Sunday 29 September 2019

कुछ बॉलीवुड की २९ सितम्बर २०१९



द स्काई इज पिंक के लिए प्रीतम के साथ गुलज़ार
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता गीतकार गुलजार और लोकप्रिय फिल्म संगीतकार प्रीतम की जोड़ी का, फिल्म द स्काई इज पिंक के गीत का विडियो जारी हो चुका है। प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर पर फिल्माया गया दिल ही तो है मुखड़े वाला यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। गीत की खासियत है इसके सार्थक बोल और मधुर संगीत। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, जय गंगाजल (२०१६) के बाद, बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। द स्काई इज पिंक एक पारिवारिक संवेगों से भरपूर फिल्म है। ऎसी फिल्मो के गीतों का अर्थवान होना ज़रूरी होता है। इस लिहाज़ से, अपनी धुनों पर गुलज़ार से बोल लिखवाना, संगीतकार प्रीतम का सही फैसला लगता है। क्योंकि, गीत के बोलों को अर्थ देना गुलज़ार के बस की ही बात है।  इस गीत से, फिल्म के दो मुख्य किरदारों के बीच की केमिस्ट्री ख़ास तौर पर उभर कर आती है। दोनों के बीच का रोमांस, श्रोताओं के दिलों को रोमांस से भर देने वाला बन जाता है। गुलजार और प्रीतम की गीतकार-संगीतकार जोड़ी ने इस फिल्म से पहले जस्ट मैरिड (२००७), बिल्लू (२००९) और राजनीति (२०१०) के गीतों पर साथ काम किया है। अब द स्काई इज पिंक में गुलजार के साथ को लेकर प्रीतम कहते हैं, “गुलज़ार साब के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। दिल ही तो है बहुत ख़ास गीत है।प्रीतम ने, दिल ही तो है गीत की विशिष्टिता बनाए रखने के लिए इसे तीन गायक कलाकारों अरिजीत सिंह, निखिल दिसौज़ा और अन्तर माली से गवाया है।

गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट मुक़ाबला !
इस साल गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प वॉर होगी। हमेशा की तरह बॉलीवुड से एक बड़ी फिल्म गाँधी जयंती के राष्ट्रीय अवकाश का फायदा उठाने के लिए प्रदर्शित हो रही है। यशराज फिल्म्स की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म वॉर में हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में है। हिंदी बेल्ट के ज़्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स थिएटरों में वॉर की धूम है। लेकिन, इस फिल्म को चुनौती दें प्रदर्शित हो रही है तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी का हिंदी में डब संस्करण। सयेरा दक्षिण भारत से पहले स्वतंत्रता संग्राम पर बड़े बजट की पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का बजट २५० करोड़ है तथा चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। चिरंजीवी भी अपनी फिल्म को ख़ास तौर पर हिंदी बेल्ट में सफल बनाने को लेकर चिंतित है। दरअसल, वॉर भी हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में डब कर रिलीज़ हो रही है। चिरंजीवी को लगता है कि तेलुगु वॉर उनकी फिल्म को हिंदी बेल्ट में नुकसान पहुंचा सकती है। यही चुनौती वॉर के सामने भी है। सयेरा हिंदी में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट जोरशोर से रिलीज़ करने जा रही है। इस कंपनी द्वारा पिछले साल प्रदर्शित फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को उखाड़ दिया था। यशराज फिल्म की भी यही चिंता है। इसलिए, ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन बटोरने के प्रयास किये जा रहे हैं। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का बहुचर्चित डांस मुकाबला गीत जय जय शिव शंकर रिलीज़ किया जा चुका है। उधर निर्माता रामचरण भी सयेरा नरसिम्हा रेड्डी के हिंदी ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और तमन्ना भाटिया के किरदारों को तरजीह दे रहे हैं। इस लिहाज़ से, २ अक्टूबर का मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है।

अक्षय कुमार से आदित्य स्याल तक किआरा अडवाणी
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री किआरा अडवाणी के लिए 'गुड न्यूज़; है कि वह 'लक्ष्मी बॉम्ब' होने के साथ साथ 'शेरशाह' की 'भूल भुलैया में भी शामिल हैं। जी हाँ, यह सब अभिनेत्री किअरा अडवाणी की फिल्मों के नाम हैं, जिनमे वह बॉलीवुड के बड़े छोटे अभिनेताओं के साथ नायिका बन कर आ रही हैं। बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक की अभिनेत्री होने के कलंक को शाहिद कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह से धोने वाले किआरा अडवाणी की इस साल की आखिरी फिल्म गुड न्यूज़ है, जो २७ दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के बाद, किअरा अडवाणी के प्रशंसक दर्शकों को उनकी अगली फिल्म के लिए ५ महीनों का इंतज़ार करना होगा। क्योंकि, उनकी अगली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ईद वीकेंड पर २२ मई २०२० को प्रदर्शित होगी। गुड न्यूज़ और लक्ष्मी बॉम्ब के नायक अक्षय कुमार है। फर्क इतना है कि किआरा अडवाणी, गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार की नहीं दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार बनी हैं।  सोशल ड्रामा फिल्म गुड न्यूज़ और हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बाद, किआरा अडवाणी की दो फ़िल्में और रिलीज़ होनी है। बायोपिक वॉर फिल्म शेरशाह भारतीय सेना के कैप्टेन विक्रम बत्रा के जीवन पर है। सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टेन की भूमिका में हैं। दूसरी फिल्म इन्दू की जवानी है, जिसमे किआरा आदित्य स्याल के साथ मुख्य भूमिका कर रही हैं। अब उन्हें, अनीस बज्मी ने अपनी कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के तौर पर चुन लिया है। किआरा अडवाणी की फिल्मों की ख़ास बात यह नज़र आती हैं कि उनकी फिल्मे किसी ख़ास जॉनर और एक्टर के साथ नहीं हैं। बेशक अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ और लक्ष्मी बॉम्ब कर रही हैं। लेकिन दोनों की नायिका नहीं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य स्याल जैसे एक्टरों के साथ फ़िल्में कर वह यह साबित कर पाने में कामयाब होती हैं कि उन्हें अपनी फिल्मों के नायकों से अधिक खुद पर भरोसा है।

संदीप वंगा के डेविल बनेंगे रणबीर कपूर
तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी और इसके हिंदी रीमेक कबीर सिंह को सफल बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा, बॉलीवुड के एक्टरों की पहली पसंद बन गए हैं। बॉलीवुड का हर अभिनेता संदीप की फिल्म में काम करना चाहता है। लेकिन, संदीप की अपनी पसंद है कि वह किस अभिनेता को कैमरा के सामने पेश करना चाहते हैं। संदीप वंगा की अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह रोमांटिक ड्रामा फ़िल्में थी। लेकिन, अब संदीप थ्रिलर में हाथ आजमाना चाहते हैं। रुचिकर बात यह है कि संदीप ने अपनी थ्रिलर फिल्म का नाम डेविल रखा है। डेविल नाम से, पाठकों को सलमान खान का फिल्म किक में चरित्र देवी लाल सिंह उर्फ़ डेविल याद आ सकता है। संदीप वंगा की फिल्म डेविल का नायक सचमुच का डेविल है या कोई सुपर ह्यूमन अवतार ? लेकिन, संदीप वंगा इस डेविल को परदे पर लाने के लिए बॉलीवुड के रणबीर कपूर को लेना चाहते हैं। खबर है कि संदीप ने अपनी फिल्म की रूपरेखा रणबीर कपूर को सुनाई है। रणबीर कपूर, इससे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बताते हैं कि संदीप वंगा, पहले डेविल को तेलुगु में सुपरस्टार महेश बाबु के साथ बनाना चाहते थे। उन्होंने महेश बाबू को अपनी फिल्म का आईडिया सुनाया भी। महेश बाबु को यह आईडिया तो पसंद आया, लेकिन उन्हें लगा कि डेविल उनकी और उनके दर्शकों की पसंदगी के लिहाज़ से काफी डार्क है। उन्होंने, किसी दूसरे आईडिया के साथ फिल्म विक्सित करने के लिए कहा। लेकिन, वंगा का यह आईडिया रणबीर कपूर को भा गया। उन्होंने फिल्म पर सहमति दे दी। इसके साथ ही, संदीप वंगा ने डेविल को हिंदी में भी बनाने का फैसला ले लिया।

कोमा से बाहर आये युवा के किरदार में अर्जुन कपूर
इस स्वतंत्रता दिवस, जब हिंदी बेल्ट में बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में, अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस  प्रदर्शित हुई थी, उसी तारीख़ को तमिलनाडु में एक तमिल फिल्म कमाली (विदूषक) रिलीज़ हुई थी। तमिल फिल्म स्टार जयमरवि की यह हास्य फिल्म प्रदीप रंगनाथन की बतौर निर्देशक पहली थी। इस फिल्म के सामने, तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की, बॉलीवुड फिल्म पिंक की तमिल रीमेक नरकोंडा पारवाई भी रिलीज़ हुई थी।  इसके बावजूद, कमाली ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बढ़िया कारोबार किया था। इसे देखते हुए, नरकोंडा पारवाई के निर्माता बोनी कपूर ने, फिल्म कमाली के विश्व की सभी भाषाओं में रीमेक के अधिकार खरीद लिए । उन्होंने यह ऐलान किया है कि कमाली के हिंदी रीमेक के नायक उनके बेटे अर्जुन कपूर होंगे। हालाँकि,  फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट और निर्देशक तय नहीं हुए हैं। फिल्म की कहानी खुशमिज़ाज़ स्कूली छात्र की है, जो एक दुर्घटना के बाद कोमा में  चला जाता है।  सोलह साल बाद, जब वह कोमा से बाहर आता है तो पाता है कि  उसका शहर काफी बदल गया है। वह अपने आधुनिक शहर की तकनीक के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहा है। यह कहानी काफी दिलचस्प लगती है। अर्जुन कपूर के लिए अपनी श्रेष्ठता साबित करने के भरपूर मौके होंगे।  उन्होंने आधुनिक शहर की उच्च तकनीक से तालमेल न बैठा पाने  वाले युवा की मनोभावनाओं को उभारने का मौका मिलेगा।  अगर हिट कमाली की रीमेक फिल्म हिट हो गई तो नमस्ते इंग्लैंड और इंडियाज मोस्ट वांटेड जैसी बड़ी फ्लॉप  फिल्मों का दंश झेल रहे अर्जुन कपूर का दर्द कुछ कम होगा।  अर्जुन कपूर की दो फ़िल्में संदीप और पिंकी फरार और पानीपत इसी साल रिलीज़ होंगी। 

फराह खान की फिल्म में हृथिक का भाई आयुष
जबसे रोहित शेट्टी ने, अजय देवगन के अलावा शाहरुख़ खान और रणवीर सिंह के साथ सफल फ़िल्में दी हैं और आज भी वह अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी बना रहे हैं, यह खबरें फैलती रहती हैं कि सलमान खान, रोहित शेट्टी के साथ फिल्म करने के लिए खुले मन से तैयार हैं।  अलबत्ता, सलमान खान ने, फराह खान की कोरियोग्राफ की गई कुछ फिल्मों में डांस स्टेप्स किये हैं।  शायद, इसीलिए निर्माता रोहित शेट्टी का अपनी सह निर्माता और फिल्म की निर्देशक फराह खान की फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में फिल्म के नायक हृथिक रोशन के भाई की भूमिका में, सलमान खान के बहनोई और लवयात्री के फ्लॉप एक्टर आयुष शर्मा को ले लिया है। यह फिल्म, १९८२ में प्रदर्शित राज एन सिप्पी निर्देशित फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक है।  यह फिल्म सात भाइयों की अपनी दुल्हनों की खोज की कहानी है। १९८२ की फिल्म के नायक अमिताभ बच्चन दोहरी भूमिका में थे। फराह खान निर्देशित सत्ते पे सत्ता मे यह भूमिका हृथिक रोशन कर रहे हैं। सत्ते पे सत्ता की दूसरी भूमिकाओं के लिए एक्टरों की तलाश की जा रही है।  इस लिहाज़ से यह कहना ज़रा मुश्किल है कि आयुष को किस भूमिका के लिए लिया गया है। लेकिन, सलमान खान के बहनोई होने के रुतबे को देखते हुए, उनके सचिन पिलगांवकर  वाली भूमिका करने की उम्मीद की जा सकती है। यह किरदार सबसे बड़े भाई के सबसे नज़दीक था। आयुष शर्मा, इस समय करण ललित बुटानी की फिल्म क्वाथा में एक सैन्य अधिकारी की एक्शन से भरपूर भूमिका कर रहे हैं।

कंचना ३ की हीरोइन बॉलीवुड मे
मामूली बजट में बनी, फिल्म कोरियोग्राफर, निर्देशक और अभिनेता राघव लॉरेंस की  तमिल फिल्म मुनि (२००७) की ब्लॉकबस्टर सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक उनकी इस फिल्म के तीन सीक्वल मुनि : कंचना, मुनि ३: कंचना २- गंगा और मुनि २: कंचना ३ काली प्रदर्शित हो चुके हैं। मुनि सीरीज की फिल्मों की इस सफलता से उत्साहित हो कर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने, न केवल मुनि: कंचना का हिंदी रीमेक लक्ष्मी बॉम्ब बनाने का फैसला किया, बल्कि इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी राघव लॉरेंस को सौंप रखी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार खुद किन्नर लक्ष्मी की केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। मुनि सीरीज की फिल्मों की अखिल भारतीय सफलता का फायदा इस सीरीज की अभिनेत्रियों को भी हो रहा है। मुनि सीरीज की चौथी फिल्म मुनि २: कंचना ३ काली, इस साल १९ अप्रैल को प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में नायक राघव उर्फ़ काली की तीन बहने हैं। इन तीन बहनों की भूमिका वेदिका, ओविया और निक्की तम्बोली ने की है। वेदिका और ओविया दक्षिण की कई फिल्मों की जानी पहचानी हैं। लेकिन, कंचना ३, निक्की तम्बोली की डेब्यू फिल्मों में से एक है। हालाँकि, उनकी एक तमिल फिल्म कंचना ३ से पहले रिलीज़ हो चुकी थी। लेकिन, कंचना ३ की निक्की की शोहरत बॉलीवुड तक पहुँच गई है। वह लेखक और निर्देशक राजेश बजाज की फिलहाल अनाम फिल्म से बॉलीवुड को अपनी प्रतिभा से परिचित कराने जा रही हैं। राजेश बजाज ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली फिल्म चिल्लर पार्टी को लिखा है।  खबर है कि राजेश बजाज की फिल्म बोल्ड विषय पर होगी। इस फिल्म से किसी सितारे के बच्चे का डेब्यू भी हो सकता है। लेकिन, निक्की तम्बोली को हिदायत दी गई है कि वह सख्त डाइटिंग करें, ताकि उनकी सेक्सी फिगर बन सके। इस हिदायत से इतना तो साफ़ हो जाता है कि निक्की तम्बोली का बॉलीवुड डेब्यू बोल्ड एंड ब्यूटीफुल होने जा रहा है।

राष्ट्रीय सहारा २९ सितम्बर २०१९




फिर होगी WAR ?


इस बार गाँधी जयंती पर, २० अक्टूबर को दक्षिण भारत से एक तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी का हिंदी डब संस्करण रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म की कहानी भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम १८५७ से ३० साल पहले, उस समय की मद्रास प्रेसीडेंसी के कुरनूल जिले के एक किसान  उययालावाडा नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में हुए किसान विद्रोह की है, जिसमे उस जिले के पांच हजार किसान ब्रितानी ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ विद्रोह में उठ खड़े हुए थे। दक्षिण की इस स्वतंत्रता संग्राम पर केन्द्रित फिल्म के ठीक विपरीत, बॉलीवुड से अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि देने के लिए हिंसा से भरपूर एक एक्शन फिल्म वॉर रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म हिंसा, सेक्स और नाचगानों से भरपूर वयस्कों के लिए फिल्म है। इस फिल्म में पहली बार, सिद्धार्थ मल्होत्रा के निर्देशन में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मर्दाना जोड़ी अपने एक्शन और डांस के जौहर दिखा रही है।

दो नायकों वाली फ़िल्में
यहाँ सवाल यह नहीं कि गाँधी जयंती पर एक हिंसक और सेक्सी दृश्यों वाली फिल्म प्रदर्शित हो रही है। वॉर की कहानी दो नायकों कबीर और खालिद के इर्दगिर्द घूमती है। इस फिल्म में धार्मिक समभाव का उपदेश दिया गया होगा। लेकिन, यहाँ सवाल यह है कि बॉलीवुड अब क्यों नहीं दो हीरो वाली फ़िल्में बना रहा ? बॉलीवुड की ज़्यादातर फ़िल्में या तो सोलो हीरो फिल्म होती है या मल्टी स्टारकास्ट फ़िल्में। जबकि, कभी अंदाज़ (१९४९) से शुरू हुए दो हीरो (राजकपूर और दिलीप कुमार) वाली फिल्मों का सिलसिला दीवार, सागर, राम लखन, अंदाज़ अपना अपना, करण अर्जुन, दोस्ताना, जैसी सैकड़ों फिल्मों तक चलता रहा। क्या वॉर के बाद यह सिलसिला बनेगा ?

दो हीरो/हीरोइन वाला त्रिकोण
दो हीरो फ़िल्में, रोमांटिक ट्रायंगल के लिहाज़ से दर्शकों की पसंदीदा हैं। फिल्म अंदाज़ में, महबूब खान ने पहली बार दिलीप कुमार, राजकपूर और नर्गिस के ज़रिये रोमांटिक त्रिकोण का जो सिलसिला शुरू किया था, वह इस साल प्रदर्शित होने जा रही सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की अनोखी रोमांटिक एक्शन फिल्म मरजावां तक जारी है। रोमांटिक त्रिकोण बनाने के लिहाज़ से वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (अक्षय कुमार, इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा), रोमांटिक एक्शन फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर (रणदीप हूडा, जिमी शेरगिल और माही शेरगिल), इश्किया (नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी और माधुरी दीक्षित), न्यू यॉर्क (जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और कटरीना कैफ), दोस्ताना (जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा), आदि फिल्मों के नाम उल्लेखनीय हैं। इनमे अगर बर्फी (इलीना डिक्रूज़, प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर), कॉकटेल (दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी और सैफ अली खान), मुझसे दोस्ती करोगे (करीना कपूर, रानी मुख़र्जी और हृथिक रोशन), चोरी चोरी चुपके चुपके (प्रीटी ज़िंटा, रानी मुख़र्जी और सलमान खान) जैसी दो नायिकाओं वाली फिल्मों को भी जोड़ दिया जाए तो लिस्ट कुछ लम्बी हो जाती है।

दोस्ती के लिए दो हीरो
दोस्तों वाली खालिस दोस्ती फिल्मों की बात की जाए तो याद आती है ताराचंद बडजात्या के राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म दोस्ती की। इस फिल्म में अंधे और लंगड़े दो दोस्तों की दोस्ती की अनूठी कहानी फिल्माई गई थी। यह दोस्ती मुन्नाभाई एमएमबीबीएस, शोले, आदि में चोरी चकारी और धोखेबाजी के लिए है। अंदाज़ अपना अपना, करण अर्जुन, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, दीवाना मस्ताना, अन्दर बाहर, राम लखन, हसीना मान जायेगी, दीवार, आनंद, आदि फिल्मों में कभी दो भाइयों और कभी दो दोस्तों की जोड़ी के रूप में देखने को मिलती है। दो हीरो फिल्मों में इमोशन की काफी गुंजाईश होती है। खालिस बलिदानी दोस्ती (संगम, नमक हराम, राम अवतार) भी हो सकती है या किसी गलत काम के लिए साथ भी हो सकता है। जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, संजय दत्त, गोविंदा, आदि अभिनेताओं ने एक दूसरे के साथ ऐसी फ़िल्में खूब की हैं ।


कॉमेडी के लिए दो हीरो
मुन्नाभाई एमएमबीबीएस के दो दोस्त संजय दत्त और अरशद वारसी हास्य का साफ़ सुथरा संसार बुनते थे। इस लिहाज़ से अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की फिल्म चुपके चुपके, अमोल पालेकर और अशोक कुमार की छोटी छोटी सी बात, अनिल कपूर और गोविंदा के दीवाना मस्ताना, अक्षय कुमार की सुनील शेट्टी की हेरा फेरी सीरीज की फ़िल्में, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की गरम मसला, गोविंदा की दोहरी भूमिका वाली फिल्म जुड़वाँ तथा इस फिल्म का वरुण धवन के साथ रीमेक जुड़वाँ २, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की दोस्ताना, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की देसी बॉयज, आदि दो नायकों वाली फ़िल्में कॉमेडी के लिहाज़ से काफी सफल मानी गई।

जानते हैं अपनी ब्रांड वैल्यू
दरअसल, यह सब ब्रांड वैल्यू का अहम् है कि कोई अभिनेता दूसरे अभिनेता के साथ फ़िल्में करना नहीं चाहता. क्योंकि, एक को लगता है कि दूसरा उसकी ब्रांड वैल्यू का फायदा उठा ले जाएगा। इसके अलावा, फिल्म निर्माताओं को भी सोलो हीरो फिल्म बनाना आसान लगता है। क्योंकि, दो बड़े अभिनेता लेने का मतलब अहम् का टकराव भी हो सकता है। दिलीप कुमार ने पैगाम के बाद राजकुमार और संघर्ष के बाद संजीव कुमार के साथ कोई दो नायकों वाली फ़िल्में नहीं की। अलबत्ता, चरित्र नायक के तौर पर वह राजकुमार के साथ सौदागर और संजीव कुमार के साथ विधाता ज़रूर की। इसके अलावा दूसरे हीरो के मुकाबले अपनी भूमिका हलकी होने के कारण कोई अभिनेता फिल्म बनने से पहले ही छोड़ सकता है। लेकिन, अगर फिल्म छोड़ी नहीं तो पूरी शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेताओं के बीच तनाव और टकराव होता रहता है। बॉलीवुड की दोहरी भूमिका वाली फ़िल्में भी हिंदी फिल्म अभिनेताओं की विस्तारवादी सोच का नतीज़ा है। क्योंकि, कोई बड़ा अभिनेता नहीं चाहता कि सामने वाले की भूमिका मज़बूत नज़र आये और वह पिट जाए। ऐसे ताजातरीन उदाहरण संजू के रणबीर कपूर और विक्की कौशल है। विक्की कौशल के अभिनय के सामने रणबीर कपूर थोडा दब से गए थे। सलमान खान का मानना है कि आजकल अभिनेताओं की फीस काफी ज्यादा हो गई है। हर फिल्म निर्माता के वश में नहीं है कि वह दो बड़े अभिनेताओं को लेकर फ़िल्में बनाए। सबसे बड़ी बात, दोनों अभिनेताओं में असुरक्षा की भावना दो हीरो फिल्मों के खिलाफ है।

कुछ ही बनी दो हीरो फ़िल्में
यही कारण है कि हालिया दिनों में दो नायकों वाली फ़िल्में बहुत कम बनी है। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म देसी बॉयज, रणवीर सिंह और और अर्जुन कपूर की फिल्म गुंडे, शाहिद कपूर और सैफ अली खान की फिल्म रंगून, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत, वरुण धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म दिशूम, अजय देवगन और इमरान हाश्मी की फिल्म बादशाओ, आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ऎसी ही कुछ फ़िल्में हैं। आने वाली सप्ताहों में दो नायक/नायिका वाली फ़िल्में प्रदर्शित हो सकती हैं । इनमे, तपसी पन्नू और भूमि पेडणेकर की फिल्म सांड की आँख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की मरजावा, भूमि पेडणेकर और यमी गौतम की बाला, सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की जवानी जानेमन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पाण्डेय की पति पत्नी और वह, अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ की गुड न्यूज़, कंगना रानौत और ऋचा चड्डा की पंगा, टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख की बागी ३, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो, अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की अनाम फिल्म, आदि उल्लेखनीय फ़िल्में हैं । 

Saturday 28 September 2019

Yash Raj Films to Offer Bollywood Blockbuster WAR in MX4D EFX Format



The leading international distributor of  Hindi films, Yash Raj Films has teamed with California based MediaMation to program the next Indian Blockbuster title WAR in MX4D. Yash Raj Films 'War', promises to be the biggest action spectacle of all times for the Indian film industry. The high-octane adventure has two of the greatest action heroes of the country, Hrithik Roshan and Tiger Shroff, pitted against each other in a massive showdown. WAR will see the two superstars push their bodies to the limit and pull off jaw-dropping, death-defying stunts in a bid to beat each other. WAR has been produced by Yash Raj Films. The film, which also stars Vaani Kapoor opposite Hrithik Roshan, is set to release in Hindi, Tamil, and Telugu on the big National Holiday of Gandhi Jayanti, October 2nd, 2019.


"While planning for our film, WAR, we were determined that we would make an adrenaline-pumping, visually stunning action extravaganza that’s never been seen in an Indian film before. We’ve got a huge car sequence featuring Hrithik Roshan and Tiger Shroff, India’s best-known action heroes, that has been shot entirely on ice. We shot this in Finland, which is in the Arctic Circle. Our production team informed us that this is the first-ever film worldwide to attempt such a complex action sequence on this scale in the extreme climate of the Arctic. We look forward to showcasing these visually stunning moments in MX4D EFX and believe it will be the most enjoyable viewing.” said director Siddharth Anand.

MX4D immersive auditoriums feature luxurious state-of-the-art seats equipped with a full range of motion and effects including scent, neck and leg ticklers, vibration, and air/water blasts to offer a new form of entertainment not accessible in-home. Additional atmospheric effects include wind, fog, rain, and strobe. Due to it's patented armrest, MX4D is the only company to offer each and every viewer the same four dimensional experience. MX4D was introduced in India by the country’s fastest growing cinema chain, INOX, at its Inorbit Mall, Malad, Mumbai multiplex. The audience response to the technology has been incredibly positive, to India’s first MX4D auditorium.


Alok Tandon, Chief Executive Officer – INOX Leisure Ltd adds, “Offering the best and the most unique cinema watching experience to our patrons has always been our endeavor. It is such a huge privilege to see the MX4D format making its Indian cinema debut in our premises with WAR. We are eagerly looking forward to this stunning combination to roll out. With its spectacular features, MX4D will depict the movie in the truest of elements and take the cinema viewing experience to unprecedented levels.”

Anand Bhaskar ने गाया Thinkistan Season 2 के लिए



सिंगर आनंद भास्कर ने एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ थिंकिस्तान - सीजन 2 के दो गीतों को अपनी आवाज दी है। इन गीतों का संगीत नील अधिकारी द्वारा कम्पोज किया गया है और पद्मकुमार एन ने गानों का निर्देशन किया है। 

पहले गीत का नाम 'गुमनाम' है यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। कॉरपोरेट जगत में बने रहने के लिए उसके द्वारा किए जाने वाले समझौतों और किस तरह उसे अपने ही व्यक्तित्व पर सवाल उठाने के लिए मजबूर किया जाता है, इस गीत द्वारा इन सभी के बारे में बताया गया है। 'कहानी मुलाकातों की' नामक दूसरा गीत एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जिसने जीवन में अपार सफलता देखी है लेकिन अब वह अपने कठिन दौर से गुजर रहा है।

आनंद ने कहा - " मैं इन सिंगल्स की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं ताकि इन्हे जल्द से जल्द शेयर कर सकूं। इन गानों की रिकॉर्डिंग मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव था। मुझे याद है वह दिन मेरे लिए कितना बुरा दिन था, और मैं मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर रहा था| रिकॉर्डिंग रात 10 बजे की थी और मैं किसी किसी तरह से स्टूडियो पहुँचा था। लेकिन जैसे ही रिकॉर्डिंग पूरी हुई, मेरे अंदर फिर से वही जोश और जुनून वापस आ गया। आनंद ने आगे बताया कि नील के साथ काम करना वास्तव में अच्छा था। नील की एक खासियत है कि वे अच्छे से जानते है उन्हें क्या चाहिए और उसे किस तरह गायक के अंदर से बाहर निकाला जाए। मुझे उनके साथ दुबारा काम करने के मौके का इंतजार रहेगा|

मराठी फिल्म Mann Udhaan Vaara का ट्रेलर


Friday 27 September 2019

बाजा फाड़ हाउसफुल करने वाली कॉमेडी फिल्म Housefull ४ का ट्रेलर


नवोदय टाइम्स २७ सितम्बर २०१९



Martin Scorsese की एक और गैंग वॉर फिल्म The Irishman



अमेरिकी पृष्ठभूमि पर संगठित अपराध पर प्रशंसित और यादगार फ़िल्में बनाने वाले अमरीकी इटालियन फिल्म निर्माता मार्टिन स्कॉर्सेज़, द वुल्फ ऑफ़ वॉल स्ट्रीट (२०१३) के छह साल बाद, फिर अपराध फिल्म से वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म साइलेंस पीरियड ड्रामा फिल्म थी।

रॉबर्ट डि'नीरो, अल पचीनो और जोए पेसी अभिनीत, लेखक- निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेज़ की नई फिल्म द आयरिशमैन द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद के अमेरिका में पनपे संगठित अपराध पर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी द्वितीय विश्वयुद्ध से निवृति के बाद संगठित अपराध में हिस्सा ले चुके एक उद्यमी के मुंह से कहलाई गई है।

इस फिल्म का कालखंड दशकों में फैला हुआ है तथा अमेरिकी इतिहास में दर्ज अनसुलझे अपराध रहस्यों पर केंद्रित है।

इस फिल्म में रॉबर्ट डि'नीरो ने फ्रैंक 'द आयरिशमैन' शीरन की भूमिका की है। अल पचीनो ने द आयरिशमैन यानि रॉबर्ट डि'नीरो के दोस्त और मज़दूर नेता जिमी हॉफ तथा जोए पेसी ने गैंगस्टर रसेल बफेलिनो की भूमिका की है।

मार्टिन स्कॉर्सेज़ को, अमेरिका के संगठित अपराध करने वाले गिरोहों के टकराव पर फिल्म द डिपार्टेड (२००६) के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है। यह फिल्म १ नवंबर २०१९ को प्रदर्शित हो रही है।

Chiranjeevi की फिल्म के लिए Amitabh Bachchan


अमिताभ बच्चन यारों के यार हैं।  जिसका लिहाज़ करते हैं, उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।  दक्षिण के दो ऐसे सितारे तमिल फिल्मों के सुपरस्टार  रजनीकांत और तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी हैं, जिनका अमिताभ बच्चन काफी सम्मान करते हैं। अमिताभ बच्चन इन दोनों के लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार रहते हैं।

रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन
रजनीकांत का हिंदी फिल्म डेब्यू, अमिताभ बच्चन की एक्सटेंडेड कैमियो वाली फिल्म अंधा कानून से  हुआ था। इन दोनों ने, अंधा कानून के बाद गिरफ्तार, दोस्ती दुश्मनी और हम जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।  फिल्म रा.वन में अमिताभ बच्चन ने वॉइसओवर किया था तो रजनीकांत ने कैमियो किया था।

चिरंजीवी की प्रतिभा के कायल
साथ फिल्म करने के लिहाज़ से अमिताभ बच्चन ने चिरंजीवी के साथ कोई भी फिल्म नहीं की। चिरंजीवी का हिंदी फिल्म करियर भी तीन चार फिल्मों तक ही सीमित रहा। इसके बावजूद, अमिताभ बच्चन चिरंजीवी की अभिनय प्रतिभा का कायल हैं। जबकि, चिरंजीवी  अमिताभ बच्चन को अपना रियल लाइफ मेंटर मानते हैं ।

सये रा में चिरंजीवी के गुरु
चिरंजीवी की एक ऐतिहासिक बायोपिक फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी २ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन ने चिरंजीवी के करैक्टर नरसिम्हा रेड्डी के गुरु की भूमिका की है। यह भूमिका छोटी है, लेकिन कहानी के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण हैं। जब चिरंजीवी ने इस भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया तो वह तुरंत मान गए।

पारिश्रमिक से इंकार, पर करेंगे प्रचार
सूत्र बताते हैं कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अपनी भूमिका को समय से पूरा भी कर दिया। जब उन्हें फिल्म के लिए पारिश्रमिक देने की बात आई तो अमिताभ बच्चन ने साफ़ इनकार कर दिया।  चिरंजीवी की फिल्म तेलुगु और तमिल के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है। इसलिए फिल्म में अमिताभ बच्चन के चरित्र को काफी महत्त्व दिया जा रहा है। खबर है कि अमिताभ बच्चन फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी के प्रचार में भी उतर सकते हैं।