Showing posts with label साउथ सिनेमा. Show all posts
Showing posts with label साउथ सिनेमा. Show all posts

Friday 25 December 2020

जनवरी में हिंदी में रिलीज़ होगी विजय की Vijay The Master



दक्षिण की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों के हिंदी भाषा में डब हो कर, पूरे देश में एक साथ रिलीज़ होने का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है. इसका नवीनतम उदाहरण एक्टर दलपति विजय की तमिल फिल्म मास्टर है. इस फिल्म का तमिल संस्करण सेंसर हो चुका है. इस फिल्म को सेंसर ने युए प्रमाणपत्र के साथ पारित किया है. फिल्म को हिंदी में डब किया जा चुका है. इसे अगले हफ्ते सेंसर के लिए भेजा जाएगा.



हिंदी में मास्टर को विजय द मास्टर टाइटल के साथ रिलीज़ किया जाएगा. विजय और विजय सेतुपति की प्रमुख भूमिका वाली यह फिल्म जनवरी २०२१ में पूरे भारत में एक साथ रिलीज़ होगी. विजय की यह पहली फिल्म होगी, जो एक साथ पूरे भारत में रिलीज़ की जा रही हैं. हालाँकि, विजय की बहुत सी फ़िल्में हिंदी में डब की गई है. पर इनमे से ज्यादातर को टीवी पर टेलीकास्ट किया गया है.

Sunday 20 December 2020

कालिदास जयराम : पाव कतिकल का सत्तार



यह अभिनेता कालिदास जयराम हैं. मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों और कुछ तमिल फिल्मो में अभिनय कर चुके कालिदास ने सात साल की उम्र से फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया. वह मलयालम फिल्मों के अभिनेता जयराम और अभिनेत्री पारवती के बेटे हैं. उन्हें मलयालम फिल्म एते विदु अपुविन्तेयम् में बालक वासुदेव की भूमिका के लिए श्रेष्ठ बाल अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.



उनका आज जिक्र इस लिए कि इस प्रतिभाशाली अभिनेता की एक अन्थोलोजी वेब सीरीज पाव कतिकल १८ दिसम्बर २०२० से नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज की चार कहानियों में से एक तंगम यानि सोना में एक किन्नर लडके सत्तार की भूमिका की है. यह किन्नर अपने दोस्त से प्यार करता है, परन्तु उसका दोस्त उसकी बहन से प्यार करता है और शादी करना चाहता है. किन्नर सत्तार अपनी बहन और दोस्त की शादी कर गाँव से भगा देता है. इस प्रयास में उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.



सत्तार की भूमिका में कालिदास जयराम ने बेहतरीन अभिनय किया है. वह पूरी कड़ी में छाये रहते हैं. कालिदास की एक तमिल फिल्म ओरु पक्का कदैई २५ दिसम्बर २०२० से जी५ से स्ट्रीम होने लगेगी.


अंधी लड़की नयनतारा की नेत्रकण !


द हाउस नेक्स्ट डोर जैसी चर्चित हॉरर फिल्म का निर्देशन करने वाले मिलिंद राऊ इस बार थ्रिलर फिल्म नेत्रकण लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी शहर में युवा लड़कियों की लगातार हो रही हत्या से शुरू होती है. अब वह हत्यारा एक अंधी लड़की को मारना चाहता है. वह लड़की अपनी रक्षा नेत्रकण यानि तीसरी आँख से करती हैं. नेत्रकण का आशय शिव के तीसरे नेत्र से है. फिल्म में अंधी लड़की की भूमिका तमिल फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री नयनतारा ने की है. यह फिल्म अगले साल प्रदर्शित की जायेगी. नयनतारा को इस साल मुकुट्ठी अम्मां में शीर्षक भूमिका में देखा गया था. मुकुट्ठी अम्मां १४ नवम्बर २०२० को डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर स्ट्रीम हुई थी.


Thursday 19 November 2020

इंशाल्लाह बवाल !


तमिल फिल्म अभिनेता सिलाम्बरासन थेसिंगू राजेंदर उर्फ़ टीएसआर उर्फ़ सिम्बु के एक ट्वीट ने ट्विटर में हलचल मचा दी है. #Inshallah ट्रेंड करने लगा.


क्या था यह ट्वीट ? दरअसल सिलाम्बरासन ने, सिर्फ २२ दिनों में अपनी तमिल फिल्म ईश्वरन की शूटिंग पूरी करने के बाद, वेंकट प्रभु की फिल्म मानाडू की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक २१ नवम्बर को जारी करने की सूचना के ट्वीट 'इंशाल्लाह फर्स्ट लुक २१ नवम्बर २०२१ @१०.४४ एएम के साथ सिम्बु ने एक पोस्टर भी पोस्ट कर दिया. इस पोस्टर में एक मुसलमान चरित्र हो रहे दंगों के बीच सड़क पर नमाज पढ़ रहा है.


इस पोस्टर को लेकर ट्विटर पर इंशाल्लाह ट्रेंड होने लगा. मुसलमानों की सड़क पर नमाज पढ़ने की आदत पर टिप्पणियां होने लगी. सिलाम्बरासन की फिल्म मानाडू की आलोचना भी होने लगी.


मानाडू के पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में सिलाम्बरासन मुस्लिम युवा अब्दुल खालिक की भूमिका कर रहे हैं. फिल्म में सिम्बु की नायिका, निर्माता निर्देशक प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन हैं.

Sunday 25 October 2020

सुर और जिस्म के संगीतकार कीरावली के बेटों की फिल्म

 



क्रिमिनल, इस रात की सुबह नहीं, ज़ख्म, पापा द ग्रेट, सुर: द मेलोडी ऑफ़ लाइफ, जिस्म, साया, रोग, पहेली, कसक, धोखा, लाहोर, स्पेशल २६, बेबी, आदि फिल्मों का हिट संगीत बनाने वाले एम एम क्रीम नाम से पहचाने जाने वाले संगीतकार एमएम कीरावली के बेटों श्री सिम्हा कोडुरी और काल भैरव की नई फिल्म आगाज हो गया है.



उनकी इस तेलुगु फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है. लेकिन, २५ अक्टूबर को दशहरे के दिन इस फिल्म का पूजन समारोह संपन्न हुआ. मशहूर फिल्मकार एसएस राजामौली ने महूरत शॉट का क्लैप दिया. इस फिल्म के निर्देशक मणिकांत गेल्ली हैं. साईं कोरापति की इस फिल्म का संगीत काल भैरव दे रहे हैं. वह भी कीरावाणी के बेटे हैं. श्रीसिम्हा की पहली फिल्म मातु वदलारा २०१९ में प्रदर्शित हुई थी.

Wednesday 21 October 2020

श्रीनिधि शेट्टी के जन्मदिन पर दूसरा चैप्टर !



नवोदित फिल्म अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी आज २८ साल की हो गई. २०१५ की मिस साउथ इंडिया और २०१६ की मिस दीवा और मिस सुपरानेशनल श्रीनिधि को ज़ल्द ही फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे थे. ऐसा ही पहला प्रस्ताव केजीएफ़ चैप्टर १ था.



यह फिल्म श्रीनिधि के लिहाज़ से इस लिए महत्वपूर्ण थी कि यह कन्नड़ फिल्म उद्योग से सबसे बड़े बजट की फिल्म थी. इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश नायक की भूमिका में थे.



केजीएफ़ चैप्टर १ को बड़ी सफलता मिली थी. इसे देखते हुए ही निर्देशक प्रशान्त नील ने चैप्टर २ में श्रीनिधि को फिर ले लिया. इस सीक्वल फिल्म के अलावा श्रीनिधि का सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म कोबरा से तमिल फिल्म डेब्यू भी हो रहा है. कोबरा के नायक विक्रम हैं. ख़ास बात यह है कि कोबरा से क्रिकेटर इरफ़ान पठान का तमिल फिल्म डेब्यू भी हो रहा है.



केजीएफ़ चैप्टर कन्नड़ और हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ होगी. आज श्रीनिधि के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का श्रीनिधि का करैक्टर पोस्टर जारी किया गया.

भारत सरकार के आदेश का पहला शिकार सूररै पोत्तरू !



भारतीय सेना पर टीवी सीरियलों, सीरीज और फिल्मो में लगातार इमेज खराब करने के हो रहे प्रयासों के मद्देनज़र भारत सरकार ने, अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का आदेश जारी किया था. इस आदेश का पहला शिकार तमिल फिल्म सूररै पोत्तरू हो गई लगती है.



कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों में न रिलीज़ हो पा रही फिल्म सूररै पोत्तरू, ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो पर ३० अक्टूबर से स्ट्रीम होनी थी. लेकिन, अब ऐसा लगता है कि फिल्म ३० अक्टूबर को प्रदर्शित नहीं हो पायेगी. क्योंकि, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से इस फिल्म को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पाया है.



बताते चलें कि सूररै पोत्तरू, भारती सेना के सेवानिवृत कैप्टेन जीआर गोपीनाथ के जीवन के उस पहलू पर है, जिसमे गोपीनाथ ने एयर डेक्कन की स्थापना की थी. इस फिल्म का लेखन निर्देशन सुधा कोंगना ने किया है. फिल्म में कैप्टेन गोपीनाथ की रील लाइफ को तमिल फिल्म अभिनेता सूर्या कर रहे हैं.



अगर सूररै पोत्तरू को २५ अक्टूबर तक अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिला तो फिल्म ३० अक्टूबर को प्रसारित नहीं हो सकेगी. क्योंकि, प्लेटफार्म को इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कम से एक हफ्ते की ज़रुरत है. जबकि, अभी तक फिल्म का एक ट्रेलर, मोशन पोस्टर और तीन गीत रिलीज़ नहीं हो पाए.

मकर संक्रांति २०२१ में रिलीज़ होगी हाथी मेरे साथी


राणा 'भल्लाल देवाडग्गुबाती की फिल्म तीन भाषाओं में फिल्म हाथी मेरे साथ/अरण्य/कादन अगले साल मकर संक्रांति/पोंगल के पर्व के अवसर पर प्रदर्शित की जा रही है. यह फिल्म तमिल में कादनतेलगु में अरण्य और हिंदी में हाथी मेरे साथी शीर्षक से रिलीज़ होगी.


इस फिल्म में राणा डग्गुबाती ने जंगल में हाथियों के संग रहने वाले बनदेव की भूमिका की है. इस फिल्म की सभी भाषाओं की मुख्य भूमिका राणा डग्गुबाती की ही है.



दूसरी भूमिकाओं में तमिल और तेलुगु में विष्णु विशाल ने महावत सिंगा और हिंदी में पुलकित सम्राट ने महावत शंकर की भूमिका की है. जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर हिंदी संस्करण में दिखाई देंगी.



यह लम्बे समय से बन रही फिल्म है. बाहुबली २ की रिलीज़ के बाददिसम्बर २०१७ में फिल्म का ऐलान किया गया था. जनवरी २०१८ में फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया. लेकिनफिल्म की रिलीज़ की पहली तारीख़ २ अप्रैल २०२० तय की गई. पर कोरोना महामारी के कारन अब यह फिल्म अगले साल रिलीज़ हो रही है.

Friday 9 October 2020

What's cooking between Parul Yadav and director Pannaga Bharana ??


Director’s presence at actress residence sparks rumours of a collaboration; the duo was seen discussing something or should we say are they planning to give a massive  surprise to their audiences with their collaboration announcement?



French Biryani director Pannaga Bharana was spotted outside Parul Yadav's residence. Pannaga has been quiet about his plans  after the highly appreciated Danish Sait starrer which was produced by Puneeth Rajkumar.



Pannaga's presence once again fanned speculations of him featuring Parul Yadav in his upcoming directorial reported to be a lavishy mounted horror comedy. The duo have apparently been spending a lot of time in discussions which leads us to wonder if something is cooking with the Butterfly actress and the director.



According to sources, they have been seen together and the director was recently photographed at Parul's residence with his team. Well time will tell!!

Friday 18 September 2020

कमल हासन की २३२वी फिल्म का ऐलान !

कमल हासन की २३२वी फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्माण कमल हासन के बैनर राजकमल फिल्म्स के अंतर्गत किया जायेगा। फिलहाल, कमल हासन, शंकर निर्देशित फिल्म इंडियन २ की शूटिंग कर रहे। कमल हासन की इस फिल्म का कामचलाऊ टाइटल एवानेंद्रू निनाइथाइ रखा गया है। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनागराज कर रहे हैं। कार्ति के साथ कैथी और विजय के साथ मास्टर जैसी तमिल फ़िल्में निर्देशित वाले लोकेश की यह फिल्म पोस्टर से गैंगस्टर फिल्म लग रही है। फिल्म के पोस्टर में कमल हासन के रेखाचित्र पर बन्दूको का जमवाड़ा इसकी पुष्टि करता है। पोस्टर में लिखा हुआ नज़र आता है कि एक समय एक भूत रहा करता था। फिल्म में कमल हासन के सह कलाकारों के नामों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। कमल हासन की फिल्म की शूटिंग विजय की फिल्म मास्टर के पोस्ट  प्रॉडक्शन के पूरा होने बाद शुरू होगी। फिल्म को अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ करने का इरादा है।


Tuesday 8 September 2020

तेलुगु में पिंक बनी वकील साब

तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण के जन्मदिन २ सितम्बर को, उनकी दो नई फिल्मों का ऐलान दो पोस्टर जारी कर किया गया। एक फिल्म के पोस्टर में, पवन कल्याण वकील की वेशभूषा में नज़र आ रहे हैं। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है। इसे वेणु श्रीराम निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म निर्माता शूजित सरकार की हिंदी फिल्म पिंक (२०१६) की रीमेक फिल्म है।

यूनिवर्सल अपील वाली पिंक

२०१६ में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन की वकील भूमिका वाली फिल्म पिंक में तपसी पन्नू, अंगद बेदी, कीर्ति कुल्हारी और विजय वर्मा सह भूमिकाओ में थे । सशक्त नारी की वकालत करने वाली फिल्म पिंक यह स्थापित करती थी कि अगर कोई औरत किसी सम्बन्ध को न कह रही है तो वह न है । इसे जोर ज़बरदस्ती से नहीं बदला जा सकता । अगर ऐसा किया जाता है तो यह अपराध है । यह यूनिवर्सल तथ्य है ।

बोनी ने महसूस की पिंक की अपील

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने पिंक के विषय की अखिल भारतीय अपील को अनुभव किया था। उन्हें महसूस किया कि पिंक पर दक्षिण की भाषाओँ में फिल्म बनाना फायदे का सौदा होगा ।  इसलिए उन्होंने पिंक के रीमेक के अधिकार खरीद लिए । उन्होंने पिंक पर पहली रीमेक फिल्म तमिल भाषा में नेरकोंदा पारवाई बनाई थी । तमिल फिल्म में अजित कुमार ने अमिताभ बच्चन वाली वकील की भूमिका की थी । दिल राजू के साथ तेलगु फिल्म वकील साब में पवन कल्याण यह भूमिका कर रहे हैं ।

बेटे अर्जुन के साथ कोमाली

दरअसल, बोनी कपूर ने तीन हिंदी फिल्मों के रीमेक के अधिकार खरीद रखे हैं। वह पिंक के अलावा आयुष्मान खुराना की दो फिल्मों बधाई हो और आर्टिकल १५ का भी तमिल और तेलुगु भाषाओं में रीमेक करने जा रहे हैं । बधाई हो को पहले तेलुगु में बनाया जाएगा । बोनी कपूर रिवर्स रीमेक भी कर रहे है । वह जयम रवि की कॉमेडी ड्रामा फिल्म कोमाली का हिंदी रीमेक अपने बेटे अर्जुन कपूर के साथ बनाने जा रहे हैं ।


जी अशोक बनायेंगे तीन फिल्मों के हिंदी रीमेक



आकासा रामन्ना, पिल्ला ज़मींदार, सुकुमारुदु, चित्रांगदा और भागमती जैसी हिट तेलुगु फिल्मों के निर्देशक जी अशोक ने, दक्षिण की तीन सुपरहिट फिल्मों के रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं । वह इन फिल्मों का हिंदी में रीमेक करेंगे । यह कौन कौन सी फ़िल्में है, इसका खुलासा नहीं हुआ है ।

रीमेक दुर्गावती का निर्देशन

जी अशोक इस समय, भूमि पेडणेकर के साथ हॉरर थ्रिलर फिल्म दुर्गावती का निर्देशन कर रहे हैं । यह फिल्म उन्ही की २०१८ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म भागमती की रीमेक है । तेलुगु भागमती में कुछ बुरे लोग एक ईमानदार आईएएस आधिकारी का अपहरण कर लेते हैं और उसे एक वीरान बंगले में कैद कर रखते हैं । उस वीरान बंगले में एक आत्मा भटकती है. वह आत्मा, उस आईएएस ऑफिसर पर आ जाती है । इसके आगे की कहानी काफी दिलचस्प है।

अनुष्का शेट्टी बनी थी आईएएस

तेलुगु फिल्म में भागमती की भूमिका अनुष्का शेट्टी ने की थी । हिंदी रीमेक में यह भूमिका भूमि पेडणेकर कर रही हैं । फिल्म में भूमि का साथ जीशुआ सेनगुप्ता, करण कपाडिया, अक्षय कुमार, अरशद वारसी, माहि गिल और मुरली शर्मा दे रहे हैं । इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के साथ भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा ने किया है ।

मिनी फिल्म्स की फ़िल्में

जी अशोक रीमेक फिल्मों का निर्माण मानसी बागला के साथ करेंगे । मानसी बागला, जी अशोक के साथ फिल्म निर्माण में हाथ बटा चुकी हैं । वह इस समय एक तेलुगु कॉमेडी फिल्म नीनू-कोरी का मराठी रीमेक निर्देशित कर रही हैं । जी अशोक की तीन फिल्मों में एक का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे है ।

Saturday 29 August 2020

Allu Arjun's Ala Vaikunthapurramuloo becomes the first South Indian film to hit the TRP of 29.4 beating the Baahubali duology

Stylish star Allu Arjun has an unparalleled connection with his fans across the nation. His movies are a fusion of many genres including action, drama, romance and comedy. Is it any wonder then that Allu Arjun-starrers rake in monstrous business at the box office? Most recently, his film Ala Vaikunthapurramuloo, which released 7 months ago, hit the record-breaking TRP score of 29.4 with 2.19 crore impressions at its TV premiere, making it the first Telugu film to have touched such numbers. It beats the record previously held by the Baahubali duology.

Allu Arjun is one of the rare stars to have headlined movies that are watched and dearly cherished by Telugu and non-Telugu speaking viewers around the world. He is the favourite actor of many big names in Bollywood and the Hindi-dubbed versions of his films have entertained audiences. His latest release, Ala Vaikunthapurramuloo has been trending on Netflix since its streaming and when the film premiered on television not long ago, it rewrote history by garnering 2.19 crore impressions.


Directed by Trivikram Srininvasan, Ala Vaikunthapurramuloo revolves around Bantu (essayed by Allu Arjun), who grows up being constantly subjected to his father's scorn, until he learns of his real parentage. He decides to carve a place for himself within the family he truly belongs to.

Friday 28 August 2020

अमेरिका से आई दक्षिण की फिल्मों मे छाई अनु एम्मानुएल

भारतीय मूल के मलयाली परिवार की अनु एम्मानुएल का जन्म शिकागो में २८ अप्रैल १९९७ को हुआ था। यानि वह अभी सिर्फ २३ साल की है। वह जब हाई स्कूल कर रही थी तो उन्होंने तय किया कि वह अभिनेत्री बनेंगी। सो वह भारत आ गई।

भारत में उन्हें मौका मिला दक्षिण की फिल्मों में। उनकी पहली फिल्म २०१६ में रिलीज़ हुई। यह फिल्म उनकी भाषा में मलयालम फिल्म एक्शन हीरो बीजू थी।  फिल्म में उनके नायक निविन पौली थे। उनका तेलुगु फिल्म डेब्यू तेलूग स्टार नानी की फिल्म मजनू से हुआ। यह सुपरहिट फिल्म थी। इसी दौरान उन्हें गोपीचंद के साथ फिल्म ऑक्सीजन में ले लिया गया।

उनका तमिल फिल्म डेब्यू विशाल के साथ फिल्म थुप्परीवालन से हुआ। अनु को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उन्हें पवन कल्याण के साथ फिल्म अज्ञातवासी में, कीर्ति सुरेश के खिलाफ लिया गया। २०१८ में अनु को बड़ी सफलताएं मिली।  वह अल्लू अर्जुन के साथ तेलुगु फिल्म ना पेरू सूर्या, नाग चैतन्य के साथ शैलजा रेड्डी अल्लूडू और विजय डेवेराकोण्डा  की फिल्म गीत गोविन्दम में कैमिया में लिया गया। उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म नाम वेट्टु पिल्लई शिवकार्तिकेयन थी। यह फिल्म हिट साबित हुई।

इससे साफ़ है कि अनु एम्मानुएल ने सिर्फ ४ साल में दक्षिण की कई बड़े सितारों के साथ फ़िल्मे कर ली हैं। इसके लिए उनकी प्रशंसा करनी होगी कि उन्होने इस छोटी उम्र में इतनी बड़ी सफलताएं प्राप्त कर ली हैं। वैसे तो अभी उनका सफर शुरू ही हुआ है।

Monday 3 August 2020

’८३ में सुनील गावस्कर की मर्शनील पार्वती नायर



अबू धाबी के मलयाली परिवार में जन्मी पार्वती वेणुगोपाल नायर बीटेक हैं. मॉडलिंग की है. मॉडलिंग कर रही थी कि उन्हें वीके प्रकाश ने मलयालम फिल्म पॉपिंस (२०१२) में जयसूर्या के साथ अभिनय का मौक़ा दे दिया. इस फिल्म की खासियत यह थी कि इस फिल्म को दो कैमरों से शूट किया गया था. यह फिल्म साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता नाटक १८ नाटकंगल पर आधारित थी.


वह मलयालम के अलावा तमिल और कन्नड़ फ़िल्में भी की हैं. हालाँकि, अभी वह किसी हिंदी फिल्म की नायिका नहीं बन सकी है. लेकिन, कबीर खान की क्रिकेट पर फिल्म ’८३ में ताहिर राज भसीन के सुनील गावस्कर की ऑन स्क्रीन मर्शनील गावस्कर बनी है.


चूंकि, यह फिल्म भारतीय टीम के भारत के लिए पहला एक दिवसीय विश्व कप जीतने की कहानी पर है. इसलिए, स्वाभाविक है कि फिल्म में क्रिकेटर किरदारों का ज्यादा महत्व होगा. अब देखने की बात होगी कि परदे पर मर्शनील बन कर पार्वती दर्शकों का ध्यान आकृष्ट कर पाती हैं या नहीं!  

तमिल फिल्मों मे लोकप्रिय मराठी वैभवी शांडिल्य


मराठी फिल्म एक अलबेला से फिल्म डेब्यू करने वाली वैभवी शांडिल्य को पहचान मिली दक्षिण की तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में। तमिल फिल्मों में उन्हें ख़ास पहचान मिली।


वह अब तक एक कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों के अलावा तीन तमिल फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।उनकी एक तमिल फिल्म सर्वर सुंदरम इस साल फरवरी में रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, ऐन मौके पर फिल्म की रिलीज़ टाल दी गई। इसके बाद से उनकी इस फिल्म  को नई तारीख नहीं मिल सकी है।


उनकी दो तमिल और एक कन्नड़ फिल्म निर्माणाधीन है।

Friday 31 July 2020

पोलिटिकल एक्शन फिल्म के लिए Allu Arjun और Koratala Siva


तेलुगु सिनेमा के स्टाइलिस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन ने आज अपने करियर की २१वी फिल्म का ऐलान किया. अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है. लेकिन, यह फिल्म अखिल भारतीय अपील वाली कई भाषाओं में बनाई जायेगी. इस फिल्म का निर्देशन एक्शन फिल्मों के माहिर निर्देशक कोराताला शिवा करेंगे. कोराताला शिवा ने अब तक पांच फिल्मों का निर्देशन किया है. उनकी पहली फिल्म प्रभास और अनुष्का शेट्टी के साथ एक्शन ड्रामा फिल्म मिर्ची थी. इस फिल्म के अलावा उन्होंने महेश बाबू और श्रुति हासन के साथ एक्शन ड्रामा फिल्म श्रीमंतुदू, मोहनलाल और एनटीआर जूनियर के साथ एक्शन ड्रामा फिल्म जनता गेराज, महेश बाबू और किअरा अडवाणी के साथ पोलिटिकल एक्शन फिल्म भारत आने नेनू और चिरंजीवी के साथ आचार्य की है उनकी पांचवी फिल्म आचार्य मार्च में कोरोना के प्रकोप के कारण लॉकडाउन हो जाने के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी है. कोराताला की अल्लू अर्जुन के साथ छठी निर्देशित फिल्म का कथानक भी राजनीतिक होगा. यह फिल्म अल्लू अर्जुन के स्टाइल वाले एक्शन से भरपूर होगी. इस फिल्म की शूटिंग अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा और कोराताला की फिल्म आचार्या के अगले साल के शुरू में रिलीज़ होने के लिए तैयार हो जाने के बाद ही की जायेगी. आम तौर पर कोराताला की एक फिल्म से दूसरी फिल्म के बीच दो साल का अंतर रहा है. लेकिनकोराताला शिवा का काफी समय आचार्या की शूटिंग में खराब हो गया. इसलिए, उन्हें आचार्या के रिलीज़ हुए बिना ही अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म का ऐलान करना पडा.

Wednesday 29 July 2020

पोंगल २०२१ को अखिल अक्किनेनी की मोस्ट एलिजिबल बैचलर



अखिल अक्किनेनी की पूजा हेगड़े के साथ रोमांस फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर की रिलीज़ की नई तारीख़ का ऐलान कर दिया गया है। पहले यह फिल्म अक्टूबर २०२० में प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, अब इसे पोंगल २०२१ तक के लिए टाल दिया गया है।  इस फिल्म का निर्देशन भास्कर ने किया है।अल्लू अरविन्द प्रस्तुति फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर का नया पोस्टर आज  रिलीज़ किया गया।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग न्यू यॉर्क में हुई है। अभिनेता नागार्जुन और अभिनेत्री अमला के बेटे अखिल अक्किनेनी की पिछली तीन फ़िल्में अखिल (२०१५), हेलो (२०१७) और मिस्टर मजनू (२०१९) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। क्या मोस्ट एलिजिबल बैचलर बॉक्स ऑफिस पर अखिल के लिए सफलता का हरियाली लाएगी?


Tuesday 28 July 2020

Allu Arjun की हिंदी डब सराइनोडू के ३० करोड़

अल्लू अर्जुनतेलुगु फिल्मों के स्टाइलिश एक्टर माने जाते हैं। उनकी हल्कीफुल्की एक्शन कॉमेडी और रोमांस से भरी फ़िल्में दक्षिण के दर्शकों को बेहद पसंद आती है। उनकी हिंदी में डब फिल्मों के कारण हिंदी फिल्म दर्शक भी इससे अछूते नहीं। उनकी टेलीविज़न से डब कर प्रसारित फ़िल्में रिकॉर्ड दर्शक बटोरती है। दूसरे डिजिटल माध्यमों पर भी झंडे गाड़ती है।
सन ऑफ़ सत्यमूर्ति के बाद सराइनोडू
अल्लू अर्जुन की इसी लोकप्रियता का परिणाम है कि सामंता प्रभु के साथ उनकी तेलुगु फिल्म सन ऑफ़ सत्यमूर्ति का हिंदी में डब संस्करणयूट्यूब पर १० करोड़ से ज़्यादा दर्शक बटोर चुका है। लेकिनसबसे बड़ा कमाल तो अल्लू अर्जुन की राकुल प्रीत और कैथरीन ट्रेसा के साथ २०१६ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म सराइनोडू ने किया है। सराइनोडू ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ३ हफ़्तों में १२७ करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म का हिंदी डब संस्करण भी यूट्यूब पर ३० करोड़ दर्शक बटोर कर भारत की सबसे ज्यादा दर्शक बटोरने वाली फिल्म बन गई है।
सबसे ज़्यादा देखते हैं बाहुबली और सराइनोडू
अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म इतनी बड़ी संख्या में दर्शक नहीं बटोर सकी है। यह फिल्मबाहुबली द बेगिनिंग और  बाहुबली द कन्क्लूजन के साथ यूट्यूबओटीटी और टेलेविज़न चैनलों पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फ़िल्में बनी हुई हैं।
नेटफ्लिक्स पर नंबर १ आला वैकुण्ठपुररामुलु
अल्लू अर्जुन की फ़िल्में टीवी चैनलों पर डब होकर दर्शक खींचती हैं। उनकी इस साल के शुरू में प्रदर्शित एक्शन ड्रामा फिल्म आला वैकुण्ठपुररामुलु आजकल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स की नंबर १ फिल्म बनी हुई है। आला वैकुण्ठपुररामुलु जून में सोनी मैक्स से प्रसारित हुई थी। इस फिल्म को १.१३ की रेटिंग मिली थी। यह फिल्म टीवी पर सबसे देखी जाने वाली दूसरी डब फिल्म में शुमार की जाती है। उनकी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्प तेलुगु के अलावा तमिलहिंदीकन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ की जाएगी।

Wednesday 22 July 2020

रील लाइफ को रियल में सुखद बनाती सिम्बु और तृषा की जोड़ी



गौतम मेनन की २०१० में रिलीज़ फिल्म विन्नैथांदी वरुवाया की कहानी एक तमिल ब्राह्मण युवक कार्तिक और एक मलयाली दलित क्रिस्चियन जेसी की प्रेम कहानी थी. इस फिल्म में कार्तिक और जेसी के किरदार मिल नहीं पाते हैं. फिल्म में इन किरदारों को सिलाम्बरासन उर्फ़ सिम्बु और तृषा कृष्णन ने किया था. इस फिल्म का २०१२ में हिंदी रीमेक एक दीवाना था प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन के साथ बनाया गया था. रील में कार्तिक और जेसी बने सिम्बु और तृषा की कहानी पूरी नहीं हो सकी थी. लेकिन, अब रियल लाइफ में यह दोनों एक होने जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से गर्मागर्म जोड़े के रूप में सुर्खियाँ पाते हुए इस जोड़े की प्रेम कहानी को पंख तब लगे, जब राणा दग्गुबती ने अपनी शादी का ऐलान किया. इसके बाद ही तृषा ने सिम्बु से अपनी शादी को स्वीकार करने में अपनी हिचक को छोड़ दिया. बताते चले कि राणा दग्ग्बुबती और तृषा कृष्णन कुछ सालों तक जोड़ों के तौर पर जाने जाते थे. उधर सिम्बु की जोडी भी नयनतारा के साथ गर्मागर्म हो रही थी. सिम्बु दिलफेंक किस्म के अभिनेता हैं. उनके हंसिका मोटवानी और नयनतारा से रोमांस की खबरे गर्मागर्म होती रही थी. लेकिन अब सब कुछ अतीत हो चुका है. सिम्बु और तृषा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बस शादी की तारीख़ का ऐलान होना बाकी है. यहाँ बताते चलें कि तृषा ने इकलौती हिंदी फिल्म अक्षय कुमार के साथ खट्टा मीठा की है.