Monday, 6 August 2018

फादर्स डे में बच्चों की खोज करेंगे इमरान हाशमी !

पत्रकार से फिल्मकार बनी प्रिया गुप्ता ने, स्वतंत्र फिल्म निर्माता के तौर पर, अपनी पहली फिल्म का ऐलान कर दिया है।  इस फिल्म का नाम फादर्स डे होगा।

यह रियल लाइफ फिल्म होगी।

यह फिल्म प्रफुल शाह की लिखी गुजराती किताब दृश्यम अदृश्यम पर आधारित है।

फादर्स डे, एक जासूस सूर्यकांत भंडे पाटिल की कहानी है, जिसने १२० अपहृत बच्चों को बिना किसी धन लाभ के ढूंढ निकाला था। पुणे के सिविल इंजीनियर सूर्यकांत ने पुणे और मुंबई पुलिस से सहयोग कर इन बच्चो को खोजा था।

उन्होंने,१९९९ में अपनी डिटेक्टिव एजेंसी स्पाई संकेत की स्थापना की थी।

इस फिल्म में इमरान हाश्मी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के एक निर्माता इमरान हाश्मी  भी है। वह डिटेक्टिव सूर्यकांत की भूमिका करेंगे।

फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। यह उनकी पहली फिल्म है।  शांतनु ने लगभग ३०० एड फिल्मों का निर्माण किया है।

फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है।  रितेश शाह के खाते में एयरलिफ्ट, पिंक और रेड जैसी फ़िल्में दर्ज हैं।

इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी ।


काजोल ने अपने जन्मदिन पर लांच की हेलीकाप्टर इला का ट्रेलर - क्लिक करें 

No comments: