Tuesday, 23 July 2024

@Netflix पर #RamaNaidu का दूसरा सीजन



रामा नायडू, बॉलीवुड की किसी भी समस्या का हल कर सकता है। किसी भी कठिनाई की एक ही दवा रामा नायडू है। किन्तु, सब कुछ उस समय उल्टा पुल्टा हो जाता है, जब रामा नायडू को अपने घर की समस्या से जूझना पड़ता है। समस्या यह है कि रामा नायडू का पिता समय पूर्व जेल से छूट कर आ रहा है।





यह कथानक, २०२३ में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम सीरीज रामा नायडू (RamaNaidu) का है। इस सीरीज की विशेषता यह थी कि इस सीरीज में वास्तविक जीवन के चाचा-भतीजा वेंकटेश डग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) और राणा डग्गुबाती (Rana Daggubat) ने परदे पर तनावपूर्ण संबंधों वाले पिता- बेटा की भूमिका की थी।




 

अब यह सीरीज दूसरे सीजन पर आ गई है। पहले सीजन में नायडू राणा और उसके पिता नागा नायडू की भूमिका करने वाले वेंकटेश और राणा डग्गुबाती के अतिरिक्त खल भूमिका में अर्जुन रामपाल (ArjunRampal) आ गए है। इस सीजन की शूटिंग आज से प्रारम्भ हो गई है। 





राणा नायडू के पहले सीजन को दर्शाकों द्वारा पसंद किया गया था। अब देखने वाली बात होगा कि इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाता है। अभी इस सीरीज के स्ट्रीम होने की तारीख़ निर्धारित नहीं हो पाई है।  

 

#AkshayKumar की कॉमेडी ड्रामा फिल्म #KhelKhelMein



सरफिरा (Sarfira) की असफलता को पीछे छोड़ते हुए अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सो मस्ट गोन का मार्ग अपनाते हुए अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन प्रारम्भ कर दिया है।





अक्षय कुमार की आगामी फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में १५ अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है। अक्षय कुमार ने अपनी इस कॉमेडी फिल्म के मोशन पोस्टर (Motion Poster) का अनावरण कर फिल्म का प्रचार प्रारम्भ कर दिया।





निर्देशक मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) फिल्म का पोस्टर उत्सुकतापूर्ण है।  इसके चरित्र दर्शकों को ट्रेलर टीज़र देखने के लिए प्रेरित कर पाते है। तभी अब दर्शकों को फिल्म के टीज़र या ट्रेलर की प्रतीक्षा है।





उस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार का साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) एमी विर्क (Ammy Virk) आदित्य सील (Aditya Seal) प्रज्ञा जैसवाल (Pragya Jaiswal) दे रहे है।  इस फिल्म से फ्लॉप अभिनेता फरदीन खान (Fardeen Khan) अपनी सफल  वापसी की आशा कर रहे है। फिल्म खेल खेल में के निर्माता टीसीरीज (T-Series), वकाऊ फिल्म्स (Wakaoo Films) और  केकेएम फिल्म प्रोडक्शन  (KKM Film Production है।




पोस्टर से यह फिल्म दोस्तों की कहानी लग रही है। बताते हैं कि फिल्म में यह दोस्त एक गेम खेलते है। यह गेम खेलते हुए उनके कुछ रहस्य खुलते चले जाते हैं, जिनसे उन दोस्तों के मध्य नाटकीय क्षण आ जाते है।

#Suriya पर #Kanguva का फायर सॉंग



आज सूर्या (Suriya) के जन्मदिन पर, उनकी १० अक्टूबर २०२४ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म कंगूवा (Kanguva) के फायर सांग (Fire Song) का अनावरण हुआ। यह पूरा गीत सूर्या के चरित्र पर केंद्रित है। इसमें अपनी कबीलाई प्रवृति की खोज करने तथा उस पर विजय पाने का आह्वान किया गया है।





जंगली जनजातियों पर फिल्माए गए फायर सांग का संगीत माहौल के अनुरूप संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने गढ़ा है।  इस गीत को बी प्राक (B Praak) और पवित्र चारि (PavithraChaari) ने गाया है तथा रकीब आलम  (Raqueeb Alam) ने लिखा है। गीत के बोल अर्थपूर्ण हैं तथा कंगूवा के चरित्र का परिचय देने वाले है। सूर्या की फिल्म कंगूवा का फायर सांग फिल्म के प्रति दर्शकों में रूचि उत्पन्न करने वाला और प्रभावशाली है।





हिंदी और तमिल के साथ साथ ३८ भाषाओँ में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में सूर्या की नायिका दिशा पाटनी (Disha Patani) है। सूर्या के कनगुवा के टकराने वाले विरोधी की भूमिका बॉबी देओल (Bobby Deol) कर रहे है। फिल्म के निर्देशक कोरताला शिवा (Koratala Siva)  है।

Monday, 22 July 2024

#Devara के #FearSong के बाद #Kanguva का #FireSong



एनटीआर जूनियर (NTRJr) की फिल्म देवरा (Devara) का फियर सॉंग (FearSong)  १९ मई २०२४ को अनावृत हुआ था। यह गीत संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) ने संगीतबद्ध किया था और स्वयं ही गाया भी था। इस गीत ने दर्शकों में जूनियर एनटीआर के देवरा के भय का पर्याप्त संचार किया था। जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म देवरा २७ सितम्बर २०२४ को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होनी है।





तेलुगु फिल्म देवरा के दो सप्ताह बाद, तमिल फिल्म कंगूवा (Kanguva) प्रदर्शित होगी।  तमिल सुपरस्टार  सूर्या (Suriya) की फंतासी एक्शन फिल्म कंगूवा भी देवरा की भांति अखिल भारतीय स्तर पर एकाधिक भाषाओँ में प्रदर्शित होगी। यह फिल्म दशहरा पर १० अक्टूबर २०२४ को प्रदर्शित होगी।  यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ सहित दुनिया की ३८ भाषाओँ में प्रदर्शित की जाएगी।





 

कल अर्थात २३ जुलाई २०२४ को, कंगूवा फिल्म के फायर सॉन्ग (FireSong) का अनावरण होने जा रहा है।  देवरा के लोकप्रिय संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर की तरह फायर सांग को एक अन्य लोकप्रिय संगीकार देवी श्री प्रसाद ने सगीतबद्ध किया है।





देवरा और कंगूवा में अखिल भारतीय स्तर पर दर्शको को आकर्षित कर पाने वाले सितारों की भरमार है। देवरा में जान्हवी कपूर की नायिका के अतिरिक्त  सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मुख्य खलनायक की भूमिका कर रहे है। जबकि, कंगूवा की नायिका दिशा पाटनी (Disha Patani) हैं तथा मुख्य खलनायक की भूमिका बॉबी देओल (Bobby Deol) कर रहे है।





स्टार कास्ट की दृष्टि से देवरा और कंगूवा, हिंदी पेटी के दर्शकों को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। दोनों फिल्मों को बॉलीवुड से गंभीर चुनौती मिलती भी नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए अब केवल यह देखना है कि फियर सांग के बाद कंगूवा कर फायर सांग कितनी कम या अधिक सफलता प्राप्त कर पाता है !

#AuronMeinKahanDumTha कि #DeadpoolAndWolverine से #Ulajh सके !





#Hollywood फिल्म #DeadpoolAndWolverine से इस चित्र को ध्यान से देखिये! ऐसा प्रतीत होता है, जैसे डेडपूल, वॉल्वरिन से कह रहा हो कि इनके (बॉलीवुड) के लिए तो मैं पर्याप्त हूँ। यह हॉलीवुड अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) की क्षमता है या कुछ और। किन्तु, इतना तय है कि डेडपूल से बॉलीवुड सकपकाता है।





डेडपूल सीरीज की दूसरी फिल्म डेडपूल २ (Deadpool २) भारत में १८ मई २०१८ को प्रदर्शित हुई थी। दुनिया भर में सात गुना व्यवसाय करने वाली रयान रेनॉल्ड्स के डेडपूल २ के सामने बॉलीवुड की कोई टक्कर वाली फिल्म नहीं थी। केवल, सुमीत व्यास की हाई जैक और विनय पाठक की खजूर पे अटका ही बॉक्स ऑफिस पर आ अटकी थी। डेडपूल २ को रणवीर सिंह के वॉइसओवर का भी लाभ मिला।फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५८.०८ करोड़ का व्यवसाय किया।





यद्यपि, #XMenSeries की विगत फिल्म डार्क फ़ीनिक्स (Dark Phoenix) ७ जून २०१९ को प्रदर्शित हुई थी। किन्तु, इसमें वॉल्वरिन अर्थात ह्यु जैक्सन (Hugh Jackson) नहीं थे। उनकी विगत वॉल्वरिन फिल्म लोगन (Logon) ३ मार्च २०१७ प्रदर्शित हुई थी। अब ह्यु जैक्सन अपनी वॉल्वरिन भूमिका में रयान रेनॉल्ड्स के डेडपूल के साथ है।





इसी का परिणाम है कि २६ अगस्त को केवल द उत्तर प्रदेश फाइल्स ही प्रदर्शित हो रही है। बाद के सप्ताह में, २ सितम्बर २०२४ को बॉलीवुड की दो फ़िल्में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की थ्रिलर फिल्म उलझ (Ulajh) तथा अजय देवगन (Ajay Devgan) और तब्बू (Tabu) की रोमांस फिल्म औरों में कहाँ दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) ही प्रदर्शित हो रही है।





स्पष्ट रूप से, डेडपूल एंड वॉल्वरिन के लिए मैदान खाली है। इस खाली मैदान पर, हॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। इसके बाद भी उसे अजय देवगन की रोमांस फिल्म का भय नहीं होगा। क्योंकि, इस बड़ी उम्र के बॉलीवुड रोमांस में इतना दम कहाँ कि हॉलीवुड की कॉमेडी एक्शन से उलझ सके! 

साल का समापन #PushpaTheRule #GameChanger से, प्रारंभ #Vishwambhara से


जैसे ही श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स (Sri Venkateswara Creations) के निर्माता दिल राजू (DilRaju) ने रामचरण (Ramcharan) की शंकर (Shankar) निर्देशित #PoliticalThriller फिल्म गेम चेंजर (GameChanger) के क्रिसमस सप्ताह में प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की उपस्थित समुदाय प्रसन्नता से उछलने लगा। इसके साथ ही, इंटरनेट पर गेम चेंजर वायरल होने लगी।

 

दिसंबर में, दक्षिण की दो बड़ी फिल्मों के प्रदर्शित होने से ऐसा प्रतीत होता है कि दक्षिण का सिनेमा ही साल का का समापन और साल का उद्घाटन करेगा। अब तक फिल्मों के प्रदर्शन की जो स्थिति है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस समय दक्षिण के बड़े अभिनेता बॉलीवुड के सुपरस्टरों का सामना करने के लिए तैयार है।

 

गेम चेंजर से पूर्व एक तेलुगु फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदांना और फहद फाजिल की एक्शन फिल्म पुष्प द रूल (Pushpa The Rule) ६ दिसंबर २०२४ को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस लगभग पूरी तरह से खाली है। २०२१ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) की इस सीक्वल फिल्म के निर्देशक #Sukumar है।

 

यहाँ पर एक जानने योग्य तथ्य! पुष्पा द रूल के प्रदर्शन की तिथि पर अर्थात ६ दिसंबर को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अभिनीत निर्देशक लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) निर्देशित ड्रामा फिल्म छावा (Chhava) भी प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में विक्की की नायिका रश्मिका मंदना हैं, जो पुष्पा द रूल में अल्लू अर्जुन की भी नायिका है। एक अभिनेत्री का एक ही दिन, अपनी दो फिल्मों में अपनी प्रतिभा और ग्लैमर से लुभाना दर्शनीय होगा।

 

जैसा ऊपर बताया जा चुका है २० दिसंबर २०२४ को रामचरण की फिल्म गेम चेंजर प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक शंकर है।  उनकी कमल हसन (Kamal Haasan) के लिए निर्देशित फिल्म हिंदुस्तानी २ (Indian २) हिंदी बेल्ट में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। इसके बाद भी, रामचरण की फिल्म पर इस असफलता का प्रभाव पड़ता दिखाई नहीं दे रहा।

 

इस प्रकार से, कहा जा सकता है कि वर्ष २०२४ की समाप्ति गेम चेंजर के गेम से होगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा खेल खेलती है, उसके लिए अभी प्रतीक्षा करनी होगी।

 

इस समय तक, यह तय है कि २०२५ का प्रारम्भ दक्षिण की एक अन्य तेलुगु फिल्म के डब संस्करण से ही होगा। २०२५ का प्रारम्भ, २०२४ के दिसंबर का प्रारम्भ करने वाले अभिनेता अल्लू अर्जुन के चाचा चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म विश्वम्भरा (Vishwambhara) १० जनवरी २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। मालिदी वशिष्ठ (MallidiVasishta) निर्देशित इस फिल्म में हिंदी पेटी में जानी पहचानी जाने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) और बाहुबली के भल्लाल देवा राणा डग्गूबाती  (Rana Daggubati) भी है।

 

 यह तथ्य वर्तमान प्रदर्शन की तिथियों पर आधारित है। इनमे परिवर्तन असंभव नहीं है। इनमे से किसी फिल्म के प्रदर्शन की तिथि बदल सकती है या कोई नई फिल्म इन्हे तिथियों के आसपास प्रदर्शित हो सकती है।

Sunday, 21 July 2024

IFFM ने #RamCharan को चुना भारतीय कला और संस्कृति का राजदूत

 


मेलबर्न का भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) अपने 15वें संस्करण के लिए ग्लोबल स्टार राम चरण को गेस्ट ऑफ ऑनर घोषित करते हुए रोमांचित है। राम चरण, जिन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग में एक अलग पहचान बनाई है और अपनी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से पूरे भारत के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है, भारतीय सिनेमा के इस प्रतिष्ठित वार्षिक समारोह में अपनी स्टार पावर जोड़ेंगे। IFFM विक्टोरियन राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला आधिकारिक फिल्म महोत्सव है और इस वर्ष 15-25 अगस्त 2024 तक चलेगा।





राम चरण की शानदार फिल्म RRR ने न केवल बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए, बल्कि बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग "नाटू नाटू" के लिए ऑस्कर जीतकर भारत को बहुत गौरव भी दिलाया। उनकी कई अन्य उपलब्धियों के साथ यह भारतीय सिनेमा पर राम चरण के महत्वपूर्ण प्रभाव और उनकी व्यापक वैश्विक पहचान को उजागर करता है।




एक प्रसिद्ध फिल्म परिवार में जन्मे राम चरण मेगा स्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान असाधारण रहा है, और IFFM में उनकी उपस्थिति भारतीय सिनेमा में उनके अविश्वसनीय गौरव और अपार योगदान को उजागर करने का एक तरीका होगी।

 



सम्मानित अतिथि होने के अलावा, उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत का पुरस्कार भी दिया जाएगा। उनके सम्मान में, यह महोत्सव उनकी प्रतिष्ठित फिल्मों का एक पूर्वव्यापी शो भी आयोजित करेगा, जिससे फिल्म उद्योग में उनके उल्लेखनीय सफर का जश्न मनाया जा सके।





महोत्सव में भाग लेने के बारे में अपनी उत्तेजना व्यक्त करते हुए, राम चरण ने कहा, "मैं मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ, जो एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि का जश्न मनाता है। हमारे फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व करना और दुनिया भर के प्रशंसकों और सिनेप्रेमियों से जुड़ना एक सौभाग्य की बात है। RRR की सफलता और दुनिया भर में इसे मिले प्यार ने मुझे अभिभूत कर दिया है, और मैं मेलबर्न में दर्शकों के साथ इस पल को साझा करने के लिए रोमांचित हूँ। मैं मेलबर्न में अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराने के इस शानदार अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।”





IFFM के फेस्टिवल डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने कहा, "IFFM के 15वें संस्करण में राम चरण की मौजूदगी उत्साह और प्रतिष्ठा की एक अतिरिक्त परत जोड़ती है। RRR में उनके काम ने न केवल नए मानक स्थापित किए हैं, बल्कि आज भारतीय सिनेमा में सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक के रूप में उनकी जगह को भी मजबूत किया है। हम मेलबर्न में उनका स्वागत करते हुए प्रसन्न हैं और फेस्टिवल में दर्शकों के साथ उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं।"




 

मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का 15वां संस्करण एक अविस्मरणीय कार्यक्रम होने का वादा करता है, जिसमें राम चरण की मौजूदगी उत्साह और भव्यता को और बढ़ा देगी। यह महोत्सव पूरे भारत और भारतीय उपमहाद्वीप की फिल्मों के साथ अपने ऐतिहासिक 15वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार है। IFFM एक बहु-पुरस्कार विजेता फिल्म महोत्सव है जो दक्षिणी गोलार्ध में भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा उत्सव है।




काम के मोर्चे पर, राम चरण अपनी अगली परियोजनाओं गेम चेंजर में कियारा आडवाणी के साथ, RC16 में जान्हवी कपूर के साथ और RC17 में पुष्पा निर्देशक सुकुमार द्वारा निर्देशित करने के लिए तैयार हैं।

#King का अंतिम #MonopolyMoves है #PyaarHumara !

 


किंग के बहुप्रतीक्षित एल्बम मोनोपोली मूव्स का आज अंतिम सिंगल ‘प्यार हमारा’ रिलीज़ हो गया है। यह कोई आम प्रेम गीत नहीं है, क्योंकि यह प्रेम को एक कच्ची और ईमानदार भावना के रूप में गहराई से दर्शाता है, जिसमें उतार-चढ़ाव दोनों शामिल हैं।





दिलचस्प बात यह है कि यह पूरे एल्बम ‘एमएम’ में एकमात्र प्रेम गीत है, जो रैप संगीत को श्रद्धांजलि है। अपनी रिलीज़ के साथ, ‘प्यार हमारा’ किंग के पिछले हिट ‘मान मेरी जान’ की तरह ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है, क्योंकि यह सभी सही बॉक्स में है।

 




हाल ही में, किंग ने अपने ‘मोनोपोली मूव्स एल्बम लिसनिंग पार्टी टूर’ की भी घोषणा की। देश भर के 8 शहरों में फैले इस टूर में रफ़्तार, सीधे मौत, एमसी स्टेन, रागा, कर्मा और अन्य जैसे शीर्ष-स्तरीय कलाकारों के साथ सहयोग किया जाएगा।




 

किंग द्वारा गाया, लिखा और संगीतबद्ध और भार्ग द्वारा निर्मित, ‘प्यार हमारा’ अब सभी संगीत प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है और किंग के YouTube पेज पर उपलब्ध है।