Sunday, 29 November 2020

कुछ बॉलीवुड की २९ नवम्बर २०२०



जर्सी के लिए मृणाल ठाकुर क्यों ? -  तेलुगु हिट फिल्म जर्सी एक क्रिकेटर की कहानी है, जो काफी समय पहले क्रिकेट छोड़ चुका है. लेकिन, उसे अपने बच्चे के लिए क्रिकेट के मैदान में उतरना पड़ता है। फिल्म में क्रिकेटर अर्जुन की भूमिका नानी ने की थी और उनकी पत्नी सारा अर्जुन अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ बनी थी। जब इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया जाने लगा तो नानी वाली भूमिका शाहिद कपूर को सौंपी गई। उनकी पत्नी मृणाल ठाकुर को बनाया गया। मूल फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ के अभिनय से प्रभावित निर्देशक गौतम तिन्नानुरी को इस भूमिका के लिए मृणाल क्यों उपयुक्त लगी ? फिल्म सुपर ३० में छोटी भूमिका करने वाली मृणाल का चुनाव किस आधार पर किया गया ? दरअसल, मृणाल ठाकुर को गौतम ने सुपर ३० के कारण ही चुना। इस फिल्म के एक विशेष घटनाक्रम वाले दृश्य में मृणाल ने अपने किरदार, अपने गुस्से और अपनी हताशा को अत्यंत संवेदनशीलता से पर्दे पर उतारा था । गौतम को अपनी फिल्म की सारा रायचंद की इसी भावना को उभारने के लिए मृणाल ठाकुर उपयुक्त लगी।

शाहरुख़ की रोमकॉम करेंगे कार्तिक आर्यन ! - शाहरुख़ खान की फिल्म निर्माण संस्था रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कार्तिक आर्यन से एक रोमकॉम फिल्म के लिए संपर्क साधा है । इमरान हाश्मी और बॉबी देओल के बाद, कार्तिक आर्यन तीसरे बॉलीवुड अभिनेता है, जिन्हें खान अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं । इससे पहले शाहरुख़ खान ने, नेटफ्लिक्स के लिए सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड के लिए इमरान हाश्मी को लिया था । उनकी दूसरी फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ भी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई थी । इस फिल्म की प्रमुख भूमिका में बॉबी देओल थे । बर्ड ऑफ़ ब्लड और क्लास ऑफ़ ८३ एक्शन थ्रिलर प्रोजेक्ट थे । लेकिन, वह कार्तिक आर्यन के साथ रोमकॉम प्रोजेक्ट करेंगे । अभी इस प्रोजेक्ट का टाइटल नहीं रखा गया है । लेकिन, इसका निर्देशन बीए पास और सेक्शन ३७५ के निर्देशक अमित बहल करेंगे । वैसे अगर कार्तिक आर्यन इस प्रोजेक्ट को स्वीकार भी कर लें तो वह इसकी शूटिंग अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया २, करण जोहर की दोस्ताना २ और राम माधवानी की अनाम फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद ही शुरू कर सकेंगे ।

स्कैम के बाद प्रतिक गाँधी की रोमाटिक कॉमेडी - हालाँकि, गुजरात के सूरत में जन्मे प्रतिक गाँधी ने, सलमान खान के बहनोई की पहली फिल्म लवयात्री (२०१८) में निगेटिव भूमिका से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। लेकिन उनको पहचान मिली वेब सीरीज स्कैम १९९२ में हर्षद मेहता की भूमिका से। प्रतिक की पहली दो हिंदी फ़िल्में लवयात्री और मित्रों, बॉक्स ऑफिस पर कुछ इस तरह से मात खाई थी कि दर्शकों की नज़र उन तक पहुंची ही नहीं। लेकिन, स्कैम १९९२ में हर्षद मेहता की भूमिका से प्रतिक ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। यही  कारण है कि अब प्रतिक गाँधी अब सुर्ख़ियों में है। वह आजकल एक हिंदी फिल्म रावण लीला की शूटिंग कर रहे हैं। लेखक- निर्देशक हार्दिक गज्जर की इस फिल्म के नायक प्रतिक गाँधी ही है। वह हार्दिक की एक गुजराती रोमकॉम फिल्म वाह्लम जाओ नी भी करने जा रहे है। इस फिल्म की शूटिंग रावण लीला के बाद शुरू होगी।

अक्षय कुमार की दुर्गावती बनी दुर्गमति !- निर्माता के रूप में अक्षय कुमार ने पिछले साल नवंबर में हॉरर थ्रिलर फिल्म दुर्गावती की घोषणा की थी।  इस फिल्म की दुर्गावती के लिए भूमि पेडनेकर को चुना गया था। दुर्गावती, जी अशोक निर्देशित और २०१८ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म भागमती की रीमेक फिल्म है । तेलुगु फिल्म में भागमती और आईएएस अफसर की भूमिका अनुष्का शेट्टी ने की थी। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। रीमेक फिल्म में यही भूमिका भूमि पेडनेकर कर रही है। अब इस फिल्म का शीर्षक दुर्गावती से दुर्गमति कर दिया गया है। शीर्षक में ऐसा बदलाव क्यों किया गया ? इसका खुलासा नहीं किया गया है। अब यह फिल्म दुर्गमति शीर्षक के साथ ११ दिसंबर से  प्राइम वीडियो से स्ट्रीम होने लगेगी।  इस फिल्म में अरशद वारसी, जिशुआ सेनगुप्ता, माही गिल और करण कपाडिया की भूमिकाये अहम् है। करण कपाडिया, अक्षय कुमार की सास के भतीजे हैं।

थिएटर और एचबीओ मैक्स पर वंडर वुमन १९८४- इसरायली मॉडल और फिल्म अभिनेत्री गॉल गैडोट की फिल्म वंडर वुमन १९८४ के सन्दर्भ में खबर दिलचस्प है।  २०१७ में रिलीज़ डीसी कॉमिक्स की लेडी सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ को सबसे पहले १३ दिसंबर २०१९ को, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वर्ल्डवाइड  रिलीज़ किया जाना था।  बाद में इस फिल्म को १ नवंबर २०१९ को रिलीज़ करने का ऐलान किया गया।  बाद में बताया गया कि यह फिल्म २५ जून २०२० को प्रदर्शित की जाएगी।  लेकिन, कोरोना महामारी ने इसका रास्ता रोक लिया। उस समय यह सोचा गया कि कोरोना से जल्दी निजात मिल जाएगी। इसलिए फिल्म को १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया गया।  यह तारीख़ भी २ अक्टूबर २०२० कर दी गई।  परन्तु, दुनिया में कोरोना की स्थिति पर कोई सुधार नहीं हुआ। अभी नवंबर में एक पत्रिका ने वंडर वुमन १९८४ के अगले साल २०२१ में रिलीज़ करने की खबर छापी थी। परन्तु, अब इस फिल्म के २५ दिसंबर २०२० को प्रदर्शित किये जाने की अंतिम घोषणा कर दी गई है। यहाँ दिलचस्प कोण यह है कि  गाल गैडोट की फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ एचबीओ मैक्स पर साथ साथ रिलीज़ होगी।  यहाँ साफ़ करना उपयुक्त होगा कि जिन देशों में सिनेमाघर खोल  दिए गये हैं तथा एचबीओ मैक्स  नहीं है, उन देशों में वंडर वुमन १९८४ सिर्फ सिनेमाघरों में १६ दिसंबर से  प्रदर्शित हो जायेगी।

नहीं स्ट्रीम होगी अमेज़न प्राइम पर झुण्ड ! -पिछले महीने, डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम विडियो ने, अनुराग बासु की फिल्म लूडो और अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड को सीधे अपने प्लेटफार्म से स्ट्रीम किये जाने का एलान किया था। लूडो इस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही है। अमिताभ बच्चन अभिनीत, एनजीओ स्लम सॉकर की स्थापना करने वाले विजय बरसे के जीवन पर फिल्म झुण्ड भी नवंबर में ही स्ट्रीेम होनी थी। हालाँकि, इस फिल्म पर पहले ट्रायल कोर्ट और फिर तेलंगाना हाईकोर्ट ने कॉपी राईट के उल्लंघन के कारण प्रदर्शन किये जाने पर रोक लगा दी थी। इस आदेश के खिलाफ फिल्म के निर्माता भूषण कुमार सर्वोच्च न्यायलय गए थे। लेकिन, उनकी यह अपील न्यायलय द्वारा खारिज कर दी गई। इस फिल्म के खिलाफ तेलंगाना के एक लघु फिल्म निर्माता नंदी चिन्नी कुमार ने कॉपी राईट के उल्लंघन का आरोप लगा कर मुक़दमा किया था। सर्वोच्च न्यायलय ने इसे इंटरेस्टिंग केस बताते हुए, ट्रायल कोर्ट से इस मामले का छः महीने में निबटारा करने के लिए कहा है। 

Friday, 27 November 2020

रणदीप हूडा का डिजिटल डेब्यू


एक्टर रणदीप हूडा का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है. वह जिओ स्टूडियोज की कॉप थ्रिलर सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में अविनाश मिश्र की शीर्षक भूमिका करते नज़र आयेगे. इस सीरीज का निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं. सीरीज में आशुतोष राणा और संतोष जवेकर की अहम् भूमिकाये है. इंस्पेक्टर अविनाश की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश की है. इस सीरीज की शूटिंग दिसम्बर में शुरू हो जायेगी. यह नीरज पाठक की पहली वेब सीरीज है. यह सीरीज अमेज़न प्राइम विडियो और जिओ के आगामी डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी.

‘ब्रह्मराक्षस 2’ के पर्ल वी. पुरी को एकता कपूर कहती हैं पर्ली



अक्टूबर के फेस्टिव महीने में तीन नए दिलचस्प फिक्शन शोज़ प्रस्तुत करने के बाद अब ज़ी टीवी अपने बेहद सफल और रोमांचक शो ब्रह्मराक्षसके दूसरे दिलचस्प सीजन के साथ दर्शकों को एक काल्पनिक दुनिया में ले जा रहा है। बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बने इस शो के पहले एपिसोड का प्रसारण गत रविवार 22 नवंबर को हुआ, जिसमें पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस निक्की शर्मा कालिंदी के किरदार में, पर्ल वी. पुरी के अपोजिट नजर आईं, जो अंगद का रोल निभा रहे हैं। जहां निक्की शर्मा, बालाजी के साथ पहली बार काम कर रही हैं, वहीं पर्ल का इस प्रोडक्शन हाउस के साथ लंबे समय का नाता रहा है। ब्रह्मराक्षस 2 बालाजी के साथ पर्ल का तीसरा शो है। इस एक्टर का प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ भी बहुत अच्छा रिश्ता है, जो उन्हें बहुत पसंद करती हैं। असल में वो पर्ल को अपने फेवरेट एक्टर्स में से एक मानती हैं और उन्हें प्यार से पर्लीकहकर बुलाती हैं।



एकता के साथ अपने तालमेल और खुद को दिए गए इस क्यूट निकनेम के बारे में बताते हुए पर्ल ने कहा, “एकता मैम बहुत स्वीट और बढ़िया दिल की इंसान हैं। मैं उन्हें काफी समय से जानता हूं और उनके साथ यह मेरा तीसरा शो है। उनके शोज़ करने के अलावा मैं उन्हें एक व्यक्ति के रूप में भी पसंद करता हूं। वे वाकई स्वीटहार्ट हैं और हमेशा हांही कहती हैं! उनके साथ काम करने की बात हो, तो मैं दोबारा नहीं सोचता और हमेशा तैयार रहता हूं। मुझे लगता है आपकी जिंदगी में कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिन पर आप आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं और अपनी जिंदगी की बहुत सारी चीजों का श्रेय उन्हें दे सकते हैं। मेरे लिए एकता मैम उन्हीं में से एक हैं। वे पद्मभूषण से सम्मानित हैं, टेलीविजन इंडस्ट्री की बड़ी हस्ती हैं, जो एक साथ 145 शोज़, वेबसीरीज़ और फिल्में संभाल रही हैं  लेकिन इसके बावजूद वे इतनी विनम्र और नेकदिल हैं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे पसंद किया और मुझे ये नाम (पर्ली) दिया। आज बहुत-से लोग मुझे पर्ली कहकर ही बुलाते हैं। मुझे भी यह नाम बहुत अच्छा लगता है (मुस्कुराते हुए)!



इस शो के बारे में बताते हुए एकता कपूर ने कहा, “मैं ब्रह्मराक्षस के दूसरे सीजन को लेकर वाकई बहुत उत्साहित हूं। इसमें स्पेशल इफेक्ट्स हैं, बढ़िया कहानी है, यह बड़ा शो है और इसमें बहुत-सा ड्रामा है। यह भारतीय दर्शकों के लिए एक परफेक्ट शो है। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक इसे पिछली बार जितना ही पसंद करेंगे। इस शो में मेरे फेवरेट एक्टर पर्ली भी हैं। मैं अपने पसंदीदा विषय पर ज़ी टीवी के साथ काम करने को लेकर भी काफी उत्साहित हूं। मैं यह देखने के लिए भी उत्सुक हूं कि इस बार ब्रह्मराक्षस किस तरह आगे बढ़ता है!” 



जहां एकता और पर्ल एक बार फिर साथ मिलकर अपना जादू जगा रहे हैं, वहीं ब्रह्मराक्षस 2 में कालिंदी नाम की एक साधारण लड़की का सफर दिखाया जा रहा है, जिसकी किस्मत शैतानी ताकतों में उलझ जाती है। फिर उसके भाग्य में एक ऐसा मोड़ आता है, जहां वो शैतान ब्रह्मराक्षस का मुकाबला करने के लिए अपने अंदर की ताकत जुटाती है। अंबाला की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में कालिंदी शैतानी दुनिया से गुजरते करते हुए अपनी सीधी- सादी जिंदगी के रास्ते पर चल रही है, वहीं अब उसे उन लोगों की रक्षा करने के लिए एक मुश्किल लड़ाई लड़नी होगी, जिनकी वो परवाह करती है! 

जर्सी के फाइनल शेड्यूल के लिए चंडीगढ़ में मृणाल ठाकुर


जर्सी फिल्म के अंतिम शेड्यूल को कुछ ही हफ्ते बाद, मृणाल ठाकुर फिल्म के आखरी शेड्यूल के लिए चंडीगढ़ पहुंची। देश में COVID के बढ़ते मामलों के बीच, स्थिति लगातार खतरनाक रही है, जिससे यूनिट के सदस्यों में भय की भावना पैदा हो रही है। मामलों की ताजा वृद्धि के बाद दिवाली, और एक दूसरी लहर और नए प्रतिबंधों के सुझाव, मृनाल कहते हैं कि यूनिट ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के सख्त उपायों को अपनाने का फैसला किया है। बायो-बबल और मजबूत संगरोध नियम बनाकर, शूटिंग के लंबित दिनों के लिए यूनिट को बाहरी दुनिया के साथ संपर्क कम करना होगा।




मृणाल आगे कहती हैं, "जब हमने काम पर वापस जाने का फैसला किया, तो हमने इस स्थिति का अनुमान लगाया था। यह चिंताजनक है लेकिन मुझे अपने निर्माताओं और यूनिट के सदस्यों पर पूरा भरोसा है। यदि हम गाइडलाइन्स का पालन करते हैं और सख्त उपायों को अपनाते हैं, तो हम निष्कर्ष फिल्म पूरी  कर पाएंगे।"



फिल्म के शूटिंग के दौरान किसी भी समय अनपेक्षित स्थितियां बढ़ सकती हैं, लेकिन हम बाहरी दुनिया से संपर्क को कम करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। हमारे पास सेट पर डॉक्टर और सैनिटरी अधिकारी हैं जो हम पर नज़र रखते हैं वायरस के संपर्क में नहीं आये। इस कठिन समय में, हम बेहतर समय की उम्मीद कर सकते हैं और जब की वैक्सीन जल्द आने को है, हम इस महामारी से उभरने में सक्षम होंगे। फिल्म को पूरा करना एक प्राथमिकता है क्योंकि हम कब तक अपने काम को रोक सकते हैं जब की लोग भोजन को अपनी मेज पर रखने के लिए संघर्ष कर रहे हों। एक फिल्म अकेले सितारों से नहीं बनती है। पूरा यूनिट परिवार है और जब मैं घर पर बैठना सेह सकती हूं, लेकिन मुझे पता है कि अगर मैं काम नहीं करुँगी, मेरी यूनिट को भुगतान या वेतन नहीं मिलेगा। यह सामूहिक रूप से नैतिक जिम्मेदारी है। क्या यह मुझे भयभीत करता है? हां, थोड़ा लगता हैं, लेकिन लोगों पर वित्तीय बोझ इतना अधिक है कि हमें इसे ध्यान में रखना होगा। 

अदिवी शेष ने याद किया मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को?



मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की पुण्यतिथि 27 नवंबर के अवसर पर, उन्नीकृष्णन पर फिल्म मेजर की टीम ने फिल्म बनाने की यात्रा को याद करते हुए, एक आत्मा छू लेने वाले वीडियो के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

अभिनेता अदिवी शेष आगामी फिल्म मेजर में संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में नजर आएंगे जिसे शशि किरण टिक्का द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म की पूरी प्रक्रिया को याद करते हुए, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता से मिलने के लिए फिल्म साइन करने से लेकर यात्रा पूरी करने तक का सफर अदिवी ने अपने अनुभव की भावनात्मक कहानी सुनाई।

 

संदीप उन्नीकृष्णन की अपनी पहली याद को साझा करते हुए, अदिवी कहते हैं, "मैं केवल यह कह सकता हूं कि उन्होंने मेरे जीवन को उनके बारे में जाने वाले पहले क्षण से प्रभावित किया। यह 2008 में था, मुझे याद है जब मैंने उनकी तस्वीर देखी थी, सभी चैनलों पर छप गई थी। । मुझे नहीं पता था की मतलब क्या है , मैं सोचता रहा कि यह आदमी कौन है। उनकी आँखों में एक अनोखा पागलपन था और होठो पे हल्की सी हसी थी, उनके चेहरे पर एक पागलपन था और एक मुस्कुराहट थी, मैं इसे समझ नहीं सका।

वे ऐसे दिखते थे जैसे कि वे मेरे परिवार के सदस्यों में से एक है, एक चचेरा भाई, और फिर मुझे पता चला, वह मेजर संदीप उन्नीकृष्णन थे और उन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी। मैं उनके इकॉनिक पासपोर्ट तस्वीर को देखना कभी बंद नहीं कर सका। "

फोटो के पीछे की कहानी का खुलासा करते हुए, अदिवी ने कहा, "मुझे बाद में उनके माता-पिता से पता चला कि वह बस पासपोर्ट की तस्वीर लेने के दौरान बुरी तरह से मुस्कुराये नही कोशिश कर रहे थे तभी उन्होंने एक बड़ी चौड़ी मुस्कुराहट दी और वो फोटोग्राफर ने फौरन डाटा उनको की ऐसा नही हस्ते , पासपोर्ट फ़ोटो में हँसना नही चाहीये ।

 

उन्होंने देखा कि वह ऐसा कर सकता है इसलिए वे होंठ अपनी मुस्कान को छिपा रहे थे, लेकिन उसकी आँखों में एक प्यारे पागलपन की चमक थी और मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे कैद कर लिया और भारत के अधिकांश हिस्सों को अपनी और बांध लिया। मुझे लगता है कि उनकी तस्वीर बहुत इकॉनिक है, यही कारण है कि वे उनके तस्वीर के बहुत सारी पेंटिंग बनाते हैं।

 

मेजर के माता-पिता की सहमति प्राप्त करने की लड़ाई को याद करते हुए, अदिवी ने साझा किया, "जब मैंने पहली बार चाचा, श्री उन्नीकृष्णन, मेजर संदीप के पिता को फोन किया था, तो उन्होंने विश्वास नहीं किया था कि क्या कोई पिछले 10 साले से मेजर संदीप की जिंदगी पे शोध कर रहा था और उनके जीवन से प्रेरित एक कहानी बताना चाहता था। मुझे नहीं लगता कि चाचा को विश्वास नही हो रहा था कि हैदराबाद का कोई दक्षिण भारतीय लाडका जो यूएस में पला बढ़ा है, मतलब वहा से आकर कोई फिल्म बना सकता है । चूंकि वे मुझ पर विश्वास नहीं करते थे, मेरी टीम और मैं हम सभी चाचा और चाची से मिलते रहे, मुझे लगता है कि चौथी या पाँचवीं बार के बाद, उन्होंने मुझ पर थोड़ा भरोसा करना शुरू कर दिया और मैंने चौथी मुलाकात के बाद इस पल की कल्पना की, चाचा ने मुझे देखा बहुत ईमानदारी के साथ, 'मुझे विश्वास है कि आप मेरे बेटे के जीवन के बारे में 10% पे फिल्म बनाना चाहते हैं। 0 से 10 तक गए और हम सब हँस रहे थे की चलो 0 से 10 तक तो पहुंचे और वहाँ उस हँसी के पीछे बहुत कुछ था क्योंकि वह 10% था कि शायद एक मौका था किसी भी व्यक्ति ने इस महापुरुष की कहानी को सिर्फ इसलिए बताना चाहा, क्योंकि वे मानते थे कि इस आदमी ने जिस तरह का जीवन जीया है। "

 

संदीप उन्नीकृष्णन की मां के साथ एक भावनात्मक अनुभव के बारे में अदिवी शेष ने कहा , "हमने पहले ही चाचा और चाची को बाई कहा था और लिफ्ट के पास खड़े थे और दुर से चाची ने मुझे देखा और उन्होंने कहा" इधर आओ 'भारी लहजे में हिंदी में , तो मैं उसके पास गया और उन्होंने मेरी आंखों में देखा और कहा दूर से बिल्कुल मेरे बेटे लग रहे हो। जब उन्होंने कहा तब उनके आंख में आंसू थे । मुझे लगता है कि यह क्षण था जो मुझे पता था, कि मुझे उनके बेटे के जीवन से प्रेरित एक कहानी बताने की उनकी अनुमति थी। "

 

फिल्म की यात्रा के बारे में, अदिवी शेष ने कहा, "तब से, यह सिर्फ इस फिल्म को बनाने की कोशिश की कई लड़ाइयों का एक पागलपन रहा है और यह सुनिश्चित किया है कि हम इस फिल्म के साथ न्याय कर रहे हैं।

 

दिन के महत्व के बारे में बताते हुए, आदिवेश ने कहा, "27 वें को मेजर संदीप ने शहीद हो गए और इसलिए हम उनके जीवन का जश्न मनाने के इरादे से 27 तारीख को इस वीडियो को जारी कर रहे हैं। फिल्म उनके जीवन तरीके के बारे में बोलती है।

 

अपनी अपील के बारे में बताते हुए, अदिवी शेष ने कहा, "मुझे आशा है कि आप मेरे भीतर मेजर संदीप की भावना को खोजने की मेरी विनम्र कोशिश को पसंद करेंगे।" शशि किरण टिक्का द्वारा निर्देशित, अदिवी शेष, शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अभिनीत द्विभाषी फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों में रिलीज़ होगी।

 

महेश बाबू की GMB एंटरटेनमेंट और A + S मूवीज के सहयोग से सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया द्वारा निर्मित, मेजर के अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है।


Kangana Ranaut's office demolition : बीएमसी और उद्धव सरकार के मुंह पर हाईकोर्ट का जूता !


आज अभिनेत्री कंगना रनौत को बड़ी जीत हासिल हो गई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने, बीएमसी के द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस और घर को तोड़ने को  बुरी नीयत से किया गया, बताते हुए  कंगना के नुक़सान की भरपाई करने के आदेश किये हैं।  कोर्ट ने इसके लिए वैल्यूर भी नियुक्त किया है, जो हुए नुकसान का अनुमान लगा कर बीएमसी पर  हर्जाने की रकम तय करेगा।  इस निर्णय के बाद, कंगना रनौत ने कहा, "मैं उन  लोगों का धन्यवाद करती हूँ, जो मेरे टूटते हुए सपनों पर हंस रहे थे।



उधर कंगना  रनौत, हैदराबाद में कैंसर का ईलाज कर वापस आये अभिनेता संजय दत्त से मिली।  इस मौके कीइन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  कंगना रनौत ने संजय दत्त के साथ फिल्म रास्कल्स, नॉक आउट, डबल धमाल, टोटल धमाल, आदि फ़िल्में की थी।



कंगना रनौत की फिल्म थलेवी अगले साल प्रदर्शित होगी।  वह एयरफोर्स की  पायलट की भूमिका वाली फिल्म  तेजस की शूटिंग भी कर रही हैं।  

Thursday, 26 November 2020

किसी इमाम से निकाह करेगी या मुफ़्ती से जायरा वासिम ?


बॉलीवुड की फ्लॉप अभिनेत्री सना खान के द्वारा एक मुफ़्ती से निकाह पढ़ाने के बाद, दंगल गर्ल जायारा वासिम की लाटरी खुल गई लगती है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मुफ्तियों और इमामों के निकाह प्रस्तावों की भरमार हो गई है।



२०१९ में, अल्लाह के लिए बॉलीवुड जैसा कुफ्र उद्योग छोड़ देने वाली जायारा वासिम ने सोशल मीडिया से अपने तमाम ग्लैमरस चित्र हटा दिए थे और खुद को इस्लामिक लिबास में पेश किया था। उनकी इस हरकत की मुस्लिम आबादी ने जम कर प्रशंसा की थी कि वह अब अल्लाह के लिए अपना जीवन समर्पित करने जैसा उम्दा काम कर रही है। ऐसे बहुत कम लोग थे, जिन्होने इस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता इस अभिनेत्री से वापसी का अनुरोध किया हो।



अब जायारा को मुफ्तियों और इमामों से निकाह के प्रस्ताव मिल रहे है। क्या जायारा वासिम इनमें से किसी को मंजूरी देगी ? क्योंकि, एक धार्मिक व्यक्ति से निकाह के बाद, ज़ायरा अपने धार्मिक कार्य को ज़्यादा अच्छी तरह से कर सकेंगी। 

अभिषेक बच्चन ने शुरू की बॉब बिस्वास की शूटिंग


बुद्धवार २५ नवम्बर से, अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कोलकत्ता में, निर्माता सुजॉय घोष और शाहरुख़ खान की फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग शुरू कर दी है। वह इस फिल्म का पहला शूटिंग शिड्यूल दिसम्बर के पहले हफ्ते तक पूरा कर लेंगे।



इस शिड्यूल में उनके साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी हिस्सा ले रही है। यह शिड्यूल आठ महीने बाद फिर शुरू हुआ है। इस शूट के पहले दिन के कुछ चित्र इस समय इन्टरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन चित्रों में अभिषेक बच्चन बॉब बिस्वास के गेटअप में पहचाने नहीं जा रहे।



बताते चलें कि बॉब विश्वास वह चरित्र है, जिसे पहली बार विद्या बालन की फिल्म कहानी में शाश्वत चटर्जी के रूप में देखा गया। बॉब विस्वास एक शांत स्वभाव का लगने वाला निर्मम हत्यारा चरित्र है। फिल्म कहानी के निर्देशक सुजॉय घोष ने इसे ही अपनी फिल्म बॉब बिस्वास  का मुख्य चरित्र बना लिया है। 

Wednesday, 25 November 2020

The Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards on February 20th, 2021


The awards season is finally here and some of the finest performances of the year would be taking home the prestigious Dadasaheb Phalke International Film Festival Award. Founded by Mr. Anil Mishra in 2012, these are regarded as the highest cinema honour in the country and are held in the presence of the Governor, celebrities, delegates, industrialists, diplomats and the media.

Continuing the celebrations this year at the Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards, our favourite stars will gather in appreciation of the ultimate winners. Speaking of which, the founders of the reputable organisation have revealed the date of Bollywood's biggest annual gala. This time around, the much-awaited awards will be held on February 20th, 2021 in Mumbai.

Talking about the same, Abhishek Mishra, the CEO of the Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards stated, "We are really happy to announce February 20th next year as our event date for The Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards. 2020 has been really tough on each one of us, nevertheless, me and my team are doing our best to put up a great show. It's definitely going to be exciting."

We sure can't wait to witness all the glitz and glamour of the big night.

दक्षिण भारतीय जोड़े की मीनाक्षी सुन्दरेश्वर


थोक के भाव फिल्मों का ऐलान करते जा रहे निर्माता करण जोहर की अगली फिल्म का ऐलान आज हुआ. इस फिल्म का टाइटल मिनाक्षी सुन्दरेश्वर रखा गया है. एक दक्षिण भारतीय जोड़े की इस फिल्म की पृष्ठभूमि मदुरै तमिलनाडु है.


फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने मीनाक्षी और अभिमन्यु दासानी ने सुन्दरेश्वर की भूमिका की है.


फिल्म की रोचकता जोड़े की शादी से पहले और बाद की ज़िदगी में आई कठिनाइयों, खुशियों और उतार-चढ़ाव में है. फिल्म मीनाक्षी सुन्दरेश्वर का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है. विवेक सोनी, फिल्म हंसी तो फसी, सोन चिड़िया और नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म रात अकेली है के सह निर्देशक थे. इस फिल्म से विवेक का डेब्यू हो रहा है.


मीनाक्षी सुन्दरेश्वर का निर्माण नेटफ्लिक्स के लिए किया जा रहा है.  


संजना सांघी को क्यों बनाया ओम की काव्या ?


पिछले दिनों, जब निर्माता अहमद खान ने, अपनी एक्शन फिल्म ओम के नायक ओम की भूमिका के लिए आदित्य रॉय कपूर के नाम का ऐलान किया था, तब उनकी नायिका के नाम का खुलासा नहीं हुआ था. अब पता चला है कि ओम में ओम की काव्या अभिनेत्री संजना सांघी होंगी.


संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में अभिनय किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होने काफी गुल खिलाये थे. सुशांत सिंह राजपूत पर गंदे आरोप लगाये थे. एक समय दिल बेचारा की शूटिंग तक रोक दी गई थी. फिल्म को बंद कर देने का खतरा भी पैदा हो गया था. एक महीने बाद संजना कुछ इस तरह वापस आई, जैसे कुछ हुआ ही नहीं. हालाँकि, कहा जा रहा है कि संजना ने मोटी रकम की एवज में दिल बेचारा फिर काम करना स्वीकार किया. 


इससे संजना को काफी बदनामी भी मिली थी. इसके बावजूद, अहमद खान ने ओम की काव्या संजना को क्यों बनाया ? ऐसा लगता है कि बॉलीवुड को बदनामी में भी दिलचस्पी है, बशर्ते इससे नाम मिले. तो शायद इस सोच के तहत अहमद ने संजना सांघी को ओम की नायिका बनाया.


आप अगर अहमद खान से इस बाबत पूछे तो वह जवाब देंगे कि उन्होंने काव्या के लिए संजना का चुनाव दिल बेचारा के कारण ही किया. इस फिल्म में संजना ने किज़ी बासु की भूमिका बड़ी शिद्दत और परिपक्वता से की थी. अहमद को काव्या के गहराई लिए किरदार के लिए भी ऎसी ही अभिनेत्री की ज़रुरत थी.


भूमि पेडणेकर के कन्धों पर Durgamati The Myth


भूमि पेडनेकर को ११ फिल्मों के बाद, कायदे की एक फिल्म मिली है, जो उनके कन्धों पर है।  पूरी फिल्म में उनका चंचला/दुर्गमति का चरित्र छाया रहता है।  फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं कि भूमि  को ग्रहण लग जाए।  वह भयावने दृश्यों में ख़ास फबती है।  वैसे उन्हें अपनी हिंदी मे काम करना होगा।  इसके लिए ज़रूरी है कि वह शूटिंग के अलावा भी बात करते समय हिंदी का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। इससे संवाद अदायगी में रवानगी आएगी।

फिल्म में अरशद वारसी, जोशुआ सेनगुप्ता, करण कपाडिया और माही गिल भी है।  इनके चरित्र भूमि के चरित्र को सहयोग करते हैं।  माही गिल की संवाद अदायगी बेहद खराब है।  वह रावण को रावन बोलती है, विभीषण को विभीषन।  निर्देशक जी अशोक को इसे देखना चाहिए था।

दुर्गावती, दरअसल दक्षिण की तेलुगु और तमिल भाषा की फिल्म भागमती की रीमेक है।  भागमती में आईएएस अफसर और भागमती की भूमिका अनुष्का शेट्टी ने की थी। जी अशोक तेलुगु फिल्म के भी निर्देशक थे।  उम्मीद की जानी चाहिए कि उन्होंने दुर्गमति को  भागमती से ज़्यादा दिलचस्प और भयावना बनाया होगा।

डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर नहीं रिलीज़ होगी ब्रह्मास्त्र


सनसनीखेज़ खबर यह है कि करण जोहर ने फैसला ले लिया है कि उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी. हालाँकि, इस फिल्म के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने काफी मोटी रकम पेश की थी. मगर, करण जोहर माने नहीं. वह और फिल्म के निर्देशक चाहते है कि पहली बार पेश हो रही रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की गर्मागर्म रोमांटिक जोड़ी की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में ही रिलीज़ हो. यह फिल्म पिछले छः सालों से लगातार निर्माण के किसी न किसी चरण में है.इस फिल्म पर करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की भारी रकम फंसी हुई है. ओटीटी की मोटी रकम से इसकी पूरी भरपाई नहीं हो सकती है. इसलिए करण इंतज़ार की मुद्रा में है. वह देखना चाहते हैं कि फिल्मों के प्रति सिनेमाघरों में दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या रहती है? वह फ़िल्में देखने आते हैं या सिनेमाघरों से दूर रहते हैं. वह ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ की तारीख़ का इंतज़ार करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने डिज्नी प्लस हॉट स्टार को न का ब्रह्मास्त्र छोड़ दिया.

मी रक्सम को पुरस्कार


मशहूर सिनेमेटोग्राफर बाबा अजमी, जो कि आम तौर पर शबाना आज़मी के भाई के तौर पर पहचाने जाते हैं, को डबलिन आयरलैंड में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में, फिल्म मी रक्सम के लिए श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है. यह फिल्म बाबा की पहली निर्देशित फिल्म है. इस फिल्म की कहानी एक मुस्लिम लड़की की है, जो भारत नाट्यम सीखना चाहती है और इसी डांस के ज़रिये सफलता प्राप्त करती है. इस पुरस्कार समारोह से पहले ही इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और प्रमुख बालिका की भूमिका में अदिति सुबेगी की प्रशंसा हो रही थी. यह फिल्म जी ५ से स्ट्रीम होती है.

वरुण धवन के कुली को हिट बनाएगा कुली नंबर १ का ट्रेलर !



वरुण धवन और सारा अली खान की जोड़ी की पहली फिल्म कुली नंबर १, इस साल की गर्मियों में १मई को प्रदर्शित होनी थी. लेकिन, कोरोना के कारण फिल्म सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख सकी. कोरोना काल के लम्बा खींचने और सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण कुली नंबर १ के किसी ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने की खबरें आने लगी थी. हालाँकि, इसका तुरंत ही खंडन फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी और निर्देशक डेविड धवन ने कर दिया था. अब यह बात दीगर है कि वरुण धवन की इस कॉमेडी फिल्म को सिनेमाघरों का मुंह देखना नसीब नहीं था. क्योंकि, कुली नंबर १, अमेज़न प्राइम विडियो पर क्रिसमस वीकेंड से स्ट्रीम होने आ रही हैं. हालाँकि, यह कोशिशें भी की जा रही हैं कि फिल्म साथ साथ सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित की जा रही है.

ज़ल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर प्रदर्शित होना है. वरुण धवन और सारा अली खान की दिलों की धड़कने बढी हुई हैं. हालांकि, यह दोनों विडियो तथा दूसरे माध्यमों से कुली का प्रचार कर रहे हैं. लेकिन, इनमे यह देखने की उत्सुकता है कि फिल्म के टेलर को दर्शक कैसा रेस्पोंस देते हैं. यह फिल्म कट्टर भाई भतीजावादी फिल्म है. फिल्म वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने निर्देशित की है. फिल्म में उनकी नायिका सारा अली खान, बॉलीवुड फिल्म स्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है. फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी भाई भतीजावाद के लिए पहचाने जाते है. इसलिए यह देखे जाने की उत्सुकता है कि क्या दर्शक कुली नंबर १ को भी सड़क और लक्ष्मी के ट्रेलर की तरह नकारात्मक प्रतिक्रिया देता है ? ऐसे में फिल्म की ओटीटी पर सफलता भी संदिग्ध हो जायेगी. 

Crorepati Hattrick on KBC



Third week in a row, Kaun Banega Crorepati Season 12 has found its next crorepati in Anupa Das, a humble teacher who hails from Jagdalpur, Bastar in Chhatisgarh!

The 42-year-old, attempted all the questions in her way to becoming a crorepati with utmost confidence and humility. As Amitabh Bachchan announced "sahi jawaab" on the Rs 1 crore question, Anupa was not just smiling ear-to-ear, but also had tears of joy in her eyes. Does she answer the 7 Crore question and take home the jackpot amount?

The fact that one of her prime reasons to try her luck on KBC was to be able to afford her mother's cancer treatment, makes the win all the more special for Anupa, who believes in the power of faith.

Anupa's own story of keeping the faith amid struggle and strife, is one that is full of positivity. After facing a series of personal struggles -- a failed marriage, and her mother's cancer diagnosis -- watch as Anupa gets a ray of hope for her and her family's future on KBC. Keep watching Sony Entertainment Television for more updates!

Tune into this interesting episode of KBC as Anupa Das becomes the third crorepati of this season, on Wednesday, November 25, at 9:00PM only on Sony Entertainment Television.

Monday, 23 November 2020

Anushka Manchanda Launches her latest album in Dolby Atmos Music



Nuka (Anushka Manchanda) releases latest independent audiovisual experience with Kashmir on 19th November. The bilingual track (English and Urdu) produced and conceptualized by Nuka features the gifted Kashmiri artists Khalid Ahamed (lead singer of the band Parvaaz), and 20-year-old, award-winning Rabab player Sufiyan Malik.

Through her alias NUKA, Anushka explores the intersections of nature and humanity. She opens a precarious and yet exquisite line of communication between them in her new song Kashmir. Born out of an overwhelming realization of the beauty of the valley, this track is a love letter in the form of a tribute to Kashmir. This piece has endured a process prolonging five years, with Anushka’s multiple visits to Kashmir, starting in 2015 for the wedding of her dear friends, to returning to Kashmir in the following 2 years to shoot during Chillai-Kalaan, the coldest time of the year. Kashmir is a time capsule of memory and love, in which Nuka sings intensely about the wreckage of nature, reclaiming beauty and its transformation in our perception.

Nuka is an artist-producer, singer-songwriter, composer, director and editor from Mumbai, India. With her works reflecting her commitment to build a more sustainable planet, she imagines a future that is brighter than the past. The vision which she imagines and fosters in her art and activism.

Nuka – Kashmir feels like the spirit of Mother Nature, the Earth in her most heartbreakingly beautiful form. I cannot describe in words how I felt in her lap, and it took me years to create a piece that could express my love for the valley. I am an outsider, yet I wept when I was leaving Kashmir. To me, it felt like home.

Khalid Ahamed – The musicality and theme in this track had me hooked to it from my first conversation with Anushka. I am excited and humbled to be a part of it.

Nuka x Dolby Atmos for Kashmir

Kashmir by NUKA will be available in Dolby Atmos – a new way to connect with music at its fullest capacity and creative potential, making NUKA one of the first independent artists in India to create music in Dolby Atmos. The Kashmir mix in Dolby Atmos will allow fans to discover hidden details and subtleties in the sound with unparalleled clarity, so they can experience the instruments and vocals in isolation with more space and incredible fidelity. Kashmir in Dolby Atmos is available on Tidal HiFi and on Amazon Music HD with Echo Studio in available countries.

Mr. Pankaj Kedia, Managing Director, Emerging Markets, Dolby Laboratories – Dolby Atmos music is reinventing how music is created & experienced. It is an immersive experience that envelops the listener, by pulling them into the music. We are excited to collaborate with NUKA (Anushka Manchanda) to bring her music to the world for everyone to experience it like never before in Dolby Atmos.


Badshah's new song 'Awaara' is all about embracing the journey to success and it's out now

India's iconic rapper, Badshah offers to listeners his new independent single 'Awaara', which is all all about embracing the roller-coaster ride of success. Known to have encouraged fresh talent in the past, he introduces Reet Talwar (a singer) as a performing artist in the indie music scene through this song. Reet is an underground find and she is also a model and an influencer. Composed and written by Badshah, Awaara has been performed by Badshah and Reet Talwar. It is a song for the disruptors, the gamechangers, the badfits and the ones who believe in the journey more than the destination. The teaser of its music video has garnered more than 6 lakh views and that's quite a positive telltale of the fate of the song.

The two main highlights of Badshah's contribution to music is that he has inspired a generation of young rappers in the country and heralded the cause of creating impactful and relatable music. He now owns the hip hop space in India like no other artist and has turned his haters into his fans. He has had a volley of record-shattering chartbusters such as Genda Phool, Garmi, Akh Lad Jaave, Abhi Toh Party Shuru Hui Hain, Dj Waley Babu, Aao Kabhi Haveli Pe, Tareefan, Kar Gayi Chull and many others. With his enviable track record, the composer-rapper-songwriter  releases Awaara today.

Talking about the song's release, Badshah says, “My experiences have shaped the music I make. It is the expression of what I've been through. I feel so loved and honoured that my listeners are so invested in what I have to say through my music. It's nice to hear that fans have been eagerly waiting for this song. It is about my journey to achieving success and the roadblocks.”

The new single is sure to win the rapper praises for his happening fusion style. Composed and written by Badshah, Awaara has been performed by Badshah and Reet Talwar. It is now available on all streaming platforms.