Thursday, 14 November 2024

मैं चाहता हूँ कि मेरे कॉन्सर्ट्स में लोग भावनाओं के तूफान से गुजरें– आयुष्मान खुराना


बॉलीवुड के सुपरस्टार और गायक आयुष्मान खुराना को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहाँ से वे अपने बैंड ‘आयुष्मान भव’ के साथ अपने अमेरिका टूर के लिए रवाना हुए। यह म्यूजिक टूर 14 नवंबर 2024 से शिकागो से शुरू होकर 24 नवंबर तक न्यूयॉर्क, सैन होजे, न्यू जर्सी और डलास जैसे चार और शहरों में होगा।





अपने अनोखे फिल्मों के चयन और बहुआयामी प्रतिभा के लिए मशहूर आयुष्मान खुराना ने हमेशा अपने काम से दर्शकों को प्रभावित किया है। फिल्म से लेकर संगीत तक उनकी कहानियों में हमेशा एक नई ताजगी और विचारशीलता झलकती है। अब अपने संगीत को अमेरिका ले जाते हुए, आयुष्मान अपने फैंस से मिलने और उन्हें अपने संगीत की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हैं।






अपने टूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “एक कलाकार के तौर पर मैं हमेशा उन लोगों से जुड़ने की कोशिश करता हूँ जो मेरे संगीत और फिल्मों को पसंद करते हैं। मैं उनकी प्रतिक्रियाएँ सीधे देखना चाहता हूँ। मैंने अपनी मेहनत और काम के माध्यम से उन्हें संजोने की कोशिश की है। संगीत बनाना और इसे मंच पर प्रस्तुत करना मेरे लिए एक बड़ा अवसर है, जहाँ मैं अपने श्रोताओं के साथ जुड़ सकता हूँ और अपने संगीत के माध्यम से खुद को बयां कर सकता हूँ। कॉलेज के दिनों में म्यूज़िकल्स में काम करना मेरी जड़ों में है, तो यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है।”





जब उन्होंने 'पानी दा रंग' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी, और गीत हिट हुआ, तब लोगों को उनकी बेजोड़ प्रतिभा का एहसास हुआ। अपने संगीत के प्रति जुनून को लेकर उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था, लेकिन संगीत मेरा समानांतर जुनून है। हर किसी के पास एक दूसरा जुनून होना चाहिए और मुझे खुशी है कि मुझे गीत लिखने, गाने और मंच पर परफॉर्म करने का हुनर मिला है। मंच पर परफॉर्म करना हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा क्योंकि यह सीधे दर्शकों से जुड़ने का सबसे सशक्त जरिया है। मुझे खुशी है कि मुझे अपने प्रशंसकों और बॉलीवुड प्रेमियों से मिलने का यह मौका मिला है।”




यह आयुष्मान का दूसरा अमेरिकी टूर है। आठ साल बाद लौटते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरा दूसरा अमेरिकी टूर है और मैं काफी उत्साहित हूँ क्योंकि मैं आठ साल बाद वहाँ परफॉर्म करने जा रहा हूँ। मैं चाहता हूँ कि दर्शक मेरे संगीत के माध्यम से भावनाओं के एक तूफान से गुजरें, और जो लोग वहां नहीं पहुँच सके, वे यह महसूस करें कि उन्होंने कुछ खास मिस कर दिया। अगर मैं यह कर सका, तो मेरे संगीत ने उनके दिलों को छू लिया होगा।”

Sunday, 18 August 2024

#VenkatPrabhu की स्पीड थ्रिल का #GOAT #ThalapathyVija

 


तमिल  फिल्म दर्शकों में #Thalapathy के सम्बोधन से सम्मानित विजय की फिल्म गोट अर्थात ग्रेटडस ऑफ़ द आल टाइम का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शीर्ष पर है तथा इसे अब तक २ करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।

 





ट्रेलर की इतनी सफलता, तमिल सुपरस्टार विजय की सफलता तो है ही, ट्रेलर की स्पीड, थ्रिल और जोशीले संवाद भी इस ट्रेलर को विशेष बना देते है।

 




ट्रेलर से ऐसा प्रतीत होता है कि विजय फिल्म में दोहरी भूमिका में है।  वह अपने पिता गाँधी के पुत्र भी बन है। ट्रेलर के पार्श्व से आती आवाज विजय के चरित्र का उत्साहवर्द्धक चित्रण प्रस्तुत करती है। ट्रेलर से ऐसा भी प्रतीत होता है कि फिल्म में हास्य के क्षण भी है। इससे फिल्म भरपूर मसाला प्रतीत होती है।

 




विजय की विगत फिल्म लियो मल्टीप्लेक्स के हिंदी दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं थी। इसके बाद भी हिंदी दर्शकों ने लियो को एकल पर्दा छविगृहों में हाथों हाथ लिया। आशा की जाती है कि  देश की प्रमुख सिनेमा चेन गोट के सन्दर्भ में ध्यान रखेगी।

 



गोट में निर्देशक वेंकट प्रभु पहली बार विजय को निर्देशित कर रहे है। किन्तु, स्पष्ट रूप से वेंकट विजय की विशेषताओं से परिचित हैं। उन्होंने इसका भरपूर उपयोग किया है। विजय एक बार फिर दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा जाना चाहते है।




फिल्म द ग्रेटस ऑफ़ द आल टाइम में विजय का साथ अभिनेता प्रशांत, प्रभु देवा, अजमल अमीर, मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला, मिनाक्षी चौधरी, वैभव, योगी बाबू, आदि दे रहे है। तीन सौ करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म को शूटिंग चेन्नाई, हैदराबाद, पुड्डुचेरी के अतिरिक्त थाईलैंड, रूस, अमेरिका, की विदेशी धरती पर भी हुई है। 

 

Saturday, 17 August 2024

#HariHaraVeeraMallu की #PANCHAMI हैं @AgerwalNidhhi

 


आज तमिल और तेलुगु फिल्म अभिनेत्री @AgerwalNidhhi का जन्मदिवस है. इस अवसर पर फिल्म निर्माता @MegaSuryaProd ने निधि की आगामी फिल्म #HariHaraVeeraMallu में निधि की भूमिका #PANCHAMI का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया.





निधि की इस पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म में आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और अभिनेता  @PawanKalyan की  १७वी शताब्दी के मुग़ल साम्राज्य काल के राजा वीर हरिहर मल्लू की भूमिका कर रहे है.





#KrishJagarlamudi और #JyothiKrishna निर्देशित फिल्म हरी हर वीर मल्लू में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता @thedeol मुग़ल शसक औरंगजेब की भूमिका कर रहे है. 





यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में प्रदर्शित की जायेगी.





यहाँ बताते चलें कि निधि अगरवाल का हिंदी फिल्म डेब्यू टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म मुन्ना माइकल से हुआ था. किन्तु, फिल्म फ्लॉप हुई थी.

सुपर नेचुरल #Jatadhara हैं #SudheerBabu



आप #SudheerBabu को पहचानते होंगे! जिन दर्शकों ने, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी देखी है, वह आंध्र प्रदेश के शीर्ष के बैडमिंटन खिलाड़ी सुधीर बाबु को राघव की भूमिका में पहचान गए होंगे.




बैडमिंटन खिलाडी से फिल्म अभिनेता बने सुधीर बाबू ने प्रमुख रूप से तेलुगु फिल्में की है. वह अब तक डेढ़ दर्जन फिल्में कर चुके है. इनमे से एक हिंदी फिल्म बागी भी है.




अब वह एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म #Jatadhara में मुख्य भूमिका करने जा रहे है. आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ.





हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाई जा रही इस फिल्म के पोस्टर में सुधीर बाबू त्रिशूल थामे दिखाई दे रहे है, उनके पीछे जटाधारी शिव के दर्शन होते है.






इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जटाधरा का शिव से सम्बन्ध है. लेखक निर्देशक @venkatkaly44863 इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शीघ्र प्रारंभ हो रही है. फिल्म के महाशिवरात्रि २०२५ में प्रदर्शित होने की संभावना है.

#ShraddhaKapoor की #Stree2 पर बॉक्स ऑफिस की श्रद्धा !




#ShraddhaKapoor और #RajkummarRao अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म #Stree2 ने, प्रीव्यू शो सहित पहले दो दिनों में, बॉक्स ऑफिस पर शतक जमा लिया है या नहीं, इस पर विवाद की स्थिति है.




दो ट्रेड पंडित, दो आंकडे दे रहे है.





Sacnilk के अनुसार स्त्री २ ने बुद्धवार को हुए प्रीव्यू में ८.५ करोड़ का नेट किया था. जबकि, ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श इसे ९.४० करोड़ बताते है.




तरन आदर्श द्वारा दिया गया स्वतंत्रता दिवस का नेट ५५.४० करोड़ का है. किन्तु, सैकनिल्क इसे ५१.८ करोड़ ही दिखा रहा है.





कल अर्थात शुक्रवार को स्त्री ने तरन आदर्श के अनुसार ३५.१० करोड़ का नेट कर शतक जमा लिया है. वही सैकनिल्क के अनुसार मंजिल अभी दूर है. फिल्म ने अभी मात्र ९१.७ करोड़ का नेट किया है. इसके अनुसार स्त्री२ ने शुक्रवार को ३१.४ करोड़ का नेट ही किया है.





तथ्य चाहे जो हो, इतना तय है कि स्त्री २ ने दूसरे दिन ३० करोड़ से ऊपर का नेट करके, फिल्म की दर्शकों पर पकड़ की पुष्टि कर दी है.

Friday, 16 August 2024

#Devara में #SaifAliKhan का #Bhaira



आज, अभिनेता सैफ अली खान के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए, देवरा के निर्माताओं ने फिल्म में उनके किरदार भैरा की एक रोमांचक झलक पेश की।

 

 

 

 

 

 

 

52 सेकंड के एक्शन से भरपूर वीडियो में अभिनेता को दो गंभीर अवतारों में दिखाया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

खचाखच भरे कुश्ती के मैदान से लेकर घने जंगलों में लगातार पीछा करने तक, सैफ का चित्रण रूक्ष और प्रभावशाली है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस झलक को देख कर सैफ की भूमिका की एक झलक पाने का उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे प्रशंसक निराश नहीं हुए होंगे ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह नया वीडियो अभिनेता के एक ऐसे पक्ष की झलक दिखाता है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा - भयंकर, निर्दयी और निर्विवाद रूप से आकर्षक।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वीडियो साझा करते हुए, निर्माताओं ने घोषणा की, "उनकी उपस्थिति तबाही का जश्न है। हंट पहले से कहीं अधिक क्रूर होगा।"

#NationalFilmAwards में सर्वश्रेष्ठ @shetty_rishab #Karthikeya2 और #KGFChapter2

 



राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज कर दी गई. क्षेत्रीय सिनेमा की दृष्टि से यह पुरस्कार उत्साहवर्धक प्रतीत होते है.




२०२३ में पूरे देश के दर्शकों द्वारा सराही गई फिल्म कार्तिकेय 2 को सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है तो साल की दूसरी चर्चित कन्नड़ फिल्म कान्तारा को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार और फिल्म के नायक  ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है.




एक अन्य कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ को सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है.




सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार थिरुचित्रम्बलम के लिए नित्या मेनन और कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख के बीच बांटा गया ।




हिंदी फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म उंचाई के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुने गए. इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।




अन्य पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक को प्रीतम को ब्रह्मास्त्र भाग 1 के लिए और एआर रहमान को पोन्नियिन सेलवन भाग 1 (तमिल) के पृष्ठभूमि संगीत के लिए पुरस्कृत किया गया.  

#Vedaa पर भारी #Stree2, खेल हो गया #KhelKhelMein




स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त पर भारत में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प घटित हुआ. इस दिन, हिंदी भाषा की तीन बॉलीवुड फ़िल्में प्रदर्शित हुई, भिन्न शैली वाली. हॉरर कॉमेडी, कॉमेडी ड्रामा और एक्शन थ्रिलर फ़िल्में. इन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित कर दिए.





फिल्म की सामग्री महत्त्व रखती है, यह #ShraddhaKapoor,  RajkummarRao, #PankajTripathi, #AparshaktiKhurana और #AbhishekBanerjee अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म #Stree2 ने पुनः स्थापित कर दिया. स्त्री २ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुल ४५.७५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर बुद्धवार को विशेष शो का कलेक्शन शामिल करते हुए अर्द्ध शतक जमाते हुए बॉक्स ऑफिस पर ५४.१ करोड़ का व्यवसाय कर लिया. यह व्यवसाय किसी भी महिला प्रधान फिल्म की दृष्टि से अभूतपूर्व है और फिल्म ने श्रद्धा कपूर को स्थापित करने का प्रयास किया है. अब बॉलीवुड की अन्य बड़ी अभिनेत्रियों को इस स्तर की फिल्म दे कर स्वयं को विशेष बताने की आवश्यकता होगी.






वेदा ने बॉक्स ऑफिस पर मिथ तोड़ दी. #JohnAbraham, #SharvariWagh, #TamannaBhatia और #AbhishekBanerjee अभिनीत एक्शन थ्रिलर हिंदी फिल्म #Vedaa ने पहले दिन हिंदी में ६.२८ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. अन्य भाषाओ के कलेक्शन के साथ वेदा ६.३ करोड़ का व्यवसाय कर चुकी है.





कदाचित, बॉक्स ऑफिस पर #AkshayKumar पहली बार जॉन अब्राहम से परास्त हुए है. दिलचस्प तथ्य यह है कि




 #VaaniKapoor, #TaapseePannu, #AmmyVirk, #FardeenKhan, #PragyaJaiswal और #AdityaSeal की भीड़ जुटाने के बाद भी कॉमेडी ड्रामा फिल्म #KhelKhelMein बॉक्स ऑफिस पर वेदा की तुलना में एक करोड़ से भी अधिक कम ५.०५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय ही कर सकी.





एक विशेष बात यह कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की दो फिल्मों के ११.३५ करोड़ के संयुक्त विशुद्ध योग से, श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री २ ने ४ गुना से अधिक कारोबार किया. क्या इसे स्वतंत्रता दिवस के दर्शकों द्वारा महिला सशक्तिकरण के समर्थन में किया गया माना जाए या केवल हॉरर कॉमेडी फिल्म की सफलता माना जाए?

#SanjayDutt नहीं साबित हुए #DoubleISMART

 


बॉलीवुड फिल्म अभिनेता  #SanjayDutt भी #RamPothineni और #KavyaThapar की प्रमुख भूमिकाओं वाली तेलुगु फिल्म डबल आईस्मार्ट के हिंदी संस्करण को एक करोड़ नहीं दिला पाए. स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शित इस फिल्म ने Sancnilk की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने मात्र ४५ लाख के आसपास का व्यवसाय किया. फिल्म में संजय दत्त ने मुख्य खलनायक बिग बुल की भूमिका की है.





#RaviTeja, #BhagyashriBorse, #JagapathiBabu, और #SachinKhedekar की भूमिका वाली एक्शन ड्रामा थ्रिलर तेलुगु फिल्म #MrBachchanTheOnlyHope को बॉक्स ऑफिस पर केवल ५.२५ करोड़ की होप ही मिली.





#VikramKennedy, #MalavikaMohanan, #ParvathyThiruvothu, और #Pasupathy की प्रमुख भूमिका वाली तमिल ऐतिहासिक एक्शन-एडवेंचर फिल्म #Thangalaan ने बॉक्स ऑफिस पर दोहरी संख्या अर्थात १३.४ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया.





#SijuSunny और #JoemonJyothir की भूमिका वाली युवा कॉमेडी मलयालम फिल्म  #Vaazha ने बॉक्स ऑफिस पर १.१ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. वही एक अन्य मलयालम फिल्म #Nunakkuzhi ने बॉक्स ऑफिस पर १.७ करोड़ का कारोबार किया.





तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म #DemonteColony2VengeanceOfTheUnholy ने ३.३० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया.

 

 


Friday, 9 August 2024

#KoratalaSiva #AyanMukherjee #PrashanthNeel के निर्देशन में #NTRJr




एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर के प्रदर्शन से पहले तक, अपने टेलीविज़न सेट्स पर दक्षिण की डब फिल्मों के माध्यम से पहचानने वाले दर्शकों तक सीमति  तेलुगु फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर को बड़े परदे पर भी पहचाना जानने लगा। वह प्रभास के बाद, हिंदी दर्शकों के मध्य लोकप्रिय अभिनेताओं में संम्मिलित किये जाने लगे।

 

आर आर आर के बाद, एनटीआर जूनियर की दूसरी फिल्म अभी तक प्रदर्शित नहीं हुई है। किन्तु, बिना दूसरी फिल्म प्रदर्शित हुए भी जूनियर रामाराव अखिल भारतीय स्तर पर लोकप्रिय बने हुए है। उनकी प्रत्येक निर्माणाधीन और घोषित फिल्म चर्चा में आ जाती है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी बॉलीवुड एक्टर की फिल्म की चर्चा हो रही हो।

 

वर्तमान में, जूनियर एनटीआर की चर्चा उनकी तीन फिल्मों के लिए हो रही है। रोचक तथ्य यह है कि उनकी तीनों फ़िल्में दक्षिण के बैनरों से नहीं है। उनकी एक फिल्म बॉलीवुड के एक बड़े बैनर की, बॉलीवुड के एक बड़े सितारे के साथ फिल्म है।

 

पहले चर्चा करते है आगामी माह २७ सितम्बर २०२४ को प्रदर्शित होने जा रही अखिल भारतीय फिल्म देवारा की। इस फिल्म की शीर्षक भूमिका में जूनियर एनटीआर अपनी एक्शन प्रतिभा का चमत्कार दिखाएंगे ही, अपनी अभिनय प्रतिभा से भी हिंदी दर्शकों को परिचित कराएँगे।

 

इस फिल्म में, जूनियर एनटीआर की नायिका बन कर  बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जान्हवी कपूर का तेलुगु फिल्म डेब्यू भी हो रहा है। यह फिल्म बताती है कि देवारा की परिभाषा उसके अस्त्र और भयावनी कहानी कराती है। फिल्म के निर्देशक कोरताला शिवा हैं और देवारा के शत्रुओं के रूप में सैफ अली खान और प्रकाश राज दिखाई देंगे।

 

देवारा के पश्चात्, जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म २०२५ में प्रदर्शित होगी। यह फिल्म यशराज फिल्म्स की अयान मुख़र्जी के निर्देशन में एक्शन फिल्म वॉर २ है। यह फिल्म २०१९ में प्रदर्शित और सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म वॉर की सीक्वल फिल्म है। वॉर के नायक हृथिक रोशन ही वॉर २ के नायक है। जूनियर एनटीआर उनके धुर विरोधी की भूमिका में है। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। यह फिल्म एक साल पश्चात १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित की जाएगी।

 

जूनियर एनटीआर की तीसरी फिल्म की घोषणा हाल ही में हुई है। #NTRNeel शीर्षक के साथ बनाई  जा रही यह फिल्म विशुद्ध एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म में वह पहली बार केजीएफ, केजीएफ २ और सालार द सीजफायर फिल्मों के निर्देशक प्रशांत नील के  फिल्म कर रहे है। प्रशांत की अब तक की फिल्मों को हिंदी पेटी के दर्शकों ने जिस उत्साह से स्वागत किया है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि नील के साथ एनटीआर की फिल्म बड़ी हिट होने जा रही है। यह फिल्म ९ जनवरी २०२६ को प्रदर्शित होगी

 

Thursday, 8 August 2024

#Pushpa2TheRule के #FahadhFaasil को #HappyBirthday

 


भंवर सिंह शेखावत, आईपीएस अधिकारी होते हुए भी क्रूरतम है. वह बेईमान भी है और ईमानदार भी. अपराधियों से या तो समझौता कर सकता है या उन्हें ख़त्म कर सकता है. इसके लिए वह एक हाथ में गन और दूसरे हाथ में कुल्हाड़ी थामे रहता है.





भंवर सिंह शेखावत का यह रूप फिल्म  #Pushpa2TheRule में मलयालम फिल्म अभिनेता  #FahadhFaasil कर रहे है. आज फहद का जन्मदिन है.





इस अवसर पर फिल्म के निर्माता @MythriOfficial @TSeries द्वारा जारी पोस्टर को देख कर पूरे देश के दर्शक फहद फाजिल के लिए एक बार फिल्म तो जरुर देखना चाहेंगे.




लेखक निर्देशक सुकुमार @aryasukku की फिल्म पुष्पा द रूल में पुष्पा की भूमिका में @alluarjun और उनकी श्रीवल्ली @iamRashmika ने पहले ही पुष्पा की धूम मचा रखी है.





ढेरों विवादों के बाद भी पुष्पा द रूल की ६ दिसम्बर २०२४ को प्रदर्शन की तिथि में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. फिल्म के संगीतकार @ThisIsDSP ही है.