटी बड़ी हो कर सारा अली खान बन गई होगी। परन्तु, इरफ़ान खान की बीमारी फिर आड़े आ गई।


शाहरुख़ खान और काजोल ने पहली बार फिल्म बाज़ीगर में एक साथ काम किया था।  इसके बाद इन दोनों ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करण- अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम, कभी अलविदा न कहना, कल हो न हो, माय नेम इज खान जैसी फ़िल्में एक साथ की। यह जोड़ी, बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार की जाती है। इन दोनों की पिछली फिल्म, रोहित  शेट्टी निर्देशित दिलवाले (२०१५) थी, जो फ्लॉप हुई थी।

हिंदी मीडियम के सीक्वल की कहानी अभी साफ़ नहीं है। इसलिए अभी नहीं कहा जा सकता कि पहली फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर की बेटी का फिल्म में कोई रोल होगा या नहीं ! हिंदी मीडियम के सीक्वल का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर साकेत चौधरी हैं।  पहली हिंदी मीडियम के डायरेक्टर भी साकेत चौधरी ही थे।  



केसरी की शूटिंग पूरी हुई - क्लिक करें