Thursday, 30 May 2019

KGF Chapter 2 में इंदिरा गाँधी बनेंगी Raveena Tandon


रवीना टंडन (Raveena Tandon) के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है । रवीना के प्रशंसक अपनी प्रिय अभिनेत्री को फिल्म शब (२०१७) के बाद, बड़े परदे पर नहीं देख सके थे । लेकिन, अब उन्हें रवीना टंडन को एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखने का मौक़ा मिलेगा ।

पिछले साल, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जीरो (Zero) को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी देने वाली, कन्नड़ अभिनेता यश (Yash) की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ (KGF Chapter 1) के हिंदी संस्करण के दूसरे चैप्टर में रवीना टंडन (Raveena Tandon) को लिया गया है ।

केजीएफ़ चैप्टर १ (KGF Chapter 1) की कहानी १९७० के दशक की कोलार गोल्ड फील्ड के खनन माफिया पर केन्द्रित फिल्म थी । दूसरे चैप्टर में भी कहानी इससे आगे की होगी । फिल्म के एक अहम् दृश्य में भारतीय राजनीति के केंद्र पर रहने वाली श्रीमती इंदिरा गाँधी को दिखाया जायेगा । परदे पर इस भूमिका को ही रवीना टंडन (Raveena Tandon) करेगी ।


हालाँकि, KGF Chapter 2 में तेलुगु जगत के दूसरे बड़े सितारे भी हैं, लेकिन हिंदी बेल्ट के लिहाज़ से इंदिरा गाँधी की भूमिका में रवीना टंडन (Raveena Tandon), हिंदी दर्शकों में बड़े आकर्षण का केंद्र होंगी ।

जैसी की पहले खबर दी गई थी कि KGF Chapter 2 में संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी लिया गया है । हालाँकि, संजय दत्त की भूमिका को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हुई है । लेकिन, फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि संजय दत्त दुबई के एक डॉन इनायत की भूमिका में नज़र आ सकते हैं 

संजय दत्त को जिस प्रकार से डॉन की भूमिकाये पसंद है, केजीएफ़ चैप्टर २ (KGF Chapter 2) में उनका डॉन बनना सुनिश्चित सा लगता है । 

बनेगी Bunty aur Babli Again


यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) से खबर है कि उनकी २००५ में रिलीज़ कॉन फिल्म बंटी और बबली (Bunty aur Babli) का सीक्वल बनाया जाएगा

२००५ में रिलीज़ इस फिल्म को हिट गीत-संगीत के कारण बड़ी सफलता मिली थी । इसके बावजूद फिल्म का सीक्वल १४ साल बाद बनाया जा रहा है । इस सीक्वल फिल्म का नाम बंटी और बबली अगेन (Bunty aur Babli Again) रखा गया है ।

इस फिल्म में भी, मूल फिल्म की कॉन जोड़ी यानि राकेश त्रिवेदी उर्फ़ बंटी और विम्मी सलूजा उर्फ़ बबली नज़र आएगी । इन दोनों भूमिकाओं को अभिषेक बच्चन (Abhieshk Bachchan) और रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) ही करेंगे । इस फिल्म का निर्देशन भी शाद अली (Shaad Ali) ही करेंगे ।

अभिषेक बच्चन (Abhieshk Bachchan) और रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) ने बंटी और बबली के बाद, २००७ में आखिरी बार फिल्म लगा चुनरी में दाग  में अभिनय किया था ।

जिस समय, अभिषेक बच्चन (Abhieshk Bachchan) और रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) ने फिल्म बंटी और बबली की उस समय यह दोनों क्रमशः २९ साल और २७ साल के थे । आज यह दोनों एक्टर फोर्टी प्लस के हैं । इसलिए, फिल्म के लिए एक युवा जोड़ी की तलाश की जा रही है। 

फिल्म का सेट मुंबई में बनाया जा रहा है । इस सेट के तैयार हो जाने के बाद, फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी ।

अब देखने वाली बात यह है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार होगा या नहीं ? यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पर फिल्माया गया कजरारे जैसा हिट गीत भी होगा ? 

रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee|) इस समय मर्दानी २ (Mardaani 2) की शूटिंग कर रही हैं।

Diljit Dosanjh और Yami Gautam की फिल्म


उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के बाद यमी गौतम (Yami Gautam) और सूरमा (Soorma) के बाद दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं।

यमी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) दोनों ही, इस समय एक एक कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं ।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) सरोगेसी पर फिल्म है, जबकि यमी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म बाला (Bala) एक युवा के सर के बाल असमय गिरने की थीम पर है ।

दिलजीत दोसांझ की फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी भी है । जबकि, बाला में यमी के जोड़ीदार आयुष्मान खुराना हैं ।

यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की एक साथ पहली फिल्म भी एक कॉमेडी फिल्म है । इस फिल्म का निर्देशन अज़ीज़ मिर्ज़ा (Azeez Mirza) के बेटे हारून (Haroon) कर रहे हैं । हारुन फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन और यस बॉस में सह निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं ।

ख़ास बात यह है कि हारुन की पहली निर्देशित फिल्म की कहानी में यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की जोड़ी सीनियर है । इस फिल्म के लिए महत्वपूर्ण एक टीनएज जोडी की तलाश की जा रही है ।

यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की कॉमेडी फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) हैं ।

इस फिल्म से जुड़ी ख़ास बात यह है कि यह फिल्म नीरज वोरा (Neeraj Vora) की उन कई कहानियों में से एक है, जो उन्होंने २०१७ में मृत्यु से पूर्व लिखी थी ।

कास्टिंग फाइनल होने के बाद फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जायेगी ।

डब्बा बंद Karan Johar की Drive !


कलंक (Kalank) की असफलता के बादकरण जौहर (Karan Johar) के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) में  सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा। कलंक की बड़ी असफलता के बाद१० मई को रिलीज़ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of the Year 2) भीबॉक्स ऑफिस पर कोई गुल नहीं खिला सकी।

एक महीने के अन्दर दो असफलताओं से करण जौहर सदमे में हैं । वह एक के बाद एक, फिल्मों का ऐलान करते जाते हैं, लेकिन किसी एक फिल्म को अंजाम तक पहुंचाने से पहले ही, दूसरी फिल्म का ऐलान कर देते हैं । नतीजे के तौर पर अब करण जौहर की फिल्मों में क्वालिटी नज़र नहीं आती। 

क्वालिटी की कुछ ऐसी ही समस्या ड्राइव (Drive) में भी पैदा हो गई है । करण जौहर (Karan Johar) ने, २०१७ में फ़ास्ट एंड फ्युरिअस (Fast and Furious) का देसी संस्करण ड्राइव बनाने का जिम्मा तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) को सौंपा था । तरुण ने, करण जौहर के लिए हिट फिल्म दोस्ताना (२००८) का निर्देशन किया था ।


ड्राइव (Drive) को होली २०१८ पर रिलीज़ किये जाने का निर्णय लिया गया था । लेकिन, इस फिल्म की रिलीज़ बराबर टलती रही । पहले ७ सितम्बर २०१८, फिर २८ जून २०१९ में रिलीज़ किये जाने की खबरें आई । मगर, अब लगता है कि करण जौहर को फिल्म में कुछ भी फ़ास्ट और फ्युरिअस नज़र नही आ रहा । वह दो तीन बार फिल्म को रिशूट करने के निर्देश दे चुके हैं । इसके बावजूद फिल्म, करण को प्रभावित नहीं कर सकी है ।

खबर यह आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और जैक्वालिन फर्नॅंडेज़ (Jacqualine Fernandez) की फिल्म ड्राइव (Drive) अब २४ जून को भी रिलीज़ नहीं हो रही। 

फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) के करियर को ध्यान में रख कर, करण जौहर (Karan Johar) ड्राइव (Drive) को डब्बाबंद करने को लेकर कोई खुला ऐलान नहीं करना चाहते पुख्ता खबर यह है कि करण जौहर अपनी ताक़त ड्राइव के रिशूट में बर्बाद नहीं करना चाहते । इसलिए, गुपचुप ही सही, फिल्म को डब्बाबंद कर दिया गया है । 

Wednesday, 29 May 2019

मीजान और शर्मीन की फिल्म मलाल का आइला रे गीत


किन्नरों को समानता के अधिकार की कहानी हंसा एक संयोग


चित्रग्राही फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म हंसा एक संयोग सिनेमा घरों में शुक्रवार, ३१ मई को प्रदर्शित की जा रही है। किन्नर समाज पर फिल्म बनाने के साथ-साथ फ़िल्मकार का किन्नरों के प्रति विशेष लगाव है। यही कारण है कि, पिछले दिनों इस फिल्म के निर्माता सुरेश शर्मा १५ किन्नरों का सामूहिक विवाह कराकर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।

यह फिल्म एक ऐसे किन्नर की कहानी है, जिसका जन्म एक संभ्रांत परिवार में होता है। परिवारजन बच्चा किन्नर समाज को देना चाहते हैं। लेकिन उसकी माँ बच्चे को किन्नर समाज को नहीं देती।  वह बच्चे को बेटा की तरह पालती है। बच्चा रामानुज दस साल का हो जाता है। उसकी माँ सुमित्रा देवी की मृत्यु हो जाती है। उसका पिता जसवंत सिंह दूसरी शादी कर लेता है और दादा बलवंत सिंह बच्चा किन्नर गुरु माँ अमीना बानो को सौंप देते हैं। अमीना बनो रामानुज को नाच-गाना सिखाकर हंसा नाम देती है। हंसा किन्नरों के साथ बलवंत सिंह के घर जसवंत के बच्चे का जन्म पर बधाई गाने-बजाने और नाचने आता है। तब कहानी एक नया मोड़ लेती है। अमीना बनो हंसा को आशीर्वाद देती है कि, तू किन्नर पैदा हुआ है। लेकिन मर्द बनकर मरेगा, क्योंकि तेरी माँ भी यही चाहती थी। 


इस फिल्म में किन्नर गुरु माँ के रूप में अखिलेंद्र मिश्रा ने पहली बार महिला बनकर रुपहले परदे पर दिखेंगे। अमीना बानो के किरदार में अवार्ड विनिंग अभिनय किया है। रामानुज हंसा के किरदार में आयुष श्रीवास्तव ने पूरी तरह से किन्नर बनकर अपना किरदार निभाया है। किन्नरों के साथ इन दोनों कलाकारों को पहचान पाना ज़रा मुश्किल है। फिल्म में अखिलेंद्र मिश्रा (अमीना बानो) और आयुष श्रीवास्तव (रामानुज / हंसा) के साथ सयाजी शिंदे (जसवंत सिंह), वैष्णवी मैकडोनाल्ड (सुमित्रा देवी), शरत सक्सेना (बलवंत सिंह), दीपशिखा नागपाल (सोनिया), मंत्रा पटेल (राधिका), अमन वर्मा (अधिवक्ता भदौरिया), सुरेश शर्मा (सेठ धर्मदास) ने अहम् भूमिका निभायी है। आइटम सांग पर स्कारलेट मेलिश विल्सन और मोनालिसा का डांस भी फिल्म में है।

किन्नर को समाज में मर्द बनकर जीने और मरने में बहुत सी समस्यायों से जूझना पड़ता है। फ़िल्मकार ने किन्नर का समाज में समानता के अधिकार के लिए कई रोचक घटनाओं को जोड़कर पटकथा तैयार की है। लेखक संतोष कश्यप ने धीरज वर्मा के साथ मिलकर फिल्म का निर्देशन भी किया है।

सूत्र बताते हैं कि फिल्म हंसा एक संयोग ३ मई को रिलीज़ होनी थी। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर ने निर्माता को अँधेरे में रखा। सिनेमाघरों की बुकिंग करने में असफल रहा। फिल्म की रिलीज कागज़ी की। सिनेमाघरों में फिल्म लगी ही नहीं। निर्माता सुरेश शर्मा बताते हैं, 'एक तथाकथित फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने पैसे लिए पेपर पर फिल्म रिलीज़ कर दी। सिनेमा घरों तक फिल्म नहीं पहुंची। इसलिए अब रंजीत सिंह के मार्गदर्शन में ३१ मई को स्वयं आल इंडिया लगभग १५० सिनेमाघरों में रिलीज़ कर रहे है। फिल्म का प्रीमियर ३० मई की रात मुंबई में रखा गया है। 


मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल (MIB) का हिंदी ट्रेलर - क्लिक करें 

Tuesday, 28 May 2019

मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल (MIB) का हिंदी ट्रेलर

म्यूजिक विडियो आईज ऑन यू - बेन





Ranveer is Jayeshbhai Jordaar!-   क्लिक करें  

Ranveer is Jayeshbhai Jordaar!


Ranveer Singh and Yash Raj Films are coming together on what Ranveer calls ‘a miracle script’ penned by debutant writer-director Divyang Thakkar. The first-timer will be directing Ranveer in what is a humourous entertainer set in Gujarat. The film is being produced by YRF’s homegrown producer Maneesh Sharma, who also discovered Divyang, and it will go on floors this October. 

Ranveer has stamped his superstardom with his incredible body of work. He’s been consistently collaborating with all the top film-makers of the country. From Sanjay Leela Bhansali to Rohit Shetty, from Zoya Akhtar and Kabir Khan to Karan Johar – he has been a favourite of the biggest names in the business. He has also been displaying exceptional script-sense in selecting projects. He has instinctively backed stories like Padmaavat, in which he wowed the world with his portrayal of an anti-hero in Alauddin Khillji and extended his extraordinary range in Gully Boy, a content film that went on to become a blockbuster. Today, he has amassed nationwide love as an actor across all demographics. So, naturally, when Ranveer decides to back a rank new-comer, one can assume that Divyang is a very special talent to watch out for.

Ranveer says, “I have been immensely fortunate to have collaborated with some of the finest film-makers of our country. It is humbling and gratifying that they believed in my craft and chose me to lead their cinematic vision. All that I have achieved as an actor today is due to these titanic cinematic forces having put their faith in me. I’m glad that today I find myself in a position where I can recognise exceptional talent and wholeheartedly back the vision of a brilliant new writer-director like Divyang. Jayeshbhai Jordaar will be my next release after 83.

Ranveer adds, “Jayeshbhai is a film with a big heart. In its concept as well as in its appeal, it encompasses the broadest spectrum of the cinema-loving audience- it’s a film for everyone! It is, in fact, a ‘miracle script’ that YRF found for me out of nowhere. The sheer brilliance of the writing compelled me to immediately green-light this film. Both humourous and poignant, Jayeshbhai is right up there with the most solid on-paper material I’ve ever come across” 


Maneesh Sharma says, “For a producer and a filmmaker, the holy grail is a script that is a balance of a relevant message delivered in an entertaining manner. Divyang’s script is a great example of this balance and we are all very excited to have him helm it. What makes this a truly thrilling venture is that I see this as Ranveer and I ‘paying it forward’. Almost a decade ago, we started our journey together when YRF placed their faith in us newcomers and today we collaborate with another new talent to offer the audiences a content driven mass entertainer.”



 विश्व कप जीतने के लिए लंदन गई  '८३ की टीम - क्लिक करें 

विश्व कप जीतने के लिए लंदन गई '८३ की टीम


सूट बूट में सजी, १९८३ का एक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप जितने वाली, कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म '८२ की टीम के सभी सदस्य आज इंग्लैंड रवाना हो गए।

१९८३ की, भारत की पहली बार विश्व कप विजय का चित्रण करने वाली निर्देशक कबीर खान की फिल्म ’८३ में, अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को कपिल देव की भूमिका सौंपी गई है।

उनकी टीम के दूसरे सदस्यों में सकीब सलीम (मोहिंदर अमरनाथ), आदिनाथ कोठारे (दिलीप वेंगसरकर), चिराग पाटिल (संदीप पाटिल), हार्डी संधू (मदन लाल), एमी विर्क (बलविंदर सिंह संधू), जतिन सरना (यशपाल शर्मा), पंकज त्रिपाठी (पीआर मानसिंह), ताहिर राज भसीन (सुनील गावस्कर), दिनकर शर्मा (कीर्ति आजाद), जीवा (कृष्णामचारी श्रीकांत), साहिल खट्टर (सैयद किरमानी), धैर्य करवा (रवि शास्त्री), निशांत दाहिया (रॉजर बिन्नी) और आर बद्री (सुनील वाल्सन) शामिल हैं। 

इस सम्बन्ध में सूचना देते हुए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी सोशल साईट पर लिखा, “महत्वपूर्ण सिनेमाई यात्रा पर निकलने को लेकर उत्साहित हूँ।  गर्व, आशीर्वाद। ”

इस फिल्म का निर्माण मधु मान्तेना, विष्णु इन्दुरी, कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म का संगीत प्रीतम और पार्श्व संगीत जूलियस पैकियम ने दिया है।

यह फिल्म १० अप्रैल २०२० को रिलीज़ होगी.



Street Dancer 3 D- २४ जनवरी २०२० को - क्लिक  करें 

Street Dancer 3 D- २४ जनवरी २०२० को

पंद्रह बम हमलों से बचे जिंदा शहीद पर फिल्म


एमएस बिट्टा के नाम से मशहूर मनिंदरजीत सिंह बिट्टा के जीवन पर फिल्म बनाई जायेगी। इस फिल्म का निर्माण शैलेन्द्र सिंह और प्रिया गुप्ता की जोड़ी करेगी। फिल्म का नाम जिंदा शहीद होगा।

बिट्टा का जीवन प्रेरणा से भरपूर है। वह देश प्रेम की जीती जागती मशाल हैं। राजनीती छोड़ कर, आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करने वाले आल इंडिया एंटी-टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा पर १५ बार बमों से हमला किया गया है। इन हमलों के कारण वह अपंग सा जीवन जी रहे हैं। यह हमले भी उन पर उस समय हुए, जब वह भारतीय युवा कांग्रेस के चेयरमैन थे।

मनिंदरजीतसिंह बिट्टा ने, जब पवित्र स्वर्ण मंदिर पर खालिस्तानी आतंकवादियों का कब्ज़ा था. भिंडरावाले की चेतावनी के बावजूद राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। उस समय से ही वह खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं।


आज के दौर में ऐसे व्यक्तित्व पर फिल्म बनाने की इच्छा किस निर्माता में नहीं होगी ! जिंदा शहीद इसी इच्छाशक्ति पर परिणाम है। अभी इस फिल्म के निर्देशक और दूसरे कलाकारों को लेकर बातचीत चल रही है। जल्द ही इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा।

मनिंदरजीतसिंह बिट्टा पर फिल्म ज़िंदा शहीद विवादों का पिटारा खोल सकती है। क्योंकि, यह जानते हुए भी कि बिट्टा आतंकवादियों के निशाने पर हैं, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने, १९९३ में यकायक उनकी पूरी सुरक्षा वापस ले ली थी। इस मामले की जांच के लिए बिट्टा ने मोदी सरकार से अपील भी की थी।

कांग्रेस से मोह भंग होने के बाद, बिट्टा ने सक्रिय राजनीती को अलविदा कह दी थी। ज़िंदा शहीद में इन सभी विवादों का खुलासा हो सकता है।  ऐसे में लाजिमी है कि कांग्रेसी बवाल मचाये। 


हिंदी फिल्म फसते फसाते का पोस्टर -  क्लिक करें 

हिंदी फिल्म फसते फसाते का पोस्टर

पोस्टर - फसते फसाते
भाषा-  हिंदी
निर्देशक - अमित अग्रवाल
कलाकार- अर्पित चौधरी, करिश्मा शर्मा,   नचिकेत नार्वेकर
निर्माता - वीनस मूवीज
रिलीज़ की तारीख़- २१ जून २०१९ 





म्यूजिक विडियो डूब जाने दे- साक्षवीर - क्लिक करें 

म्यूजिक विडियो डूब जाने दे- साक्षवीर

म्यूजिक विडियो चाल गज़ब है- पावनी पाण्डेय और प्रिंस यादव

जी ५ ओरिजिनल की सीरीज काफिर

Monday, 27 May 2019

ग़ज़ब ढाता चित्रांगदा सिंह का हुस्न !







Artilce 15 का टीज़र - क्लिक करें 

Artilce 15 का टीज़र

Kiara Advani उर्फ़ इंदु की जवानी !


कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जो अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, को हाल ही में एम्मा एंटरटेनमेंट्स (मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी) की फिल्म इंदु की जवानी (Indu ki Jawani) में शामिल किया गया है । यह फिल्म बांगला लेखक-फिल्म निर्माता अबीर सेनगुप्ता (Abir Sengupta) की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।

जैसा कि शीर्षक से लगता है, इस फिल्म की कहानी दिलचस्प है । युवाओं को आकर्षित करने वाली कॉमेडी फिल्म में किआरा अडवाणी (Kiara Advani), गाजियाबाद की एक आकर्षक लड़की इंदु गुप्ता की भूमिका निभाएगी । इंदु के डेटिंग ऐप में प्रस्तावों की भरमार है । इसी के फलस्वरूप मजेदार अराजकता पैदा होती है।


फिल्म में बारे में निर्माता निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) बताते है, "कुछ समय पहले, मेरी बेटी कीया मेरे कार्यालय में आई थी । हमने अब तक जितनी फ़िल्में बनाई हैं, उन फिल्मों के पोस्टर को देखते हुए पूछा कि उनमें से सभी में केवल पुरुष हैं, महिलाएं क्यों नहीं हैं । इस समय तक मैंने इस फिल्म की कहानी के बारे में सुना था । इसे निरंजन और रयान हमारे पास लाए थे । मुझे यह कहानी प्यारी लगी । अपने इस प्रोजेक्ट किआरा को लेकर हम बहुत खुश है।"


अपनी पहली महिला केंद्रित फिल्म को लेकर उत्साहित, किआरा (Kiara Advani) बताती है, "इंदु तुनकमिजाज़, प्यारी और विचित्र है। फिल्म की कहने, वास्तव में, आज के सन्दर्भ में रोमांचक और प्रासंगिक है । यह एक विशेष पटकथा है, जिसे निखिल और मैं एक साथ करना चाहते थे । मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बेताब हूँ ।


इंदु की जवानी (Indu ki Jawani) की शूटिंग इस साल सितंबर शुरू हो जायेगी ।  इस फिल्म को निरंजन अयंगर और रयान स्टीफन के साथ मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित किया जा रहा है।


फिल्म Super 30 के किरदार - क्लिक करें 

फिल्म Super 30 के किरदार