Monday 10 August 2020

कुली के रहीम चचा युनुस परवेज़

 

फिल्म दीवार में, युनुस परवेज़ अपनी ख़ास शैली में अमिताभ बच्चन के कुली से कहते हैं, 'पच्चीस बरस हो गये हमें यहाँ काम करते। हमने नहीं देखा कोई कुली उन्हें हफ़्ता देने से इनकार कर दे।' इस पर अमिताभ बच्चन तालियों वाला जवाब देते हैं, "रहीम चाचा, जो पच्चीस बरस में नहीं हुआ वो अब होगा।अगले हफ़्ते एक और कुली इन मवालियों को पैसा देने से इनकार करने वाला है।" इसके बाद, एक इतिहास बन गया था. दीवार के रहीम चाचा युनुस परवेज़ का फिल्म करियर १९६३ में रिलीज़ फिल्म कण कण में भगवान् से शुरू हुआ था.उन्होंने ४०० के करीब फिल्मों में सह भूमिकाये की थी. उनकी संवाद बोलने की खास शैली थी. जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया. उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में त्रिशूल, मिस्टर इंडिया, शान, गोलमाल, देश द्रोही, द बर्निंग ट्रेन, ज्वालामुखी, कालिया, आदि उल्लेखनीय हैं. वह रेडियो सीरीज इंस्पेक्टर ईगल में हवालदार नाइक की आवाज़ में पसंदीदा थे. उनका जन्म मिर्ज़ापुर में १० अगस्त १९३६ को हुआ था. उनकी मृत्यु ११ फरवरी २००७ को मुंबई में हुई थी.

No comments: