बॉक्स ऑफिस पर,
रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस फिक्शन फिल्म २.० की दौड़ ख़त्म हो चुकी
है। लेकिन, इसके साथ ही यह फिल्म एक कीर्तिमान भी बना चुकी है।
यह फिल्म, अक्षय कुमार की सबसे अच्छी कमाई करने वाली
फिल्म तो बन ही चुकी है। दक्षिण की फिल्मों की
परंपरा में यह एक ऎसी फिल्म बन चुकी है, जिसके
मूल संस्करण से ज़्यादा हिंदी संस्करण ने कमाई की है।
शंकर निर्देशित फिल्म २.० के तमिल और तेलुगु
संस्करणों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः ८१.६० करोड़ और ५०.६४ करोड़ का नेट कलेक्शन कर, कुल १३२.२४ करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि, हिंदी संस्करण ने अकेले ही १९० करोड़ का नेट
कलेक्शन कर लिया।
हिंदी २.० की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि
फिल्म ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान, बागी २ और रेस ३ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे
छोड़ दिया।
२.० ने हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर ५६५.५० करोड़ का लाइफटाइम ग्रॉस किया
है। फिल्म ने ओवरसीज बाज़ार में १४८ करोड़ का ग्रॉस कर कुल ७१३.५० का ग्रॉस कर लेने
का करिश्मा कर दिखाया।
भंसाली लांच करेंगे तमिल रीमेक से अपनी भांजी - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment