Monday, 2 March 2020

Critics' Choice Film Awards presents nominations for films in eight languages


After grabbing attention for its interesting award nominations and winners' list last year, Critics'Choice Film Awards are back again with even more intriguing nominations spread across eight Indian languages.

While the first edition of Critics' Choice Film Awards witnessed Best Film category for varied languages, for the second season the makers have upped the ante by introducing Best Actor, Best Actress, Best Director, Best Film as well as Best Writing across Hindi, Telugu, Tamil, Bengali, Marathi, Malayalam, Gujarati and Kannada.

Offering a surprising twist to the usual nomination lists as usual, this year there are surprises with Best Actor nominations including names like Manoj Bajpayee for SonChiriya and Gulshan Devaiah for Mard Ko Dard Nahi Hota, Geetika Vidya Ohlyan for Soni, and Hamid bagging a nomination for Best Writing. Critics' Choice Film Awards holds its ground to honour cinematic brilliance irrespective of the mass appeal of the films.

Film Critics Guild and Motion Content Group in collaboration with Vistas Media Capital are gearing up for the second edition of the Critics' Choice Film Awards that will be held in Mumbai on the 14th of March, 2020.

Hindi: 
Best Actor (Male) 
Ranveer Singh- Gully Boy
Manoj Bajpayee- SonChiriya
Gulshan Devaiah- Mard Ko Dard Nahi Hota
Ayushmann Khurrana- Article 15
Nawazuddin Siddiqui- Photograph

Best Actor (Female): 
Kangana Ranaut- Judgementall Hai Kya
Geetika Vidya Ohlyan- Soni
Sanya Malhotra- Photograph
Bhumi Pednekar- Saand Ki Aankh
Yami Gautam- Bala

Best Director: 
Vasan Bala- Mard Ko Dard Nahi Hota
Zoya Akhtar- Gully Boy
Abhishek Chaubey- SonChiriya
Anubhav Sinha- Article 15
Ivan Ayr- Soni

Best Film: 
Gully Boy
SonChiriya
Mard Ko Dard Nahi Hota
Soni
Article 15

Best Writing:
Zoya Akhtar, Reema Kagti- Gully Boy
Vasan Bala- Mard Ko Dard Nahi Hota
Ivan Ayr, Kislay- Soni
Anubhav Sinha, Gaurav Solanki- Article 15
Ravinder Randhawa, Aijaz Khan, Sumit Saxena- Hamid

Gujarati:
Best Actor (Male): 
Jimit Trivedi- Cheel Zadap
Maulik Nayak- Montu Ni Bittu
Malhar Thakar- Saheb
Siddharth Randeria- Chaal Jeevi Laiye
Jayesh More- Hellaro

Best Actor (Female): 
Aarohi Patel- Chaal Jeevi Laiye
Diksha Joshi- Dhunki
Shraddha Dangar- Hellaro 

Best Director: 
Abhinn-Manthan- Chasani: Mithash Zindagi Ni
Abhishek Shah- Hellaro
Vijaygiri Bava- Montu Ni Bittu
Vipul Mehta- Chaal Jeevi Laiye

Best Film: 
Chasani: Mithash Zindagi Ni
Hellaro
Chaal Jeevi Laiye

Best Writing:
Vipul Mehta, Jainish Ejardar- Chaal Jeevi Laiye
Veer Vashisht, Abhinn - Manthan, Manthan Joshi- Chasani: Mithash Zindagi Ni
Abhishek Shah, Prateek Gupta, Saumya Joshi- Hellaro

Bengali: 
Best Actor (Male): 
Kaushik Ganguly- Kedara
Riddhi Sen- Nagarkirtan
Prosenjit Chatterjee- Robibaar
Ritwick Chakraborty- Jyesthoputro

Best Actor (Female): 
Swastika Mukherjee- Kia and Cosmos
Jaya Ahsan- Robibaar
Koneenica Banerjee- Mukherjee Dar Bou
Jaya Ahsan- Bijaya

Best Director: 
Atanu Ghosh- Robibaar
Indraadip Dasgupta- Kedara
Buddhadep Dasgupta- Urojahaj

Best Film: 
Kedara
Robibaar
Urojahaj

Best Writing: 
Churni Ganguly- Tarikh
Indraadip Dasgupta- Kedara
Atanu Ghosh- Robibaar

Malayalam: 
Best Actor (Male): 
Suraj Venjaramoodu- Vikrithi
Nivin Pauly- Moothon
Mammootty- Unda
Soubin Shahir- Kumbalangi Nights
Asif Ali- Kettyolaanu Ente Malakha

Best Actor (Female): 
Parvathy- Uyare
Anna Ben- Helen
Rajisha Vijayan- June
Nimisha Sajayan- Chola
Manju Warrier- Prathi Poovankozhi

Best Director: 
Madhu C Narayan- Kumbalangi Nights
Aashiq Abu- Virus
Lijo Jose Pellissery- Jallikattu
Khalid Rahman- Unda
Mathukutty Xavier- Helen

Best Film: 
Virus
Unda
Helen
Jallikattu
Kumbalangi Nights

Best Writing 
Syam Pushkaran- Kumbalangi Nights
Khalid Rahman, Harshad PK- Unda
Muhsin Parari, Sharfu, Suhas- Virus
Alfred Kurian Joseph, Noble Babu Thomas, Mathukutty Xavier- Helen
Girish AD, Dinoy Poulose- Thanneer Mathan Dinangal


Kannada: 
Best Actor (Male): 
Rishi- Kavaludaari
Rishabh Shetty- Bell Bottom
Raghavendra Rajkumar- Ammana Mane
Raj B Shetty- Katha Sangama
Darshan- Yajamana

Best Actor (Female): 
B Jayashree- Mookajjiya Kanasugalu
Teju Belawadi- Gantumoote
Haripriya- Bell Bottom
Ananya Kashyap- Mundina Nildana
Radhika Chetan- Mundina Nildana

Best Director:
Jayathirtha- Bell Bottom
Hemanth M Rao- Kavaludaari
P Sheshadri- Mookajjiya Kanasugalu
Roopa Rao- Gantumoote
Kiranraj K, Chandrajith Belliappa, Shashi Kumar P, Rahul PK, Jamadagni Manoj, Karan Ananth, Jayshankar A.- Katha Sangama

Best Film: 
Bell Bottom
Kavaludaari (Crossroads)
Mookajjiya Kanasugalu
Gantumoote
Katha Sangama (Collection of Stories)

Best Writing: 
Dayananda T K- Bell Bottom
Hemath M Rao- Kavaludaari
Roopa Rao- Gantumoote
Screenplay: P Sheshadri, based on a novel by Shivaram Karanth- Mookajjiya Kanasugalu
Kiranraj K, Chandrajith Belliappa, Shashi Kumar P, Rahul PK, Jamadagni Manoj, Karan Ananth, Jayshankar A- Katha Sangama

Telugu 
Best Actor (Male): 
Nani- Jersey
Priyadarshi- Mallesham
Chiranjeevi- Sye Raa Narasimha Reddy
Rao Ramesh- Prati Roju Pandage
Rajendra Prasad- Oh! Baby

Best Actor (Female): 
Samantha Akkineni- Oh! Baby
Lakshmi- Oh! Baby and Gang Leader
Jhansi- Mallesham
Shraddha Srinath- Jersey
Regina Cassandra- Evaru

Best Director 
Gowtam Tinnanuri- Jersey
Vivek Athreya- Brochevarevarura
Raj Rachakonda- Mallesham
Swaroop RSJ- Agent Sai Srinivasa Athreya
Nandini Reddy- Oh! Baby

Best Film 
Mallesham
Jersey
Brochevarevarura
Agent Sai Srinivasa Athreya
Sye Raa Narasimha Reddy

Best Writing 
Vivek Athreya- Brochevarevarura
Gowtam Tinnanuri- Jersey
Ritesh Rana, Teja R- Mathu Vadalara
Swaroop RSJ , Naveen Polishetty- Agent Sai Srinavasa Athreya
Nandini Reddy- Oh! Baby

Marathi: 
Best Actor (Male): 
Sandeep Kulkarni- Dombivali Return
Nawazuddin Siddiqui- Thackeray
Sagar Deshmukh- Bhai- Vyakti ki Valli - Part 1

Best Actor (Female): 
Mrinal Kulkarni- Welcome Home
Neha Joshi- Nashibvaan
Bhagyashree Milind- Anandi Gopal

Best Director
Nipun Dharmadhikari- Dhappa
Sameer Vidwans- Anandi Gopal
Mahendra Teredesai- Dombivali Return

Best Film
Dhappa
Anandi Gopal
Welcome Home

Best Writing 
Girish Kulkarni, Nipun Dharmadhikari- Dhappa
Sumitra Bhave- Welcome Home
Upendra Sidhaye- Girlfriend

Tamil: 
Best Actor (Male): 
Dhanush- Asuran
Karthi- Kaithi
Vijay Sethupathi- Super Deluxe
Mammootty- Peranbu
SJ Suryah- Monster

Best Actor (Female): 
Amala Paul- Aadai
Taapsee Pannu- Game Over
Sriranjani- House Owner
Samantha Akkineni- Super Deluxe
Shraddha Srinath- Nerkonda Paarvai

Best Director
Ram- Peranbu
Thiagarajan Kumararaja- Super Deluxe
R. Parthiban- Oththa Seruppu Size 7
Chezhiyan- ToLet
Vetri Maaran- Asuran

Best Film 
Super Deluxe
Peranbu
Game Over
Oththa Seruppu Size 7

Best Writing
Thiagarajan Kumararaja, Nalan Kumarasamy, Mysskin, Neelan K Sekar- Super Deluxe
Ram- Peranbu
Ashwin Saravanan, Kaavya Ramkumar - Game Over
K Madumita & Sabarivasan Shanmugam- KD
Nelson Venkatesan, Sankar Dass- Monster

Noises on set leave Laal Ishq actors spooked



It is not every day that a regular shoot turns out to be that one day you will remember forever! Such was the experience of television actor Khushwant Walia who will be seen in the upcoming episode of &TV’s Laal Ishq. The actor who enjoys essaying roles of the supernatural or horror genre had a recent unusual experience on the sets in Mumbai which left the actor spooked for life. Shooting an intense scene at a secluded area, the team happened to over hear a few strange noises resembling a hissing sound. At first, the entire crew paid no attention to the noises but the sheer frequency and volume of the noises could not be eventually ignored. After huddling together for a couple of hours, the crew decided to finally decipher the source of the noise revealing that it was a small snake hidden above the wooden roof. While each and every one present on the set breathe a sigh of relief, the production smartly took the call to change venue in fear that it might invite other dangerous creatures.


Talking about this experience Khushwant Walia said, “I don’t usually get creeped or spooked out easily but when you are constantly shooting for hours together in a horror zone, it is natural to get goose bumps at the slightest drop of a pin. I remember I had to shoot an extremely intense and quiet scene and each time I heard the noise, I could feel the hair on my neck stand. I actually forgot a dialogue when I heard the noise loud and clear. We tried to joke about it and at first felt somebody was pranking us but when the fear became mutual, we eventually decided to face it. Although I am afraid of snakes as well, I was quite relieved that it was nothing beyond a small creature. This has surely been one of the most memorable experiences I have had on a show’s set.”


The story revolves around a ghost who disguises himself as a chef, targets families and kills them to fill his masala box. He is a very famous chef in the city who is known for cooking up delicious dishes. The ghost enters Jadunath Sinha's (Dadaji) family and finds people with different temperaments around him. He starts killing everyone in the house and fills his masala box. There is an orphan girl Pooja in the family who finds out the truth and makes a plan with her boyfriend Praveen to kill the monster.  But Praveen by mistakenly eats the ghost’s masala and morphs into a monster. He makes Pooja also eat and after consuming that masala. Will the masala turn Pooja also in to a ghost? Will Pooja be saved from the ghost’s trap?

Tune in to watch Laal Ishq only on &TV, every Saturday and Sunday at 9pm and 10pm

सुरेश वाडकर की आजिवासन संगीत अकेडमी ने मनाया वसंतोत्सव





इस साल आजिवासन संगीत अकेडमी को ८८वा साल पूरे हो चुके है। यह अकादमी हर साल एक संगीतकार को प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उसके अपार योगदान के लिए सम्मानित करती है। इस वर्ष यह पुरस्कार पद्म भूषण डॉ. एन राजम को प्रदान किया गया। वसंतोत्सव, म्यूजिक इंडस्ट्री में एक ऐसा उत्सव है जहा कई दिग्गज कलाकार अपनी महाकाव्य कलाओ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते है। इस वर्ष पद्म भूषण डॉ. एन राजमपद्म भूषण उस्ताद ज़ाकिर हुसैनपद्म श्री पंडित एम् वेंकटेश  जैसे प्रख्यात संगीत वादकों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। इस भव्य शाम में  सुखविंदर सिंह, शेखर रवजियानी, दीपक पंडित, तौफिक कुरैशी, योगेश लखानी आदि की उपस्थिति देखी गई।

वसंतोत्सव २०२० कला प्रदर्शन के लिए बहुत  बड़ा मंच है जहा शैलियों की एक जुगलबंदी और सभी कलाकारों के लिए एक ऐसी शाम है जो उन्हें अपने कलाकार होने पर गर्व महसूस कराती है।

सुरेश वाडकर कहते हैं, " हम २० सालों से वसंतोत्सव कर रहे हैं। यह संस्कृति और संगीत का उत्सव है। हर साल हमारे पास संगीत से दिग्गज कलाकार रहते है । हम प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए हर संगीतकार को धन्यवाद करते हैं। "

हर साल आचार्य जियालाल वसंत संगीत निकेतन में उत्तम वग-गेकर  जियालाल वसंत पुरस्कार के साथ एक प्रतिष्ठित कलाकार का सम्मान किया जाता है। यह पुरस्कार २००१  में आचार्य जियालाल वसंत के सम्मान में स्थापित किया गया था, जो खुद एक उत्तम वग- गेकर  थे।  एक कुशल संगीतज्ञ, जो संगीत के सभी क्षेत्रों में कुशल हैं,जिसमे वोकल, इंस्ट्रूमेंट म्यूज़िक और डांस शामिल है ।

इन वर्षों में कलाकारों  को  उत्तम  वग-गेयकर जियालाल वसंत पुरस्कार से सम्मानित किया गया उनमे पंडित जसराज  (२००१ ),पंडित शिवकुमार शर्मा (२००२), पंडित बालमुरली कृष्णा (२००३ ),पंडित भीमसेन जोशी  (२००४), पंडित रामनारायण (२००५), पंडित हरिप्रसाद चौरसिया (२००६ ), श्रीमती लता मग्नेशकर (२००७), श्रीमती हेमा मालिनी (२००८), उस्ताद ज़ाकिर हुसैन (२००९), पंडित विश्व मोहन भट्ट (२०१०), डॉ. एल. सुब्रमणियम (२०११), पंडित अजोय चक्रबर्ती  (२०१२), उस्ताद अमजद अली खान (२०१३), उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान (२०१४), श्रीमती आशा भोसले (२०१५), श्रीमती किशोरीताई अमोनकर (२०१६), पंडित बिरजू महाराज (२०१७), पंडित छन्नूलाल मिश्रा (२०१८ ) और जॉन मेकलॉफ्लिन (२०१९) के नाम शामिल हैं। 

Akshay Kumar की फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर


Sunday, 1 March 2020

राष्ट्रीय सहारा ०१ मार्च २०२०




कुछ बॉलीवुड की १ मार्च २०२०


विजय देवेराकोंडा का डेब्यू, नायिका अनन्या पाण्डेय
अभी तक, हिंदी बेल्ट में, अपनी तेलुगु फिल्मो के रीमेक से पहचाने जाने वाले तेलुगु स्टार विजय देवेराकोंडा ने तेलुगु फिल्मों के इतर अपनी अखिल भारतीय पहचान बनाने का फैसला किया है । ज़ल्द ही उनका हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है । उन्हें अखिल भारतीय पहचान दिलाने के लिए बनाई जा रही फिल्म का निर्माण तेलुगु के दो निर्माता पूरी जगन्नाथ और एक्ट्रेस चार्मी कौर तथा बॉलीवुड के दो फिल्म निर्माता करण जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं । इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ करेंगे । पुरी जगन्नाथ ने, दो हिंदी फिल्मों शर्त द चैलेंज और बुड्ढा होगा तेरा बाप का निर्देशन किया है । विजय की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सीवाला को खालीपीली टाइटल के साथ रीमेक किया जा रहा है । रोमांटिक विजय देवेराकोंडा का हिंदी फिल्मों से पहला परिचय खालिस एक्शन फिल्म से होने जा रहा है । इस फिल्म में विजय से रोमांस की जिम्मेदारी अनन्या पाण्डेय को सौंपी गई है । अनन्या पाण्डेय का फिल्म डेब्यू भी करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से हुआ था । 

आईएएस अवतार में भूमि पेडनेकर
निर्देशक श्रीनारायण सिंह की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में, अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका कर, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अक्षय कुमार का विश्वास जीत लिया है।  अक्षय कुमार, भूमि की अभिनय प्रतिभा पर कितना और कैसा विश्वास करते होंगे, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दक्षिण की फिल्म बागमती की हिंदी रीमेक फिल्म दुर्गावती में केंद्रीय भूमिका के लिए भूमि पेडनेकर को साइन किया है।  इस फिल्मं में भूमि पेडनेकर एक महिला आईएएस अधिकारी की भूमिका कर रही है, जिसे पूछताछ के बहाने एक भुतहा घर में कैद कर लिया जाता है। इस भुतहा बंगले बागमती में रहने वाली एक भटकती आत्मा, उस आईएएस अधिकारी पर कब्ज़ा कर लेती है।  भूमि पेडनेकर का इस भूमिका को करना इस लिए ख़ास है कि मूल तेलुगु फिल्म बागमती में यह भूमिका बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने की थी।  अनुष्का शेट्टी, तेलुगु फिल्मों की टॉप की एक्ट्रेस हैं। उनकी भूमिका को हिंदी में करना, भूमि के लिए सम्मान की बात है।  पिछले दिनों, इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अरशद वारसी को लिया गया  है। अभी  सर्किट उपनाम से मशहूर अरशद की दुर्गावती में भूमिका दुष्ट प्रकृति के नेता की है। वह फिल्म में  दुष्ट राजनेता की भूमिका में नज़र आएंगे।  दुर्गावती में, तिग्मांशु धुलिया की साहेब बीवी और गैंगस्टर फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की बीवी माही गिल, फिल्म में आईएएस अफसर की मददगार सीबीआई अधिकारी  की  भूमिका कर रही है।

गुडी पडवा पर सूर्यवंशी
हाल ही में हुए तीन फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों में बदलाव ने, अभिनेता अक्षय कुमार को मौक़ा दे दिया । २० मार्च को, इरफ़ान खान की कॉमेडी फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम प्रदर्शित होने जा रही थी । निर्माता दिनेश विजन ने अपनी फिल्म की तारीख़ बदल कर १३ मार्च कर दी । इस प्रकार से २० मार्च का शुक्रवार बिलकुल खाली हो गया था । अक्षय कुमार की रोहित शेट्टी के साथ कोप फिल्म सूर्यवंशी २७ मार्च को रिलीज़ हो रही है । अक्षय ने मौक़ा ताड़ा । २० मार्च से २६ मार्च वाला हफ्ता पूरी तरह से खाली था । अक्षय कुमार ने अपनी एक्शन फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ एक हफ्ता पहले तो नहीं की, लेकिन सूर्यवंशी को दिन पहले वाली यानि २५ मार्च की तारीख़ दिला दी । अब सूर्यवंशी २७ मार्च के बजाय २५ मार्च को रिलीज़ हो रही है । २५ मार्च को बुद्धवार है । इस तारीख़ को महाराष्ट्र और कोंकण की हिन्दुओं में मनाया जाने वाला गुडी पडवा है । अक्षय कुमार ने महसूस किया कि गुडी पडवा के दिन सूर्यवंशी रिलीज़ करके, फिल्म को बढ़िया ओपनिंग दिलाई जा सकती है । इस प्रकार से सूर्यवंशी को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा होगा । चूंकि, २० मार्च को कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है इसलिए फिल्म प्रदर्शकों को दो हफ्ते पहले रिलीज़ किसी फिल्म को परदे से उतारने में कोई परेशानी भी नहीं होगी । इस प्रकार से अक्षय कुमार को एक खुला और बढ़ा हुआ वीकेंड मिल गया है । वह इस दौरान ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन कर ले जाना चाहते हैं । क्योंकि, १० अप्रैल से निर्देशक कबीर खान और रणवीर सिंह की क्रिकेट बायोपिक फिल्म ’८३ प्रदर्शित होने जा रही है ।

रणवीर सिंह का सितारा बुलंद
अनुष्का शर्मा के साथ, २०१० में फिल्म बैंड बाजा और बारात से फिल्म डेब्यू करने वाले रणवीर सिंह का सितारा बुलंदी पर है । उन्हें इस दशक का सितारा अभी से मान लिया गया है। रणवीर सिंह ने, बैंड बाजा बारात के तीन साल बाद, दीपिका पादुकोण का दामन थामा तो उनकी तक़दीर बदल गई । संजय लीला भंसाली के निर्देशन में, दीपिका पादुकोण के साथ तीन फिल्मों गोलियों की रास लीला : राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत की सफलता ने रणवीर सिंह को बड़े सितारों के बीच ला दिया । हालाँकि, इन तीन फिल्मों के बीच गुंडे, किल दिल और बेफिक्रे फ्लॉप हो गई । दीपिका पादुकोण के साथ तीन फ़िल्में करके रणवीर का सितारा किस तरह से चमका, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्हें, हमेशा अजय देवगन के साथ कोप फ़िल्में बनाने रोहित शेट्टी ने अपनी अगली कोप फिल्म सिम्बा का सिम्बा रणवीर सिंह को बना दिया । यह फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई । अब उन्हें, बॉलीवुड के तीनों बड़े निर्देशकों की फिल्मों में काम करने का मौक़ा मिल रहा है । संजय लीला भंसाली के अलावा, रणवीर सिंह कबीर खान और अली अब्बास ज़फर की फ़िल्में भी कर रहे हैं । कबीर खान के निर्देशन में उनकी स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म ’८३ में, रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टेन कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रील लाइफ किरदार कर रही हैं । कुछ समय से यह अफवाहे गर्म हैं कि निर्देशक अली अब्बास ज़फर की मिस्टर इंडिया ट्राइलॉजी के मिस्टर इंडिया रणवीर सिंह ही होंगे । यहाँ बताते चलें कि संजय लीला भंसाली, कबीर खान और अली अब्बास ज़फर, तीनों ने ही सलमान खान के साथ बड़ी हिट फ़िल्में बनाई हैं । संजय लीला भंसाली का बतौर निर्देशक डेब्यू सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी द म्यूजिकल से ही हुआ था । अली अब्बास ज़फर ने टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी फ़िल्में सलमान खान के साथ बनाई हैं । कबीर खान भी सलमान खान की बड़ी हिट फिल्मों बजरंगी भाईजान और टाइगर जिंदा है के निर्देशक थे । ज़ाहिर है कि जिन निर्देशकों के साथ फ़िल्में करके सलमान खान, बुलंदियों तक पहुंचे, उन तीन निर्देशकों की फ्लिमें रणवीर सिंह को भी टॉप पर पहुंचा देंगी ।

लड़ाकू जहाज उड़ाएगी बॉलीवुड की नायिका
जिस सोमवार, देश का सर्वोच्च न्यायालय, भारतीय सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन दिए जाने पर अपना फैसला सुना रहा था, उसी दिन बॉलीवुड ने दो फिल्मों के फर्स्ट लुक जारी किये। यह फर्स्ट लुक, दो हिंदी फिल्मों गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल और तेजस के थे । इन दोनों पोस्टरों में इन फिल्मों की नायिकाए भारतीय वायु सेना की पायलट की पोषक में नज़र आ रही थी. फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका में हैं । गुंजन ने कारगिल युद्ध के दौरान गोलाबारी के बीच भी कारगिल से घायल सेना के जवानों को निकल कर हॉस्पिटल पहुंचाने की साहसिक उड़ान अपनी एक सह पायलट के साथ की थी । द कारगिल गर्ल का फर्स्ट लुक, जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना को उसके साथ पायलटो द्वारा चीयर अप किये जाने का है । इस फिल्म का निर्देशन शरत शर्मा ने किया है । फिल्म कारगिल में, अभिनेत्री कंगना रानौत एक काल्पनिक चरित्र कर रही है । यह काल्पनिक चरित्र भी भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट का है। वह इस फिल्म के लड़ाकू जहाज तेजस उडाती हुई नज़र आयेंगी । फर्स्ट लुक में, कंगना के किरदार के पीछे तेजस जहाज खड़ा नज़र आता है । इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाडा कर रहे हैं । गुंजन सक्सेना और तेजस इनके निर्देशकों की पहली निर्देशित फिल्म है । इन दो फिल्मों में कंगना रानौत और जाह्नवी कपूर की भूमिकाये यह साफ़ करती हैं कि हिंदी फ़िल्में अब महिला शक्ति का सेना के माध्यम से भी प्रदर्शन करना चाहती हैं । फाइटर पायलट और फाइटर जहाज उड़ना बेहद साहस और जोखिम का काम है । अब हिंदी फिल्मों की नायिका जोखिम भरा किरदार निभाने के लिए भी तैयार है ! तेजस की कंगना रानौत और गुंजन सक्सेना की जाह्नवी कपूर इसकी अभिव्यक्ति करती लगती है।

बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं की डेट स्वापिंग
बॉलीवुड के दो फिल्म निर्माता थोक के भाव में फ़िल्में बनाते हैं । बेशक, उनकी निर्मित फ़िल्में बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्ट के साथ नहीं होती । उनकी यह फ़िल्में मंझोले बजट की, मगर अच्छी स्टार कास्ट के साथ होती हैं । यह दो निर्माता करण जौहर और दिनेश विजन है । इन दोनों की तीन फ़िल्में आगामी दो तीन महीनों में रिलीज़ होनी थी । इन दोनों ने, अपनी अपनी फिल्मों के बजट और रिलीज़ की सुविधा को देखते हुए, अपनी फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों को अदल बदल कर लिया है । निर्माता दिनेश विजन की फिल्म अंग्रेजी मीडियम २० मार्च को रिलीज़ होनी थी । दिनेश विजन ने अपनी फिल्म की तारीख़ को करण जौहर की बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल की रिलीज़ की तारीख़ से बदल लिया है । अब २० मार्च को कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है । क्योंकि, इरफ़ान खान, करीना कपूर और राधिका मदान अभिनीत कॉमेडी फिल्म अंग्रेजी मीडियम, एक हफ्ता पहले १३ मार्च को रिलीज़ होगी । १३ मार्च २०२० को, निर्माता करण जौहर की जाह्नवी कपूर और अंगद बेदी अभिनीत फिल्म गुजन सक्सेना द कारगिल गर्ल रिलीज़ हो रही थी । अब कारगिल गर्ल २४ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी । २४ अप्रैल को जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही अफज़ा प्रदर्शित हो रही थी । अब रूही अफज़ा ५ जून २०२० को प्रदर्शित होगी । इन तारीखों के बदलाव से फायदे में आ गए हैं टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार । टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी ३, ६ मार्च २०२० को प्रदर्शित हो रही है । इस प्रकार से इस फिल्म को २५ मार्च तक किसी बड़ी फिल्म का सामना नहीं करना पड़ेगा । क्योंकि २५ मार्च को अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी रिलीज़ हो रही है । 

सामंथा अक्किनेनी की जगह फ्लॉप अदिति राव हैदरी क्यों ?
उपरोक्त सवाल का जवाब जानने से पहले, सामंथा से अपरिचित हिंदी फिल्म प्रशंसकों को यह जानने की ज़रुरत है कि सामंथा कौन हैं? सामंथा, तेलुगु फिल्मों की व्यस्त और बड़ी सितारा अभिनेत्री हैं । उनसे एक बार पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना चाहेंगी तो उन्होंने साफ़ इनकार कर दिया । उन्होंने यह इनकार किस वजह से किया, यह इस लेख का विषय नहीं । लेख का विषय है कि सामंथा की जगह अदिति राव हैदरी कैसे। अदिति राव हैदरी को हिंदी फिल्म दर्शक पहचानते हैं । उनका हिंदी फिल्म डेब्यू अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म डेल्ही ६ से हुआ था । सुधीर मिश्र की फिल्म यह साली ज़िन्दगी से वह चमकी । लेकिन, हिंदी फिल्मों में उनकी यह चमक लम्बे समय तक नहीं टिक सकी । उनकी रॉक स्टार और लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क से लेकर दास देव तक कई फ़िल्में फ्लॉप हुई । हैदराबाद में जन्मी यह एक्ट्रेस तेलुगु फिल्मों में भी अपना कोई मुकाम नहीं बना सकी । ऐसे में वह किसी तेलुगु फिल्म में हिट सामंथा की जगह कैसे ले सकती है ? लेकिन, यह सच्चाई है । दरअसल, सामंथा  और उनके पति नाग चैतन्य को निर्माता अजय भूपति की फिल्म महासमुन्द्रम के लिए साइन किया गया था । लेकिन, किन्ही कारणों से नाग ने यह फिल्म छोड़ दी । उनकी जगह रवि तेजा आ गए । तभी रवि तेजा की फिल्म डिस्को राजा को बॉक्स ऑफिस पर बुरी असफलता का सामना करना पडा । उन्हें हटा कर शर्वानंद को ले लिए गया । इस प्रकार से फिल्म महासमुन्द्रम में शर्वानंद की नायिका सामंथा बन गई । हिंदी फिल्म दर्शकों ने शर्वानंद की पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा तेलुगु फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक देखा है । शर्वानन्द ने तेलुगु फिल्म में, हिंदी प्रस्थानम की अली फज़ल की भूमिका को किया था । अभी महासमुन्द्रम की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई थी कि शर्वानंद की बड़े बजट की फिल्म जानू फ्लॉप हो गई । जानू के फ्लॉप होते है, सामंथा ने महासमुन्द्रम को टाटा कर दी । सामंथा के निकल जाने के बाद फिल्म के निर्माता भूपति ने उनकी जगह अदिति को ले लिया ।  

मार्च का एक्शन बागी सूर्यवंशी और ब्लड शॉट !


इस साल, मार्च बागी होने जा रहा है। बॉक्स पर, मार्च में आने वाले चार शुक्रवारों में पांच हिंदी फ़िल्में रिलीज़ होंगी । यह फ़िल्में भिन्न जॉनर की होंगी। लेकिन दर्शकों की निगाहें एक्शन फिल्मों पर ही होंगी। इस एक्शन पर हॉलीवुड के एक्शन का तड़का भी लगेगा।  बॉलीवुड की दो फिल्मों के सितारे काफी विश्वसनीय रहे हैं।  इसलिए, ट्रेड पंडितों को भी इन्हे दो फिल्मों के मार्च में ६०० करोड़ का आसपास का कारोबार करने की उम्मीद की जा रही है।  क्या सचमुच ऐसा होगा ? क्या ख़ास है इस बार मार्च में रिलीज़ हो रही एक्शन फिल्मों में ?

सुस्त रफ़्तार फिल्मों का मार्च
आम तौर पर मार्च का महीना काफी सुस्त सा रहता  है या कहिये सुस्त सा लगता है ।  पिछले  पांच साल, इसकी काफी हद तक तस्दीक करते लगते हैं।  २०१५ में ४ मार्च को, बदमाशियां, कॉफ़ी ब्लूम, डर्टी पॉलिटिक्स और हे ब्रो रिलीज़ हुई। चारों फ़िल्में फ्लॉप ही।  अनुष्का शर्मा की १३ मार्च को रिलीज़ इकलौती थ्रिलर फिल्म एनएच १० बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।  २० मार्च को  रिलीज़ दोनों फ़िल्मो  दिलवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड और हंटर बॉक्स को  ऑफिस पर बुरी मार पड़ी। आखिरी शुक्रवार २७ मार्च को रिलीज़ बरखा को बॉक्स ऑफिस पर सूखे का सामना करना पड़ा। मार्च २०१६ थोड़ा दिल धड़काने वाला था।  प्रियंका चोपड़ा की पुलिस भूमिका वाली जय गंगाजल, आलिया भट्ट की कपूर एंड संस और एक्शन रॉकी हैंडसम रिलीज़ हुई। पर सफल हुई  कपूर एंड संस, अपनी हलके फुल्के हास्य के कारण।  २०१७ में आलिया भट्ट और वरुण धवन की रोमकॉम फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया हिट ही थी। लेकिन, फ्लॉप होने वाली फिल्मों में मशीन, फिल्लौरी और नाम शबाना शामिल थी। कमांडो २ को औसत सफलता मिली।

५ फ़िल्में ३ पर निगाहें
इस साल मार्च में बॉक्स ऑफिस के गुलजार रहने को सच इसलिए माना जा रहा है कि इस साल दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है।  हालाँकि, इस बार मार्च में कामयाब, अंग्रेजी मीडियम और बबलू बैचलर भी रिलीज़ हो रही है। लेकिन, पिछले साल से, ट्रेड की निगाहें बागी ३ और सूर्यवंशी पर टिकी हुई है।  हालाँकि, १३ मार्च को इकलौती प्रदर्शित हो रही फिल्म अंग्रेजी मीडियम बॉक्स ऑफिस पर गुल खिला सकती है।  होमी अदजानिया निर्देशित फिल्म अंग्रेजी मीडियम, २०१७ में रिलीज़ इरफ़ान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म हिंदी मीडियम की सीक्वल फिल्म है।  इस बार, अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान का साथ करीना कपूर खान और राधिका मदान दे रही हैं।  हिंदी मीडियम की सफलता के बाद, अंग्रेजी मीडियम की सफलता की उम्मीद किया जाना स्वाभाविक है।  कुछ ऐसी ही उम्मीदें मार्च में रिलीज़ हो रही दूसरी दो फिल्मो को भी है।

बागी टाइगर श्रॉफ
६ मार्च को बागी ३ प्रदर्शित होने जा रही है।  इस फिल्म के नायक और नायिका की भूमिका टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर कर रहे हैं।  बागी ३ की सफलता को दो कारणों से सुनिश्चित माना जा रहा है।बागी ३, अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म होने के अलावा फ्रैंचाइज़ी फिल्म भी है।  निर्देशक शब्बीर खान ने, २०१४ में फिल्म हीरोपंथी से, न केवल टाइगर श्रॉफ का डेब्यू करवाया, बल्कि टाइगर को अगली ही सुपरहिट फिल्म बागी दे कर बॉलीवुड में स्थापित कर दिया ।  हालाँकि, बागी के बाद, टाइगर की दो फ़िल्में अ फ्लाइंग जट्ट और मुन्ना माइकल असफल हुई । लेकिन, बागी फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म बागी २ की सफलता ने टाइगर श्रॉफ को एक्शन स्टार बना दिया।  हृथिक रोशन के साथ वॉर की बड़ी सफलता ने टाइगर श्रॉफ को ऐसे टाइगर के तौर पर स्थापित कर दिया है, जो एक्शन भी कर सकता है और डांस भी। बागी फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म बागी २ को पहली फिल्म के मुक़ाबले ज़्यादा बड़ी सफलता मिली थी।  इसलिए उम्मीदें स्वाभाविक हैं कि बागी ३ को बागी २ से बड़ी सफलता मिलेगी।

बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी की चमक !
मार्च में रिलीज़ होने वाली दूसरी बड़ी एक्शन फिल्म होगी सूर्यवंशी।  यह फिल्म पहले २७ मार्च को प्रदर्शित हो रही थी।  लेकिन, २० मार्च को कोई फिल्म रिलीज़ न होने के कारण सूर्यवंशी को दो दिन पहले यानि २५ मार्च को रिलीज़ किया जा रहा है।  इस फिल्म के ३०० करोड़ के आसपास पहुँचाने की उम्मीद की जा रही है। २५ मार्च को गुड़ी पड़वा है।  महाराष्ट्र और कोंकण के हिन्दुओं का बड़ा पर्व। अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी की रिलीज़ इसीलिए  एडवांस की कि गुड़ी पड़वा के कारण सूर्यवंशी को दमदार ओपनिंग मिल जाएगी। सूर्यवंशी अक्षय कुमार की होने के कारण दर्शकों और प्रदर्शक-वितरकों की निगाहों पर चढ़ी हुई है। पिछले साल अक्षय कुमार की रिलीज़ चार फिल्मों में चारों सुपरहिट हुई थी।  पिछले साल, २१ मार्च २०१९ को, अक्षय कुमार की पहली फिल्म केसरी रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने १०० करोड़ का कारोबार किया।  सूर्यवंशी २० मार्च को रिलीज़ हो रही है।  सूर्यवंशी ऎसी पहली फिल्म है, जिसमे अक्षय कुमार को रोहित शेट्टी निर्देशित कर रहे हैं।  हालाँकि, सिम्बा में अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी की पुलिस  यूनिफार्म पहनी थी।  यह फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में तीसरी फिल्म है।  इससे पहले, रोहित शेट्टी बाजीराव सिंघम और संग्राम भालेराव सिम्बा के पुलिस किरदार दिखा चुके थे।


दो एक्शन स्टार
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, दो ऐसे एक्टर हैं, जो अपने एक्शन के लिए माने जाते हैं।  कभी के एक्शन कुमार अक्षय कुमार  एक्शन कॉमेडी और रियल लाइफ फिल्मों के बाद, विशुद्ध एक्शन की दुनिया में वापसी कर रहे है। इससे, अक्षय के एक्शन के दीवाने दर्शकों में अतिरिक्त उत्साह है।  फिल्म में, अक्षय कुमार की नायिका हमको दीवाना कर गए, वेलकमल, सिंह इज किंग, नमस्ते लंदन, आदि सुपरहिट फिल्मों में उनकी जोड़ीदार कटरीना कैफ हैं।  फिल्म में रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार से ज़बरदस्त खतरनाक एक्शन करवाए हैं।  यह फिल्म के बड़े आकर्षणों में शामिल होंगे।  यह भी चर्चा गर्म है कि फिल्म का क्लाइमेक्स रोहित शेट्टी के तीनों कॉप किरदारों बाजीराव सिंघम, संग्राम भालेराव सिम्बा और सूर्यवंशी के साथ फिल्माया गया है।  टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३ में भी एक्शन ख़ास और खतरनाक हैं। टाइगर श्रॉफ की पहचान एक्शन हीरो के तौर पर पुख्ता हो चुकी है। उन्हें इंडियन रेम्बो भी माना जाता है। इस बार उनका रॉकी किरदार आतंकवादियों से भिड़ने के लिए सीरिया तक हो आया है।  अलबत्ता, दर्शकों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि रॉकी को आतंकवादियों से निबटने के लिए पाकिस्तान के बजाय सीरिया क्यों जाना पड़ा ? इस फिल्म में बागी श्रद्धा कपूर फिर वापसी कर रही हैं।  पहली बागी फिल्म में, टाइगर की नायिका श्रद्धा कपूर ही थी। लेकिन, बागी २ में उनकी जगह दिशा पाटनी को लिया गया था।  अब श्रद्धा कपूर की वापसी के बाद, बागी ३ से बागी वाला नास्टैल्जिया जुड़ जाएगा।  बागी ३ अहमद खान और टाइगर श्रॉफ की लगातार दूसरी फिल्म होगी।  बागी ३ में टाइगर  श्रॉफ के पिता और हीरो अभिनेता जैकी श्रॉफ भी ख़ास भूमिका में होंगे।

हॉलीवुड से भी एक्शन धमाका
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, हॉलीवुड भी एक्शन धमाका करेगा।  हॉलीवुड की तीन फ़िल्में एक्शन से भरपूर होंगी। १३ मार्च को दो फ़िल्में माय स्पाई और ब्लडशॉट रिलीज़ हो रही है।  निर्देशक पीटर सेगल की फिल्म माय स्पाई में अभिनेता डेव बॉटिस्टा सीआईए एजेंट जेजे सेना की भूमिका कर रहे हैं, जिसे एक छोटी बच्ची की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन, वह खुद उस बच्ची से खतरा महसूस करने लगता है। इस  एक्शन कॉमेडी फिल्म में गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी फिल्मों के ड्रेक्स सीआईए  एजेंट की भूमिका कर रहे हैं।  इसी दिन दूसरी हॉलीवुड फिल्म ब्लडशॉट भी रिलीज़ हो रही है। ब्लडशॉट, वलिएंट कॉमिक्स के  सुपरहीरो करैक्टर पर फिल्म है । सैनिक रे गैरिसन युद्ध के मैदान में मारा जाता है । लेकिन, उसे एक संगठन द्वारा सुपर हीरो ब्लडशॉट के रूप में जीवित कर दिया जाता है । अब उसके पास मानवेतर शक्तियां  हैं । उसके घाव आसानी से भर सकते है । परन्तु उसका दिमाग संस्था के कण्ट्रोल में है । इस फिल्म में सुपर हीरो ब्लडशॉट की भूमिका विन डीजल ने की है । विन डीजल के कारण, ब्लडशॉट इरफ़ान खान की फिल्म पर बढ़त बना सकती है । मार्च की तीसरी फिल्म होगी  मुलान । यह फिल्म चीनी लोकोक्ति में एक करैक्टर मुलान पर है । इस फंतासी वॉर फिल्म का निर्देशन निकी कारो ने किया है तथा मुलान की शीर्षक भूमिका चीनी-अमेरिकी अभिनेत्री लिऊ यीफेई ने की है । यह फिल्म २७ मार्च को प्रदर्शित होगी । 















Saturday, 29 February 2020

Shukriya फिल्म Haathi Mere Saathi का गीत

Friday, 28 February 2020

Shahrukh Khan के नाम पर स्कालरशिप



अगस्त 2020 से पहले, जब शानदार उद्घाटन के साथ ही मेलबर्न में आयोजित होने वाला भारतीय फिल्म महोत्सव, अपने ग्यारहवें वर्ष में प्रवेश करेगा। टीम ने मेलबर्न में होने वाले इस मुख्य कार्यक्रम से पहले मुंबई में प्रस्तावना कार्यक्रम का आयोजन किया। विश्व में सबसे बड़े फिल्म महोत्सवों में शुमार मल्टी अवार्ड विनिंग और बहुप्रशंसित फिल्म फेस्टिवल में साल दर साल बॉलीवुड के सर्वोत्तम दिग्गजों की उपस्थित देखने को मिल रही है। पिछले साल समारोह में अन्य दिग्गजों के साथ ही शाहरुख खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

चूंकि यह आयोजन का शानदार 10वां वर्ष है, ऐसे में महोत्सव के निदेशक मितु भौमिक लांगे 2020 के इस महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं। ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के सहयोग से फिल्म महोत्सव का समापन भी शाहरुख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी छात्रवृत्ति की लॉन्चिंग साथ हुई। पिछले साल ही महोत्सव में इसकी घोषणा की गई थी। इस बार यह छात्रवृत्ति पशु विज्ञान, पारिस्थितिकी और आणविक अध्ययन के जरिए कृषि के तरीकों पर काम कर रही, त्रिशूर (केरल) की महिला शोधकर्ता गोपिका कोट्टनतराइल भासी को प्रदान की गई। इस सम्मान के लिए करीब 800 भारतीय महिलाओं में से उनका चयन किया गया था। चार वर्षों के लिए यह छात्रवृत्ति उन्हें 26 फरवरी को मुंबई में आयोजित एक समारोह में प्रदान की गई।

जारी एक बयान में मीतू ने कहा, यह एक जबरदस्त सफर है, जो  पिछले 10 वर्षों से लगातार मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान का एक युवा शोधकर्ता के सपने को पूरा करने में मदद करना, हमारी सामाजिक जिम्मेदारियों को सामूहिक रूप से आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। आईएफएफएम की ओर से मैं और मेरे साथी गोपिका को शुभकामनाएं देते हैं। हमें उम्मीद है कि हम सिनेमा और समाज के प्रति अपने कार्यों को स्पष्ट रूप से जारी रखेंगे। 

अपने बयान में शाहरुख खान ने कहा, "मैं गोपिका के समर्पण और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं। यह छात्रवृत्ति उन्हें मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में ला ट्रोब तक के सफर में सक्षम बनाएगी, जहां वह भारत के कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाने में मदद करने के अपने सपनों को पूरा करेंगी। मैं उनकी बेहतरी की कामना करता हूं।"

बेनी गीत से सचिन- जिगर ने की गुजरात कल्चरल मूवमेंट की शुरुआत



म्यूज़िक  कम्पोज़र  सचिन-जिगर की जोड़ी ने गुजरात के समृद्ध और विविध विरासत को ध्यान में रखते हुए, राज्य के विविध सांस्कृतिक तत्वों का प्रतीक 'बेनी' सॉन्ग  के साथ "गुजरात कल्चरल मूवमेंट" की शुरुआत की। 

अपने प्रशंसकों द्वारा मिले प्यार और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, सचिन और जिगर ने अपनी पहल 'गुजरात कल्चरल मूवमेंट' की घोषणा की, जिसका अहम् उद्देश्य है सिंगिंग, डांसिंग  म्यूजिक, स्टैंड कॉमेडी जैसे विभिन्न क्षेत्रों के, खासतौर पर जो गुजरात से जुड़े इच्छुक कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है। उम्मीदवारों द्वारा मेल से भेजे गए वीडियो को छांटकर उन उम्मीदवारों की प्रतिभा को ध्यान में रख सचिन जिगर उसे अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करेंगे

"बेनी" यह गाना भाई बहन के बीच की बॉन्डिग पर आधारित है जो प्रेम से  बंधे इस  समाज द्वारा साझा की गई एकता और एकजुटता की व्यापक अभिव्यक्ति को संबोधित करता है। इस वीडियो  अलग क्षेत्र के लोग नज़र आएंगे। इस गाने की शूटिंग बड़ोदा और कच्छ में की गयी है जो उस राज्य की संस्कृति को भी दर्शाता  है। 

बेनी गाने  के बारे में  जिगर सरैया का मानना है कि, "बहन, व्यक्ति के जीवन में विभिन्न भूमिकाएं निभाती है। बेनी भाई-बहनों द्वारा साझा किए गए, स्पेशल बॉन्डिंग का प्रतीक है और साथ ही साथ एक कम्युनिटी  द्वारा साझा एकजुटता की भावना को भी दर्शाता है।"

सचिन संघवी का मानना है कि "बेनी' के लिए हमने गुजराती इंडस्ट्री के कई होनहार कलाकारों के साथ काम किया। उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अद्भुद रहा।"

फिर Ekta Kapoor के साथ Akshay Kumar


फिल्म निर्माता एकता कपूर और अभिनेता अक्षय कुमार के एक साथ आने की खबरें फिर गर्म है। खबर यह है कि एकता कपूर के बैनर की फिल्म, अक्षय कुमार की २०२१ में रिलीज़ होने वाली चौथी फिल्म होगी। हालाँकि, अभी इस फिल्म को अक्षय कुमार ने स्वीकार नहीं किया है। लेकिन, अगर एकता कपूर की फिल्म बनी तो यह अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जो २०२१ के मध्य में प्रदर्शित होगी।

२०१३ में पैदा हुई थी खटास
अक्षय कुमार और एकता कपूर की अभिनेता- निर्माता जोड़ी की पिछली फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा थी, जो २०१३ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म के प्रचार के दौरान अक्षय कुमार और एकता कपूर के बीच खटास पैदा हुई। क्योंकि, अक्षय कुमार ने महसूस किया था कि एकता कपूर फिल्म का सही ढंग से प्रचार नहीं कर रही। अक्षय चाहते थे कि वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा को आईपीएल के दौरान प्रचारित किया जाए। फिल्म की असफलता के बाद, एकता कपूर और अक्षय कुमार के रास्ते अलग हो गए।

बर्फ काटने की कोशिश
ऐसा नहीं कि अक्षय और एकता के रिश्तों की बर्फ कटने की शुरुआत अभी ही हुई है। २०१८ में यह खबरे आम हुई थी कि एकता कपूर, भारत में दुग्ध क्रांति लाने वाले वर्गीस कुरियन के जीवन पर फिल्म का निर्माण करने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के कुरियन की भूमिका करने की खबर थी। उस समय अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन हिट हो चुकी थी।  एकता कपूर को अक्षय कुमार का चेहरा रियल लाइफ करैक्टरो में फिट लग रहा था। लेकिन बात नहीं बन पाई।

कौन सी तीन फ़िल्में !
२०२१ में अक्षय कुमार की रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म बच्चन पाण्डेय होगी, जो २२ जनवरी को प्रदर्शित होगी। इसके बाद, अक्षय कुमार को दर्शक रंजित तिवारी निर्देशित थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम (२ अप्रैल २०२१) में जासूस की भूमिका में देख सकेंगे। तीसरी फिल्म आनंद एल राय की रोमांस फिल्म अतरंगी रे होगी।

Karan Johar की एक और फिल्म मे Kiara Advani


बॉलीवुड की व्यस्ततम अभिनेत्रियों में से एक किआरा अडवाणी, दूसरी नेटफ्लिक्स और करण जौहर की फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। २०१८ में रिलीज़ करण जौहर की एन्थोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में किआरा अडवाणी ने अपने बोल्ड एक्ट से दर्शकों का ध्यान खींचा था। ऐसा पहली बार हुआ होगा कि एक बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी फिल्मों से ज़्यादा डिजिटल माध्यम की फिल्म से लोकप्रिय हो।

एक बलात्कार भिन्न दृष्टिकोण
नेटफ्लिक्स की फिल्म गिल्टी की कहानी एक छोटे शहर की लड़की के अपने कॉलेज के दिनों में दिल की धड़कन बने लडके पर बलात्कार का आरोप की भिन्न दृष्टिकोण से पड़ताल की है। इस बलात्कार के आरोपी के दोष को उसकी संगीतकार दोस्त की नज़र से दिखाया गया है। इस म्यूजिशियन गर्लफ्रेंड की भूमिका किआरा अडवाणी कर रही हैं।

किआरा की फ्लॉप मशीन
नेटफ्लिक्स और करण जौहर की एन्थोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी पर बायोपिक फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धोनी की भूमिका से मशहूर होने वाली किआरा की बतौर सोलो नायिका फिल्म मशीन बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। लस्ट  स्टोरीज के बाद, किआरा अडवाणी की २०१९ में प्रदर्शित फ़िल्में कबीर सिंह और गुड न्यूज़ बड़ी हिट ही थी।

रूचि नारायण के निर्देशन में
गिल्टी, नेटफ्लिक्स की भारतीय फिल्म निर्माताओं से अनुबंध के तहत बनाई जाने वाली १०  ओरिजिनल फिल्मों में से है। इस फिल्म को करण जौहर का डिजिटल कंटेंट बैनर धरमाटिक द्वारा  बनाया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन रूचि नारायण ने किया है। रूचि की पहली हिंदी फिल्म कल: यस्टरडे एंड टुमारो थी। इस डिजिटल फिल्म में किआरा अडवाणी के कोस्टारों में आकांक्षा सिंह, गुर फ़तेह सिंह पीरज़ादा, ताहेर शब्बीर और दलीप ताहिल भी हैं।

२०२० में पांच फ़िल्में
किआरा अडवाणी की २०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की शुरुआत गिल्टी से ६ मार्च को हो जाएगी। इसके बाद, किआरा अडवाणी की अक्षय कुमार के साथ हॉरर कॉमेडी लक्ष्मी बॉम्ब, सोलो फिल्म इंदू की जवानी, सिद्धार्थ  मल्होत्रा के साथ फिल्म शेरशाह तथा कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल भुलैया २ रिलीज़ होंगी।