Sunday 12 August 2018

बॉलीवुड न्यूज़ १२ अगस्त

प्रेम सोनी की गणित
सलमान खान और करीना कपूर के साथ मैं और मिसेज खन्ना और फिल्म निर्माता और अभिनेत्री  प्रीटी ज़िंटा के लिए इश्क़ इन पेरिस जैसी फ्लॉप फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक प्रेम आर सोनी, अब ग्रहों की गणित बाच रहे हैं। यह फिल्म किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली और कुंडली के अनुसार कर्म लेख बताने वाली है। इस फिल्म का सार 'कर्मों का लेखा या हाथों की लकीर है गणित' है। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में, फिल्म को जून २०१९ में रिलीज़ करने के लक्ष्य के साथ, इस साल के आखिर में शुरू होगी। अभी इस फिल्म की स्टार कास्ट का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया ।  इस पोस्टर में सबसे ऊपर देवनागरी में शीर्षक को कर्मों का लेखा या हाथों की रेखा से जोड़ा गया है। यह फिल्म के सन्देश को साफ़ साफ़ देने वाला है। पोस्टर में हाथ के पंजे पर बना राशि चक्र और ग्रहों की श्रंखला तथा पार्श्व में वाराणसी का दृश्य फिल्म की आध्यात्मिकता और सन्देश को इंगित करते हैं। इस फिल्म के बारे में प्रेम सोनी बताते है, "गणित की कहानी एक वास्तविक घटना से प्रेरित है तथा मेरे लिए बेहद ख़ास है। मेरे दिमाग में गणित की कहानी करियर की शुरुआत के साथ ही थी।  मैं इसे अपनी पहली फिल्म बनाना चाहता था।"

शार्ट फिल्म में अनूप सोनी के आठ किरदार
अपराध जीवन पर  आधारित एक शॉर्ट फिल्म में अभिनेता अनूप सोनी ने आठ भिन्न किरदार किये हैं। यह सभी किरदार रियल आपराधिक कहानियों से जुड़े हुए हैं। अनूप सोनी लम्बे समय से एक टेलीविज़न रियलिटी शो क्राइम पेट्रोल की एंकरिंग करते रहे हैं। अब वह एक लघु फिल्म में अभिनय करने जा रहे हैं।  इस शार्ट फिल्म के उनके चार किरदारों के लुक आज जारी किये गए। शॉर्ट फिल्म में उनके सभी किरदार आपराधिक प्रवृति के हैं।  इस शॉर्ट फिल्म में अनूप की भूमिकाओं को देख कर, उनके प्रशंसक दर्शक चौंक उठेंगे। सूत्र बताते हैं कि अभी अनूप सोनी की भूमिकाओं के बारे में कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। लेकिन, इन भूमिकाओं के ज़रिये अनूप समाज पर बड़ा प्रभाव डालने जा रहे हैं। फिल्म के निर्माता इस फिल्म में उपयोग किये जाने वाले मामलों पर गहराई से विचार विमर्श कर रहे हैं। वह नहीं चाहते कि उनकी फिल्म के विषय सनसनी फैलाएं।  इसलिए, इसे लिखते समय ख़ास ध्यान रखा जा रहा है। अनूप सोनी के शो क्राइम पेट्रोल और इस शॉर्ट फिल्म में अंतर यह है कि वह इस शॉर्ट फिल्म में रियल घटना के एक किरदार होंगे, जबकि क्राइम पेट्रोल में उसे सिर्फ पेश करते थे।

इमरान हाश्मी और श्रेया धन्वंतरि करेंगे एजुकेशन सिस्टम की पड़ताल
अगले साल, गणतंत्र दिवस पर अभिनेता इमरान हाशमी भारतीय शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार की पोल खोलते नज़र आएंगे।  उनकी यह पोल खोल मुहीम निर्देशक सौमिक सेन की फिल्म चीट इंडिया के लिए होगी। इस मुहीम में इमरान हाशमी का साथ एक्ट्रेस श्रेया धन्वंतरि दे रही हैं।  चीट इंडिया के निर्माताओं, भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और इमरान हाश्मी ने इमरान हाश्मी के साथ बिलकुल नए चहरे को लेने का फैसला किया था । हैदराबाद में जन्मी और दिल्ली में पली बढ़ी, श्रेया धन्वंतरि कैमरे के लिए अपरिचित नहीं है। उन्होंने कई एड फ़िल्में की है। उनका फिल्म डेब्यू, २०१० में तेलुगु फिल्म जोश और स्नेहा गीतम से हुआ था।  वह द गर्ल इन मी, लेडीज रूम और द रीयूनियन जैसी सीरीज कर चुकी है।  चीट इंडिया में श्रेया की भूमिका उनकी रियल लाइफ से बिलकुल अलग है।  फिल्म में वह एक छोटे शहर की सादगी से रहने वाली लड़की बनी है।  जहाँ तक अभिनय का सवाल है, श्रेया चार साल की उम्र से थिएटर कर रही हैं।  वह भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और कत्थक में प्रशिक्षित हैं।  कैसी विडम्बना है कि बी टेक की डिग्री रखने वाली श्रेया को अपनी फिल्म में इंजीनियरिंग कॉलेजों में घपले की पड़ताल ही करनी है।

भविष्य के टर्मिनेटर का होगा जन्म !
अगस्त के पहले दिन, पैरामाउंट पिक्चर्स ने, १९८४ में शुरू द टर्मिनेटर सीरीज की छठी फिल्म टर्मिनेटर का फर्स्ट लुक जारी किया।  इस चित्र में नतालया रीस, मैकेंज़ी डेविस और लिंडा हैमिलटन अपने किरदारों डॉनी रामोस, हत्यारे सिपाही ग्रेस और सारा कोनोर में नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म से पहली और दूसरी द टर्मिनेटर फ़िल्में निर्देशित करने वाले जेम्स कैमरून की वापसी हो रही है।  पहले वह इस छठी फिल्म का निर्देशन करने वाले थे।  परन्तु अब इस  काम के लिए टिम मिलर को शामिल कर लिया गया है।  जेम्स कैमरून, बिल रे, डेविड एस गोयर, जस्टिन रोड्स, जोश फ्रीडमन और चार्ल्स एच हीगली के साथ पटकथा पर काम करते नज़र आएंगे। इस फिल्म में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर अपने टर्मिनेटर किरदार टी-८०० की भूमिका में वापसी कर रहे हैं ।  टर्मिनेटर, १९९१ में रिलीज़ जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म टर्मिनेटर २ :जजमेंट डे से जुड़ी सीक्वल फिल्म होगी।  फिल्म में टर्मिनेटर की भूमिका में गेब्रियल लूना हैं।  भविष्य में स्काईनेट से लोहा लेने वाले सारा कोनोर के बेटे जॉन कोनोर की भूमिका अभिनेता जुड कोल्ली करेंगे।   इस फिल्म को अमेरिका में पैरामाउंट पिक्चर्स और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा रिलीज़ किया जायेगा।  यह फिल्म २२ नवंबर २०१९ को रिलीज़ होनी है।

शाहरुख़ खान को मिली दोहरी ख़ुशी !
वोग ब्यूटी अवार्ड्स २०१८, शाहरुख़ खान के लिए दोहरी खुशियां लाया था।  पहली यह कि  वह इस अवार्ड में अल्टीमेट मैन ऑफ़ द डिकेड चुने गए।  दूसरी यह कि उनकी बेटी सुहाना खान वोग  इंडिया के कवर पर मॉडलिंग करती नज़र आई। इस कवर का अनावरण खुद शाहरुख़ खान ने किया।  मैगज़ीन को अपने हाथों में थामे शाहरुख़ खान ने कुछ यो प्रतिक्रिया व्यक्त की - उसे फिर अपने हाथों में उठाये हुए... थैंक्स वोग।  यह इस साल का दूसरा मौक़ा है, जब वोग के कवर पर कोई गैर मॉडल या गैर फिल्म अभिनेत्री वोग के कवर पर जगह पा सकी है।  वोग इंडिया के जून २०१८ अंक के कवर पर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने जगह पाई थी।  उस समय तक, जाह्नवी कपूर की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी थी।  वह उस समय, ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क की शूटिंग कर रही थी।  लेकिन, सुहाना खान की तो किसी फिल्म का ऐलान तक नहीं हुआ है।  इसे शाहरुख़ खान की बेटी होने का परिणाम कहा जा रहा है।  यह सही भी है।  लेकिन, इससे ऐसा लगता है कि  सुहाना खान जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। 

जब सोनाक्षी सिन्हा ने चलाया ट्रक
सोनक्षी सिन्हा के लिए, निर्देशक मुद्दसर अज़ीज़ की सीक्वल फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में हैप्पी की भूमिका करना, दिलचस्पी से बहरा सफर रहा। सामान नाम के कारण पैदा गलतफहमियों को लेकर, हैप्पी भाग जाएगी की इस सीक्वल फिल्म में दो हैप्पी हैं। एक हैप्पी तो मूल फिल्म की डायना पेंटी हैं ही, दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा बनी हैं। उनका यह किरदार चीन का निवासी है। भारतीय हैप्पी भी चीन भाग आती है। इसके कारण से दिलचस्प परिस्थितियां पैदा होती हैं। इस फिल्म के एक सीन में, सोनाक्षी सिन्हा सड़क पर ट्रक दौड़ाते नज़र आएंगी।  ड्राइविंग जानने वाली सोनाक्षी सिन्हा के लिए ट्रक चलाना आसान नहीं था।  अव्वल तो ट्रक भारी और पावर स्टीयरिंग वाला नहीं था। आम तौर पर, पावर स्टीयरिंग पर ड्राइव करने वालों के लिए यह थोड़ा मुश्किल काम होता है। इसके बावजूद, सोनाक्षी सिन्हा मैन्युअल स्टीयरिंग वाले ट्रक को २५-३० किलोमीटर तक दौड़ा सकने में कामयाब हो गई।  इस बारे में सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, "ट्रक चलाना बिलकुल अलग काम है। इसलिए, सभी लोग शंकित थे।  लेकिन मेरे काम आया मैन्युअल एसयूवी चलाना, जो मैंने १६ की उम्र में सीखी थी। मैंने उसी को याद किया और जल्द ही ट्रक चलाना सीख गई।" निर्माता आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शन और इरोस इंटरनेशनल की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

काजोल के जन्मदिन पर हेलीकॉप्टर इला
पांच अगस्त को बेखुदी गर्ल काजोल, ४४ साल की हो गई।  कमल सडाना के साथ, राहुल रवैल निर्देशित सुपर फ्लॉप फिल्म बेखुदी से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली काजोल, अब मुख़र्जी से देवगन बन गई है और दो बच्चों की माँ भी बन गई है।  बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं की नायिका बनने वाली काजोल ने, अब रोमांस से परिपक्व भूमिकाये करनी शुरू कर दी है।  वह बच्चे की माँ तो पहले फिल्म फना और फिर माय नेम इज खान से ही बन गई थी।  लेकिन, अब वह रोमांस को पूरी तरह से किनारे कर, माँ और बेटे के संबंधों पर फिल्म करने को तैयार हैं। उनके जन्मदिन पर जारी उनकी घरेलु फिल्म हेलीकाप्टर इला का ट्रेलर जारी हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि पूरी फिल्म काजोल और उनके बेटे बने रिद्धि सेन के इर्दगिर्द घूमती है। काजोल अपने बेटे के स्कूल में ही पढ़ने चली जाती हैं।  माँ- बेटे, दोनों के ही एक स्कूल में एक ही क्लास में होने से, अज़ीबोगरीब हास्य परिस्थितियां पैदा हो जाती है। फिल्म में नेहा धूपिया और तोता रॉय चौधरी के किरदार भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है। फिल्म ७ सितम्बर को रिलीज़ होगी।

कृतिका कामरा ने किया १८ घंटे तक गरबा
कितनी मोहब्बत है की आरोही, कुछ तो लोग कहेंगे की डॉक्टर निधि वर्मा और प्रेम या पहेली चंद्रकांता की चंद्रकांता कृतिका कामरा का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  फिल्म फिल्मिस्तान से मशहूर निर्देशक नितिन कक्कड़ की इस फिल्म का अभी नाम नहीं रखा गया है।  लेकिन, यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी।गुजरात की पृष्ठभूमि पर इस अनाम फिल्म की शूटिंग गुजरात हो रही है।  इस फिल्म में कृतिका कामरा एक बड़ा तेज़ रफ़्तार गरबा डांस  है।  यह गुजरात की परंपरागत नृत्य शैली है।  कृतिका को इस नृत्य को प्रमाणिकता के साथ परदे पर करते दिखना है।  इसके लिए कृतिका ने जम कर मेहनत की है।  उन्होंने, फिल्म के गीत की शूटिंग के एक हफ्ते पहले से ही इस नृत्य की प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी थी।  वह चाहती थी कि उन्हें देख कर कहीं से भी ऐसा न लगे कि वह गरबा करने की कोशिश कर रही हैं।  इतना ही नहीं, उन्होंने इस गीत की शूटिंग के समय भी पूरा समर्पण दिखाया।  इस गीत को शानदार सेट्स पर फिल्माया गया है।  कृतिका ने भी इस गीत को पूरा फिल्माने के लिए लगातार १८ घंटे तक डांस स्टेप्स किये।  सूत्र बताते हैं कि कृतिका कामरा का यह समर्पण देख कर फिल्म बहुत संतुष्ट थे।

सरफरोश २ में, आमिर खान की जगह जॉन अब्राहम
आमिर खान और सोनाली बेंद्रे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सरफरोश ३० अप्रैल १९९९ को रिलीज़ हुई थी। आठ करोड़ के बजट में बनी सरफरोश ने ३३.५ करोड़ का कारोबार किया था। उसी समय से इस फिल्म के सीक्वल को बनाये जाने की खबर थी।  लेकिनकिसी न किसी कारण से यह प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़ सका था। अब फिर इस सीक्वल को सरफ़रोश के निर्माता और निर्देशक जॉन मैथ्यू मट्ठन द्वारा निर्माण किये जाने की खबर है । लेकिनसीक्वल फिल्म में एसीपी अजय सिंह राठौर की भूमिका आमिर खान नहीं करेंगे। जॉन मैथ्यू मट्ठन ने इस भूमिका के लिए जॉन अब्राहम को लिया है। मैथ्यू ने फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ जॉन अब्राहम से संपर्क किया था। जॉन ने इस फिल्म को मंज़ूरी दे दी है। सरफरोश पहली ऎसी हिंदी फिल्म थी, जिसमे भारत में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया था।  लेकिन, सरफरोश २ में अजय सिंह राठौर (जॉन अब्राहम) नक्सल समस्या से निबटते दिखाए जाएंगे। जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के अलावाजॉन अब्राहम को रॉ रोमियो अकबर वालटर और बाटला हाउस जैसी फिल्मों को भी पूरा करना है।

यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर हुआ रिलीज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: