भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 6 August 2020
महेश भट्ट और मौनी रॉय को NCW का नोटिस
नेशनल कमीशन फॉर वीमेन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने, बॉलीवुड की कुछ हस्तियों जिनमे
महेश भट्ट, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, एषा गुप्ता, प्रिंस नरूला और रणविजय सिंघा के नाम भी शामिल है, को नोटिस भेज कर १८ अगस्त को सुबह
११.३० बजे बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित होने को कहा है.दरअसल, योगिता भयाना नाम की एक मॉडल ने
१५ जुलाई को कमीशन को एक शिकायत भेजी थी कि आईएमजी वेंचर नामक कंपनी का प्रमोटर
सनी वर्मा मॉडलिंग के बहाने लड़कियों का शारीरिक शोषण करता है. योगिता ने यह भी
बताया था कि बॉलीवुड के कुछ लोग, जिनमे उपरोक्त लोग शामिल हैं, इस कंपनी को प्रमोट करते हैं.(बताते हैं कि इस कंपनी के प्रमोटर में सोनू
सूद भी शामिल है) इनके कारण युवा लड़कियाँ इस आदमी के जाल में फसती है. इस शिकायत
का संज्ञान लेते हुए नेशनल कमीशन फॉर वीमेन ने इन लोगों को नोटिस भेज कर आयोग के
सामने उपस्थित होने को कहा था. लेकिन, इनमे से सोनू सूद के अलावा कोई भी उपस्थित नहीं हुआ. इसका गंभीरता से
संज्ञान लेते हुए आयोग ने नोटिस भेज कर कहा है कि अगर यह लोग १८ अगस्त को आयोग के
सामने उपस्थित हो कर अपना बयान दर्ज नहीं करते तो उनके खिलाफ आयोग के नियमों के
अनुसार कार्यवाही होगी. यहाँ बताते चलें कि सोनू आयोग के सामने उपस्थित हुए थे. आयोग
ने बताया कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं
No comments:
Post a Comment