यह फर्स्ट
लुक, तमिल फिल्म वाडा चेन्नई का है। लइका प्रोडक्शंस, वंडरबार फिल्म्स और ग्रास रूट की फिल्म वाडा चेन्नई के नायक धनुष हैं।
वह इस फिल्म में राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण
ट्राइलॉजी के तौर पर किया जा रहा है। यानि इसके दो भाग और बनाये जायेंगे। फिल्म की
दूसरी मुख्य भूमिकाओं में समुथिरकनी, ऐश्वर्य राजेश और एंड्रिया जेरेमिया के नाम शामिल है। खास बात यह है कि वाडा चेन्नई का निर्माण २००९
में शुरू किया जाना था। लेकिन इस फिल्म का ऐलान ही २०११ में संभव हो सका। फिल्म की शूटिंग मार्च २०१२ से शुरू हुई। कुछ
समय तक इस फिल्म को बंद भी कर दिया गया। इसमे बाद, मई २०१५ में फिर फिल्म के नए कलाकारों का ऐलान हुआ। मगर, शूटिंग की शुरुआत पिछले साल जून २०१७ से
ही हो सकी। इस फिल्म के निर्देशक वेत्री मारन हैं। वेत्री मारन को अब तक चार
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने, २०११ में फिल्म आडुकलम के लिए श्रेष्ठ निर्देशक और श्रेष्ठ पटकथा का
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। उनकी, २०१५ में रिलीज़ फिल्म कक्का मुत्तई को श्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार
मिला। चौथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, २०१६ में विसारणाई फिल्म के लिए श्रेष्ठ तमिल फिल्म का मिला। वही, धनुष ने वेत्री की फिल्म आडुकलम के लिए
श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। इस फिल्म के निर्माण में ८०
करोड़ खर्च हुए हैं।
एक आधुनिक प्रेम कहानी 'ये प्यार नहीं तो क्या है' - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment