Wednesday, 29 September 2021

@SonyPicsIndia की फिल्म #Venom : Let There Be Carnage अब १४ अक्टूबर को



सोनी पिक्चरस इंडिया की हॉरर फिल्म #Venom Let Thre Be Carnage अमेरिका में १ अक्टूबर को रिलीज़ होने के दो सप्ताह बाद भारत में रिलीज़ हो रही है. पहले यह फिल्म १५ अक्टूबर से प्रदर्शित होनी थी. लेकिन इसे अब एक दिन पहले यानी १४ अक्टूबर को प्रदर्शित कर दिया जाएगा.

 

#Venom : Let There Be Carnage २०१८ में प्रदर्शित फिल्म Venom के आगे की कहानी है. # Marvel Comics के सुपर हीरो पर इस फिल्म की कहानी पत्रकार एडी ब्रोक के अपने वेनम के साथ ही अपनी पत्रकारिता पर ध्यान लगाने के लिए किये गए प्रयत्नों के कारण एक सीरियल किलर से जूझने की कहानी है.

 

Venom : Let There Be Carnage का निर्देशन #Andy Serkis ने किया है. इस फिल्म में वेनम की भूमिका में अभिनेता #Tom Hardy हैं.

 

जहाँ, वेनम पूरे भारत में १४ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है. वहीँ यह फिल्म महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलने के उपरांत २२ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी.

 

दर्शक इस फिल्म को अपनी भाषा यानि अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और तेलुगु में भी देख सकेंगे. Venom : Let There Be Carnage आम तौर पर सामान्य परदे पर देखने के अलावा 3D, IMAX, 4DX में भी देख सकेंगे.

#Disney+HotStar पर १ अक्टूबर से शिद्दत (#Shiddat)

 


फिल्म शिद्दत की कहानी सुनने में दिलचस्प लगेगी. यह फिल्म परदे पर समानांतर चलने वाली दो प्रेम कहानियों पर है.

 

 

 

इन दोनों प्रेम कहानियों को परदे पर सनी कौशल, मोहित रैना, राधिका मदान और डायना पेंटी कर रहे हैं. सनी कौशल अभिनेता विक्की कौशल के भाई है. वह अपने भाई जितनी सफलता तो नहीं पा सके. पर वह अब तक चार फ़िल्में कर चुके हैं. अब यह बात दूसरी है कि उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई.

 



राधिका मदान की पहली हिंदी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता थी. इस फिल्म के बाद, उनकी फिल्म पटाखा और अंग्रेजी मीडियम प्रदर्शित हो चुकी है . शिद्दत उनकी तीसरी फिल्म है . उनकी दो अन्य फ़िल्में कुत्ते और गो गोवा गॉन २ की घोषणा हुई है.

 

मोहित रैना हिंदी दर्शकों के लिए देवों के देव महादेव हैं . सनी कौशल के भाई विक्की कौशल की हिट फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मोहित रैना ने विकी के भाई की भूमिका की थी. वह फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरियल या सीरीज में अधिक प्रभावित करते हैं. हाल ही में प्राइम वीडियोस से स्ट्रीम सीरीज मुंबई डायरीज २६/११ में डॉक्टर कौशिक ओबेरॉय की भूमिका में वह दर्शकों द्वारा काफी पसंद किये गए.

 

डायना पेंटी को याद करना है तो दर्शकों को कॉकटेल की मीरा साहनी और हैप्पी भाग जायेगी की हैप्पी को याद करना होगा. २०१९ में उनकी एक फिल्म खानदानी शफाखाना रिलीज़ हो चुकी हुई. एक अन्य फिल्म सेल्यूट रिलीज़ होने वाली है .

 

फिल्म के निर्देशक कुनाल देशमुख हैं. कुणाल ने जन्नत और जन्नत २ तथा तुम मिले जैसी रोमांस से भरपूर फ़िल्में बनाई है. लेकिन, कुणाल की फिल्मों में रहस्य मिश्रित होता है. चूंकि, इस फिल्म को श्रीधर राघवन ने लिखा है. इसलिए पूरी संभावना है कि फिल्म में रहस्य का रोमांच भी हो. इस फिल्म को बड़े परदे के बजाय डिजिटल माध्यम डिज्नी प्लस हॉट स्टार के माध्यम से दर्शकों द्वारा देखा जा सकता है. इसे १ अक्टूबर २०२१ से देखा जा सकेगा.

 

शिद्दत के बारे में एक दिलचस्प तथ्य. विकिपीडिया में इस फिल्म के चार चरित्रों को कार्तिक नेगी (राधिका मदान), जग्गी सहगल (सनी कौशल), गौतम कपूर(मोहित रैना) और इरा शर्मा (डायना पेंटी) नाम दिया गया है. जबकि IMDB में इनके किरदारों के नाम इनायत खान, खामिद सिद्दीकी, जाकिर सिद्दीकी और रोशना इब्राहीम दिए गए हैं. वास्तव में किरदार क्या है ? फिल्म फिल्म की पृष्ठभूमि हिन्दू है या मुस्लिम ! इसे जानने के लिए १ अक्टूबर को शिद्दत को देखना ही होगा.

#Allu Arjun की #Pushp The Rise में #Rashmika Mandana का पोस्टर



तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की पहली अखिल भारतीय आकर्षण वाली फिल्म पुष्प का पहला हिस्सा, पुष्प द राइजतेलुगु,तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं के अलावा हिंदी में भी प्रदर्शित हो रही है।


आज इस फिल्म का पहला फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है। इस पोस्टर में अभिनेत्री रश्मिका मंदना ग्रामीण वेशभूषा में श्रृंगार करती नज़र आती है।  पुष्पा द राइजिंग में, रश्मिका मंदना श्रीवल्ली की भूमिका कर रही हैं। श्रीवल्ली रायलसीमा आंध्र प्रदेश की रहने वाली है।


पुष्पा के नायक अल्लू अर्जुन है।  यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी।  फिल्म का कथानक  लाल चन्दन की तस्करी की पृष्ठभूमि पर है।  अल्लू अर्जुन तस्कर पुष्पराज की भूमिका में है।  यह फिल्म अल्लू अर्जुन की स्टाइल में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म है।


सुकुमार  द्वारा निर्देशित फिल्म पुष्प द राइजिंग से मलयालम फिल्म अभिनेता फहाद फाजिल का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा  है। हिंदी दर्शक भी फहाद को पहली बार बड़े परदे पर देखेंगे। फिल्म में जगपति बाबू, प्रकाश राज, अनुसूया, अदि भी शामिल हैं।


यहाँ बताते चलें कि रश्मिका मंदना के हाथ में दो  बॉलीवुड  फ़िल्में भी हैं।  स्पाई थ्रिलर फिल्म  मिशन मजनू का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है।  फिल्म के नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं।  इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रश्मिका की  दूसरी बॉलीवुड फिल्म गुडबाय कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।  विकास  बहल निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की अहम् भूमिकाये हैं।


अल्लू अर्जुन की पहली हिंदी फिल्म पुष्प द राइजिंग क्रिसमस वीकेंड पर २४ दिसंबर २०२१ को प्रदर्शित होगी।  उस समय इस फिल्म का टकराव रणवीर सिंह की क्रिकेट पर फिल्म '८३ से होगा।  

Tuesday, 28 September 2021

RRR : क्रिसमस या संक्रांति!

 


जिस फिल्म की पूरे देश के दर्शक प्रतीक्षा कर रहे हैं, उस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि तय होने वाली है।फिल्म निर्माताओं ने दो तारीखों का प्रस्ताव किया है।  वह चाहते हैं कि रामचरण, जूनियर एनटीआर, अलिया भट्ट और अजय देवगन की भूमिकाओं वाली पीरियड एक्शन फिल्म आर आर आर को या तो क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित किया जाए या अगले साल संक्रांति पर।  किस तिथि पर फिल्म प्रदर्शित की जाए, यह वितरकों पर छोड़ दिया गया है।

 

प्रारंभ में आर आर आर को क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित करने की सोची गई थी। इस तारीख़ को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा ने ब्लाक कर रखा था।  पर फिल्म के समय से पूरा होने में शक की पूरी गुंजाईश थी।  ऐसे में आर आर आर को क्रिसमस पर प्रदर्शित किया जाना अखिल भारतीय व्यापार की दृष्टि से अच्छा निर्णय हो सकता था।

 

लेकिन ज्योंही महाराष्ट्र से सिनेमाघरों को खोले जाने की घोषणा हुई, हिंदी फिल्म निर्माताओं ने अपनी अपनी फिल्मों को रिलीज़ करने की घोषणा करनी शुरू कर दी।  पलक झपकते ही क्रिसमस वीकेंड पर  रणवीर सिंह की फिल्म '८३ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा  घोषणा कर दी गई।  २४ दिसंबर को तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट एक्टर के रूप में विख्यात अल्लू  अर्जुन की फिल्म पुष्पा पहले से रिलीज़ होने जा रही थी।

 

ऐसे में  निर्माताओं और वितरकों के सामने दूसरा विकल्प यानि संक्रांति ही शेष था।  हालाँकि, इस तारीख़ में भी टकराव की पूरी गुंजाईश है।  आर आर आर को  १२ जनवरी को रिलीज़ किये जाने का मन बनाया गया है।  अगर ऐसा होता है तो आर आर आर  का मुक़ाबला फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली को अखिल भारतीय लोकप्रियता दिलाने वाली फिल्म बाहुबली १ और २ के नायक प्रभास की अखिल भारतीय अपील वाली  रोमांटिक फिल्म राधे श्याम पहले से ही प्रदर्शन के लिए बुक है।  ऐसे में दो दिन बाद आर आर आर और राधे श्याम का टकराव होना सुनिश्चित है।

 

ब्रेकिंग न्यूज़ यह है कि आर आर आर के प्रदर्शन की तारीख़ पर फैसला ले लिया गया है। यह फिल्म निश्चित ही क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होने नहीं जा है। इस फिल्म को अब अगले साल संक्रांति पर ही रिलीज़ किया जाएगा। परन्तु तारिख मे बदलाव किया जा सकता है। संभव है कि आर आर आर १२ जनवरी के बजाय ७ जनवरी को प्रदर्शित हो। ऎसी दशा में आर आर आर और राधे श्याम का सीधा टकराव टल सकता है।

Sunday, 26 September 2021

Aditya Chopra’s Yash Raj Films announces the theatrical release dates of Bunty Aur Babli 2, Prithviraj, Jayeshbhai Jordaar and Shamshera

 


  

Bunty Aur Babli 2 starring Saif Ali Khan, Rani Mukerji, Siddhant Chaturvedi & talented debutant Sharvari. The much-awaited, hilarious out and out family entertainer releases worldwide on November 19, 2021. Director: Varun V. Sharma


YRF’s big budget Prithviraj releases worldwide on Jan 21, 2022. It stars superstar Akshay Kumar in and as king Prithviraj Chauhan. Gorgeous Manushi Chhillar debuts as Sanyogita opposite Akshay. Sanjay Dutt and Sonu Sood in pivotal roles. Director: Dr. Chandraprakash Dwivedi.

 

One of the most anticipated films, YRF’s Jayeshbhai Jordaar, starring superstar Ranveer Singh & Shalini Pandey releases worldwide Feb 25, 2022. A family entertainer set in Gujarat, Ranveer will be seen playing a Gujarati man, who becomes an unlikely hero. Director: Divyang Thakkar

 

YRF’s Shamshera starring superstar Ranbir Kapoor is an adrenaline pumping entertainer which is set to release on March 18, 2022. Vaani Kapoor stars opposite Ranbir. Sanjay Dutt plays the merciless nemesis in this visual extravaganza. Director: Karan Malhotra

राष्ट्रीय सहारा २६ सितम्बर २०२१



 

बॉलीवुड सुपर सितारे, भिन्न मूड की फ़िल्में

क्या दर्शक नई फिल्मों की  प्रतीक्षा कर रहे हैं ? अभी यह कहना जल्दबाजी होगी।  अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम की रिलीज़ के बाद, क्या बड़ी  फिल्मों  को प्रदर्शित किये जाने का समय आ गया है ? अभी यह कहना भी जल्दबाज़ी होगी।  क्योंकि, बड़े बजट की फिल्म को मिलने वाले दर्शकों के प्यार से बहुत कम प्यार अक्षय कुमार की फिल्म को मिला है।  अभी महाराष्ट्र के सिनेमाघर बंद पड़े हैं।  शेष भारत के सिनेमाघरों में बेल बॉटम ने ऐसा व्यवसाय नहीं किया है कि बड़ी फ़िल्में प्रदर्शित होने की होड़ लगाएं।  यानि अगर महाराष्ट्र नहीं  खुलेगा तो शेष भारत के सिनेमाघरों के बूते पर नई और बड़े बजट की फ़िल्में प्रदर्शित होने का जोश नहीं दिखाएंगी।


अक्टूबर होगा ख़ास - ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म उद्योग अक्टूबर की प्रतीक्षा कर रहा है।  भविष्यवाणी है कि भारत में कोरोना पीक पर होगा।  इस बीमारी की मारक क्षमता भी बहुत तीव्र होगी। राज्य सरकारों की साँसे अटकी हुई है कि क्या उनके राज्य में कोरोना अनियंत्रित तो नहीं होगा! यही शंका उन्हें सिनेमाघर  खोलने का साहस नहीं दे पा रही है।  हालाँकि, फिल्म उद्योग चाहता है कि महाराष्ट्र में भी सिनेमाघर खुलें, क्योंकि देश के दूसरे राज्यों में यह खुल गए हैं। परन्तु सिनेमाघर तभी खुल सकेंगे, जब अक्टूबर में कोरोना नियंत्रित रहेगा।  महाराष्ट्र सरकार भी सिनेमाघर खोलने के लिए तभी उत्साहित होगी, जब अक्टूबर में कोरोना  अनियंत्रित नहीं होगा। इसके लिए निगाहें  खुले सिनेमाघरों वाले दूसरे राज्यों पर होगी।  अगर वहां, कोरोना की महामारी नहीं फूटी तो संभव है कि महाराष्ट्र में  सिनेमाघरों को भी छूट दे दी जाए।


नवम्बर में पृथ्वीराज या जर्सी - अगर, अक्टूबर में सब कुछ सामान्य रहता है तो  अक्टूबर में तो कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होगी।  रश्मि राकेट और भवाई जैसी कम बजट और छोटे सितारों वाले फ़िल्में जरूर प्रदर्शित हो सकेंगी।  अभी यह चर्चा है कि नवंबर में अक्षय  कुमार की पृथ्वीराज, शाहिद कपूर की जर्सी और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया २ प्रदर्शित हो।  परन्तु, यह सब किन्तु परन्तु पर ही निर्भर है।  फिर भी दर्शकों को  प्रतीक्षा है अपने प्रिय अभिनेता या अभिनेत्री की फ़िल्में रिलीज़ होने की ।  इनमे से बहुत सी फिल्मे पूर्ण भी हो चुकी है या उनका पोस्ट प्रोडक्शन का काम ही शेष है।दर्शकों को क्यों इतनी बेसब्री से इंतज़ार है ऎसी तमाम फिल्मों का कारण सुस्पष्ट हैं।


अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म - हालाँकि, अक्षय कुमार की दो फ़िल्में लक्ष्मी और बेल बॉटम कोरोना के दौर में ही रिलीज़ हो चुकी है।  कोरोना का प्रकोप थमा तो दर्शकों को अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज देखने का अवसर मिलेगा।  दर्शक देखना चाहेंगे कि उनका पसंदीदा अभिनेता ऐतिहासिक चरित्र पृथ्वीराज चौहान को परदे पर किस स्वभाविकता से निबाहा है। उनकी बच्चन पांडेय और सूर्यवंशी एक्शन फिल्म है। बच्चन पांडे वह उत्तर भारत के एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं। यह अक्षय की विशुद्ध एक्शन फिल्म होगी। 


आमिर खान की ड्रामा फिल्म- आमिर खान की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान २०१८ में प्रदर्शित हुई थी।  इस प्रकार से आमिर खान की पिछले तीन सालों  में कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है।  ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ब्रितानी दौर के  समुद्री डाकुओं से टकराव की पीरियड एक्शन फिल्म थी।  अब आमिर खान की जो फिल्म  प्रदर्शित होगी वह पीरियड ड्रामा फिल्म होगी।  अद्वैत चन्दन निर्देशित फिल्म लाल सिंह चड्डा एक सिख चरित्र की तीन दशक लम्बी यात्रा की कहानी होगी।  इस चरित्र को आमिर खान कर रहे हैं।  हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गंप की रीमेक फिल्म लाल सिंह चड्डा में कमज़ोर मस्तिष्क के आमिर खान की मित्र और रोमांस करीना कपूर खान बनी है। आमिर खान के प्रशंसकों को इस फिल्म की प्रतीक्षा है।


सलमान खान की टाइगर ट्राइलॉजी - आमिर खान की तरह सलमान खान की सिनेमाघरों में प्रदर्शित पिछली फिल्म दबंग ३ (२०१९) थी।  हालाँकिइसी  साल सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई प्रदर्शित हुई थी।   लेकिन, यह फिल्म पूरी तरह से सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो पाई थी।  अधिक दर्शकों ने इसे ज़ी५ पर स्ट्रीम होने के दौरान देखा।  इस  समय सलमान खान की टाइगर ट्राइलॉजी फिल्म टाइगर ३ की दर्शकों को प्रतीक्षा है।  इस फिल्म में सलमान खान तीसरी बार  पाकिस्तानी एजेंट कैटरीना कैफ के साथ रॉ एजेंट टाइगर की  भूमिका में दिखाई देंगे। सलमान खान फिल्म अंतिम  द फाइनल ट्रुथ, लाल सिंह चड्डा और पठान में एक्सटेन्डेक्स कैमिया या कैमिया में दिखाई देंगे। 


फुटबॉल कोच अजय देवगन - २०२० में फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में ऐतिहासिक चरित्र तानाजी मलुशरे की भूमिका से प्रतिष्ठा बटोर चुके  अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया को  डिजिटल माध्यम पर बहुत पसंद नहीं किया गया।  इसलिए अब दर्शकों को उनकी फुटबॉल कोच की भूमिका वाली फिल्म मैदान की प्रतीक्षा है।  यह स्पोर्ट्स पीरियड ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म के अतिरिक्त अजय देवगन को सूर्यवंशी, गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर में मेहमान भूमिका में देखा जा सकेगा।


शाहरुख़ खान का एक्शन अवतार - २०१८ में पहले दीवाली वीकेंड पर आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इसके बाद, क्रिसमस  वीकेंड पर शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो  भी गड्ढे मे जा गिरी।  जीरो की असफलता से सहम गए शाहरुख़ खान की दूसरी फिल्म  की घोषणा होने घोषणा होने में ही दो साल लग गए। इसके बाद उनकी दो तीन फिल्मों की घोषणा हुई।  इनमे मनीष शर्मा की एक्शन फिल्म पठान लगभग पूरी होने को है।  इस एक्शन फिल्म में खान दोहरी भूमिका में है।  इस फिल्म के अलावा शाहरुख़ खान को राकेट्री द नम्बि इफ़ेक्ट में कैमिया, ब्रह्मास्त्र में विस्तारित कैमिया तथा लाल सिंह चड्डा में ख़ास भूमिका में देखा जा सकेगा।


सुपरहीरो रणबीर कपूर - जहाँ २०१८ में शाहरुख़ खान और आमिर खान असफल हुये थे, वही २०१८ में रणबीर कपूर की कॉमेडी ड्रामा बायोपिक फिल्म संजू  प्रदर्शित हुई थी।  संजय दत्त के जीवन पर फिल्म संजू को बड़ी  सफलता मिली थी।  लेकिन, इसके बावजूद रणबीर कपूर की दूसरी फिल्म आज तीन साल बाद भी प्रदर्शित नहीं हो सकी हैं।  हालाँकि, रणबीर कपूर की  फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र और एक्शन शमशेरा के पूरी हो जाने का समाचार है। लेकिन यह दोनों  फ़िल्में अगले साल प्रदर्शित होंगी। ऐसा पहली बार होगा, जब शमशेरा में रणबीर कपूर एक डाकू के रूप में एक्शन कर रहे होंगे।


क्रिकेटर रणवीर सिंह - रणवीर सिंह की पिछली  फिल्म गली बॉय  थी, जो २०१९ में प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म में रणवीर सिंह के रैपर की भूमिका में थे।  अब रणवीर सिंह, '८३ में क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका मे  दिखाई देंगे।  इसके अलावा वह कॉमेडी फिल्म जयेश भाई जोरदार में एक गुजराती चरित्र कर रहे हैं।  फिल्म सर्कस भी कॉमेडी फिल्म है।


एक्शन फिल्मों के टाइगर - बागी ३ में धुंआधार एक्शन करने  वाले टाइगर श्रॉफ अब एक्शन के टाइगर बन गए हैं।  उनकी दो आगामी फ़िल्में गणपत और हीरोपंथी २ में एक्शन फ़िल्में हैं।


दक्षिण से यह भी - दक्षिण की तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन की एक्शन कॉमेडी पुष्पा द फर्स्ट चैप्टर, कन्नड़ फिल्म एक्टर यश की पहली अखिल  भारतीय फिल्म केजीएफ चैप्टर २प्रभास की  रोमांस फिल्म राधे श्याम, पौराणिक फिल्म आदिपुरुष और एक्शन फिल्म सालार की पूरे देश के दर्शकों को प्रतीक्षा है।  क्योंकि, यह फिल्म उन्ही की भाषा यानि हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी।  

 

कुछ बॉलीवुड की २६ सितम्बर २०२१

टाइगर सलमान खान बनाम लायन इमरान हाश्मी - विगत पांच सालों से, असफल फिल्मों के बोझ के नीचे दबते जा रहे,  अभिनेता इमरान हाशमी को  बदला चोला रास आ रहा है। अब वह किसी फिल्म के हीरो नहीं विलेन बनने के लिए तैयार हैं। वह, यशराज फिल्म्स की फिल्म टाइगर ३ में आईएसआई एजेंट जमाल फ़तेह मीर की भूमिका कर रहे हैं।  यहाँ खासियत यह है कि इस चरित्र को दोयम दर्जे का नहीं बनाया गया है। फिल्म में सलमान खान टाइगर के नाम से पहचाना जाने वाला भारतीय एजेंट बने हैं। निर्देशक मनीष शर्मा ने इमरान हाश्मी के आईएसआई एजेंट को लायन के नाम से प्रसिद्द बताया है। जाहिर है कि यह लायन भी टाइगर की टक्कर का है। दिलचस्प तथ्य यह है कि इमरान हाश्मी ने अपने चरित्र को आक्रामक डरावना दिखाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। वह अपने शरीर को सलमान के शरीर की टक्कर का बनाने के लिए जिम में पसीना बहाते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी इमरान हाशमी के इस लुक को दिलचस्पी से देखा जा रहा है। यह पहल मौका होगा, जब सलमान खान की फिल्म का खल चरित्र, सलमान खान के नायक से अधिक पसंद किया जा रहा है।


जीतू जोसफ के ट्वेल्थ मैन मोहनलाल - मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने, निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन की ब्रो डैडी की शूटिंग पूरी कर ली है। यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म में हास्य भी  भरपूर हैं। यह फिल्म मोहनलाल की हालिया फिल्मों से बिलकुल हट कर है। ब्रो डैडी की शूटिंग पूरी करने के बाद मोहनलाल खाली नहीं बैठे है। खाली बैठने का सवाल भी नहीं उठता हैं। इस समय उनके हाथ में सात फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों में है। दिलचस्प कथानक वाली ऐसी ही एक फिल्म ट्वेल्थ मैन है। फिल्म ट्वेल्थ मैन की शूटिंग आजकल केरल में  इडुक्की कुलामावु स्थित ग्रीन बर्ग रिसोर्ट में हो रही है।  यह फिल्म ११ दोस्तों  की कहानी है, जिसके ट्वेल्थ मैन मोहनलाल है। यह दोस्त छह महिला और छह पुरुष है।  फिल्म में मोहनलाल के अलावा  उन्नी मुकुन्दन, अनुश्री, अदिति रवि, लीओन लीशॉय वीणा नंदकुमार, शाइन टॉम चाको, सज्जू कुरूप, संथी प्रिया, प्रियंक नायर और शिवाड़ा हैं। ट्वेल्थ मैन के निर्देशक जीतू जोसफ हैं।  जीतू जोसफ की फिल्मे रहस्य से भरपूर अपराध कथानक  होती है। हिंदी फिल्म दर्शक अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से जीतू को पहचान सकते हैं। 


पानी मे तैरने वाले टैंकों की पिप्पा ! - पिछले दिनों, निर्माता रॉय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी ने युद्ध फिल्म पिप्पा का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में पानी की उछलती लहरों के बीच टैंक और उस पर बैठा सैनिक दिखाई दे रहा है।पिप्पा की कहानी १९७१ में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की है। इस युद्ध को जीतने के लिए भारतीय सेना ने रुसी टैंक पीटी ७६ का नदी के रास्ते उपयोग किया था। पीटी ७६ टैंक की खासियत यह थी कि यह पानी में घी तेल के खाली पीपे की तरह तैर सकता था। उनकी इस खासियत के कारण सैनिक इन्हें पिप्पा कहते थे। इसी पर फिल्म बनी है पिप्पा। कारगिल युद्ध पर फिल्म शेरशाह में कैप्टेन विक्रम बत्रा की भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा को प्रशंसा मिलने से उत्साहित अभिनेता ईशान खट्टर भी ऎसी ही उम्मीद कर सकते हैं। वह फिल्म पिप्पा में इस युद्ध का नेतृत्व करने वाले ब्रिगेडियर बलराम मेहता की भूमिका कर रहे हैं। इस युद्ध में बलराम मेहता की भूमिका केवल एक सैन्य अधिकारी तक सीमित नहीं थी, बल्कि इस युद्ध में उनका परिवार भी शामिल था। फिल्म पिप्पा के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन हैं। राजा ने एयरलिफ्ट जैसी हिट फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है। उन्होंने पिप्पा को भी रविंदर रंधावा और तन्मय मोहन के साथ लिखा है। फिल्म में ईशान खट्टर की प्रमुख भूमिका के अलावा मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पैन्यूली और सोनी राजदान की भूमिकाये विशेष हैं।


अफगान समस्या पर बॉलीवुड की फिल्म गरुड़ - अफगान समस्या का हल भले ही दुनिया न खोज पाई हो। पर बॉलीवुड ने अफगान समस्या पर फिल्म की कहानी अवश्य ढूंढ ली है। निर्माता जोडी अजय कपूर और सुभाष काले की फिल्म गरुड़ अफगानिस्तान में एक बचाव कार्य पर होगी। हालाँकि, अभी इस फिल्म की स्टार कास्ट तथा दूसरे विवरण नहीं दिए गए हैं। पर फिल्म की रिलीज़ के लिए १५ दिसम्बर २०२२ को अवश्य सुरक्षित कर लिया गया है। इससे ऐसा लगता है कि फिल्म को अक्षय कुमार या कोई दूसरा बड़ा सितारा कर सकता है। यहाँ बताते चलें कि गरुड़ की कहानी का केंद्र भारतीय वायु सेना की गरुड़ कमांडो फ़ोर्स के मिशन पर है। यह मिशन क्या है, इसे फिल्म मिशन मंगल लिखने वाली निधि सिंह धर्मा बता सकती हैं। इस फिल्म को बनाने वाले निर्माता अजय कपूर ने परमाणु, रोमियो अकबर वाल्टर जैसी देशभक्ति पूर्ण फिल्मों का निर्माण किया है। वह सुभाष काले के साथ फिल्म रॉय और आल इज वेल का निर्माण कर चुके हैं।


करीना कपूर नहीं कंगना रानौत बनेगी सीता - पिछले दिनों मीडिया में यह खबर थी कि करीना कपूर को फिल्म सीता द इंकार्नेशन में सीता की भूमिका के लिए संपर्क किया गया है। यह भी खबर चलाई गई कि करीना कपूर ने इस भूमिका के लिए १२ करोड़ की मोटी रकम मांगी गई है। पर ज़ल्द ही यह खबर हवा में घुल गई। सीता द इन्कार्नाशन को केवी विजयेन्द्र प्रसाद लिख रहे हैं। केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने ही बाहुबली, बाहुबली २, बजरंगी भाईजान, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी तथा हालिया रिलीज़ फिल्म थालैवी को लिखा है। विजयेन्द्र प्रसाद ने एक अखबार को बातचीत में साफ़ किया कि निर्देशक अलौकिक देसाई की इस फिल्म में सीता की भूमिका के लिए करीना कपूर खान या अलिया भट्ट से कभी भी संपर्क नहीं किया गया है।उन्होंने यह जरूर साफ किया कि उनके द्वारा सीता की भूमिका के लिए कंगना रानौत के नाम का सुझाव दिया गया है। अब इस समाचार की पुष्टि हो गई है कि अलौकिक देसाई की केवी विजयेन्द्र प्रसाद लिखित फिल्म सीता द इंकार्नेशन में सीता के अवतार में कंगना रनौत ही दिखाई देंगी। इस फिल्म की पटकथा विजयेन्द्र प्रसाद के साथ अलौकिक देसाई और मनोज मुन्तशिर ने लिखी है। फिल्म के गीत और संवाद मनोज मुन्तशिर के ही हैं।


हिंदी रीमेक भी हिट ! - दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मो के हिंदी रीमेक से हिट फिल्मे बनाने में टी सीरीज के भूषण कुमार उस्ताद हैं। अंब भूषण कुमार से दक्षिण के एक दूसरे बड़े निर्माता दिल राजू भी आ जुड़े हैं। यह दोनों मिल कर तेलुगु फिल्म हिट का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। इस रीमेक फिल्म का टाइटल उन्होंने हिट द फर्स्ट केस रखा है। तेलुगु हिट की टैग लाइन भी द फर्स्ट केस ही थी। तेलुगु फिल्म तेलंगाना का नायक पुलिस की खोजी शाखा होमीसाइड इंटरवेंशन टीम का सदस्य है। वह कैसे भी उलझे मामले हो, अपनी तीक्षण बुद्धि के बल पर सुलझा लेता है। इसमे उसका साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट देती है, जिसे वह प्यार भी करता है। एक दिन उसे एक फ़ोन कॉल के जरिये से लड़की के गायब हो जाने का पता चलता है। तेलूग फिल्म में यह दो भूमिकाएं विश्वक सेन और रूहानी शर्मा ने की थी। हिंदी रीमेक में उपरोक्त दोनों भूमिकाएं राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा कर रहे हैं। तेलुगु फिल्म के निर्देशक शैलेश कोलाणु ही हिंदी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। शैलेश ने पहली बार निर्देशक की कमान हिट से सम्हाली थी। इस प्रकार से शैलेश ऐसे फिल्मकार साबित होते हैं जो अपनी पहली फिल्म के रीमेक को भी निर्देशित कर रहे हैं।

Wednesday, 22 September 2021

२५वी जेम्स बांड फिल्म (No Time To Die) ३० सितम्बर को



जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई ३० सितम्बर को भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. इसके बाद, नो टाइम टू डाई अमेरिकी सिनेमाघरों में ८ अक्टूबर से प्रदर्शित होगी.


अभिनेता डेनियल क्रैग की जेम्स बांड की भूमिका वाली यह पांचवी फिल्म है. उन्होंने जेम्स बांड का सूट २००६ में कैसिनो रोयाले से पहना था.


इसके बाद वह तीन अन्य फिल्मों क्वांटम ऑफ़ सोलेस (२००८), स्काईफाल  (२०१२) और स्पेक्ट्र (२०१५) की.


इस फिल्म के बाद, डेनियल क्रैग ने किसी जेम्स बांड फिल्म को न करने का इरादा किया था. लेकिन, स्टूडियो के मनाने पर वह पांचवी बांड फिल्म करने के लिए राजी हो गए.अब नो टाइम टू डाई डेनियल क्रैग की आखिरी फिल्म बनने जा रही है.


अगला जेम्स बांड कौन अभिनेता बनेगा अभी इस पर खुल कर चर्चा नहीं हो रही. कभी यह कहा जा रहा है कि अब जेम्स को अश्वेत होना चाहिए. कभी महिला जेम्स बांड की बात की जाती है.


पर महिला जेम्स बांड के खुद क्रैग ही खिलाफ हैं .वह चाहते हैं कि जेम्स बांड जितना मज़बूत कोई दूसरा महिला चरित्र तैयार किया जाए, न कि पुरुष जेम्स बांड को महिला में परिवर्तित किया जाए.


यहाँ बताते चलें कि फिल्म नो टाइम टू डाई में अभिनेत्री लाशाना लिंच, जेम्स बांड की तगड़ी साथी नोमी की भूमिका कर रही हैं. हिंदी दर्शक लाशाना लिंच को फिल्म कैप्टेन मार्वेल में मारिया रम्ब्रम्बेउ की भूमिका में देख चुके हैं.


वैसे उम्मीद की जानी चाहिए कि अगला जेम्स बांड कोई अश्वेत एक्टर बन सकता है.

Monday, 20 September 2021

राष्ट्रीय सहारा १९ सितम्बर २०२१

 



कुछ बॉलीवुड की १९ सितम्बर २०२१



राधिका मदान की ओटीटी पर शिद्दत - शो मेरी आशिकी तुम से ही की इशानी से प्रसिद्ध अभिनेत्री राधिका मदान की फिल्मे लगातार असफलता का मुंह देख रही हैं। विशाल भरद्वाज की फिल्म पटाखा से फुसफुसा साबित हुई राधिका की बाद में रिलीज़ दो फ़िल्में मर्द को दर्द नहीं होता और अंग्रेजी मीडियम को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता ही मिली। यही वजह थी कि उनकी किसी बड़ी फिल्म की घोषणा नहीं हो सकी। अब यह उनका दुर्भाग्य ही है कि उनकी चौथी फिल्म शिद्दत सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख पायेगी। यह फिल्म १ अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने लगेगी। दिलचस्प तथ्य यह है कि विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और राधिका मदान की इस फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता फिल्म मे सह भूमिका कर रहे डायना पंटी और मोहित रैना के कारण है। यहाँ बताते चलें कि वेब सीरीज मुंबई डायरीज २६/११ में डॉक्टर कौशिक ओबेरॉय की भूमिका से मोहित रैना को काफी सराहना मिल रही है।


रिलायंस और टी सीरीज का सहकार ! - कोरोना के प्रकोप के बावजूद, बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्टो का सिलसिला बना हुआ है। भारत की दो फिल्म निर्माण कंपनियों रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी सीरीज के फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में सहकार करने का निर्णय लिया है। यह दोनों कंपनियां मिल कर १००० करोड़ का निवेश कर १० से अधिक बड़े बजट और तकनीक वाली फिल्मों का निर्माण करेंगी। यह फिल्म एक्शन, थ्रिलर, ऐतिहासिक ड्रामा, हास्य, जैसे भिन्न जॉनर में होंगी। इन फिल्मों का निर्माण अगले दो तीन सालों में होगा। इस सहकार के फलस्वरूप बनाई जाने वाली पहली फिल्म २०२२ में प्रदर्शित हो सकती है। अब जबकि, काफी फ़िल्में ओटीटी पर स्ट्रीम की जा रही है, इन दो कंपनियों ने ऐलान किया है कि उनकी फ़िल्में सिनेमाघरों में ही प्रदर्शित की जायेंगी।


सिर्फ सिनेमाघरों में डिज्नी की फ़िल्में - डिज्नी ने यह निर्णय लिया है कि अब २०२१ में उनकी कोई भी फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर पहले रिलीज़ नहीं होगी। २०२१ में डिज्नी की राया एंड द लास्ट ड्रैगन, क्रुएला ब्लैक विडो और जंगल क्रूज़ तथा फ्री गाइस सिनेमाघरों के साथ ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस पर भी प्रदर्शित हुई थी। ब्लैक विडो के कारण डिज्नी को कई मुकदमों का सामना भी करना पडा था। ऐसे में उनका बाकी की फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फैसला सही लगता है। पर इसके पीछे के दूसरा कारण भी है।  डिज्नी की हालिया रिलीज़ सुपर हीरो फिल्म शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ द टेन रिंग्स को बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व सफलता मिली थी। इस फिल्म ने लेबर डे वीकेंड के आज तक के कीर्तिमान को भंग कर ७५.३ मिलियन डॉलर का साप्ताहांत किया था। यह रिकॉर्ड २२ सालों से द सिक्स्थ सेंस के पास था। इस सफलता के बाद, डिज्नी की फ़िल्में द लास्ट डूएल, रॉन्स गॉन रॉंग, एटरनल्स, एनकान्टो, वेस्ट साइड स्टोरी और द किंग्स मैन सिनेमाघरों में रिलीज़ के ४५ दिनों बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी।


ऊधम सिंह प्राइम वीडियो पर!- २०१९ में ट्रेड पंडितों तक को चकित कर देने वाले फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के नायक विक्की कौशल को अभी ऐसा विश्वास नहीं मिल पाया है कि उनकी फ़िल्में सिनेमाघरों में सुगमतापूर्वक प्रदर्शित हो सके। उरी के बाद उनकी दूसरी फिल्म भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप ओटीटी पर प्रदर्शित हुई। उनकी दो बड़ी फ़िल्में द इम्मॉर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा और तख़्त केवल घोषणाओं तक सीमित रह गई। मिस्टर लेले का कोई नाम नहीं लेता। उनकी दो बायोपिक फ़िल्में ऊधम सिंह और सैम बहादुर रिलीज़ की राह देख रही है। अब मालूम हुआ है कि इनमे से एक फिल्म ऊधम सिंह ने ओटीटी की राह पकड़ ली है। जलियांवाला बाग़ में गोली चलाने वाले जनरल डायर को लन्दन में मार डालने वाले सिख युवा उधम सिंह पर फिल्म ऊधम सिंह में विक्की कौशल ने शीर्षक भूमिका की है। इस फिल्म की बनने के समय से काफी चर्चा थी। अब उम्मीद है कि डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी यह फिल्म खूब दर्शक बटोरेगी।


अजय देवगन के निर्देशन में ४०० करोड़ की फिल्म -अभिनेता अजय देवगन, निर्देशक के रूप में अपनी तीसरी फिल्म मेडे को पूरा करने में जुटे हुए हैं।  हालाँकि, वह दूसरे प्रोजेक्ट भी कर रहे हैं। इसके बावजूद वह मेडे में अमिताभ बच्चन, बोमन इरानी और राकुल प्रीत सिंह को निर्देशित कर रहे हैं। अजय देवगन का निर्देशक के रूप मे चौथा प्रोजेक्ट ४०० करोड़ के बजट वाला विशेष प्रभाव वाले दृश्यों से भरा हुआ होगा। इस फिल्म को लिखने में लेखकों की एक पूरी टीम जुटी हुई है। इस फिल्म का विषय अजय के दिमाग में काफी पहले से था। लेकिन इसे कागज़ मे उतारने की शुरुआत अब हुई है। अजय देवगन के पास इस समय मैदान, थैंक गॉड, कैदी की हिंदी रीमेक फिल्म, चाणक्य, रूद्र, सिंघम ३ और गोलमाल ५ हैं। इन तमाम प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद ही वह २०२४ में खुद की फिल्म निर्देशित कर सकेंगे। इस बीच यह खबर भी सामने आयी है कि अजय देवगन, यशराज फिल्म की शिव रवैल निर्देशित फिल्म में भी अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत के बजाय अगले साल शुरू होगी।


विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स ट्राइलॉजी - निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द ताशकंद फाइल्स १३ अप्रैल १९१९ को प्रदर्शित हुई थी। बिना किसी  ख़ास प्रचार के प्रदर्शित की गई यह फिल्म स्लीपर हिट फिल्म साबित हुई थी।  भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में रहस्यमय मृत्यु की पड़ताल करती यह फिल्म मामूली बजट से बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २०.८४ करोड़ का कारोबार किया था।  इस फिल्म की सफलता से उत्साहित विवेक की फाइल्स सीरीज की दूसरी फिल्म द कश्मीर फाइल्स प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। यह फिल्म कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के भगाए जाने की पड़ताल करने वाली फिल्म है। इस प्रकार से पहली फिल्म में राईट टू ट्रुथ यानि सत्य जानने के अधिकार और दूसरी फिल्म से राईट टू जस्टिस यानि न्याय के अधिकार की बात करने वाले विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स सीरीज की तीसरी और आखिरी फिल्म द डेल्ही फाइल्स १९८४ के दिल्ली में सिखों के हत्याकांड की जांच करने वाली है। स्पष्ट रूप से, जीवन के अधिकार यानि राईट टू लाइफ की वकालत करने वाली यह तीसरी फिल्म भी कांग्रेसियों को रास नहीं आने वाली।