Sunday 17 September 2023

पांच फिल्मों के बीच #TheGreatIndianFamily

 


एक तरफ, जबकि, देश के बॉक्स ऑफिस पर, निर्देशक #Atlee की एक्शन फिल्म #jawan बढ़िया व्यवसाय कर रही है, #Gadar2 जैसे बुझ सी गई है, ऐसे समय में, २२ सितम्बर को सिनेमाघरों में एक नहीं पांच पांच फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा चकित करने वाली है.





अब तक की जानकारी के अनुसार २२ सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर द ग्रेट इंडियन फॅमिली, द पूर्वांचल एक्सप्रेस, चट्टान, सुखी और लव यू शंकर प्रदर्शित होने जा रही है. लव यू शंकर बच्चों की फिल्म है. परन्तु शेष चार फ़िल्में बड़ों के लिए है. क्या यह फ़िल्में जवान की उपस्थिति में स्वयं को जवान साबित कर पाएंगी?




यहाँ जानने के लिए कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर सकती है, इन फिल्मों की स्टारकास्ट पर दृष्टिपात करना उपयुक्त होगा. सुखी की नायिका शिल्पा शेट्टी है.





निर्देशक सुदीप डी मुख़र्जी की फिल्म चट्टान में तेज सप्रू, जीत उपेन्द्र, बृज गोपाल और शिवा के साथ फिल्म की निर्माता राजनिका गांगुली अभिनय कर रही है.




स्वरुप घोष निर्देशित फिल्म द पूर्वांचल फाइल्स में सिद्धार्थ गुप्ता, शिवानी ठाकुर, मुकेश तिवारी, गोविन्द नामदेव, जरीना वहाब, हेमंत  पाण्डेय और अमिता नांगिया अभिनय कर रहे है.




यह सभी फिल्में कहानी की दृष्टि से घिसीपिटी लगती है. इनका प्रचार भी कुछ विशेष नहीं हो रहा. कहा जा सकता है कि इनके निर्माता इन फिल्मों के कुछ पर्दों पर प्रदर्शित हो जाने से ही प्रसन्न है.




इस दृष्टि से, फिल्म द ग्रेट इंडिया फॅमिली ही कुछ कारणों से कुछ आस बंधाती है. पहला यह कि फिल्म यशराज फिल्मस के बैनर की पारिवारिक हास्य फिल्म है. इसमें उरी के प्रसिद्द विक्की कौशल नायक भजन कुमार की भूमिका कर रहे है. वह हास्य अभिनय करने में सफल रहते है. वह फिल्म सरदार उधम में क्रन्तिकारी की शीषक भूमिका के बाद गोविंदा नाम मेरा और जरा हटके ज़रा बचके से स्वयं की हास्य अभिनय कर सकने की क्षमता का प्रदर्शन भी करते है. उनका साथ पृथ्वीराज की संयोगिता मानुषी छिल्लर दे रही है. फिल्म के निर्देशक धूम ३ के विजय कृष्ण आचार्य है.




इससे साफ़ है कि द ग्रेट इंडियन फॅमिली के अतिरिक्त बाकी चार फ़िल्में अभी उपस्थिति दर्ज करने के लिए ही प्रदर्शित हो रही है.




द ग्रेट इंडियन फॅमिली की सफलता बैनर के लिए महत्वपूर्ण होगी. यह फिल्म पठान के बाद, यशराज को एक चाँद लगा सकती है. अन्यथा, उन्हें दिवाली में सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ की प्रतीक्षा करनी होगी.



@YRF #TheGreatIndianFamily, #VickyKaushal, #ManushiChhillar, #Chattan, #Sukhee, #ShilpaShetty, #ThePurvancahlFiles, #LuvYouShankar


Sunday 20 August 2023

क्यों नहीं हुई Sunny Deol की Indian2 की घोषणा ?


ग़दर २  की सफलता के साथ ही, सनी देओल की पुरानी फिल्मों के सीक्वल बनाये जाने का प्रारंभ हो चुका है.

 



कल ही निर्माता निर्देशक जेपी दत्ता और उनकी पुत्री निधि दत्ता ने, १९९७ की हिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर २ के निर्माण की घोषणा की थी।  इस फिल्म की स्टारकास्ट क्या होगी, अभी यह सपष्ट नहीं है. परन्तु, सनी देओल को लिया जाना सुनिश्चित है।  कुछ का कहना है कि बॉर्डर २ में बॉर्डर की स्टारकास्ट ही होगी।  कहानी वही १९७१ के भारत -पाकिस्तान युद्ध की होगी।  फिल्म बॉर्डर में सनी देओल ने एक सिख मेजर की रील लाइफ को साकार किया था। कुल १० करोड़ के बजट में बनी  बॉर्डर ने अब तक की सूचना के अनुसार ६५,५७ करोड़ का ग्रॉस कर रखा है। 

 



आज सोशल मीडिया पर  सनी देओल की, २००२ में प्रदर्शित फिल्म माँ तुझे सलाम के सीक्वल की सूचना एक पोस्टर के साथ दी गई है।  इस पोस्टर में, फिल्म का एक संवाद तुम दूध मांगोगे तो खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे तो  चीर देंगे बहुत प्रसिद्द हुआ था।  सूचना पोस्टर में यह संवाद तिरंगे के साथ दिखाई देता है। यद्यपि सनी देओल के साथ तब्बू और अरबाज खान की भूमिका वाली टीनू वर्मा निर्देशित इस फिल्म का उपरोक्त संवाद हिट अवश्य हुआ था, परन्तु यह संवाद फिल्म निर्माताओं ने पूरी धर्मनिरपेक्षता दिखाते हुए अरबाज खान के कश्मीरी मुस्लिम चरित्र अलबख्श के मुंह से बुलवाया है। अरबाज खान ने इस संवाद को बेहद सपाट तरीके से बोला था।  इस बदलाव का परिणाम था कि सात महीने बाद प्रदर्शित १३ करोड़ की माँ तुझे सलाम केवल २२,८४ करोड़ का कारोबार ही कर सकी।

 



इस लिए, स्पष्ट रुप से माँ तुझे सलाम का सीक्वल बनाये जाने की घोषणा का उद्देश्य ग़दर २ की सफलता को ही भुनाना है।  परन्तु, ध्यान दें कि सनी देओल की ग़दर एक प्रेमकथा के पूर्व और  पश्चात्  प्रदर्शित एक्शन फिल्मों के सीक्वल बनाये जाने की इस होड़ में सनी देओल की, ग़दर की सफलता के ठीक चार महीने बाद प्रदर्शित फिल्म इंडियन के सीक्वल बनाये जाने की घोषणा नहीं की गई है। जबकि, यह फिल्म बड़ी हिट हुई थी। फिल्म का बजट १५ करोड़ था।  फिल्म ने १५.६० करोड़ का कारोबार किया था।

 



वास्तव में, इंडियन का निर्माण निर्माता धर्मेंद्र ने किया था।  इस फिल्म  के निर्देशक  निर्देशक  एन महाराजन थे।  महाराजन मूल रूप में तमिल फिल्म निर्देशक थे।  इंडियन की सफलता के १६ साल बाद, २०१८ में इंडियन २ बनाये जाने की घोषणा हुई थी।  पर सनी देओल की २००२ के पश्चात् प्रदर्शित हुई फिल्मों को एक के बाद एक मिल रही असफलता ने उनके पिता को पैर पीछे खींच लेने को विवश कर दिया। 

 



हो सकता है कि विजयता फिल्म शीघ्र ही इंडियन २ को पुनर्जीवित कर दे। परन्तु, यहाँ बताते चलें कि कमल हासन अभिनीत फिल्म इंडियन २ शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाले है .


Box Office पर छाये Sixly Plus के Rajanikanth, Kamal Haasan और Sunny Deol !

 




इधर कुछ दिलचस्प घटा है. जहाँ, एक तरफ भारतीय फिल्म उद्योग में नए खून का संचार हुआ. कन्नड़ फिल्मों के यश, तमिल फिल्मों के सूर्य, विजय, तेलुगु फिल्मों के नानी, रामचरण, जूनियर एनटीआर, निखिल सिद्धार्थ, आदि और मलयालम फिल्मों से दुलकर सलमान का अखिल भारतीय पदार्पण हुआ. वहीँ इन उगते सूरजों के मध्य अस्त होते सूरज पूर्व को रोशन करने लगे.





हालिया प्रमाण के बॉलीवुड के ढाई किलों के घूंसे वाले नायक सनी देओल है. पैंसठ साल के सनी देओल की फिल्म ग़दर २ ने बॉक्स ऑफिस पर कीत्तिमान भंग करने और नए स्थापित करने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है. कोई अचरज नहीं यदि यह फिल्म ६०० करोड़ क्लब की नींव रखे या सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली हिंदी फिल्म प्रमाणित हो.





जब, ११ अगस्त २०२३ को प्रदर्धित ६५ वर्षीय अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ग़दर २ बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा रही थी, उसके ठीक एक दिन पहले अर्थात १० अगस्त को ७२ साल के रजनीकांत की ३९ साल के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की तमिल फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ना प्रारंभ कर दिया था. नेल्सन दिलिपुकर ने, इस वयोवृद्ध अभिनेता को अपनी दृष्टि से कुछ इस रूप में प्रस्तुत किया कि युवा दर्शक भी फिल्म थिएटरों में टूट पड़े.







इससे भी पहले, ३ जून २०२२ को, कमल हासन की तमिल  एक्शन फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस को झिंझोड़ का रख दिया था. यहाँ उनहत्तर वर्षीय अभिनेता कमल हसन को ३७ साल के युवा  निर्देशक लोकेश कनकराज का साथ मिला था. लोकेश ने इस ६० प्लस के अभिनेता को उनकी तमाम विशिष्टताओं के साथ परदे पर प्रस्तुत किया. फिल्म विक्रम पूरे भारत के दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल हुई.





स्पष्ट रूप से सिक्सटी प्लस के अभिनेताओं में दम है. पर उन्हें नई दृष्टि से इस प्रकार से प्रस्तुत करना है कि युवा दर्शक उनकी उम्र को महत्त्व न दें. इस दृष्टि से ६५ वर्ष के अनिल शर्मा बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने सनी देओल के तारा सिंह का २२ साल बाद कुछ इस प्रकार से उपयोग किया कि २२ साल बाद भी वह पाकिस्तान से अपने बेटे के दुल्हनिया वापस दिल पाने में सफल हुआ और दर्शकों ने इसे स्वीकार किया.

Saturday 29 July 2023

Sanjay Dutt का Big Bull Double iSmart

 

ऊस्ताद के विशेषण से सुशोभित तेलुगु फिल्म अभिनेता राम पोथिनेनी और निर्देशक पुरी जगन्नाध पैन-इंडिया फिल्म डबल इस्मार्ट करने जा रहे है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को महत्वपूर्ण और पूरी लम्बाई की भूमिका में लिया गया है.




पुरी जगन्नाथ द्वारा ही निर्देशित राम पोथिनेनी के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म इस्मार्ट शंकर की सीक्वल फिल्म डबल इस्मार्ट तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.




डबल इस्मार्ट दर्शकों को दोहरी प्रसन्नता देने वाली फिल्म बताई जा रही है. फिल्म में संजय दत्त के बिग बुल को आज संजय दत्त के जन्मदिन पर अनावृत किये गए पोस्टर में वह रोचक रूप में दिखाए गए हैं.



संजय दत्त सूट पहने हुए सिगार सुलगा रहे है. उनके बाल रंगे हुए है, कान में बालियाँ पहने है, वह महँगी घड़ियों के शौक़ीन प्रतीत होते है. उनके चेहरे और उँगलियों पर टैटू उनके चरित्र को दिलचस्प बना रहा है.



पोस्टर में संजय दत्त पर पड़ रहे लेज़र किरणे बताती हैं कि उनकी ओर बंदूकें तनी हुई है. संजय दत्त का यह रुचिकर पोस्टर यह साबित करता है कि पुरी जगन्नाथ यह जानते है कि अपने अभिनेताओं को किस रोचक ढंग से प्रस्तुत किया जाना है.





जहाँ तक फिल्म की बात है, यह फिल्म अभिनेता राम पोथिनेनी के चरित्र शंकर पर केन्द्रित है. मूल फिल्म में राम ने इस्मार्ट शंकर और अरुण की दोहरी भूमिका की थी. सीक्वल का कथानक भी ऐसा ही कुछ होना चाहिये.



इस्मार्ट शंकर की शूटिंग मुंबई में सांस रोक देने वाले एक्शन के फिल्मांकन के साथ प्रारंभ हो चुकी है. फिल्म की निर्माता, पुरी जग्गनाथ के साथ अभिनेत्री और फिल्म निर्माता चार्मी कौर है. #PuriJagannadh @ram_pothineni #BIGBULL #DoubleISMART @charmmekaur @vish_666 @puriconnects 

Thursday 27 July 2023

Gadar 2 : बदसूरत सकीना का बुड्ढा तारा सिंह

 



ग़दर २ के ट्रेलर की रिलीज़ की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सनी देओल ने कहा- भारत पाकिस्तान की जनता झगडा नहीं चाहती. सभी एक मिटटी के बने हैं.

दोनों की राजनीतिक ताकतें ही नफ़रत फैला रही है.




ग़दर २ के तारा सिंह का यह वक्तव्य कई कारणों से महत्वपूर्ण है. एक तो यह कि इसे उन्होंने ११ अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही  फिल्म के ट्रेलर के अनावरण के दिन कहा. इसे फिल्म के कथानक की झलक भी कहा जा सकता है. इसका मतलब यह लगाया जा सकता है कि ग़दर २ में ग़दर वाली बात नहीं होगी. वह आग उगलने वाले संवाद नहीं होंगे.





ग़दर में तारा सिंह अपनी पत्नी, बच्चे और दोस्त के साथ भागता है. जनता और सैन्य बल के जवान उसे दौडाते है. फिल्म के अंत में दो परिवारों का मिलन होता है, दो देशों की जनता का नहीं.





ग़दर २ का तारा सिंह शायद दो देशों की जनता को मिला रहा होगा. क्या ग़दर २ का झुकाव दर्शकों को आकर्षित करेगा. शायद नहीं.




दूसरी बात. चूंकि यह बयान फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ के दौरान दिया गया है, सो इसे फिल्म के प्रचार के लिए बयान ही समझा जाना चाहिए. यदि ऐसा भी है तो भी यह फिल्म पर भारी पड़ेगा.





तीसरी बात सनी देओल केवल अभिनेता नहीं है, वह सांसद भी है. वह जब किसी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बात करते है तब तारा सिंह नहीं, अभिनेता सनी देओल और सांसद सनी देओल के रूप में बात करते है. अभिनेता सनी देओल फिल्म के प्रचार में कुछ भी कह सकते है. पर एक राजनीतिक व्यक्ति को इससे बचना चाहिए. क्योंकि, देश में इस समय उनके दल की सरकार ही केंद्र में है. अपनी सरकार को भी नफ़रत फैलाने वाली बता जाते है.





अब फिल्म पर बात करते है. ग़दर २ का ट्रेलर बेहद साधारण है. उसमे ग़दर जैसी कुछ भी झलक नहीं. सनी देओल, ग़दर एक प्रेमकथा के समय ४४ साल के थे, ग़दर २ के समय वह ६५ के हैं. उन्हें लाख साठा पाठा कहें. उम्र और फुर्ती चुगली खाती है.





अमीषा पटेल की सकीना, ग़दर एक प्रेमकथा में माशूका बनी थी और लगी भी थी. बेहद खूबसूरत और आकर्षक. पर अब अमीषा २६ साल की नहीं, ४७ साल की है. उम्र ने उनके चेहरे को ढांप लिया है. वह बुड्ढी लगती है. संवाद बोलते समय वह लड़खडाती है.




फिल्म जिस उत्कर्ष शर्मा की प्रेम कहानी पर बनी है, वह खुद बेहद कमजोर है. तो तारा सिंह क्या ख़ाक उसे ताकत दे पायेगा.




इसका अर्थ यह हुआ कि सनी देओल लाख पाकिस्तान की जनता की प्रशंसा करे, वह अपनी फिल्म को पाकिस्तान तो नहीं रिलीज़ करा पाएंगे. पर अपने ग़दर एक प्रेमकथा के दर्शक भारी संख्या में खो चुके है.




तो इंतज़ार करें ११ अगस्त २०२३ का.


Tuesday 25 July 2023

साजिद नाडियाडवाला: सभी शैलियों की फ़िल्मों वाला

 





हिंदी सिनेमा की कमोबेश सभी शैलियों में महारत रखने वाले दूरदर्शी फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अलग-अलग और अनूठी फिल्मों से दुनियाभर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रखा है।

हिंदी सिनेमा की कमोबेश सभी शैलियों में महारत रखने वाले दूरदर्शी फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अलग-अलग और अनूठी फिल्मों से दुनियाभर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रखा है।

फिल्म की विभिन्न शैली एक साथ मिलाने की काबिलियत रखने वाले नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने दमदार कहानी कहने और दर्शकों को शानदार मनोरंजन का अनुभव देने का ट्रेंड-सेट करके भारतीय सिनेमा में अहम योगदान दिया है।

फिल्म निर्माता के रूप में साजिद नाडियाडवाला की यात्रा प्रेरक और मनोरंजक है जिसने उन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे कुशल निर्माताओं में से एक बनाया है।

हाल में 200 देशों में ओटीटी पर रिलीज 'बवाल' को हर जगह काफी तारीफ और प्यार मिल रहा है। अगर साजिद नाडियाडवाला की शानदार फिल्मोग्राफी पर एक नजर डालें तो उनकी विभिन्न शैलियों में महारत झलकती है।

खुद की तलाश
साजिद नाडियाडवाला निर्मित 'हाईवे' और 'तमाशा' दो बेहद खास फिल्म हैं। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी 'हाईवे' एक युवा लड़की की यात्रा है, जो अपहरण के बाद खुद को खोजती है। दूसरी तरफ रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत 'तमाशा' खुद की खोज, पहचान और किसी के जुनून के पीछे की सच्चाई का पता लगाती है। दोनों फिल्मों में लीक से हटकर विषय वस्तु को चुना गया जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया।वास्तविकता के 





रोमांटिक 
2014 में चेतन भगत के बेस्टसेलिंग उपन्यास पर आधारित '2 स्टेट्स' में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट ने अलग-अलग राज्यों के दो परिवारों के सांस्कृतिक अंतर को पर्दे पर उतारा। इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा ने व्यावसायिक सफलता तो हासिल की ही, इस फिल्म को काफी प्रशंसा भी मिली।





प्रेरणादायक
'सुपर 30' में ऋतिक रोशन को मैथमेटिशियन आनंद कुमार के रूप में दिखाया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े छात्रों को आईआईटी जैसी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। फिल्म '83' में भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 में विश्व कप जीत और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की जीवन यात्रा को दिखाया गया। 'छिछोरे' में एक युवा छात्र की असफलता से लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के महत्व को खोजने की यात्रा को काफी इमोशनल तरीके से दिखाया गया है।





कॉमेडी
'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी को लोगों ने काफी पसंद किया है। इस फ्रेंचाइजी की फिल्म दर्शकों के कंप्लीट मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ती है। वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज अभिनीत 'जुड़वा 2' ने भी अपनी शानदार स्टोरी लाइन से लाखों लोगों का दिल जीता है।




एक्शन
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 1', 'बागी 2' और सलमान खान अभिनीत 'किक' जैसी एक्शन से भरपूर हिट फिल्में भी दी हैं। इन फिल्मों ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा। दर्शक अपने पसंदीदा हीरो से और अधिक एक्शन की चाहत लगाए बैठे हैं।

Monday 24 July 2023

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Oppenheimer और Barbie का Mission Impossible



हॉलीवुड से दो फिल्मने बार्बी और ओपेनहाइमर ने पहले सप्ताहांत में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर विस्फोटक संग्रह कर कीतिमान बना दिया! हॉलीवुड की फिल्मों के भारी भरकम व्यवसाय में भारतीय बॉक्स ऑफिस का भी बड़ा योगदान है. इस साप्ताहांत में, यह दोनों फ़िल्में सबसे अधिक संग्रह का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है. यह बात दूसरी है कि जहाँ, बार्बी ने दुनिया भर के दर्शको को सम्मोहित कर रखा है, वही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाइमर आगे है.




बार्बी ने उत्तरी अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर १५५ मिलियन, अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर १८२ मिलियन का व्यवसाय कर ३३७ मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया है. इसमें से भारतीय बॉक्स ऑफिस का हिस्सा विशुद्ध १८ करोड़ और सकल २१.५० करोड़ है.




ओपेनहाइमर, विश्व के बॉक्स ऑफिस पर बार्बी से काफी पीछे है. इस फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में ८०.५ मिलियन डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर ९३.७ मिलियन डॉलर का व्यवसाय कर १७४.२ मिलियन का सप्ताहांत निकाला है. पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाइमर बार्बी पर भारी पड़ी है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ५० करोड़ विशुद्द औरे ५९ करोड़ का सकल व्यवसाय किया है.




ऐसा कहा जा सकता है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की विशेष रूप से और क्षेत्रीय फिल्मों का हिंदी पेटी पर भी दबदबा बना हुआ है. इस दबदबे का शुभारम्भ टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकोनिंग पार्ट १ ने कर दिया था. फिल्म ने अपने पिछले संस्करण फॉलआउट को पीछे छोड़ दिया.  यह फिल्म बुधवार १२ जुलाई को इंग्लिश के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु और तमिल में प्रदर्शित की गई थी. इस फिल्म ने पहले दिन १२.३ करोड़ के विशुद्ध व्यवसाय से प्रारंभ किया था. फिल्म का पहला सप्ताहांत ८०.६ करोड़ का था.




हॉलीवुड से दो फिल्मों के प्रदर्शित होने के बाद भी ईथन हंट रुका नहीं. इस फिल्म ने दूसरे सप्ताहांत में १२.१ करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर १०० करोड़ के विशुद्ध व्यवसाय की ओर दृढ़ता से कदम बढ़ाया है.




अब तक ९२.७० करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर चुकी मिशन इम्पॉसिबल ७ को इस शुक्रवार से निर्देशक करण जोहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से कडा मुकाबला होना है. इसलिए इसका कारोबार प्रभावित होना स्वाभाविक है. परन्तु बॉक्स ऑफिस पंडित ऎसी आशा कर रहे है कि मिशन इम्पॉसिबल ७ की पारी १२० करोड़ में सिमट जायेगी. 

Tuesday 18 July 2023

१८ शहरों ११ राज्यों में जागरण फिल्म फेस्टिवल २०२३



जागरण फिल्म फेस्टिवल का पिछला संस्करण 20 करोड़ लोगों तक पहुंचा था। अपने 2023 संस्करण में दुनिया का यह सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल 18 शहरों, 11 राज्यों की यात्रा करते हुए फिल्मों, ओटीटी वैब-सिरीज़ और वृत्तचित्रों का प्रदर्शन करेगा तथा विभिन्न शहरों व देशो के फिल्मकारों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगा।

 

 

 

फेस्टिवल के इस साल के संस्करण में 6 श्रेणियां हैं: शॉर्ट्स-लघु फिल्मों के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता सेक्शन; इंडियन शोकेस-भारतीय फीचर फिल्मों के लिए प्रतियोगी सेक्शन; वर्ल्ड पैनोरामा-अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्मों के लिए प्रतियोगी सेक्शन तथा जागरण डॉक्स (वृत्तचित्र)-डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के लिए गैर-प्रतियोगी सेक्शन। इनके अलावा इस फेस्टिवल में एक नई श्रेणी प्रस्तुत की गई है ’ओटीटी’ जिसमें फीचर फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और वैब सिरीज़ होंगी।

 

 

 

उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से रजनीगंधा प्रस्तुत करता है जागरण फिल्म फेस्टिवल। इसके लिए स्वतंत्र फिल्मकारों, पहली बार फिल्म बनाने वालों एवं साथ ही स्थापित फिल्मकारों को प्रविष्टियां भेजने के लिए आमंत्रित किया जाता है। 1 जनवरी 2022 से 30 सितंबर 2023 के बीच निर्मित फिल्में (यानी जिन फिल्मों के 30 सितंबर 2023 तक बन कर तैयार होने की उम्मीद हो) इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए पात्र हैं। 15 जुलाई 2023 तक वैबसाइट www.jff.co.in पर प्रविष्टियां जमा हो जानी चाहिए, यह समय सीमा दिल्ली के लिए है। हालांकि, मुंबई समेत अन्य शहरों के लिए 1 सितंबर 2023 तक प्रविष्टियां जमा कराई जा सकती हैं।

 

 

 

यह फेस्टिवल 3 अगस्त से दिल्ली में आरंभ हो रहा है उसके बाद इसकी यात्रा शुरु हो जाएगी। कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, देहरादून, हिसार, गुरुग्राम, लुधियाना, पटना, दरभंगा, रांची, रायपुर, इंदौर, सिलिगुड़ी होते हुए 14 अक्टूबर 2023 को मुंबई में इसका समापन होगा।