Saturday, 11 December 2021

फोटोफिट म्यूजिक का हंसी का दंगल बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ

 


जैसे वैचारिक सस्पेंस, थ्रिल और कॉमेडी पर आधारित विभिन्न फिल्में हैं, फोटोफिट म्यूजिक ने अपनी एक और कॉमेडी शॉर्ट फिल्म "बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ" की कहानी को एक अचूक विचार दिया है। कहानी एक सामाजिक विचार के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बार फोटोफिट म्यूजिक, जेंडर ओरिएंटेशन असमानता पर आधारित एक कॉमेडी ट्रीट दर्शकों के लिए प्रस्तुत कर रहा है।

 

 

श्री सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक द्वारा निर्मित लघु फिल्म "बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ" को हरियाणवी परिवार की विशिष्ट पृष्ठभूमि में शूट किया गया है, जिसमें इसका वास्तविक सार नज़र आएगा। लघु फिल्म का निर्देशन  मनीष मदान ने किया है। इस फिल्म के कलाकारों ने अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा से अपना असाधारण योगदान दिया है। उनके कौशल ने इस लघु फिल्म में हास्य को और अपनी भूमिकाओं को बहोत ही कुशल रूप से निभाया है।

 

 

प्रोजेक्ट हेड श्री राजीव जॉन सॉसन का कहना है कि यह लघु फिल्म आम तौर पर लोगों को अपने असाधारण मोड़ से जोड़ेगी, जिससे समाज की लिंग आधारित को उलट-पुलट कर दिया गया है। 'कहानी को पूरी तरह से बेहद खूबसूरत धुनों के साथ तैयार किया गया है जो एक और अविश्वसनीय पकड़ होगी जो इस फिल्म को देखने लायक बनाती है, यह सामाजिक कारण के इर्द-गिर्द घूमता है और सामाजिक समाज के विशिष्ट मानकों को सामने लाता है।

 

 

सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक द्वारा दी गई ऊर्जावान लघु फिल्म "बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ"; रेणु शरण, अमर कटारिया, जोगिंदर कुंडू, महेंद्र कादयान, अनु कादयान, और अन्य लोगों ने इस हास्य फिल्म के भाव को ध्यान में रखते हुए अपने अभिनय से फिल्म में एक अलग प्रकाश प्रदर्शित किया है।

 

 

निर्देशक मनीष मदान द्वारा संगीत वीडियो की योजना बनाई गई है, जो पूरी फिल्म में उस कॉमेडी उद्यम को असामान्य सर्वोत्कृष्टता रखती है। परियोजना प्रमुख श्री राजीव जॉन सौसन ने इस संबंध को अच्छी तरह से देखा,जो की फिल्म  में महत्व के मानदंड पर निर्णायक रूप से प्रयास की प्रगति को संक्षेप में प्रस्तुत करता है।

 

 

रिकॉर्ड लेबल, फोटोफिट म्यूजिक कंपनी ने कुछ महत्वपूर्ण हिट शार्ट फिल्में बनाई हैं, जैसे "प्रवासी", "कन्या", "हमें बात करनी चाहिए", "आई लव भारत" और अन्य।साथ ही मधुर गीत "चांद", "आंख्या का काजल", "परदेस" और "गणपति बप्पा मोरया" जैसी विभिन्न धुनों को अमित के शिव द्वारा समन्वित किया गया है। फोटोफिट म्यूजिक, "तेरी पतली कमर" श्री सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक द्वारा निर्मित, संगीत का एक सुंदर रूप है जिसे उनके तड़क-भड़क वाले छंदों और सहज संगीत के कारण डीप ट्यून प्लेलिस्ट में फिर से स्थापित किया गया है।

 

 

श्री राजीव जॉन सॉसन कहते हैं, दरअसल, फोटोफिट म्यूजिक के बैनर तले रिलीज और सुरेश भानुशाली द्वारा निर्मित यह शॉर्ट फिल्म "बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ" स्पष्ट रूप से इस स्पष्टीकरण के अनुरूप है कि कॉमेडी सामग्री वर्तमान में सिनेमाघरों से कई गुना आगे निकल, आपके दिलों से संपर्क करेगी।


Thursday, 9 December 2021

पुरस्‍कार विजेता कोरियन ड्रामाज एमएक्‍स प्‍लेयर पर



भारतीय टेलीविजन पर 2000 के दशक की शुरूआत से ही 'के ड्रामाज़' ने लोगों के दिलों पर राज किया था, लेकिन आज एक अलग तरह के 'के ड्रामा' का बिल्‍कुल नया क्रेज़ देखने को मिल रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय शोज के भारत के सबसे बड़े कैटलॉग के घर-एमएक्‍स प्‍लेयर  लेकर आया है कुछ मशहूर कोरियन ड्रामाज (हिन्‍दी में डब किये गये), जिन्‍हें इस एन्‍टरटेनमेंट सुपर ऐप्‍प पर एक्‍सक्‍लूसिव रूप से फ्री में स्‍ट्रीम किया जा सकता है। जेंटल रोमांस, सोपी ड्रामा, रोमांचक थ्रिलर्स और एक जानी-पहचानी संस्‍कृति की अनूठी कहानियां के-कंटेंट के भारतीय उपमहाद्वीप में लो‍कप्रिय होने की प्रमुख वजहें हैं। हिन्‍दी में डब की गई इन कहानियों की पेशकश कर एमएक्‍स प्‍लेयर भारत के व्‍यापक दर्शकों के लिये इंटरनेशनल कंटेंट को लोकतांत्रिक बना रहा है।



रोमांस के साथ विभिन्न जोनर में लिपटे एक से बढ़कर एक शोज़ की लाइन लगी है। उन जोनर्स में मेडिकल की दुनिया की प्रक्रियाएं, कॉरपोरेट जगत के षड्यंत्र, फैमिली ड्रामा, फैंटेसी, एडवेंचर और साइंस-फिक्शन शामिल हैं। इस प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत सबसे मशहूर शोज़ में से एक है ‘हेर्स’। यह शो दो टीन्स की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक एक्सक्लूसिव हाई स्कूल में मिलते हैं, जहाँ कोरिया के बेहद अमीरों के बच्चे आते हैं। एलए के बाद दोबारा उनकी यह मुलाकात हुई है; ‘पिनोकियो’, न्याय की लड़ाई लड़ रहे दो दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें ली जोंग-सुक, पार्क शिन-हाई ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। साथ ही है किम जून-मायोन (सूहो) अभिनीत ‘रिच मैन’- यह शो एक आईटी कंपनी के सीईओ ली यू चान की जिंदगी के आस-पास बना है। वह बहुत ही गुस्सैल है और वह आसानी से भरोसा नहीं कर पाता। लेकिन जब गाँव से आई एक स्मार्ट लड़की किम बो रा (हा योन-सू) उसके लिये काम करना शुरू करती है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है। इसके साथ ही इस लाइन-अप में कुछ चर्चित ड्रामा जैसे ‘गोब्लिन’, ‘डॉ रोमांटिक’, ‘डॉक्टर स्ट्रेंजर’, ‘पेंटहाउस’, ‘किल मी हील मी’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘इनटू द रिंग’ और ‘डॉक्टर जॉन’, भी शामिल हैं।




मानसी श्रीवास्‍तव, एसवीपी और हेड-कंटेंट एक्‍वीजिशन्‍स एंड अलायंसेज, एमएक्‍स प्‍लेयर ने कहा, ''पिछले दो सालों में ओटीटी पर कंटेंट देखने वाले दर्शकों की संख्‍या काफी बढ़ गई है और कंटेंट की खपत सिर्फ प्रादेशिक/स्‍थानीय कंटेंट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इनमें इंटरनेशनल शोज भी शामिल हैं, जिन्‍हें हमने एमक्‍स के दर्शकों के लिये भारतीय भाषाओं में डब और लोकेलाइज किया है। हम आज जो सबसे बड़ा ऑबसेशन/मेजर ट्रेंड देखते हैं वह है कोरियाई ड्रामा के लिये दर्शकों का प्‍यार एवं क्रेज। ये ड्रामा मनोरंजक हैं और इन्‍हें शॉर्प प्रोडक्‍शन डिजाइन एवं फ्रेश, अच्‍छी तरह से लिखी गई कहानियों के साथ तैयार किया गया है। हमें यह बताते हुये खुशी हो रही है कि एमएक्‍स वीदेसी लगातार ऐसे कोरियाई शोज की पेशकश करता रहेगा, जिन्‍हें लोकप्रियता मिली है और जिन्‍हें दुनिया भर के दर्शकों ने पसंद किया है। इसके साथ ही हमारी योजना नये रिलीज हुये शोज की पेशकश करने की भी है।

राइज रोर रिवोल्ट यानि RRR का दहाड़ता ट्रेलर

Wednesday, 8 December 2021

'धाकड़' कंगना रानौत की फाइटर पायलट 'तेजस'

 


बॉलीवुड के नायक अभिनेता अपनी फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियाँ एक साल अग्रिम घोषित कर देते हैं. परन्तु, किसी नायिका अभिनेत्री की फिल्म का इतने पहले घोषित होना बहुत कम देखा गया है. परन्तु, कंगना रानौत एक ऐसी अभिनेत्री है, जिनकी फिल्म के प्रदर्शन की तिथि बहुत अग्रिम तय कर दी जाती है. उदाहरण के लिए, जैसे ही धाकड़ की शूटिंग पूरी हुई, इस फिल्म के प्रदर्शन तिथि और धाकड़ के फ्रैंचाइज़ी फिल्म की घोषणा, इस साल अक्टूबर में ही कर दी गई. धाकड़ अगले साल ८ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित की जा रही है.


 

धाकड़ के बाद, आज कंगना रानौत की एक सैन्य पृष्ठभूमि वाली फिल्म तेजस की प्रदर्शन की तिथि की भी घोषणा कर दी गई है. तेजस में कंगना रानौत वायु सेना के लड़ाकू विमान की पायलट तेजस गिल की भूमिका कर रही हैं. यह फिल्म युद्ध क्षेत्र में महिला पायलट की बहादुरी की काल्पनिक कथा है. हालाँकि, जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल वास्तविक महिला फाइटर पायलट पर फिल्म थी. कंगना रानौत की फिल्म तेजस दशहरा के अवसर पर ५ अक्टूबर २०२२ को प्रदर्शित होगी.



तेजस के निर्माता आर एस वी पी के रोंनी स्क्रूवाला है. रोंनी की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद, बॉलीवुड में युद्ध फिल्मों का सिलसिला चल निकला था.


@ kanganaranaut@deepakmukut @sohamrockstrent @rampal72 @divyadutta25 @razylivingtheblues @smaklai @sohelmaklaiproductions @asylumfilmsofficial @writish1 @chintan.gandhi.376 @krulz59 @dhaakadmovie sarveshmewara @ronnie.screwvala @nonabains @rsvpmovies

Saregama का Sunny Leone और Kanika Kapoor के साथ MADHUBAN




मधुबन, सारेगामा का बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन और गायिका कनिका कपूर के साथ सहकार का परिणाम है. लेकिन, यह गीत कोई रास लीला टाइप का देसी संगीत वाला गीत नहीं. यह एक तेज रफ़्तार वाला ऊर्जा से भरा पार्टी ट्रैक है. यानि इस साल के आखिर में हैप्पी न्यू इयर मनाने वाले युवा इस गीत पर खूब थिरकेंगे. इस गीत पर नृत्य संयोजन गणेश आचार्य ने किया है.

 


इस ट्रैक की खासियत यह है कि एकल गीत में सरेगामा के रीली फेमस प्रतिस्पर्द्धा में हिस्सा लेने वाले कुछ प्रतिभागियों को भी शामिल किया गया है. अरिंदम चौधरी ऐसे ही एक प्रतिस्पर्द्धी हैं, जिन्होंने कनिका कपूर के साथ अपनी आवाज़ मिलाई है. वीडियो में भी विजेता शिविका प्रताप सिंह को सनी लियॉन के साथ नृत्य करते देखा जा सकता है.



इस गीत को शारिब और तोशी ने संगीतबद्ध किया है, बोल मनोज यादव ने लिखे हैं.

#Madhuban @saregama_official @sunnyleone @kanik4kapoor @ganeshacharyaa @toshisabri @shaaribsabri @kushchhabriadop #ReelyFamous @shivikapratapofficial @arindamsmusic 

Madhuban : Saregama collaboration with Sunny Leone and Kanika Kapoor



India’s oldest music label Saregama has teamed up with the superhit duo of popular singer Kanika Kapoor and the sizzling Sunny Leone to launch Madhuban- the party number of the year! Choreographed and directed by Bollywood’s dance maestro- Ganesh Acharya, the new track is high on energy aided with thumping beats and is poised to be the everyone’s favorite year-end party number.

 

 

 

While Sunny and Kanika are a huge highlight of the song, what makes this single also special is that it features budding artists, who were as chosen winners of Saregama’s coveted #ReelyFamous contest- a one of a kind social media reel competition that the label held in collaboration with Instagram. The first winner of the contest - Arindam Chakraborty, provides the male vocals, complementing the dynamic energy of Kanika Kapoor. The video of the song further features the second winner of the contest- Shivika Pratap Singh, who matches dance moves with the very proficient Sunny Leone.

 

 

 

The highly catchy music for this party number has been given by the famed duo- Shaarib and Toshi and lyrics are by the acclaimed lyricist- Manoj Yadav.

 

 

 

The song has been exclusively released on the Instagram platform and will be out available as an IGTV video on the Saregama Instagram handle.

 

 

 

Kickstarting their Bollywood journey through the #ReelyFamous campaign, newcomer singer ARINDAM CHAKRABORTY (Vicky) said : What a great opportunity provided by Saregama and Instagram for amateurs like me. I enjoyed every moment of singing this song under the guidance of Shaarib Toshi. Being the male part of a duet with a talented singer like Kanika Kapoor is exciting and challenging at the same time. I hope I have done a good job”

 

 

 

Dancer Shivika Pratap Singh said :  “I got to dance alongside the stunning Sunny Leone in a music video, which was being choreographed by the one and only Ganesh Acharyaji. What else can a newcomer want – this is a dream-come-true. I hope this opens avenues for my journey into the entertainment world.”

ईसाई अत्याचार को हिन्दू अत्यचार दिखाती जय भीम



तमिल फिल्म जय भीम २ नवम्बर २०२१ से #PrimeVideo से स्ट्रीम हो रही है. यह फिल्म अपने विषय के कारण काफी चर्चा में है.



तमिलनाडु की सत्य घटना पर फिल्म जय भीम एक गर्भवती जनजातीय महिला की अपने पति की खोज की है, जिसे कुछ दिन पहले पुलिस ने कथित रूप से चोरी के अपराध में पकड़ा था. महिला की खोज एक मानवाधिकारवादी वकील तक जा पहुंचती है. वह वकील इस मामले को न केवल हाई कोर्ट तक ले जाता है, बल्कि दोषी पुलिस वालों को सजा भी दिलवाता है.



इस फिल्म में सूर्या का वकील चंद्रू की भूमिका में अभिनय बेमिसाल है. बाकी के चेहरे भी सशक्त अभिनय कर ले जाने वाले है. हिंदी दर्शकों के लिए एक जाना पहचाना चेहरा प्रकाश राज का है, जो डी आई जी पुलिस बने हैं.



इसमें कोई शक नहीं कि जय भीम बिना किसी भाषणबाजी और दोषारोपण के जातिगत अत्याचार का दिल दहला देने वाला चित्रण करती है. परन्तु समकालीन तमिल सिनेमा की विसंगतियां हैं.



तमिल फिल्मों में ज़्यादातर मुख्य चरित्र क्रिस्चियन होते है. यह चरित्र बहुत कम बुरे दिखाए जाते  हैं. यहाँ तक कि तमिल फिल्म निर्माता वास्तविक चरित्रों को भी ईसाई से बदल कर हिन्दू कर  देते हैं. जय भीम में ऐसा ही किया गया है.



वास्तव में जनजाति युवाओं पर अत्याचार करने वाला पुलिस अधिकारी ईसाई था, जय भीम में यह हिन्दू है. ऎसी की कुछ दूसरी फिल्मों में भी किया गया है.



जय भीम हिंदी को लेकर भी विवाद में घिरी थी. इस फिल्म में प्रकाश राज का चरित्र एक अपराधी को हिंदी बोलने के कारण झापड़ मारता है. 



आरोप लगा कि यह झापड़ हिंदी का विरोध के लिए था. जबकि निर्माताओं की ओर से सफाई दी गई कि चूंकि वह अपराधी सवालों का जवाब न देने के ख्याल से करता है, इसलिए उसे डी आई जी झापड़ मारता है.



बहरहाल विवाद अपनी जगह पर और फिल्म की गुणवत्ता अपनी जगह पर. यह फिल्म विषयगत प्रभाव छोड़ पाने में सफल होती है. 

अनुपमा से चुपके चुपके तक धर्मेन्द्र और शर्मीला टैगोर





आज ८ दिसम्बर को, बॉलीवुड की हर प्रकार की भूमिका कर लेने वाली, दो हस्तियों का जन्म दिन है. आज धर्मेन्द्र ८६ के हो गयी, जबकि शर्मीला टैगोर ७७ की. इन दोनों को हार्दिक बधाई.
धर्मेन्द्र और शर्मीला टैगोर, रुपहले परदे की एक ऎसी जोड़ी है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती रही, उन्हें अपने अभिनय से चकित करती रही. इसी जोड़ी की फिल्मों पर के नज़र डालने से यह साफ हो जाता है.



धर्मेन्द्र और शर्मीला टैगोर ने जहाँ अनुपमा, देवर और सत्यकाम जैसी अभिनय प्रधान फिल्मों मे काम किया, वही मेरे हमदम मेरे दोस्त, यकीन और एक महल हो सपनों का मसाला फ़िल्में थी. हृषिकेश मुख़र्जी की फिल्म चुपके चुपके में इन दोनों का हास्य अभिनय और केमिस्ट्री देखने के काबिल थी.


धर्मेन्द्र और शर्मीला टैगोर की जोड़ी पहली बार परदे पर नज़र आई १९६६ में प्रदर्शित दो फिल्मों, हृषिकेश मुख़र्जी की फिल्म अनुपमा और मोहन सेगल की फिल्म देवर में. इन एक्टरों की पहले की फिल्मों के देखने वाले दर्शकों के लिए इन दोनों का यह रूप चकित कर देने वाला और चौकाऊ था. इसके बाद यह दोनों मेरे हमदम मेरे दोस्त, यकीन, सत्यकाम, एक महल हो सपनों का और चुपके चुपके में नज़र आये.



शर्मीला टैगोर को हिंदी फिल्म मौसम और बांगला फिल्म अबार अरण्ये में अभिनय के लिए क्रमशः श्रेष्ठ अभिनेत्री और सह अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. शर्मीला टैगोर को २०१३ में पद्म सम्मान पद्म भूषण मिला.



धर्मेन्द्र को २०१२ में पद्म भूषण सम्मान मिला. परन्तु धर्मेन्द्र को कभी भी अभिनय का राष्ट्र्रीय फिल्म पुरस्कार नही मिला . उन्हें फिल्म घायल के निर्माता के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जरूर मिला. @aapkadharam #sharmilatagore

Tuesday, 7 December 2021

TOMORROW X TOGETHER wrapped up a successful year

                                         Photo Courtesy of BIGHIT MUSIC


TOMORROW X TOGETHER (SOOBIN, YEONJUN, BEOMGYU, TAEHYUN, and HUENINGKAI) wrapped up a successful year charting their name in 7 categories of the Billboard Year-End Chart for 2021.

 

According to Billboard, TOMORROW X TOGETHER’s second studio album The Chaos Chapter: FREEZE was placed at No. 197 on the Billboard 200 Albums chart of 2021. This makes TOMORROW X TOGETHER the only male K-pop artist other than BTS to list on the year-end Billboard 200 Albums.

 

The Chaos Chapter: FREEZE entered the Billboard 200 at No.5 and charted for 13 weeks, making it the longest running K-pop album on the Billboard 200 in 2021.

 

The band also ranked No.3 on World Albums Artists and No.17 on Top Album Sales Artists. The Chaos Chapter: FREEZE charted on No.5 on World Albums, No.16 on Tastemaker Albums, and No.23 on Top Album Sales.

 

TOMORROW X TOGETHER listed three albums on Top Current Album Sales. The Chaos Chapter: FREEZE landed on No.14, minisode1 : Blue Hour on No.74, and their 1st Japanese studio album STILL DREAMING ranked No.176.

 

The ‘It’ Boys held their first exclusive concert ‘TOMORROW X TOGETHER LIVE <ACT:BOY>’ on October 3 this year.

 

 

About TOMORROW X TOGETHER

About TOMORROW X TOGETHER TOMORROW X TOGETHER, read as “Tomorrow by Together,” has come together under one dream in hopes of building a new tomorrow. The act consists of SOOBIN, YEONJUN, BEOMGYU, TAEHYUN, and HUENINGKAI. In just two months after its debut in March 2019, TOMORROW X TOGETHER successfully sold out their first U.S. showcase in 6 cities. Emerging as super rookies within the global K-pop scene, the band has been globally recognized by names such as Radio Disney and the MTV Video Music Awards. Through music, TOMORROW X TOGETHER continues to tell personal stories that draw empathy from youth all over the world. Their relatable and universal narrative has enabled their second studio album, The Chaos Chapter: FREEZE, to rank No.5 on the Billboard 200, establishing the boyband as a chart-topper and K-pop’s ‘It’ Band of 2021.

द मैट्रिक्स रेसररेक्शंस: क्या मिलेंगे नीओ और ट्रिनिटी ?



३१ मार्च १९९९ को शुरू मैट्रिक्स सीरीज की पहली तीन फ़िल्में द मैट्रिक्स, द मैट्रिक्स रीलोडेड और द मैट्रिक्स रेवोलुशनस २००३ तक प्रदर्शित हो गई. लेकिन इस मैट्रिक्स ट्राइलॉजी के चौथे कदम को १८ साल लग गए. इन तीनों मैट्रिक्स फिल्मों को वाचोवस्की बहनों लाना और लिली ने निर्देशित और लिखा था. परन्तु चौथी फिल्म को लिखा तो इन दोनों ने ही है. पर फिल्म को लाना वाचोवस्की ही निर्देशित कर रही है.



द मैट्रिक्स रेसररेक्शंस की कहानी नीओ (कीआनु रीव्स) और ट्रिनिटी (कैर्री ऐनी मोस) के मिलने और नए दुश्मन से भिड़ने की कहानी है. नीओ अपनी पहचान से इतर खुद के नाम थॉमस एंडरसन के नाम से रह कर, अपनी थेरेपी करा रहा है. पर इस समय भी उसकी कल्पना में विचित्र दृश्य दिखाई देते हैं, जिनमे ट्रिनिटी भी एक है. पर यह दोनों एक दूसरे को नहीं पहचानते. मॉर्फिअस की वजह से एंडरसन को अपने नीओ होने का पता चलता है.



फिल्म मे कीआनु रीव्स और कैर्री ऐनी मोस अपनी नीओ और ट्रिनिटी की मूल भूमिकाये ही कर रहे हैं. रेसररेक्शंस में मॉर्फिअस भी है. पर यह भूमिका याहया अब्दल मतीन २ कर रहे हैं. फिल्म में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस, एक्सीले प्रोग्राम सती की भूमिका कर रही हैं. यह फिल्म बुद्धवार २२ दिसम्बर २०२१ से भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल में दिखाई जायेगी.


Monday, 6 December 2021

Saregama releases the music of the film Code Name Abdul


 

Mumbai, December 6th, 2021: Saregama has just released the music of the upcoming spy drama Code Name Abdul, starring Tanisha Mukherjee. The film, that promises to be a nail-biting edgy espionage thriller, has a beautiful original track called Main Saaya Tera, rendered by the inimitable Sonu Nigam. The song also has a female version sung by Geetanjali, which gets released on 8th Dec. Alongside this, the evergreen retro track from – Mera Naam Hain Shabnam, from the 1970 film Kati Patang also finds a place in the album.  The R.D. Burman and Asha Bhosle classic has been used in its original form as a suitable background song to depict the frenetic spy action on screen, undertaken by the lead cast of the film.

 

Talking about the interesting musicscape of the film, Tanisha Mukherjee said: “I love the spy-espionage thriller as a genre, and I am really excited that I am a part of this film. The music reflects the mood of the film. Mera Naam hain Shabnam is an evergreen track that is just right to highlight the action that is happening on screen. And the beautiful original track Main Saaya Tera, provides just the right kind of balance to the album.”

 

Directed by Eshwar Gunturu, “Code Name Abdul” releases on 10th December, only in the theatres near you! 

 

Catch ‘Main Saaya Tera” soothing track only on Saregama’s YouTube Channel

Sunday, 5 December 2021

'द जांगीपुर ट्रायल' के लिए एक फोन कॉल पर राज़ी हुए कबीर बेदी

 



अपने वक्त के सफल अभिनेता और हैंडसम हंक कबीर बेदी का जलवा 75 साल की उम्र में भी बरकरार हैं। वेब सीरीज़ हो या फिल्म, कबीर बेदी की मौजूदगी अपने आप मे खास हो जाती है।


बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में अपने अदाकारी का लोहा मनवा चुके कबीर बेदी को किसी भी रोल के लिए राजी करना आसान काम नही हैं। लेकिन हाल में एक फिल्म की नरेशन फोन पर ही सुनने के बाद कबीर बेदी ने तुरंत हामी भर दी, बावजूद इसके कि उन्हें उस फिल्म की शूटिंग के लिए घंटो यात्रा करनी पड़ती।


जी हां, फिल्म 'द जांगीपुर ट्रायल' के डायरेक्टर देबादित्य बंदोपाध्याय और क्रिएटिव प्रोड्यूसर अमित बहल ने जब कबीर बेदी को फोन पर कहानी सुनाई, तब उन्हें फिल्म का प्लाट बेहद पसंद आया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी।


और शूटिंग के लिए सबसे पहली फ्लाइट लेकर वो सिटी ऑफ जॉय यानि कोलकाता पहुँचे जहाँ से 8 घंटे लम्बा सफ़र तय करते हुए जांगीपुर, मुर्शिदाबाद, मोरेगांव,अज़ीमगंज और बेहरामपुर लोकेशन पर पहुँचते थे।


वह हर दिन उसी जोश के साथ सेट पर आते, जैसे पहले दिन आये थे । सेट पर बाकी स्टार कास्ट उनका खुले दिल से स्वागत करती। कबीर बेदी कहते हैं "मुझे फिल्म की कहानी ,उसका प्लाट और स्टार कास्ट बहुत अच्छी लगी। इसमें इतने अच्छे अभिनेता हैं जो अपने उम्दा अभिनय से फिल्म को एक अलग ही मुकाम पर लेकर जाएंगे ।"


डेढ़ सौ भारतीय, अमेरिकी और इतालवी फिल्मो में तूफानी पारी खेल चुके पिचहत्तर वर्षीय अभिनेता कबीर बेदी की कड़ी मेहनत फिल्म' द जांगीपुर ट्रायल में भी नजर आएगी।


फिल्म में कबीर बेदी के अलावा ज़ाकिर हुसैन, जावेद जाफरी जिनके वृजेश हिरजी,कनन अरुणांचल,अमित बहल, इश्तेयाक खान, सुशील पांडे, रवि झंकल, जय उपाध्याय, दीपक काज़ीर, समीक्षा भटनागर, चिराग वोरा, राजेश खट्टर और सताब्दी रॉय की भूमिकाये महत्वपूर्ण हैं । शताब्दी रॉय तीन बार की सांसद है और बांगला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री है।

Satabdi Roy’s Comeback Film The Jangipur Trial



 

The Jangipur Trial, Satabdi Roy’s debut Hindi film, incidentally also marking her comeback to the cineverse, brings together the best of talents in a humane story based on true events. The thrilling ensemble is looking forward to doing cinematic justice to the historic event that shook the State as well as the Nation!

 

In a casting coup of sorts, creative producer Amit Behl and director Debaditya Bandopadhyay have brought together the best of talents in a thrilling drama that seeks its inspiration from real life and unravels a mystery turning back the pages of time.

 

Reliving the golden age of Cinema when single screen theatres were plenty and everyone would flock to the box offices in order to get their tickets, either conventionally or through ‘black’, the Jangipur Trial takes us through the journey of a murder investigation worthy of the ensemble cast. It also marks the comeback and Hindi debut of three times Sitting MP and Superstar Satabdi Roy.

 

Shot in the virgin locales, The Jangipur Trial also explores the unseen locations of Berhampore, Murshidabad, Azimganj and Moregaon.

 

Starring Kabir Bedi, Zakir Hussain, Javed Jaffery, Vrajesh Hirjee, Kannan Arunachalam, Amit Behl, Ishteyak Khan, Sushil Pandey, Ravi Jhankal, Jay Upadhayay, Deepak Qazir, Samikssha Batnagar, Chirag Vora, Rajesh Khattar & Satabdi Roy, The Jangipur Trial is directed by Debaditya Bandopadhyay, written by Debaditya Bandopadhyay, Sunil Munshi and Deepanjan Suranjan Chanda, has Vikram Anand as the DOP, Creative Producer: Amit Behl, and is produced by Outline Expressions.

 

The cast and crew celebrated the coming together and launch of the film with a cake cutting on the set itself. Check out the adjacent pictures!