Tuesday, 11 August 2020

माँ कसम फिल्म्स बनायेंगे रणवीर सिंह !


रणवीर सिंह, इस साल दिसम्बर में, इंडस्ट्री में अपने दस साल पूरे कर लेंगे। उनकी, नायक के रूप में पहली फिल्म बैंड बाजा बारात १० दिसम्बर २०१० को प्रदर्शित हुई थी। अनुष्का शर्मा के साथ यशराज बैनर की मनीष शर्मा निर्देशित यह फिल्म हिट साबित हुई थी।
फ़िल्में बनाएंगे
रणवीर सिंह, अपने इंडस्ट्री में १० सालों को स्टाइलिस्ट तरीके से मनाने जा रहे हैं। अब वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कूदने जा रहे हैं। इसके लिए, उन्होंने जिस प्रॉडक्शन कंपनी की नीव डाली है, उसका नाम उन्ही की तरह मस्त और मजाकिया है। रणवीर सिंह के प्रोडक्शन हाउस का टाइटल माँ कसम फिल्म्स रजिस्टर किया गया है।
किया था इंकार
हालांकि, रणवीर सिंह पत्नी दीपिका पादुकोण के फिल्म निर्माता बन जाने के बावजूद निर्माता बनने से इनकार करते रहे है। क्योंकि, बकौल उनके, फिल्म निर्माण बड़ी समझ-बूझ वाला काम है। बिज़नस की समझ उनमे बिलकुल नहीं है। अलबत्ता उन्होंने क्रिएटिव प्रोडूसर बनने से इनकार नहीं किया था।
२०१७ में रजिस्टर हुआ टाइटल
लेकिन, इसके बावजूद, उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी का नाम २०१७ में ही रजिस्टर करा लिया था। इससे पहले, वह दीपिका पादुकोण के साथ चाक एंड चीज इंटरप्राइजेज की स्थापना कर चुके थे। दीपिका पादुकोण ने भी अपने बैनर केए प्रोडक्शन्स के तहत फिल्म  छपाक (२०२०) का निर्माण किया है। यह फिल्म इस साल प्रदर्शित हो कर फ्लॉप हो चुकी है।
यूनिवर्सल थीम वाली फिल्म
अब देखने वाली बात होगी कि रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की तरह कोई गंभीर सामजिक विषय वाली फिल्म बनाते हैं ! हालाँकि, बातचीत में वह कहते रहे हैं कि वह एक ऐसी फिल्म बनाना चाहेंगे, जो मनोरंजक तो हो ही यूनिवर्सल थीम वाली भी हो। इसलिए, संभव है कि उनकी, माँ कसम फिल्म्स के तहत पहली फिल्म युवाओं को निशाने पर लेने वाली कोई यूनिवर्सल विषय वाली फिल्म होगी।


No comments: