Sunday 6 March 2022

बॉलीवुड के कितने बैजू बावरा

कोई तीन चार साल पहले की बात है. पद्मावत निर्देशक संजय लीला भंसाली १९५२ की क्लासिक म्यूजिकल फिल्म बैजू बावरा को रंगबिरंगे कैनवास पर फिर उतारना चाहते थे. १९५२ की फिल्म बैजू बावरा का निर्माण और निर्देशन विजय भट्ट ने किया था. बैजू बावरा और तानसेन की संगीतमय प्रतिस्पर्द्धा दर्शाने वाले विषय को विजय भट्ट ने प्रेम कहानी में बुना था- बैजू और गौरी की प्रेम कथा. यह फिल्म नौशाद के कर्णप्रिय हिट संगीत के कारण मेगा हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद, भारत भूषण और मीना कुमारी स्थापित हो गए थे. मीना कुमारी को गौरी की भूमिका के कारण श्रेष्ठ अभिनेत्री का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.



सात दशक तक रीमेक नहीं - इसके बावजूद कि बैजू बावरा (१९५२) म्यूजिकल हिट फिल्म थी. इस फिल्म का रीमेक करने का खेल सात दशकों तक किसी के दिल में नहीं आया. २०१० में फिल्म निर्माता निर्देशक कृष्णा शाह ने बैजू द जिप्सी शीर्षक के साथ बैजू बावरा का रीमेक शुरू किया. इस फिल्म में आमिर खान को बैजू की भूमिका के लिए लिया गया था. फिल्म के लिए एआर रहमान संगीत देने वाले थे. पर यह फिल्म जल्द ही ठन्डे बस्ते में डाल दी गई.



दिलीप कुमार नर्गिस होते बैजू-गौरी - इसके बाद, दस साल तक बैजू बावरा की दास्ताँ पर कोई खबर नहीं सुनाई दी. दरअसल, बैजू बावरा का नया संस्करण कास्टिंग बदलने का शिकार होता चला गया. कास्टिंग बदलने की घटना तो १९५२ के बैजू के साथ भी हुई थी. विजय भट्ट अपनी फिल्म का बैजू दिलीप कुमार और गौरी नर्गिस को बनाना चाहते थे. उस समय यह जोड़ी काफी प्रसिद्ध भी थी. पर विजय भट्ट के बजट ने सब चौपट कर दिया; काफी विचार विमर्श के बाद, बैजू और उसके साथ गौरी को भी बदल दिया गया. अब विजय भट्ट के बैजू भारत भूषण और गौरी मीना कुमारी थी; अब यह बात दूसरी है कि दिलीप कुमार और नर्गिस की हिट जोड़ी न होने का बावजूद बैजू बावरा मेगा हिट हुई और भारत भूषण और मीना कुमारी नए सितारे बन कर उभरे.



बदलते रहे बैजू- गौरी - १९५२ की फिल्म की तरह, संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा भी सितारे बदलने का शिकार होती चली गई. अब यह तो नहीं मालूम कि उस समय संजय लीला भंसाली के दिमाग में क्या चल रहा था. परन्तु, ऐसा लगता था कि वह सितारों के बलबूते अपनी बैजू बावरा को हिट बनाना कहते थे. तभी तो वह शाहरुख़ खान को बैजू और सलमान खान को तानसेन बना कर पेश करना चाहते थे. निश्चित रूप से उस समय भंसाली म्यूजिकल क्लासिक नहीं बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म बनना चाह रहे थे. पर यह कवायद परवान नहीं चढ़ सकी.




हिट जोड़ियाँ बना कर - इसमें कोई शक नहीं कि संजय लीला भंसाली की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर ही टिकी हुई थी. तभी तो वह जोड़ियों के सहारे फिल्म का निर्माण शुरू करना चाहते थे. जबकि मूल बैजू बावरा हिट जोड़ी के साथ नहीं, हिट जोड़ी देने वाली फिल्म थी. यही कारण था कि संजय लीला भंसाली के दिल में रणबीर कपूर को बैजू और दीपिका पादुकोण को गौरी बनाने का विचार आया. उस समय तक रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रोमांस दर्शकों के दिलो में ताजा था. पर यह जोड़ी भी नहीं बन सकी. फिर खबर आई कि संजय के मन में कार्तिक आर्यन को बैजू बनाने का विचार आया है. पर यह समाचार भी हवा में उड़ गया.



पहले गंगुबाई - पिछले साल से, संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा पर गंभीर विचार शुरू हो गया था. हालाँकि, उस समय भी संजय लीला भंसाली, कभी इंशाल्लाह और कभी गंगुबाई काठियावाड़ी के इर्दगिर्द घूम रहे थे. इंशाल्लाह ठन्डे बस्ते में डालने के बाद भंसाली ने गंगुबाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया. अब यह फिल्म प्रदर्शित हो कर हिट फिल्मों की श्रेणी में बताई जा रही है.



नाटकीयता का शिखर - संजय लीला भंसाली की फिल्मों में नाटकीयता शिखर पर होती है. बैजू बावरा में कितनी नाटकीयता है, इसका पता तो फिल्म प्रदर्शित होने के बाद ही चल सकेगा. लेकिन कास्ट के चुनाव में नाटकीयता हर कदम पर होती रही है. अब फिल्म में रणवीर सिंह के बैजू और दीपिका पादुकोण के गौरी होने का अंतिम निर्णय हो चुका है. लेकिन, कुछ समय पहले यह समाचार चर्चा में था कि पत्नी दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के बैजू से अधिक पारिश्रमिक न दिए जाने के कारण, संजय लीला भंसाली की गौरी बनने से इंकार कर दिया है.



अलिया भट्ट भी गौरी - दीपिका पादुकोण के कथित रूप से फिल्म से बाहर निकल जाने के समाचार के बीच एक समाचार यह भी उछाला गया कि अब रणवीर सिंह के बैजू की गौरी भंसाली की गंगुबाई यानि अलिया भट्ट होंगी. पर नाटकीयता की हद तो तब हो गई, जब यह सुनाई देने लगा कि संजय ने रणवीर सिंह को भी बाहर कर दिया है और नए बैजू अजय देवगन होंगे. अजय देवगन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सह भूमिका के अलावा हालिया रिलीज़ फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में गंगू के करीम लाला की मेहमान भूमिका की है.



दीपिका ने छोडी फिल्म - फिर २०२२ शुरू होते होते रणवीर सिंह आ गए. पर दीपिका ने रणवीर के बराबर पैसे न दिए जाने के कारण फिल्म छोड़ देने, उनकी जगह अलिया भट्ट एक समय ऐसा आया कि अफवाह उड़ने लगी कि संजय लीला भंसाली के बैजू अजय देवगन होंगे.



बैजनाथ, बैजू और बैजू बावरा - संजय लीला भंसाली के बैजू की संगीतमय यात्रा प्रारंभ होने जा रही है. बैजू बावरा की यह सगीतमय यात्रा बदलाव की यात्रा है. संजय ने कास्टिंग तो बदली ही. टाइटल में भी स्थिर नहीं रहे. सावधानीवश उन्होंने फिल्म के रीमेक के लिए बैजनाथ, बैजू और बैजू तानसेन टाइटल रजिस्टर करवाये थे। शाहरुख़ खान बैजनाथ नहीं बन सके. रणबीर कपूर भी बैजू नहीं बने. इसी गड़बड़झाले में बैजू तानसेन भी बिला गए. अब जबकि रणवीर सिंह बैजू बन रहे हैं तो संजय लीला भंसाली की फिल्म का शीर्षक १९५२ की फिल्म बैजू बावरा वाला ही है. क्या संजय की बैजू बावरा, विजय भट्ट की बैजू बावरा के समकक्ष आ पाएगी. प्रतीक्षा कीजिये २०२३ तक.

Thursday 3 March 2022

#YRF का नया हीरो #JayeshbhaiJordaar

 



यशराज फिल्म्स का अपनी नई कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रदर्शन की तिथि को बदले जाने की सूचना बड़े दिलचस्प तरीके से की. इसे स्वयं अभिनेता रणवीर सिंह ने एक video में भिन्न प्रकार के बॉलीवुड नायक का उल्लेख करते हुए बताया.



इस फिल्म से दक्षिण की अभिनेत्री शालिनी पाण्डेय का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू होने जा रहा है. फिल्म १३ मई को प्रदर्शित की जायेगी. 

'लॉस्ट' डिनो जेम्स का डेफ जैम इंडिया डेब्यू


लीडिंग  रैपर, गायक-गीतकार, संगीत निर्माता और संगीतकार डिनो जेम्स ने दुनिया के प्रतिष्ठित रिकॉर्ड लेबल, डेफ जैम रिकॉर्डिंग्स के साथ अपने कोलैबोरेशन से पहले डेफ जैम इंडिया के सहयोग से 'लॉस्ट' नामक एक नया सिंगल जारी किया, जो कुछ हिप-हॉप और शहरी प्रतिबाओं के लिए 35 से अधिक वर्षों से एक घर जैसा रहा है।

 

एक कड़वे-मीठे ब्रेकअप गीत के रूप में पेश किया गया, 'लॉस्ट' लिस्टनर्स को एक समानांतर विश्व में स्वागत करता है, जहां प्यार में अंदर और बाहर होने की यादों को सौंदर्य की दृष्टि से देखा जाता है। इस ग्रोवी म्यूजिक वीडियो में डिनो जेम्स के साथ ओडिशा की सुपरमॉडल नैशा भार्गबी को दिखाया गया है, और यह वीडियो कैस्केडिंग भावनात्मक परिदृश्य को एंकरिंग करता है जो उष्णकटिबंधीय ताल और ठंडी धड़कनों द्वारा पंक्तिबद्ध मधुर प्रस्तुति के लोकाचार का निर्माण करती है।

 

डिनो जेम्स कहते हैं, "लॉस्ट एक ऐसी रचना है जो बहुत ही व्यक्तिगत है और मेरे जीवन के सबसे अंतरंग क्षणों में से एक को दर्शाती है। मैंने ट्रैक के वाइब को काफी तरल रखा है, जिसमें मुख्य फोकस कड़वी-मीठी यादों का उत्सव है, और 'क्या, कैसे, कौन और कब' गतिशील को ओवरराइड किया जो आम तौर पर एक रोमांटिक विघटन के बाद होता है। मैं नाइशा का आभारी हूं कि उन्होंने अपने ए-गेम को इस म्यूजिक वीडियो में लाया, और पुरे क्रू को जिन्होंने इस शानदार प्रोडक्शन को एक साथ लाने के लिए समय निकाला। मैं बहुत उत्साहित हूँ की मैं डेफ जैम इंडिया  के साथ यह सब कर रहा हुँ, और मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक इस ट्रैक का आनंद लेंगे।

Sunday 27 February 2022

सिनेमाघरों में राम गोपाल वर्मा की पहली लेस्बियन फिल्म डैंजरर्स: खतरा




भारत में पहली बार लेस्बियन लव स्टोरी पर बनी राम गोपाल वर्मा की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म डेंजरस :खतरा आखिरकार ८ अप्रैल २०२२ को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं।



अपने बोल्ड सब्जेक्ट और महिला समलैंगिक प्रेम कहानी को लेकर फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के इंतजार में थी और फिर ’ A’ सर्टिफिकेट के साथ इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया ।



राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर के जरिए फिल्म की पोस्टर पर रिलीज डेट सांझा कर खुशी जताई हैं। हाल ही में अपने इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि  "हमने बहुत ज्यादा 'खतरा: डेंजरस' के सेंसर से गुजरने की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि यह दो महिलाओं के बीच एक प्रेम कहानी है, लेकिन धारा 377 के निरस्त होने पर समलैंगिक संबंधों को वैध कर दिया गया है।डेंजरस :खतरा पहली भारतीय लेस्बियन फिल्म को  A सर्टिफिकेट मिलने पर मैं काफी खुश हु , अगर इसे A सर्टिफिकेट नही मिलता तो मैं बहुत निराश होता ।“



फिल्म की कहानी दो औरतों के बीच प्यार और उनके समलैंगिक रिश्तों पर आधारित हैं। जो इस पुरुष प्रधान समाज से असंतुष्ट होकर एक दूसरे की तरफ आकर्षित होती हैं। इस क्राइम थ्रिलर –ड्रामा फिल्म में काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन शूट हुए हैं । फिल्म में साउथ फिल्मों की हॉट सायरन अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड किरदार में हैं। 

जी टीवी के रियलिटी शो में रेमो डिसूजा का कॉर्नरोस हेयरस्टाइल



ज़ी टीवी भारत में रियलिटी टेलीविजन पर राज कर रहा है और इसे नए-नए रंग-रूप देने मे सबसे आगे रहा है। इस चैनल ने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे घरेलू नॉन-फिक्शन फॉर्मेट दिए, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बन गए, बल्कि आज भी चर्चित हैं और दर्शकों के दिलों में समाए हुए हैं।




डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पिछले चार सीज़न्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद अब यह चैनल डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न ५ के साथ इस शो को भी नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है, जिसने दर्शकों को कुछ असाधारण नन्हें डांसर्स दिए हैं।




हाल ही में इस शो के तीन सुपर जजेस - रेमो डिसूज़ा, सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय के नाम की घोषणा की गई थी। यह शो मौनी का शादी के बाद का पहला रियलिटी शो होगा. इससे डीआईडी लिटिल मास्टर्स के आगामी सीजन को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।




रेमो डिसूज़ा डीआईडी में ११ साल बाद वापसी कर रहे हैं और इस सीज़न में वो एक अनोखे हेयर स्टाइल में नजर आएंगे, जिसे ‘कॉर्नरोस‘ कहा जाता है। वैसे ये हेयर स्टाइल लंबे समय से रेमो की ख्वाहिशों की सूची में शामिल थी।

बिग बॉस (तमिल) अल्टीमेट के होस्ट अभिनेता सिलाम्बरासन


 


यह सुपर स्टार सिलाम्बरासन उर्फ सिम्बु का स्टारडम ही है जिनकी फिल्में बड़े पर्दे धमाल मचाने के अलावा उनकी सुपरहिट फिल्में टेलीविजन के माध्यम से भी भारतीय परिवारों को मंत्रमुग्ध कर देती है। मानाडू स्टार का देश भर के दर्शकों के साथ एक अद्वितीय संबंध है और इसका श्रेय उनके स्टारडम और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को जाता है | जी हाँ,  बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (तमिल) अल्टीमेट के माध्यम से स्टार सिम्बु पहलीबार छोटे पर्दे यानि टीवी पर बतौर होस्ट अपना पहला कदम रखने जा रहे है।



इसके पहले इस टीवी शो को उलगनायगन कमल हासन ने होस्ट किया था, जिन्होंने काम की प्रतिबद्धताओं के कारण सीजन छोड़ दिया था। इसके बहुप्रतीक्षित प्रोमो से शो के प्रशंसकों और सिम्बु की खुशी में चार चाँद लग गए है |




इस पर स्टार सिलाम्बरासन कहते है, “सबसे पसंदीदा और मजे से देखे जाने वाले टीवी शो में से एक की मेजबानी करना सम्मान की बात है, जिसे पहले उलगनायगन कमल हासन ने होस्ट किया था। मैं हर सप्ताह के अंत में शो के माध्यम से दर्शकों से मिलने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ | उम्मीद है यह शानदार होगा."


 

सिलाम्बरासन की आने वाले प्रोजेक्ट में दर्शकों को ड्रामा, रोमांस, एक्शन और कॉमेडी सहित विभिन्न शैलियाँ देखने को मिलेंगी | जिसमें गौतम मेनन की वेंधु थानिनधाथु काडू, पाथु थाला जो कि ओबेली कृष्णा द्वारा निर्देशित है और गोकुल द्वारा निर्देशित कोरोना कुमार शामिल है। 

करण कुंद्रा को क्यों 'रूला देती है' तेजस्वी प्रकाश?



तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी मनोरंजन जगत की सबसे प्यारी जोड़ी में से एक है और अब यह कपल 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के आगामी गीत 'रूला देती है' के साथ अपने प्रशंसकों का दिल जितने के लिए तैयार है। संगीत बैनर ने इस गाने का पोस्टर रिलीज किया है जिसमें तेजस्वी और करण के मुस्कुराट से रहित चेहरे उनके बीच के अनबन को व्यक्त करते है। बिग बॉस सीजन 15 के बाद 'रूला देती है' उनका पहला प्रोजेक्ट है जिसमें वे एक साथ नज़र आएंगे | इस जोड़ी ने बिग बॉस सीजन 15 के दौरान दर्शकों का दिल जीत लिया और अब उम्मीद है कि दर्शक इस गाने में भी उन्हें अपना भरपूर प्यार देंगे |

 

रियलिटी शो के दौरान इस जोड़ी के बीच कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गाने में वे किस तरह की केमिस्ट्री बिखेरते है। 'रुला देती है' गीत को राणा सोतल ने लिखा है और यासर देसाई ने गाया है तथा रजत नागपाल ने संगीत सजाया है | यह एक दर्द से भरा हुआ रोमांटिक गीत है, जिसकी शूटिंग गोवा में हुई है।

 

इस गाने के पोस्टर रिलीज के बारे में तेजस्वी प्रकाश का कहना है कि  "करण और मैं एक-दूसरे के साथ काम करने के मौके का इंतजार कर रहे थे और जिन लोगों ने हमें इतना प्यार दिया है, वे भी इन्तजार कर रहे कि हम एक साथ कब काम करेंगे। मुझे बहुत खुशी है कि 'रूला देती है' के माध्यम से हम आ रहे है। यह एक दिल को छू लेने वाला गाना है जिसकी शूटिंग गोवा में हुई है| मुझे अपनी कंपनी और गाना दोनों ही बहुत पसंद आया। मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूँ कि श्रोता इसे कितना प्यार देते है|"

 

इस पर करण कुंद्रा कहते है कि  " 'रूला देती है' कई मायने में एक विशेष गीत है। यह तेजस्वी के साथ मेरा पहला गीत है, जिसे रजत द्वारा बहुत ही खूबसूरती से संगीतबद्ध किया गया है और यासर ने अपनी मधुर आवाज़ से गाने में अपना दिल निकाल के रख दिए है| गोवा में गाने की शूटिंग करने का अनुभव कमाल का रहा और मुझे खुशी है कि इसका पोस्टर रिलीज हो गया है |"

 

देसी म्यूजिक फैक्ट्री के फाउंडर और सीईओ अंशुल गर्ग कहते है कि " 'रूला देती है' के लिए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के साथ काम करना अद्भुत रहा है। बिग बॉस सीजन 15 के बाद यह उनका एक साथ किया हुआ पहला प्रोजेक्ट है, जिसे अपने लेबल के तहत श्रोताओं के लिए पेश करते हुए हमें बेहद ख़ुशी हो रही है| श्रोताओं के लिए गाने का पोस्टर रिलीज करके बेहद खुश हूँ |"

 

'रुला देती है' जल्द ही देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।

मोहसिन खान जन्नत जुबैर का रोमांटिक 'चांद नाराज है'




लोकप्रिय टीवी अभिनेता मोहसिन खान और अभिनेत्री जन्नत जुबैर अभि दत्त द्वारा गाए गए संगीत वीडियो 'चांद नाराज है' के लिए साथ काम करेंगे। इस गाने का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए, मोहसिन कहते हैं, "मैं बहुत लंबे समय से एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनना चाहता था और मुझे खुशी है कि 'चांद नाराज है' मेरे पास आया।"




उन्होंने आगे कहा कि संगीत वीडियो के माध्यम सेहमने एक दिल को छू लेने वाली कहानी बताने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को पसंद आएगी।




गीत का निर्माण वर्षा कुकरेजा ने किया हैइसे संजय कुकरेजा और रेमो डिसूजा ने प्रस्तुत किया है।





जन्नत कहती हैंहमने गाने पर बहुत मेहनत की है और इसलिए मैं इसकी रिलीज को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का उत्सुकता से इंतजार कर रही हूं




बीलाइव म्यूजिक द्वारा रिलीज 'चांद नाराज हैसभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

Prithvi Gandharva and Aishwarya Majmudar recreate an eternal poem "Uzr Aane Mein"



Originally written by Daag Dehlvi, and performed by Farida Khanum, Uzr, is one of the purest and most splendid ghazals of its time. Prithvi Gandharva, an outstanding vocalist and a music composer beyond the splendid, brings this age-old raga to an expert perfection and Aishwarya Majmudar, a performer of melodious repertoire, with grace and subtlety, both captures it with her power to capture it. The song brings it to the screen. This pairing with exceptional musicians brings to you a simple song with figurative grandeur.

 

The lyrics of the song are very beautiful- 'Ujr aane mein bhi, aur bulaate bhi nahi, Bais-e-tark-e-mulaqat tehte bhi nahi' which means 'My dear, you don't come to see me, and neither do you Let me come here, and neither do you tell the reason for our acquaintance wither'. When love reaches its peak, lovers have been known to experience a pain that is so calm, calm, but firm. And from that blossoms the knowledge of separation.

 

Aishwarya Majmudar, who is a singer, writer and composer, has sung effortlessly in over 20 languages ​​across 11 genres. She was a Voice of India winner, and has also lent her voice to several Bollywood films and regional ones. "Uzr has been my all time favorite ghazal, and I feel more honored to be given the opportunity to bring it to life. , both in songs and on screen. One of those rare gems, it's my whole heart. And the way the earth has given it wings, this ghazal just soars high! I'm so lucky, I would say, ab koi ke It's not easy for me. Now the gathering is in the air."

 

Prithvi Gandharva said, “This absolute gem was on my mind and as a musician I always wanted to create a new sound without taking away the pure essence of this ghazal. Aishwarya’s melodious voice and her beautiful delivery in Daag Dehlvi’s poetry It is a sincere effort on the part of the artist and the biggest platform, Sufiscore, to create a fresh perspective on this entire tradition and keep it alive and evergreen."

 

The SufiScore representative says, “Daag Dehlvi Sahab was a legend who gave us poetry on love and heartbreak in the simplest and purest form of Urdu. Keeping this in mind, we wanted someone who would bring this rendition to life. And we found the right pair. Prithvi Gandharva and Aishwarya Majumdar who poured their soul into music. Our endeavor has always been to do justice to the sentiments of the poets who write songs and we are glad that our mark in Ujra Aane is a beautiful now. harmful separation."

 

Sufiscore is not just a traditional label but a YouTube channel that has watched millions of songs from Asian and South Asian markets. By celebrating new creative processes with leading musicians as they continue to explore global fusion, SufiScore is opening doors for international collaborations wherever musicians are in the world. Through live-syncing, remote recording and other practices, Sufiscore seeks to usher in new ways to create and consume music online. Apart from Pratibha Singh Baghel's work, Sufiscore has released Unbound - Abad by sitar virtuoso Purbayan Chatterjee, which features Baghel as well as Bela Fleck, Gary Husband, Jordan Rudess, Zakir Hussain, Antonio Sanchez and more.

 

Video Credits - DIRECTOR: Charit Desai, Producer: Nitesh Ranglani & Parzaan Dastur, DOP: Mohammad Jani Shaikh, Concept: Charit Desai, Creative Team (TCP): Virendra Rathod, Urvashi Gurdasani & Rupsa Basu, Cast: Aishwarya Majmudar & Anuj Saini, Associate Producer: Ekta Kapadi, Line Producer: Kuldeep Ojha, Production Designer: Sunil Jain, Costume Stylist: Vibhuti Chamaria, Offline Editor: Milind Ratnakar, Choreographer: Lipsa Acharya, Casting Director: Gaurav Parmar

 

Audio Credits - Singer: Aishwarya Majmudar, Music Recreated by: Prithvi Gandharva, Arranger & Programmer: Sanjay Jaipurwale, Flute: Paras Nath, Sarod: Sarang Kulkarni, Tabla: Prashant Sonagra, Guitar: Sanjay Jaipurwale, Mix & Master: Tanay Gajjar

Planet Marathi Dedicates it’s Anthem featuring Madhuri Dixit as a Tribute to Marathi Bhasha Divas!



Marathi Bhasha Divas has a rich legacy from celebrating rich literature and language of Marathi to commemorating the birth anniversary of great marathi poet Kusumagraj 





‘Planet Marathi’ has transpired to be the torch bearer for Marathi language and culture through its various endeavors in the field of entertainment and it’s OTT platform has launched the tribute anthem saluting the pride of Marathi language.




The song stars the prominent Bollywood actress Madhuri Dixit Nene, who has achieved great feats in the Hindi film industry, followed by eminent personalities from Marathi film and television fraternity.




The Planet Marathi anthem features popular faces who have participated with pride namely Vikram Gokhale, Sachin Pilgaonkar, Sharad Kelkar, Amruta Khanvilkar, Sonalee Kulkarni, Siddharth Jadhav, Tejaswini Pandit, Akshay Bardapurkar, Pushkar Shrotri, Subodh Bhave, Mrunmayee Deshpande, Priya Bapat, Mrinal Kulkarni, Prajakta Mali, Sanjay Jadhav, Abhijit Panse, Prasad Oak, Jitendra Joshi, Adinath Kothare, Urmilla Kothare, Sonali Khare, Bhargavi Chirmule, Parna Pethe, Smita Tambe, Gayatri Datar, Abhijeet Khandkekar, Siddharth Menon, Bhagyashree Milind, Neha Shitole, Deepti Devi, Sandeep Pathak, Nikhil Chavan, Tejas Barve, Surbhi Hande, Suvrat Joshi ,Shivani Baokar etc




Planet Marathi launched the world’s first Marathi OTT in hands of Madhuri Dixit Nene and she officially became the first subscriber to the Planet Marathi app.




She had mentioned in her praise for Akshay Bardapurkar (The visionary leader and CMD of Planet Marathi) and his team for their efforts to launch an application exclusively for Marathi entertainment. She also pointed out that there is great potential in Marathi  content that the world is yet to experience and Planet Marathi has made it easier for filmmakers to find and connect with their audience.




Akshay Bardapurkar for Marathi Bhasha Diwas expressed , “Planet Marathi has always been on an endeavour to push the boundaries of Marathi language, entertainment, art and talent. It shall always carry the pride of Marathi in form of content and take it globally. With the launch of our Planet Marathi OTT platform, we have redefined Marathi entertainment for the world.”




He further detailed how Marathi content has revolutionized over the years stating, “The new wave in Marathi has already begun, we feel elated to this landmark moment with an anthem that invokes the same pride in every Maharashtrian heart. I am grateful that every prominent face of the Marathi entertainment industry has proactively joined this initiative of PM. This industry has time and again demonstrated that we are one big family that steers the industry towards a glorious future. This anthem invokes the sense of pride in every Marathi with the same camaraderie.”



Foraying into the arena of nonstop entertainment with contemporary subjects, Planet Marathi aims to take Marathi language to excelled heights of prominence by way of Regional stories to travel globally. The high-octane entertainer Planet Marathi OTT powered by Vistas Media Capital, promises a new wave of digital entertainment for Marathi audience across the globe on app through android TV, Chromecast, Firestick, ios and playstore.

It’s a win for Kanga Ranaut's Lock Upp!

 


 

Lock Upp is making headlines with every passing day for its choice of controversial contestants including comedian Munawar Faruqui, model Poonam Pandey, wrestler Babita Phogat, actress Nisha Rawal and television sensation Karanvir Bohra. Every teaser, poster and trailer of the show is creating a tremendous buzz on social media as netizens wait with bated breaths for its launch.

 

The show again made news recently when it was challenged on allegations of plagiarism and a court issued a stay order on its streaming date. However, ALTBalaji came out on top by winning this legal battle at the last minute as the honorable court later vacated the order and allowed the show to stream as planned. This bit of news comes as an exciting surprise for viewers who will be able to catch the show tonight, streaming free on ALTBalaji and MX Player at 10 pm.

 

With 16 controversial contestants entering Kangana Ranaut’s jail and contesting for basic amenities, Lock Upp promises to be the biggest and most fearless reality show in the country! Tonight’s special episode will see some contestants being grilled by a special panel under the watchful eyes of the feisty host Kangana Ranaut!

 

Lock Upp to stream live tonight, 27th February at 10PM on ALTBalaji & MX Player!