Friday, 28 December 2018

वैलेंटाइन २०१८ को रिलीज़ होगी मराठी फिल्म 'लकी'


जाने-माने फिल्मकार निर्माता संजय जाधव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म लकीकी रिलीज की तारीख की घोषणा की। बी लाइव प्रोडक्शंस प्रस्तुत ड्रिमींग ट्वेटीं फोर सेवन एंटरटेनमेंट की फिल्म 'लकी' 7 फरवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहीं हैं।


'एम एस धोनी' और 'फ्लाइंग जाट' जैसी फिल्मों से जुडे फिल्म निर्माता सूरज सिंग इस फिल्म लकी से मराठी फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रहें हैं। पिछले 17 सालों से बॉलीवुड फिल्मों से जुडे सुरज सिंग अपनी पहली मराठी फिल्म के बारे में बताते हैं, “बी लाइव प्रोडक्शन के जरीये मराठी फिल्म का निर्माण करने की हमारी लंबे समय से इच्छा थी। मराठी सिनेमा में फिल्मकार संजय जाधव का नाम अग्रणी फिल्ममेकर्स में लिया जाता हैं। उनके साथ यह फिल्म लेकर आते हुए हमें बेहद खुशी हो रही हैं। साथ ही, हमें पूरी उम्मीद हैं, की, 7 फरवरी को रिलीज होनेवाली हमारी यह फिल्म दर्शकों को भी पसंद आयेंगीं।



संजय कुकरेजा, सूरज सिंह, और दीपक पांडुरंग राणे द्वारा निर्मित, संजय जाधव द्वारा निर्देशित, बी लाइव प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी ड्रिमींग ट्वेंटी फोर सेवन की फिल्म लकी में अभय महाजन और दीप्ती सती मुख्य भूमिका में नजर आयेंगें। यह फिल्म 7 फरवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली हैं।


हिंदी फिल्मों में नए चेहरे - क्लिक करें 

हिंदी फिल्मों में नए चेहरे



हमेशा की तरहइस साल भी नए चेहरों की आवाजाही लगी रही। यह नवोदित एक्टर टीवी से भी थे और स्टार परिवार से भी।

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क सेशाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ बॉलीवुड फिल्म डेब्यू किया।

सैफ अली खान की अमृता सिंह से बेटी सारा अली खान की पहली दो फ़िल्में केदारनाथ और सिम्बा इस साल रिलीज़ हुई।

ग़दर एक प्रेमकथा के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने बतौर नायक ईशा चौहान के साथ  फिल्म जीनियस से बॉलीवुड में कदम रखा।

सलमान खान केबहनोई आयुष शर्मा का फिल्म डेब्यू नवोदित एक्ट्रेस वरिना हुसैन के साथ फिल्म लवयात्री से हुआ।

पूर्व फिल्म अभिनेता स्वर्गीय विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा का फिल्म बाज़ार से डेब्यू हुआ।

बांगला फिल्मों की एक्ट्रेस ऋतभरी चक्रवर्ती का हिंदी फिल्म डेब्यू अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म पारी से हुआ।

इरोटिक फिल्म हेट स्टोरी ४ से डेब्यू करने वाली ईहाना ढिल्लों पंजाबी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। फिल्म राजा अबरोडिया की लीड एक्टर रोबिन सोही और वैष्णवी पटवर्धन की यह पहली फिल्म है। 

इनके अलावाफिल्म अक्टूबर से बनिता संधूबियॉन्ड द क्लाउड्स से मालविका पटवर्धनकारवां से दुलकर सलमानसत्यमेव जयते से आयशा शर्माहैप्पी फिर भाग जाएगी से जस्सी गिललैला मजनू से अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरीलव सोनिया से मृणाल ठाकुरमित्रों से टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरापटाखा से राधिका मदानजलेबी से दिगांगना सूर्यवंशी और वरुण मित्रा और काशी- इन सर्च ऑफ़ गंगा से ऐश्वर्या देवन का फिल्म डेब्यू हुआ।



बॉलीवुड की फ्लॉप फ़िल्में - क्लिक करें 

बॉलीवुड की फ्लॉप फ़िल्में



इस साल भी फ्लॉपसुपरफ्लॉप या डिजास्टर फिल्मों की कमी नहीं रही।  साल की शुरुआत ही कालकांडीमुक्केबाज़ और १९२१ के फ्लॉप होने से हुई। इसके बादनिर्दोषमाय बर्थडे सांगयूनियन लीडरवोडका डायरीजकुछ भीगे अलफ़ाज़ऐयारीदिल जंगली३ स्टोरीजहेट स्टोरी ४शादी तेरी बजायेंगे हम बाजाबाबा ब्लैक शीपमिसिंगब्लैकमेलबियॉन्ड द क्लाउड्सनानू की जानूदास देवओमेर्ताअंग्रेजी में कहते हैंबॉयोस्कोपवालाफेमसभावेश जोशीसाहब बीवी और गैंगस्टर ३नवाबजादेकारवांमुल्कफन्ने खानजीनियसयमला पगला दीवाना फिर सेगल्ली गुलियाँलैला मजनूपल्टनमित्रोंमनमर्ज़ियाँलव सोनियाबत्ती गुल मीटर चालूपटाखालवयात्रीफ्राई डेजलेबीहेलीकाप्टर ईलानमस्ते इंग्लैंडदशहरा५ वेडिंग्सकाशीठग्स ऑफ़ हिंदुस्तानपीहूमोहल्ला अस्सी और भैयाजी सुपरहिट के नाम शामिल हैं।



बॉलीवुड को कही अलविदा ! - क्लिक करें 

बॉलीवुड को कही अलविदा !


इस सालबॉलीवुड के लिए सदमे वाला साल रहा।  इस सालकई फ़िल्म और टेलीविज़न हस्तियों ने दुनिया से विदा ली। कुछ लम्बे समय से बीमार थेकुछ दिल के दौरे का शिकार हुए।

मशहूर फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी का रहस्यपूर्ण परिस्थितियों में दुबई के एक होटल के कमरे में हो गया। वह एक शादी समारोह में शामिल होने गई हुई थी।

श्रीदेवी के साथ फिल्म इंग्लिश विन्ग्लिश में अभिनय करने वाली अभिनेत्री सुजाता कुमार का भी १९ जुलाई को निधन हो गया।

गुजरे जमाने की अभिनेत्री नर्गिस रबाड़ी का ६ मार्च को निधन हो गया। पुराने जमाने की फिल्मों के कॉमेडियन राज किशोर का निधन भी ७ अप्रैल को हो गया। वह अपनी फिल्मों में समलैंगिक की भूमिका से चर्चित हुए।

टेलीविज़न सीरीज तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हंसराज हाथी की भूमिका से मशहूर भारी शरीर वाले कवी कुमार आजाद को उनके मोटापे ने निगल लिया। उनका निधन ९ जुलाई को दिल के दौरे के बाद हुआ। टेलीविज़न और फिल्म एक्टर नरेन्द्र झा का १४ मार्च को निधन हो गया। वह भी हार्ट अटैक का शिकार हुए थे।

१९७० के दशक की फिल्मों की अभिनेत्री और चरित्र नायिका रीता भादुड़ी का १७ जुलाई को निधन हो गया। उनकी मृत्यु किडनी फेल हो जाने के कारण हुई।

गायक नितिन बाली तो एक सड़क दुर्घटना में मारे गए। उनकी कार बोरीवली में सड़क डिवाइडर से टकरा गई थी।

अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द के टाइटल सोंग को गाने से मशहूर हुए गायक मोहम्मद अज़ीज़ ने दिल का दौरा पड़ने के बाद २७ नवम्बर को अंतिम सांस ली।

रुदालीदमनदरमियाँआदि फिल्मों की निर्देशक कल्पना लाजमी ने २३ सितम्बर को अंतिम सांस ली। वह कैंसर से पीड़ित थी।

फिल्मकार राजकपूर की पत्नी कृष्णा राजकपूर ने २३ अक्टूबर को हृदयाघात से निधन हो गया। 

भयावनी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक तुलसी रामसे का १४ दिसंबर को निधन हो गया।  

बड़ी अभिनेत्रियों की शादी का साल - पढ़ने के लिए क्लिक करे

बड़ी अभिनेत्रियों की शादी का साल



शादियों के लिहाज़ सेइस साल बॉलीवुड की बड़ी स्टार अभिनेत्रियों ने अपने प्रशंसकों को चौंका दिया।

पहलेवीरे दी वेडिंग की रिलीज़ के दौरानफिल्म की एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने बचपन के दोस्त आनंद आहूजा के साथ ८ मई को गठबंधन कर लिया।

इसके बादनेहा धूपिया के एक्टर अंगद बेदी के साथ शादी कर लेने की खबरें आई।  यह शादी दो दिन बाद हुई।

इसके बाद बारी बाजीराव मस्तानी की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की आई। पहले दीपिका पादुकोण नेअपने बाजीराव रणवीर  सिंह से १४ नवंबर को विवाह किया। इसके बाद १ दिसंबर कोप्रियंका चोपड़ा ने डेटिंग के बाद सिंगर निक जोनास से गठबंधन कर लिया।

हिमेश रेशमिया ने भी अपनी लम्बे समय से दोस्त सोनिया कपूर से ११ मई को शादी की।

इन शादियों के अलावामॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन ने अपने से उम्र में आधी अपनी प्रेमिका से विवाह किया।

गायक अंकित तिवारीटीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ाकीथ सेक्वेरागौरव चोपड़ाविविधा कीर्तिविजे पूरब कोहली और मुदित नयाफिल्म अभिनेत्री श्रिया सरन और फिल्म अभिनेता मोहित मारवाह भी शादी के बंधन में बंध गए। 


म्यूजिक विडियो बारिशन - गायक हमजा इक़बाल - क्लिक करें 

Thursday, 27 December 2018

म्यूजिक विडियो बारिशन - गायक हमजा इक़बाल

माल भारी है- फिल्म इंग्लिश की टांय टांय फिस्स

ले जाए जो दूर तुमसे - फिल्म साल्ट ब्रिज

सलमान खान के जन्मदिन पर, शेमारू ने जारी किये उनकी फिल्मों के गीत

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर तो कांग्रेस की बखिया उधेड़ती लग रही है !




टॉप ग्रॉसर ५ हिंदी फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टॉप ग्रॉसर ५ हिंदी फ़िल्में


टिकट खिड़की पर सबसे ज़्यादा चांदी बटोरने वाली फिल्मों में, हर फिल्म अलग अभिनेता की है।  किसी भी अभिनेता को टॉप ५ में दो फ़िल्में करने का मौका नहीं मिला।  इन फिल्मों ने, बेशक टॉप ग्रॉसर फिल्मों में अपना नाम लिखवाया, लेकिन इन्हे हिट फिल्मों में शुमार नहीं किया जा सकता। क्योंकि यह फ़िल्में बजट के लिहाज़ से काफी महंगी थी।  इससे यह अपनी लागत वसूल करवाने में नाकामयाब हुई। 


रणबीर कपूर की संजू
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय दत्त की कहानी पर, निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ३४१.२२ करोड़ का ग्रॉस किया।  रणबीर कपूर के बेहतरीन अभिनय ने इस फिल्म को इतनी बड़ी सफलता दिला दी।  इस फिल्म में, कमली की भूमिका में विक्की कौशल ने रणबीर कपूर को बड़ा सहयोग दिया।


रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की पद्मावत
संजय लीला भंसाली की, रानी पद्मावती की कथा पद्मावत विवादित हो कर कुछ राज्यों में रिलीज़ से रोकी नहीं जाती तो शायद २०१८ की टॉप ग्रॉसर फिल्म होती।  लेकिन, इसके बावजूद, पद्मावत ३०० करोड़ क्लब में शामिल हो पाने में कामयाब हुई।  इस फिल्म की इतनी बड़ी सफलता का श्रेय रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को दिया जाना चाहिए। 


रजनीकांत और अक्षय कुमार की २.०
तमिल भाषा में बनी, २०१० की हिट फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया था।  इस विज्ञानं फंतासी फिल्म ने हिंदी दर्शकों को अपनी फंतासी में फंसा लिया।  नतीजे के तौर पर यह फिल्म १८८ करोड़ का कारोबार करने के बाद, २०० करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी में है।  इस फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार (विलेन) और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिकाए थी।  फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया था। 


सलमान खान की रेस ३
सुपरहिट रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रेस ३ से काफी उम्मीदें थी।  ख़ास तौर परसलमान खान की मौजूदगी में इस फिल्म को बड़ा कारोबार करना ही था।  कहा जा रहा था कि रेस ३ की रेस ४०० -५०० करोड़ क्लब के लिए थी।  लेकिन, रेस ३ एक थकी हुई फिल्म साबित हुई।  ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने के कारण इस फिल्म को बढ़िया ओपनिंग मिली ज़रूर।  लेकिन,   इसके बाद फिल्म लुढ़क गई।  रेस ३ की लाइफटाइम दौड़  १६९ करोड़ पर सिमट गई।


टाइगर श्रॉफ की बागी २
टाइगर श्रॉफ के करियर की पांचवी फिल्म थी बागी २।  ट्रेलर से धुंआधार एक्शन फिल्म साबित हो रही, फिल्म बागी २ को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों पर टूट पड़े।  फिल्म को न केवल अच्छी ओपनिंग मिली, बल्कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन, सलमान खान की फिल्म रेस ३ के लाइफटाइम कलेक्शन से मात्रा ४ करोड़ कम यानि १६५ करोड़ रहा।  एक अपेक्षाकृत काफी नए एक्टर की फिल्म का यह कारोबार स्टार पावर को  बयान करने वाला था।  

बॉलीवुड की हिट सुपरहिट ५ फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड की हिट सुपरहिट ५ फ़िल्में


बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ क्लब बनाना, साल दर साल आसान हो चला लगता है। करीब दर्जन भर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस सेंचुरी बनाई। दो फिल्मों की ट्रिपल सेंचुरी थी। यह पांच फ़िल्में बजट कर कारोबार के लिहाज़ से वास्तव में हिट या सुपरहिट फ़िल्में थी।


संजू के ३४२ करोड़
रणबीर कपूर की फिल्म संजू का बजट १०० करोड़ था।  इस फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस अपर ३४२ करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया।  यह फिल्म वर्ल्डवाइड ५८६ करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी है।


पद्मावत के ३०० करोड़
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत का बजट २१५ करोड़ था।  इस फिल्म ने भारत में ३०० करोड़ का कारोबार किया। यह फिल्म देश के कुछ राज्यों में रिलीज़ नहीं हो पाई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ५८५ करोड़ का कारोबार किया। अगर यह फिल्म बाकी राज्यों में भी रिलीज़ हो गई होती तो इसने संजू के कलेक्शन को पछाड़ दिया होता। 


बागी २ के १६५ करोड़
बागी २ भारत में २०० करोड़ का आंकड़ा छू नहीं पाई। लेकिन, इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर १६५ करोड़, इसे सुपरहिट फिल्मों में शामिल करने के लिए काफी हैं। टाइगर श्रॉफ की बागी २ सिर्फ ५९ करोड़ में बनी थी।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड २५३ करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया था। 


बधाई हो के १३६ करोड़
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के साथ साधारण सी स्टारकास्ट वाली फिल्म बधाई हो का १०० करोड़ क्लब में पहुंचना यह साबित करता था कि अब बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कंटेंट राज करेगा।  इस फिल्म के निर्माण में तो सिर्फ २९ करोड़ खर्च हुए थे। नतीजे के तौर पर, १३५ करोड़ का कारोबार करने वाली बधाई हो को सुपरहिट फ़िल्म कहना लाजिमी था।


स्त्री के १२९ करोड़
छोटी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल किया।  स्त्री इसका एक और उदाहरण है।  इस फिल्म का बजट २३ करोड़ था।  फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना की स्टारकास्ट थी।  इसके बावज़ूद फिल्म १२९ करोड़ कमाने में कामयाब हुई।  


बॉलीवुड की ५ सेलिब्रिटी शादियां - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड की ५ सेलिब्रिटी शादियां


सुन कर विचित्र लग सकता है।  लेकिन, ऐसा हुआ।  बॉलीवुड की कुछ सेलिब्रिटी ने यकायक चौंकाने वाली शादियां कर ली।  हालाँकि, यह सिलसिला २०१७ में अनुष्का शर्मा की विराट कोहली के साथ शादी से शुरू हो चुका था।


सोनम कपूर बनी आहूजा
वीरे दी वेडिंग की रिलीज़ के दौरान, फिल्म की एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने बचपन के दोस्त आनंद आहूजा के साथ ८ मई को गठबंधन कर लिया। इस शादी  के लिए यह कहा गया कि सोनम कपूर ने अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग को दर्शकों के बीच चर्चित करने के लिए यह शादी की।


बाजीराव और मस्तानी की शादी
बड़ी अभिनेत्रियों की शादी के लिहाज़ से बारी थी बाजीराव मस्तानी की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और फिल्म में उनके बाजीराव रणवीर सिंह की।  रणवीर सिंह और  दीपिका पादुकोण ने भी, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह भारत से दूर इटली में शादी कर ली। यह विवाह १४ नवंबर को संपन्न हुआ ।


प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास
दीपिका पादुकोण के बाद १ दिसंबर को बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लम्बी डेटिंग के बाद सिंगर निक जोनास से ईसाई और हिन्दू रीति रिवाज़ से जयपुर में शादी कर ली। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की पूरी दुनिया में चर्चा हुई ।


नेहा धूपिया और अंगद बेदी
नेहा धूपिया और अंगद बेदी के शादी के ऐलान से बॉलीवुड चौंक पड़ा था। यह दोनों एक्टर लम्बे समय से डेटिंग कर रहे थे।  बताते हैं कि नेहा धूपिया अंगद से प्रेग्नेंट हो गई थी। इसलिए, यकायक शायद करनी पड़ी।  इन दोनों की शादी १० मई को ही।  १८ नवंबर को इस शादी का परिणाम एक बेटी के रूप में सामने आया।


हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर
गायक अभिनेता हिमेश रेशमिया ने भी शादी का वादा निभाया।  उन्होंने अपनी लम्बे समय से दोस्त सोनिया कपूर से ११ मई को शादी कर ली 


हीरो की  टक्कर में ५ सपोर्टिंग - क्लिक करें 

हीरो की टक्कर में ५ सपोर्टिंग


बहुत सी ऎसी फ़िल्में थी, जिनमे नायक और नायिका के अलावा छोटी भूमिका में ही  सही, सपोर्टिंग एक्टर्स ने अपना प्रभाव छोड़ा।  इन सह कलाकारों ने अपनी फिल्म के मुख्य चरित्र को ओवरशैडो नहीं किया, बल्कि मज़बूती प्रदान की। 



पद्मावत के मलिक कफूर जिम सरभ
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की क्रूरता में रंग भरता था, उसके गुलाम मलिक कफूर का चरित्र।  इस भूमिका को अभिनेता जिम सरभ ने अंजाम दिया था।  वह बेहद सहज ढंग से अपनी क्रूरता को अंजाम दे रहे थे। 


रेड के ताऊजी सौरभ शुक्ल
राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड चरित्रों पर गढ़ी गई फिल्म थी।  फिल्म में अजय  देवगन ने एक आय कर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका की थी।  अजय देवगन की अभिनय प्रतिभा बेजोड़ है।   लेकिन,फिल्म में अपनी सहज दुष्टता से सपोर्ट कर रहे थे रहे थे, नेता रामेश्वर सिंह उर्फ़  ताऊजी की भूमिका से सौरभ शुक्ला।  अगर सौरभ न होते तो इस  फिल्म को इतना उभार नहीं मिल पाता। 


संजू के कमली विक्की कौशल
विक्की कौशल  ने, संजू की कमली की भूमिका से पहले, आलिया भट्ट की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म राज़ी में सहमत के पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी पति की भूमिका से प्रभावित किया था।  संजू में तो जैसे उनका किरदार  छा गया था।  वह फिल्म में रणबीर कपूर के संजू को सपोर्ट करते हुए, दर्शकों की सहानुभूति दिलवाते थे। 


बधाई हो की प्रियंवदा नीना गुप्ता
बेशक, बधाई हो के १०० करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए आयुष्मान खुराना को क्रेडिट दिया जा रहा है। लेकिन, क्या उन्हें इतना क्रेडिट मिल पाता अगर उनकी रील लाइफ माँ प्रियम्वदा गर्भवती न हो जाती।  इस भूमिका को परदे पर नीना गुप्ता ने किया था।  उनकी आँखों और चेहरे से झलकती उनकी बेबसी और शर्मिंदगी काबिले तारीफ थी।


बधाई हो के जीतेन्दर कौशिक गजराज राव
गजराज राव को खुद को साबित करने में २४ साल लग गए। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन में  बहुत छोटी भूमिका  से हुआ था।   उन्हें सही मौक़ा मिला फिल्म बधाई हो के जीतेन्दर की भूमिका से।  यह व्यक्ति खुद को असहाय, शर्मिंदा और पश्चाताप में डूबा महसूस करता है, जब उसकी बीवी के गर्भवती होने की खबर घर से मोहल्ले तक फ़ैल जाती है।  छोटे शहर के लिहाज़ से तो यह  बहुत शर्मिंदा करने वाला काम था।   गजराज राव के सहज अभिनय ने इस भूमिका को बेहद प्रभावशाली बना दिया।  

बॉलीवुड डेब्यू : स्टार किड्स का जलवा - क्लिक करें 

बॉलीवुड डेब्यू : स्टार किड्स का जलवा


बॉलीवुड को हर साल नए चेहरों का इंतज़ार रहता है।  दर्शक भी नई प्रतिभाओं को परखना चाहते हैं।२०१८ में भी इंडस्ट्री को और दर्शकों को इंतज़ार था नए चेहरों का और दर्शकों ने उनकी प्रतिभा को बड़ी साफगोई से परख कर अपना निर्णय दिया।  इन स्टार किड्स या रिलेटिव्स के साथ इनके सितारों का आभा मंडल था।  लेकिन, दर्शक इस आभा मंडल से कतई प्रभावित नहीं हुआ।  उसने बड़ी ईमानदारी से अपना फैसला सुनाया।



जाह्नवी कपूर 
फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर, करण जौहर के निपोटिज्म की देन हैं।  करण जौहर ने, उनके लिए एक हिट मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक को चुना था।  फिल्म का नाम था धड़क।  इसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया था। इस फिल्म को भारी सफलता नहीं मिली। लेकिन, जाह्नवी की अभिनय प्रतिभा का परिचय ज़रूर दे गई। जाह्नवी, इस समय, करण जौहर की फिल्म तख़्त में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं। उनके कार्तिक आर्यन के साथ, संजय लीला भंसाली की एक फिल्म करने की भी खबर है।



सारा अली खान
एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से हो चुका है।  उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा रणवीर सिंह के साथ है, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। रोमांटिक फिल्म केदारनाथ को भी  धड़क, जितनी ही सफलता मिली है।  उनके करियर की मज़बूती का काफी कुछ दारोमदार सिम्बा पर निर्भर होगा। सारा अली खान के पास इस समय शशांक खेतान की, वरुण धवन के साथ फिल्म रणभूमि, इम्तियाज़ अली की अनाम फिल्म और टाइगर श्रॉफ के साथ बागी ३ की खबरें हैं। 



ईशान खट्टर 
यों तो शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू, जाह्नवी कपूर के साथ धड़क से हुआ था।  लेकिन, वह इससे पहले एक ईरानी फिल्मकार माजिद माजिदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से फिल्म डेब्यू कर चुके थे। इन दोनों ही फिल्मों में ईशान के अभिनय की प्रशंसा हुई। इसलिए, उनके पास स्क्रिप्ट की भरमार है।  लेकिन, उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार है।



आयुष शर्मा
आयुष शर्मा, रिश्ते में सलमान खान के बहनोई लगते हैं। इसी लिहाज़ से, सलमान खान ने आयुष शर्मा को बॉलीवुड का हीरो बनाने के लिए लवयात्री का निर्माण किया था।  लेकिन, आयुष की यह डेब्यू फिल्म हिट नहीं हो सकी। अब, सलमान खान एक बार फिर जीजा को हीरो बनाने के लिए कमर कस चुके हैं।  यह एक एक्शन फिल्म होगी। यह फिल्म नवंबर में रिलीज़ मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक होगी।



रोहन मेहरा
श्रीदेवी के साथ, वक़्त की आवाज़ और औलाद जैसी फ़िल्में करने वाले दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा का फिल्म डेब्यू सैफ अली खान के साथ फिल्म 'बाजार' से हुआ।  बाज़ार कुछ ख़ास गुल नहीं खिला सकी।  लेकिन, रोहन मेहरा का वक़्त आ चुका है । उनके अभिनय में धार देखी गई है। 


बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा -  पढ़ने के लिए क्लिक करें