भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 30 May 2018
वोग की कवर गर्ल जाह्नवी कपूर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वोग के कवर पर जाह्नवी विराजमान, सोशल साइट्स पर घमासान !
वोग इंडिया के जून अंक के कवर पर इस बार जाह्नवी कपूर हैं।
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर का हिंदी
फिल्म डेब्यू निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म धड़क से होने जा रहा है।
यह फिल्म २० जुलाई २०१८ को प्रदर्शित होने जा
रही है।
धड़क,
२०१६ में रिलीज़ मराठी हिट फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है।
इस फिल्म से, अभिनेता
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर का भी
बॉलीवुड फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। ईशान और शाहिद की माँ एक यानि नीलिमा अज़ीम ही हैं। ईशान के पिता टीवी एक्टर राजेश खट्टर हैं।
वोग इंडिया के कवर पर जाह्नवी का फोटो, उनके प्रचार
के लिहाज़ से काफी बढ़िया है। क्योंकि,
१० साल पहले, जब उनकी बहन सोनम कपूर ने फिल्म सांवरिया से
हिंदी फिल्म डेब्यू किया था, उस समय भी
उनका कवर फोटो वोग इंडिया में ही प्रकाशित हुआ था।
लेकिन, वोग इंडिया के इस कवर की सोशल साइट्स पर निंदा
की जा रही है।
लोगों को लगता है कि वोग
अपने ब्रांड को गिरा रहा है। वह कवर पर ऎसी शख्शियत को ला रहा है,
जिसकी इकलौती खासियत यही है कि वह किसी फिल्म सेलिब्रिटी की बेटी है। अच्छा होता अगर वोग इंडिया धड़क की रिलीज़ का
इंतज़ार करता।
थाई रेस्टोरेंट खोलने जा रही पियानो पर चढी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़!- क्लिक करें
Labels:
Janhvi Kapoor,
कवर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
थाई रेस्टोरेंट खोलने जा रही पियानो पर चढी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़!
जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ को खाना पसंद है।
वह स्वास्थ्यवर्द्धक भोजन लेना पसंद करती हैं। उन्हें रसीली वस्तुएं खाना
पसंद है।
जैक्विलिन के प्रशंसक उनकी इस आदत को जानते हैं।
शायद, इसे होटल और रेस्टोरेंट वाले भी जानते
हैं। तभी तो वह एक नया थाई रेस्टोरेंट
पाली थाई खोलने की तैयारी कर रही हैं।
यह रेस्टोरेंट मिशाली संघानी के मशहूर पाली विलेज कैफ़े और पाली भवन की श्रंखला में है।
इस रेस्टोरेंट में असली मसालेदार लेकिन स्वास्थ्यवर्द्धक भोज्य पदार्थ
मिलेंगे।
जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ यह रेस्टोरेंट जून में बांद्रा मुंबई में
खोलेंगी।
वैसे इस चित्र में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ग्लैमरस पोशाक में पियानो के ऊपर
बैठी नज़र आ रही हैं। उनकी हाई हील सैंडल
पियानो की की को छू रही हैं।
इंस्टाग्राम पर वोग इंडिया द्वारा पोस्ट किये गए इस चित्र की इस कारण से
आलोचना भी हो रही है। क्योंकि,
एक म्यूजिकल इंस्टूरमेंट पर पाँव रखना खराब समझा जाता है। इस पियानो का
अपमान बताया जा रहा है।
वैसे भी खाने और पियानो का क्या मेल ?
विउ (Viu) की नई वेब सीरीज - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Jacqueline Fernandez,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विउ (Viu) की नई वेब सीरीज
नवेद असलम |
अपने ओरिजिनल वेब कंटेंट के लिए मशहूर विउ एक नई सीरीज के साथ तैयार
है।
अभी इस सीरीज का कोई टाइटल नहीं रखा
गया है।
इस वेब सीरीज में नयिका की भूमिका कर रही,
श्रिया पिलगांवकर के कारण यह सीरीज काफी पहले से चर्चा में आ गई है।
अब श्रिया के साथ नवेद असलम, हरमन सिंह और टीना सिंह को भी शामिल कर लिया गया है।
इन सभी एक्टर्स की
भूमिकाये इनकी उम्र के अनुरूप हैं।
मसलन,
युवा हरमन सिंह नायिका श्रिया पिलगांवकर के साथ रोमांटिक हो रहे
होंगे।
जाने माने अभिनेता नवेद असलम ने
टीना सिंह के पिता की भूमिका में हैं।
यहाँ एक ख़ास बात बता दें कि नवेद असलम की भूमिका एक पिता की तो है। लेकिन, यह एक बेहद
दिलचस्प किरदार हैं तथा इसमे कई ग्रे शेड्स हैं।
कहते हैं नवेद असलम, "मेरा किरदार इस कहानी को इस तरह से आगे ले
जायेगा कि दर्शकों को इस रोमांचकारी कहानी में डूबने के लिए मज़बूर होना पड़ेगा।
"
'संजू' यानि एक संजय दत्त, कई कहानियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'संजू' यानि एक संजय दत्त, कई कहानियाँ
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, बॉलीवुड के
उन कुछ बिगड़ैल फिल्म स्टार बेटों में हैं, जिन्होंने
अपराध किये, जेल की सज़ा पाई और रूपहले परदे पर हिट भी
हुए।
लेकिंन, संजय दत्त की कहानी इस मायने में अलग है कि
वह पहला ऐसा बड़ा बॉलीवुड स्टार था, जिसका नाम
अंडरवर्ल्ड से जुड़ा।
ख़ास बात यह थी कि संजय दत्त को खुद अंडरवर्ल्ड बहुत आकर्षक वर्ड लगता
था। यही कारण था कि वह बॉम्बे बम ब्लास्ट
के कुछ दोषियों के साथ जुड़े पाए गए।
संजय दत्त के जीवन में ड्रग है, उनसे बहुत
प्यार करने वाले और राजनीतिक पहुँच रखने वाले माँ-पिता भी हैं, बड़ा स्टारडम है, आधे दर्जन से ज़्यादा खूबसूरत बॉलीवुड
सुंदरियां प्रेमिका के रूप में हैं, माँ की असमय
मौत से टूट जाने वाला बेटा भी है, फिर पिता के
संघर्ष के बाद बड़े परदे का खलनायक बनने वाला एक्टर भी है।
संजय दत्त एक है। कहानियाँ कई
हैं।
इस एक संजय दत्त की कई कहानियों को परदे पर उतार रहे हैं रणबीर कपूर।
कई किरदारों को एक साथ परदे पर पेश कर सकने का माद्दा रखने वाला अभिनेता
भी एक ही है रणबीर कपूर।
आज जारी, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की राजकुमार
हिरानी निर्देशित फिल्म संजू का ट्रेलर इसकी गवाही देता है।
क्या दर्शक इस खलनायक के जीवन पर बनी फिल्म संजू को देखेंगे।
२९ जून को इस फिल्म के सिनेमाघर पहली गवाही दे देंगे।
अब वेब सीरीज में अमयारा दस्तूर भी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Sanjay Dutt,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब वेब सीरीज में अमायरा दस्तूर भी !
अमायरा दस्तूर के करियर में एक और सफलता जुड़ गई है। मॉडल से अभिनेत्री बनी अमायरा को बिंदास की ओरिजिनल वेब सीरीज, द ट्रिपल सीजन 2 में लीज़ा हैडन के स्थान पर श्वेता त्रिपाठी, मल्लिका दुआ,
और सपना पब्बी के साथ सीरीज की चार प्रमुख भूमिकाओं में से एक निभाने के लिए शामिल कर लिया गया है। इस शो की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जायेगी ।
द ट्रिपल का पहला सीजन एक साजिश पर आधारित था, जिसमे बचपन के चार दोस्त बेचलर पार्टी का
जश्न मानाने के लिए एक रोड ट्रिप पर थाईलैंड जाते हैं। हालाँकि यह यात्रा चारों के
लिए एक भावनात्मक रोलर-कॉस्टर बन जाती है। अमायरा को इस मिनी सीरीज में लीज़ा हैडन
का किरदार निभाने के लिए बिंदास और डिजनी इंडिया ने चुना है। हालाँकि,
निर्माताओं ने अभी इस सीरीज के बारे में खुलासा नहीं किया है,
पर दूसरा सीजन शायद वहीं से शुरू होगा जहाँ पर पहला खत्म हुआ था।
अमायरा जो एक के बाद एक लगातार फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, ने अभी राजकुमार राव और कंगना रनौट अभिनीत मेंटल है क्या,
संजय दत्त की सात वर्षों बाद निर्माण की जाने वाली फिल्म,
जो तेलुगू ब्लॉकबस्टर प्रस्थानम का रीमेक है में अली फज़ल के साथ और जीवी
प्रकाश की अधीक रविचंद्रन निर्देशित तमिल फिल्म जैसे बड़े
प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं। द ट्रिप सीजन २ अमायरा दस्तूर के डिजीटल स्पेस में डेब्यू को
चिन्हित करेगा।
यह युवा सुन्दरी निश्चित रूप से सफलता की और अग्रसर हैं
क्या निक जोनस से रोमांस कर रही है प्रियंका चोपड़ा ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या निक जोनस से रोमांस कर रही है प्रियंका चोपड़ा ?
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के सिंगर निक जोनास से रोमांस की
खबर है।
अमेरिकी साप्ताहिक पत्रिका में प्रकाशित खबरों के अनुसार ३५ साल की
प्रियंका चोपड़ा २५ साल के निक जोनास से रोमांस कर रहीं हैं। यह दोनों पिछले साल
मिले थी।
मैगज़ीन के अनुसार पिछले कई हफ़्तों से कई जगहों पर डेटिंग करते नज़र आये।
जस्टजार्ड के अनुसार, शुक्रवार को
हॉलीवुड बाउल में ब्यूटी एंड द बीस्ट लाइव इन कॉन्सर्ट में यह दोनों साथ थे।
शनिवार को लॉस एंजेल्स में डॉजरस गेम में भी यह साथ थे। बाकी का हॉलिडे वीकेंड,
प्रियंका चोपड़ा ने जोनास के दोस्तों के साथ उसकी बोट मे गुजारा।
साप्ताहिक के सूत्रों के अनुसार यह दोनों फ़्लर्ट कर रहे हैं। उसने इनके
संबंधों को 'वैरी कैज़ुअल' कहा।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास पिछले साल मेट गाला में मिले थे। गाला में,
दोनों ने साथ पोज़ भी दिया था। उस समय अभिनेत्री ने बताया था कि हम दोनों
केवल राल्फ लॉरेन की पोशाकों में थे।
उनके संबंधों को लेकर जिमी किम्मेल ने अपने देर रात के शो में प्रियंका
चोपड़ा से मज़ाक भी किया था, "क्या तुम निक जोनास से डेटिंग कर रही हो ?
क्या वह तुमसे ११ साल छोटा नहीं?"
उसी समय प्रियंका चोपड़ा ने उपरोक्त जवाब दिया था।
उनके जवाब से निक जोनास से उनके रिलेशन पहले से जान पहचान वाले दो लोगों
का एक टेबल पर बैठ कर डिनर करना या घूमने जाना ही है।
अब बाकी काम बॉलीवुड की गॉसिप मैगज़ीन का है कि वह प्रियंका चोपड़ा और निक
जोनास रोमांस में एंगल ढूंढ कर लाये।
जहाँ तक फिल्मों में काम का सवाल है, फिलहाल
प्रियंका चोपड़ा के पास हॉलीवुड का कोई प्रोजेक्ट नहीं। उनका शो क्वांटिको ३ दर्शक
न मिलाने के कारण यकायक रोक दिया गया है।
बॉलीवुड में, वह सलमान खान के साथ फिल्म भारत कर रही हैं।
गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा ने किया ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ का प्रमोशन - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Priyanka Chopra,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 29 May 2018
गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा ने किया ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ का प्रमोशन
छह साल बाद ब्लॉकबस्टर पंजाबी
फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा’
की अगली कड़ी ‘कैरी ऑन जट्टा 2’
स्टार कलाकारों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
चूंकि फिल्म पहली जून को रिलीज होने वाली है, इसलिए इसकी
स्टार कास्ट गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा ने फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में
दिल्ली पहुंचे और पश्चिम विहार के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित प्रेस काॅन्फे्रंस
में मीडिया से मुखातिब हुए। इस मौके पर दोनों सितारे फिल्म की कामयाबी के बारे में
उत्साहित दिखे और उम्मीद जताई कि यह सीक्वल पहली फिल्म की तुलना में दर्शकों का
मनोरंजन करने में कहीं अधिक सक्षम होगी।
मीडिया के साथ बातचीत में
गिप्पी ग्रेवाल ने कहा, हम अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित
हैं। मुझे आशा है कि यह सीक्वल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करनेे में समर्थ होगा,
क्योंकि ‘कैरी ऑन जट्टा 2’
अपने आप में एक मजेदार और मनोरंजन से भरपूर फिल्म है। जब हम सभी कलाकार
सेट पर एक साथ थे, तो हमें इसकी शूटिंग करने में भी बहुत अच्छा
लगा था। मैं वास्तव में खुश हूं, क्योंकि यह
फिल्म मेरे जीवन में मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस फिल्म के लिए दुबारा काम
करने का अनुभव भी अद्भुत था। हर कलाकार ने ‘कैरी ऑन
जट्टा 2’ के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और मुझे
उम्मीद है कि लोग भी इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे।
वहीं,
सोनम बाजवा ने कहा, जब निर्देशक ने इस फिल्म के बारे में मुझे
बताया, तभी से मैं इसके प्रति वास्तव में बेहद
उत्साहित हो गई थी। मैंने स्क्रिप्ट सुनते ही न केवल हां कहा दिया,
बल्कि म नही मन इसके लिए काम करना भी शुरू कर दिया था। यही वजह रही कि
मनपसंद फिल्म और किरदार मिलने के कारण इसमें काम करते समय मैंने बतौर कलाकार
वास्तव में कोई दबाव महसूस नहीं किया। हालांकि, पूरी टीम भी
बेहद सहयोगी थी। मुझे वास्तव में हर किसी के साथ काम करना अच्छा लगा।
बता दें कि स्कीप कांग द्वारा
निर्देशित ‘कैरी ऑन जट्टा 2’
सुपरहिट पंजाबी कॉमेडी फिल्म ‘कैरी ऑन
जट्टा’ की अगली कड़ी है,
जिसमें गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू
ढिल्लों, जसविंदर भल्ला,
गुरप्रीत गुगी, बीएन ने काम किया था। जबकि,
इस सीक्वल में गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा प्रमुख भूमिका में हैं और
उपासना सिंह और ज्योति सेठी सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगी।
वीरे दी वेडिंग को लेकर उत्साहित हैं बी-टाउन के लड़के - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
फिल्म प्रमोशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वीरे दी वेडिंग को लेकर उत्साहित हैं बी-टाउन के लड़के
वीरे दी वेडिंग अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है। खास
तौर पर सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा बहुत गर्म है।
शशांक घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म का
उद्देश्य आज की महिलाओं के सामने आने वाले वास्तविक मुद्दों के बारे में बात करके रूढ़िवादिता को तोड़ना है।
फिल्म के मुख्य कलाकार करीना कपूर खान,
सोनम कपूर अहुजा, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने ट्रेलर से
ही प्रदर्शन की चमक दिखाने के बाद से बहुत
सराहना मिली है।
फिल्म का संगीत चार्ट्स पर टॉप पर चल रहा है।
इतना ही नहीं ,
फिल्म ने बॉलीवुड के यंग और हॉट सितारों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया
है।
सैफ अली खान कहते हैं, "खूबसूरत
महिलाएं जो की टॉप पर है और एक फन फिल्म के लिए एक साथ आयी है, की यह फिल्म आधुनिक भारतीय महिला की भावनाओं का जश्न मनाती है ... वीरे दी
वेडिंग निश्चित रूप से एक गेम चैंजेर साबित होने जा रही है।"
वरुण धवन कहते हैं, "मैं उत्सुकता से फिल्म की प्रतीक्षा कर
रहा हूं क्यूंकि महिलाओ की अंतरभावना और उनकी इच्छा इस फिल्म से जाहिर की
है। उन्होंने दर्शकों से उनकी भाषा में बात की है और वे अपने मुद्दों से कैसे निपटते हैं ,
यह उनके बारे में है। "
सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं, "मैं फिल्म
वीरे दी वेडिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हु ! ट्रेलर बहुत अच्छा लग रहा है और
गानों ने पहले ही पार्टी प्लेलिस्ट बना ली हैं. "मोर पॉवर टू यू
गर्ल्स"
अर्जुन कपूर इस बात से सहमत हैं और कहते है,
"यह मेरे लिए एक विशेष फिल्म है ,
यह में इसलिए नहीं कहा रहा क्योंकि इसमें मेरी बहने - सोनम और रिया
शामिल हैं - लेकिन यह फिल्म कोई चिक फ्लिक नहीं है। इस फिल्म को किसी बॉक्स में
लेबल नहीं लगा सकते। भारतीय सिनेमा एक लंबा सफर तय करना है।
शोभा कपूर, अनिल कपूर, एकता कपूर,
रिया कपूर और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित फिल्म वीरे दी वेडिंग१ जून
सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी ।
दिसंबर से शुरू होगी जेम्स बांड की पच्चीसवी फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दिसंबर से शुरू होगी जेम्स बांड की पच्चीसवी फिल्म
ब्रितानी जासूस जेम्स बांड की फिल्मों के दर्शकों के लिए खुशखबरी
हैं।
जेम्स बांड सीरीज की २५ वी फिल्म की
शूटिंग दिसंबर से शुरू हो जाएगी।
जेम्स
बांड की इस २५ वी फिल्म के जेम्स बांड अभिनेता डेनियल क्रैग ही होंगे।
यह डेनियल क्रैग की पांचवी बांड फिल्म होगी।
डेनियल क्रैग ने, २००६ में कैसिनो रौयले से जेम्स बांड किरदार
करना शुरू किया था। वह अब तक क्वांटम ऑफ़
सोलास, स्काईफॉल और स्पेक्टर में बांड किरदार कर
चुके हैं। बांड २५ उनकी पांचवी बांड फिल्म
होगी।
दुनिया के दर्शकों का जेम्स बांड से परिचय कराने वाले अभिनेता सीन कॉनेरी ने छह आधिकारिक और एक गैर आधिकारिक बांड फिल्म की थी ।
उन्होंने डॉक्टर नो (१९६२) से शुरुआत
करते हुए, फ्रॉम रसिया विथ लव,
गोल्डफिंगर, थंडरबॉल, यू ओनली लिव
ट्वाइस, डायमंड्स आर फॉरएवर जैसी छह आधिकारिक बांड फ़िल्में की। उन्होंने, १९८३ में एक
गैर आधिकारिक बांड फिल्म नेवर से नेवर अगेन भी की।
जॉर्ज लज़ंबी केवल एक फिल्म ऑन हेर मेजेस्टीज
सीक्रेट सर्विस में ही जेम्स बांड बनाये गए।
रॉजर मूर ने सबसे ज़्यादा आधिकारिक
बांड फ़िल्में की। उन्होंने १९७३ में रिलीज़ लिव एंड लेट डाई से
अपना बांड करियर शुरू किया। उन्होंने द मैन विथ द गोल्डन गन,
द स्पाई हु लव्ड मी,इ , फॉर योर आईज ओनली,
ओक्टोपसी और अ व्यू ट्रू किल जैसी सात बांड फ़िल्में की।
टिमोथी डाल्टन ने सिर्फ दो फिल्मों द
लिविंग डेलाइट्स और लाइसेंस टू किल में जेम्स बांड की भूमिका की।
सीन कॉनेरी
और रॉजर मूर के बाद पियर्स ब्रॉसनन ने चार बांड फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने १९९५ में फिल्म गोल्डन ऑय में जेम्स
बांड का सूट पहना और बन्दूक थामी। उन्होंने गोल्डन ऑय के बाद टुमारो नेवर डाइज, द वर्ल्ड इज
नॉट एनफ और डाई अनादर डे जैसी चार बांड फ़िल्में की।
२००६ में बांड बनाने वाले छठे एक्टर थे डेनियल
क्रैग।
बांड २५ फिल्म के निर्माता सोनी
पिक्चर्स ने डेनियल क्रैग को १५० मिलियन डॉलर का चेक थमा कर आने वाली दो बांड
फिल्मों यानि बांड २५ और बांड २६ के लिए
साइन कर लिया है।
इस प्रकार से डेनियल
क्रैग सबसे ज़्यादा पे चेक पाने वाले हॉलीवुड फिल्म अभिनेता बन गए हैं।
इस प्रकार से उन्होंने सबसे ज़्यादा पे चेक पाने
वाले अभिनेता ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द रॉक (६४.५० मिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है।
पच्चीसवी जेम्स बांड फिल्म का निर्देशन ऑस्कर पुरस्कार विजेता ब्रितानी फिल्म निर्देशक
डैनी बॉयल करेंगे।
इस फिल्म की शूटिंग ३
दिसंबर से शुरू हो जाएगी।
पच्चीसवी जेम्स
बांड फिल्म की पूरी दुनिया मे रिलीज़ एमजीएम और यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ होगी।
शाहरुख़ खान का सेल्यूट किसको ? दीपिका पादुकोण या ऐश्वर्या राय ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
James Bond,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शाहरुख़ खान का सेल्यूट किसको ? दीपिका पादुकोण या ऐश्वर्या राय ?
भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म सेल्यूट से आमिर खान
के निकल जाने के बाद, उनकी जगह शाहरुख़ खान आ गए थे।
आमिर खान के निकल जाने के बाद, सेल्यूट से
उनकी नायिका प्रियंका चोपड़ा का बाहर होना भी लाजिमी था।
क्योंकि, डॉन २ के बाद से,
शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा के सम्बन्ध अच्छे नहीं चल रहे हैं। यह दोनों
एक्टर एक दूसरे की आँखों से आँखे डाल कर बात नहीं करते हैं। किसी फिल्म समारोह में
शाहरुख खान से पहले प्रियंका या प्रियंका से पहले शाहरुख़ खान निकल जाते हैं।
ऐसे में, सेल्यूट में प्रियंका चोपड़ा के होने पर पहले
ही दिन से शक था। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा की बदल अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।
सेल्यूट में, शाहरुख़ खान की नायिका के तौर पर दो नाम हवा
में हैं। एक नाम दीपिका पादुकोण का है, जो शाहरुख़
खान के साथ ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू इयर,
चेन्नई एक्सप्रेस, आदि हिट फिल्मे कर चुकी हैं।
कभी ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म जोश में शाहरुख़ खान की बहन की भूमिका की
थी। बाद में, वह देवदास और मोहब्बतें में शाहरुख़ खान की
नायिका बनी।
चलते चलते के सेट्स पर सलमान खान द्वारा ऐश्वर्या राय से बदसलूकी करने और
शाहरुख़ खान को भी भला बुरा कहने के कारण शाहरुख़ खान ने ऐश्वर्या राय की फिल्मों से
दूरी बना ली।
पिछले साल यह दोनों ऐ दिल है मुश्किल में साथ नज़र आये। लेकिन, फिल्म में दोनों के बीच कोई सम्बन्ध नहीं
था।
अब सेल्यूट में शाहरुख़ खान की नायिका कौन होगी ?
दीपिका पादुकोण या ऐश्वर्या राय बच्चन ?
फिलहाल तो शाहरुख़ खान अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं।
हिंदी में वीर बन कर रिलीज़ हो रही है अजित कुमार की तमिल विवेगम - पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हिंदी में वीर बन कर रिलीज़ हो रही है अजित कुमार की तमिल विवेगम
एक्टर अजित कुमार की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म विवेगम पिछले साल,
२७ अगस्त को पूरी दुनिया में रिलीज़ हुई थी।
इस फिल्म ने ११२ करोड़ का ग्रॉस किया था।
यह फिल्म दुनिया के देशों में आतंकवाद की समस्या पर आधारित थी।
अजित कुमार ने इस फिल्म में काउंटर टेररिस्ट एजेंट और सेना के अधिकारी एके
या अजय कुमार की भूमिका की थी। फिल्म में
काजल अगरवाल और अक्षरा हासन की भी भूमिका
है।
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की यह बतौर विलेन पहली तमिल फिल्म है। इस रोल
में विवेक के अभिनय की काफी प्रशंसा हुई है।
इस फिल्म को हिंदी में डब कर लिया गया है। लेकिन, यह डबिंग
टेलीविज़न के लिए नहीं हुई है।
पहले फिल्म का हिंदी संस्करण मूल तमिल फिल्म के साथ रिलीज़ होना था। लेकिन, बाद में
किन्ही कारणों से ऐसा नहीं हो सका।
अब यह फिल्म हिंदी में डब हो कर वीर शीर्षक के साथ हिंदुस्तान की हिंदी
पेटी में १ जून को रिलीज़ हों रही है।
इसे भारत में डायमेंशन पिक्चर्स इंडिया रिलीज़
कर रहा है।
विवेगम उर्फ़ वीर के निर्देशक शिवा हैं।
धमाकेदार है रजनीकांत की फिल्म काला करिकालन का ट्रेलर - क्लिक करें
Labels:
Ajith Kumar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 28 May 2018
धमाकेदार है रजनीकांत की फिल्म काला करिकालन का ट्रेलर
Labels:
Rajanikanth,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या कपड़ों को लेकर नाराज़ सैफ के लिए माँ बनेगी करीना कपूर !
पिछले दिनों, दो खबरें एक साथ मीडिया में सुर्खियां बनी
थी।
मीडिया पर खबर गर्मागर्म थी कि वीरे दी वेडिंग के दौरान करीना कपूर द्वारा
पहनी गई उघड़ी पोशाकों को लेकर करीना कपूर के शौहर सैफ अली खान नाराज़ हैं।
सैफ की नाराज़गी इसलिए बिलकुल नहीं होगी कि इस्लाम में औरत का पुरुषों को
आकर्षित करने वाली पोशाकें पहनना कुफ्र है। सैफ ने एक अभिनेत्री से शादी की थी और
की है।
उनकी माँ भी ग्लैमरस फिल्म अभिनेत्री थी और बहन सोहा अली खान भी अभिनेत्री
है। बेटी सारा का इस साल हिंदी फिल्म डेब्यू हो जायेगा।
ऐसे में सैफ की करीना की पोशाकों को लेकर नाराज़गी इसी बात को लेकर हो सकती
है कि करीना कपूर अब एक १७ महीने के बच्चे की माँ बन गई हैं। एक माँ के लिए इस प्रकार की ललचाऊ पोशाके पहनना
उपयुक्त नहीं हैं।
अभी सैफ की नाराज़गी चिंगारी से आग बन ही रही थी कि करण जोहर के कैंप से
ठंडी फुहारे बरसने लगी।
करण जोहर की एंड का के दौर से ही चाहते थे कि उनके द्वारा निर्माण की जाने
वाली फिल्म में करीना कपूर अभिनय करें। लेकिन, करीना कपूर
के गर्भवती होने के कारण बात आगे नहीं बढ़ सकी।
अब जबकि, करना कपूर का तैमूर १७ महीने का हो गया है,
उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग १ जून को रिलीज़ होने जा रही है। करीना कपूर के लिए अगली फिल्म साइन करने का
बढ़िया समय है।
इसलिए,
करीना कपूर खान ने राज मेहता के निर्देशन में फिल्म में अभिनय करना मंज़ूर
कर लिया है।
इस फिल्म में करीना कपूर एक माँ की भूमिका में होंगी। यह शादी और
शादी के बाद के संबंधों की नज़ाकत पर फिल्म है। क्या, अभी तक माँ
की भूमिका करने से कतराती आई करीना कपूर
ने राज मेहता की फिल्म सैफ के गुस्से में माँ की ममता का पानी छिड़कने की कोशिश के
लिए की है ?
बताते चलें कि करीना कपूर ने शाहरुख़ खान की विज्ञान फंतासी फिल्म रा.वन
में शाहरुख़ खान के बेटे की भूमिका की थी।
फिलहाल तो फिल्मकार को तीन दूसरे चेहरों की तलाश है, जो करीना कपूर के साथ मिल कर फिल्म के दो शादीशुदा जोड़े बना सकें।
Labels:
Kareena Kapoor Khan,
Saif Ali Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)