Thursday 25 January 2018

अब गणतंत्र दिवस २०१९ पर रिलीज़ होगी सुपर ३०

बसंत पंचमी को, सरस्वती पूजा के दिन अभिनेता हृथिक रोशन की एक अध्यापक की भूमिका वाली फिल्म सुपर ३० की शूटिंग शुरू हो गई। इस फिल्म का निर्देशन क्वीन जैसी हिट फिल्म के निर्देशक विकास बहल कर रहे हैं। हृथिक रोशन ने इस फिल्म की शुरुआत को लेकर ट्विटर पर लिखा, ”सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर, मैं सुपर ३० की शुरुआत कर रहा हूँ। मैं पहली बार एक टीचर का किरदार कर रहा हूँ। माँ सरस्वती मुझे आशीर्वाद दे। इसके साथ ही यह खबर भी है कि सुपर ३० के प्रदर्शन की तारीख़ बदल दी गई है। ऐसा, निर्माता करण जोहर द्वारा अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के सीक्वल स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की रिलीज़ की तारीख़ २३ नवम्बर तय कर देने के बाद किया गया। करण ने २४ जनवरी को अपनी फिल्म की तारीख का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद अध्यापक आनंद कुमार पर इस बायोपिक फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से टकराव में आ गई थी। इस फिल्म में हृथिक रोशन पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका कर रहे हैं। आनंद कुमार हर साल, ३० बच्चो को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करते हैं। इस टकराव को देखते हुए रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने सुपर ३० की रिलीज़ को टालना ही उपयुक्त समझा। अब यह फिल्म हृथिक रोशन के लकी डे २५ जनवरी २०१९ को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में मृणल ठाकुर को हृथिक रोशन की नायिका बनाये  जाने की खबर थी। इधर यह अफवाह भी है कि हृथिक इस भूमिका में सारा अली खान को चाहते हैं। 

अब अनिल कपूर के साथ जूही चावला

१९९४ में, फिल्म निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म १९४२ अ लव स्टोरी रिलीज़ हुई थी।  अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला की भूमिका वाली इस रोमांटिक फिल्म को बॉक्स उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी इस फिल्म के राहुल देव बर्मन की धुनों से सजे गीतों को। अब २५ साल बाद, विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी इस फिल्म के हिट गीत एक लड़की को देखा के मुखड़े पर टाइटल बना कर फिल्म का निर्माण शुरू कर दिया है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सहयोग से राजकुमार हिरानी फिल्म्स के साथ निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ उनकी बेटी सोनम कपूर और भतीजे अर्जुन कपूर को भी लिया गया है। फिल्म में ११ साल बाद, अनिल कपूर और जूही चावला की जोड़ी बन रही हैं। इन दोनों ने एक साथ कोई ९ फ़िल्में की हैं। इस बारे में, अनिल कपूर ने ट्वीट कर कहा, “विश्वास नहीं हो रहा....११ साल हो गए हैं। आप अविश्वसनीय एक्टर हो। मुझे आपके साथ शूटिंग का बेसब्री से इंतज़ार है।एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में सोनम कपूर की जोड़ी राजकुमार राव के साथ बन रही है। इस फ़िल्म का निर्देशन शेली चोपड़ा धर कर रही हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। आजकल इस फिल्म की शूटिंग पटियाला में हो रही है। एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा १२ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। जहाँ तक इस फिल्म के कलाकारों के व्यस्त होने का सवाल है, सोनम कपूर और अनिल कपूर आजकल काफी व्यस्त हैं। सोनम कपूर की अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन ९ फरवरी को रिलीज़ होगी। इसके बाद उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज़ होनी है। अनिल कपूर की भी दो फ़िल्में फन्ने खान इस साल ईद वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में वह ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिर नज़र आयेंगे। इसी दिन उनकी एक अन्य फिल्म सलमान खान की रेस ३ भी रिलीज़ हो रही है। 



ऐय्यारी में एक गोपनीय मिशन में है पूजा चोपड़ा

एक्शन अवतार में पूजा चोपड़ा 
२००८ में, मधुर भंडारकर की फैशन इंडस्ट्री पर फिल्म फैशन में खुद के किरदार में स्पेशल अपीयरेंस करने वाली पूजा चोपड़ा ने मधुर भंडारकर की ही दूसरी फिल्म हीरोइन में भी स्पेशल अपीयरेंस किया था। उन्हें पहला बड़ा मौका मिला, २०१३ में वह विद्युत् जामवाल की एक्शन फिल्म कमांडो अ वन मैन आर्मी में। इसके बाद, वह २०१६  में जिमी शेरगिल और अरबाज़ खान के साथ फिल्म ये तो टू मच हो गया में नज़र आई। इन दोनों ही फिल्मों में उनके किरदार रोमांटिक थे। लेकिन, अब ९ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही नीरज गुप्ता की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ऐय्यारी में एकदम अलग भूमिका कर रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेई, कलि प्रसाद मुख़र्जी, नसीरुद्दीन शाह, आदिल हुसैन, कुमुद मिश्र, अनुपम खेर, विक्रम गोखले और मोहम्मद जीशान अयूब जैसे सशक्त अभिनेताओं के पुरुष किरदारों की भीड़ में पूजा चोपड़ा और राकुल प्रीत सिंह के ही दो महिला किरदार हैं। राकुल प्रीत सिंह ऐय्यारी में सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांटिक एंगल है।  इस लिहाज़ से पूजा चोपड़ा की भूमिका बिलकुल अलग और पुरुष चरित्रों के बीच भी सशक्त है। वह फिल्म में कैप्टेन माया सेमवाल की भूमिका कर रही हैं। फिल्म में उनके किरदार को एक गोपनीय और खतरनाक मिशन में भेजा जाता है। इस अभियान में वह चार सैनिकों का नेतृत्व कर रही हैं। आज जब कि महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपना दबदबा बना पाने में कामयाब हो रही हैं, ऐय्यारी की पूजा की भूमिका इस स्थिति को  व्यक्त करती है। अपनी भूमिका को लेकर पूजा कहती हैं, “फिल्म में मेरा कैप्टेन माया सेमवाल का किरदार एक दृढ निश्चयी सैन्य अधिकारी हैं, जो चार आदमियों के साथ एक कठिन मिशन में हैं। मैं नीरज सर की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा।"  

सारा अली खान को मिला बॉलीवुड के ग्रीक गॉड का साथ - पढ़ने के लिए क्लिक कीजिये  

सारा अली खान को मिला बॉलीवुड के ग्रीक गॉड का साथ

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हृथिक रोशन का साथ मिल गया है। हालाँकि, सारा अली खान की पहली फिल्म करण मल्होत्रा के निर्देशन में हृथिक रोशन के साथ ही बनने वाली थी। लेकिन, यह फिल्म ऐलान से आगे नहीं बढ़ सकी । इसके बाद सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ साइन कर ली । केदारनाथ दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है।  इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर हैं। इसी बीच खबर आई थी कि सारा अली खान हॉलीवुड की फिल्म फाल्ट इन आवर स्टार के हिंदी रीमेक में ईशान खट्टर के साथ काम करने वाली थी । लेकिन, कुछ शर्तों के कारण उन्होंने यह फिल्म करने से इनकार कर दिया । अब खबर है कि आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में हृथिक रोशन के साथ कर सकती हैं । हालाँकि, कुछ समय पहले, सारा के आशुतोष की फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ अभिनय करने की खबर भी थी । लेकिन, अभी तक कुछ साफ़ नहीं हुआ है । जहाँ तक हृथिक रोशन के साथ फिल्म करने का सवाल है, हृथिक रोशन सारा के साथ जोड़ी बनाने के बड़े इच्छुक हैं । हृथिक रोशन ने सारा के पिता सैफ अली खान के साथ २००२ में अर्जुन सबलोक की फिल्म न तुम जानो न हम में एक ही लड़की एषा देओल के साथ प्रेम करने वाले युवकों का किरदार किया था. सारा अली अभी २४ की है, जबकि हृथिक रोशन, इसी साल १० जनवरी को ४४ के हो चुके हैं । साफ़ तौर पर हृथिक रोशन और सारा अली खान की उम्र के बीच २० साल का फर्क है । लेकिन, बॉलीवुड के तमाम खान अभिनेता खुद से १८-२० साल छोटी कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, आदि के साथ नायक बन चुके हैं । तब हृथिक रोशन की उम्र पर सवाल क्यों उठाना ? हृथिक रोशन, अपनी पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार पर बायोपिक सुपर ३० में लेना चाहते हैं । इस सन्दर्भ में वह फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल से भी बातचीत कर रहे हैं । परिपक्व अभिनेताओं का सारा में दिलचस्पी उनके करियर के लिहाज़ से बढ़िया । क्योंकि इस प्रकार से उन्हें बड़ी फिल्मों की नायिका बनने में आसानी होगी । अब यह तो भविष्य बताएगा कि क्या तीसरी बार सारा अली खान और हृथिक रोशन की जोड़ी बनेगी ?


आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म में रणवीर सिंह

बेफ़िक्रे 
रणवीर सिंह के सितारे बुलंद लगते हैं। उनकी एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार नहीं कर पाती तो अगली फिल्म उन्हें फिर स्थापित कर देती है। मसलन, २०१५ में दिल धड़कने दो का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बढ़िया नहीं था, लेकिन, बाजीराव मस्तानी ने उनके झंडे गाड़ दिए।  बाजीराव मस्तानी की सफलता के बाद, २०१७ में रणवीर सिंह की सोलो हीरो फिल्म बेफिक्रे बुरी तरह से पिटी। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा थे। लेकिन अब फिल्म पद्मावत उनका करियर फिर ठोस कर रही है। उन्हें गली बॉय में, जोया अख्तर ने आलिया भट्ट के साथ एक रैपर की भूमिका के लिए साइन किया है। अब खबर यह है कि बेफिक्रे की असफलता के बावजूद आदित्य चोपड़ा का रणवीर सिंह की स्टार पॉवर से विश्वास ख़त्म नहीं हुआ है। एक बातचीत में उन्होंने रणवीर सिंह को ऊर्जा, प्रतिभा और बुद्धिमत्ता के लिहाज़ से शाहरुख़ खान के समकक्ष बताया था। सभी जानते हैं कि आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसी बड़ी फ़िल्में बनाई हैं। खबर है कि आदित्य चोपड़ा का अगला प्रोजेक्ट रणवीर सिंह पर ही केन्द्रित होगा। लेकिन, रणवीर सिंह की व्यस्तताओं को देखते हुए आदित्य की यह फिल्म २०१८ में शुरू नहीं हो पायेगी। बल्कि इस फिल्म की शूटिंग २०१९ में ही किसी समय होगी। 

परमाणु निर्माताओं से नाराज़ हैं जॉन अब्राहम

क्या करें जॉन अब्राहम ? बतौर अभिनेता उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका नहीं मचा रही।  पिछली रिलीज़ फ़ोर्स २, दिशूम और रॉकी हैण्डसम बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी।  उनकी पिछली सफल फिल्म वेलकम बेक २०१५ में रिलीज़ हुई थी। २०१७ में तो जॉन अब्राहम की एक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी थी। परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण को ८ दिसम्बर को रिलीज़ होना था। लेकिन, फिल्म की दूसरी निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा ने इस फिल्म को १ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के बॉक्स ऑफिस पर कथित दबदबे से बचाने के लिए ८ दिसम्बर की रिलीज़ न करने का फैसला लिया। अब यह बात दीगर है कि पद्मावत १ दिसम्बर को रिलीज़ नहीं हो सकी। फिल्म की, जॉन अब्राहम की सह निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा ने परमाणु की तारीख़ २३ फरवरी कर दी। क्रिअर्ज की एक दूसरी फिल्म अनुष्का शर्मा के साथ परी ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही थी। पद्मावत की रिलीज़ डेट में बदलाव के बाद, फिल्म इंडस्ट्री में जैसे भूचाल आ गया। एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज़ की तारीखें बदली जाने की खबरें आने लगी। इस बदलाव के चक्कर में परी, ऐयारी और सोनू के टीटू की स्वीटी के त्रिकोण में फंस गई।  अक्षय कुमार के द्वारा पैडमैन की तारीख़ ९ फरवरी करने पर प्रेरणा ने परी की रिलीज़ ९ फरवरी के बजाय सीधे २ मार्च कर दी। अब इससे हुआ क्या कि एक ही निर्माता क्रिअर्ज की परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और परी २३ फरवरी और २ मार्च के दो लगातार हफ्ते में आ गई। परमाणु की रिलीज़ की तारीखों में एक के बाद एक इतने बदलाव से जॉन अब्राहम परेशान हो गए। पहली बात तो यह है कि वह कतई नहीं चाहते थे कि परमाणु की रिलीज़ की मूल तारीख़ ८ दिसम्बर में कोई बदलाव हो।  लेकिन, अब तो उनकी महत्वकांक्षी फिल्म को पिंगपोंग की गेंद बना दिया गया है। इसलिए, झल्लाए जॉन अब्राहम ने यह फैसला लिया है कि उनकी फिल्म परमाणु अब २ मार्च को ही रिलीज़ होगी, चाहे उनकी फिल्म का टकराव कोप्रोडूसर प्रेरणा अरोरा की फिल्म परी से ही क्यों न हो ? एक दिलचस्प बात यह कि पैडमैन और पद्मावत की तरह पारी और परमाणु में भी अंग्रेजी पहले तीन अक्षर सलमान है। 


करण जौहर के साथ रानी

करण जोहर के फिल्म डायरेक्टर करियर की शुरुआत रानी मुख़र्जी, काजोल और शाहरुख़ खान के साथ फिल्म कुछ कुछ होता है से हुई थी। यह एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद करण जोहर स्टाइलिस्ट फिल्म डायरेक्टर के तौर पर स्थापित हो गए थे। कुछ कुछ होता है के बाद, रानी मुख़र्जी ने करण जोहर की दो कभी अलविदा न कहना और कल हो न हो में भी अभिनय किए।  इन दोनों की आखिरी फिल्म बॉम्बे टॉकीज (२०१३) थी। अब खबर है कि यह निर्देशक-अभिनेत्री जोड़ी पांच साल बाद फिर साथ आने जा रही है। लेकिन, यह साथ किसी फिल्म में नहीं, बल्कि एक रियलिटी शो में होगा। रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी २३ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। रानी मुख़र्जी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए करण जोहर और रोहित शेट्टी के शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में जायेंगी। इस शो में वह अपनी फिल्म के बारे में बतायेंगी और करण जोहर उनसे सवाल जवाब करेंगे। संभव है कि ऎसी ही किसी बातचीत में करण जोहर मौका देख कर रानी मुख़र्जी के साथ अपनी किसी फिल्म का ऐलान भी कर दे। 

एक ही तारीख़ में तेज भाइयों की फ़िल्में

तेलुगु फिल्मों के तेज कजिनस की फिल्मों की चर्चा है। यह चर्चा ज्यादा गर्म इसलिए हैं कि इन दोनों एक्टर भाइयों की यह फिल्में एक ही  तारीख यानि ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। यह दोनों फ़िल्में अलग शैली की फ़िल्में हैं। वरुण तेज की फिल्म थोलीप्रेमा रोमांटिक फिल्म है। जबकि साईं धरम तेज की फिल्म इंटेलीजेंट एक्शन थ्रिलर फिल्म है। थोलिप्रेमा का निर्देशन नवोदित निर्देशक वेंकी अतलुरी कर रहे हैं, जबकि इंटेलीजेंट के डायरेक्टर वीवी विनायक अनुभवी फिल्म निर्देशक हैं। वह करीब डेढ़ दर्जन फ़िल्में निर्देशित कर चुके हैं। यहाँ, एक ख़ास बात और। वरुण तेज की फिल्म का थोलिप्रेमा टाइटल उनके चाचा पवन कल्याण की १९९९ में रिलीज़ म्यूजिकल हिट वाला ही है।  यह फिल्म पवन कल्याण के फिल्म करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। हालाँकि, १९९९ और २०१८ की थोलिप्रेमा फिल्मों में ज़मीन आसमान का अंतर है। फिल्म परिवार के दो तेज भाइयों की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होना, थोड़ा अजीब लगने वाला है कि एक ही दिन दो फिल्मों का टकराव हो रहा है।  जिसमे दोनों का नुकसान हो सकता है। लेकिन, जहाँ तक इन दो भाइयों का सवाल है, इन्हें इस टकराव की कोई चिंता नहीं। क्योंकि, यह दोनों ही फ़िल्में भिन्न शैली की फ़िल्में हैं। इनके अपने दर्शक होते हैं। इन दोनों एक्टरों का भी अपना दर्शक वर्ग है। इसलिए, बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का टकराव चांदी ज़रूर बरसा सकता है। बस देखने वाली बात केवल यह होगी कि तेलुगु दर्शक किस जोनर को प्राथमिकता देते हैं – एक्शन थ्रिलर को या रोमांस को ? उम्मीदें तो दोनों से ही हैं। 


Wednesday 24 January 2018

मिताली के लिए परदे पर क्रिकेट कौन खेलेगी : सोनाक्षी या तापसी !

पिछले साल, वायकॉम १८ ने, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर बायोपिक का ऐलान किया था. कंपनी को लगता था कि मिताली राज का ट्रैक रिकॉर्ड देश की महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है. मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं. एक दिवसीय मैचों में ६ हजार रन बनाने वाली वह विश्व की इकलौती महिला खिलाड़ी हैं. वह एक दिवसीय मैच में लगातार सात पचासे जड़ने वाली एकमात्र खिलाड़ी भी हैं. वह, भारतीय क्रिकेट टीम को २००५ और २०१७ के विश्व कप क्रिकेट में नेतृत्व दे चुकी हैं. अर्जुन अवार्ड प्राप्त मिताली राज को २०१५ में पद्मश्री से नवाज़ा गया है. फिलहाल, इस फिल्म में मिताली राज की भूमिका के लिए अभिनेत्री की तलाश की जा रही है. यह तलाश दो अभिनेत्रियों के बीच फाइनल होनी है . इस भूमिका की दावेदारी में सोनाक्षी ‘दबंग’ सिन्हा और तापसी ‘पिंक’ पन्नू हैं. जहाँ तक बायोपिक फ़िल्में करने का सवाल है तपसी पन्नू दिलजीत दोसांझ के साथ हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक सूरमा में काम कर रही हैं. लेकिन, सोनाक्षी सिन्हा ने अभी तक कोई बायोपिक फिल्म नहीं की है. हालाँकि, हसीना पार्कर पर बायोपिक फिल्म हसीना पार्कर पहले सोनाक्षी सिन्हा को ही ऑफर थी. लेकिन, उनके मना कर देने के बाद हसीना का किरदार श्रद्धा कपूर को मिल गया. बहरहाल, अब देखने की बात होगी कि मिताली राज का ऑन स्क्रीन संस्करण सोनाक्षी सिन्हा बनती है या तापसी पन्नू ? 

क्या बड़े सितारों से टकरायेंगे अर्जुन और परिणीती ?

अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा ने इशकज़ादे के बाद एक साथ अपनी दूसरी फिल्म संदीप और पिंकी फरार की शूटिंग पूरी कर ली है। अब वह तीसरी बार तीसरी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म विपुल अमृतलाल शाह की २००७ में रिलीज़ नमस्ते फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म का नाम नमस्ते इंग्लैंड रखा गया है। हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।  दरअसल, परिणीती चोपड़ा को पहले अपनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म केसरी का अपने हिस्से का शूट पूरा करना है। तभी वह किसी दूसरी फिल्म को समय दे पाएंगी। केसरी के शिड्यूल को पूरा करने में परिणीती चोपड़ा को एक महीना लगेगा। इसके बाद ही वह नमस्ते लन्दन २ की शूटिंग शुरू कर सकेंगी। लेकिन, निर्माताओं का इरादा नमस्ते इंग्लैंड को नवम्बर के आखिर में या दिसम्बर में रिलीज़ करने का है। यह दोनों महीने बड़ी फिल्मों से भरे हुए हैं, ख़ास तौर पर दिसम्बर के महीने मे बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों की धूम मचेगी। नवम्बर में आमिर खान, कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान और हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० रिलीज़ होनी है। दिसम्बर में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन और रितेश देशमुख की इंद्रकुमार निर्देशित टोटल धमाल, आनंद एल राज निर्देशित शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो, निर्देशक अभिषेक कपूर की सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की केदारनाथ और रोहित शेट्टी निर्देशित रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म सिम्बा जैसी फ़िल्में रिलीज़ होनी है। क्या सितारों से भरी फिल्मों की धूम धडाम की बीच अर्जुन और परिणीती की फिल्म ७ दिसंबर को रिलीज़ होगी ? 


हिंदी और मराठी में परेश रावल का डिअर फादर

मध्यम वर्गीय परिवार के जनरेशन गैप और वैचारिक मतभेद पर आधारित है परेश रावल का हिंदी नाटक डिअर फादर। यह नाटक घूमता है अजय और अलका तथा अजय के पिता के चरित्रों के इर्दगिर्द। नाटक में पिता का किरदार परेश रावल ने ही किया है। गुजराती (काटकोन त्रिकोण) और हिंदी (डिअर फादर) में खेले गए इस नाटक को मराठी में भी खेला जा चुका है। अब इस नाटक का  मराठी में आपला मानुष टाइटल के साथ फिल्म रूपांतरण किया गया है।  इस मराठी फिल्म का निर्माण एक पंजाबी अजय देवगन कर रहे हैं। फिल्म में टाइटल रोल नाना पाटेकर कर रहे हैं। इस मराठी फिल्म का निर्देशन सतीश रजवाड़े कर रहे हैं। अब इस नाटक पर हिंदी फिल्म बनाए जाने की खबर है। इस हिंदी फिल्म का निर्देशन आपला मानुष के सतीश रजवाड़े ही करेंगे। हिंदी फिल्म में परेश रावल दोहरी भूमिका करेंगे। हिंदी फिल्म के निर्माता एक मराठी आशुतोष गोवारिकर हैं। मराठी आशुतोष गोवारिकर और गुजराती परेश रावल का साथ काफी पुराना है। इन दोनों की दोस्ती १९८३ से है। आमिर खान की डेब्यू फिल्म होली में भी परेश-आशुतोष जोड़ी थी। परेश रावल ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पहला नशा (१९९३) में अभिनय किया था। बाज़ी (१९९५) में भी, आमिर खान और ममता कुलकर्णी के साथ परेश रावल थे। आम तौर पर, गुजराती नाटकों के हिंदी फिल्म रूपांतरण को बड़ी सफलता मिलती रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि डिअर फादर के हिंदी फिल्म रूपांतरण को भी बड़ी सफलता मिलेगी। 


पीरियड फिल्म के लिए सैफ-माधवन फिर साथ साथ

रहना है तेरे दिल में में सैफ अली खान और आर माधवन 
बॉलीवुड में पीरियड फिल्मों का बढ़िया समय है। एक के बाद एक पुराने पन्ने पलटे जा रहे हैं। प्राचीन जांबाज़ और सम्मानीय चरित्रों को नए सिरे से लिखा जा रहा है। बॉलीवुड के लिए, पद्मावत के बाद से, राजस्थान के चरित्र आकर्षित करने लगे हैं। ऐसे कुछ चरित्रों ने फिल्मकार आनंद एल राज को भी आकर्षित किया है। वह राजस्थान की पृष्ठभूमि पर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे है।  इस फिल्म के निर्देशक वह खुद नहीं होंगे। क्योंकि, वह आजकल शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो की शूटिंग में ज्यादा व्यस्त है। इसलिए, इस पीरियड फिल्म का राजस्थान का पहला शिड्यूल नवदीप सिंह के निर्देशन में शुरू हो जायेगा। इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए आर माधवन और सैफ अली खान को लिए जाने की खबर है। यह जोड़ी २००१ में गौतम मेनन की फिल्म रहना है तेरे दिल में में दिखाई दी थी। इस प्रकार से अब १७ साल बाद माधवन और सैफ अली खान की जोड़ी बनाई जा रही है। राजस्थान शिड्यूल पूरा होने के बाद इस फिल्म की बाद की शूटिंग मुंबई और उत्तर प्रदेश के दूसरे इलाकों में की जाएगी। फिल्म की खास खबर यह है कि नवदीप सिंह की इस अनाम फिल्म में जोया हुसैन को ले लिया गया है। हिंदी फिल्म दर्शकों ने जोया हुसैन को अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मुक्काबाज़ में एक डॉन की भतीजी के किरदार मे देखा था, जो मुक्काबाज़ से प्रेम करने लगती है। फिल्म में दीपक डोबरियाल की भूमिका भी अहम् होगी। यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि नवदीप सिंह ने आनंद एल राज की फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म कनेडा छोड़ दी थी। अगर, नवदीप वह फिल्म कर रहे होते तो अर्जुन कपूर के साथ दिलजीत दोसांझ को निर्देशित करते। मगर, नवदीप सैफ अली खान और आर माधवन की फिल्म में ही ध्यान देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अनुष्का शर्मा की फिल्म छोड़ दी। 

दिलजीत दोसांझ के लिए मुंबई में पटियाला

दिलजीत दोसांझ, पहले ऐसे पगधारी एक्टर हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों में बड़ी सफलता मिली है। अब तक हिंदी फिल्मों में सरदार होने का मतलब कॉमेडियन होता था। अक्षय कुमार और सनी देओल ने इस सिख चरित्र को मान्यता दिलाने की सफल कोशिश की। लेकिन, यह दोनों गैर सिख अभिनेता थे। किसी सिख अभिनेता को हिंदी फिल्मों मे ऐसी सफलता नहीं मिली थी। दिलजीत दोसांझ, उडता पंजाब के बाद सफलता के घोड़े पर सवार हैं। वह फिल्मो के अलावा रियलिटी शो में भी काफी व्यस्त हैं। यही कारण है कि वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए पंजाब नहीं जा पा रहे हैं।  पंजाबी फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट में दिलजीत दोसांझ ने एक रंगरूट सज्जन सिंह का किरदार किया है। इस फिल्म का कुछ हिस्सा दिलजीत को पूरा करना है। लेकिन, वह फिल्म के लिए इतना वक़्त नहीं निकाल पा रहे थे कि मुंबई से पंजाब तक की दूरी तय कर सकें। इसका हल निकाला फिल्म के निर्देशक पंकज बत्रा ने। उन्होंने दिलजीत को मुंबई से पंजाब उड़ाने के बजाय पटियाला को ही मुंबई ले जाना ठीक समझा। अब खबर है कि गोरेगाव जहाँ, दिलजीत के रियलिटी शूटिंग चल रही है, फिल्म के निर्माता ने पटियाला का निर्माण कर दिया है। इस सेट पर, दिलजीत रियलिटी शो की शूटिंग पूरी कर पहुंच जाते हैं और अपने  रंगरूट वाले किरदार में आ जाते हैं। इस प्रकार से दिलजीत फिल्म का आखिरी शिड्यूल पूरा कर पाने में सक्षम हो सके हैं। ब्रितानी शासन के दौर की पीरियड ड्रामा फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट ६ मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। 

नो एंट्री के सीक्वल में रणवीर और अर्जुन

निर्माता बोनी कपूर की २००५ में रिलीज़ फिल्म नो एंट्री एक लोटपोट करने वाली कॉमेडी फिल्म थी।  इस फिल्म में बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर के साथ बॉलीवुड के भाई सलमान खान और असफल अभिनेता फरदीन खान ने तीन लम्पट दोस्तों का किरदार किया था, जो बाहर की बिरयानी खाना चाहते हैं। यानि, दूसरी औरतों के साथ सेक्स करना चाहते है। फिल्म में अनिल कपूर और सलमान खान के किरदार पहले से ही विवाहित थे। तमिल हिट चार्ली चैपलिन के हिंदी रीमेक का लेखन निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली थी। इसके बावजूद फिल्म का सीक्वल बनाने का प्रयास सफल नहीं हो पाया। अब १३ साल बाद, खबर है कि बोनी कपूर फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। लेकिन, इस सीक्वल में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान में से कोई नहीं होगा। खबर है कि उनका इरादा फिल्म में युवा चेहरों को लेना के है। अगर, बात बन गई तो बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर के साथ रणवीर सिंह को लिया जा सकता है। बाकी फिल्म का विस्तृत विवरण फिल्म के ऐलान के बाद जारी किया जायेगा। 


दुलकर सलमान की दूसरी हिंदी फिल्म

दुलकर सलमान
मलयाली फिल्म एक्टर दुलकर सलमान की पहली हिंदी फिल्म कारवां का हिंदी फिल्म दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। मलयाली फिल्मों के सुपर स्टार, इस खूबसूरत चेहरा एक्टर को पहली हिंदी फिल्म में इरफ़ान खान जैसे सशक्त अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। यह एक हलकी फुलकी कॉमेडी फिल्म है। नवोदित निर्देशक आकाश खुराना की इस फिल्म में दुलकर ने बेंगलुरु में रहने वाले एक युवा की भूमिका की है। फिल्म की कहानी के बारे में बहुत कुछ नहीं कहा जा रहा है। फिल्म में मराठी एक्ट्रेस मिथिला पालकर को भी लिया गया है। कारवां १ जून को रिलीज़ होगी। अब सुना जा रहा है कि दुलकर ने पहली फिल्म की रिलीज़ से पहले ही दूसरी हिंदी फिल्म भी साइन कर ली है। सलमान की यह दूसरी फिल्म सोनम कपूर के साथ होगी। पॉपुलर उपन्यास द जोया फैक्टर पर आधारित फिल्म में दुलकर का करैक्टर काफी दिलचस्प है। इसीलिए दुलकर इस फिल्म को करना भी चाहते हैं। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि दुलकर दूसरी हिंदी फिल्म तभी साइन करेंगे, जब वह अपने पेंडिंग प्रोजेक्ट पूरे कर लेंगे। वह इस समय फिल्म महान्ति में महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं। महान्ति, हिंदी फिल्म अभिनेत्री रेखा के पिता जैमिनी गणेशन और सावित्री गणेशन के संबंधों पर है। दुलकर का किरदार जैमिनी गणेशन वाला है। इस साल सोनम कपूर की अक्षय कुमार और राधिका आप्टे के साथ फिल्म पैडमैन और करीना कपूर के साथ वीरे दी वेडिंग रिलीज़ होने वाली हैं। 


Tuesday 23 January 2018

९० वे ऑस्कर पुरस्कारों का हुआ ऐलान

द शेप ऑफ़ वाटर 
द शाप ऑफ वाटर ने बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर, सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस, मौलिक पटकथा सहित १३ श्रेणियों में नामांकन पाया ।  ऑस्कर  पुरस्कारों के  इतिहास में सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म द लार्ड ऑफ़ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ़ द किंग (२००३) थी, जिसने १७ श्रेणियों में ११ में नॉमिनेशन पाए थे।  यह फिल्म बेस्ट पिक्चर, डायरेक्टर, पटकथा रूपांतरण, मौलिक संगीत, मौलिक गीत, साउंड मिक्सिंग, आर्ट डायरेक्शन, मेकअप, कस्यूम डिज़ाइन, फिल्म एडिटिंग और विसुअल इफेक्ट्स के ११ ऑस्कर जीत पाने में कामयाब हुई।  यानि, हर नॉमिनेशन के पुरस्कार पाने में कामयाब हुई यह फिल्म।  अब तक सबसे ज़्यादा अकादमी अवार्ड्स जीतने वाली बाकी  दो फिल्मों में टाइटैनिक और टाइटैनिक हैं, जिन्होंने १४ और १२ श्रेणियों में क्रमशः नामांकन पाया था। १४-१४ नॉमिनेशन पाने वाली तीन फिल्मों में आल अबाउट ईव ने ६, टाइटैनिक ने ११ और ला ला लैंड ने ६ श्रेणियों में अवार्ड जीते।  वाल्ट डिज्नी अब तक २२ अवार्ड जीत चुकी है।  कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर एडिथ हेड सबसे ज्यादा ८ ऑस्कर पाने वाली इकलौती महिला हैं । 
- बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नामित तीन एक्टर डेंजिल वाशिंगटन, ऑक्टेविया स्पेंसर्स और मेरिल स्ट्रीप पिछले साल भी नामित हो चुके हैं । 
- मडबाउंड की रैचेल मोरिसन, ऑस्कर के ९० साल के इतिहास में बेस्ट सिनेमेटोग्राफ़र की श्रेणी में नामित होने वाली पहली महिला हैं । 
मुख्य ऑस्कर नॉमिनेशन
बेस्ट पिक्चर
कॉल मी बय योर नाम
डार्केस्ट ऑवर,
डंकिर्क 
गेट आउट,
लेडी बर्ड,
फैंटम थ्रेड
द पोस्ट,
द शेप ऑफ़ वाटर
थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी
बेस्ट डायरेक्टर 
क्रिस्टोफर नोलान डंकिर्क 
जॉर्डन पीले- गेट आउट 
ग्रेट गेर्विग- लेडी बर्ड 
पॉल थॉमस एंडरसन फैंटम थ्रेड 
गुइलेर्मो डेल टोरो द शेप ऑफ़ वाटर 
बेस्ट एक्ट्रेस 
सैली हव्किंस द शेप ऑफ़ वाटर 
फ्रांसिस मैकडोर्मंद - थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी 
मर्गोट रोब्बी आई, टोंया 
सोरिसे रोनन लेडी बर्ड
मेरील स्ट्रीप- द पोस्ट 
बेस्ट एक्टर
 टिमोथी चलामेट कॉल मी बी योर नाम
 डेनियल डे लेविस- फैंटम थ्रेड
 डेनियल कलूया गेट आउट
 गरी ओल्डमैन डार्केस्ट ऑवर
 डेंजेल वाशिंगटन रोमन जे इजराइल इस्क
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
 मैरी जे ब्लिज- मडबाउंड
 एलिसन जनने - आई, टोन्या
लेस्ली मनविले- फैंटम थ्रेड
लॉरी मेटकॉफ- लेडी बर्ड
 ओक्टाविआ स्पेंसर- द शेप ऑफ़ वाटर 
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
विलेम डाफो- द फ्लोरिडा प्रोजेक्ट
वुडी हर्रेलसन- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी
रिचर्ड जेंकिन्स - द शेप ऑफ़ वाटर
 क्रिस्टोफर प्लमर- आल द मनी इन द वर्ल्ड
 सैम रॉकवेल- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी 
ऑस्कर  पुरस्कार में झटका 
कुछ फिल्मों को ऑस्कर ने ज़ोर का झटका बड़े जोर से दिया।  ऐसा झटका पाने वाली फिल्मों में २०१७ की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली गाल गैडोट की फिल्म वंडर वुमन रही।  इसे किसी भी श्रेणी में, यहाँ तक कि टेक्निकल श्रेणी में भीनामित नहीं किया गया।  वंडर वुमन की फिल्म समीक्षकों और पुरस्कार संगठनों द्वारा भी प्रशंसा की गई थी।  बैटल ऑफ़ सेक्सेस भी गोल्डन ग्लोब, एसएजी अवार्ड्स और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में नॉमिनेशन के बावजूद ऑस्कर की किसी श्रेणी में नामित नहीं हुई।  बिली जीन किंग और बॉबी रिग्स के बीच हुए ऐतिहासिक टेनिस मैच पर इस फिल्म में एमा स्टोन और स्टीव करेल ने दोनों भूमिकाये की थी। इसी प्रकार से जेम्स फ्रांको भी सेक्सुअल मिसकंडक्ट के आरोप लगने के बाद द डिजास्टर आर्टिस्ट के लिए श्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामित नहीं हो सके। उम्मीद थी कि स्टीवन स्पीलबर्ग द पोस्ट के लिए बेस्ट डायरेक्टर की श्रेणी में नामित होंगे। लेकिन, फिल्म के बेस्ट पिक्चर में शामिल होने के बावजूद उन्हें निराशा हाथ लगी। इसी प्रकार से इस फिल्म में टॉम हंक्स भी बेस्ट एक्टर नामित नहीं हो सके।  ख़ास बात यह रही कि इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान करने वाली टिफ़नी हद्दिश भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में नॉमिनेशन नहीं पा सकी। इसी प्रकार से फिल्म थ्री बिल्लीबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस और सपोर्टिंग एक्टर सहित सात नॉमिनेशन मिले।  लेकिनइसके निर्देशक मार्टिन मैकडोनाघ पीछे रह गए।  



फिल्म पद्मावत के लिए शाहिद कपूर का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन

अभिनेता शाहिद कपूर हमेशा चर्चे में रहते है । अब वह एक बार फिर संजय लीला भंसाली की  फिल्म पद्मावत में अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में है, । फिल्म पद्मावत में अपने रावल रतन सिंह के किरदार को बखूबी निभाने के लिए शाहिद कपूर ने पूरी जी जान लगा दी थी । चूंकि, फिल्म में शाहिद एक निर्भयी योद्धा का किरदार निभा रहे हैं, इस लिए उन्होंने कड़ी फिज़िकली मेहनत की है । सूत्रों को कहना है कि शाहिद रोज़ २ घंटे वर्क आउट किया करते थे ।  उन्होंने ४० दिन तक स्ट्रिक्ट डायट फॉलो की । वह रोज ५० ग्राम ब्राउन राइस, उबली हुई सब्जियां खाते थे । जब फिल्म से रिलेटेड उनके क्लोज अप शॉट्स शूट किये जा रहे थे, उन्होंने १५ दिनों तक नमक और शक्कर का भी इस्तेमाल नहीं किया । फिल्म पद्मावत को लेकर उनकी रुचि और कड़ी मेहनत देख कर निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली भी उनसे काफी प्रभावित हुए । 



राइमा सेन की आठ फ़िल्में

बंगाली सिनेमा का प्रतिष्ठित चेहरा राइमा सेन ने १९९९ में फिल्म गॉडमदर से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।  वह अब तक कोई ७५ हिंदी, बंगाली और दक्षिण की फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं । ख़ास बात यह है कि राईमा सेन की फ़िल्में हिट हो या फ्लॉप, कम बजट की हो या बड़े बजट की, उनके काम की सराहना ज़रूर हुई । ख़ास तौर पर दमन, परिणीता, मनोरमा सिक्स फीट अंडर और बॉलीवुड डायरीज जैसी हिंदी और चोखेर बाली, अंतर महल, द बोंग कनेक्शन, बैशे सरबन और हृद मझारी जैसी बांगला फिल्मों में उनके सशक्त अभिनेत्री होने की ओर इशारा करती थी । यो भी पहली ही फिल्म में शबाना आज़मी जैसी अभिनेत्री को टक्कर देना किसी के लिए आसान नहीं। उनके खाते में दस, परिणीता, हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी हिट कमर्शियल फ़िल्में दर्ज हैं । इस साल भी राईमा सेन की आठ फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही हैं । इनमे से एक फिल्म वोदका डायरीज १९ जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है । उनकी आने वाली फिल्मों में सभी भाषाओँ की फ़िल्में हैं । कुलदीप पटवाल की फिल्म आई डिड नॉट डू इट फरवरी में रिलीज़ होगी । मार्च में ३ देव रिलीज़ होगी तो अप्रैल में बांगला फिल्म हैप्पी न्यू इयर रिलीज़ हो रही है । कौशिक गांगुली की अभी तक अनाम फिल्म मई में रिलीज़ हो सकती है । आईऍफ़ऍफ़आई की क्लोजिंग फिल्म स्पेनिश, बांगला और इंग्लिश में थिंकिंग ऑफ़ हिम जून में रिलीज़ होगी। जुलाई में वाराणसी के रिलीज़ होने के बाद अगस्त में बांगला भाषा की एक अनाम फिल्म भी रिलीज़ होगी । दर्शक उम्मीद करते हैं कि इन सभी फिल्मों में राइमा की अभिनय प्रतिभा के नये नये रंग देखने को मिलेंगे।  



वेलकम टू न्यूयॉर्क के एक ट्रेलर में छः फ़िल्में

जिन दर्शकों ने वेलकम टू न्यू यॉर्क का ट्रेलर देखा है, वह उन्हें बड़ा दिलचस्प लगेगा ।  इस ट्रेलर में बॉलीवुड की छः बड़ी हिट फिल्मों की नाटकीय परिस्थितियों का बढ़िया उपयोग किया गया है । यहाँ तक कि करण जौहर की मौजूदगी वाली यह फिल्म शाहरुख़ खान का मज़ाक उड़ाने में भी नहीं चूकती ।  ट्रेलर की शुरुआत ही शोले के साम्भा, गब्बर और कितने आदमी थे से ही होती है । हाथ में बन्दूक थामे दिलजीत दोसांझ की एंट्री शोले के कितने आदमी थे संवाद बोलते हुए होती है । इस दृश्य मे एक औरत घाघरा चोली में होती है । अगला दृश्य हेरा फेरी और कुछ कुछ होता है का मिश्रण है ।  इस दृश्य में विलेन बने करण जौहर कहते हैं, “हेरा फेरी करते न तो माफ़ कर देता मैं, पर तुमने कुछ कुछ होता है देखी ।  ऐसा करते समय वह अपनी फिल्म का मज़ाक भी बना रहे थे । इसी ट्रेलर में रितेश देशमुख के ज़रिये करण जौहर की फिल्म बॉम्बे वेल्वेट का मज़ाक भी उड़ाया गया है ।  रितेश कहते हैं, “बॉम्बे वेल्वेट जैसी फिल्म करोगे तो लोग डरेंगे ही न करण जौहर ! एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी का सन्दर्भ लेते हुए फिल्म में ब्लोंड दिलजीत दोसांझ सोचते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत एक्टर नहीं धोनी है और पूछता है साक्षी मैडम कैसी हैं ।  अब एंट्री होती है राना दग्गुबती की ।  ट्रेलर में राणा, करण जौहर को बाहुबली के प्रभाष की स्टाइल में शिवलिंग की तरह कंधे पर उठा कर जय महिष्मति ।  यहीं ट्रेलर ख़त्म होता है । इस ट्रेलर के एक सीन में शाहरुख़ खान बने रितेश देशमुख करण जौहर से कहते हैं, “शाहरुख़ खान के साथ कोई भी हिट फिल्म बना लेगा ।  रितेश राखी का मजाक बनाने में भी नहीं चूकते । वह खुद को राखी की तरह पेश करते हुए करण अर्जुन का गीत ये बंधन तो गाते हैं । वेलकम टू न्यू यॉर्क २३ फरवरी को सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ रिलीज़ हो रही है। 



पुलिस ऑफिसर से गली बॉयज के रैपर तक विजय वर्मा

जोया अख्तर की फ़िल्में, आम तौर पर ओवर क्राउडेड यानि सितारों की भीड़-भाड़ वाली होती हैं ।  फिल्म, चाहे ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा रही हो या दिल धड़कने दो, नए पुराने स्टारसुपरस्टार, अपना जलवा बिखेर रहे थे । कुछ ऎसी ही तर्ज़ पर जाती जोया अख्तर की नई फिल्म गली बॉयज ।  यों तो यह फिल्म सड़क पर नाचने गाने वाले दो रैपर के जीवन र फिल्म है ।  लेकिन, दूसरे कलाकारों के कारण इस फिल्म में सितारों की भीड़ बढती चली जा रही है । इस फिल्म के दो प्रमुख रैपर किरदारों के लिए रणवीर सिंह और अलिया भट्ट को लिया गया था ।  इन दोनों ने अभी फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं की है । लेकिन, कल्कि कोएच्लिन के रूप में फिल्म से एक सितारा आ जुडा है । अब एक नया नाम विजय वर्मा का भी फिल्म आ जुडा है ।  हैदराबाद में जन्मे, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर चुके विजय वर्मा ने अब तक चार हिंदी फिल्मों रंगरेज़, गैंग ऑफ़ घोस्ट्स, पिंक और मानसून शूटआउट में अभिनय किया है ।  उनके मानसून शूटआउट में एक ऐसे पुलिस अधिकारी का किरदार किया है, जब वह अपने पहले ही एनकाउंटर में गोली चलाऊँ या न चलूँ की परिस्थिति में फंस जाता है । इस भूमिका में विजय वर्मा की काफी प्रशंसा हुई थी । इन्ही विजय वर्मा को जोया अख्तर ने अपनी फिल्म गली बॉयज में फूटपाथ में रहने वाले चार रैपर दोस्तों में से एक का किरदार में लिया गया है । विजय का यह रैपर किरदार, मानसून शूटआउट के पुलिस किरदार से बिलकुल भिन्न है । विजय वर्मा कहते हैं, “जोया अख्तर की फिल्म करना सपने के सच होने जैसा है । वह देश की अच्छी निर्देशकों में से एक हैं ।  मैं उनके साथ शूटिंग का इंतज़ार कर रहा हूँ । रणवीर सिंह जैसे शक्तिशाली अभिनेता का सामना करना भी मजेदार होगा ।