Showing posts with label नए चेहरे. Show all posts
Showing posts with label नए चेहरे. Show all posts

Sunday 4 November 2018

सलमान खान कराएँगे भांजी का डेब्यू !


सलमान खान ने, अब अपनी भांजी अलिज़ेह को लांच करने के लिए कमर कस ली है। अलिज़ेह, सलमान खान की बहन अलवीरा की एक्टर-डायरेक्टर और प्रोडूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं।

बचपन से एक्ट्रेस बनने की चाह 
माँ बेशक फिल्मों में काम करने की इच्छुक न रही हो, लेकिन बेटी अलिज़ेह हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थी। क्योंकि, उसके मामू लोग बड़े फिल्म एक्टर थे। पिता भी एक्टर थे और अब फिल्म निर्माता भी हैं। ऐसे में किसी भी बच्चे को एक्टिंग का कीड़ा काट सकता है।


एक्टिंग का कीड़ा 
अलिज़ेह को यही एक्टिंग का कीड़ा काट चुका है।  जिस किसी को एक्टिंग का कीड़ा काटता था, उसकी दवा के लिए सलमान खान हैं न ! अपने बहनोई आयुष शर्मा को लांच करने के बाद, अब सलमान खान ने भांजी को लांच करने का मन बना लिया है।

दबंग ३ से डेब्यू 
सूत्र बताते हैं कि अलिज़ेह का डेब्यू ज़बरदस्त होगा।  वह सलमान खान की हिट फ्रैंचाइज़ी दबंग ३ से लांच होंगी। अलिज़ेह अपने फिल्म डेब्यू के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वह  लगातार अभिनय और नृत्य की क्लास ले रही हैं।  अलिज़ेह को सरोज खान और उनकी टीम प्रशिक्षित कर रही हैं। डांस ट्रेनिंग के बाद वह रोज एक्टिंग की क्लास लेती हैं।


सोनक्षी सिन्हा के सामने रोल क्या ! 
दबंग ३ में, दबंग सीरीज की नायिका सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।  देखने की बात होगी कि सोनाक्षी सिन्हा की मौजूदगी में अलिज़ेह की भूमिका किस शेप में होती है।  इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा करेंगे।

राजामौली की अगली फिल्म ट्रिपल आर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 30 October 2018

इसी साल रिलीज होगी केदारनाथ !


लगभग सभी को चौंकाते हुए निर्माता-निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी लगातार विवादों में फँसी रही फिल्म केदारनाथ की रिलीज की तारीख़ का ऐलान २९ अक्टूबर की रात कर दिया । अब यह तय हो गया है कि केदारनाथ के  भूकम्प की पृष्ठभूमि में पनपे दो धर्मों के बीच के रोमांस पर फिल्म केदारनाथ ७ दिसम्बर को प्रदर्शित होगी । इस फिल्म से, अभिषेक कपूर के प्रिय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान कां फिल्म डेब्यू हो रहा है ।

पोस्टर जारी 
इस फिल्म का ऐलान करता पोस्टर जारी करते हुएअभिषेक कपूर और बाद में पूरी स्टार कास्ट ने ट्वीट किया, "कोई त्रासदी, प्रकृति का कोई कोपईश्वर का कोई नियम, प्यार की शक्ति को पराजित कर सकता है।  आधिकारिक रूप से प्रस्तुत करते हैं केदारनाथ का पोस्टर, टीज़र कल (३० अक्टूबर) दोपहर १२ बजे।"


विवादों में रही केदारनाथ 
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के साथ मीर सरवर और तरुण गहलौत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म केदारनाथ का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है।  इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक कपूर, प्रज्ञा यादव कपूर, अभिषेक नायर और निरंजन पँवानी ने किया है।  पहले इस फिल्म के निर्माण में अभिषेक कपूर के साथ क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट भी जुडी हुई थी। लेकिन, विवादों के चलते, क्रिअर्ज को बाहर होना पड़ा।  इसी काऱण से केदारनाथ की जून २०१८ की रिलीज़ दिसंबर तक के लिए टाल दी गई।  इस फिल्म का वितरण ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

बढ़िया फैसला/चुनौती नहीं 
केदारनाथ को अगले साल के बजाय, इसी साल रिलीज़ करने का फिल्म के निर्माताओं का फैसला बहुत बढ़िया कहा जा सकता है।  सर्दियों की छुट्टियों के मूड में दर्शक फ़िल्में देखना चाहते हैं।  ७ दिसंबर को रिलीज़ होने पर केदारनाथ को पूरे दो  हफ़्तों के वीकेंड मिल जायेगे।  क्योंकि, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  केदारनाथ से पहले २९ नवंबर को, रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० रिलीज़ हो जाएगी।  ७ दिसंबर को, केदारनाथ के लिए हॉलीवुड से भी कोई चुनौती नहीं है। 


फिर से सारा का केदारनाथ से डेब्यू 
सबसे दिलचस्प बात यह है कि केदारनाथ, सारा अली खान की पहली हिंदी फिल्म थी।  विवादों के चलते, जब केदारनाथ की शूटिंग को रुकना पड़ा तो ऐसा लगा था कि केदारनाथ इस साल रिलीज़ नहीं हो पाएगी। इसी बीच, सारा अली खान को, करण जौहर ने, जो  पहले से सारा अली खान का डेब्यू कराने के लिए बेकरार थे, रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म सिम्बा में सारा को लेने का ऐलान कर दिया।  जब यह खबर उड़ी कि केदारनाथ २०१९ में रिलीज़ हो सकती है, तब ऐसा तय सा लग रहा था कि सिम्बा से सारा का डेब्यू होगा। लेकिन, अब कल रात से केदारनाथ ही सारा की डेब्यू फिल्म बन गई है।

माधवन की ऑन स्क्रीन रॉकेटरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें

Thursday 25 October 2018

विनोद मेहरा का बेटा 'बाजार' में !



एक्टर विनोद मेहरा की याद होगी आपको ! १९७१ में ऐलान फिल्म में रेखा के साथ डेब्यू करने वाले विनोद मेहरा का १९७० और १९८० के दशक में डंका बजा करता था।

उन्होंने, अपने समय की सभी बड़ी अभिनेत्रियों रेखा, डिम्पल कपाड़िया, योगिता बालीबिंदिया गोस्वामी, राखी, शर्मीला टैगोर, शबाना आज़मी, मौशुमी चटर्जी के साथ अभिनय किया।

वह कई फिल्मों में, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, सुनील दत्त और धर्मेंद्र के सह नायक बने।

विनोद मेहरा की उल्लेखनीय फिल्मो में नागिन, जानी दुश्मन, घर, साजन बिना सुहागन, जुर्माना, अनुरोध, बेमिसाल, आदि  फ़िल्में थी।

सिर्फ ४५ साल की उम्र में उनका दिल के दौरे से निधन हो गया।


इन्ही विनोद मेहरा के किरण से बेटे हैं रोहन मेहरा। जब वह माँ के गर्भ में थे, पिता का देहांत हो गया। कभी पिता को नहीं देख पाए।

अफ्रीका में केन्या मोम्बासा में पले बढे। अमेरिका गए तो एक्टिंग का चस्का लग गया।

अब, कल रिलीज़ हो रही फिल्म बाज़ार से उनका फिल्म डेब्यू हो रहा है।

निखिल अडवाणी की इस फिल्म में वह सैफ अली खान जैसे अनुभवी अभिनेता के खिलाफ अभिनय कर रहे हैं। फिल्म में राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह नायिकाएं हैं।

क्या रोहन मेहरा को अपने पिता की तरह सफलता मिलेगी ? जवाब फिल्म देगी।

लेकिन, इस फिल्म का ट्रेलर रोहन मेहरा के सशक्त अभिनेता होने की ओर संकेत करता है।  वह फिल्म में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर के रिज़वान खान की भूमिका कर रहे हैं, जो शेयर बाजार में अपनी पहचान बनाना चाहता है। उनका रोल सशक्त है।  अगर फिल्म हिट हो गये तो समझिये रोहन भी हिट हो गए।

अन्यथा उनको अगली फिल्म तक संघर्ष करना ही पड़ेगा।

वह स्टार किड्स होते हुए भी स्टार किड नहीं है, क्योंकि जब पैदा हुए तो एक्टर विनोद मेहरा स्वर्गवासी हो चुके थे।  


The making of Suraiyya was a challenging process- देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 2 October 2018

सूरज की सॅटॅलाइट शंकर, दक्षिण की मेघा आकाश

पहली फिल्म हीरो में गैंगस्टर और दूसरी फिल्म टाइम टू डांस (निर्माणाधीन) में एक डांसर की भूमिका करने वाले सूरज पंचोली अब एक सैनिक की भूमिका करने जा रहे हैं।

उनकी सैनिक भूमिका वाली फिल्म का नाम सॅटॅलाइट शंकर हैं।

सूरज पंचोली की पहली फिल्म हीरो से, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का फिल्म डेब्यू हुआ था।  सूरज की दूसरी फिल्म टाइम टू डांस से, अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहन  इसाबेले कैफ का डेब्यू हो रहा है।

अब उनकी इस तीसरी फिल्म सॅटॅलाइट शंकर से भी एक अभिनेत्री का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  यह अभिनेत्री हैं तमिल और तेलुगु फिल्म की मेघा शंकर।

मेघा शंकर अभी सिर्फ २२ साल की हैं। वह एक एक तमिल और तेलुगु फिल्म कर चुकी हैं। उनकी तमिल सुपरस्टार धनुष के साथ गौतम मेनन के निर्देशन में एक तमिल फिल्म दिवाली वीकंड पर रिलीज़ हो रही है।

चार तमिल फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।  वह रजनीकांत की फिल्म पेट्टा में अहम् भूमिका कर रही हैं।

अब तक रोमांटिक फ़िल्में कर चुकी मेघा को सॅटॅलाइट शंकर में अपनी भूमिका भावनाओं से भरपूर फिल्म लगी।

सॅटॅलाइट शंकर के निर्देशक इरफ़ान कमल हैं।  वह फिल्म में मेघा के चयन को लेकर कहते हैं, "मेघा बिलकुल वैसी ही जैसी हम किरदार के लिए चाहते थे। हमने जैसे ही पहली बार मेघा को देखा, हमें जान गए कि हम ऎसी ही अभिनेत्री चाहते हैं।"

फिर हॉरर कॉमेडी की ओर अक्षय कुमार ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सुनील शेट्टी के बेटे अहान का रीमेक फिल्म से डेब्यू


नब्बे के दशक की, अक्षय कुमार की एक्शन फिल्मों के एक्शन जोड़ीदार सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी भी फिल्मों में प्रवेश करने वाला है।

अहान को लेकर फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे।  साजिद नाडियाडवाला ने ही, जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर को पहला मौक़ा दिया था।

अहान की फिल्म एक रीमेक फिल्म होगी।  यह रीमेक तेलुगु ड्रामा फिल्म आरएक्स १०० का होगी।

आरएक्स १०० के कम बजट की फिल्म थी, जिसने सिर्फ डेढ़ करोड़ के बजट के एवज में बॉक्स ऑफिस पर ३१ करोड़ का बड़ा कारोबार किया था। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अजय भूपति ने ही किया था।

साजिद नाडियाडवाला इसी फिल्म के रीमेक से अहान को लांच करना चाहते हैं तो इसलिए कि आजकल का युवा ड्रामा फिल्म से खुद को कनेक्ट कर पाता है।

फिल्म आरएक्स १०० की कहानी कार्तिकेय की है, जो अपनी प्रेमिका इंदु के साथ अपने प्रेम संबंधों को परिवार के लोगों को बताने के साथ ही मुसीबत में फंस जाता है।

यहाँ याद दिला दें कि साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की दूसरी फिल्म वक़्त हमारा है के हीरो अहान के पिता सुनील शेट्टी ही थे।

इस फिल्म को लेकर खबर है कि मिलन लुथरिया को फिल्म की कमान सौंपी जा सकती है।



Tuesday 18 September 2018

इमरान हाश्मी के साथ साउथ सेंसेशन वेदिका की 'बॉडी; !


वेदिका कुमार को दक्षिण की फिल्मों की सनसनी माना जाता है।

अपनी पहली तमिल फिल्म मद्रासी (२००६) से, वेदिका ने अपनी सेक्स अपील का डंका पीट दिया था। 
बाद में, अपनी तमाम तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में, वेदिका ने अपनी अभिनय प्रतिभा के बजाय ग्लैमर का डंका बजाया।

अथर्वा के साथ निर्देशक बाला की फिल्म परदेसी ने वेदिका को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।

इस समय, वेदिका के लिए तमिल हॉरर फिल्म कंचना ३ महत्वपूर्ण है।  यह मुनि सीरीज की चौथी और कंचना सीरीज में तीसरी फिल्म है।

मुनि की शुरुआत २००७ में हुई थी।  इस फिल्म के नायक और निर्देशक राघव लॉरेंस थे।  मुनि में नायिका की भूमिका वेदिका ने ही की थी।

लेकिन, मुनि २ : कंचना में लक्ष्मी राय और कंचना २ में तापसी पन्नू ने उनकी जगह ले ली।

अब कंचना ३ में वेदिका वापसी कर रही हैं।

कंचना ३ के अलावा, वेदिका ने अभी अभी कन्नड़ फिल्म होम मिनिस्टर की शूटिंग पूरी की है।

वह, इमरान हाश्मी के साथ थ्रिलर फिल्म बॉडी भी कर रही है। यह इनकी डेब्यू हिंदी फिल्म है।

यह फिल्म स्पेनिश थ्रिलर फिल्म द बॉडी की ऑफिसियल रीमेक फिल्म है।  इस फिल्म में, ऋषि कपूर और शोभिता धुलिपला भी है।

बॉडी के निर्देशक जीतू जोसेफ की भी यह पहली फिल्म है।  जीतू जोसफ की फिल्म के हिंदी रीमेक दृश्यम को बड़ी सफलता मिली  थी।

क्या अपनी डेब्यू फिल्म से, जीतू जोसफ खुद को और अपनी नायिका वेदिका को हिंदी में सफलता दिला पाएंगे ?

इनसाइड एज २ का जॉर्जिया शिड्यूल शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 17 September 2018

Kritika Kamra impresses all with her debut performance in Mitron

Having played memorable characters in popular television shows including Kitni Mohabbat Hai and Kuch Toh Log Kahenge among others, stepping into the movie industry was a natural progression for Kritika Kamra.

The gorgeous actress is elated with the encouraging response for her debut film, Mitron from the audience, critics and fraternity alike. Right from her arresting screen presence to her acting prowess to her cute chemistry with her co-star Jackky Bhagnani, Kritika has nailed it with her debut performance. Here’s what the critics have to say:

TOI                   
Kritika Kamra has played her part well as a strong woman who is vulnerable when it comes to matters of the heart. She makes the time she is on screen count.

Times Now News 
Kritika Kamra is a delight to watch. She looks gorgeous and acts well.

Pinkvilla 
Kritika Kamra, a popular television actress, makes her Bollywood debut with Mitron and adds the emotional elements to the film. Kritika makes an honest attempt and owns every frame she is in.

Filmfare 
TV hottie, Kritika Kamra is always seen to be natural in front of the camera and makes a promising transition to the big screen.

Pop Diaries 
Kritika Kamra is the surprise package of the year so far. Entertaining from the word go, the movie which has a beautiful writing will make you laugh as well as think.

Filmi Beat 
Kritika Kamra comes off as a whiff of fresh air and makes an effervescent debut in a role which gives us a glimpse of her talent that's yet to be explored to the fullest.

International Business Times 

TV actress Kritika Kamra is also being lauded for her role and the critics have termed Mitron as a laugh riot.


और डिंपल का भतीजा भी फिल्म ब्लेंक में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

और डिंपल का भतीजा भी फिल्म ब्लेंक में

फिल्म अभिनेत्री डिंपल कपाडिया के भांजे करण कपाडिया का फिल्म ब्लेंक से डेब्यू होने जा रहा है। 

करण, जीजा राजेश खन्ना के साथ फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री डिंपल कपाडिया की छोटी बहन सिंपल कपाडिया के बेटे हैं।

सिंपल का फिल्म करियर नहीं बन सका। लेकिन वह कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग करने लगी। अपनी अभिनेत्री बहन डिंपल कपाड़िया, अमृता सिंह, तब्बू, श्रीदेवी और प्रियंका चोपड़ा की कई फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग की।

उन्हें फिल्म रुदाली की कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।

उनका निधन ५१ साल की उम्र में हो गया था।

करण की फिल्म ब्लेंक एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन बहज़ाद खम्बाटा कर रहे हैं।

कार्निवाल मोशन पिक्चर्स, और ईजी माय ट्रिप डॉट कॉम (एचेलों प्रोडक्शन) की प्रस्तुति इस फिल्म के निर्माताओं में डॉक्टर श्रीकांत भासी, निशांत पिट्टी, टोनी डिसूज़ा और विशाल राणा ने किया है।

करण कपाडिया के करियर को बनाने में, डिंपल के पूर्व रील और रियल रोमांस सनी देओल भी मदद कर रहे हैं। वह खुद इस फिल्म में, करण कपाडिया के साथ केंद्रीय भूमिका में हैं।

यह फिल्म ११ जनवरी २०१९ को प्रदर्शित होगी।  




फिल्म डेब्यू नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन का -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान की फिल्म की नायिका नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन


प्रनुतन बहल 
गुजरे जमाने की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नूतन की पोती अब फिल्मों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाने जा रही है।

आज सुबह, इस अभिनेत्री के बारे में सलमान खान  ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर इसका ऐलान किया। सलमान खान ने अपनी शैली में लिखा, "यह लो ! ज़हीरो की हीरोइन मिल गई।  स्वागत करो प्रनुतन बहल का। गर्व महसूस कर रहा हूँ नूतनजी की पोती और मोन्या की बेटी का बड़े परदे पर परिचय करा के।"

सलमान खान, इस साल अपने बहनोई को लेकर फिल्म लवरात्रि बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग पूरी होने को है।

अब उन्होंने अपने गहरे दोस्त के बेटे ज़हीर इक़बाल को लेकर फिल्म बनाने का ऐलान किया है।सलमान के इंस्टाग्राम पेज के ज़हीरो यही ज़हीर इक़बाल हैं।

प्रनुतन के पिता का नाम मोहनीश बहल है।  मोहनीश अभिनेत्री नूतन के इकलौते बेटे हैं। वह खुद फिल्म और टेलीविज़न अभिनेता हैं।

उन्होंने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया, बागी, चंद्रमुखी, हम आपके हैं कौन, सिर्फ तुम, हम साथ साथ  हैं, कहीं प्यार न हो जाए, शादी कर के फंस गया यार और जय हो जैसी ९ फ़िल्में की हैं। 
नूतन को दर्शक सुजाता, बंदिनी, सीमा, मिलन, तेरे घर के सामने, छलिया, अनाड़ी, आदि फिल्मों की प्रतिभाशाली और संवेदनशील अभिनेत्री के तौर पर जानते हैं।

मोहनीश बहल भी प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। उन्होंने जिस खूबी से मैंने प्यार किया में खल भूमिका की थी, उतनी संवेदनशीलता से हम साथ साथ हैं और हम आपके हैं कौन में सलमान खान के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी।

यह वक़्त ही बताएगा कि प्रनुतन, अपनी दादी और पिता की तरह अपनी प्रतिभा से दर्शकों को  कितना प्रभावित कर पाती हैं !



Friday 7 September 2018

प्रदर्शित होने को है गेम पैसा लड़की

निर्माता अतुल पटेल और साजन अग्रवाल की हिंदी फिल्म गेम पैसा लड़की रिलीज़ के लिए तैयार है।

मॉडर्न मूवी प्राइवेट लिमिटेड और बॉलीवुड ड्रीम्ज़ प्रोडक्शन द्वारा मिलकर बनाई गई फिल्म गेम पैसा लड़की २१ सितम्बर को रिलीज़ होगी। 

फ़िल्म गेम पैसा लड़की आजकल की भागती हुई ज़िन्दगी और जल्दी जल्दी सारी चीज़े हासिल करने की भाग दौड़ के बारे में है।

इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं रंजीत, नविन प्रभाकर, ज़ाकिर हुसैनस्वर्गीय सीताराम पांचाल और नवोदित दीपांश और सेजल शर्मा ।

फिल्म का संगीत दिया है देव सिकदर ने और गीत और कहानी लिखी है साजन अग्रवाल ने।

सचिन अग्रवाल फ़िल्म के निर्देशक हैं।

फ़िल्म की पूरी शूटिंग मुंबई और गुजरात के सूरत शहर में हुई है।  दीपांश और सेजल ने कमाल का अभिनय किया है।  


केबीसी कर्मवीर पर डॉक्टर प्रकाश प्रकाश आमटे - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 6 September 2018

अरब से नहीं आये हैं साजिद अली के लैला और मजनू

अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी 
अली भाइयों (इम्तियाज़ और साजिद) को, एकता कपूर के साथ सैकड़ों साल पुरानी लैला मजनू की दन्त कथा को, परदे पर उतारने का शौक चर्राया है।

इम्तियाज़ अली की पिछले दो-तीन सालों में दो रोमांटिक फ़िल्में तमाशा और जब हैरी मेट सेजल मुंह की खाई हैं।

इसके बावजूद उन्होंने अपने  भाई साजिद के साथ लैला मजनू की कहानी लिख मारी।  यह बात दीगर है कि यह मोहब्बत की दीवानगी आधुनिक लैला मजनू की है।

परन्तु ऐसे समय में, मोहब्बत की प्राचीन दुखांत कथाओं में अरब देश से आकर हिंदुस्तान में बेहद लोकप्रिय क़ैस और लैला की मोहब्बत की दास्तान पर बनी हिंदी फिल्मों का ज़िक्र लाजिमी है।

लैला के साथ मोहब्बत में पड़ कर क़ैस शायरी करने लगा।  उसके शायरी और लैला के प्रति जूनून को देख कर लोगों ने उसे मजनूँ यानि पागल का खिताब दे दिया।

मजनूं ने जब लैला के पिता से उसका हाथ माँगा तो पिता ने साफ़ मना कर दिया और लैला की शादी एक रईस व्यापारी के साथ कर दी। अब यह बात दीगर है कि लैला को यह शादी रास नहीं आई और वह बीमार हो कर मर गई ।

लैला के गम में दीवाना मजनू भी पहाड़ों पर शायरी गढ़ता हुआ मर जाता है।

बॉलीवुड ने लैला मजनू की दास्ताँ पर ढेरों फ़िल्में बनाई हैं।

१९२२ में लैला मजनू पर पहली मूक फिल्म रिलीज़ हुई।

कांजीभाई राठौड़ की १९३१ में बनाई गई लैला मजनू में ग़ज़नवी और जहाँआरा कज्जन ने मजनू और लैला की दास्ताँ पहली बार परदे पर सवाक पेश की।

दो साल बाद बी एस राजहंस ने एम् सूकी और फातिमा जैस्मिन को लेकर लैला मजनू बनाई।

१९४५ में नज़ीर ने खुद मजनू और स्वर्णलता को अपनी लैला बना कर लैला मजनू का निर्माण किया।

यहाँ एक दिलचस्प तथ्य यह कि याहू अभिनेता शम्मी कपूर के करियर की शुरुआत की तीसरी फिल्म लैला मजनू थी। इस फिल्म में मजनू बने शम्मी कपूर की लैला नूतन थी।

वहीँ उनके बड़े भाई राजकपूर के बेटे ऋषि कपूर की एक बड़ी हिट फिल्मों में एच एस रवैल की फिल्म लैला मजनू का नाम शामिल है। १९७९ में रिलीज़ इस फिल्म में लैला की भूमिका रंजीता ने की थी।

लैला मजनू की कहानी पर दक्षिण में भी फ़िल्में बनाई गई।

इनमे १९४९ में रिलीज़ पी एस रामकृष्ण राव की फिल्म उल्लेखनीय है। इस फिल्म में ए नागेश्वर राव ने क़ैस और भानुमति रामकृष्ण ने लैला की भूमिका की थी।

पी. भास्करन की १९६२ में रिलीज़ मलयालम फिल्म लैला मजनू में प्रेम नज़ीर ने मजनू और एल विजयलक्ष्मी ने लैला का किरदार किया था। 

अब इम्तियाज़ अली अपने भाई और एकता कपूर के साथ आधुनिक रोमांस लैला मजनू ले कर आ रहे हैं।  यह लैला मजनू कश्मीर की वादियों में मोहब्बत करते हैं।

क्या आज के दौर में, जब पहली नज़र में लैला और मजनू हमबिस्तर हो जाते हैं, इम्तियाज़ अली ने अपने लैला और मजनू के बीच कितनी दूरी बनाये रखी होगी। क्या ऐसा शाकाहारी रोमांस आज की पीढ़ी को रास आएगा ? 

साजिद अली निर्देशित लैला मजनू में आधुनिक लैला और मजनू की भूमिका अविनाश तिवारी (तू है मेरा संडे) और तृप्ति डिमरी (पोस्टर बॉयज) ने की है।  

हल्का : यानि प्रधान मंत्री को सलामी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 4 September 2018

बाटला हाउस में भी मृणाल ठाकुर ?

ज़ीटीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य की बुलबुल मृणाल ठाकुर के बॉलीवुड पलायन की खबर, हृथिक रोशन के साथ फिल्म सुपर ३० साइन कर लेने के बाद सुर्ख हुई।

हालाँकि, उससे पहले वह, निर्देशक तबरेज़ नूरानी की फिल्म लव सोनिया के लिए साइन कर चुकी  थी। यह फिल्म बच्चियों को सेक्स व्यापार में धकेलने के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट पर है। इस फिल्म में, मृणाल ने टाइटल रोल किया था।

हालाँकि, मृणाल ठाकुर की एक भी हिंदी फिल्म हिंदुस्तान में रिलीज़ नहीं हुई है।

लेकिन, ऐसी खबर है कि उन्हें तीसरी फिल्म मिल गई है।

इस फिल्म का नाम बाटला हाउस है। निखिल अडवाणी की यह फिल्म दिल्ली के बाटला हाउस काण्ड पर रियल लाइफ एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य  भूमिका में है।

दरअसल, कुमकुम भाग्य जैसे शोज से शोहरत पाने वाली मृणाल को सबसे ज़्यादा फायदा लव सोनिया से हुआ।

इस फिल्म को देख कर अनुराग कश्यप ने, सुपर ३० के निर्देशक विकास बहाल से मृणाल का स्क्रीन टेस्ट लेने को कहा।

इसी फिल्म के कारण उन्हें नेटफ्लिक्स की बाहुबली की प्रीक्वेल सीरीज में काम करने का मौका मिला। अब उन्हें बाटला हाउस मिल गई।

बाटला हाउस में मृणाल की भूमिका के बारे में बहुत जानकारी नहीं है।

लेकिन, इन फिल्मों की वजह से, मृणाल ठाकुर स्टारडम की दौड़ में अपनी समकक्ष अभिनेत्रियों से काफी आगे निकल जाती लग रही हैं।  


सूरज पंचोली बने सॅटॅलाइट शंकर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 3 September 2018

जन्माष्टमी पर जलेबी का प्यार !

फिल्म जलेबी का खिड़की तोड़ प्यार ! 
आज, विशेष फिल्म्स की फिल्म जलेबी का पोस्टर रिलीज़ किया गया।

इस पोस्टर में एक लड़की, ट्रेन की खुली खिड़की से अपना चेहरा लटका कर नीचे खड़े लडके से स्मूचिंग कर रही है। इस पोस्टर को लगाते हुएप्रोडक्शन हाउस आमंत्रित करता है, "आइये, जलेबी के पोस्टर से प्यार महसूस कीजिये।"

यह पोस्टर, उतना रोमांटिक तो नहीं लग रहा, जितना बेवकूफाना लग रहा है।

ट्रेन के जिस कम्पार्टमेंट की खिड़की से लड़की आगे को लटकी हुई स्मूचिंग कर रही है, उस कम्पार्टमेंट की अगलबगल की खिड़कियाँ बिलकुल दुरुस्त हैं । इससे ऐसा लगता है कि प्रेम का जोश दिखाने के चक्कर में, निर्माता खुद अपने होश खो बैठा है ।

इस फिल्म में, रिआ चक्रवर्ती (सोनाली केबल) के साथ, वरुण मित्रा और दिगांगना सूर्यवंशी के दो नए चहरे डेब्यू कर रहे हैं।

जैसा की फिल्म के टाइटल से ज़ाहिर है और विशेष फिल्म्स की परंपरा है, जलेबी एक रोमांस फिल्म है। शायद प्रेम त्रिकोण ।

फिल्म के निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज हैं। इस फिल्म से पुष्पदीप का बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है।  
दिगांगना टीवी एक्ट्रेस हैं।  उन्होंने टीवी शो वीरे की अरदास वीरा सीरियल में वीरा कौर की भूमिका की थी।

हालाँकिइस फिल्म को  वरुण मित्रा की  पहली फिल्म कहा जा रहा है। लेकिन,वह इससे पहले काश (२०१५) में अभिनय कर चुके हैं। वैसे यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हुई है।

वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स, साक्षी भट्ट, विशेष भट्ट और मुकेश भट्ट की फिल्म जलेबी १२ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।


फिल्म भारत की शूट के दौरान जैकी श्रॉफ और अली अब्बास ज़फर -  क्लिक करें 

Thursday 23 August 2018

जस्सी गिल की मिल गई दूसरी हिंदी फिल्म

पंजाबी फिल्म एक्टर और गायक जस्सी गिल की निकल पड़ी है।

वह, सोनाक्षी सिन्हा और  डायना पेंटी के साथ अपनी हिंदी फिल्म डेब्यू फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का प्रचार कर रहे थे, जब उनको खबर मिली कि उन्हें पंगा में ले लिया गया है।

पंगा, वही फिल्म है, जिसमे अभिनेत्री कंगना रनौत एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका कर रही हैं।

अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म पंगा में जस्सी गिल की भूमिका क्या है, फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।  वैसे जस्सी गिल का इस रोल के लिए भी स्क्रीन टेस्ट किया गया था।

जस्सी कहते हैं, "मुझे जब, हैप्पी... टीम द्वारा बुलाया गया तो मैं समझा कि मुझे इस फिल्म में कोई पंजाबी गीत गाना है।  लेकिन, जब मैं मुदस्सर अज़ीज़ से मिला तो उन्होंने बताया कि मुझे सोनाक्षी सिन्हा के अपोजिट एक पंजाबी किरदार खुशवंत सिंह ख़ुशी के लिए साइन किया गया है। " 

हैप्पी फिर भाग जाएगी के लिए भी जस्सी का स्क्रीन टेस्ट किया गया था।  हालाँकि, उस समय तक वह, मिस्टर एंड मिसेज ४२०, दिल विल प्यार व्यार, दिलदारियां, मुंडियां तो बचके रहीं, सरगी, आदि फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। पंजाबी फिल्मों में उनका मुकाम बन चुका था।

दरअसल, जस्सी गिल को पंगा का प्रस्ताव हैप्पी फिर भाग जाएगी से पहले ही मिल चुका था। लेकिन, फिल्म के निर्माता इस बात का खुलासा कुछ अलग ढंग से ही करना चाहते थे, ताकि फिल्म की थीम दर्शकों तक पहुँच सके।

जस्सी गिल की पहली फिल्म रिलीज़ होनी है।  उन्होंने इससे पहले ही पंगा साइन कर ली है।  दो दूसरी फिल्मों के लिए बात चल रही हैं।

वह सोनाक्षी सिन्हा और कंगना रनौत जैसी स्थापित बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसके बावजूद वह नहीं चाहते कि फिल्मकार उन्हें साइन करने से पहले दो बार सोचें।

हैप्पी फिर भाग जाएगी २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। 


‘ए बैंड ऑफ़ बॉयज’ का अगला गाना मचाएगा धूम- पढ़ने के लिए क्लिक करें