Wednesday 31 October 2018

एक किसान सबसे बड़ा जुआरी है- अमिताभ बच्चन


किसान हमारी जीवन रेखा हैं। उनके और उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही, हम अपने घर में पर्याप्त भोजन भर सकते हैं। लेकिन क्या होता है जब वे किसान ही गरीबी का शिकार हो जाते हैं और इतने पीड़ित होते हैं कि वे आत्महत्या करने के बारे में सोचते हैं? यह कोई रहस्य नहीं है कि बड़ी संख्या में किसान वित्तीय मुद्दों के कारण लगभग हर दिन आत्महत्या करते हैं।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के कौन बनेगा करोड़पति 10 के आने वाले एपिसोड में ऐसे ही एक
किसान, अनंत कुमार खंके दिखे, जो हॉट सीट तक पहुंचे और जीवित रहने के अपने संघर्ष के बारे में बात की।

इसने बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को परेशान कर दिया और उन्होंने लोगों से सामने आने और किसानों की किसी भी तरह से मदद करने का आग्रह किया।

प्रतियोगी अनंत कुमार खंके ने अपनी वार्षिक आय पर कुछ प्रकाश डाला जो लगभग रु. 60,000 है, केवल तभी अगर उन्हें बरसात का एक अच्छा मौसम मिले। जब पानी की कमी होती है, तो वह खेती के लिए प्रति गैलन 100 रुपये का भुगतान करते हैं। इसके अलावा, अनंत कुमार ने कई बातें साझा की और उनकी कहानी सुनकर, शो के मेजबान अमिताभ बच्चन चकित रह गए।

श्री बच्चन स्वयं किसानों के लिए अपने तरीके से बहुत कुछ करते हैं और उन्होंने घटना के बारे में बताया जिसकी वजह से उन्होंने किसानों के कल्याण में योगदान दिया।

श्री बच्चन ने कहा, “जब मैं एक दशक पहले विशाखापत्तनम में शूटिंग कर रहा था, तब मैंने समाचार पत्र में पढ़ा, कि किसान 10,000 से 20,000 रुपये की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। मुझे यह पढ़कर बहुत बुरा लगा। जब मैं वापस आया, मैंने यहां एक गैर सरकारी संगठन से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या मैं किसानों के जीवन को बचाने में मदद कर सकता हूं और इस तरह मुझे 30-40 लोगों की सूची मिली जिनके ऋण का मैं भुगतान कर सकता था।


कुछ साल पहले, बारिश की कमी के कारण विदर्भ में परेशानी थी और मैंने हाल ही में महाराष्ट्र में लगभग 100 किसानों के ऋणों को चुकाया है, मैंने द्वारा लगभग 360 किसानों के ऋण बैंकों को चुकाए गए हैं।

मेरा अगला कदम उत्तर प्रदेश में लगभग 850 किसानों के ऋण को चुकाने में मदद करना है। इसका जिक्र करते हुए, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि 10-12 लोग, जो इसे अपनी क्षमता और योग्यता में पाते हैं, आगे बढ़ें और किसानों के जीवन को बचाने में मदद करें, हम कई लोगों के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगे और बदले में कई किसानों का जीवन बचाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे हमारे अन्ना-दाता (किसानों) और उनके द्वारा सामना की जा रही कठिनाइयों की दुर्दशा को समझें। मैं अपने बारे में घमंड नहीं करना चाहता हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि हर कोई हमारे किसानों की मदद करे जो मूलभूत आवश्यकताओं की कमी का सामना करते हैं। यदि आप में से कोई भी व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से उनके ऋण का भुगतान कर सकता है, तो मैं हाथ जोड़कर आपसे मदद करने के लिए अनुरोध करता हूं। यह हमारे देश के किसानों को सबसे बड़ा योगदान देगा।


मरजावां से बन रही है एक विलेन और सत्यमेव जयते की तिकड़ी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मरजावां से बन रही है एक विलेन और सत्यमेव जयते की तिकड़ी


सत्यमेव जयते की बड़ी सफलता के बाद भूषण कुमार, निखिल अडवाणी और मिलाप झावेरी की तिकड़ी फिर एक साथ है। इनकी अगली फिल्म का टाइटल मरजावां होगा।

लेकिन, इस फिल्म में सत्यमेव जयते के जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी नहीं होंगे।


यह एक्शन से भरपूर, ढेरो ड्रामा और सवेंदनशीलता से भरी प्रेम कहानी है। इस फिल्म की पृष्ठभूमि में मुंबई है।

इस फिल्म में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तारा सुतरिया को लिया गया है।

रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी उत्तेजनापूर्ण है। इस जोड़ी की पिछली फिल्म एक विलेन (२०१३) बड़ी हिट साबित हुई थी। संयोगवश, एक विलेन के संवाद मिलाप झावेरी ने ही लिखे थे।

फिल्म का नया चेहरा तारा सुतरिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ है।  मरजावां में तारा की भूमिका सिद्धार्थ की प्रेमिका की है। 

निखिल अडवाणी आगे बताते हैं, "मेरी कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट, मिलाप झावेरी के साथ पिछले दो सालों से इस फिल्म को विकसित कर रहे हैं । मुझे उम्मीद है कि मरजावां के साथ दर्शकों की हमसे उम्मीदें बढ़ेंगी ही। तो तैयार रहिये मिलाप झावेरी की शैली में प्यार और लालसा के साथ एक्शन, डायलागबाज़ी के लिए।"   



मिलाप झावेरी कहते हैं, "मेरी फिल्म सत्यमेव जयते तो बॉक्स ऑफिस से जैसा रिस्पांस मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। मैं टी-सीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट के साथ फिर से जुड़ कर बेहद उत्साहित हूँ।  यह मेरा पारिवारिक निर्माण है।"

मरजावां इस साल दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी।  इसकी रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर २०१९ तय की गई है।  


थाईलैंड में साँपों, नावों, चमगादड़ों और पालकियों के  साथ साथ  ठग्स - क्लिक करें 

थाईलैंड में साँपों, नावों, चमगादड़ों और पालकियों के साथ साथ ठग्स



Thugs in Thailand were in for an adventure! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thugs in Thailand were in for an adventure!


Yash Raj Film’s mega action adventure Thugs of Hindostan boasts of breath-taking visuals and scale and was shot in several exotic global locations like Malta and Thailand. In Thailand, the team shot in the rain forests and the picturesque Bora Island but little did they know that it would turn out to be an adventure. 

Amitabh Bachchan reveals, “I couldn't understand Viktor’s philosophy of wanting to go to Thailand to shoot this sequence but he said we found a wonderful location and I want to explore that. I must admit that when I went there and saw the location it was absolutely awe inspiring. Its a massive cave, its like almost 20 to 30 stories high and its difficult to imagine how nature was able to create this. While we were shooting on two or three locations we had visitors without a pass on our location. Huge snakes would suddenly appear out of the rocks. Many a times there were little pranks that everyone was playing by throwing rubber snakes.” 

Viktor chose a cave on the island to be Khuda Baksh’s (played by Amitabh Bachchan) hide out. But reaching the set was cumbersome for Amitabh Bachchan who had to walk more than half an hour to reach the cave. So, just for him, the team built a palki! 

“I had a lot of problems for the final walk. It had a climb, as it was mountainous. I have breathing problems. I tried a couple of times but it was not happening. They generously made a Palki for me,I was lifted and taken to the location looking very regal,” Amitabh Bachchan adds. 

Aamir Khan, who plays Firangi Malla in the film, says he was wowed by the location in Thailand. He says, “When I walked in there for the first time, I was  taken aback with the beauty of Poda Nui Island.It also felt like a real hideout. It had a massive cave with a huge ceiling and a river flowing through it. It’s a fantastic location.” 


With visually grand, immersive experiences and jaw dropping action sequences, Thugs of Hindostan, co-starring Katrina Kaif and Fatima Sana Shaikh, is set to light up Diwali across India.The film is set to release on November 8, a national holiday, in Hindi, Tamil and Telugu.   


अनीस बज्मी की चार फ़िल्में - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

अनीस बज्मी की चार फ़िल्में


अनीस बज़्मी की पिछली फिल्म मुबारकां २८ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। अनीस बज़्मी ने अपने २३ साल लम्बे फिल्म करियर में केवल १२ फ़िल्में ही निर्देशित की हैं।  इस लिहाज़ से, उनकी किसी फिल्म का २०१८ में रिलीज़ न होना, स्वाभाविक था।

देर आये, लेकिन क्या खूब आये 
लेकिन, ख़ास बात यह रही कि इस दौरान अनीस बज़्मी किस फिल्म में काम कर रहे हैं, उसकी भी कोई खबर नहीं थी।  लेकिन, अब देर आयद, दुरुस्त आयद। देर से आये अनीस बज़्मी की तीन फिल्मों की आयद होगी।

पागलपंथी 
पहली फिल्म पागलपंथी होगी।  इस फिल्म में, वेलकम बैक (२०१५) के अनिल कपूर और जॉन अब्राहम होंगे।  इस फिल्म के निर्माता कुमार मंगत के पैनोरमा स्टूडियोज के साथ जॉन अब्राहम होंगे।

नो एंट्री में एंट्री 
दूसरी फिल्म नो एंट्री में एंट्री होगी। जैसा कि काफी समय से सुनते आ रहे हैं, यह फिल्म अनीस बज़्मी की २००५ में रिलीज़ फिल्म नो एंट्री की सीक्वल फिल्म होगी।  लेकिन, इस सीक्वल फिल्म में मूल फिल्म के एक्टरों में सिर्फ अनिल कपूर ही होंगे । फिल्म में उनके साथ एंट्री अर्जुन कपूर करेंगे।


बोनी कपूर की फिल्म में चाचा भतीजा ! 
यह चाचा भतीजा जोड़ी मुबारकां में भी बनी थी। इस फिल्म से एक बड़े सितारे को अभी जोड़ा जाना बाकी है। अलबत्ता, नो एंट्री में एंट्री के प्रोडूसर नो एंट्री के बोनी कपूर ही होंगे।  यानि फिल्म में निर्माता के भाई और बेटे को देखा जा सकेगा।

तीसरी भी सीक्वल फिल्म 
एक तीसरी फिल्म भी सीक्वल फिल्म है।  यह फिल्म, २००२ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल और सुष्मिता सेन की फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म है।  लेकिन, अभी इस फिल्म की कोई भी तैयारी नहीं है। स्क्रिप्ट को तैयार होने के बाद ही, सितारों पर काम किया जा सकेगा।

और चौथी फिल्म भी
अनीस बज़्मी, अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ तीसरी फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। अनीस और जॉन ने पहली बार फिल्म वेलकम बैक में साथ काम किया था। जॉन अब्राहम, अनीस के साथ अब दूसरी बार  फिल्म पागलपंथी में काम कर रहे हैं।  अब उन्होंने, अनीस बज़्मी की छह महीने की मेहनत से तैयार की गये स्क्रिप्ट को भी मंज़ूरी दे दी है।  इस पर फिल्म का टाइटल साढ़े साती होगा।  इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़ को नायिका के तौर पर लिया गया है। इलीना की, अनीस के साथ यह दूसरी फिल्म है।  

आज फिर जीने के तमन्ना है ! - देखने के लिए क्लिक करें 

आज फिर जीने के तमन्ना है !

माहिरा खान 

एमी जैक्सन 

अमायरा दस्तूर 

एषा गुप्ता 

जेनिफर विंगेट 

लिसा हैडन 

मौनी रॉय 

नोरा फ़तेहि 

श्रद्धा कपूर 

श्रुति हासन 

सोनाक्षी सिन्हा 

यामी गौतम 

नई पीढ़ी से अगला सुपरस्टार अभिनेता कौन ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नई पीढ़ी से अगला सुपरस्टार अभिनेता कौन ?


इस दशक की समाप्ति में, सिर्फ १४ महीने बचे है। चौदह महीने बाद २०२० का नया दशक शुरू हो जाएगा । बॉलीवुड को इस दशक में बड़ी अपेक्षाए और आशाएं हैं । क्या २०२० के दशक में भारतीय फ़िल्में किसी बाहुबली या संजू जैसा प्रदर्शन कर पाएंगी ? इस सफलता के लिए वह किन सितारों पर भरोसा कर सकता है ? इसमे कोई शक नहीं कि ऐसा भरोसा किसी युवा एक्टर पर ही किया जा सकता है । कौन हो सकता है यह एक्टर ? क्या बॉलीवुड को फिर मिलेगी सुपर स्टार तिकड़ी ?

फिफ्टी प्लस भरोसेमंद नहीं !
बॉलीवुड २०२०, फिफ्टी प्लस के आमिर खान, शाहरुख़ खान और अजय देवगन पर भरोसा नहीं कर सकता । क्योंकि, उस समय तक यह सभी सितारे साठ का आंकड़ा छूने लगे होंगे । उन पर मेनस्ट्रीम की रोमांस फ़िल्में नहीं फबेगी । एक्शन भी इनकी उम्र पर सूट नहीं करेगा।  वह चरित्र भूमिकाये ही कर सकते हैं । इसलिए, बॉलीवुड २०२० की निगाहें नए एक्टर्स यानि वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर सिंह पर होंगी । इनके अलावा टाइगर श्रॉफ और रणबीर कपूर भी २०२० के बॉलीवुड के लिए ख़ास होंगे । आइये एक नज़र डालें इन एक्टर्स के अब तक के करियर पर । 

वरुण धवन की जुड़वाँ सफलताएं
वरुण धवन की अब तक रिलीज़ सभी फिल्मों ने ५० करोड़ या इससे ज्यादा का कारोबार किया है। सिर्फ बदलापुर ही ४९.६२ करोड़ का कारोबार ही कर सकी थी। उनकी पिछली दो फिल्मों जुड़वाँ २ और बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने १०० करोड़ क्लब में पहुँचने में कामयाबी हासिल की है। अप्रैल में अक्टूबर उनके करियर के लिए बढ़िया रही । अलग तरह की फिल्म सुई धागा को भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का प्यार मिला । बावजूद इसके कि यह फिल्म वरुण धवन की जुड़वा या दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों जैसी नहीं थी । वरुण धवन के पास करण जौहर की फिल्म कलंक और पिता के साथ नंबर वन सीरीज की फ़िल्में हैं । वरुण धवन की १० फ़िल्में ८६६.२९ करोड़ का कारोबार कर चुकी हैं ।

पद्मावत के बाद रणवीर सिंह की सिम्बा
रणवीर सिंह की इस साल रिलीज़ ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत को ३०० करोड़ की सफलता मिली थी । आज के युवा सितारों में सिर्फ रणवीर सिंह ही ऐसे एक्टर हैंजिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ से ऊपर का कारोबार किया है। उनको लेकर कई बड़ी और महँगी फ़िल्में बनाई जा रही है। इन फिल्मों में जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय और रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा उल्लेखनीय हैं। रणवीर सिंह, भारत के १९८३ का क्रिकेट विश्व कप जीतने की घटना पर कबीर खान की फिल्म ’८३ में कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं । रणवीर सिंह की १० फिल्मों ने कुल ९३०.५९ करोड़ का कारोबार किया है । हर फिल्म औसतन सैकडे से कुछ पीछे ।

एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ ने२०१४ में सब्बीर खान निर्देशित एक्शन फिल्म हीरोपंथी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट हुई थी। दूसरी फिल्म बागी को भी बढ़िया सफलता मिली। इस साल रिलीज़ बागी २ ने १०० करोड़ क्लब में धमाके के साथ प्रवेश किया था । टाइगर श्रॉफ नई पीढ़ी के स्टार संस में सबसे चमकदार एक्शन स्टार माने जाने लगे। उन्हें बड़े फिल्मकारों का समर्थन मिल रहा है। वह करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ और आदित्य चोपड़ा की अनाम फिल्म में हृथिक रोशन के साथ नायक बनाए गए हैं। वह जितना एक्शन में ज़बरदस्त हैंउतना ही नृत्य के लिहाज़ से भी ए-ग्रेड लगते हैं। अगर वह सिर्फ एक्शन के  फेर में नहीं पड़े तो टॉप पर जा सकते हैं। टाइगर श्रॉफ की ५ फिल्मों ने ३६५.१४ करोड़ का कारोबार किया है ।

रणबीर कपूर टॉप स्टार
रणबीर कपूर की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार नहीं कर सकी थी। ऐ दिल है मुश्किल की सफलता के बादजग्गा जासूस में रणबीर कपूर की असफलता विचारणीय थी। इसके बावजूदरणबीर कपूर नई पीढ़ी के सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली और बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय अभिनेता है। उनकी इस साल रिलीज़ संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ४३० करोड़ का ग्रॉस किया है । इससे, उनके स्टारडम में ज़बरदस्त उछल आया है । वह करण जोहर ने उन्हें अपनी सबसे महंगी फंतासी फिल्म ट्राइलॉजी ब्रह्मास्त्र का नायक बनाया है। रणबीर कपूर को यशराज फिल्म्स ने खालिस एक्शन फिल्म शमशेर के लिए भी साइन किया गया है। लव रंजन की कॉमेडी फिल्म में उनकी अजय देवगन के साथ जोड़ी बनाई जा रही है । रणबीर कपूर इस लिए भी टॉप पर है कि उनकी १२ फिल्मों ने १२०५.६२ करोड़ का कारोबार किया है । यानि हर फिल्म ने १०० करोड़ क्लब हासिल किया है ।

दूसरे स्टार एक्टर भी !
युवा पीढ़ी के कुछ दूसरे सितारे हैंजिन पर निगाहें रखनी होंगी। सुशांत सिंह राजपूत सबसे ज्यादा विश्वसनीय लगते हैं। वह अब तक काई पो चेशुद्ध देसी रोमांसपीके और एम एस धोनी : अ अनटोल्ड स्टोरी जैसी सफल फ़िल्में दे चुके है। उन्हें लेकर एक्शन फिल्म ड्राइव बनाई जा रही है तो रोमांटिक केदारनाथ भी बन रही है। वह डाकू फिल्म सोन चिड़िया के नायक है और द फाल्ट इन आवर स्टार्स की रीमेक किज्ज़ी और मेनी भी कर रहे हैं । सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी २०२० के नायकों में जगह दी जा सकती है । उनकी एक विलेन और हंसी तो फसी जैसी ९ फिल्मों ४६९ करोड़ का कारोबार किया है । यानि हर फिल्म ने ५० करोड़ से ज्यादा का औसत कारोबार किया है । इसी प्रकार से अर्जुन कपूर की भी ९ फ़िल्में ४९२.१८ करोड़ का कारोबार कर चुकी है । यानि प्रति फिल्म ५५ करोड़ के आसपास ।  उनके पास ऐतिहासिक फिल्म पानीपत, स्पाई थ्रिलर इंडियाज मोस्ट वांटेड और संदीप और पिंकी फरार जैसी महत्वपूर्ण फ़िल्में हैं । इन युवा अभिनेताओं के बीच राजकुमार राव को तो बस मौके की तलाश थी । उनकी हालिया रिलीज़ हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री १०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है  ।

२०१९ बीतने तक काफी कुछ साफ हो गया होगा कि कौन होगा या होंगे २०२० के दशक के सुपर स्टार । लेकिन, अब तक के परफॉरमेंस के लिहाज़ से रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और वरुण धवन की तिकड़ी २०२० पर छाई रहेगी । अपनी एक्शन फिल्मों से टाइगर श्रॉफ भी अपनी ज़बरदस्त मौजूदगी दर्ज करायेंगे । संभव है कि उस समय कोई दूसरा सुपरस्टार भी मिल जाए बॉलीवुड को । फिंगर क्रॉस्ड !

आशा भोसले और ज़नाई भोसले ने लॉंच किया आईफोन XR

 


पिछले दिनों, बांद्रा के हिल रोड मे स्थित आय अज़्यूर, एपल अथॉराइज्ड रीसेलर स्टोर, में आईफोन XR का लॉंच आयोजित किया गया था।

एपल के इस स्टोर की मालकिन आशा भोसले की पोती जनाई भोसले है। ज़नाई ने यह स्टोर पिछले साल जुलाई में शुरू किया था।

आईफोन XR के लॉंच के दौरान आशा भोसले और 'अ बैंड ऑफ़ बॉयज़' ने मिलकर 'दिल सरफिरा' नाम का गाना रिलीज़ किया।
फोन के लॉंच के बाद आशा भोसले ने ज़नाई भोसले के साथ पौधारोपण भी किया।

इस पौधारोपण को महत्त्व देते हुए, केवल १६ साल की, ज़नाई ने आग्रह करते हुए दर्शको और मीडिया को #PlantATree का सन्देश फ़ैलाने का निवेदन किया।

आई एज्योर में आईफोन XR के लॉंच के दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते 'अ बैंड ऑफ़ बॉयज़' को देखते रह गए आशा, ज़नाई और बाकी के दर्शक ।

३ नवम्बर को पता चलेगा २.० के फिफ्थ फ़ोर्स का !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

३ नवम्बर को पता चलेगा २.० के फिफ्थ फ़ोर्स का !


फिल्म २.० की रिलीज़ की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

पहले, भारत की इस सबसे महंगी विज्ञान फंतासी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होगा।

३ नवंबर को रिलीज़ होने जा रहे इस ट्रेलर से फिफ्थ  फ़ोर्स का पता चलेगा।

यह फ़िफ़्ट फ़ोर्स आखिर है क्या बला ! विज्ञान के नियमों के अनुसार चार मूलभूत शक्तियां यानि फ़ोर्सहोते हैं।  जो प्रकृति में मौजूद रहते हैं।  यह चार फ़ोर्स हैं ग्रेविटेशनल, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, स्ट्रांग न्यूक्लियर और वीक न्यूक्लियर फ़ोर्स।


विज्ञानियों का अनुमान है कि एक पांचवा फ़ोर्स भी है। जो भी घटना उपरोक्त  चार शक्तियों से स्थापित नहीं की जा सकती, वह इस श्रेणी में आती है।  विज्ञानियों का मानना है कि यह शक्ति अब तक प्रतिपादित सिद्धांतों के लिहाज़ से बिलकुल नई है।

फिल्म २.० में इसी फ़ोर्स को समझाने की कोशिश की गई है।  फिल्म का ट्रेलर इस पांचवी फ़ोर्स की एक झलक देने वाला होगा। इसी फ़ोर्स को दर्शकों तक सही तरह से पहुंचाने के लिए ही उत्कृष्ट वीएफएक्स का उपयोग किया गया है।


फिल्म २.० की ट्रेलर की लॉन्चिंग पर हिंदी बेल्ट में भी पूरी तैयारियां की गई है।

करण जौहर इस फिल्म के हिंदी सस्करण के वितरक है ही, अक्षय कुमार फिल्म के खलनायक हैं।  उनकी भूमिका पर, हिंदी बेल्ट में २.० की सफलता काफी कुछ निर्भर करेगी।

अक्षय कुमार की २.० की भूमिका के  बारे में कहा जा रहा है कि यह अक्षय कुमार के करियर को नए आयाम देगी। इस भूमिका के लिए अक्षय कुमार लम्बे समय तक याद रखे जाएंगे।

तो इंतज़ार कीजिये, पहले ३ नवंबर को फिल्म २.० के ट्रेलर का, फिर २८ नवंबर को फिल्म २.० की रिलीज़ का। 

हिंदी फिल्म कुत्ते की दुम का ट्रेलर  - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 30 October 2018

हिंदी फिल्म कुत्ते की दुम का ट्रेलर




पंजाबी गीत साइको जट्ट - गायक मनन दानिआ -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पंजाबी गीत साइको जट्ट - गायक मनन दानिआ

मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो में नया रिकॉर्ड


यह किसी भी शूट पर नियमित घटना होती है कि एक अभिनेता को एक ही दृश्य को कई बार शूट करना पड़ता है, जब तक कि निदेशक को सही शॉट न मिल जाए। इसी तरह की एक मजाकिया घटना मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो के सेट पर सृष्टि जैन उर्फ ​​जया के साथ हुई है। युवा अभिनेत्री ने शो के शीर्षक को कई बार पढ़ा है और एक अनुमान के अनुसार शो के शुरू होने के बाद से लगभग 1000 बार।

एक नव-विवाहित दुल्हन- जया के ऑन-स्क्रीन चित्रण के साथ सृष्टि जैन को दर्शकों से बहुत तारीफें मिली हैं। जया की मां के लगातार हस्तक्षेप के कारण, दुल्हन किसी भी समय अपना सासुरल छोड़ने के लिए तैयार है और अपने तकियाकलाम से नमिश उर्फ ​​समर को धमकी देती है - 'मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो'। जाहिर है, अभिनेत्री ने इस वाक्यांश को कई बार कहा है कि उन्हें विश्वास है कि यह एक प्रकार का विश्व रिकॉर्ड हो सकता है!

संपर्क करने पर, सृष्टि जैन ने पुष्टि की, "ठीक है, मैंने यह वाक्यांश कई बार कहा है। शूट के अलावा, मैं बार-बार अपनी लाइनों का अभ्यास करती हूं और बार-बार इस वाक्यांश को पढ़ती हूं।मैं जब भी अपने दोस्तों से मिलने की योजना को आगे बढ़ाती है तो उन लोगों ने भी मुझे यह कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया है। यहां तक कि सभी सह-सितारे शूटिंग करते समय सेट पर एक-दूसरे से यह कहते हैं और हंसते हैं। मुझे यकीन है कि मैंने इसे पहले से ही एक हजार बार कहा है। मुझे लगता है, मुझे गिनती शुरू करनी चाहिए और इसका रिकॉर्ड रखना चाहिए! कौन जाने कि शायद मुझे दस लाख बार 'मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो' कहने के लिए विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित किया जाए!”


देखते रहिए, 'मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो' सोमवार से शुक्रवार, रात 8.30 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

 Amitabh Bachchan launches 'Skin Rules' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Amitabh Bachchan launches 'Skin Rules'


After the sterling success of her first book, “Skin Talks”, Celebrity Cosmetic Dermatologist, Dr. Jaishree Sharad launched her second book today amongst several celebrities and members of the media. Published by Penguin Random House, “Skin Rules” was released at a glittering event by none other than megastar Shri Amitabh Bachchan and Shweta Bachchan Nanda !

Dr. Jaishree, the Doc with a “radiant” resume and accomplishments that dazzle, is an International Mentor with the American Society of Dermatologic Surgery, Member on the Board of Directors, International Society of Dermatologic Surgery, Medical Director, Skinfiniti Aesthetic & Laser Clinic, Mumbai, and Editor-in-Chief, Aesthetic Dermatology, Current Perspectives (Jaypee Medical Publishers). She was also shortlisted as one of the


50 Outstanding Women in Healthcare” at the World Health Congress Annual Awards in Mumbai in 2017. Furthermore, she has also won the Best Skin Expert at both Vogue and Elle Beauty Awards.

With hectic work schedules across industries, we dedicate precious little time to our own well-being and upkeep. In this regard, our skin requires a great deal of care, nourishment, and maintenance. This is precisely what Dr. Jaishree’s new book, “Skin Rules” aims to address with simple hacks as well as detailed regimens and insights from this easy-to-read and implement book that can be used by both men and women across wide ranging age groups.

Outlining a scientific approach to skincare, “Skin Rules” presents a six-week plan to blemish-free and radiant skin. Right from identifying one’s skin type, skincare routine, and relevant skin treatments to alterations in diet and lifestyle, the book provides a holistic approach to skincare. Whether you’re a teenager or a middle aged corporate executive, Dr. Jaishree’s sound advice has your skin care covered, quite literally!


Speaking on this launch occasion, Mr. Amitabh Bachchan said, " I feel a great sense of pride that Dr.Jaishree has acheived so much in such a short span of time. She's delivering lectures all around the world and this young woman is making the country proud.".

Said Shweta Bachchan Nanda , " People in small towns and across the country now have access to Dr. Jaishree Sharad's advice with Skin Rules".

Also present at the event was Farah Khan. She said, " Dr. Jaishree has given me the best skin of my life . She is one of the industry's best kept secrets".

The proceeds of Skin Rules will go towards the Nargis Dutt Foundation for the education of the girl child. At the launch Dr.Jaishree Sharad presented the cheque to Namrata Dutt.


Other names present included Jaya Bachchan,Farah Khan, Maniesh Paul, Nikhil Dwivedi and wife Gauri, celebrity nutritionist Pooja Makhija, Ehsaan Noorani ,Sophie Choudry, Zoa Morani,Geeta Basra and Priyanshu Jora among others.

The book has already received huge praise from various celebrities including Sonam Kapoor, Karan Johar, Ranbir Kapoor, Farah Khan, Jacqueline Fernandes, and several others. This is one relevant book that contains golden nuggets on end-to-end skincare, helping the public steer clear of all the myths, misconceptions, and falsehoods one stumbles on across the Internet. Say hello to fresh, youthful, and well-nurtured skin with “Skin Rules”, one day at a time.


पारुल यूनिवर्सिटी वड़ोदरा में 'बाजार' अभिनेता रोहन मेहरा - क्लिक करें 

पारुल यूनिवर्सिटी वड़ोदरा में 'बाजार' अभिनेता रोहन मेहरा