Wednesday, 15 August 2018

पसंद आ रहा है मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का पोस्टर

भारत की स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम पर, कृष निर्देशित फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का पोस्टर आज रिलीज़ हुआ।

इस पोस्टर में, झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार अपने दुधमुहे बच्चे को पीठ पर बांधे घोड़े पर सवार हो कर, दोनों हाथों में तलवार थामे अंग्रेजी सेना से युद्ध कर रहा हैं।

अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले निर्देशक कृष की इस ऐतिहासिक फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका कर रही हैं।

मणिकर्णिका, झाँसी की रानी  लक्ष्मी बाई का बचपन का नाम है।

इस पोस्टर में, रानी लक्ष्मी बाई बनी कंगना रनौट का चंडी रूप नज़र आता है।  वह अंग्रेज़ों पर महाकाली की तरह टूट पड़ती नज़र आ रही हैं।

इस पोस्टर को, स्वतंत्रता दिवस पर इसी लिए रिलीज़ किया गया है कि मणिकर्णिका का भी स्वतंत्रता  संग्राम से सीधा सम्बन्ध है।

यह पोस्टर, सोशल साइट्स पर रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है।  इसे ट्विट्टेराती द्वारा बार बार ट्वीट और रीट्वीट किया जा रहा है।  इससे स्पष्ट होता है कि कंगना रनौट की मुख्य भूमिका वाली मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी की सफलता सुनिश्चित है।

फिल्म के दूसरे ऐतिहासिक किरदारों, झाँसी की रानी के पति महाराजा गंगाधर राव की भूमिका जिषुआ सेन गुप्ता ने, तात्या टोपे की भूमिका अतुल कुलकर्णी ने, लक्ष्मीबाई के दुश्मन सदाशिव की भूमिका सोनू सूद ने की है।  पेशवा बाजीराव द्वितीय सुरेश ओबेरॉय बने हैं।  पवित्र रिश्ता की अर्चना, अंकिता लोखंडे ने लक्ष्मी बाई की सहेली और विश्वासपात्र योद्धा झलकारी बाई की भूमिका की है।

यह फिल्म, २५ जनवरी २०१९ को, हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० को ज़बरदस्त टक्कर देने जा रही है।

कंगना रनौट इस समय मेन्टल है क्या और कबड्डी पर अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म में भी काम कर रही हैं।  


भूषण कुमार और अनुराग बासु एक साथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: