Saturday, 29 September 2018

एक्टर ऑफ द ईयर नवाजुद्दीन सिद्दीकी


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसी प्रतिभावान सख्शियत है. जो अभिनय का कोई भी रंग हो, उस मे पूरी तरह से घुल जाते है । इसीलिए, उन्हें इस साल एक्टर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है।

यह जीक्यु अवार्ड नवाज को दूसरी बार मिला है। इस से पहले साल 2012 में भी नवाजुद्दीन को एक्टर ऑफ द अवार्ड दिया गया था ।


साल 2018 में नवाज ने सेक्रेड गेम्स से डिजिटल दुनिया में अपने नाम का डंका बजा दिया है। 

हाल ही में प्रदर्शित फ़िल्म में मंटो के लिए भी नवाज को खूब सराहा गया है ।

सेक्रेड गेम्स में नवाज ने गणेश गायतोंडे नामक एक गैंगस्टर का किरदार किया है। उन्होंने इस किरदार को इस तरह निभाया है कि उनके बोले हुए संवाद देश का नौजवान बोल रहा है। उनका यह किरदार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ।

इस साल नवाज सारी दीवारे तोड़ते हुए एक ग्लोबल स्टार बन गए है। उनके अभिनय का यह जलवा लगातार चल रहा है, जिसके चलते उन्हें साल 2018 का एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया है ।



केम छो मजा मा ! फिल्म बाज़ार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

केम छो मजा मा ! फिल्म बाज़ार

कमांडो ३ में विद्युत् जम्वाल के धुंआधार एक्शन के साथ अदा की अदा


२०१३ में शुरू, विद्युत् जम्वाल के बिजली जैसे एक्शन से भरी फिल्म कमांडो अब तीसरी पायदान में पाँव रख चुकी है।

सितम्बर के आखिरी हफ्ते में, कमांडो ३ की शूटिंग, न्यू यॉर्क में शुरू हो गई। कमांडो सीरीज की पहली दो फिल्मों कमांडो अ वन मैन आर्मी और कमांडो २ : द ब्लैक मनी ट्रेल को सामान्य सी सफलता मिली थी।

इसके बावजूद, विपुल अमृतलाल शाह को तीसरी कमांडो की ज़रुरत महसूस हुई थी।

कमांडो २ में, कमांडो में विद्युत् जम्वाल की नायिका पूजा चोपड़ा नहीं ली गई थी। उनकी जगह अदा शर्मा आ गई थी। मगर, कमांडो ३ में भी, विद्युत् जम्वाल की नायिका अदा शर्मा ही हैं।

न्यूयॉर्क में, अदा शर्मा और विद्युत् जम्वाल के बीच कुछ रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए हैं। एक रोमांटिक गीत का फिल्मांकन भी इसी दौरान हुआ है। साफ़ है कि फिल्म में अदा शर्मा और विद्युत् जम्वाल की रोमांटिक जोड़ी बनी हुई है।

लेकिन, यह सोचना गलत होगा कि अदा शर्मा, विद्युत् जम्वाल से रोमांस करने तक सीमित हैं।


वह फिल्म में विद्युत् के साथ पाँव से पाँव और पंच से पंच तक मिला कर चलने जा रही है। कमांडो ३ में, अदा शर्मा की भूमिका भावना रेड्डी की है। शायद फिल्म में वह भी, विद्युत् की तरह कमांडो हैं।

अदा द्वारा अपने  सोशल अकाउंट में पोस्ट किये गए चित्र से तो ऐसा ही लगता है। वह इस चित्र में आकर्षक पोशाक में किक बॉक्सिंग का प्रदर्शन कर रही हैं।

कमांडो ३ के डायरेक्टर आदित्य दत्त हैं।  आदित्य दत्त ने, तनुश्री दत्ता के साथ फिल्म आशिक़ बनाया अपने से फिल्म डेब्यू किया था।

उनकी पिछली फिल्म टेबल नंबर २१ थी, जो २०१३ में रिलीज़ हुई थी।

आदित्य दत्त की निर्देशित वेब सीरीज करेनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन को काफी पसंद किया जा रहा है।


नाना को छूने लगी है तनुश्री दत्ता की आग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करे 

नाना को छूने लगी है तनुश्री दत्ता की आग !


क्या तनुश्री दत्ता के आरोप की आंच नाना पाटेकर को छूने लगी है ?

हाउसफुल ४ की लोकेशन शूटिंग के दौरान की घटना से तो ऐसा ही लगता है।

नाना पाटेकर, हाउसफुल ४ की स्टार कास्ट में शामिल किये गये थे। वह हाउसफुल ४ की शूटिंग में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुँच भी गए थे।

हवाई अड्डे पर, हाउसफुल ४ की टीम ने उनका स्वागत किया। मुंबई से, नाना पाटेकर के साथ फराह खान और फिल्म की एक एक्टर कृति सैनन भी थी।


फिल्म के निर्देशक साजिद खान की बहन फराह खान ने इस मौके का एक फोटो अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट भी किया।

लेकिन, खबर है कि नाना पाटेकर जैसलमेर पहुँच जाने के बावजूद, सेट पर तो पहुंचे लेकिन शूटिंग में हिस्सा नहीं ले सके। वह जैसलमेर से बिना एक भी सीन शूट किये वापस आ गए।

सूत्र बताते हैं कि  नाना पाटेकर को फिल्म से हटाया नहीं गया है। उनके सीन बाद में किसी समय शूट कर फिल्म में शामिल कर लिए जायेंगे।

यहाँ, बताते चलें कि नाना पाटेकर के साथ फोटो खिंचाने के लिए अक्षय कुमार मौजूद नहीं थे।


बॉलीवुड में मिलने लगा है तनुश्री दत्ता को समर्थन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड में मिलने लगा है तनुश्री दत्ता को समर्थन

एक दिन की चुप्पी के बाद, बॉलीवुड अब पूर्व फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के समर्थन में आगे आने लगा है।

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर, अमिताभ बच्चन और आमिर खान की टालमटोल के बाद, अभी तनुश्री दत्ता को कुछ चुकी हुई और तख्तीबाज़ अभिनेत्रियों का समर्थन मिल रहा है।

हालाँकि, फरहान अख्तर कल ही ट्वीट कर तनुश्री दत्ता का समर्थन कर चुके थे।

अब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इसका समर्थन किया है।

ट्विंकल खन्ना, अब फिल्मों में काम नहीं करती, लेकिन महिला अधिकारों पर सक्रियता से बात करती रहती हैं।

अपनी कल की प्रेस कांफ्रेंस में, तनुश्री दत्ता ने, नाना पाटेकर के साथ फिल्म करने के लिए, ट्विंकल के पति अक्षय कुमार को आड़े हाथ लिया था। इसके बावजूद ट्विंकल उनके साथ हैं।

 ट्विंकल के बाद, सोनम कपूर भी आगे आयी।  सोनम कपूर बॉलीवुड की #मीटू कैंपेन की झंडाबरदार है।  सोनम ने कहा, "मैं तनुश्री पर विश्वास रखती हूँ।  हमें उसके साथ खड़ा होना चाहिए।"

इसे देख कर ऐसा लगता है, जैसे बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपने पति या पिताओं का प्रायश्चित कर रही हैं। क्योंकि, अनिल कपूर भी नाना पाटेकर के साथ फिल्म वेलकम में अभिनय कर चुके हैं। 

यहाँ बताते चलें कि २००८ में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान तनुश्री दत्ता यकायक फिल्म का सेट छोड़ कर बाहर चली गई थी। जब वह स्टूडियो से बाहर जा रही थी, तब राज ठाकरे की नव निर्माण सेना के गुंडों ने तनुश्री की वैनिटी वन पर हमला भी किया था।

उस समय तनुश्री दत्ता ने, नाना पाटेकर, फिल्म के निर्देशक तथा दूसरे लोगों पर, नाना पाटेकर के साथ साज़िश कर उन्हें कामुक सीन करने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया था।  इस घटना के बाद, तनुश्री दत्ता का हिंदी फिल्म करियर बिलकुल ख़त्म हो गया था। 

अब, तनुश्री दत्ता दस साल बाद, नाना पाटेकर पर हमलावर हैं तो नाना पाटेकर इस घटना को गलत बताते हुए तनुश्री दत्ता के खिलाफ मानहानि का दावा करने की धमकी दे रहे हैं। 

अब देखने वाली बात होगी कि नाना पाटेकर विरुद्ध तनुश्री दत्ता की इस जंग में बॉलीवुड की कौन कौन हस्तियां तनुश्री दत्ता के संग खडी होती हैं और कौन नाना पाटेकर के पक्ष में खामोश रहती हैं। 


सोनी मैक्स पर १ अक्टूबर से १५ अक्टूबर तक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोनी मैक्स पर १ अक्टूबर से १५ अक्टूबर तक रिलीज़ होने वाली कुछ फ़िल्में


MON
1-Oct-18
09:00:00PM
Poster boys
पोस्टर बॉयज 
TUE
2-Oct-18
09:00:00PM
Katamarayudu 
कटमारायडु 

WED
3-Oct-18
09:00:00PM
Hebbuli 
हेब्बूली 
THU
4-Oct-18
09:00:00PM
Yevadu
येवडु 
FRI
5-Oct-18
08:00:00PM
Kanchana returns
कंचना रिटर्न्स 
SAT
6-Oct-18
08:00:00PM
Meow
म्याऊ 
SUN
7-Oct-18
08:00:00PM
Son of satyamurthy 
सन ऑफ़ सत्यमूर्ति 
MON
8-Oct-18
09:00:00PM
Janta garage 
जनता गेराज 
TUE
9-Oct-18
09:00:00PM
Kashmora
काशमोरा 
WED
10-Oct-18
09:00:00PM
Kanchana the wonder car
कंचना द वंडर कार 
THU
11-Oct-18
09:00:00PM
Bhairavaa
भैरवा 
FRI
12-Oct-18
08:00:00PM
Yuddham sharnam
युद्धम शरणम् 
SAT
13-Oct-18
08:00:00PM
Sooryavansham
सूर्यवंशम 
SUN
14-Oct-18
08:00:00PM
Soorma
सूरमा 
MON
15-Oct-18
09:00:00PM
Main hoon lucky the racer
मैं हूँ लकी द रेसर 


क्रिसमस रिलीज़ होम्स एंड वाट्सन का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

क्रिसमस रिलीज़ होम्स एंड वाट्सन का ट्रेलर


क्रिसमस २०१८ वीकेंड में रिलीज़ होने जा रही है कॉमेडी फिल्म होम्स एंड वाट्सन का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ ।

इस फिल्म में, विल फरेल और जॉन सी राइली एक बार फिर साथ आ रहे हैं। फिल्म होम्स एंड वाट्सन में इनके दोनों सौतेले भाई किरदार फिर एक साथ है।

इस समय यह दोनों, कंसल्टिंग डिटेक्टिव होम्स और उसके निष्ठावान आत्मकथा लेखक वाट्सन की भूमिका में नज़र आएंगे।

यह दोनों किरदार सर आर्थर कॉनन डॉयल के रहस्यमय उपन्यासों के चरित्र जासूस शर्लाक होम्स और डॉक्टर वाटसन से प्रेरित हैं। 

फिल्म को ईटन कोहेन ने लिखा और निर्देशित किया है।

फिल्म में विल फरेल और जॉन सी राइली के अलावा रॉब ब्रीडों, रेबेका हॉल, केली मैक्डोनाल्ड और राल्फ फिएंन्स भी हैं।  


श्रद्धा कपूर ने शुरू की साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

श्रद्धा कपूर ने शुरू की साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग

तमाम आशंकाओं को नकारते हुए, श्रद्धा कपूर ने भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है ।

आज, श्रद्धा कपूर ने, साइना नेहवाल के किरदार में अपने चित्र भी सोशल साइट्स पर रिलीज़ किये।  इन चित्रों में श्रद्धा कपूर, लाल शर्ट और काली स्कर्ट में, बेहद खूबसूरत तो लग ही रही है, एक खिलाड़ी की झलक भी दे रही हैं।

इस शूटिंग के साथ ही, वह तमाम अनुमान झूठे साबित हुए, जिनमे यह दावा किया जा रहा था कि पिछले कुछ सालों में रिलीज़ श्रद्धा कपूर की कुछ फिल्मों, ख़ास तौर पर, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर बायोपिक की असफलता के कारण , साइना नेहवाल बायोपिक को बंद कर दिया गया है।

हालाँकि, इस साल की शुरू में, फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने दावा किया था कि साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग सितम्बर में शुरू हो जाएगी।

अमोल गुप्ते इस फिल्म पर, २०१५ से काम कर रहे हैं।  इससे, उनका इरादा साफ़ था कि साइना नेहवाल बायोपिक बनेगी। उन्हें टी-सीरीज के भूषण कुमार का भी पक्का साथ भी मिला हुआ था।

इसी साल, श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को १०० करोडिया सफलता मिल गई।

इस ताकत के कारण, बावजूद इसके कि श्रद्धा कपूर की अगली ही फिल्म, बत्ती गुल मीटर चालू का मीटर गुल हो गया था, बायोपिक की शूटिंग शुरू हो गई है।

श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों के लिए, श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल के किरदार में देखना सुखद अनुभव होगा।

फिल्म आशिक़ी २ से अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दे चुकी, श्रद्धा कपूर के लिए यह बढ़िया मौका है कि वह एक बार फिर खुद को साबित करें।  क्योंकि, यह फिल्म सिर्फ उन्ही के कंधे पर टिकी  होगी।  



पांच सौं से अधिक समाचार वेबसाइट पर छायी अनुष्का बनी डिजीटल जगत में नंबर वन- क्लिक करें 

Friday, 28 September 2018

पांच सौं से अधिक समाचार वेबसाइट पर छायी अनुष्का बनी डिजीटल जगत में नंबर वन


अपनी फिल्म सुई धागा के प्रमोशन के चलते अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पिछले दिनों हर न्यूज वेबसाइट पर छायी हुई थी। इसी के चलते स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के डिजीटल न्यूज चार्ट पर वह बाकी बॉलीवूड अभिनेत्रीयों को पिछे छोडते हुए नंबर वन बन गयीं हैं।

पिछले दिनों फिल्म स्त्री की सफलता की वजह से श्रध्दा कपूर डिजीटल जगत में नंबर वन स्थान पर बनी हुई थी। लेकिन अनुष्का की लोकप्रियता ने श्रध्दा कपूर को नंबर वन स्थान से हटाया हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, “सुई धागा के प्रमोशन के वक्त अनुष्का के किरदार को लेकर सोशल मीडिया और डिजीटल प्लैटफॉर्म पर काफी मेम्स बनें। इसिलिए फिल्म के प्रमोशन और मीडिया इंटरव्यू के अलावा इन मेम्स की वजह से अनुष्का की मीडिया में लोकप्रियता बनी रहीं।

अनुष्का शर्मा इस वक्त 100 अंकों के साथ नंबर वन स्थान पर तो स्त्रीश्रध्दा कपूर 85 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मनमर्जियाएक्टरेस तापसी पन्नू 77 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दीपिका 62 अंकों के साथ चौथे स्थान पर और प्रियंका 51 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं। यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।


अश्वनी कौल बतातें हैं, “14 भारतीय भाषाओं के 500 से अधिक न्यूज वेबसाइट में बॉलीवूड सेलिब्रिटी के बारें में लिखे समाचारों के अनूसार सितारों की लोकप्रियता को मापा जाता हैं। पिछले दिनों, डिजीटल दूनिया में अनुष्का के इंटरव्यूज, विडीयो, आर्टिकल और न्यूज ही देखी जा रही थी।



अंग्रेजी पटियाला- किचेन एंड बार’ के लॉन्च में पहुंची बॉलीवुड हस्तियां - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अंग्रेजी पटियाला- किचेन एंड बार’ के लॉन्च में पहुंची बॉलीवुड हस्तियां


मुंबई के उपनगर अंधेरी में अंग्रेजी पटियाला- किचेन एंड बार को लॉन्च किया गया।

इस मौके पर बॉलीवुड की सतीश कौशिक, दिव्या दत्त, जयंती लाल गाडा, इंद्र कुमार, सुनाया कपूर, श्वेता मेनन, अमित नागपाल, दीपशिखा नागपाल, मिताली नागपाल, विक्की रत्नानी, माधुरी पांडेय, राकेश पॉल, प्रशांत वीरेंद्र शर्मा, रोमा नवानी, आदित्य सिंह राजपूत, यश वडाली, दिलीप सोनी, साहिला चड्ढा, अरविंदर सिंह, निवेदिता, एजाज खान, अभिषेक अवस्थी, सूर्यांश अरोड़ा, निहित श्रीवास्तव, गौरव पारिख, आकिब खान, डॉ शर्मिला नायक, डीजे शीजवुड, आसिफ मर्चेंट, सरहान सिंह, विपुल रॉय, श्वेता खंडूरी जैसी कई हस्तियां शामिल हुईं। 

खाद्य और पेय उन लोगों के लिए एक आदर्श गंतव्य जो विदेशी कॉकटेल और रॉकिंग संगीत के साथ भोजन का आनंद लेना चाहते हैं उपनगरीय रेस्तरां अंतरिक्ष के पूरी तरह से प्रकाशित माहौल के साथ भारतीय, थाई और ओरिएंटल व्यंजनों की उत्कृष्टता को जोड़ता है। मेनू व्यापक और आकर्षक है, व्यंजन बोल्ड, गहन स्वाद के साथ प्रामाणिक हैं और गुणवत्ता सामग्री के माध्यम से हासिल की गई सरल लेकिन प्रभावशाली प्रस्तुति पर जोर देते हैं।

अवधारणा के साथ समन्वय में रखते हुए, पेय मेनू में क्लासिक्स को बनाए रखने के साथ-साथ वर्तमान प्रवृत्तियों का उपयोग करके जड़ी बूटी और ताजे फल का उपयोग करके कॉकटेल शामिल हैं।


यह नया हॉटस्पॉट क्रिस्टल प्लाजा, न्यू लिंक रोड, अंधेरी लोखंडवाला, अंधेरी वेस्ट में है। यह वीकेंड और वीकडेज दोनों में सुबह १२:०० बजे से रात १२:३० बजे तक खुला रहता है।


कल्पना लाज़मी को समर्पित सलीम अली का फेस्टिव कलेक्शन  -  पढ़ने के लिए क्लिक करें