Friday, 11 January 2019

अदिती राव हैदरी को पहली तेलुगु फिल्म के लिए मिले दो अवार्ड्स


अपनी पहली तेलुगु फिल्म सम्मोहनं से अदिति राव हैदरी ने साऊथ फिल्म इंडस्ट्री मैं धमाकेदार एंट्री की है , हालही मैं रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे है | राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निदेशक मोहन कृष्णा इन्द्रागांती और सुधीर बाबू की बहुत सराहना की गई है, अदिती  और सुधीर के बीच शानदार केमिस्ट्री की भी काफी तारीफ हो रही है |


अदिती सम्मोहनं में समीरा नाम क़िरदार से भारी मात्रा में प्रशंसा बटोर रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस  प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने  खुद ही तेलुगु मैं डब किया है। अदिती ने  6 जनवरी, 2019 को हैदराबाद में हुए "ज़ी सिने अवार्ड्स तेलुगु 2018"  में अपने बहुप्रतीक्षित तेलुगु डेब्यू के लिए 'बेस्ट डेब्यू' अवार्ड और 'मोस्ट रोमांटिक जोड़ी ऑफ द ईयर' अवार्ड जीता।



क्या ! कंगना रनौत की जगह मिशिका चौरसिया !!- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या ! कंगना रनौत की जगह मिशिका चौरसिया !!


फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने ऐलान किया है कि उनकी अगली फिल्म आई लव यू बॉस की नायिका मिशिका चौधरी होंगी।

बारह साल पहले
पहलाज निहलानी, इस फिल्म को २००५ में बनाना चाहते थे।  अगर इस फिल्म का निर्माण उसी समय शुरू हो गया होता तो फिल्म की नायिका कंगना रनौत होती। आई लव यू बॉस को कंगना की डेब्यू फिल्म होना था।


पहलाज के बजाय महेश भट्ट पर भरोसा
लेकिन, कंगना रनौत को, अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ, तलाश द हंट बिगिन्स जैसी हिट फिल्म बनाने वाले पहलाज निहलानी की फिल्म के बजाय महेश भट्ट और अनुराग बासु की फिल्म गैंगस्टर पर भरोसा महसूस हुआ। कंगना रनौत ने, आई लव यू बॉस छोड़ दी।

चल निकली गैंगस्टर टूट गया दिल
गैंगस्टर की सफलता के बाद, कंगना रनौत का करियर चल निकला। लेकिन, पहलाज निहलानी का दिल टूट गया।  उन्होंने आई लव यू बॉस यह कहते हुए ठन्डे बस्ते में डाल दी कि कंगना नहीं तो आई लव यू बॉस भी नहीं।


मिशिका में कंगना !
मगर, आज यकायक उन्हें मिशिका चौरसिया में कंगना रनौत नज़र आने लगी है। पहलाज ने, मिशिका चौरसिया के साथ आई लव यू बॉस शुरू करने का फैसला कर लिया है। कौन है यह मिशिका चौरसिया, जिसमे पहलाज निहलानी को कंगना रनौत नज़र आ रही है ?

मॉडल है मिशिका चौरसिया
मिशिका चौरसिया एक मॉडल हैं। वह पहलाज निहलानी की आगामी फिल्म रंगीला राजा में, दोहरी भूमिका में गोविंदा की एक नायिका हैं।  उन्हें पिछले साल, उपराष्ट्रपति से चैंपियंस ऑफ़ चेंज २०१८ मिला है।


ठन्डे बस्ते से निकला बॉस
मिशिका में, कंगना रनौत वाला टैलेंट और ग्लैमर किस हद तक है, इसका जायज़ा तो दर्शक रंगीला राजा को देख कर लगा सकते हैं। लेकिन, इतना तय है कि गोविन्द निहलानी की फिल्म आई लव यू बॉस अब ठन्डे बस्ते से निकल कर कैमरा के सामने रोल होने के लिए तैयार है।

मल्टी लिंगुअल फिल्म

फिल्म के बारे में जानकारी दी गई है कि यह फिल्म कई भाषाओं में कई सितारों के साथ बनाई जाएगी।  पहलाज निहलानी का इरादा फिल्म को एक शिड्यूल में लंदन में शूट करने का है।


दक्षिण की फिल्मों का इंतज़ार - क्लिक करें




Thursday, 10 January 2019

दक्षिण की फिल्मों का इंतज़ार


दक्षिण भारत में बनाई जाने वाली तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में बहुत सी फ़िल्में हिंदी में डब हो कर, टीवी और परदे पर, रिलीज़ की जाती है। बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों की बड़ी सफलता के बाद काला, २.० और केजीएफ चैप्टर १ को भी हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया।  इन फिल्मों को मिले दर्शकों के प्यार के बाद, कोई शक नहीं कि अगर दक्षिण से कुछ ज़्यादा फ़िल्में हिंदी में डब कर रिलीज़ की जाए।  
 
एनटीआर कथानायकुडु - फिल्मों से आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री की कुर्सी तक पहुंचे तेलुगु सुपरस्टार नान्दीमुरि तारक रामाराव के जीवन पर दो हिस्सों में बनाई जा रही फिल्म एनटीआर का पहला हिस्सा कथानायकुडु ९ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म के निर्देशक कृष हैं,  जिनकी एक हिंदी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी २५ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।  एनटीआर की राजनीती केवल आंध्र तक सीमित नहीं थी। वह, राष्ट्रीय स्तर पर, कई राजनीतिक दलों का गठजोड़ नेशनल फ्रंट के सूत्रपात भी थे। इसलिए, उनकी फिल्म की पूरे देश में चर्चा है।  इसलिए, इस फिल्म को हिंदी दर्शक भी देखना चाहेंगे।  फिल्म मे, विद्या बालन, राणा डग्गुबाती, सचिन खेरडेकर, श्रिया सरन, हंसिका मोटवानी, रकुल प्रीत सिंह जैसे हिंदी बेल्ट के परिचित कलाकार अहम् भूमिकाये कर रहे हैं।  इसलिए पूरी संभावना है कि अपने पिता नान्दीमुरि तारक रामाराव की भूमिका कर रहे नान्दीमुरि बालकृष्ण की यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ हो। फिल्म का दूसरा हिस्सा ७ फरवरी को रिलीज़ होगा। 

विनया विधेय रामा- राम चरण की तेलुगु फिल्म विनया विधेया रामा में किआरा अडवाणी, विवेक ओबेरॉय, मुकेश ऋषि और महेश मांजरेकर जैसे हिंदी दर्शको के बीच लोकप्रिय सितारे हैं।  फिल्म में एशा गुप्ता का आइटम डांस है।  यह फिल्म ११ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।

साहो - बाहुबली के अमरेंद्र बाहुबली की भूमिका से हिंदी बेल्ट में मशहूर हुए अभिनेता प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल में भी बनाई जा रही है।  इस फिल्म में, प्रभाष की नायिका  श्रद्धा कपूर है और खलनायक की भूमिका में नीलनीतिन मुकेश हैं।  यह फिल्म बड़े पैमाने पर पूरे देश में रिलीज़ की जाएगी।   

इन हॉलीवुड फिल्मों का इंतज़ार रहेगा !- क्लिक करें 

इन हॉलीवुड फिल्मों का इंतज़ार रहेगा !


पिछले सालहॉलीवुड की फिल्मों नेबॉलीवुड के बड़े एक्टर्स को भी परेशान कर दिया था। हिंदी की सामान्य फिल्मों की तुलना में तो हॉलीवुड फिल्मों ने दर्शकों को कहीं बहुत ज़्यादा आकर्षित किया।  यही कारण है कि दर्शकों को हॉलीवुड की साइंस फिक्शनएक्शन और सुपरहीरो फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार है।  पेश हैं ऎसी १० फ़िल्मेंजो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएंगी।


ग्लास- सुपरहीरो फिल्म ग्लासएक भारतीय निर्देशक एम नाईट श्यामलन निर्देशित है।  यह फिल्मश्यामलन की स्प्लिट (२०१६) के खात्मे के साथ  शुरू होगी।  इस फिल्म मेंब्रूस विलिस नेसुपरपावर रखने वाले एक गार्ड/प्रोटेक्टर डेविड डन उर्फ़ द ओवरसियर की भूमिका की है। इस फिल्म में मिस्टर ग्लास (सैमुएल एल जैक्सन) और द होर्ड (जेम्स मैकॉय) जैसे कई सुपर ह्यूमन या सुपर पावर रखने वाले किरदार हैं।  यह फिल्म १८ जनवरी को रिलीज़ होगी।


कैप्टेन मार्वेल- डीसी कॉमिक्स की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म कैप्टेन मार्वेल ८ मार्च को रिलीज़ होगी।  फिल्म कैरोल डंवरस के सुपरह्यमन शक्तियां प्राप्त करने की शुरुआत है। अमेरिका वायु सेना की पूर्व पायलट कैरोल डंवरस के एक एक्सीडेंट में क्री द्वारा उसके डीएनए को फ्यूज़न करकेडंवरस को मानवेतर शक्तियां दे दी जाती हैं। फिल्म में ब्री लार्सन ने कैप्टेन मार्वेल की भूमिका की है।


शज़ैम - डेविड ऍफ़ सैंडबर्गयह स्थापित करना चाहते हैं कि आप सबके अंदर एक सुपरहीरो है।  इसे बाहर निकालने के लिए थोड़े जादू की ज़रुरत हैबस। १४ साल का अनाथ बिली बाट्सन संयोगवश एक जादूगर से सुपरहीरो वाली शक्तियां पा जाता है। ज़चरी लेवईअनाथ लडके और शज़ैम की भूमिका में हैं। फिल्म ५ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होगी।


हेलबॉय- माइक मिगनोला के चित्रात्मक उपन्यासों में से एक हेलीबॉय की कहानी सुपरनैचुरल और मनुष्य दुनिया के बीच फंसे हेलबॉय को प्राचीनकालीन डायन के बदले से निबटने की है। डेविड हारबर ने हेलबॉय की भूमिका की है। मिला जोवोविचद ब्लड क्वीन नीमए बनी है।  यह फिल्म १२ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। 



अवेंजर्स एन्डगेम - क्या दुनिया के रक्षक अवेंजर्स का खेल ख़त्म हो गया क्या दुनिया को बचाने के लिए युद्धरत  अवेंजर्स एक एक कर ख़त्म हो रहे हैं?  अन्थोनी रूसो और जोए रूसो निर्देशित फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम से कुछ हद तक इसका जवाब मिल जाएगा।  थनोस द्वारा आधे से ज़्यादा ब्रह्माण्ड को ख़त्म कर दिया गया है। बचे खुचे अवेंजर्स को इस पगलाए टाइटन को रोकना ही होगा। क्रिस हैम्सवर्थब्री लार्सनकरेन गिलेनब्रेडले कूपरस्कारलेट जोहानसनएवेंजलिने लिलीटॉम हॉलैंडआदि तमाम हॉलीवुड स्टार अपने सुपरहीरो किरदार कर रहे होंगे।  फिल्म २६ अप्रैल को रिलीज़ होगी। 


गॉडज़िला किंग ऑफ द मॉन्स्टर्स - क्रिप्टो जूलॉजिकल एजेंसी मोनार्क को ढेरों दैत्याकार जीवों के साथ   गॉडज़िला तथा मोथरारोडनआदि की शक्तियों के टकराव का सामना करना है। माइकल दोघेरती निर्देशित फिल्म गॉडज़िला किंग ऑफ़ द मॉनस्टर्स ३१ मई को  रिलीज़ हो रही है। 


टॉय स्टोरी ४- जॉश क्यूले निर्देशित कंप्यूटर एनिमेटेड सीरीज टॉय स्टोरी ४पिछली टॉय स्टोरी ३ से ही शुरू होती है।  फिल्म के एनिमेटेड किरदारों के टॉम हैंक्सटिम एलनएनी पॉट्सजोआन क्यूसेकआदि ने दी है। फिल्म २१ जून को रिलीज़ होगी। 


स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम- अवेंजर्स एन्डगेम की घटनाओं के बादपीटर पार्करअपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने यूरोप चला जाता है।  लेकिनपीटर पार्कर की मुसीबतें यहाँ भी ख़त्म नहीं होती। यहाँ भी उसे अपने दोस्तों को बचाने के लिए खलचरित्र मिस्टरीओ से भिड़ना पड़ता है। फिल्म ५ जुलाई को रिलीज़ होगी। 


इट २- लूज़र्स क्लब२७ साल पहले की घटनाओं से उबर करआगे बढ़ चुका है कि एक फ़ोन कॉल इन लोगों को इकठ्ठा होने के लिए मज़बूर कर देती है। एंडी मुस्कैटी निर्देशित फिल्म इट २ में बिल स्कारसगार्ड ने ही पैनीवाइज की भूमिका की है। जेम्स मैकॉयजेसिका चसटैनजे रयानबिल हैडरइसैया मुस्तफाजेम्स रसोन और एंडी बीन ने बालिग़ लूज़र्स क्लब की भूमिकाये की हैं।


जोकर - एक असफल स्टैंडप कॉमेडियन पागल हो जाता है और मनोरोगी हो कर हत्याएं करने लगता है।  टॉड फिलिप्स निर्देशित फिल्म जोकर का टाइटल रोल जोएक्विन फ़ीनिक्स कर रहे हैं।  उनके अलावा फिल्म में रॉबर्ट डीनीरोजैज़ी बीट्ज़बिल कैंपआदि की भी भूमिकाये ख़ास हैं।  यह फिल्म ४ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।


मुम्बई पर आतंकी हमले पर फिल्म होटल मुम्बई का ट्रेलर - क्लिक करें 

मुम्बई पर आतंकी हमले पर फिल्म होटल मुम्बई का ट्रेलर

Wednesday, 9 January 2019

म्यूजिक विडियो हुई मैं तुम्हारी

ब्लैक बोर्ड वर्सेज वाइट बोर्ड का ट्रेलर

म्यूजिक विडियो बेशरम- गायिका रेनू शर्मा

चित्रों में फ्रॉड सैय्या

विजय माल्या और बाबा रामदेव के रील अवतार में गोविंदा


यह नृत्य गीत का चित्र, फिल्म रंगीला राजा का है।  गोविंदा की दोहराई भूमिका  वाली फिल्म रंगीला राजा में, वैसे तो गोविंदा बाबा रामदेव और विजय माल्या के रील लाइफ अवतार मे नज़र आएंगे।  लेकिन, वास्तव में, दर्शक उन्हें चार रूपों में देख पाएंगे।

गोविंदा के इन चार रूपों के लिए, निर्माता पहलाज निहलानी ने चार अभिनेत्रियां मिशिका चौरसिया, दिगांगना सूर्यवंशी, अनुपमा अग्निहोत्री और करिश्मा कौल को लिया गया है।  उपरोक्त नृत्य गीत में, गोविंदा के दो रूपों के साथ, मिशिका चौरसिया और दिगांगना सूर्यवंशी के स्क्रीन किरदार नृत्य करते नज़र आएंगे।


यह फिल्म, दो भाइयों विजयेंद्र प्रताप सिंह और अजय प्रताप  सिंह की है। विजयेंद्र एक बड़ा और सफल उद्यमी है, अजय एक संन्यासी है।  एक लड़की नताशा की सांगत में विजयेंद्र में बड़ा परिवर्तन होता है।  वह गलत कामों में लिप्त हो जाता है।  ऐसे में छोटा भाई अजय अपने बड़े  भाई को इस जाल से बाहर निकालने के लिए संन्यास आश्रम को त्याग कर, गृहस्थाश्रम में आश्रय लेता है।  विजयेंद्र और अजय की  भूमिका गोविंदा ने की है।  जबकि मिशिका ने नताशा की भूमिका की है।

उपरोक्त गीत गोविंदा के दोहरे रूपों के साथ मिशिका और दिगांगना पर फिल्माया गया है।  इस गीत में इन तीनों का साथ ५०० जूनियर आर्टिस्ट्स ने दिया है।  इस गीत के कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश हैं। इस गीत के निर्माण में ३ करोड़ की भारी रकम लगी है ।


रंगीला राजा के निर्माता और लेखक पहलाज निहलानी है। पहलाज निहलानी, पहले वह निर्माता हैं, जिन्हों फिल्म इलज़ाम (१९८६) से गोविंदा का  हिंदी फिल्म  डेब्यू करवाया था। इस फिल्म के बाद, गोविंदा कर पहलाज निहलानी की एक्टर-प्रोडूसर जोड़ी ने शोला और शबनम और आँखें जैसी बड़ी हिट फ़िल्में दी। इस लिहाज़ से पहलाज निहलानी और गोविंदा २५ साल बाद एक साथ आ रहे हैं।

फिल्म रंगीला राजा कादर खान की कुछ आखिरी फिल्मों में से एक है।  इस फिल्म में शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ागोविन्द नामदेव, करण आनंद और आरती गुप्ता अन्य भूमिकाओं में है।  इस फिल्म का निर्देशक सिकंदर भारती ने किया है।



मलयालम फिल्म ९ का ट्रेलर - क्लिक करें 

मलयालम फिल्म ९ का ट्रेलर



गली बॉय का ट्रेलर -  क्लिक करें 

गली बॉय का ट्रेलर

गाने के अलावा दिखाने के लिए भी कुछ है गायिका श्वेता पंडित के पास

सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे देवों के देव मोहित रैना


निर्देशक आदित्य धर की आज रिलीज़ हो रही फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में, धार्मिक टीवी सीरियल देवों के देव महादेव में महादेव की भूमिका करने वाले मोहित रैना, पाकिस्तानी सीमा में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए नज़र आएंगे।  २०१६ में, पठानकोट और उरी में सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमले के बाद, भारत सरकार द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक कराई गई थी। आदित्य धर की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल के मेजर विहान शेरगिल के नेतृत्व में,  दूसरे कमांडो सैनिकों के साथ मोहित रैना भी सर्जिकल स्ट्राइक करते नज़र आएंगे।


पहली फिल्म डॉन मुत्थुस्वामी
मोहित रैना की यह पहली युद्ध फिल्म है और एक्टिंग करियर की दूसरी फिल्म। २००८ में, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डॉन मुत्थुस्वामी में जयकिशन की भूमिका से डेब्यू करने वाले मोहित रैना की पहचान बनी टीवी सीरियलों से।  क्योंकि, डॉन मुत्थुस्वामी में मोहित रैना के किरदार पर  दर्शकों का ध्यान ही नहीं गया।


महादेव की मेहर
मोहित रैना का पहला टीवी शो मेहर था।  लेकिन, उन्हें बड़ा ब्रेक मिला साइंस फिक्शन शो अंतरिक्ष एक अमर कथा में विक्रांत के किरदार के तौर पर।  इसके बाद, मोहित रैना ने भाभी, चेहरा, बंदिनी और गंगा की धीज जैसे शो किये।  मोहित रैना को पूरे देश में पहचाना गया धार्मिक शो देवों के देव महादेव में महादेव की भूमिका से। लगभग तीन साल तक चले इस शो में महादेव की भूमिका से मोहित रैना छा गए।  इस शो के ख़त्म होने के बाद मोहित रैना ने भगवन शंकर की भूमिका अगले शो महाभारत में भी की।


सम्राट अशोक से हवलदार ईशर सिंह तक
मोहित रैना के साथ संयोग यह रहा कि उन्हें ऐतिहासिक या धार्मिक सीरियल ज़्यादा मिले।  ख़ास बात यह रही कि इस सभी शो में कहानी उनकी भूमिकाओं पर केंद्रित थी।  महाभारत के  बाद, मोहित रैना को ऐतिहासिक शो चक्रवर्तिन अशोक सम्राट मिला।  इसमें वह सम्राट अशोक की भूमिका में थे।  २१ सरफ़रोश सारागढ़ी १८९७ भी मोहित रैना की हवलदार ईशर सिंह की भूमिका पर केंद्रित था।  इसी किरदार को, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म केसरी में कर रहे हैं।


सैनिक बनने का सपना पूरा
कश्मीरी मोहित रैना का सपना सैनिक बनने का था।  लेकिन, आँखे कमज़ोर होने के कारण वह सैनिक नहीं बन सके।  एक प्रकार से उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में वह सैनिक वर्दी पहन कर अपनी सैनिक बनने की इच्छा तो पूरी कर ही चुके हैं।  अब देखने  की बात होगी कि वह उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल के साथ दर्शकों पर अपने अभिनय की कैसी सर्जिकल स्ट्राइक कर पाते हैं।


नवोदय टाइम्स ९ जनवरी २०१९ - क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स ९ जनवरी २०१९

द लीगों मूवी २ का पोस्टर

Tuesday, 8 January 2019

बुराई से हार नहीं मानेगी अलिटा: बैटल एंजेल - हिंदी ट्रेलर

नए रूप में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

म्यूजिक एल्बम कैंट हसीना

कनिका गोयल के परिधान से नमकीन दीपिका पादुकोण