Friday, 14 June 2019

Ayush Sharma ने पहली सेना की वर्दी


पिछले साल, लवयात्री (LoveYatri) की असफलता के तुरंत बाद ही यह खबर आ गई थी कि लवयात्री में रोमांटिक भूमिका करने वाले, आयुष शर्मा (Ayush Sharma) अब खालिस एक्शन अवतार में नज़र आयेंगे।

हालाँकि, इस फिल्म का निर्माण सुनील जैन और आदित्य जोशी कर रहे हैं, लेकिन फिल्म को सलमान खान (Salman Khan) का पूरा आशीर्वाद रहेगा। आयुष शर्मा (Ayush Sharma) , सलमान खान के बहनोई जो हैं। करण ललित बुटानी (Karan Lalit Butani) के निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म का टाइटल क्वाथा (Kwatha) होगा। क्वाथा मणिपुर के एक गाँव का नाम है, जिसकी। सरहद म्यामार से जुड़ी हुई है।

चूंकि, इस फिल्म में आयुष शर्मा (Ayush Sharma) एक सैनिक की भूमिका में हैं, इससे ऐसा लगता है कि फिल्म म्यामार की सीमा के अन्दर घुस कर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर होगी।

फिल्म में आयुष की भूमिका एक मेजर की होगी। इस फिल्म में आयुष बिलकुल अलग नज़र आयेंगे। उन्होंने खुद को सैनिक के रूप में ढालने में कई महीनों से मेहनत की है। इस फिल्म का भावुक पहलू यह है कि इस सैनिक का जीवन और सोचने का नजरिया, कुछ घटनाओं के बाद कैसे बदल जाता है।

अपनी सैनिक की भूमिका को लेकर आयुष शर्मा (Ayush Sharma) कहते हैं, “सैन्य अधिकारी की भूमिका मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।"

क्वाथ की शूटिंग इस साल सितम्बर से शुरू होगी तथा फिल्म २०२० में किसी समय रिलीज़ होगी। 

नवोदय टाइम्स १४ जून २०१९





PM Narendra Modi की सफलता का जश्न










Thursday, 13 June 2019

रीना मेहता का म्यूजिक विडियो मिका सिंह ने किया लांच



मीका सिंह ने रीना मेहता की आवाज़ में सजी तीन म्यूजिक वीडियो 'केसरिया बालम', 'सांसों की तरह', 'चूम लूँ लब तेरे' को लॉन्च करने के लिए अंधेरी ब्लू रिबन में उपस्थित हुए जहाँ उन्होंने गायिका रीना मेहता और अनूप जलोटा के साथ 'केसरिया बालम' गीत को गाकर भी सुनाया ।

उसी अवसर पर अलबम के सभी स्टारकास्ट ऐशानी मेहता, जीवांश चड्ढा, दीपक ठाकुर, सोमी खान और समीर ओंकार, म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर सुनील अग्रवाल, एडिटर बल्लू सलूजा, डांस डायरेक्टर सौरभ खत्री, म्यूजिक डायरेक्टर उमेश मिश्रा के साथ साथ खास मेहमान के रूप में गायक तलत अजीज, शैलेंद्र और पंजाबी पॉप सिंगर जस्सी की भी मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगाया।

सभी मेहमानों ने केक काटने के साथ समारोह का स्वागत किया और मीका का जन्मदिन मनाकर इसे और अधिक विशेष बना दिया। कार्यक्रम का संचालन अभिनेता सलमान शेख ने बड़ी कुशलतापूर्वक किया।

बिग बॉस सीजन 12 के प्रतिभागी दीपक ठाकुर और सोमी खान के अभिनय में 'केसरिया बालम' एक रोमांटिक सूफी सांग है जिसे डॉ. रीना मेहता और पद्मश्री अनूप जलोटा ने गाया है। इससे पहले 2018 में एल्बम 'भूल न पाओगे' में भी अनूप और रीना की जुगलबंदी थी।
ऑस्ट्रेलिया की एनआरआई डॉक्टर, वैज्ञानिक और प्रतिभाशाली गायिका डॉ. रीना मेहता को बिग बॉस में दीपक और सोमी की केमिस्ट्री अच्छी लगी थी तभी उन्होंने दोनों के साथ काम करने का विचार कर लिया था।

वीडियो में दीपक एक गाइड की भूमिका में है जो कच्छ के प्रसिद्ध वार्षिक मेले रण में सोमी का मार्गदर्शन करता है। अलबम का दूसरा गीत 'सांसों की तरह' खूबसूरत रोमांटिक है जो अमन त्रिखा के साथ रीना मेहता द्वारा गाया गया है। इस गीत के संगीतकार गुफी, गीतकार जमील अहमद और कोरियोग्राफ़र सौरभ खत्री हैं तथा गाने के वीडियो में ऐशानी मेहता के साथ जीवांश चड्ढा का अंदाज़ मनमोहक बन पड़ा है।

तीसरा गीत 'चूम लूँ लब तेरे' के लिए रीना ने शाहिद मालया के साथ मिलकर गाया है। जिसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर समीर ओंकार नज़र आते हैं। इस गीत की कोरियोग्राफी विष्णु देवा ने की है तथा गीत - संगीत उमेश मिश्रा ने तैयार किया है।

ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा तीनों म्यूजिक वीडियो जारी किया गया है

पर्यावरण पर सीरीज हवा बदले हासू !



पर्यावरण पर, विज्ञानं फंतासी फिल्म हवा बदले हासू का ट्रेलर रोचक और उत्सुकता पैदा करने वाला है। सोनी लाइव पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में चन्दन रॉय सान्याल, स्मिता ताम्बे, विक्रम कोचर और ज़चरी कॉफिन की मुख्य भूमिका है।  इस सीरीज का निर्देशन शिव-सप्तराज ने किया है।

इस सीरीज का ट्रेलर एक ऑटो रिक्शा और उस पर बैठी सवारी के बीच बातचीत से ही यह संकेत देता है कि वह रिक्शा चालक पर्यावरण के प्रति चैतन्य है और अपने ऑटो में बैठी सवारी को भी पर्यावरण के प्रति सचेत और सजग बनाना चाहता है।

अब यह बात दीगर है कि वह भी एक मुसीबत में फंस जाता है।  कुछ लोग उसे ढूंढ रहे हैं। कौन है वह लोग ? इन लोगों का परिचय पाने के दौरान यह पता चलता है कि वह ऑटो रिक्शा चालक आम चालक नहीं। कौन है वह ! कौन हैं वह लोग है जो उसे ढूंढ रहे हैं? यह लोग इसे क्यों ढूंढ रहे हैं ?

फंसते फंसाते फिल्म बना गए अमित अग्रवाल



निर्माता निर्देशक अमित अग्रवाल की पहली फिल्म फंसते फंसाते एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो दर्शकों को हँसाएगी और हैरत में भी डालेगी । फिल्म में आज के समय की कहानी है । इसमें लिव-इन रिलेशनशिप भी है ।

फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट अमित अग्रवाल ने खुद लिखी है । फ़िल्म निर्माण के लिए अमित को मनमोहन शेट्टी का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिला है।  एक्सप्रेशन फिल्म्स के बैनर पर फिल्म हंसते हँसाते का ट्रेलर अच्छा है । पर ट्रेलर से ज्यादा ट्विस्ट फिल्म में है जो दर्शकों को प्रभावित करेगी।

अमित अग्रवाल बताते कि उन्हें बचपन से ही फिल्म बनाने का शौक था । दसवीं कक्षा में ही उनके मन में यह ख्याल आया था कि एक फिल्म बनाएंगे। उन्होंने २०१० में एक फिल्म बनाने की शुरुआत की थी परंतु किसी कारणवश वह फिल्म नहीं बन पायी । उन्होंने फिर से प्रयास किया और अपने सारे अनुभव को समेट कर फिल्म फंसत फसाते का निर्माण शुरू कर दिया ।


फिल्म में अर्पित, करिश्मा शाँ और नचिकेत नार्वेकर ने अभिनय किया हैं। फिल्म की शूटिंग पुणे में की गई है, परंतु उसका बैकग्राउंड गाजियाबाद नोएडा और यूपी के क्षेत्रों को इंगित करता है । फिल्म की कहानी में उत्तर प्रदेश की झलक देखने को मिलेगी।

अमित अग्रवाल ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एग्जीक्यटिव डायरेक्टर कई वर्षों तक कार्य किया है । उसके बाद उन्होंने फिल्म मेकिंग का कार्य किया। उनका मानना है कि फिल्म का निर्माण एक आसान कार्य नहीं है इसके लिए एक अच्छी सोच, मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है और हमारे अनुभव भी इसे नई दिशा देते हैं।

फिल्म फसते फंसाते एक सामान्य कहानी है । परंतु फिल्म के अंदर आधुनिकता के साथ साथ कई ट्विस्ट और टर्न है जो दर्शकों को प्रभावित करेंगे । अमित अग्रवाल को अपने फिल्मी करियर में बहुत कुछ सीखने को मिला है । उसी का परिणाम है कि उनकी फिल्म बनी है।  

गीत कैसे हुआ - फिल्म Kabir Singh


Spider-Man : Far From Home का हिंदी ट्रेलर


मीरा नायर के ए सूटेबल बॉय Vijay Varma





सुपर हिट फिल्म गली बॉय में कमाल की परफॉर्मेंस देने के बाद एफटीआईआई स्नातक, अभिनेता विजय वर्मा (Vijay Varma) अब अपने पहले बड़े वेस्टर्न प्रोडक्शन के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।

इंडो-अमेरिकन लेखक और निर्देशक मीरा नायर ने, जिन्होंने कुछ ऐतिहासिक फिल्में दी हैं, विजय वर्मा को अपने अगले प्रोजेक्ट ए सूटेबल बॉय में कास्ट किया है। यह फिल्म इसी नाम से विक्रम सेठ के बहुप्रशंसित उपन्यास की फिल्म अडैप्टेशन है।  माना जाता है कि विजय की पिछली फिल्मों में उनके काम से प्रभावित होकर, नायर ने इस भूमिका के लिए वर्मा को कास्ट करने का निश्चय किया।मीरा ने इससे पहले द नेमसेक और द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट सहित कई पुस्तकों को फिल्मों में रूपांतरित किया है।

श्रृंखला में विजय ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय के एक छात्र और एक अरबी शिक्षक रशीद का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान मीरा नायर ने अन्य कलाकारों सहित विजय वर्मा की कास्टिंग की भी पुष्टि की। अपनी भूमिका निभाने के लिए विजय ने पुस्तक पढ़ने के साथ ही अपना शोध कार्य शुरू कर दिया है।

ए सूटेबल बॉय की कहानी स्वतंत्रता के बाद के समय में चार परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। उपन्यास १९ अध्यायों में बंटा है। प्रत्येक अध्याय में अलग-अलग सब प्लॉट पर है।  श्रृंखला की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू होने वाली है।  अन्य कलाकारों में तब्बू, रणदीप हुड्डा, शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, विजय राज, विवान शाह शामिल हैं।

विजय ने कहा, “मैं मीरा नायर के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर बहुत खुश हूं।  मैं उनके काम का सबसे बड़ा प्रशंसक रहा हूं और इस शानदार कहानी को जीवंत बनाने के लिए बेहद उत्सुक हूं।  स्क्रीन टेस्ट की प्रक्रिया के दौरान मैंने इसके कुछ हिस्से पढ़े थे लेकिन रशीद के किरदार ने मुझे एक अभिनेता के रूप में काफी आकर्षित किया और मैं जैसे इसकी तरफ खिंच सा गया।  मुझे खुशी है कि मुझे यह प्रोजेक्ट मिला और मैं इस सेलेब्रिटी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।   

अपनी हर भूमिका में जान डालने वाले Arjun Kapoor


फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) के बेटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपने किसी किरदार में जान डालने की जी जान से कोशिश करते हैं। उन्होंने हालिया रिलीज़ फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड (India's Most Wanted) में एक ख़ुफ़िया अधिकार प्रभात कुमार की भूमिका की थी।  इस भूमिका को स्वभाविक बनाने के लिए उन्होंने हरचंद कोशिश की थी। अब यह उनके हाथ में नहीं कि उनकी कोई फिल्म फ्लॉप हो जाए। अलबत्ता, इंडियाज मोस्ट वांटेड में उनके किरदार और अभिनय की प्रशंसा हुई।

अब अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), फिल्म पानीपत (Panipat) के लिए कुछ ऎसी ही कोशिश करते नज़र आ रहे हैं। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर मराठा सरदार सदाशिव राव भाउ की भूमिका कर रहे हैं।  चूंकि यह एक योद्धा की वीरता की फिल्म है। इसलिए अर्जुन कपूर खुद के डील डौल को इस किरदार के अनुरूप ढालने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। उनके द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट में डाली गई तस्वीर से उनकी मेहनत जाहिर होती है।  इसका प्रमाण इस बात से भी मिलता है कि इस तस्वीर को देख कर अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा, "भाऊ एकदम कड़क।"

पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित फिल्म पानीपत (Panipat) इस साल १९ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt), कृति सेनन (Kriti Senon), पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) और मोहनीश बहल (Mohnish Bahl) केंद्रीय भूमिकाओं में हैं।

इस फिल्म से पहले, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की एक कॉमेडी फिल्म, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ संदीप और पिंकी फरार (Sandeep Aur Pinki Faraar) भी रिलीज़ हो रही है। 

10th Indian Film Festival of Melbourne के मुख्य अतिथि शाहरुख खान



ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरियन सरकार द्वारा संचालित, मेलबर्न का भारतीय फिल्म महोत्सव 2019,  कल्चरल सिटी में 8 अगस्त से शुरू हो रहा है ।

भारतीय फिल्मों के वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय अभिनेता और सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी उपस्थिति से फेस्टिवल का मान बढ़ाएंगे। 

पिछले 10 वर्षों में ये फेस्टिवल सीढ़ी दर सीढ़ी बढ़ते हुए पुर्णतः विकसित हो कर दक्षिणी गोलार्ध का सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव बन चुका है। इस वर्ष इस उत्सव की सेंट्रल थीम 'साहसनिर्धारित की गई है, ऐसी खासियत जो भारतीय फिल्म व्यवसाय की समावेशिता और विविधता में कूट कूट कर बसी है। 

किंग खान जिन्हें वैश्विक स्तर पर काफी माना जाता है, वे अन्य अतिथियों के साथ 8 अगस्त, 2019 को आधिकारिक रूप से इस त्योहार की शुरुआत करेंगे और प्रीमियर विक्टोरिया' और इस प्रतिष्ठित Festival के निदेशक मीतू भौमिक लांग (Meetu Bhaumik Lang) भी उनके साथ होंगे।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा, "मैं मुख्य अतिथि के रूप में इस त्योहार की शुरुआत के लिए विक्टोरियन सरकार और मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव से आमंत्रण पाकर काफी खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारी इतनी बड़ी और विविधता वाली इंडस्ट्री का जश्न खूब जोश और उत्साह के साथ मनाए जाने योग्य है, और यही तो फेस्टिवल का मतलब है।  मैं इस साल इस उत्सव के विषय 'साहस' को लेकर विशेष रूप से खुश हूं. साहस एक ऐसी भावना है जो उन कहानीकारों के साथ प्रतिध्वनित होती है जो वास्तव में समाज और दुनिया को बदलने की क्षमता रखते हैं।  मेलबर्न में चक दे इंडिया की शूटिंग की बहुत अच्छी यादें अब तक मेरे दिल में बसी हैं और इस बार फिर से यहां भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं।"

इश्क़ सुभान अल्लाह: ईद पार्टी में होगा परिवार का मिलन







Ranveer Singh की बीवी बनने के लिए Deepika Padukone ने लिए १४ करोड़ !


पिछले साल, नवंबर में रणवीर सिंह के साथ शादी और हनीमून मनाने के बाद वापस लौटी दीपिका पादुकोण ने कोई नई फिल्म साइन नहीं की थी। उस समय, रणवीर सिंह, भारतीय क्रिकेट टीम के पहला विश्व क्रिकेट कप जीतने की कहानी पर, कबीर खान की फिल्म '८३ की तैयारियों में जुट गए थे।

उसी समय, यह खबर आई थी कि '८३ के निर्माताओं ने, दीपिका पादुकोण के सामने कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका करने का प्रस्ताव रखा था।  लेकिन, रणवीर सिंह की रियल बीवी दीपिका पादुकोण ने, रणवीर की रील लाइफ बीवी बनने से इंकार कर दिया था। '८३ भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने, ख़ास तौर पर कपिल देव की इस जीत में भूमिका को लेकर थी। इस फिल्म में, कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका बहुत छोटी थी। इसलिए, कहा गया कि दीपिका पादुकोण ने, फिल्म के सेंटर में न होने के कारण रोमी की भूमिका को इंकार कर दिया था।

कुछ समय पहले, जब भारतीय क्रिकेट टीम, लंदन में विश्व कप क्रिकेट खेल रही है, दीपिका पादुकोण के, रणवीर सिंह की रील वाइफ भी बनने की खबरें आ गई।  दीपिका पादुकोण ने अपनी भूमिका का काफी हिस्सा शूट भी कर लिया है।  आम तौर पर  केंद्रीय  भूमिका वाली फिल्मों में काम करने वाली दीपिका पादुकोण ने, '८३ की छोटी भूमिका करना क्यों स्वीकार किया ?

इसमें कोई शक नहीं कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म '८३ रील लाइफ कपिल देव यानि रणवीर सिंह के लिए मंज़ूर नहीं की होगी।  दोनों शादी-शुदा है।  घर में रोज ही मिलते होंगे।  फिल्म के सेट्स पर कुछ घंटे नहीं भी मिलें तो क्या फर्क पड़ता है।  इसके अलावा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, कई विज्ञापन फिल्मे एक साथ कर रहे हैं। एक पूरी तीन घंटे की फिल्म की कुछ मिनट की भूमिका, केवल रणवीर सिंह के लिए करने का क्या मतलब ?


सूत्र बताते हैं कि  दीपिका पादुकोण को '८३ की कुछ मिनट की रोमी भाटिया की भूमिका के लिए १४ करोड़ का भारी चेक दिया गया है।  कुछ मिनट की भूमिका के लिए १४ करोड़ का चेक और साथ भी रणवीर सिंह का साथ, किसी भी दीपिका को ललचाएगा नहीं तो और क्या ?

दबंग ३ में सलमान के साथ आइटम करेगी लवयात्री की वरीना


मलाइका अरोरा नहीं, करीना कपूर से मौनी रॉय तक पहुंचा, दबंग ३ का आइटम गीत, अब वरीना तक जा पहुंचा है।  खबर है कि दबंग ३ में सलमान खान के साथ आइटम मौनी रॉय नहीं, वरीना हुसैन करेंगी।  यह वरीना वहीँ एक्ट्रेस है, जिनका फिल्म डेब्यू, सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ पिछले साल फिल्म लवयात्री से हुआ था।  लवयात्री बुरी तरह से असफल फिल्म थी।  यहाँ तक कि वरीना का हुस्न भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर  पाया था।  इसीलिए, सलमान खान के साथ मौनी के बजाय वरीना के आइटम की खबर ने सभी को चौंका दिया।  बहरहाल, हुस्न खुदा का, पसंद सलमान खान की, कौन आपत्ति कर सकता है।


अब वरीना हुसैन, दबंग ३ में सलमान खान के साथ कदम ताल कर रही होंगी।  उनको कोरियोग्राफ करने के लिए वैभवी मर्चेंट को लिया गया है।  वैभवी मर्चेंट के कोरियोग्राफर करियर की शुरुआत, सलमान खान की फिल्म हम दी दे चुके सनम के, सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माए गए ढोली तारो गीत की स्वतंत्र कोरियोग्राफी से हुई थी।  उन्होंने सलमान खान की कई फिल्मो के गीतों की कोरियोग्राफी की है।


दबंग ३ के आइटम में सांग के लिए उनका काम थोड़ा मेहनत और चतुराई वाला होगा।  हालाँकि, उन्होंने वरीना हुसैन के लिए फिल्म लवयात्री के भी नृत्य संयोजित किये हैं।  वह वरीना की खामिया और खूबिया अच्छी तरह से जानती हैं।  उन्होंने सलमान खान के साथ वरीना के स्टेप्स को मिलाना होगा।  वरीना हुसैन २० साल की हैं।  सलमान खान ५३ के।  जीतनी एनर्जी वरीना के स्टेप्स में होगी, उतनी एनर्जी सलमान खान के स्टेप्स में नहीं दी जा सकती।  वैभवी को सलमान खान के सिग्नेचर स्टेप्स का उपयोग करना होगा।


देखने वाली बात होगी कि पूरी लम्बाई की फिल्म लवयात्री में दर्शकों को आकर्षित न कर पाने वाली वरीना हुसैन दबंग ३ के इकलौते आइटम से दबंग ३ को कितने दर्शक दिला पाती है ! 

हिंदी में भी रिलीज़ होगी मलयालम सुपरस्टार Mammootty की Mamangam


मलयालम फिल्म सुपरस्टार मुहम्मद कुट्टी पनिपराम्बिल इस्माइल, जिन्हें उनके रंगमंच के नाम Mammootty से पहचाना जाता है, ने ३०० से अधिक मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्में की हैं। उन्होंने, तीन बार श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है।

आजकल वह, अपने फिल्म करियर  की सबसे बड़ी फिल्म ममंगम (Mamangam) की रिलीज़ की तैयारी में व्यस्त हैं । ममंगम एक सच्ची कहानी है, जो केरल के एक प्राचीन त्यौहार ममंगम पर आधारित है । इस फिल्म में मम्मूटी कई लुक के साथ रहस्यमयी किरदार निभाते नजर आएंगे।


ममंगम एक प्राचीन धार्मिक त्योहार था, जो कुम्भ की तरह १२ साल में एक बार केरल में भरतपुझा के तट पर थिरुनावया में आयोजित किया जाता था। मालाबार के बहादुर योद्धा, ममंकम त्यौहार के दौरान थिरुनावया में भरतपुझा के तट पर एकत्र होते है और राजा को हटाने के लिए २८० साल तक युद्ध लड़ते हैं । फिल्म में एक महान वास्तविक नायक और एक शानदार अज्ञात नायक की कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म मलयालम फिल्म जगत की चार भाषाओं मलयालमतमिलतेलुगु और हिंदी में बनाई जाने वाली पहली फिल्म होगी ।



यह फिल्म सबसे बड़ी और मलयालम सिनेमा में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताई जा रही  है । फिल्म में भारतीय मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू और दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट भूमि का युद्ध कौशल दर्शाता एक विस्तृत एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा । इस युद्ध दृश्य को बॉलीवुड के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर शाम कौशल (Sham Kaushal) द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।

ख़ास बात यह है कि हिंदी फिल्म दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म ममंगम (Mamangam) में किसी हिंदी एक्टर को नहीं लिया गया है । फिल्म में मम्मूटी (Mammootty) के साथ, अच्युतन,  सुदेव नायर, सिद्धि, उन्निमुकुंदन, सुरेशकृष्ण और मणिकुट्टन भी हैं।



अलबत्ता, हिंदी टीवी सीरियल इक्यावन (Ikyavan) और दिया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) की एक्ट्रेस प्राची तेहलान (Prachi Tehlan), फिल्म में उन्निमाया की महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएँगी ।

Mamangam का निर्देशन एम० पद्मकुमार (M Padmkumar) ने किया है । ममंगम,  इस साल की अंतिम तिमाही में रिलीज़ होगी ।

फुटबॉल के मैदान पर गोल बरसाते Bombers


जी५ ओरिजिनल्स (Zee5 Originals) की सीरीज बॉम्बरस (Bombers) के टाइटल से गलतफहमी हो सकती है कि यह सीरीज आतंकवादियों पर कोई धारावाहिक है। लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है।

यह बॉम्बरस (Bombers) दरअसल कोई आतंकवादी समूह नहीं, बल्कि फुटबॉल खिलाड़ियों का एक समूह है।

यह सीरीज पश्चिम बंगाल में चंदननगर इलाके पर केन्द्रित स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज की कहानी चंदननगर की फुटबॉल टीम बॉम्बरस एफसी पर घूमेगी। यह टीम लगातार मैच जीतती रहती है। लेकिन एक हादसा सब कुछ बिखेर कर रख देता है। क्या बॉम्बरस की टीम का प्रत्येक सदस्य इस हादसे से उबर कर फुटबॉल के मैदान पर उतर पायेगा?

इस सीरीज में फुटबॉल खिलाड़ी और उनके साथियों की भूमिका वरुण मित्रा, आहना कुमरा, सपना पब्बी, रणवीर शोरे, प्रिंस नरूला, मेइयंग चांग, अनूप सोनी, ताहेर अली और जाकिर हुसैन कर रहे हैं। इन कलाकारों की अहम् भूमिका के अलावा रोहन राय, शिवम् पाटिल, मृदुल दास, दानिश पंडोर, अभिलाष कुमार, साकिब अयूबी, देव शर्मा और गौरव शर्मा की भूमिकाये भी ख़ास हैं।

इस सीरीज में फिल्म जलेबी के एक्टर वरुण मित्रा फुटबॉल खिलाड़ी बादल की भूमिका कर रहे हैं योर्स ट्रूली की अहाना कुमरा, बादोल की प्रेमिका संजना की भूमिका कर रही हैं  मेइयंग चांग ने टोकी, रणवीर शोरे ने देबू दा, जाकिर हुसैन ने सोमू दा, सपना पब्बी ने एंडी, प्रिंस नरूला ने बाली और अनूप सोनी ने मानिक की भूमिकाये की हैं।

इस सीरीज का निर्देशन विशाल फरिया कर रहे हैं। यह सीरीज २२ जून से स्ट्रीम होगी।

म्यूजिक विडियो Bas Kar Tu - ऐश