भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 6 August 2020
पहलाज निहलानी दिखायेंगे अयोध्या की कथा
कभी गोविंदा के साथ आँखें और शोला और शबनम जैसी फ़िल्में
बनाने वाले निर्माता पहलाज निहलानी ने २०१५ में सेंसर बोर्ड का चीफ बनते ही, बॉलीवुड हॉलीवुड फिल्मों में
अश्लीलता के खिलाफ ऐसी मुहीम चलाई कि तमाम फिल्म निर्माता पानी मांग गए. उनका इतना
ज़बरदस्त विरोध शुरू हो गया कि शत्रुघ्न सिन्हा के राखी साले पहलाज को २०१७ में
सरकार को बर्खास्त करना पडा और उनकी कमान प्रसून जोशी को सौंप दी. कुछ दिन चुप
रहने के बाद, पहलाज निहलानी ने जुली २ बनाई तो उसमे नायिका लक्ष्मी राय का बदन खूब
उघाडा. लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई. इसके बाद, उनकी दूसरी फिल्म गोविंदा के साथ रंगीला राजा भी फ्लॉप हो गई. अब पहलाज
निहलानी ने मौका लपक लिया है. उन्होंने आज एक फिल्म अयोध्या की कथा बनाने का ऐलान
किया है. इस फिल्म के एक्टर तथा कथानक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. परन्तु यह
फिल्म मल्टी स्टार कास्ट वाली होगी. फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन, फिल्म की शूटिंग २१ नवम्बर २०२०
से शुरू करने का ऐलान ज़रूर कर दिया गया है. यह भी बताया गया है कि अयोध्या की कथा
अगले साल दीवाली पर रिलीज़ होगी.
No comments:
Post a Comment