Sunday 18 February 2018

बॉलीवुड न्यूज़ १८ फरवरी

जे.पी. दत्ता ​की पलटन ​में ईशा गुप्ता
बादशाओ, कमांडो २ और चक्रव्यूह सहित अपने करियर में प्रमुख एक्शन फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद, ​ईशा गुप्ता एक और एक्शन फ़्लिक, पलटन में दिखने ​वाली हैं। फिल्म निर्माता​-निर्देशक जे पी  दत्ता ​की ​महत्वाकांक्षी फिल्म 'पलटन' ​में सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, लव सिन्हा, सिध्दांत कपूर, गुरुमीत चौधरी और जैकी श्रॉफ​ ​नजर आने वाले है। अगर सूत्रों की माने तो​ निर्माताओं ने ​ईशा को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा ​बनाया है। वह ​अर्जुन रामपाल ​के अपोजिट होंगी। ईशा फिल्म में अर्जुन रामपाल के साथ रोमांटिक जोड़ी बनायेंगी। उनका यह किरदार महत्वपूर्ण पात्रों में से एक है। ​ईशा जल्द ही ​फिल्म के ​अगले शेडूल ​के लिए चंडीगढ़ ​जाएगी और ​फिल्म के दूसरे कलाकारों और ​क्रू में शामिल ​होंगी । ​ईशा गुप्ता कह​ती ​हैं, "​बहुत से लोगों ​को मैं ​६० दशक में दिखने वाली अभिनेत्री जैसे लगती हूँ । ​जेपी सर को देशप्रेम और देश के लिए जूनून के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्मे देशभक्ति से भरी होती है। मैं उनकी फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूँ ।​ ​ईशा ने ​आगे खुलासा किया, "मैंने अर्जुन के साथ चक्रव्यूह किया था, ​तभी से हमारा अच्छा तालमेल ​रहा है​​​ और अब मैं पलटन में अर्जुन की पत्नी की भूमिका निभा रहा हूं। मैं  जल्द ही टीम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।" जेपी ​फिल्म ​ द्वारा निर्मित और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, पलटन ​२०१८ की गर्मियों ​में ​प्रर्दशन के लिए तैयार होगी।
पहले 'काला' फिर रिलीज़ होगी २.०
पिछले दिनों, यह अफवाह गर्म थी कि वीएफएक्स का काम अधूरा रहने के कारण रजनीकांत की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० अपनी निर्धारित तारीख़ को रिलीज़ नहीं हो पायेगी। यह भी बताया गया था कि रजनीकांत की इस साल दो फ़िल्में बन कर तैयार हैं।  दूसरी फिल्म अंडरवर्ल्ड पर काला  थी।  इस फिल्म में रजनीकांत एक डॉन की भूमिका कर रहे हैं। काला, रिलीज़ के लिए लगभग तैयार थी। उस समय यह भी बताया गया था कि काला को अप्रैल में रिलीज़ किया जा सकता है।  वीएफएक्स के काम के लिए २.० की रिलीज़ टालने के बाद पिछले दिनों काला के अप्रैल में रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया गया है।  अब यह फिल्म २६ अप्रैल को रिलीज़ होगी। काला की रिलीज़ की कोई भी तारीख़ पहले नहीं बताई गई थी। अब २.० ठीक ठीक किस तारीख़ को रिलीज़ होगी, बताया नहीं गया है।  काला का निर्देशन पा रंजीत ने किया है।  पा रंजीत इससे पहले रजनीकांत की डॉन भूमिका वाली फिल्म क़बाली  का निर्देशन कर चुके हैं।  कबाली को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली थी।  काला का निर्माण, रजनीकांत के दामाद धनुष की कंपनी वंडरबार कर रही है।
सलमान खान और जैक्विलिन का डांस
खबर गर्मागर्म है कि सलमान खान और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ आजकल बैंकाक में पटाया बीच पर गर्मागर्म रोमांस कर रहे हैं। लेकिन, उनका यह रोमांस रील के लिए है।  आजकल, बैंकाक में रेमो डिसूज़ा की रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रेस ३ की शूटिंग चल रही है। इस दौरान इन दोनों पर यह गीत फिल्माया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि यह गीत उतना ही हॉट होगा, जितना इस जोड़ी के जुम्मे की रात और हैंगओवर गीत थे। इस गीत पर कितनी मेहनत लगाईं जा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म के निर्देशक और कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा इस डांस नंबर की कोरियोग्राफी कोई बीस दिनों से कर रहे थे। बताते हैं कि इस गीत में काफी एक्शन भी होंगे। इस गीत का हिस्सा डेज़ी शाह भी हैं।  बताते हैं कि उनके पाँव में फ्रैक्चर है। लेकिन, रेमो इस गीत में डेज़ी को शामिल करेंगे।  डेज़ी का हिस्सा इस तरह से फिल्माया जायेगा कि उनका चोटिल पैर नज़र नहीं आये। इस गीत के सन्दर्भ में एक दिलचस्प बात यह है कि इस नंबर के लिए दो गीत चुने गए हैं। शूटिंग किस गीत पर हुई, इसका पता बाद में चलेगा।  रेस ३ में बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और अनिल कपूर भी अभिनय कर रहे हैं।  यह फिल्म इस साल ईद वीकेंड पर रिलीज़ होनी है। 
हृथिक रोशन के ऑन स्क्रीन भाई नंदिश संधू
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हृथिक रोशन ने फिल्म सुपर ३० में आनंद कुमार की अपनी भूमिका को शूट करना शुरू कर दिया है। पिछले  दिनो, हृथिक रोशन का आनंद कुमार लुक  सोशल मीडिया पर  छाया हुआ था।  अब खबर है कि मैथमैटिशन आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार की भूमिका के लिए अभिनेता की तलाश ज़ोरों पर है। आनंद  कुमार के जीवन में उनके भाई प्रणव कुमार की अहम् भूमिका है।  प्रणव  चाहते हैं कि हृथिक  रोशन के आनंद कुमार के सामने उनके प्रणव कुमार को कोई जाना पहचाना चेहरा करे।  प्रणव ने टाइगर श्रॉफ या सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिए जाने को कहा था।  लेकिन, कई कारणों से ऐसा संभव नहीं हो रहा था।  टाइगर श्रॉफ को प्रणव कुमार के रोल में इसलिए नहीं लिया जा सकता था कि टाइगर, सिद्धार्थ मल्होत्रा की अनाम एक्शन फिल्म में हृथिक रोशन के जोड़ीदार हैं।  सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह एक्शन फिल्म अक्टूबर २०१९ में रिलीज़ होगी।  जबकि सुपर ३० उससे पहले जनवरी में  रिलीज़ हो जाएगी।  जबकि, कहानी की डिमांड के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा को बिलकुल फ्रेश जोड़ी की तलाश है।  सुपर ३० रिलीज़ हो जाने पर यह फ्रेशनेस ख़त्म हो जाती।  प्रणव की भूमिका के लिए सिद्धार्थ इसलिए नहीं मिल सके कि उन्हें ऐयारी की रिलीज़ के बाद विक्रम बत्रा की बायोपिक करनी है।  इसके लिए उन्हें लम्बे समय तक फिल्म से जुड़ना होगा।  इसलिए सिद्धार्थ को  को भी सुपर ३० में नहीं लिया जा सका।  अब खबर है कि टीवी एक्टर नंदिश संधू इस भूमिका के लिए चुन लिए गए हैं।  टेलीविज़न दर्शक नंदिश संधू को उतरन में देख चुके हैं।  उनका चेहरा काफी मासूम और ईमानदार है।  आनंद कुमार को भी नंदिश इन्ही खासियतों की वजह से  पसंद आये।   उम्र के लिहाज़ से भी नंदिश हृथिक रोशन से छोटे लगते हैं।  इस प्रकार से, अब सुपर ३० में टीवी के दो एक्टर हृथिक रोशन के साथ अहम किरदार करते नज़र आएंगे।  नंदिश से पहले, टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को हृथिक रोशन की बीवी के किरदार में लिया गया था।
सत्ताईस साल बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर
पिछले दिनों, १०२-नॉट आउट ट्रेलर जारी हुआ। बासठ सेकंड के इस ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर  के किरदार  छाये हुए हैं। इस फिल्म कहानी भी इन्हीं दोनों चरित्रों की है।  बाप और बेटा की हास्य से भरपूर कहानी।  बाप १०२ साल का है, बेटा उससे २७ साल छोटा ७५ साल का।  यह फिल्म एक गुजराती नाटक पर है।  बाप चाहता है कि वह सबसे ज़्यादा उम्र के व्यक्ति का रिकॉर्ड बनाये, जो फिल्म में एक चीनी व्यक्ति के पास है। उमेश  शुक्ल की इस फिल्म में १०२ साल के पिता की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं।  उनके ७५ साल के बेटे की भूमिका ऋषि कपूर कर रहे हैं।  रियल लाइफ में अमिताभ बच्चन  ७५ साल के है और ऋषि कपूर उनसे १० साल छोटे ६५  साल के।  जिस साल, ऋषि कपूर की टीनएज रोमांस वाली फिल्म बॉबी रिलीज़ हुई थी, उसी साल अमिताभ बच्चन की एंग्रीयंगमैन  किरदार वाली एक्शन फिल्म भी रिलीज़ हुई थी।  अमिताभ बच्चन सुपरस्टारडम की सीढ़ियां चढने लगे। ऋषि कपूर हिंदी फिल्मों के लवर बॉय बन गए।  उस साल का फ़िल्मफेयर पुरस्कार बॉबी के ऋषि कपूर को मिला था।  ऋषि कपूर ने इस  पुरस्कार के लिए अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया था।  बाद में अपनी आत्मकथा मे ऋषि कपूर ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह पुरस्कार फिल्मफेयर के जजों को घूस देकर खरीदा था।  यानि अमिताभ बच्चन से छीन लिया था।  यह बात अमिताभ बच्चन को भी मालूम थी।  इसके बावजूद, तीन साल बाद यानि १९७६ में दोनों यश चोपड़ा की फिल्म कभी कभी में एक साथ नज़र आये।  इस फिल्म की ज़बरदस्त सफलता के बाद ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने अमर अकबर अन्थोनी, नसीब, कुली, दोस्ती दुश्मनी और  अजूबा  जैसी फ़िल्में की।  ज़्यादातर फिल्मों में दोनों भाइयों की भूमिका में थे।  अजूबा ( १९९१) इस जोड़ी की एक साथ आखिरी फिल्म थी।  इस लिहाज़ से यह जोड़ी पूरे २७ साल बाद साथ आ रही है।  अब इसे इत्तफ़ाक़ ही कहा जायेगा कि रील लाइफ की उम्र  में भी २७ साल का ही फासला है। 
श्वेता तिवारी की बिटिया की 'क्विकी'
इस चित्र को देख कर आपको किसी की याद आई ! जी हाँ, कसौटी ज़िन्दगी की की प्रेरणा बासु याद आ रही होंगी ! ऐसा होना स्वाभाविक भी है। यह श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी है। १७ साल की पलक अब जवान हो गई हैं। वह माँ की तरह खूबसूरत है। उनकी माँ श्वेता टीवी की बड़ी एक्ट्रेस थी। हालाँकि, फिल्मों में वह खास सफल नहीं हो सकी। लेकिन, बेटी की आँखों में एक्ट्रेस बनने के सपने भी साथ जवान होने लगे हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट उनके चित्र, पलक की खुली आँखों से देखे जा रहे सपनों की गवाही दे रहे हैं। वह अपनी माँ की तरह खूबसूरत और सेक्सी है। शायद, फिल्म वालों की नज़र भी उन पर है। पिछले साल से यह खबर थी कि पलक को फिल्म क्विकी के लिए साइन कर लिया गया है। इस फिल्म में उनके नायक तारे ज़मीन पर के दर्शील सफारी होंगे। इसके बाद कुछ ख़ास सूचना नहीं मिली थी। फिलहाल भी इस फिल्म का और विवरण बताया नहीं गया है। लेकिन, क्विकी की नायिका पालक तिवारी के होने की पुष्टि ज़रूर हो जाती है।
वेलकम टू न्यू यॉर्क के लिए सोनाक्षी का गुज्जू लुक
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा किसी भी लुक में फिट बैठने के लिए जानी जाती हैं, चाहे वो अति आधुनिक लुक हो या पारंपरिक लुक हो। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'दबंग' में देसी गांव की लडकी लुक के साथ करियर शुरू किया था और तब से उन्हें उनकी फिल्मों में विभिन्न अवतारों में देखा गया है। जब से वेलकम टू न्यू यॉर्क का पोस्टर लांच हुआ है, यह इंटरनेट पर तूफान पैदा कर रहा है। इस फिल्म में सोनाक्षी एक गुजराती फैशन डिजाइनर जीनल पटेल का रोल निभा रही है । यह लुक बहुत अलग है और सोनाक्षी इसे बेहतर तरीके से निभा रही है। जीनल लुक के लिए सोनाक्षी को कुर्ती-बिन्दी से सजाया गया है। सोनाक्षी के लुक को उनके कॉलेज बैचमेट एका लखानी ने तैयार किया है । सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, '' एका ने कैरेक्टर को बेहतर समझा और उसी के मुताबिक उसे फैशनेबल बनाया. जीनल पटेल को उसने जो लुक दिया है, उससे मैं बहुत खुश हूं । जीनल का स्टाइल ऐसा है, जिसे उसका खुद का स्टाइल कहा जा सकता है । मेरा कैरेक्टर फैशन डिजाइनर बनना चाहता है । फैशन को ले कर उसकी अपनी एक अलग सोच है । व्यक्तित्व में कुछ खास आदतें है। इसलिए, हमने उसके लुक में भी कुछ खास जोडा है।

रोडीज़ की गैंग लीडर नेहा धूपिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें   

Saturday 17 February 2018

रोडीज़ की गैंग लीडर नेहा धूपिया

नेहा धूपिया ने कभी अपनी गर्मागर्म फिल्मों से तहलका मचा दिया था । बॉलीवुड में अजय देवगन के साथ फिल्म क़यामत : सिटी अंडर थ्रेट से अपना फिल्म डेब्यू करने वाली नेहा धूपिया ने पहली फिल्म में बांड फिल्म डॉक्टर नो की उर्सुला एंड्रेस की नक़ल में टू पीस बिकिनी में समुद्र से निकल कर तहलका मचा दिया था।  लेकिन नेहा को जूली, शीशा, सिसकियाँ, क्या कूल हैं हम, आदि फिल्मों ने गरम हीरोइन तो बना दिया । लेकिन, बतौर नायिका करियर लम्बे समय तक गर्म नहीं रह सका । नतीजतन वह सपोर्टिंग रोल करने लगी । इस भूमिका में वह सफल हुई । सिंह इज किंग, फँस गया रे ओबामा, दे दना दन, हिंदी मीडियम और अब तुम्हारी सुलू उनकी पहचान बनाने वाले फिल्मे थी । नेहा धूपिया का एक प्रोडक्शन हाउस बिग गर्ल भी है । इस बैनर के अंतर्गत उनका चैट शो नो फ़िल्टर नेहा काफी पॉपुलर है । इस शो में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ अपना दिल खोल कर रख जाती हैं । इस शो के दो सीजन अब तक काफी सफल हुए हैं। नेहा धूपिया एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज़ की गैंग लीडर है। अब यह शो रोडीज एक्सट्रीम एक बार फिर शुरू होने जा रहा है । यह शो अपने रोमांच के लिए काफी चर्चित है । इस शो में १८ साल से ऊपर के युवा ही हिस्सा ले सकते हैं । इस शो की शुरुआत कल १८ फरवरी से हो रही है । 



नीरू बाजवा की पंजाबी फिल्म लौंग लाची

कनाडा की पंजाबी मूल की १८ साल की नीरू बजवा ने देवानंद की हिंदी फिल्म मैं सोलह बरस की से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप हुई। जैसा कि होता आया है फ्लॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस रीजनल सिनेमा या टीवी सीरियलों की ओर चल  देती है। नीरू बजवा भी टीवी सीरियल और पंजाबी फिल्मों की ओर मुड़ गई। पंजाबी फिल्मों में नीरू ने खूब नाम और नामा कमाया। नतीजे के तौर पर वह २०१६ में फिल्म निर्माता भी बन गई। वह अब तक चन्नो कमली यार दी और सरगी का निर्माण कर चुकी हैं। अब उनकी तीसरी फिल्म लौंग लाची बन कर तैयार है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अम्बरदीप सिंह हैं। अम्बरदीप सिंह की फिल्म लाहोरिये को बड़ी सफलता मिली थी। लौंग लाची में नीरू बजवा के नायक अम्बरदीप सिंह ही हैं। फिल्म में एमी विर्क की अहम् भूमिका है। इस फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही हंसी मज़ाक वाला मगर पारिवारिक लगता है। यह फिल्म ९ मार्च को रिलीज़ हो रही है। 




बब्बू मान का सिंगल तेरी याद आती है

म्यूजिक इंडस्ट्री की सनसनी गायक, बब्बू मान ने भी वैलेंनटाइन वीक पर अपना नया सिंगल लॉन्च किया बकौल बब्बू मान यह लव सॉन्ग लोगों के दिलों को पिघला देगा इस गाने को खुद मान ने लिखा है और इसे डीजे शेजवुड ने डायरेक्ट किया है । इस गीत को अभिनेत्री स्मिता गोंडकर पर फिल्माया गया है गीत के बोल हैं तेरी याद आती है डीजे शेरवूड ने बताया कि हमने इस गाने के मेकिंग के वक्त ही सोच लिया था इसे वैलेंनटाइन के मौके पर रिलीज करेंगे बब्बू मान का असली नाम तेजिंदर सिंह मान है बब्बू मान को बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था सात साल की उम्र में उन्होंने गाना शुरू कर दिया था । वह हर बात को एक संगीतकार के नज़रिये से देखते यहां तक कि रसोई घर के बर्तनों को भी वे संगीत के साज़ बनाकर उनसे भी सुरीली तान छेड़ दिया करते थे बब्बू मान उन गिने-चुने गायकों में से हैं जो अपने सभी गीतों के बोल ख़ुद लिखते हैं । बब्बू मान कहते हैं, “यह गीत एक खूबसूरत कहानी सुनाने वाला है । हम प्यार की भावना को भिन्न तरीके से बताने की कोशिश करते हैं ।“ इस गीत को वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ किया गया है । 
देखिये और सुनिए इस सिंगल का वीडियो - 



आनंद कुमार पढ़ाएंगे, इमरान हाश्मी करेंगे चीट इंडिया

२०१९ के गणतंत्र दिवस (२६ जनवरी) वीकेंड पर अक्षय कुमार नहीं होंगे हालाँकि, गणतंत्र दिवस वीकेंड को सुपरडुपर हिट कलेक्शन देने वाला बनाने की शुरुआत हृथिक रोशन की फिल्म अग्निपथ (२०१२) से हुई थी इस फिल्म के बाद यह वीकेंड बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स की फिल्मों की रिलीज़ के लिए आकर्षण का वीकेंड बन गया यहाँ ध्यान रहे कि चालू दशक की शुरू में, सलमान खान की फिल्म वीर (२०१०) को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर बुरी असफलता मिली थी यह कहा जाए तो ज्यादा ठीक रहेगा कि सलमान खान की फ़िल्में इस वीकेंड में रिलीज़ हो कर असफल ही होती रही है जय हो (२०१४) इसका प्रमाण है इसके बावजूद इस वीकेंड में रिलीज़ रेस २ (२०१३), बेबी (२०१५), एयरलिफ्ट (२०१६), रईस और काबिल (दोनों गणतंत्र दिवस २०१७) तथा इस साल पद्मावत को ज़ोरदार शुरुआत कराने वाला वीकेंड मिला था जिन पाठकों ने यह फ़िल्में देखी हैं, वह इनके विषयों से परिचित होंगे लेकिन, अगले साल के गणतंत्र दिवस वीकेंड पर इन सब से बिलकुल अलग विषय से बिलकुल अलग, भारत की शिक्षा पर दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही होंगी अगले साल, २५ जनवरी को हृथिक रोशन गणित के अध्यापक आनंद  कुमार बने हुए ३० छात्रों को आइआइटी में भेजने की कोशिश कर रहे होंगे वहीँ इमरान हाशमी बताएँगे कि हिंदुस्तान में कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है। इस फिल्म का निर्माण फैशन फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर और निर्देशन सौमिक सेन करेंगे ज़ाहिर है कि २०१९ में शिक्षा व्यवस्था पर दो फिल्मों का टकराव देखना दिलचस्प होगा । 




हिंदी फिल्मों का खलनायक जिम सरभ बन रहे सलमान खान

जिम सरभ और सलमान खान ! जिम सरभ ने अभी  तक सलमान खान के साथ कोई फिल्म नहीं की है। लेकिन, वह परदे पर सलमान खान को करने जा रहे हैं।  राजकुमार हिरानी निर्देशित संजय दत्त बायोपिक में जिम सरभ के सलमान खान की भूमिका करने की खबर है।  मुंबई के एक अख़बार के अनुसार संजय दत्त बायोपिक में शुरूआती दौर के संजय दत्त का ज़िक्र है। बताते चलें कि संजय दत्त और सलमान खान आपस में अच्छे दोस्त थे और हैं भी। इसे दिखाने के लिए जिम सरभ को सबसे उपयुक्त चेहरा माना गया है।  जिम सरभ की शक्ल शुरूआती दौर के सलमान खान जैसी लगती है।  इसलिए, जिम सरभ बायोपिक फिल्म में संजय दत्त बने नज़र आएंगे।  यह देखना दिलचस्प होगा कि हिंदुस्तान के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक सलमान खान के रील किरदार को हिंदी फिल्मों का एक खतरनाक खलनायक कर रहा है। जिम सरभ के हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत नीरजा फिल्म से हुई थी।  इस रियल घटना वाली  फिल्म में जिम सरभ ने एक आतंकवादी खलील की भूमिका की थी।  इस भूमिका से जिम ने खुद की पहचान बना ली।  इस फिल्म के बाद जिम सरभ की अ डेथ इन द गंज, राब्ता और पद्मावत जैसी फ़िल्में कर चुके हैं।  ख़ास बात यह है कि इन सभी फिल्मों  में उनकी भूमिका खल चरित्र वाली थी।  पद्मावत ने वह खलनायक खिलजी के आकर्षण मलिक कफूर  बने थे। अब वह बायोपिक में सलमान खान का किरदार कर रहे हैं तो  यह एक खलनायक के नायक बनने जैसा प्रतीत होता है।  इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर कर रहे हैं। ख़ास बात यह है कि बायोपिक फिल्म में नीरजा वाली सोनम कपूर भी हैं।  फिल्म में सोनम टीना मुनीम का  किरदार कर रही हैं।  ध्यान रहे कि संजय दत्त की डेब्यू हिंदी फिल्म रॉकी की नायिका टीना मुनीम ही थी।  संजय दत्त  और टीना मुनीम का रोमांस काफी मशहूर हुआ था।




सोनम कपूर के पीछे दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा

अपनी सबसे प्रत्याशित फिल्म पैडमैन की रिलीज के बाद स्कोर ट्रैंड्स इंडिया के लोकप्रियता के चार्ट में बॉलीवुड की स्टाइल आइकन सोनम कपूर सबसे अग्रणी स्थान पर पहूँच गयी हैं। गौरतलब हैं कि  पिछले पांच हफ्तों से नंबर वन पर रहीं, रानी पद्मावती दीपिका पादुकोण थी।  अब सोनम कपूर उनको पीछे छोडते हुए नंबर वन बन गयीं हैं। सोनम कपूर के बाद इस लिस्ट में ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपडा दूसरे स्थान पर हैं। स्कोर ट्रेंड्स के आंकड़ों के मुताबिक, १ फरवरी से ८ फरवरी की अवधि के दौरान सोनम कपूर ४४,९७ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी। लेकिन अब ८ फरवरी से १५ फरवरी की अवधि के दौरान सोनम ने २३.७३ अंकों की वृध्दि दर्ज करते हुए ६८.७० अकों के साथ अव्वल स्थान हासिल किया हैं। वहीं, पिछले कुछ हफ्तों से नंबर वन स्थान पर बरकरार रहीं दीपिका इस हफ्ते ५४.४१ अंको के साथ पांचवे स्थान पर हैं। अमेरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा दिए गये यह आंकड़े प्रमाणित हैं और डेटा पर काफी संशोधन किया गया हैं। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्विनी कौल ने बताया, "हमने यह डेटा 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध छः सौ न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।" "यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।" सोनम कपूर इस हफ्ते अव्वल स्थान पर आने की वजह फेसबुक, ट्विटर, वायरल समाचार, समाचार पत्रों और डिजिटल साइट्स पर पैडमैन की रिलीज के वक्त उनकी बढ़ती लोकप्रियता बतायी जा रहीं है। इस हफ्ते दूसरे स्थान पर आयीं इंटरनैशनल आइकन प्रियंका चोपडा पिछले हफ्ते चौथे स्थान पर थी। लेकिन पिछले हफ्ते ३१.३७ अंकों पर रहीं प्रियंका २९.८२ अंकों की बढत से नंबर दो स्थान पर पहूँच गयी हैं। स्कोर ट्रेंड्स के मुताबिक, ६७.१९ अंको के साथ दिख रहीं प्रियंका, उनके एक फिल्म मैगजिन में छपें बोल्ड इंटरव्यू की वजह से दूसरे स्थान पर पहूँच गयीं हैं। 

स्कोर ट्रेंड्स में डेटा और एल्गोरिदम की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताते हुए अश्विनी कौल कहतें हैं,”एटोमेटेड एल्गोरिदम से हर सेलिब्रिटी के बारे में निष्पक्ष स्कोर मिलने मे मदद होती हैं। मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों की वजह से डेटा काउंटिंग के वक्त सेलिब्रिटी के बारे में डेटा खोजना और उससे हर हफ्तें के उनके स्कोर गिनना आसान होता हैं। संक्षेपित डेटा प्रकाशित होने से पहले वह विभिन्न गुणवत्ता नियंत्रणों और मापदंड से गुजरता है।