Tuesday 9 July 2024

#KamalHaasan का १०२ साल का #Indian२ /#Hindustani २ मिटा पायेगा भ्रष्टाचार ?



अब तमिल फिल्म अभिनेता 

#KamalHaasan, तमिलियन से #Indian२/ 

#Hindustani2 बन कर भारत से भ्रष्टाचार 

मिटाने निकल पड़े है. अड़तीस साल पहले भी वह 

इसी प्रकार #Indian /#Hindustani बन कर 

निकल पड़े थे। उस समय भी उनके साथ निर्देशक 

@shankarshanmugh थे। फिल्म तमिलनाडु 

और हिंदी पेटी में भी हिट हुई थी।





 

#Indian २ या #Hindustani२ में #Siddharth है, #RakulPreetSingh है और #BobbySimha #SJSurya #PriyaBhawaniShankar #Brahmanandan #Samuthirakani आदि भी है।  उनको इंडियन या हिंदुस्तानी बनाने में @LycaProductions ने पैसा लगाया है। इन सबका उद्देश्य भारत से भ्रष्टाचार मिटाना ही लगता है।

 




किन्तु, क्या इंडियन २ से भ्रष्टाचार मिट जायेगा ! बड़ा सवाल तो यह है कि १९९६ में प्रदर्शित फिल्म इंडियन से कमल हासन भ्रष्टाचार मिटा पाए? जाने दीजिये पूरे भारत की, क्या तमिलनाडु से भ्रष्टाचार समाप्त हो गया। उत्तर बड़ा सा शून्य होगा। जिन राजनेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे है, वह अब फ़िल्में भी बनाने लगे है। उनके लगाए पैसों से भ्रष्टाचार मिटाने की नौटंकी तो की जा सकती है, किन्तु भ्रष्टाचार नहीं मिटाया जा सकता है।

 




इसीलिए १९९६ के बाद से भ्रष्टाचार बढ़ता ही गया है। सरकारें बदली। उन्हें चलाने वाले दल बदले।  किन्तु, भ्रष्टाचार कहीं नहीं गया। तमिलनाडु के कई नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए। कुछ मर खप गए। पर भ्रष्टाचार फलता फूलता ही रहा।

 




तो कमल हासन, इंडियन २ या हिंदुस्तानी २ लेकर भ्रष्टाचार मिटाने नहीं आये है। बल्कि, वह भ्रष्टाचार के कीचड़ में बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म का कमल खिलाने (हासन) आ रहे है। ७० साल के कमल हासन, वास्तव में परदे पर भ्रष्टाचार मिटा पाएंगे? ऐसा भरोसा दिलाने के लिए कमल हासन की फिल्म में राकुल प्रीत सिंह का ग्लैमर है। कैलेंडर गीत ने दर्शकों को छविगृह आने का निमंत्रण दे दिया है। क्या सत्तर के कमल हासन, अपने १०२ साल के सेनापति के माध्यम से दर्शकों को उन्हें भ्रष्टाचार मिटाते हुए देखने का भरोसा दिला पाएंगे? प्रतीक्षा कीजिये १२ जुलाई २०२४ तक।

Monday 8 July 2024

#Kalki2898AD के बॉक्स ऑफिस ९००, ५०० और २०० करोड़

#Kalki2898AD विश्व के 

#BoxOffice पर सचमुच 

#EpicMahaBlockbuster 

साबित हो रही है. इस फिल्म का 

मात्रा ११ दिनों में, वर्ल्ड बॉक्स 

ऑफिस पर व्यवसाय ९०० करोड़ 

पहुँच गया है. #Prabhas की इस 


फिल्म ने प्रभास की ही पूर्व फिल्मों 

के बॉक्स ऑफिस व्यवसाय को पीछे छोड़ दिया है.








विशिष्ट रहा कल्कि २८९८ एडी का हिंदी बेल्ट में प्रदर्शन।  तेलुगु भाषा में बनाई गई यह फिल्म तेलुगु संस्करण में तो २०० का आंकड़ा पहले ही छू चुकी थी. फिल्म ने कल दूसरा सप्ताहांत समाप्त होने तक बॉक्स ऑफिस पर दोहरा शतक जमा दिया था. फिल्म के हिंदी संस्करण ने ११वे दिन अपने प्रदर्शन के पहले दिन की तरह २२ करोड़ का व्यवसाय किया। यह तीसरी तेलुगु फिल्म है, जो हिंदी पेटी में दोहरा शतक जमा पाने  में सफल हुई है। कल्कि से #SSRajamoui की दो फिल्मों #Baahubali2 (2017) और #RRR (2022) बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ से अधिक का विशुद्ध व्यवसाय किया था।





 

कल्कि २८९८ एडी प्रभास की दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने सबसे अधिक कुल व्यवसाय किया। प्रभास की फिल्म बाहुबली २ ने मात्रा १० दिनों में विश्व के बॉक्स ऑफिस पर १००० का कुल व्यवसाय कर लिया था।  कल्कि २८९८ एडी अपने ११वे दिन ९४५ करोड़ का कुल कारोबार कर चुकी थी।





 

कल्कि २८९८ एडी  ने, पहले ११ दिनों में, न केवल हिंदी पेटी में दोहरा शतक जमाया, बल्कि इस फिल्म ने सभी भाषाओँ में पंचहरा शतक जमा चुकी थी। फिल्म ने ११ दिनों में हिंदी में २००.४ करोड़ और सभी भाषाओँ में ५१०.०५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया था।

 




प्रभास की कल्कि २८९८ एडी  ने, प्रभास की पूर्व की फिल्मों #Saaho, #RadheShyam, #Adipurush और #Salaar के लाइफ टाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है।  यह फिल्म हृथिक रोशन के २०२४ की सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म #War२ को भी पीछे धकेल कर शीर्ष पर आ चुकी है।



 

कल्कि २८९८ एडी  ने दूसरे सप्ताहांत में लगभग ५० करोड़ का विशुद्ध  किया है।  यह किसी भी दूसरी  फिल्म के लिए चुनौती के समान है।  हिंदी पेटी के बॉक्स ऑफिस पर कल्कि २८९८ एड़ी की जो गति है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह फिल्म ३०० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर  सकती है।




कल्कि २८९८ एड़ी का सभी भाषाओँ में भाषावार विशुद्ध कारोबार तेलुगु में २४५. करोड़, तमिल में २९. करोड़, हिंदी में २१२.४ करोड़, कन्नड़ में ४ करोड़ मलयालम में १८.३ करोड़ का विशुद्ध कारोबार के साथ सभी भाषाओँ में कुल  ५१०.०५  करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया है।

Saturday 6 July 2024

#Maharaj - #Netflix की पेटी में #YRF का कचरा !

 




@Netflix पर फिल्म #Maharaj थोड़ी देर पहले देखी . इस फिल्म से #AmirKhan  के बेटे @junaidkhan का डेब्यू हुआ है.





इस फिल्म के बारे में यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म हिन्दू धर्म पर सीधा हमला नहीं करती, एक व्यक्ति की आड़ लेती है. किन्तु, कहीं न कहीं इशारा अवश्य करती है. जो प्रथा  50 साल पहले ख़त्म हो गई हो, उसे आज दिखाने का क्या उद्देश्य हो सकता है  ?





दूसरी बात, जुनैद खान में हीरो मटेरियल नहीं है. वह झुके कंधे वाले व्यक्तित्व है. अभिनय ठीकठाक करते है. पर फिल्मों के लायक नहीं.





अब एक बात इस फिल्म के बारे में. @NetflixIndia #AdityaChopra, @yrf  को यह फिल्म बनाने की क्या आवश्यकता थी. इसका विषय न समाज सुधारक है, न समकालीन है. एक ख़त्म हो गई प्रथा को दिखाने की क्या आवश्यकता थी ? यदि आप दिखाना चाहते हैं तो लिंचिंग दिखाइए, सर तन से जुदा दिखाइए. मंदिर मठ का दिखाना है तो मस्जिदों का दिखाइए. मस्जिद मदरसों में होने वाले यौन शोषण पर प्रकाश डालिए.





आदित्य चोपड़ा के ताऊ बलदेव राज चोपड़ा ने ४२ साल पहले फिल्म निकाह बना कर उस समय तहलका मचा दिया था. तीन बार तलाक बोल कर बीवी को छोड़ देने की पूरी प्रथा आज भी कायम है. आदित्य चोपड़ा अपनी  लेखक #KausarMunir को इस काम पर क्यों नहीं लगाते ? उनसे हलाला और मुताअ पर लिखवाइए. वह इसे बहुत अच्छी तरह से जानती है. उनके दिल में आक्रोश भी होगा.





चलिए मान लेते है कि यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा की मुसलमानों से फूक सरकती है, तो क्यों नहीं वह १७७० के  सन्यासी विद्रोह पर फिल्म बनाते, जो हिन्दू धर्म के सन्यासियों के देश के प्रति समर्पण को दर्शाने वाला है.





लेकिन, शायद यशराज फिल्मस ऐसा नहीं कर पायेगा. क्योंकि, उसकी नीयत में खोट है. वह तो तिलक वाले को ही कतलिया  दिखा सकता है, स्कल कैप वाला तो माई बाप है.





#JunaidKhan की मेहनत इस फिल्म में बर्बाद गई है. @joydeepg9 को कितने पैसे चाहिए कि वह एक रद्दी सा चरित्र भी करने को तैयार हो जाते है. क्या निर्देशक #SiddharthPMalhotra  किसी समकालीन समस्या पर हिन्दू धर्म की अच्छाइयों को दिखाने वाली कोई फिल्म दिखा पाएंगे ? शायद नहीं. उनकी सोच वहां तक जा नहीं पाती, बहुत पहले ही दम तोड़ देती है.

#Modern Masters #SSRajamouli पर डाक्यूमेंट्री #Netflix पर





स्व-निर्देशित  फिल्मों #BahubaliTheBegining #BahubaliTheConclusion और #RRR के माध्यम से, भारतीय फिल्मों की अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले निर्देशक #SSRajamouli पर एक वृत्तचित्र #Modern MastersSS Rajamouli आगामी माह २ अगस्त २०२४ को #Netflix पर दिखाई जाएगी।




 

इस वृत्तचित्र का उद्देश्य राजामौली के भारत और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा पर प्रभाव का आंकलन उनकी फिल्मों और उनके बारे में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के व्यक्तित्वों के कथनों के माध्यम से किया जायेगा।

 





इस वृत्तचित्र में राजामौली के सन्दर्भ में #Avtar फिल्मों के #JamesCameron, #Avengers फिल्मों के निर्देशक #JoeRusso #Bahubali अभिनेता #Prabhas और #RanaDaggubati #RRR फिल्म के अभिनेता #NTRJr और #Ramcharan आदि के विचार सम्मिलित किये गए है।

 




यह #Documentry #OTTPlatform #Netflix पर २ अगस्त २०२४ से स्ट्रीम होने लगेगी।

#KamalHaasan की #Indian २ #AkshayKumar का #Sarfira !




#AkshayKumar के लिए नट के चलने वाली रस्सी पर चलने जैसा हो रहा है. उनकी #Tamil रीमेक फिल्म #SooraraiPottru की हिंदी रीमेक #Sarfira इस शुक्रवार १२ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होने जा रहे है. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शको को कुछ सीमा तक प्रभावित भी किया है. इसलिए, उन्हें वह आश्वस्त थे की कि उनकी फिल्म सरफिरा का बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रारम्भ हो सकेगा.

 



किन्तु, यहाँ एक जटिलता है. १२ जुलाई को ही #Shankar द्वारा निर्देशित #KamalHaasan की तमिल फिल्म #Indian2 का हिंदी संस्करण #Hindustani2 भी इसी दिन प्रदर्शित हो रहा है. इस फिल्म का जिस प्रकार से धुंआधार प्रचार किया जा रहा है, फिल्म #Kalki898AD में उनके चरित्र #Yaskin ने हिंदी दर्शकों को प्रभावित किया था. वह इस फिल्म के दूसरे भाग की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे है. इस दृष्टि से कमल हासन की फिल्म हिंदुस्तानी २ उनकी फिल्म सरफिरा पर भरी पड़ती दिखाई दे रही है.

 



अक्षय कुमार का कमल हसन की फिल्म के साथ टकराव २०२२ में हुआ था. उनकी ऐतिहासिक फिल्म #Prithviraj ३ जून २०२२ को प्रदर्शित हुई थी. अंतिम हिन्दू राजा पर केंद्रित इस फिल्म की सफलता पर अक्षय कुमार को भरोसा था. किन्तु, उस समय भी उनकी इस फिल्म का #BoxOffice पर कमल हासन की फिल्म #Vikram से हो गया. यद्यपि, पृथ्वीराज और विक्रम, दोनों ही फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस पर सफल न हो सकी। किन्तु, उनकी फिल्म को प्रारंभिक सप्ताहांत में होने वाला स्वभाविक लाभ भी नहीं मिल सका.

 



अक्षय कुमार को, कमल हासन की फिल्म का ही नहीं सामना करना है, बल्कि उन्हें #Prabhas की फिल्म #Kalki2898AD की सफलता से भी जूझना होगा. उनकी फिल्म को परदे मिलने में बहुत आसानी न होगी. इसका अर्थ यह हुआ कि प्रारंभिक सप्ताहांत का लाभ न मिल पाने की दशा में उन्हें दर्शकों और समीक्षकों की प्रशंसा पर निर्भर रहना पड़ेगा।

 



आगामी सप्ताहों में भी अक्षय कुमार की परेशानियाँ समाप्त होने नहीं जा रही. उनकी आगामी फिल्म #KhelKhelMen भी घिरी हुई है. स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में, अक्षय कुमार की फिल्म के समक्ष तेलुगु फिल्म अभिनेता #RamPothineni की सभी प्रमुख भारतीय भाषाओँ में प्रदर्शित हो रही फिल्म #DoubleIsmart प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका बिग बुल की चर्चा है. इस दिन प्रदर्शित होने जा रही दूसरी फिल्म #ShraddhaKapoor और #RajkumarRao की #Horror #Comedy फिल्म #Stree2 और #JohnAbraham की विजिलान्ते फिल्म #Vedaa प्रदर्शित हो रही है. स्पष्ट है कि चार फिल्मों के मध्य बॉक्स ऑफिस पर दर्शक लूट लेने की होड़ मची हुई है.

Friday 5 July 2024

#ParasKalnawat और #MannaraChopra का जादू #DheereDheere

"धीरे-धीरे" के साथ एक रोमांटिक यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हो जाइए, शांत और मंत्रमुग्ध करने वाला नया एकल जो पहली बार आकर्षक और उज्ज्वल जोड़ी पारस कलनावत और मन्नारा चोपड़ा को एक साथ लाता है। प्रशंसित जोड़ी पायल देव और आदित्य देव द्वारा गाया गया, यह मधुर और भावपूर्ण ट्रैक सिर्फ एक राग से कहीं अधिक है, जो श्रोताओं को रोमांस और शांति की दुनिया में ले जाने का वादा करता है।

 

 

 

"धीरे-धीरे" प्यार में पड़ने और समय के साथ एक-दूसरे के लिए सब कुछ बनने की जादुई यात्रा की पड़ताल करता है। जैसे ही गाना शुरू होता है, पायल देव और आदित्य देव की मधुर आवाजें रोमांस और अंतरंगता की कहानी बुनती हैं। यह कुणाल वर्मा के हार्दिक गीतों के साथ संगीतकार आदित्य देव द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किया गया एक अनुभव है, यह गीत प्रेम और शांति के सार को समाहित करता है, एक ऐसा माहौल बनाता है जो अंतिम स्वर के लुप्त होने के बाद भी लंबे समय तक श्रोताओं के साथ गूंजता रहेगा। दूरदर्शी दिब्या चटर्जी द्वारा निर्देशित, संगीत वीडियो गाने के सार को खूबसूरती से दर्शाता है, जो सामान्य से परे प्रेम और एकजुटता की कहानी को चित्रित करता है।

 

 

 

मन्नारा चोपड़ा, जो संगीत वीडियो में अपनी मनमोहक उपस्थिति लाती हैं, अपना उत्साह व्यक्त करती हैं, "पारस के साथ 'धीरे-धीरे' का हिस्सा बनना एक परम आनंद था। गीत की सुंदर रचना और हार्दिक गीत इसे एक यादगार टुकड़ा बनाते हैं। मैं तुरंत इसमें शामिल हो गई जब मैंने ट्रैक की कुछ पंक्तियाँ सुनीं तो मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूँ कि दर्शक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं क्योंकि धीरे-धीरे वास्तव में रोमांस का सार दर्शाता है।"

 

 

 

आकर्षक पारस कलनावत कहते हैं, "जिस पल मैंने पायल और आदित्य से ट्रैक सुना, मुझे पता था कि यह खास है। संगीत, गीत, हर चीज में एक सुखद एहसास है और मुझे यकीन है कि दर्शकों को अनुभव होगा। 'धीरे-धीरे' पर काम कर रहा हूं। मन्नारा एक समृद्ध अनुभव रहा है, यह पहली बार है जब हमें स्क्रीन पर एक साथ जोड़ा गया है। यह गाना प्यार के सार को खूबसूरती से दर्शाता है और हमने जिस शांत परिदृश्य में शूटिंग की है, उसने समग्र अनुभव में आकर्षण की एक अतिरिक्त परत जोड़ दी है।"

 

 

 

संगीतकार और "धीरे-धीरे" के पीछे की आवाज़ों में से एक, आदित्य देव ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "'धीरे-धीरे' का निर्माण प्रेरणा और भावना से भरी एक यात्रा रही है। कुणाल के गीत, संगीत और दृश्यों के बीच तालमेल मन्नारा और पारस द्वारा अभिनीत इस गाने को जीवंत बना दिया गया है, मैं कुछ ऐसा गाना बनाना चाहता था जो न केवल मधुर हो बल्कि इसे सुनने वाले हर किसी के दिल को भी छू जाए। मैं अपने प्रशंसकों द्वारा इसका अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता।"

 

पायल देव, जिनकी दिलकश आवाज़ इस ट्रैक की शोभा बढ़ाती है, कहती हैं, "'धीरे-धीरे' को अपनी आवाज़ देना एक अविश्वसनीय अनुभव था। गाने में एक सुखदायक लेकिन भावुक वाइब है और मेरा मानना है कि यह श्रोताओं के साथ तुरंत जुड़ जाएगा। मेरा मानना है कि यह गाना उनके साथ गूंजेगा जिसने भी कभी प्यार का अनुभव किया है।"

 

 

 

चाहे आप खुद को शांत पहाड़ों में पाएं या शांत समुद्र तटों के पास, यह गाना आपका आदर्श साथी होगा, जो उस विशेष व्यक्ति के साथ एक खूबसूरत पल के लिए मूड सेट करेगा। "धीरे-धीरे" की दुनिया में उतरें और संगीत को आपको प्यार और रोमांस की यात्रा पर ले जाने दें।