Saturday, 29 August 2020

कैंसर से हार गए वाकांडा के सम्राट चैडविक बोसमैन

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली एकल अश्वेत सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर में काल्पनिक राज्य वाकांडा के सम्राट टीछल्ला/ ब्लैक पैंथर की भूमिका करने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन का २८ अगस्त को निधन हो गया। वह पिछले चार सालों से बड़ी आंत के कैंसर से पीड़ित थे। भारतीय फिल्म दर्शक, चैडविक बोसमैन को सुपर हीरो फिल्म ब्लैक पैंथर के ब्लैक पैंथर के रूप में ज्यादा पहचानते हैं। लेकिन, एंडरसन साउथ कैरोलिना में २९ नवम्बर १९७६ को जन्मे बोसमैन का अभिनय की दुनिया में प्रवेश टेलीविज़न सीरियल थर्ड वाच (२०१३) से हुआ था। उन्होंने बहुत से वास्तविक जीवन के चरित्रों को परदे पर किया था। इनमे फिल्म ४२ में जैकी रॉबिंसन, गेट ऑन अप में जेम्स ब्राउन और मार्शल में थुरगूड  मार्शल की भूमिका की थी। बोसमैन की दूसरी उल्लेखनीय फिल्मों में २१ ब्रिजेज और इसी साल रिलीज़ डा ५ ब्लड्स थी। वह चार साल से कैंसर की तीसरी स्टेज पर थे। कैंसर से लड़ते हुए, उन्होंने चौथी स्टेज का सफ़र भी तय कर लिया। उनका अंत निकट था। इसके बावजूद वह सक्रिय रहे। उन्होंने, अपनी कैंसर की पीड़ा झेलते हुए मार्शल से लेकर डा ५ ब्लड्स तक ब्लैक पैंथर, एवेंजरस: इनिनिटी वॉर, एवेंजरस एन्डगेम और २१ ब्रिजेज में बेहतरीन अभिनय किया। उनकी फिल्म मा रेनेज ब्लैक बॉटम उनकी मृत्यु के बाद रिलीज़ होगी।  बोसमैन ने सिर्फ ४३ साल की उम्र में खुद को अभिनय की दुनिया में अमर कर दिया। उन्हें श्रद्धांजलि। 

No comments: