अबू धाबी के मलयाली परिवार में जन्मी पार्वती वेणुगोपाल नायर बीटेक हैं.
मॉडलिंग की है. मॉडलिंग कर रही थी कि उन्हें वीके प्रकाश ने मलयालम फिल्म पॉपिंस (२०१२)
में जयसूर्या के साथ अभिनय का मौक़ा दे दिया. इस फिल्म की खासियत यह थी कि इस फिल्म
को दो कैमरों से शूट किया गया था. यह फिल्म साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता नाटक
१८ नाटकंगल पर आधारित थी.
वह मलयालम के अलावा तमिल और कन्नड़ फ़िल्में भी की हैं.
हालाँकि, अभी वह किसी हिंदी फिल्म की नायिका नहीं बन सकी है. लेकिन, कबीर खान की
क्रिकेट पर फिल्म ’८३ में ताहिर राज भसीन के सुनील गावस्कर की ऑन स्क्रीन मर्शनील
गावस्कर बनी है.
चूंकि, यह फिल्म भारतीय टीम के भारत के लिए पहला एक दिवसीय विश्व
कप जीतने की कहानी पर है. इसलिए, स्वाभाविक है कि फिल्म में क्रिकेटर किरदारों का
ज्यादा महत्व होगा. अब देखने की बात होगी कि परदे पर मर्शनील बन कर पार्वती
दर्शकों का ध्यान आकृष्ट कर पाती हैं या नहीं!
No comments:
Post a Comment