महेश भट्ट की वापसी फिल्म सड़क २ के ट्रेलर के प्रसारित होने के साथ ही फिल्म का विरोध होना शुरू हो गया है. विश्व हिन्दू परिषद् के अलावा कई हिन्दू संगठन इस फिल्म को स्ट्रीम होने से रोके जाने की अपील कर रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म में हिन्दू गुरुओं को खराब रूप में दिखाया गया है. इस ट्रेलर में अलिया भट्ट कहती हैं, “इन गुरुओं की वजह से मैंने किसी अपने को खोया है.” हिन्दू संगठन ही नहीं, बॉलीवुड के कुछ पत्रकार भी इस ट्रेलर में गुरुओं का जिक्र किये जाने से नाराज़ हैं. एक पत्रकार ने महेश भट्ट को लिखा है कि वह गुरु को हटा कर या इसके साथ मौलवी और पादरी जोड़ दें. इसके बाद वह सच्चे मायने में सेक्युलर नज़र आएँग. लेकिन, जिस प्रकार से बॉलीवुड राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन खामोश रहा, उससे उम्मीद नहीं है कि मुसलमानों का एक कट्टर समर्थक धर्म परिवर्तित मुसलमान महेश भट्ट कोई बदलाव करेगा. वैसे यह उम्मीद करना भी बेमानी होगी कि डिज्नी प्लस हॉट स्टार इस फिल्म को स्ट्रीम होने से रोकेगा. इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर भारी डिसलाइक का सामना करना पड़ रहा है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 12 August 2020
शुरू हो गया सड़क २ का विरोध
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment