कैटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति - श्रीराम
राघवन की किसी फिल्म की रिलीज़ से पहले इतनी चर्चा कभी नहीं हुई थी,
जितनी उनने निर्देशन में शुरू होने जा
रही फिल्म मेरी क्रिसमस की हो रही है। मेरी क्रिसमस की शूटिंग मई या जून
में होने वाली थी। प्ररन्तु,
अब जिस प्रकार से कोरोना का कहर टूटा पड़ा है,
जिसके काऱण लॉकडाउन की स्थिति है, इस फिल्म की शूटिंग अगली घोषणा तक टाल दी गई है। परन्तु,
श्रीराम राघवन की फिल्म की चर्चा फिल्म की शूटिंग के अगली तारीखों तक टल
के कारण नहीं हो रही। मेरी क्रिसमस को
पहली बार चर्चा मिली, फिल्म की स्टार कास्ट के कारण। इस तेज़ रफ़्तार रहस्य रोमांच फिल्म में कैटरीना कैफ नायिका की भूमिका में है। पर फिल्म में उनके जोड़ीदार
कोई खान अभिनेता या अक्षय कुमार नहीं,
बल्कि दक्षिण के सुपरस्टार खलनायक
विजय सेतुपति हैं। यह विजय की पहली
बॉलीवुड फिल्म हो सकती है। इससे पहले यह
चर्चा थी कि विजय सेतुपति, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा मे
बहुत विशेष भूमिका कर रहे हैं। परन्तु,
बाद में उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी।
कैटरीना कैफ के आगामी फिल्मों में सूर्यवंशी के अलावा टाइगर ३,
फोन भूत और अली अब्बास ज़फर की
अनाम महिला सुपरहीरो फिल्म है।
अमेज़न प्राइम पर शेरनी !- बॉलीवुड
फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन की, लगातार
दूसरी फिल्म अमेज़ॉन प्राइम पर सीधे प्रदर्शित होने जा रही है। निर्देशक अमित मासुरकर की फिल्म शेरनी एक
महिला वन्यजीव अधिकारी की है। इस टाइटल भूमिका को परदे पर विद्या बालन कर रही
है। इस ड्रामा फिल्म में,
विद्या बालन के कुछ एक्शन भी हैं।
शेरनी विद्या बालन की दूसरी हिंदी फिल्म होगी,
जो प्राइम वीडियो पर सीधे स्ट्रीम होने जा रही है। पिछले साल,
विद्या बालन की ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी पर जीवनी फिल्म शकुंतला देवी भी सिनेमाघरों के
बजाय सीधी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हुई थी।
शकुंतला देवी की टाइटल भूमिका भी विद्या बालन ने ही की थी। शेरनी की प्राइम
वीडियो पर स्ट्रीम होने की तिथि की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, फिल्म जून
में किसी समय स्ट्रीम होने लगेगी।
दो हिस्सों मे अल्लू अर्जुन की पुष्पा - अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के
इंट्रोडक्शन ऑफ़ पुष्प राज की सफलता से उत्साहित फिल्म के निर्माताओं मित्री मूवी
मेकर के नवीन येरनेनी और वाय रवि शंकर तथा मुत्तमशेट्टी मीडिया ने घोषणा की है कि
उनकी फिल्म पुष्पा दो हिस्सों में प्रदर्शित की जायेगी। इस फिल्म का पहला हिस्सा
इसी साल अगस्त या अक्टूबर में अखिल भारतीय
प्रदर्शन पाने जा रहा है। इस फिल्म का दूसरा हिस्सा २०२२ में प्रदर्शित होगा।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को अखिल भारतीय स्तर पर पहचाना जा रहा है। अखिल
भारतीय दर्शकों में अल्लू अर्जुन की रश्मिका मन्दाना के साथ पहली बार बन रही जोड़ी
को देखने की भारी उत्सुकता है। पर फिल्म का दो हिस्सों में रिलीज़ किया जाना,
इस उत्सुकता और उत्साह का परिणाम नहीं। निर्माताओं की माने तो कहानी का
फैलाव फिल्म को दो हिस्सों में दिखाया जाना न्यायसंगत साबित करता है। इस फिल्म के
तमाम चरित्र अपने अपने तौर पर फिल्म को दो हिस्सों में ले जाना ज़रूरी साबित करते
हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को एक लघु
फिल्म आई एम देट चेंज (२०१४) में निर्देशित किया था। पुष्पा की शूटिंग बड़ी तेज़ी के
साथ की जा रही है। निर्माताओं ने फिल्म का बजट भी १५०-२७० करोड़ के बीच नियंत्रित
रखा है।
रावण के भाई बनेंगे सिद्धार्थ शुक्ला- निर्देशक ओम
राउत की, मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष
में चरित्रों की भरमार होना स्वाभाविक है।
यही कारण है कि दर्शकों को इस फिल्म के लिए नए नए नाम सुनाई देते रहते हैं।
फिल्म में प्रभास राम, सैफ अली खान
रावण और कृति सैनन सीता की भूमिका में है। इसके बाद, राम के छोटे
भाई लक्षमण की भूमिका के सोनू के टीटू की स्वीटी के सोनू सनी सिंह का नाम सामने
आया। अब ओम राउत ने रावण के बेटे मेघनाद की
भूमिका में बिग बॉस १३ के प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला के नाम की घोषणा की
है। फिल्मों से दूर रहने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की पिछली फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया थी। वह ऑल्टबालाजी के शो
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन ३ में नज़र आने वाले हैं।