Friday 3 May 2019

असफल फिल्मों के बावजूद Aditya Roy Kapoor !


बड़ी असफल फिल्मों के बावजूद फिल्मों की कमी नहीं ! ऐसा आदित्य रॉय कपूर  (Aditya Roy Kapoor) के  साथ ही हो सकता है।  उनकी पिछली फिल्म कलंक (Kalank) १०० करोड़ से ज़्यादा के बजट में बनी फिल्म थी। लेकिन, फिल्म बुरी  तरह से असफल रही।  लेकिन, आदित्य है कि सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं।

आदित्य रॉय कपूर  (Aditya Roy Kapoor) ने, २००९ और २०१० में तीन बड़ी फ्लॉप फिल्मों लंदन ड्रीम्स (London Dreams), एक्शन रीप्ले (Action Replay) और गुज़ारिश (Guzarish) से अपने करियर की शुरुआत की थी।  यह फ़िल्में ५०-६० करोड़ के बजट वाली और अपनी लागत तक न निकाल सकने वाली फ़िल्में थी।  बेशक, इन सभी फिल्मों के नायक आदित्य नहीं थे।  लेकिन, शुरुआत तो काफी बुरी हुई थी !


गुज़ारिश की असफलता के तीन साल बाद, आदित्य रॉय कपूर  (Aditya Roy Kapoor) की म्यूजिकल रोमांस फिल्म आशिक़ी २ (Aashiqui 2) रिलीज़ हुई।  शराब में डूबे आशिक और गायक आदित्य रॉय कपूर की फिल्म आशिक़ी 2 को १०० करोडिया सफलता मिली।  हालाँकि, इस फिल्म का बजट सिर्फ १५ करोड़ था।  आशिक़ी २ में, आदित्य की जोड़ीदार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) थी। आशिक़ी २ की रिलीज़ के साल ही, आदित्य की सह भूमिका वाली रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani) भी सुपरहिट हुई।

आम तौर पर हिट फिल्म की जोड़ी को दोहराया जाता है।  लेकिन, आशिक़ी २ के आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के मामले में यह फार्मूला नहीं अपनाया गया।  आदित्य ने, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ दावत ए  और  कैटरीना कैफ (Katrina Kapoor) के साथ फितूर की।  यह दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई।  आशिक़ी २ के चार साल बाद, आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी के साथ ओके जानू प्रदर्शित हुई। लेकिन, यह फिल्म और जोड़ी प्रभावित नहीं कर सकी। 


डिअर ज़िन्दगी की मेहमान भूमिका और वेलकम टू न्यू यॉर्क की ख़ास भूमिका वाली फिल्मों को न शामिल किया जाए तो, आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) ने, अपने ९ साल लम्बे फिल्म करियर में ९ फ़िल्में की।  इनमे से सिर्फ एक फिल्म आशिक़ी २ ही सफल हो सकी।  इसके बावजूद, यह यूटीवी और डिज्नी से जुड़े रहे और अब रॉय- कपूर  फिल्म्स के सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) के भाई आदित्य रॉय कपूर का ही जलवा हो सकता है कि वह अनुराग बासु (Anurag Basu) की अनाम फिल्म के अलावा मलंग और सड़क २ जैसी फ़िल्में कर रहे हैं।  



नवोदय टाइम्स ०३ मई २०१९ - क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स ०३ मई २०१९

Thursday 2 May 2019

इंडियाज मोस्ट वांटेड का ट्रेलर

कोख उधार देंगी Kriti Sanon और Kiara Advani !


निर्माता दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की अगली फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) सरोगेट मदर बनेगी । इस फिल्म में, कृति किसी के बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी कोख उधार देने वाली महिला बनी है। अभी यह जानकारी नहीं है कि दिनेश विजन की फिल्म सरोगेसी के कारोबार पर है या नए बनने वाले रिश्तों पर !


सरोगेसी के ज़रिये गुड न्यूज़
पहली बार निर्देशन कर रहे राज मेहता (Raj Mehta) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) की कहानी भी सरोगेसी पर है। गुड न्यूज़ दो जोड़ों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) तथा दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियरा अडवाणी (Kiara Advani) पर केंद्रित है। करीना कपूर माँ नहीं बन सकती। उस समय कियरा उनका बच्चा पैदा करने के लिए अपनी कोख उधार देती है।


रिश्तों की पड़ताल करने वाली फ़िल्में
सरोगेसी पर बॉलीवुड की पुरानी फ़िल्में रिश्तों की पड़ताल करती है।  इन फिल्मों में गहरा इमोशन और रिश्तों का टकराव होता है।  निर्देशक लेख टंडन (Lekh Tandon) ने १९८३ में सरोगेसी पर फिल्म दूसरी दुल्हन (Dusri Dulhan) बनाई थी।  इस फिल्म का विक्टर बनर्जी (Victor Banerjee) और शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) का संतानहीन जोड़ा एक वैश्या शबाना आज़मी (Shabana Azmi) को अपना बच्चा पैदा करने के लिए घर ले आता है। संबंधों का यह विचित्र त्रिकोण उस समय विषम बन जाता है, जब वैश्या पति पर अपना हक़ जमाने लगती है। सलमान खान (Salman Khan), रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) और प्रीटी ज़िंटा (Pretty Zinta) अभिनीत अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) की  फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke) इसी फिल्म का रीमेक थी ।


मेघना की पहली फिल्म फिलहाल
गुलजार (Guljar) और राखी (Rakshi) की बेटी मेघना (Meghna) की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म फिलहाल (Filhaal) भी सरोगेसी पर थी।  तब्बू (Tabu), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और संजय सूरी (Sanjay Suri) की फिल्म फिलहाल में संतानहीन दम्पति तब्बू और संजय सूरी का बच्चा पैदा करने के लिए उनकी दोस्त सुष्मिता सेन आगे आती है।  यहाँ भी बच्चा पैदा करने के दौरान तीनों के संबंधों में खटास आ जाती है।


सरोगेसी पर दो दूसरी फ़िल्में
वही सरोगेसी दो अन्य फ़िल्में आई एम् आफ़िया (२०१०) और विक्की डोनर (Vicky Donor) इसे व्यवसाय बनाने की पड़ताल करती है। ओनिर (Onir) की फिल्म आई एम् आफिया की कहानी डॉक्टर की क्लिनिक में बैठी नंदिता दास (Nandita Das) के किरदार पर केंद्रित रहती है, जो खुद की कोख लिए जाने की प्रतीक्षा कर रही है।


सरोगेसी में हास्य विक्की डोनर
दूसरी दुल्हन , फिलहाल, चोरी चोरी चुपके चुपके और आई एम् आफ़िया, जहाँ गंभीर फ़िल्में थी, वही शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना के चरित्र के ज़रिये हलके फुल्के ढंग से सरोगेसी पर व्यंग्य किया गया था।  इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) का करैक्टर अपने स्ट्रांग स्पर्म का कारोबार कर पैसे कमाता है।  

आठ साल बाद, बारहवी फिल्म में Akshay Kumar और Kareena Kapoor


धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) का निर्देशन राज मेहता (Raj Mehta) कर रहे हैं। सरोगेसी पर आधारित इस फिल्म से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जोड़ी नौ साल बाद फिर बनने जा रही है। इस जोड़ी की पिछली फिल्म कम्बख्त इश्क़ (Kambakht Ishq) २००९ में रिलीज़ हुई थी। फिल्म गुड न्यूज़ में, अक्षय कुमार और करीना कपूर ऐसा शादीशुदा जोड़ा बने हैं, जिन्हे बच्चा नहीं हो सकता।  वह सरोगेसी के ज़रिये यह बच्चा प्राप्त करते हैं।


पहली फिल्म अजनबी
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक साथ ११ फ़िल्में की हैं।  यह दोनों छह फिल्मों में नायक-नायिका थे। अक्षय कुमार और करीना कपूर की पहली फिल्म २००१ में रिलीज़ अजनबी (Ajnabee) थी। लेकिन, इस फिल्म में करीना कपूर के नायक अक्षय कुमार नहीं बॉबी देओल (Bobby Deol) थे।  अक्षय कुमार और बिपाशा बासु (Bipasha Basu) ने कॉन जोड़ी बनाई थी। 

अक्षय-करीना की तलाश
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जोड़ी पहली बार २००३ में रिलीज़ फिल्म तलाश- द हंट बेगिंस में बनी थी। इसके बाद, इन दोनों ने ऐतराज़, बेवफा, दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर, टशन और कम्बख्त इश्क़ की। इन सभी फिल्मों में, अक्षय कुमार से १३ साल छोटी करीना कपूर की जोड़ी खूब जमी थी। यहाँ बताते चलें कि अक्षय कुमार और करीना कपूर से छह साल बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), दोनों का फिल्म डेब्यू १९९१ में ही हुआ था। प्रमोद चक्रवर्ती निर्देशित फिल्म दीदार, अक्षय कुमार के करियर की पांचवी और करिश्मा कपूर के करियर की छठी फिल्म थी।


अक्षय की फिल्म, करीना का कैमियो  
करीना कपूर ने अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर, ब्रदर्स और गब्बर इज बैक में कैमिया किया था।  यह दोनों, फराह खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ओम शांति ओम के एक गीत दीवानगी दीवानगी में खुद की भूमिका में कैटवाक कर रहे थे।

क्या तैमूर का फिल्म डेब्यू
खबर है कि गुड न्यूज़ से, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर का फिल्म डेब्यू होगा।  गुड न्यूज़ में, संतानहीन पति पत्नी अक्षय कुमार और करीना कपूर को कियरा अडवाणी (Kiara Advani) की कोख उधार लेकर बच्चा पैदा करना पड़ता है। शायद फिल्म के अंत में यही बच्चा तैमूर हो।  लेकिन, अभी यह पुख्ता खबर नहीं है।

म्यूजिक विडियो मुझसे जुदा होना नहीं - Mandakini Bora- क्लिक करें 

म्यूजिक विडियो मुझसे जुदा होना नहीं - Mandakini Bora

चले आना चले आना - फिल्म दे दे प्यार दे !