भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 20 November 2019
Pride Of Icon India Rajanikanth
Labels:
Rajanikanth,
पुरस्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Manju Warrier की मलयालम फिल्म Prathi Poovan Kozhi का पोस्टर
Labels:
Manju Warrier,
Poster,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्ट में बॉलीवुड के सितारे
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हॉलीवुड स्टार Lucy Liu ने किया Anupam Kher के शो का निर्देशन
अभिनेता अनुपम खेर अपने शो 'न्यू
एम्स्टर्डम' में डॉ. विजय कपूर का किरदार निभा कर वेस्ट
में जाना माना नाम बन चुके है| अक्सर
उन्हें हॉलीवुड में अपने दोस्तों के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है|
वे बेहद ही उत्साहित नज़र आये जब
हाल ही में हॉलीवुड स्टार लुसी लियू ने अनुपम खेर के मेडिकल ड्रामा शो के
एक एपिसोड का निर्देशन किया।
बता दें की लुसी लियू ने 'चार्लीज
एंजेल्स' और 'किल बिल टू'
जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं |
इसके बारे में बात करते हुए, दिग्दज
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “जब हम पहली बार मिले तो उन्होंने सबसे पहले
ये बात कही कि हमें एक एक्टर के तौर पर काम करना होगा,
मैंने कहा किसी न किसी दिन जरूर| उन्होंने
मेरा काम देखा है यही अपने आप में एक तारीफ है। इस बात से मैं बहुत खुश हुआ|"
एक एक्टर द्वारा दूसरे एक्टर को डायरेक्ट करने के बारे में बात करते हुए
अनुपम खेर कहते हैं, “एक अभिनेता को डायरेक्ट करते हुए देखना बहुत
ही दिलचस्प है, खासकर जब वो एक युवा और ऊर्जावान अभिनेता हो|
यह सभी के लिए एक सरप्राइज़ था। साथी एक्टर को डायरेक्ट करते हुए देखना
खुशी की बात है। अन्य लोग जिन्होंने निर्देशन किया है,
वे निर्देशक हैं, लेकिन एक अभिनेता अपने निर्देशन में निश्चित
रूप से कुछ नया एलिमेंट लेकर आता है| मैंने उनके
साथ दो दिन का काम किया है। वो माइंड ब्लोइंग हैं| उनका
दृष्टिकोण बहुत अलग है।”
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पति पत्नी और वह अँखियों से गोली मारें
कार्तिक आर्यन,
भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे की आगामी फिल्म "पति पत्नी और वो"
शहर में देश में चर्चा का विषय बनी हुई है , फिल्म का
ट्रेलर काफी पसंद किया गया है , साथ ही
पिछले दिनों फिल्म का एक सॉन्ग धीमे धीमे रिलीज हुआ जिससे लोगोने बेहद पसंद किया
है, यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब छाया
हुआ है। नेटिजन्स #DanceLikeChintuTyagi के जरिये
डांस चैलेंज कर रहे है। फिल्म के निर्माता
आज पति पत्नी और वो का दूसरा सॉन्ग लॉन्च कर रहे है ,
यह सॉन्ग ९० के दशक के सबसे हिट
सॉन्ग अँखियों से गोली मारे को एक नया ट्विस्ट देकर लॉन्च किया है कार्तिक विशेष रूप से अपनी लीडिंग लेडीज ,
भूमि और अनन्या के साथ इस पार्टी नंबर को लॉन्च करने के लिए पटियाला से
दिल्ली पहुंचे ।
इस डांसिंग नंबर पर कार्तिक अपनी पत्नी ’भूमि और’
वो ’अनन्या के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे है ।
"धीमे धीमे" में अभिनेता के कदमों ने इंटरनेट को पागल बना दिया है और
ऐसा लग रहा है कि तिकड़ी हमें इस पार्टी सीज़न में कुछ और नए सिग्नेचर स्टेप्स
दिखाए है । फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह सॉन्ग सदाबहार सुपरस्टार के
लिए एक आदर्श ट्रिब्यूट है। रीक्रिएटेड सॉन्ग एक पेप्पी डांस ट्रैक है और यह आज के
युवाओं रिलेट करता है । सॉन्ग का वाइब और टोन भी बहुत रंगीन और जीवंत है .
टी-सीरीज हेड भूषण कुमार कहते है " अँखियों से गोली मारे यह मेरा
अल्बम से मेरा निजी पसंदीदा सॉन्ग है , चूंकि इसमें
90 के दशक का जादू आधुनिक ट्विस्ट के साथ है, इसलिए यह
सॉन्ग बहुत सारी यादें वापस लाता है। कार्तिक,अनन्या और
भूमि ने इस सॉन्ग के साथ पूरा न्याय किया
है। हमें उम्मीद है कि दर्शक आधुनिक संस्करण को भी पसंद करेंगे। ”
क्रिएटिव प्रोड्यूसर जूनो चोपड़ा (बीआर स्टूडियोज) का कहना है,
"कार्तिक, अनन्या, भूमि और
फराह ने सेट पर पूरा आनंद लिया। हमें उम्मीद है कि जैसे हमारे पहले सॉन्ग को सभी
का प्यार मिला है वैसे ही बहुत प्यार और प्रशंसा इस सॉन्ग को भी मिले। ”
फराह खान कहती हैं, "अँखियों ऐ गोली मारे एक आइकॉनिक सॉन्ग है और
मैं इसे करने के लिए सहमत हूं क्योंकि जूनो एक प्रिय दोस्त है। आशा है कि यह नया
फुट टैपिंग वर्जन दर्शकों को अपील करेगा जिस तरह से मूल गीत ने किया था। हमने इसे
हटके और दिलचस्प बनाने की कोशिश की है लेकिन सॉन्ग असल मजा पहले जैसा ही हो।
वही अभिनेता कार्तिक आर्यन कहते हैं, “यह मेरा
पसंदीदा सॉन्ग है इसे सुनते हुए देखते हुए
बड़ा हुआ हु । हम सभी उनकी डांस स्टाइल के फैन रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे
अपनी फिल्म में इस सॉन्ग पर डांस करने का मौका मिला। इसके अलावा,
मैं हमेशा फराह मैम की धुनों पर डांस करना चाहता था और मुझे खुशी है कि
यहां मेरी यह इच्छा भी पूरी हुई। उन्होंने हमें बहुत ही कूल और मजेदार मूव्स दिए
है।
मीका सिंह और तुलसी कुमार द्वारा गाया गया और तनिष्क बागची द्वारा रचित,
अँखियों से गोली मारे साल का सबसे बड़ा पार्टी सॉन्ग बनने के लिए तैयार है,
तो आप भी अपने जूते के फीते
बांधले और डांस करने के लिए तैयार हो जाइये ।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पंजाबी फिल्म Zakhmi ७ फरवरी २०२० को
Labels:
Poster,
पंजाबी फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Inside Edge 2 ६ दिसम्बर से
Labels:
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
The Irishman का फ़ाइनल ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Mardaani 2 director Gopi Puthran clarifies on the Kota controversy
Gopi Puthran, writer-director of Mardaani 2,
says, “Mardaani 2 addresses a huge societal issue of rape and the
rise of horrific crimes committed by juveniles in India. One is deeply moved
when such shocking incidents happen and as a writer I wanted to voice this
issue and bring to light a terrible reality that today’s India and its youth
faces. I was troubled by many, many incidents that took place across our
country in the last four years and the complex nature of those crimes left me
shocked and perplexed. As a human being, I felt fear after reading about these
incidents because it could happen to my family or people that I know and I
wanted to do my bit to make as many people aware of the threat posed by
nameless, faceless, young and underage boys who are resorting to such violence.
Mardaani 2 has been inspired by all such incidents that
rocked the country and left us all scarred. Despite all the inspirations,
Mardaani 2 at the end of the day is a film and not a
documentary and it should be seen as that. Kota has been used by us as the
setting for this film only. We are, in no way, suggesting that such events or
incidents happen in Kota and there was no intention to tarnish the reputation
of the city. If this has hurt or upset the sentiments of residents of the city,
we are deeply regretful. We realise that since the trailer says it’s ‘Inspired
By True Events’ and our film is based in Kota, it could be open to
miscommunication. YRF has decided that we will remove the words ‘Inspired By
True Events’ from the film to ensure that there is no further room for
misinterpretation for anyone. We shot Mardaani 2 extensively
in Kota and we only received love and warmth and huge cooperation from the
people and all the authorities of the city. This gesture is YRF’s mark of
respect to Kota and it’s wonderful people.”
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ALTBalaji and ZEE5 launch VIRGIN BHASSKAR
After leaving the audience in splits with the
trailer, fans are finally reveling in the laugh riot that is Virgin Bhasskar.
The 11-episode series, now streaming on ALTBalaji and ZEE5,
is the story of Bhasskar Tripathi, played by Anant Joshi of the Gandii Baat
fame, who wants to lose his virginity to the love of his life. Bearing the
constant taunts of being a virgin, Bhasskar channels his frustration and
feelings through an erotic novel which turns out to be a best-seller. Set
against the backdrop of Banaras, the tantalizing stories penned down by
Bhasskar are the adventures of his buddy Mishra, portrayed by Dherendra Tiwari,
through whom Bhasskar lives his life vicariously. Bhasskar's love-life takes a
turn for the better when he meets the gorgeous Vidhi Pandey, played by Rutpanna
Aishwarya. As the couple bask in their new-found romance, a twist in the tale arises
when Vidhi realizes that the man she’s in love with is an erotica writer. Was
this relationship done out of a primal desire to lose his virginity or does
Bhasskar actually love the girl - this is what the comedy of errors, Virgin
Bhasskar, is all about.
Labels:
ALTBalaji,
Web Series,
Zee5
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Shyamoli Sanghi is Back With ‘ Ladka Mamula Sa’
Shyamoli Sanghi, one of India’s youngest YouTube
sensation, has created quite a stir with her original songs. Her two singles
released by ZEE Music had amassed whopping views on YouTube. ‘Tu Na Aaya’, her
swaggering, singing debut had amassed over 13
million views on YouTube in a month and her second attempt ‘Dorr’, clocked over
five million in its first week. Thus, it comes as no surprise that she is often
referred to as the Hannah Montana of India.
Shyamoli is back again to create history with her fourth single titled,
Ladka Mamuli Sa, written by the legend Irshad Kamil and composed by Ravi
Singhal. Also, for the first time ever, an Indian original song has been
recorded live with a 60-piece orchestra by
the Budapest Symphony Orchestra in Hungary.
The song takes you on a journey of a unique love
story of a girl who falls in love with a very simple and ordinary boy but in an
extraordinary way. The song highlights how a girl meets a guy who isn’t the
kind of lover she dreamt of but manages to ground her and makes her fall in
love. While on their journey of love and happiness they manage to send out a
strong message to the world to save our trees and protect the environment. Love
can definitely make this world a better place and this is what Ladka Mamuli Sa
through its engaging animated video, meaningful lyrics and touching melody
conveys.
Speaking at the launch of her fourth single the
elated 20-year-old Shyamoli shared, “I think that the
combination of the song’s intricate orchestration by the Budapest Symphony
Orchestra, lilting melody and unique lyrical imagery makes it extremely
enchanting. I’m honoured to work with the veteran lyricist Irsham Kamil Sir who
gave us this unique interpretation of love that we often imagine a dream of an
extraordinary person who will enter our lives and immediately sweep us off our
feet, but more often than not, it is someone who is seemingly normal but is
extraordinary in a way we perceive them that makes us fall in love with them.
This was relatable and was brought to life by both Irshad Sir and Ravi. Also,
the intense orchestral composition warranted nothing short of a live orchestral
recording to justify its intensity. Singing in Budapest along with such a
well-prepared, powerful orchestra was truly a dream come true.”
Speaking further on the one of it’s kind animated
video and the strong message that it send out, Shyamoli further adds, “I think
the concept of the video definitely resonates with me because I realize how
imperative it is to protect our environment and nature around us. As we all
know and hopefully believe, climate change is the harshest reality of today and
we must leave no stone unturned to make sure that we try to conserve whatever
resources we have on this planet. The video of the song conveys this idea
through the story of two people who deeply care about our environment”
The legendary lyricist Irshad Kamil shared,
“Shyamoli is an extremely talented young girl and her selection of song is
commendable. When I heard the intense orchestral composition, I knew this had
to tell a powerful story. From there was born the idea of a unique love story.
We traveled all the way to Budapest to record it live and I feel the harmony along with the lyrics
will definitely strike a chord with the audience”.
Shyamoli’s academic prowess is equally at par as
she currently pursuing her Ivy League double major, at Stanford University
California. The song is released by ZEE music company in India and is marketed
by Masala Chai Productions.
Labels:
Music Video,
Zee Music Company
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ज्योति और सुरभि का कंट्रास्ट Surbhi Jyoti
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स २० नवम्बर २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 19 November 2019
हॉलीवुड फिल्म Cats का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Kamal Haasan receives honourary Doctore by CM Naveen Patnaik in Odisha
Mr.
Kamal Haasan received an Honorary Doctorate from Centurion University of
Technology and Management, Odisha, today (19.11.2019). The university plays an
important role in training tribals and Naxalites in various skills. Odisha
Chief Minister Mr. Naveen Patnaik presided over the convocation ceremony and
awarded Mr. Kamal Haasan with the Honorary Doctorate for his contribution in
cinema, culture and arts for sixty years.
While
Mr. Haasan was present at the Centurion University campus, he also inaugurated
the beautiful Raaj Kamal Butterfly Garden there. He visited the students at the
university’s Skill Development Center to see the work and effort being put
there.
Mr.
Kamal Hassan was given a tour of the state-of-the-art Kalinga Hockey stadium in
Bhubaneswar by Odisha Sports secretary Mr. Vishal K. Dev and Director, R.
Vineel Krishna. He was then presented the ISL team Odisha FC’s Jersey by
Arshdeep Singh of the team who plays as a goalkeeper.
The
Indian hockey team has recently qualified for the Tokyo 2020 Olympics and Mr. Haasan met the team along with
the staff and was presented a signed jersey of the team by captain Manpreet
Singh.
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फ़िल्म 'ऐ काश के हम' का फ़र्स्ट लुक पोस्टर जारी
बहुप्रतिक्षित फ़िल्म 'ऐ काश के हम'
का फ़र्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया। इस फ़िल्म का निर्देशन कॉफ़ी
विद डी, मुरुधर एक्सप्रेस और होटल मिलन जैसी
फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक विशाल मिश्रा ने किया है। इस फ़िल्म में
विवान शाह और प्रिया सिंह मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. यह प्रिया सिंह की बतौर
एक्टर पहली फ़िल्म होगी। इस फ़िल्म में सोफ़िया सिंह भी एक बेहद अहम किरदार में
दिखेंगी।
फ़िल्म 'ऐ काश के हम' एक रोमांटिक
ट्रैजेडी फ़िल्म है। यह प्यार, दोस्ती और
नियति की कहानी है. प्यार दुनिया की सबसे पवित्र भावना है,
मगर आज की तेज़रफ़्त ज़िंदगी में नियति आपकी ज़िंदगी और प्यार को
नियंत्रित करती है। आयुष (विवान शाह) और परी (प्रिया सिंह) एक-दूजे से अपने प्यार
का इज़हार करने ही वाले होते हैं कि दोनों की ज़िंदगी में एक ऐसा मोड़ आ जाता है
कि मिलने से पहले ही दोनों एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं। जब सालों बाद दोनों की
एक-दूसरे से मुलाक़ात होती है, तो आयुष को
इस बात का आभास होता है कि यह वो परी नहीं है, जिससे वो
बहुत प्यार किया करता था।
फ़िल्म के बारे में विवान शाह कहते हैं, "यह बेहद
रोमांचक ड्रामा फ़िल्म है और हमारी ज़िंदगी की सबसे बुनियादी भावनाओं के बारे में
बात करती है। ग़ौरतलब है कि इस फ़िल्म को धर्मशाला की ख़ूबसूरत लोकेशन पर शूट किया
है, जो अपने आपमें एक बेहद अनूठा अनुभव साबित हुआ।"
निर्देशक विशाल मिश्रा कहते हैं, "यह फ़िल्म
तीन युवाओं के कॉलेज फ़्रेंडशिप और रोमांस की पृष्ठभूमि पर बनी है। मगर फ़िल्म का
लुक और अंदाज़ काफ़ी दिलचस्प है और इसे बेहद दिलचस्प और प्रामाणिक तरीके से
फ़िल्माया गया है। आजकल जहां रोमांटिक फ़िल्मों की अच्छी तरह से पैकेजिंग की जाती
है और इनमें दिखाये गये जज़्बात प्लास्टिक नज़र आते हैं,
वहीं हमने अपनी फिल्म के ज़रिए 90 के दशक के रोमांस के दिलकश अंदाज़ को
फिर से ज़िंदा करने की कोशिश की है। यह एक संगीतमय फ़िल्म है,
जिसमें आपको छह सुमधुर गाने सुनने को मिलेंगे। इस फ़िल्म का संगीत काफ़ी
साफ-सुथरा है, जिसमें न रैप है,
न ही हिंग्लिश शब्दों का इस्तेमाल है और न ही इस फ़िल्म में कोई रीमिक्स
गाना है।
उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म का लेखन विशाल मिश्रा और आभार दाधीच ने किया
है। अंशुल चौबे के छायांकन ने इस फ़िल्म की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा दिये हैं
जबकि इसके इसकी चुस्त संपादन की ज़िम्मेदारी आशीष अर्जुन गायकर ने निभाई है और
असलम सुरती ने इसका रोचकता से परिपूर्ण पार्श्व संगीत दिया है। किरण के. तलसानिया
द्वारा निर्मित और पंकज थालोर द्वारा को-प्रोड्यूस की गयी यह फ़िल्म १७ जनवरी, २०२० को देशभर में रिलीज होगी।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वेब सीरीज Broken....But Beautiful 2 का म्यूजिक विडियो Teri Hogaiyaan
Labels:
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Serbia में Baaghi 3 के एक्शन शूट कर रहे हैं Tiger Shroff
Labels:
Tiger Shroff,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
X-Ray The Inner Image का म्यूजिक लांच
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
१० जनवरी २०२० को रिलीज़ हो रही है Sam Mendes की वॉर फिल्म 1917
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)