Saturday, 2 April 2022

Zee TV’s Mithai enters the International Book of Records

 


 In India, almost every occasion that we celebrate is incomplete without the presence of ‘Mithai’. With stories around their origin passed down generations, our traditional sweets hold a lot of cultural significance that runs much deeper than just the taste buds. There is an emotional connection that each of us has with our favourite sweets. The protagonist of Zee TV’s upcoming fiction show ‘Mithai’ is no exception to the rule- She, in fact,





is keen to preserve her late father's legacy of Aloo Jalebis and take them into every Indian home. With Mithai premiering on 4th April and airing every Monday to Saturday at 7 pm on Zee TV, the channel is going all out to ensure that a lot of anticipation and curiosity is built around the show's novel concept prior to its launch. 

 



The highlight initiative of the campaign was preparing the World’s Largest Jalebi on the streets of Mumbai. With an aim of spreading sweetness and joy amongst everyone while celebrating the launch of Mithai, the whole-day activity commenced on 31st March at Bandra's Carter Road Promenade. Fried in a specially fabricated kadhai, this huge 12.8-feet jalebi weighing about 80 kgs was prepared with the help of 10 chefs from Rabdiwala and the lead actress of the show – Debattama Saha aka Mithai. After an arduous toil of nearly 24 hours, the channel made a victorious and spectacular entry into the International Book of Records for preparing theWorld’s Largest Jalebi.’ But, what's also remarkable is that the channel distributed this mouth- watering jalebi to underprivileged children from the NGO- Spark-A Change. The Largest Jalebi became a source of happiness for the kids as they relished it along with their families while interacting and clicking selfies with Mithai. Zee TV also provided stationery supplies to these young students as a way of supporting them during the upcoming academic year!




At the show's exciting media launch, the lead actress playing Mithai was introduced to the media in a unique way as she entered on her bicycle with garma-garam Aloo Jalebiyaan for all the journalists and brought alive the flavors of Mathura where the show is set by playing a Brij- style Phoolon Wali Holi, splashing flower petals in the air with her show family and the media. The vibrant visuals of this celebratory launch event were splashed extensively by the media. Debattama mentioned, “I was extremely thrilled when I got to know that Zee TV and Team Mithai were going to attempt making the World’s Largest Jalebi. To be honest, I had to learn how to make Jalebis for my new show - Mithai and, it’s not an easy task to make even the small jalebis, think how difficult it was for everyone to make a 12.8 feet jalebi? But the whole team did a wonderful job and we achieved the record. It wasn't only enormous, but also delicious and I am happy I had some part to play in the making of it.”She also added, “This was the very first time I was part of a world record attempt, and it was truly such an incredible experience. I had never thought of doing something like this in my entire life and I am grateful to Zee TV for giving me this opportunity and helping all of us become a part of the International Book of World Records.” 



With excitement building for the show, it is all set to take you on the journey of a bubbly and chirpy sweet-maker, whose name is also incidentally Mithai. The show will take viewers into the by-lanes of Jatipura where barely four shops exist today that prepare a unique traditional sweet called Aloo Jalebi which is served as the mahaprasad at the Mukharvindh Temple. Not about to let her father's traditional recipe go extinct, the protagonist Mithai is all set to spread smiles by bringing her Aloo Jalebis into every Indian home. 

 



To follow her journey, tune in to 'Mithai' from 4th April at 7 pm, Monday – Saturday, only on Zee TV!

Tuesday, 29 March 2022

विजय की बीस्ट (#Beast) हिंदी में रॉ (#RAW)



 तमिल सुपरस्टार दलपति विजय की १३ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही तमिल फिल्म बीस्ट को हिंदी में भी प्रदर्शित किया जाएगा. लेकिन, इस फिल्म का हिंदी शीर्षक बीस्ट नहीं, रॉ (RAW) रखा गया है. इस शीर्षक से ऐसा आभास होता है कि यह फिल्म रॉ एजेंट के किसी मिशन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है. विजय के साथ नेल्सन की यह पहली निर्देशित फिल्म होगी. इस फिल्म को उन्होंने ही लिखा भी है. फिल्म में विजय की नायिका पूजा हेगड़े है. नेल्सन ने इससे पहले फिल्म नयनतारा के साल कोलामाऊ कोकिला और शिव कार्तिकेयन के साथ फिल्म डॉक्टर का लेखन और निर्देशन किया था. दलपति विजय की पिछली चार फिल्में मास्टर, व्हिसल, सरकार और मेर्सल बड़ी हिट साबित हुई थी. इन फिल्मों को हिंदी फिल्म दर्शकों ने भी देखा और विजय के अभिनय को सराहा. अब देखने की बात होगी कि नेल्सन दिलीपकुमार के साथ विजय हिंदी दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाते है. @actor_vijay_official._ @nelsondilipkumar @hegdepooja 

#Vijay Deverakonda और #Puri Jagannath दूसरी बार जन गण मन (JGM) में

 


तेलुगु फिल्म एक्टर विजय देवेराकोंडा को, हिंदी फिल्मों का हर वह दर्शक जनता होगा, जिसने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह देखी है. कबीर सिंह, जिस सुपरहिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक थी, उस फिल्म के नायक विजय देवेराकोंडा था. स्वाभाविक था कि हिंदी फिल्म दर्शकों में इस हिट एक्टर को हिंदी फिल्म में देखने की उत्सुकता होती. परिणामस्वरुप थी फिल्म लाइगर. यह एक्शन फंतासी फिल्म के लाइगर विजय देवेराकोंडा ही हैं. उनका परिचय कराने के लिए बॉलीवुड से अनन्या पाण्डेय को लिया गया है. इस फिल्म का निर्देशन पूरी जगन्नाथ कर रहे है. अभी लाइगर प्रदर्शित नहीं हुई है. लेकिन, उससे पहले ही पूरी जगन्नाथ और विजय देवेराकोंडा का सहकार एक अन्य एक्शन फिल्म में भी होने जा रहा है. इस फिल्म का नाम जन गण मन है. इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ही निर्देशित कर रहे है. फिल्म में विजय की भूमिका पहले कभी परदे पर नहीं देखी गई है. इस फिल्म को पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तेलूग, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में बनाया जाएगा. फिल्म ३ अगस्त २०२३ को पूरे विश्व में प्रदर्शित की जायेगी.

KGF Chapter 2 का ट्रेलर


KGF Chapter 2 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी होने के साथ ही वायरल हो गया. इस ट्रेलर को २४ घंटों में एक करोड़ से ज्यादा दर्शक देख चुके थे तथा ५० लाख ने इसे पसंद किया था. यह फिल्म १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. इसे हिंदी में भी प्रदर्शित किया जाएगा. ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आयेगी. निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ में मुख्य भूमिका यश ने की है. फिल्म के खलनायक अधीरा संजय दत्त बने है. इंदिरा गाँधी की परदे पर भूमिका रवीना टंडन कर रही है. इस ट्रेलर में इन दोनों बॉलीवुड सितारों के चरित्रों को भी देखा जा सकता है.


KGF Chapter 2 vs Beat नहीं, KGF Chapter 2 और Beast

 


कन्नड़ सुपरस्टार यश की केजीएफ़ चैप्टर की दूसरी फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २, अगले महीने १४ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है. इसी तारीख़ को हिंदी फिल्म शाहिद कपूर की जर्सी भी प्रदर्शित होने वाली है. पर केजीएफ़ चैप्टर २ और जर्सी का कोई मुकाबला नहीं कर रहा. केजीएफ़ चैप्टर २ का किसी फिल्म से मुकाबला किया जा रहा है तो वह है एक दिन पहले यानि १३ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म बीस्ट से. यह दोनों ही फ़िल्में लार्जर देन लाइफ चरित्रों पर आधारित एक्शन फिल्म है. इसीलिए इन दोनों फिल्मों को आमने सामने खडा किया जा रहा है. ऎसी ही एक तुलना बेंगलुरु में हुए केजीएफ़ चैप्टर २ के ट्रेलर रिलीज़ के अवसर पर. पत्रकारों ने यह सवाल उठाया कि क्या यह केजीएफ चैप्टर २ बनाम बीस्ट (KGF Chapter 2 Vs Beast) है. इस पर यश का उत्तर लाजवाब और उनके सरल व्यक्तित्व को व्यक्त करने वाला था. उन्होंने उत्तर में कहा, यह चुनाव नहीं है, सिनेमा है. यह केजीएफ़ चैप्टर २ वर्सेज बीस्ट नहीं, केजीएफ़ चैप्टर २ और बीस्ट है. मैं हमेशा अपने वरिष्ठों का सम्मान करता हूँ. मुझे आशा है कि विजय सर के प्रशंसक दर्शक मेरी फिल्म केजीएफ़ २ को भी पसंद करेंगे." @kgfchapter2movie #beast @thenameisyash @talapathi_vijay_ @thalapathyvijay__official_ @prashanthneel @nelsondilipkumar

आदिपुरुष (Adipurush) अब अगले साल




रामायण पर आधारित ओम राउत की महागाथा फिल्म आदिपुरुष अब नई तिथि में प्रदर्शित होने जा रही है. प्रभास की मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका वाली फिल्म आदिपुरुष को इस साल दीपावली साप्ताहांत पर प्रदर्शित किया जाना था. परन्तु, अब यह अगले साल १२ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी. आदिपुरुष बॉलीवुड की सबसे महँगी फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म का बजट ५०० करोड़ बताया जा रहा है. यह फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी के अतिरिक्त तेलुगुम, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई दूसरी भाषाओं में प्रदर्शित होगी. चर्चा यह भी है कि आदिपुरुष का फर्स्ट लुक १० अप्रैल २०२२ को प्रसारित किया जायेगा. परन्तु ,इस में संदेह है. क्योंकि, अब के प्रदर्शन में विलम्ब है. इतने पहले फर्स्ट लुक रिलीज़ कर देना फिल्म में बासीपन ला सकता है. इस फिल्म में कृति सेनन सीता, सनी सिंह लक्षमण और सैफ अली खान रावण की भूमिका कर रहे हैं.  

ओटीटी पर राधे श्याम, हे सिनेमिका, भीष्म पर्वम





इस शुक्रवार से शुरू होने वाले सप्ताह में विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म पर दिलचस्प फिल्मों का प्रसारण प्रारंभ होने जा रहा है. यह फ़िल्में भिन्न भाषाओं की भिन्न जोनर वाली फ़िल्में होंगी.



एक पूर्व गैंगस्टर के परिस्थितियोंवश अपने पुराने रूप में लौटने की कहानी है मलयालम फिल्म भीष्म पर्वम. माम्मूती की यह गैंगस्टर ड्रामा एक्शन थ्रिलर फिल्म ३ मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी. फिल्म ने ८२ करोड़ का ग्रॉस किया. यह फिल्म हॉट स्टार से प्रसारित होगी.




जहाँ माम्मूत्ती की फिल्म भीष्म पर्वम हॉट स्टार से प्रसारित हो रही है, वहीँ उनके पुत्र दुल्कर सलमान की अदिति राव हैदरी और काजल अग्रवाल के साथ तमिल कॉमेडी रोमांस फिल्म हे सिनमिका, जो  नेटफ्लिक्स से प्रसारित होगी.




प्रभास की पीरियड रोमांस ड्रामा फिल्म राधे श्याम का तेलुगु संस्करण प्राइम वीडियो से प्रसारित होगा. यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में साथ साथ शूट हुई थी. राधाकृष्ण कुमार निर्देशित और पूजा हेगड़े अभिनीत राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.




निर्देशक तिरुमाला किशोर की तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म आदावल्लू मीकु जोहार्लू सोनी लाइव से स्ट्रीम होगी. यह फिल्म ४ मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी. इस नारी प्रधान फिल्म में रश्मिका मन्दाना, खुशबु सुन्दर, राधिका शरतकुमार, उर्वशी और शर्वानंद की प्रमुख भूमिकाये हैं.




प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही फिल्म शर्माजी नमकीन बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद प्रदर्शित हो रही फिल्म है. इस फिल्म में ऋषि कपूर की भूमिका अधूरी रह गई थी, जिसे परेश रावल ने पूरा किया है. इस फिल्म में ऋषि कपूर की कई फिल्मों की रोमांस जूही चावला नायिका है.




अर्जुन अशोकन की मलयालम फिल्म मेम्बर रमेशन ९एएम् वार्ड जी ५ से स्ट्रीम होगी. प्राइम वीडियो से स्ट्रीम होने वाली दो मलयालम फ़िल्में दिलचस्प है. पद, मिस्ट्री थ्रिलर होस्टेज ड्रामा फिल्म है, जिसमे एक जिलाधीश को बंधक बना लिया गया है.




दूसरी मलायलम फिल्म वेयिल यानि सूर्य किरण दो भाइयों की कहानी है, जो अपनी माँ के साथ रहते हुए जीवन की कठिनाइयों से पार पाने की कोशिश कर रहे हैं.



नेटफ्लिक्स से प्रसारित होने जा रही कन्नड़ फिल्म सकट राजनैतिक पृष्ठभूमि में ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म है. यह इकलौती कन्नड़ भाषा में फिल्म है, जो ओटीटी पर प्रदर्शित हो रही है. 

Sunday, 27 March 2022

JAI BHEEM short video App successful content creators get rewarded to see Kailash Kher live in concert



Young music lovers and thousands of Kailash Kher witnessed the singing star perform live at the mid-day musical nights event that was held at Courtyard of R City in Ghatkopar on Friday, the 25th of March where the Padma Shri Kailash Kher and Kailasa performed live to the amusement of the spectators.

 

The associate sponsor of this event was JAI BHEEM Short Video App, whose dynamic CEO Girish Wankhede gleefully mentioned, "Singing plays a very important part in most of the Short Videos, and since out JAI BHEEM app is a Short Video App, a lot can be conveyed through songs and lyrics as has been the part of our rich India culture. Kailash Kher is a very big name and we are proud to be associated with his concert."

 

"We encourage singing talent, dancing and acting talents and believe in creativity. We are getting associated with Kailash Kher who has a great fan following and we wanted to reward our JAI BHEEM influencers with tickets to his musical show. We have so many people creating videos and hence it is a token of gratification from our side to our creators," Girish Wankhede mentioned.

 

Kailash Kher added  “I was overwhelmed with the response that all the tickets were sold within two days, people across cities were trying hard to get into the concert which I believe is a good sign.

I’m glad and thankful to mid-day , Sachin Enterprises and Jai Bheem Short Video App for organizing such a grand and beautiful musical night. Audience was so loving and enthusiastic.

I’m grateful and thankful to everyone. Looking forward to doing such grand live shows.

 

Rahul Shukla says “ I am thankful to Kailash Kher for pulling up this grand musical night and winning hearts as always and I extend my thanks to Girish Wankhede and Sachin Garg for their support and association. We look forward to doing such great events.”

 

 

Further Girish Wankhede adds that associating with Kailash Kher is a part of JAI BHEEM App's synergy strategy as a lot of youngsters who have a dream to achieve the success that Kailashji has earned, could attend the show to watch their idol. Hence JAI BHEEM Short Video App founders had distributed tickets to the successful influencers of creators of short videos for JAI BHEEM app where these young minds get a chance to witness the live event of such a great singing star.

 

"We will keep going on with this strategy of rewarding our short video creators whenever we are associated with a big star or a celebrity. This can also be a source of motivation for the youth," observed Girish Wankhede.

राष्ट्रीय सहारा २७ मार्च २०२२

 





फाइल्स के जरिये कश्मीर का सच देखता है दर्शक !

पूरे देश में कोरोना के सन्नाटे के बाद, ऐसा लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर ग़दर छिड़ गया है. यह सब हुआ है विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स के कारण. ऐसा लगता है कि द कश्मीर फाइल्स बुलडोज़र बन गई है. पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर, अखिल भारतीय सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांस फिल्म राधे श्याम को धूलधूसरित कर दिया. अब इस फिल्म ने, एक हफ्ते बाद, यानि १८ मार्च को प्रदर्शित अक्षय कुमार की खालिस मसाला फिल्म बच्चन पाण्डेय को धुल चटा दी है. बच्चन पाण्डेय ने पहले साप्ताहांत में १३.२५ करोड़, १२ करोड़ और १२ करोड़ का कलेक्शन करते हुए ३७.२५ करोड़ का राजस्व प्राप्त किया. इसके मुकाबले द कश्मीर फाइल्स का काफिला इसे दुगना यानि १९.१५ करोड़, २४.८० करोड़ और २६.२० करोड़ के कारोबार के साथ ७०,७५ करोड़ का साप्ताहांत कर पाने में सफल हुई. इस प्रकार से दूसरे सप्ताहांत तक १६७.४५ करोड़ कारोबार कर चुकी द कश्मीर फाइल्स २०० करोड़ के क्लब में प्रवेश पाने जा रही है. इसकी सफलता को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह फिल्म ३०० करोड़ क्लब तो आसानी से प्राप्त कर लेगी.



चेन्नई में झंडा - द कश्मीर फाइल्स हिंदी बेल्ट तक ही सफल नहीं. फिल्म ने चेन्नई में भी झंडा गाड़ दिया है. यह तमिलनाडु की राजधानी में किसी हिंदी फिल्म की धमक नहीं, बल्कि हिंदी और ब्राह्मण विरोधी चेन्नई में द कश्मीर फाइल्स की सफलता मानवीय संवेदनाओं को छू लेने वाली है. चेन्नई में, द कश्मीर फाइल्स को पहले दिन तीन सिनेमाघरों में लगाया गया था. परन्तु आज वहां यह फिल्म २६ सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म के शो या तो हाउस फुल है या लगभग भर चुके हैं.



भारतीयों के लिए फिल्म - इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि द कश्मीर फाइल्स की सफलता किसी राजनीति या सरकार के कारण नहीं. अगर ऐसा होता तो द कश्मीर फाइल्स किसी खास दल द्वारा शासित राज्यों में ही सफलता प्राप्त करती. जबकि, द कश्मीर फाइल्स पूरे हिंदुस्तान में सफलता प्राप्त कर रही है. इससे पता चलता है कि फिल्म ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को बहुत स्वाभाविक और मानवीय तरीके से उठाया है. उनके दर्द को पार्टी और राज्य से ऊपर उठ कर आमजन ने महसूस किया है. यही कारण है कि कांग्रेस के सांसद शशी थरूर भी फिल्म की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए. यहाँ तक कि कभी भारत में पत्नी का भय व्यक्त करने वाले आमिर खान ने भी फिल्म को सभी भारतीयों द्वारा देखे जाने की बात कही.



जनता से उपेक्षित - जो लोग द कश्मीर फाइल्स को प्रचार फिल्म बता रहे हैं, उन्हें शर्म करने के लिए यह बताना काफी होना चाहिए कि गुजरात के २००२ के दंगों पर अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास ने फिल्म फ़िराक तथा राहुल ढोलकिया ने फिल्म परजानिया का निर्माण किया था. इन फिल्मों के दृश्य प्रचारात्मक इस लिहाज से थे कि फिल्मों में गोधरा कांड को बिलकुल उपेक्षित करते हुए, हिन्दुओ को मुसलमानों को मारने वाला बताया था. इसलिए यह दोनों फ़िल्में बेजान साबित हुई थी. इन्हें बॉक्स ऑफिस पर इक्कादुक्का शो वाला छोटा जीवन ही मिला. फ़िल्में बड़ी फ्लॉप हुई. जबकि, इन फिल्मों के समय में देश में कांग्रेस का राज्य था. फिल्मों के प्रति देश की जनता आकर्षित नहीं हुई थी.



मिलता समर्थन - इसके ठीक विपरीत है द कश्मीर फाइल्स का मामला. फिल्म को आम जन के साथ साथ ख़ास जन का भी समर्थन मिल रहा है. व्यक्तिगत कोशिशे की जा रही है कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें. बेलगाम में एक थिएटर के बाहर एक पोस्टर नज़र आता है. जिसमे किसी ब्रह्मिंस कैफ़े द्वारा लिखा गया है कि फिल्म के टिकट ला कर दिखाओ और पूरा पैसा ले जाओ. कर्णाटक के विधायक बसावन गौड़ा पाटिल ने कश्मीर फाइल्स के १० दिनों तक मुफ्त शो चलाने की घोषणा की. सूरत गुजरात में भी, एक हीरा व्यापारी रामभाई ने अपने सभी कर्मचारियों को द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए पैसे दिए. क्रिकेट खिलाड़ी और कश्मीरी सुरेश रैना ने ट्वीट किया- अगर फिल्म आपके दिल को छूती है तो आप कश्मीरियों के न्याय के अधिकार का समर्थन करें. द कश्मीर फाइल्स को विदेश में भी समर्थन मिल रहा है. जर्मनी में द कश्मीर फाइल्स का शो ख़त्म होने के बाद दर्शक अपने सेल फ़ोन की लाइट जला कर खड़े हो गए. कुछ ऐसे ही दृश्य कनाडा आदि दूसरे देशों में भी देखने को मिले.



फिल्म का विरोध भी - जहाँ फिल्म को आमजन का समर्थन मिल रहा है, वही इसका विरोध करने वालों और फिल्म को असफल बनाने की कोशिश करने वालों की कमी भी नहीं. राजस्थान के कुछ सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल का बोर्ड टंगा हुआ था. लेकिन, सिनेमाघर में आधी से अधिक सीटें खाली थी. बताया गया ही कि ऐसा जानबूझ कर, दर्शकों को फिल्म से दूर रखने के लिय किया गया. शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि फिल्म निर्माता क्यों चाहते हैं कि उनकी फिल्म को राज्य जीएसटी से छूट दें. वह तो यहाँ तक सुझाव देती है कि अगर फिल्म निर्माता सचमुच चाहते है कि अधिक से अधिक लोग देखें तो क्यों नहीं फिल्म को ओटीटी पर फ्री स्ट्रीम करवाएं. अर्थात, प्रियंका चतुर्वेदी नहीं चाहती कि फिल्म को जनसमर्थन मिले तथा आगे भी ऐसी फ़िल्में बनाए जाने की कोशिश की जाए.



पहले हफ्ते में १०० करोड़ पार - द कश्मीर फाइल्स को पहले दिन ६०० के आसपास पर्दों में दिखाया गया था. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ३.५५ करोड़ का कारोबार किया था. द कश्मीर फाइल्स ने पहले शो के बाद से ही जनता के दिलो दिमाग पर कब्ज़ा कर लिया. यही कारण था कि फिल्म को दूसरे शुक्रवार से ४ हजार प्रिंट्स में दिखाया जा रहा है. इस फिल्म ने हर दिन के साथ अधिक कारोबार करना शुरू कर दिया है. फिल्म के कलेक्शन में हर दिन बढ़ोतरी होती चली गई. इस प्रकार से द कश्मीर फाइल्स ने ३.५५ करोड़ की ओपनिंग के बाद अगले दिनों में ८.५० करोड़, १५.१० करोड़, १५.०५ करोड़, १८ करोड़, १९.०५ करोड़ और १८.०५ करोड़ के कारोबार के साथ ९७.३० करोड़ का सप्ताह निकाल लिया. फिल्म ने होली के दिन रिलीज़ अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी बच्चन पाण्डेय को पीछे धकेलते हुए सबसे अधिक १९.१५ करोड़ का कारोबार कर लिया. इस प्रकार से द कश्मीर फाइल्स ने आठ दिनों में ही शतक यानि ११६.४५ करोड़ का कारोबार कर लिया था. द कश्मीर फाइल्स के दूसरे शुक्रवार का कलेक्शन बाहुबली २ के १९.७५ करोड़ के नज़दीक रहा. इससे साबित होता है कि द कश्मीर फाइल्स भाषा और धर्म से ऊपर आम भारतीय द्वारा पसंद की और देखी जा रही है.



४७ साल बाद इतिहास - द कश्मीर फाइल्स ने, भारतीय फिल्म उद्योग के इतिहास में दूसरी बार कीर्तिमान रचा था. १९७५ में, १५ अगस्त को अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, जया भादुड़ी और अमजद खान की एक्शन फिल्म शोले प्रदर्शित की गई थी. इस फिल्म के सामने एक छोटे बजट की भक्ति फिल्म जय संतोषी माँ प्रदर्शित हुई थी. जय संतोषी माँ की सफलता को लेकर किसी को कोई उम्मीद नहीं थी. लेकिन, जय संतोषी माँ ने इतिहास रच दिया. जय संतोषी माँ का बजट मात्र २५ लाख था. पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २० गुना यानि ५ करोड़ का कारोबार किया. उम्मीद है कि द कश्मीर फाइल्स इससे भी बड़ा इतिहास रच पाएगी.



छोटे बजट की फिल्मो का इतिहास - हिंदी फिल्मों के इतिहास में, द कश्मीर फाइल्स ऎसी छठी फिल्म है, जिसने कम लागत के बावजूद अपने निर्माता की झोली भर दी. ऐसा ही कारनामा दिखाने वाले पूर्व में प्रदर्शित अन्य फिल्मों में कानन कौशल, अनीता गुहा, आशीष कुमार, भारत भूषण की फिल्म जय संतोषी माँ (१९७५), सलमा आगा की सामाजिक फिल्म निकाह (१९८२), नए चेहरे सुशील कुमार और सुधीर कुमार की फिल्म दोस्ती (१९६४), विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (२०१९) और आमिर खान की पहली फिल्म क़यामत से क़यामत तक (१९८८) फ़िल्में है.



फिल्म देखने के बाद लोग - द कश्मीर फाइल्स देख कर निकल रहे लोगों की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण है. आलोचना की जा रही है कि द कश्मीर फाइल्स से देश का वातावरण जहरीला हो रहा है. लोग सिनेमाघरों से बहार निकलते समय भारत माता की जय के नारे लगा रहे है. लेकिन, ऐसा कहते लोग भूल जाते हैं कि सिनेमा दृश्य और श्रव्य माध्यम है. जो फिल्म अपनी बात आँखों और कानों के रास्ते दिल में उतर जाती है, वही ऎसी प्रतिक्रिया पाती है. यही कारण है कि जो लोग नारे नहीं भी लगा रहे, वह कह रहे हैं कि किसी फिल्म की सफलता के लिए नग्नता जरूरी नहीं, हिन्दुओं और हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाने की जरूरत नहीं, सबसे बड़ी बात किसी सुपरस्टार की भी जरूरत नहीं. 

कुछ बॉलीवुड की २७ मार्च २०२२

बनेगी मुझसे शादी करोगी २ ! - अन्दर खाने की खबर है कि अक्षय कुमार और सलमान खान की कॉमेडी फिल्म मुझसे शादी करोगी का सीक्वल मुझसे शादी करोगी २ बीस साल बाद प्रदर्शित होगा. इस बात की घोषणा साजिद नाडियाडवाला कर सकते है. सीक्वल फिल्म में प्रमुख भूमिकाओ में सलमान खान और अक्षय कुमार ही होंगे. पर अभी यह नहीं ज्ञात है कि फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ही करेंगे. फिल्म की नायिका प्रियंका चोपड़ा ही होंगी, इस पर शक करना स्वाभाविक है. भारत के बाद, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के दोस्ताना सम्बन्ध गर्त में चले गए थे. प्रियंका के शादी के रिसेप्शन में इसका भद्दा चेहरा देखने को मिला था, जब सलमान खान प्रियंका और निक जोनस के आने से पहले ही रिसेप्शन से चले गए थे. इसलिए संभव है कि फिफ्टी प्लस के इन दो अभिनेताओं के साथ कोई ट्वेंटी प्लस की अभिनेत्री रोमांस करती दिखाई दे.



बंग बंधू को भारत बंगलादेश की श्रद्धांजलि फिल्म - पिछले महीने १७ मार्च को, पूर्वी पाकिस्तान को बंगला देश के रूप में जन्म देने वाले तथा बंगबंधु के उपनाम से प्रसिद्द शेख मुजीबुर्रहमान का १०२वा जन्मदिन था. इस अवसर पर उन पर बायोपिक फिल्म मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन के पोस्टर का लोकार्पण हुआ. यह फिल्म भारत और बांग्लादेश के बीच हुए ऑडियो-विजुअल प्रोडक्शन समझौते के अंतर्गत बनाई गई है. इस फिल्म में बंगबंधु की भूमिका अभिनेता अरिफिन शुवो कर रहे है. अपनी भूमिका से उत्साहित अरिफिन शुवो कहते हैं, “मुजीब की भूमिका निभा कर मैं रोमांचित हूं। यह सपना सच होने जैसा है। यह फीचर फिल्म मेरे और मेरे देश के लिए कितनी बड़ी है, इसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने भारत में फिल्म के निर्माण के दौरान गर्मजोशी और महान आतिथ्य को महसूस किया।” इस फिल्म का निर्माण राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम के सहकार से हुआ है.  




सहर बम्बा के साथ मीज़ान और हर्षवर्धन का थ्रिल - निर्देशक संजय गुप्ता की आगामी थ्रिलर फिल्म में मीज़ान जाफरी और हर्षवर्धन राणे के साथ सहर बम्बा सनसनीखेज भूमिका में है। पहली फिल्म पल पल दिल के पास से अपनी स्क्रीन प्रेजेन्स साबित करने वाली को पहली फिल्म फ्लॉप हो जाने के कारण दूसरी फिल्म के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी है. इसीलिए उन्हें कुछ म्यूजिक वीडियो में खुद को व्यस्त किया. बताते हैं कि इस थ्रिलर फिल्म में सहर का चरित्र टेलर मेड है. वह इसके खांचे में सटीक बैठती है. अब देखने वाली बात होगी कि निर्देशक संजय गुप्ता सहर के साथ साथ मीजान जाफरी और हर्षवर्द्धन राणे के साथ कोई हिट फिल्म दे पाते हैं. क्योंकि, संजय की पिछली फिल्म मुंबई सागा तो जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के बावजूद ओटीटी प्लेटफार्म पर भी दर्शक नहीं जुटा पाई थी.



बीस्ट जर्सी और केजीएफ़ का टकराव त्रिकोण - अप्रैल का महीना एक बड़े टकराव का साक्षी हो सकता है. यह टकराव १४ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही तीन फिल्मों के कारण सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा. यह तीनों ही फ़िल्में हिन्दी में भी प्रदर्शित हो रही है. निर्देशक प्रशांत नील की अभिनेता यश अभिनीत केजीएफ़ चैप्टर १ की सीक्वल फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ अपने निर्माण के समय से ही हिंदी बेल्ट में चर्चित है. इस फिल्म का सामना तमिल फिल्म अभिनेता विजय की पहली अखिल भारतीय फिल्म बीस्ट से हो रहा है. इस सीधे मुकाबले को त्रिकोणात्मक बना रही है अभिनेता शाहिद कपूर की क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका वाली फिल्म जर्सी. इन तीनों फिल्मों के अभिनेताओं के कद को देखते हुए, बॉक्स ऑफिस पर बड़े टकराव की उम्मीद करना गलत नहीं होगा.



सेल्फी में नुसरत और डायना - कुछ समय पहले, पहली बार जोड़ी बना रहे अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म सेल्फी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थी. यह फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की अधिकारिक रीमेक है. फिल्म की कहानी एक सुपरस्टार और एक ट्रैफिक अधिकारी के ईगो के टकराव की है. इस कहानी में दो नायिकाओं की गुंजाईश महसूस की जा रही थी. अब इनके लिए अभिनेत्रियों की घोषणा कर दी गई है. फिल्म में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी को शामिल कर लिया गया है. सेल्फी, नुसरत भरुचा की अक्षय कुमार के साथ दूसरी और इमरान हाश्मी के साथ पहली फिल्म है. नुसरत, अक्षय कुमार के साथ फिल्म राम सेतु भी कर रही है. पर इन दोनों अभिनेताओं के साथ डायना पेंटी को पहली बार अभिनय का मौका मिल रहा है. फिल्म के निर्देश गुड न्यूज़ वाले राज मेहता है.



इमरान हाशमी इश्क़ नहीं करते - कभी अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में आने वाले इमरान हाशमी की इस बार म्यूजिक वीडियो 'इश्क नहीं करते को लेकर हो रही है. इस नए गीत के वीडियो में  इमरान हाशमी फिल्म पल पल दिल के पास में करण देओल की नायिका सहर बाम्बा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.  म्यूज़िक वीडियो 'इश्क़ नहीं करते' के निर्माताओं ने हाल ही में इस गाने का पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इमरान हाशमी, गायक बी प्राक और सहर बाम्बा तीनों की ये जुगलबंदी जल्द ही एक सुरीला धमाल मचाने वाली है और रिलीज होते ही लोगों के दिलों में उतर जाने वाली है. इस गीत को यूएई के ख़ूबसूरत लोकेशन्स पर बीटूगेदर प्रॉन्स ने शूट किया है.

Tuesday, 22 March 2022

UNFILTERED DRAMA & HANDCUFFED JODIS- THE LOCK UPP HOUSE WITNESSES NEVER ENDING CONTROVERSIES!

 


 

Synopsis Day 23: Week 4 has begun and the Lock Upp house is only getting spicier with all the drama. The morning started with Nisha's ranting about how she isn't receiving any help in the household work except Saisha, as Payal is being punished for her actions. Nisha expects the blue block to support them; Although the blue team agreed to work, they were merely helping in the kitchen. Furthermore, Payal is discussing nominations with other inmates. She asked Shivam and Poonam as to whose name they had written. Payal assumed that Chetan nominated her because Poonam lied saying, "I have not nominated you Payal."

 

Later in the day, We eventually observe Ali and Chetan discussing Payal's disrespectful behaviour towards everyone. After that, Ali approaches Payal and says, "You were doing nothing in the show before, and it's the same now." We used to think you were a terrific leader, but now you have disappointed everyone."

 

 

 

The entire house appears to be going against Payal. Everyone in the house is raving about how she was discussing nominations, how she interacts with people, and so on.

 

 

 

Following that, we witnessed a pledge in the house, followed by a task, however, before the task, the blue team had to decide which person would not be participating in the task, and the team chose Sara. The task revolved around Handcuffs and handcuffed Kaidis must persuade one another to press the buzzer in the yard area to release the handcuffs. The other block receives one point if a kaidi punches the buzzer.

 

Munawar & Chetan, Kaaranvir & Nisha, Poonam & Payal, Anjali & Saisha, Shivam & Ali.  Anjali also persuaded Saisha to hit the buzzer by telling her that Anjali's block will aid her in future tasks, and Saisha did so. Anjali also convinced Ali to hit the buzzer by promising to save him if it occurred during the weekend, and Ali pressed the buzzer.

 

 

 

Will other Kaidi’s be able to convince each other to press the buzzer? To know more, Watch Lock Upp only on ALTBalaji and MX Player at 10:30pm. 

#RRR के अल्लूरी सीताराम, राजामौली की नज़र !






निर्देशक एस एस राजामौली की भव्य प्राचीन महागाथा आर आर आर में तेलुगु फिल्म अभिनेता रामचरण, अल्लूरी सीताराम की भूमिका कर रहे हैं.



इस भूमिका में रामचरण के चुनाव और अभिनेता के दृष्टिकोण के बारे में राजामौली कहते हैं, “रामचरण फिल्म के सेट पर एक साफ़ और सफ़ेद कैनवास की तरह आये. उन्होंने कहा, ‘मैं अब आपका हूँ. आप जो कुछ पेंट करना चाहते हैं, मुझ पर कीजिये. अपने बीस साल के अनुभव में मैंने किसी अभिनेता को इस प्रकार के रवैये के साथ नहीं काम किया.”






बताते हैं कि फिल्म में अल्लूरी सीताराम का पहला परिचय दृश्य सनसनीखेज बन पडा है. इस फिल्म को स्टंट कोरियोग्राफर ने इस मारपीट और भागमभाग वाले दृश्य को अपने ४०-५० योद्धाओं के साथ कुशलतापूर्वक संयोजित किया है.



राजामौली कहते हैं, “इस स्टंट की प्रैक्टिस ३-४ महीने तक की गई. रामचरण का यह परिचय दृश्य मेरे फिल्मी जीवन का सर्वश्रेष्ठ दृश्य है.”

Monday, 21 March 2022

राष्ट्रीय सहारा २० मार्च २०२२



 

Sunday, 20 March 2022

कुछ बॉलीवुड की २० मार्च २०२२

अजय देवगन के लिए मैदान नहीं खाली! - अजय देवगन के लिए अब मैदान खाली नहीं रहा. यहाँ बात अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म मैदान की हो रही है. कोरोना के दौर में बार बार शूटिंग रुकने का दंश झेल रही अजय देवगन की फिल्म को अब प्रदर्शन के लिए भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह फिल्म ३ जून २०२२ को प्रदर्शित हो रही है. एक समय मैदान के लिए बॉक्स ऑफिस का मैदान बिलकुल खाली था. फिल्म सोलो रिलीज़ हो रही थी. इसके एक हफ्ते बाद, अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज को प्रदर्शित किये जाने की योजना थी. पर फिल्म के निर्माता बैनर यशराज फिल्म ने पृथ्वीराज के प्रदर्शन की तिथि को पुनर्निर्धारित करते हुए १० जून के बजाय ३ जून कर दिया है. इस प्रकार से अजय देवगन एक बार फिर अपने मित्र अक्षय कुमार के सामने आ गए है. यहाँ बताते चलें कि जब जब अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों का मुकाबला हुआ है, बॉक्स ऑफिस पर जीत अजय देवगन की फिल्म को ही मिली है.



कटहल बरामद करेगी सान्या - आमिर खान की फिल्म दंगल में महिला पहलवान बबीता फोगाट की भूमिका करने वाली अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अब पूरी तरह से ग्लैमर में रम गई है. नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली कॉमेडी थ्रिलर फिल्म मे सान्या, एक पुलिस अधिकारी महिमा की  भूमिका कर रही है, जो अपनी क्षमता स्थापित करने के लिए कटहल चोरी के एक मामले का रहस्य खोलना चाहती हैं. गुनीत मोंगा और बालाजी टेलीफिल्म्स की इस सीरीज को यशोवर्धन मिश्र पहली बार निर्देशित कर रहे हैं.



सामंता का सवाल- क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड में, पुष्पा द राइज की ऊ ऊ गर्ल सामंथा रुथ प्रभु को तेलुगु फिल्म के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया था. सेक्सी सामंथा जब पुरस्कार लेने पहुंची तो वह अल्ट्रा ग्लैमरस अंदाज़ में थी. इसे देख कर सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई. लोगों ने उनके अभिनय या फिल्म के बारे में नहीं, बल्कि उनके स्तनों के कटाव और उघडे पैरों के लिए उनकी आलोचना शुरू कर दी. नाराज सामंथा ने अपने आलोचकों को जवाब दिया कि न जाने कब लोग स्त्री को उसके स्तनों और जाँघों से पहचानेंगे. क्या है कोई जवाब?




जेबकतरी अभिनेत्री - महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली बांगला फिल्म अभिनेत्री रूपा दत्ता को कोलकत्ता बुक फेयर में जेबकटी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह लोगों का ध्यान भटका कर पर्स उड़ा लेती थी. फिर पर्स पैसे इत्यादि निकाल कर पर्स कूड़े में फेंक देती थी. ऐसा करते हुए उन्हें एक पुलिसकर्मी ने देख लिया. पूछताछ और तलाशी में उनके पास से कई पर्स और ७५ हजार नकद मिले. इनके बारे में वह कोई जवाब नहीं दे सकी. रूपा कई बांगला सेरिअलों में काम कर चुकी हैं. उन्होने सीरियल जय माँ वैष्णों देबी में वैष्णो देबी की भूमिका की थी. रूपा, २०२० में उस समय चर्चा में आई, जब उन्होंने बॉलीवुड फिल्म न्रिदेशक अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था, जो बात में गलत पाया गया. ऐसा उन्होंने अनुराग नाम के किसी व्यक्ति से उनकी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर लगा कर किया.



चिरंजीवी के गॉड फादर सलमान खान - सलमान खान ने, तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी के साथ फिल्म गॉड फादर की शूटिंग शुरू कर दी है. कर्जत स्थित एन डी स्टूडियो में इस फिल्म के लिए विशेष सेट लगाया गया है. निर्देशक मोहन राजा की इस फिल्म की शूटिंग काफी दिनों से हो रही है. अब सलमान खान अपने दृश्यों की शूटिंग के लिए शामिल हुए है. दस दिन के इस शूट में सलमान खान और चिरंजीवी के साथ साथ दृश्य पूरे कर लिए जायेंगे. पर यहाँ बताते चलें कि फिल्म में सलमान खान की मेहमान भूमिका है. गॉड फादर की कहानी एक दल के नेता की यकायक मौत के बाद उसका उत्तराधिकारी चुने जाने की होड़ में एक रहस्यमई व्यक्ति के उत्तराधिकारी के रूप में उभरने के सनसनीखेज कथानक पर है. गॉड फादर, वास्तव में मलायलम फिल्म लुसिफ़र की रीमेक है. लुसिफ़र में यह भूमिका मोहनलाल ने की थी. चिरंजीवी इसी भूमिका को कर रहे है. हिंदी मे भी प्रदर्शित की जाने वाली इस फिल्म में नयनतारा नायिका की भूमिका में हैं.



सिद्धार्थ मल्होत्रा का ओटीटी डेब्यू - दो बातें निश्चित हैं कि शेरशाह हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा का ओटीटी डेब्यू होने जा रहा है. वह निर्देशक रोहित शेट्टी की सीरीज मे अभिनय करने जा रहे है. अमेज़न प्राइम वीडियो से स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज का अभी टाइटल नहीं रखा गया है. पर यह एक्शन थ्रिलर सीरीज होगी. इस सीरीज को रोहित शेट्टी के साथ उनके सह निर्देशक सुश्वंत प्रकाश निर्देशित करेंगे. यह थ्रिलर आठ कड़ियों में देखी जा सकेगी.