हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए कमल हासन को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं. उनका नाम ही खुद उनका परिचय है. हालाँकि, हिंदी फिल्म दर्शकों का, कमल हासन से पहला परिचय, १९८१ में प्रदर्शित म्यूजिकल रोमांस फिल्म एक दूजे के लिए से हुआ था. इस फिल्म में वासु की भूमिका से कमल हासन ने हिंदी दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. हालाँकि, इस फिल्म से पहले, कमल हासन ने मुमताज़ की फिल्म आइना में प्रेम कुमार की एक छोटी भूमिका की थी. एक दूजे के लिए के बाद रिलीज़ कमल हासन की तमाम हिंदी फ़िल्में सनम तेरी कसम, यह तो कमाल हो गया, ज़रा सी ज़िन्दगी, सदमा, यह देश, एक नई पहेली, यादगार, राज तिलक और करिश्मा फ्लॉप हो गई. १९८५ में, सागर और गिरफ्तार जैसी सफल फिल्मों से कमल हसन की वापसी हुई. लेकिन, इसके बाद, फिर असफलता ने उन्हें घेर लिया. उनकी डब फिल्मों हे राम, अभय, इंडिया, विश्वरूपम, आदि को जो चर्चा मिली उतनी चर्चा अगर उन्हें हिंदी फिल्मों से मिलती तो शायद कमल हासन का करियर हिंदी फिल्मों में नई ऊँचाइयाँ स्थापित कर देता. ऐसे चमत्कारी प्रतिभा वाले एक्टर कमल हासन को १२ अगस्त २०२० को फिल्म इंडस्ट्री में ६० साल हो जायेंगे. उनकी पहली फिल्म कलाथुर कन्नमा १२ अगस्त १९६० को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में वह बाल भूमिका कर रहे थे. कमल हासन के चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और १९ फिल्मफेयर अवार्ड्स उनकी प्रतिभा की खुद गवाह हैं. कमल हासन इसी ७ नवम्बर को ६६ साल के हो जायेंगे.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 12 August 2020
कमल हासन के ६० साल
Labels:
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment