यह चित्र अभिनेत्री निम्मी के साथ सुनील दत्त का है. निम्मी, सुनील दत्त से
काफी वरिष्ठ थी. उनका हिंदी सिनेमा में प्रवेश राजकपूर की फिल्म बरसात (१९४९) से
हुआ था. जबकि सुनील दत्त की पहली हिंदी फिल्म रेलवे प्लेटफार्म (१९५५) थी.
हालाँकि, निम्मी इस समय तक बड़ी अभिनेत्री बन गई थी, इसके बावजूद उन्होंने सुनील
दत्त के करियर की दूसरी फिल्म कुंदन में उनकी नायिका बनना स्वीकार किया. उस समय तक
निम्मी ने दो दर्जन फ़िल्में कर ली थी. जिनमे वफ़ा, सज़ा, बुजदिल, दीदार, दाग, आन,
आंधियां, अमर, प्यासे नैन, उड़न खटोला, आदि उल्लेखनीय थी. सुनील दत्त और निम्मी ने
कुल २ फिल्मों में ही साथ काम किया. सुनील दत्त की तीसरी फिल्म राजधानी में सुनील
दत्त की नायिका भी निम्मी ही थी. सुनील दत्त ने अपने पूरे फ़िल्मी जीवन में १०४
फ़िल्में की. जबकि, निम्मी ने सिर्फ ४८ फ़िल्में की. निम्मी का जन्म १८ फरवरी १९३३
को आगरा में हुआ था और निधन मुंबई में २५ मार्च २०२० को हुआ. सुनील दत्त, ब्रिटिश
भारत के झेलम पंजाब में ६ जून १९३० को जन्मे थे. उनका निधन भी मुंबई में २५ मई
२००५ को हुआ.
No comments:
Post a Comment