Saturday, 7 November 2020

Divided by caste but united by love in the next episode of Zing’s Pyaar Tune Kya Kiya


The new season of Zing's Pyaar Tune Kya Kiya (PTKK) is showcasing new age love stories, which the viewers can relate to. This season is all about the myriad of situations which the young generation goes through in order to understand this simple word ‘love’ but with a complicated twist. The theme being 'Confusion in Love' and to portray the same on screen the channel has roped in Shashwat Tripathi and Payal Gupta for the 3rd episode. 

This episode depicts a love story of an aspiring IAS but of lower caste, Kundan and Shambhavi, the daughter of a famous industrialist and speculated politician. Their fate happens to strike when Kundan’s coaching class is placed right across the Maharani Girls College Jaipur where Shambhavi is studying. Both meet and can’t resist falling for each other. Their love-story takes a turn when Kundan parks himself inside Shambhavi’s house, working as an assistant to her brother Prince. In no time Kundan gains her family’s trust. But when they get caught together by Shambhavi’s family, their love-story takes an unusual turn. 

What consequences will they face when Shambhavi’s father comes to know about their love?

To know more about this story, catch the next episode of Paree Sanitary Pads presents Pyaar Tune Kya Kiya season 11 co-powered by Yamaha Fascino 125 FI, Vicks Cough drop and grooming partner Philips Trimmer, Saturday 7th November, 7 PM only on Zing

अमाल मलिक का पॉप डेब्यू तू मेरा नहीं रिलीज़



सोनी म्यूज़िक इंडिया द्वारा प्रस्तुत, अमाल मलिक का पहला पॉप सिंगल, तू मेरा नहीं बड़ी उम्मीदों और उनके प्रति सेलिब्रिटीज के प्यार और विश्वास के साथ रिलीज़ किया जा रहा है। एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ, सुनील शेट्टी, मेलोडी क्वीन श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, हनी सिंह, रोचक कोहली, म्यूजिक कंपोजर शेखर रावजियानी, प्रकृती कक्कड़ और सुकर्ती कक्कड़ के साथ-साथ अमालीयंस की सेना को भी मलिक के पहले इंडिपेंडेंट सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार था, और अब यह गाना रिलीज़ कर दिया गया है।

 

इस नए सिंगल को सुपर स्पेशल तरीके से पेश करते हुए, अमाल ने इसकी आधिकारिक रिलीज़ से पहले ही यूट्यूब पर लाइव आकर दर्शकों और श्रोताओं को आश्चर्यचकित कर दिया। संगीतकार-गीतकार-गायक, जिन्हें युवा श्रोताओं के साथ एक अटूट संबंध रखने के लिए जाना जाता है, उन्होंने यूट्यूब प्रीमियर के माध्यम से उनके साथ बातचीत भी की। स्वतंत्र संगीत का जश्न मनाते हुए, अमाल ने अपनी पॉप डेब्यू की अपेक्षाओं  को ध्यान में रखते हुए इस गाने को धूमधाम से पेश किया।

 

इस साल के अल्टीमेट हार्टब्रेक सॉन्ग को अमाल मलिक द्वारा संगीबद्ध और स्वरबद्ध किया गया है और  इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में इंटरनेट सेंसेशन अदिति बुधाथोकि और अमाल मलिक नज़र आएंगे। एक संगीतकार के रूप में अमाल के अद्भुत काम और सिनेमेटिक म्यूज़िक में उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए, यह गाना श्रोताओं के दिलों को जीतने और मॉर्डन पॉप शैली में  अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।

 

अमाल कहते हैं, "मैंने हमेशा संगीत को जुनून, प्यार और ईमानदारी के साथ बनाया है। 'तू मेरा नहीं' के साथ मैंने चुनिंदा एलीमेंट्स को संगीत कौशल के साथ और दृष्टिगत रूप से  दुबई की अलौकिक सुंदरता के साथ पेश किया है। इस गानें में रेगिस्तान जैसे अकेलेपन का भी आपको एहसास होगा जो लाइव म्यूजिशियन्स की कला और विराग सर द्वारा लिखे गए बोल पर भी विशेष रूप से प्रकाश डालता है। 'तू मेरा नहीं' को  रिलीज से पहले ही दर्शकों से जो प्यार मिला है उसका मैं बेहद आभारी हूं और अब जब ये गाना रिलीज़ हो गया है तो मैं उम्मीद करता हूं कि इसे और भी ज्यादा प्यार मिलेगा। सोनी म्यूज़िक को मेरी शुकामनाएं कि वे नई चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। किसी भी गाने के ऑडियो को वीडियो से पहले रिलीज़ करने का काम एक आर्टिस्ट कतई नहीं करता जब तक कि वह गाना किसी बड़ी फिल्म या कंपनी से जुड़ा हो। इस गाने में जो आत्मीय एहसास और सिनेमेटिक अनुभव है, उसे लेकर हमें विश्वास है कि यह गाना सबका दिल ज़रूर जीतेगा। मैं इसके कई वोकल कवर्स, इंस्ट्रुमेंटल कवर्स और डांस कवर्स देख रहा हूं। मैं हर अमालीयन को उसी रोमांच की शुभकामनाएं देता हूं जो इस समय मैं अनुभव कर रहा हूं।"

 

सोनी म्यूज़िक इंडिया द्वारा प्रस्तुत इस गाने को अमाल मलिक ने कंपोज और स्वरबद्ध किया है, जिसमें वे और अदिति बुधाथोकि नजर आएंगे। रश्मि विराग द्वारा लिखा गया यह गाना ' तू मेरा नहीं' सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है|

Friday, 6 November 2020

‘Bam Bhole’ has superb energy and a very positive vibe: Akshay Kumar


Singer and rapper Viruss is on cloud nine as he is making his Bollywood debut with superstar Akshay Kumar’s upcoming film ‘Laxmii’. His original rap ‘Bam Bhole’, which was released by ACME MUSIC three years back, has been recreated by the emerging singer for this movie.


Sharing his excitement and the pressure of working with such established people, Viruss said, “The original song ‘Bam Bhole' was already a hit with more than 350 Million+ views when the makers approached us. Everyone was already in love with it. However, they wanted to add more energy to the song as the story and the situation of the film required it. That is where Team Ullumanati stepped in and added more power and a Bollywood flavour to it and now, it definitely sounds like a Bholenath Bollywood anthem.”


Viruss also revealed that everyone including Akshay appreciated the work. “It was a great experience working with the whole team. Appreciations came from each one of them but the best one was from the man himself - Akshay Kumar. He told me that he had heard the original version earlier and absolutely loved it. He also added that the song has superb energy and a very positive vibe. He was very excited and energetic on the sets,” stated the artiste.


Since it’s his first song for a Bollywood movie, Viruss has high expectations. “This is my first Bollywood song and the first one is always special. Moreover, this song has always been special to me as it has given me positive energy and blessings of Bholenath. This is definitely the best thing that has happened to me in my career and I’m looking forward to doing many other Bollywood songs in near future,” he concluded.


I would say that this happened with the blessings of Bholenath and all the efforts made by Anup Kumar Paaji, he has always delivered the best music to Bollywood.

 

Viruss recalls that it was Anup Kumar, owner of Ullumanati, who made everything happen.  “Anup Paaji came in touch with the makers and the music coordinator Azeem Dayani. Anup ji was initially planning to give this song to a Telugu film. But Akshay Kumar expressed his willingness to release it in his movie. That’s how we came to a conclusion and recreated this for ‘Laxmii’. I am sure people will love it as much as they love the original version.”

क्या! कृष ४ मे चार ऋतिक रौशन!!


 

हृथिक रोशन के सन्दर्भ  में दो खबरें बड़ी गर्मागर्म हो रही है। एक उनके हॉलीवुड के प्रोजेक्ट को लेकर है।  दूसरी खबर उनकी घरेलु फिल्म कृष ४ के बारे में। हालाँकि, अभी किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में कोई ऐलान नही हुआ है।

खबर है कि हृथिक रोशन ने अमेरिका की एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी को साइन किया था ताकि वह उन्हें हॉलीवुड की फिल्मों के लिए प्रस्तुत कर सकें।  इसका नतीजा निकल आने की खबर है।  खबर है कि हृथिक रोशन हॉलीवुड की एक स्पाई थ्रिलर फिल्म में समान्तर भूमिका करते नज़र आएंगे।  हालाँकि, अभी इस फिल्म, इसके दूसरे कलाकारों  और निर्देशक के बारे में जानकारी नहीं हुई है।  यह ज़रूर पता चला है कि हृथिक रोशन ने फिल्म के अपने  संभावित दृश्य के संवादों का ऑडिशन टेप कर भेजा है।



घरेलु बाज़ार में हृथिक रोशन की फिल्म कृष ४ की चर्चा है।  कोई मिल गया ( २००३) से शुरू कृष फ्रैंचाइज़ी की  चौथी फिल्म कृष ४ से खबरें दिलचस्प हैं।  कृष ४ में भी हृथिक रोशन सुपरहीरो की भूमिका में है।  इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।  राकेश रोशन इस फिल्म को दर्शनीय बनाना चाहते हैं।  ताकि फ्रैंचाइज़ी में दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहे।



कृष ४ को लेकर सबसे दिलचस्प खबर यह है कि फिल्म में हृथिक  रोशन की चार भूमिकाये होंगी।  वह सुपर पावर रखने वाले कृष तो  बनेंगे  ही, पहली फिल्म का रोहित भी लौटेगा।  बाकी की दो भूमिकाओं के बारे में राकेश रोशन कुछ नहीं बताते।  अलबत्ता, फिल्म में जादू की भी वापसी होगी।  अभी  कृष ४ की नायिका का चयन नहीं हुआ है। 


नब्बे के दशक के रोमांस की याद दिलाता सूरज पे मंगल भारी का वारेया


90 का दशक एक अनोखा समय था और हम सभी के लिए यादगार है। अपनी फिल्म की जीवंतता को ध्यान में रखते हुए, सूरज पे मंगल भारि के निर्माताओं ने फिल्म का संगीत लॉन्च किया। ब्रीजी रेट्रो गाने और आधुनिक धुनों से भरपूर फिल्म के मिजाज को दर्शाते हैं।

ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित, अभिषेक शर्मा द्वारा निर्दर्शित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख मुख्या भूमिका में है। फिल्म का अब तक का मुख्य आकर्षण बसंती गाना था, लेकिन इस एल्बम में 7 अनूठे ट्रैक शामिल हैं - वारेया, लद्की ड्रामेबाज़ है, सूरज पे मंगल भारी टाइटल ट्रैक, बैड बॉयज़ और दौड़ा दौड़ा। जूक बॉक्स में एक अलग रूप में वारेया गाना का अलग संस्करण उपलब्ध है जो ज़ी म्यूज़िक पर रिलीज़ किया गया है। यह एल्बम किंग्सुक चक्रवर्ती के साथ जावेद-मोहसिन द्वारा रचित किया है।

वारेया जावेद-मोहसिन द्वारा रचित और कुनाल वर्मा द्वारा लिखित यह गाना खुद जावेद-मोहसिन, विभोर पाराशर और पलक मुछाल ने गाया है। यह गीत मोबाइलों और डेटिंग ऐप्स के आगमन से पहले पुराने दौर के रोमांस का उत्सव  है। वर्तमान समय में, इंटरनेट के युग में डेटिंग का एक अस्थायी अनुभव है, लेकिन वारेया पुराने दौर के प्यार की याद दिलाएगा। अपने मधुर धुन के कारन, यह गीत निर्माताओं के सबसे करीब है। वीडियो में पुराने समय के कई झलकियां है जैसे पेजर और पब्लिक फोन बूथ पर रोमांस करना, एक मनमोहक फिल्मी अंदाज में दिलजीत का फातिमा को लुभाना!

निर्देशक अभिषेक शर्मा कहते हैं, "गीत का मुख्य आकर्षण यह है कि यह आपको पुराने दिनों की यादों में ले जायेगा, फिल्म की तरह ही, आपको पुराने समय में वापस ले जाता है। ताजा एनर्जी के साथ यह गीत ज़िंदादिली और रोमांच से भरा है। दिलजीत और फातिमा की एक सहज केमिस्ट्री है जो गाने के माध्यम से चमकती है, जो इस गाने को सबसे अलग करती है।"

एल्बम के अन्य गीतों में बसंती शामिल है, जिसे पायल देव और दानिश साबरी ने गया है और दानिश ने लिखा भी हैं। दिव्या कुमार के साथ जावेद-मोहसिन ने दौड़ा दौड़ा गाना गाय है, और मोहसिन द्वारा रैप शामिल है। गाने को साबरी ने लिखा है। दूसरे शानदार नंबर लद्की ड्रामेबाज़ है को मोहसिन, ज्योतिका तांगरी, ऐश्वर्या भंडारी ने गाया है और मेल्लो डी द्वारा  रैप हैं और इसकी रचना  किंग्सुक चक्रवर्ती ने किया है। सूरज पे मंगल भारी टाइटल ट्रैक जो खुद अभिषेक शर्मा द्वारा लिखा गया है, किंग्सुक चक्रवर्ती और आदित्य पुष्करणा द्वारा रचित और सांज वी और चिन्मयी त्रिपाठी द्वारा गाया गया है।    

निकम्मा की शूटिंग पूरी



सलमान खान की फिल्म  मैंने प्यार किया की नायिका सुमन की  भूमिका करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु भी हीरो बन गया है।  अभिमन्यु का फिल्म डेब्यू निर्देशक वासन बाला एक्शन कॉमेडी फिल्म  मर्द को  दर्द नहीं होता (२०१८) थी। नाम के अनुरूप यह फिल्म काफी दिलचस्प थी।  लेकिन, अभिमन्यु के साथ राधिका  मदान के नए चेहरे दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असमर्थ रहे।

पिछले दिनों, अभिमन्यु की एक फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई।  पहली फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के विपरीत निकम्मा एक खालिस एक्शन फिल्म है। बताते हैं कि निकम्मा खालिस बॉलीवुड मसाला फिल्म है। इसमें एक्शन के अलावा रोमांस, कॉमेडी और भावुकता भी है।

निकम्मा में अभिमन्यु की नायिका शर्ले सेतिया हैं।  शर्ले की पहली फिल्म मस्का सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी थी।  पर कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म को ओटीटी पर  प्रदर्शित करना पड़ा।  निकम्मा के दूसरे कलाकारो में शिल्पा शेट्टी का नाम उल्लेखनीय है।



अभिमन्यु के करियर लिहाज़  से  निकम्मा  बेहद ख़ास है।  यह उनकी दर्शकों में लोकप्रिय जॉनर एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान कर रहे हैं।  शब्बीर खान, अक्षय कुमार और करीना कपूर के लिए फिल्म कम्बख्त इश्क़ का निर्देशन कर चुके हैं।  परन्तु, उन्होंने टाइगर श्रॉफ के डेब्यू को दमदार बना दिया था। टाइगर की फिल्म हीरोपंथी बड़ी हिट हुई थी।  शब्बीर और टाइगर की जोड़ी की दूसरी फिल्म बागी भी बड़ी हिट साबित हुई।  अब यह बात दीगर है कि तीसरी फिल्म मुन्ना माइकल को उतनी सफलता नहीं मिली।

ऐसा लगता है कि अभिमन्यु की दो फ़िल्में २०२१ में प्रदर्शित होंगी।  निकम्मा तो २०२१ मे होगी ही। पर अभिमन्यु के  फिल्म करियर की दूसरी फिल्म पारिवारिक कॉमेडी आँख मिचोली भी २०२१ में रिलीज़ होगी।  हालाँकि, इस फिल्म की रिलीज़ इस साल नवंबर मेंतय की गई है।  इस फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी नायिका है।   

इंडियाज़ बेस्ट डांसर में श्वेता वॉरियर, मुकुल गेन और परमदीप सिंह की धूम

 

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर अपने पावर-पैक्ड कॉन्टेंट और अनोखे टैलेंट के साथ टेलीविजन के सबसे चर्चित शोज़ में शामिल है। इस वीकेंड इस शो में डांस गुरु और कॉन्टेंट क्रिएटर्स - रेमो डिसूज़ा, सलमान यूसुफ खान, पुनीत जे. पाठक, सुशांत पुजारी, राहुल शेट्टी और अभिनव शेखर का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा, जिन्होंने डांस जगत में एक नई लहर पैदा की और कई लोगों को प्रेरित किया। इस वीकेंड दर्शकों को गीता कपूर, टेरेंस लुइस और मलाइका अरोड़ा द्वारा दिया गया जजेस चैलेंज देखने का मौका मिलेगा। इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच डांस का जबर्दस्त मुकाबला होगा,जिसमें कई खास पल और होस्ट्स की हंसी-मजाक भी शामिल होगी। इस शो में दिनों दिन मुकाबला कड़ा होता जा रहा है और दर्शकों से उनके फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट देने की अपील भी शुरू हो चुकी है। सभी कंटेस्टेंट्स हर हफ्ते मंच पर कुछ नया करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि वो इंडियाज़ बेस्ट डांसर की प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीत सकें। इस वीकेंड जजों की घोषणा के अनुसार, कोरियोग्राफर्स पीछे हट जाएंगे और कंटेस्टेंट्स की जोड़ियां बनाई जाएगी।

इस मौके पर कंटेस्टेंट्स श्वेता वॉरियर, मुकुल गेन और परमजीत सिंह ने जादू है नशा है; पर परफॉर्म किया जो कि इस शो के सबसे बेहतरीन एक्ट्स में से एक था। इस एक्ट से तीनों जज इतने प्रभावित हुए कि पहली बार तीनों एक्ट के बीच में ही खड़े हुए और इन प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। 

गीता कपूर ने कहा, “आपके एक्ट की हर बात जबर्दस्त थी और आपने इसे बड़ी खूबसूरती से किया। तीन की जोड़ी में परफॉर्म करना आसान नहीं है क्योंकि आपको हर भागीदार का ख्याल रखना पड़ता है और आप तीनों ने शानदार काम किया है।

मलाइका अरोड़ा ने कहा, “आपसे कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। आपने सही मायनों में जजेस चैलेंज को साकार किया है और मेरे होश उड़ा दिए। आपने बिना प्रॉप्स के परफॉर्म किया जिसमें विशुद्ध डांस निकलकर सामने आया। बहुत शानदार! आप तीनों ने आपस में इतनी अच्छी केमिस्ट्री कैसे मैनेज की, कैसे? मुकुल गेन पहले ही फाइनलिस्ट बन चुके हैं और मुझे लगता है कि श्वेता और परमदीप को भी यह स्थान हासिल कर लेना चाहिए।मलाइका ने आगे कहा, “मुझे यह देखकर गर्व होता है कि श्वेता इस शो का हिस्सा हैं।

गेस्ट रेमो डिसूज़ा ने कहा, “जजों ने बिल्कुल सही कहा। मुझे यह परफॉर्मेंस बहुत अच्छी लगी। सबसे पहले तो मैं यह कहूंगा कि कोरियोग्राफर्स ने बहुत बढ़िया काम किया है। एक कोरियोग्राफर होने के नाते मैं जब भी इन कोरियोग्राफर्स को शानदार काम करते हुए देखता हूं तो मुझे यह देखकर जलन होती है कि मैंने ऐसा कुछ क्यों नहीं सोचा। श्वेता आप फैंटास्टिक हैं।इस मौके पर रेमो ने भी अपने आकॉनिक स्टेप्स किए और कहा, “दिस इज़ इट।

सभी इस एक्ट से इतने इम्प्रेस थे कि गीता कपूर ने 'जादू है नशा है' गाने पर ही गेस्ट्स सलमान और पुनीत से भी श्वेता के साथ एक परफॉर्मेंस देने गुजारिश कर डाली। यह एक्ट इतना बढ़िया था कि मलाइका ने इसे अनरियल का नाम दिया।

अंत में तीनों जजों गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुइस ने गेस्ट रेमो और उनकी पूरी टीम के साथ मिलकर डिस्को दीवाने पर परफॉर्म किया और इस गाने का फेमस हुकस्टेप भी किया।

Tuesday, 3 November 2020

बॉलीवुड के देओल दूसरी बार अनिल शर्मा के 'अपने' !



बॉलीवुड के देओल यानि पापा धर्मेन्द्र, बेटा सनी देओल और बॉबी देओल दूसरी बार अनिल शर्मा के अपने बनने जा रहे हैं. अनिल शर्मा की २००७ में प्रदर्शित फिल्म अपने की सीक्वल फिल्म अपने २ बनाई जायेगी. इस फिल्म में बाप-बेटा तिकड़ी धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल एक बार फिर मूल भूमिका निभाते नज़र आयेंगे.



इस तिकड़ी ने यमला पगला दीवाना सीरीज की तीन फ़िल्में भी की हैं. हिंदी फिल्म दर्शक बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेन्द्र और ढाई किलो के घूंसे वाले उनके बेटे सनी देओल को भाई बॉबी देओल के साथ देखना चाहते हैं.



अभी इस फिल्म का विस्तृत विवरण प्राप्त नहीं हुआ है. अपने की कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी की जोडी क्रमशः बॉबी देओल और सनी देओल के साथ बनेगी या नहीं! हालाँकि, फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है. फिल्म के अगले साल मार्च या अप्रैल में लन्दन और मुंबई में शूट किये जाने का भी कार्यक्रम तैयार किया गया है.


Narendra Modi from Chief Minister to Prime Minister on 12th November 2020


Eros Now, South Asia’s leading streaming entertainment service owned by Eros STX Global Corporation (NYSE: EROS), a Global Entertainment Company today announced the 2nd season of its much-awaited series Modi: CM to PM a touching and truly inspiring journey of our 14th Prime Minister, Mr. Narendra Modi, which is all set to stream from 12th November 2020. The trajectory of the series based on PM, Modi traces his journey from humble beginnings, his struggle, and then delivering for 3 consecutive terms as the Chief Minister of Gujarat and finally becoming the Prime Minister of the world’s biggest democracy. Helmed by Umesh Shukla and Ashish Wagh, the series ensembles a stellar star cast comprising Cast - Mahesh Thakur, Ashish Sharma, Faizal Khan, Darshan Jariwalla, Prachee Shah Paandya, Makrand Deshpande, and Anang Desai. 

The show depicts various snippets from PM Narendra Modi’s life as a statesman and paints a portrait of the real journey: a tea seller, a common man from a humble background who rose into political glory via a spiritual route dedicating his life selflessly to serve the nation. This three-episode season will showcase a detailed narrative of his accolades and his rise, highlighting the challenges he faced and the peculiarities of his daily life in his quest to become the Prime Minister of the nation after holding the portfolio of the Chief Minister of Gujarat for 12 years. Giving a thorough insightful look into Modi’s life, from CM to the prominent leader of the nation, that he is today, what’s interesting is that the show will release in five different languages Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, and Gujrati respectively.

Highlighting different shades and characteristics of Mr. Narendra Modi, the show shall provide a sneak peek into what led him to be the man he is today and into his role as a charismatic leader, that inspired billions. This series will not only delve deep into his term as the Chief Minister of Gujarat but the significant changes that unfolded unveiling. The paths that led him to become the enigmatic leader, he is today. It will in totality inspire and help viewers all over to know more about our current Prime Minister, Narendra Modi. 

Commenting on the same, Mahesh Thakur mentions, “Ever since childhood, we have often heard about the marvellous journey of our PM Narendra Modi and it’s a story that has marked a prestigious place in the history of our nation. Playing such a prestigious character is honestly an honour but comes with great responsibilities. I am excited and looking forward to the viewer’s response. I am confident they will love the entire series.”

Watch Modi Season 2: CM to PM on 12th November 2020 only on Eros Now!

साँसे रोक देंगे विद्युत जामवाल के स्टंट्स

 


बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल को असंभवता की सीमा का परीक्षण करना पसंद है। फ़िल्म जंगली के अभिनेता ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जो फिटनेस की प्रशिक्षण लेते समय किए गए शारीरिक करतबों का संकलन  है। फिटनेस को ध्यान में रखते हुए , लोगों का मनोरंजन और उन्हें प्रेरित करते हुए विद्युत जामवाल ने हैरतअंगेज स्टंट्स करने वाली सिरीज़ पब्लिश की जिसमें वे आश्चर्यचकित करने वाले शारीरिक करतब करते हुए नजर आएं।

 

इस वीडियो में विद्युत जामवाल ऐसे ऐसे स्टंट्स करते हुए नजर आएंगे जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे, बियर बॉटल पुश अप्स, चक्रासन, पानी पर चलना ( जी आप ने बिल्कुल सही पढ़ा), अपने हाथ की  तेज गति से कई मोमबत्तियों को बुझाना, चलती हुई एस्केलेटर पर पुश अप करना, तीन बॉटल्स के ढक्कन को एक ही झटके में अपने पैरों से खोलना, अपनी मुट्ठी में एक अंडे को दबाते हुए ईंटों को हाथ से तोड़ना जो निश्चित रूप से आपको दंग कर देगा।

 

विद्युत जामवाल का मानना है मैं खुद को लगातार चुनौतियां देना जरूरी समझत  हूं । यह बहुत प्रशंसा की बात है कि इतने सारे लोग मेरे प्रशिक्षण के तरीके से प्रेरित हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं जो काम करता उससे प्रत्येक व्यक्ति यह सीखें की वे स्वयं को चुनौतियां दें भले ही वे जीविका के लिए कुछ भी करें। ईंटों को तोड़ना काबिलेतारिफ है लेकिन खुद के व्यक्तिगत चैलेंजेस से निजात पाना भी किसी  से कम नहीं।"

 

दुनिया के शीर्ष दस मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक, जामवाल एक प्रेरणादायक आइकन है, जिनकी बहुत बड़ी मात्रा में फैन फॉलोइंग हैं जिन्हें फिटनेस के प्रति लगाव है। 10 पीपल यु डोंट वांट टू मेस विथ" में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मैन v/s वाइल्ड फेम के बेयर ग्रिल्स के साथ  अपना नाम दर्ज कर विद्युत इस लिस्ट में शामिल होनेवाले पहले भारतीय अभिनेता का गौरव हासिल कर चुके हैं। वे एकमात्र ऐसे भारतीय अभिनेता है जिनके चैट शो एक्स-रेड बाय विद्युत पर उन्होंने एक्शन लेजेंड्स को आमंत्रित कर उनसे दिलचस्प बातें की।


संयोग से जन्मी रुस्तम सोहराब की पृथ्वीराज कपूर-प्रेमनाथ जोड़ी



बॉलीवुड की भयावनी फिल्मो मशहूर रामसे बंधुओं के पिता एफयु रामसे, विभाजन के बाद, पाकिस्तान से हिंदुस्तान आये थे. उन्होंने मुंबई के लमिंगटन रोड पर रेडियो की दूकान खोल ली थी. जब वह फिल्म निर्माण के कारोबार में उतरे तो उनकी पहली फिल्म एक ईरानी कॉस्टयूम ड्रामा फिल्म रुस्तम सोहराब का निर्माण किया.



रुस्तम सोहराब की कहानी ईरान की राजकुमार शहजादी तहमीना और योद्धा रुस्तम ज़बोली के रोमांस की थी. दोनों में प्रेम हो जाता है. दोनों निकाह कर लेते हैं. दोनों के एक बेटा होता है. रुस्तम युद्ध में चला जाता है. वह तहमीना से कह जाता है कि वह अपनी और बेटे सोहराब की पहचान गुप्त रखेगी ताकि दुश्मन कोई नुकसान न पहुंचा सकें. अब यह बात दीगर है कि एक बार दोनों बाप बेटा आमने सामने आ जाते हैं. दोनों में भयंकर युद्ध होता है. इस युद्ध में रुस्तम के हाथों सोहराब मारा जाता है.



यह फिल्म एफयु रामसे की पहली फिल्म थी, पर नायिका सुरैया की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म में रुस्तम की भूमिका पृथ्वीराज कपूर ने की थी. उनके बेटे सोहराब प्रेमनाथ बने थे. यहाँ ख़ास बात यह थी कि पृथ्वीराज कपूर और प्रेमनाथ की रिश्तेदारी थी. प्रेमनाथ की बहन कृष्णा की शादी पृथ्वीराज कपूर के बड़े बेटे राजकपूर से हुई थी.



यहाँ एक दुखद बात यह है कि आज पृथ्वीराज कपूर का जन्मदिन है. परन्तु, आज ही के दिन ३ नवम्बर १९९२ को प्रेमनाथ का निधन हो गया था.


गैंगस्टर है अक्षय कुमार का बच्चन पाण्डेय !


अभिनेता अक्षय कुमार, इट्स एंटरटेनमेंट, हाउसफुल ३ और हाउसफुल ४ के बाद, लेखक-निर्देशक फरहद समजी के साथ तीसरी फिल्म बच्चन पाण्डेय करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि वाली और उत्तर प्रदेश के बच्चन पाण्डेय वाली फिल्म बच्चन पाण्डेय की शूटिंग जैसलमेर राजस्थान में जनवरी २०२१ से होने जा रही है.



इस फिल्म में अक्षय कुमार का बच्चन पाण्डेय कोई शरीफ इंसान नहीं. बॉलीवुड की परंपरा में यह चरित्र एक गैंगस्टर का है. इस फिल्म में कृति सेनन को अक्षय कुमार की नायिका बनाए जाने की खबर है. वह फिल्म में एक महिला पत्रकार की भूमिका कर रही हैं.

 


कृति सेनन
, हाउसफुल ४ के बाद, दूसरी बार अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं. बच्चन पाण्डेय, अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला जोड़ी की १०वी फिल्म है.