Tuesday 19 June 2018

दबंग ३ में महेश मांजरेकर की बेटी

महेश मांजरेकर अपनी पत्नी, बेटे और बेटी अश्वमी के साथ 
एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी मांजरेकर के हिंदी फिल्म डेब्यू करने की खबर है।

अश्वमी का यह फिल्म डेब्यू, महेश मांजरेकर के अच्छे दोस्त और उनकी कई फिल्मों के नायक  अभिनेता सलमान खान की फिल्म दबंग ३ से हो रहा है।

यह फिल्म, सलमान खान की हिट दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म है।

पहली दबंग में महेश मांजरेकर ने, फिल्म की नायिका सोनाक्षी सिन्हा के शराबी पिता की भूमिका की थी, जो सलमान और सोनाक्षी के किरदारों की शादी होने देने के लिए आत्महत्या कर लेता है।

दबंग ३ में दबंग और दबंग २ की नायिका सोनाक्षी सिन्हा ही रज्जो की भूमिका करेंगी।

ऐसे में सवाल यह है कि अश्वमी की भूमिका क्या होगी?

कहा जा रहा है कि अश्वमी दबंग ३ में सलमान खान का रोमांस बनी है।

ऐसे में फिर सवाल उठता है कि क्या फिल्म में सलमान खान का चरित्र विवाहेतर सम्बन्ध रखने वाला है ?

इस सवाल का जवाब अभी मिलना मुश्किल है।

लेकिन, कुछ समय पहले यह खबर थी कि दबंग ३, सलमान खान के चुलबुल पांडेय बनने की कहानी होगी। यानि दबंग ३ पहली दबंग की प्रीक्वेल फिल्म होगी।

यह प्रीक्वेल कैसा होगा ?

क्या पूरी फिल्म सलमान खान के करैक्टर चुलबुल पांडेय के बनने की कहानी होगी ?

संभव है कि दबंग ३ में प्रीक्वेल के साथ वर्तमान भी हो।

क्योंकि, सोनाक्षी सिन्हा ऐसी कोई फिल्म नहीं करना चाहेगी, जिसमे उनके किरदार को अहमियत न दी गई हो।

बहरहाल, इतना तो तय है कि अश्वमी मांजरेकर और सलमान खान के करैक्टर रोमांस लड़ाएंगे।

लेकिन यह रोमांस कैसे ख़त्म होगा, यह ज़्यादा महत्वपूर्ण होगा।

ख़ास तौर पर अश्वमी के करियर के लिए।

उन्हें दबंग ३ की अपनी भूमिका से दर्शकों को आकर्षित करना ही होगा।

क्या सलमान खान और प्रभुदेवा अश्वमी के चरित्र को इतना आकर्षक बना पाएंगे ? 

लन्दन में क्यों शूट नहीं कर पाएंगे सलमान खान ?

निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र का, फिल्म भारत की शूटिंग के लिए ओरिजिनल प्लान यह था कि फिल्म की शूटिंग सबसे पहले लंदन में होगी।

इसके बाद, स्पेन, पोलैंड, पुर्तगाल, अबू धाबी और कनाडा के अलावा कुछ दूसरे देशों में फिल्म की शूटिंग होनी थी ।

लेकिन, अब यह लंदन शिड्यूल नहीं हो सकेगा।

फिल्म भारत की शूटिंग लंदन में नहीं हो सकेगी।

क्यों नहीं हो सकेगी भारत की लंदन में शूटिंग ?

क्या अंग्रेज़ों को भारत टाइटल से खौफ है ?

नहीं, ऐसा कुछ नहीं है।

लंदन में, बॉलीवुड फिल्म भारत की शूटिंग सलमान खान के कारण नहीं हो सकेगी।

कारण यह है कि सलमान खान सज़ायाफ्ता अपराधी हैं।

राजस्थान में, हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरन के शिकार मामले में उन्हें पांच साल की सज़ा हुई है। वह इस समय जमानत पर है।

ब्रितानी कानून, अपने देश में किसी सज़ायाफ्ता अपराधी को प्रवेश की इज़ाज़त नहीं देता।

इसलिए, सलमान खान को वीजा नहीं मिल सकता।

सलमान खान को ब्रिटेन का वीजा न मिल पाने के कारण अब भारत की शूटिंग पंजाब में शुरू होगी। इसके बाद, भारत की शूटिंग दूसरी विदेशी लोकेशन में की जाएगी।


लेकिन, यहाँ भी यह ख्याल रखना होगा कि सलमान खान एक बार में लगातार ४५ दिनों तक विदेश नहीं रह सकते।  

अनुराग बासु के साथ कौन सी फिल्म कर रही है कंगना रानौत ?

शाइनी आहूजा के साथ फिल्म गैंगस्टर में 
क्या फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु और एक्टर कंगना रनौत आठ साल बाद फिर कोई फिल्म करने  वाले हैं ? कौन सी है यह फिल्म ?

कंगना रनौत की अभिनय प्रतिभा का हिंदी फिल्म जगत से परिचय कराने वाले अनुराग बासु ही थे।

उनकी, २००६ में रिलीज़ अंडरवर्ल्ड फिल्म गैंगस्टर में कंगना ने एक गैंगस्टर अबू सालेम से प्रेरित करैक्टर की प्रेमिका सिमरन की भूमिका की थी।

यह संगीतमय रोमांस फिल्म बड़ी हिट हुई थी।

इसके साथ ही कंगना रनौत के पैर बॉलीवुड में जम गए।

अनुराग बासु निर्देशित अगली फिल्म लाइफ इन मेट्रो में भी कंगना को भूमिका दी गई थी।

अनुराग ने ही, कंगना रनौत को फिल्म काइट्स में हृथिक रोशन की एक नायिका बनाया।

इस से साफ़ है कि अनुराग बासु को कंगना रनौत की प्रतिभा पर खासा भरोसा है।

वह कंगना रनौत की प्रशंसा करते हुए कहते रहते हैं, " कंगना हर फिल्म के साथ  तरक्की कर रही है।"

शायद इसी लिए अनुराग बासु ने कंगना रनौत को आठ साल और दो फिल्मों बर्फी और जग्गा जासूस के बाद अपनी फिल्म इमली में लिया है।

कुछ खबरी कहते हैं कि कंगना को लाइफ इन मेट्रो २ के लिए साइन किया गया है।

क्या कंगना रनौत, अनुराग बासु के साथ दो फ़िल्में कर रही हैं।

इमली का  कथानक क्या है ?

कंगना रनौत तक इसका खुलासा नहीं करती।

अलबत्ता, वह अनुराग बासु के साथ फिल्म करने को बेक़रार हैं।  वह कहती हैं, "अनुराग बासु मेरे गॉड फादर हैं।  आज मैं जो कुछ हूँ, उनके कारण हूँ। मैं अपनी शुरुआत में वापस जाने के लिए बेक़रार हूँ।"

इमली की शूटिंग इस साल के अंत तक ही शुरू हो सकेगी।

क्योंकि, इस समय कंगना के तीन प्रोजेक्ट पेंडिंग है।

साउथ के निर्देशक कृष के साथ उनकी रानी झाँसी करैक्टर वाली फ़िल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी को रिलीज़ होना है।

वह इस समय लंदन में, राजकुमार राव के साथ फिल्म मेन्टल है क्या की शूटिंग  कर रही हैं।

इसके बाद वह भारत में वापस आकर अगस्त से निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की अनाम फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका करेंगी। 

रेस ४ में रेस ३ की तिकड़ी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 


रेस ४ में रेस ३ की तिकड़ी

तीन दिनों में सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाने के बाद स्वाभाविक है कि रेस ४ बनाई जाए।

सलमान खान ने इसका इशारा पहले दे ही दिया था।

इसलिए, अब ज़बरदस्त चर्चा है कि रेस ४ बनाई जाएगी।

इस सफल एक्शन क्राइम फ्रैंचाइज़ी की चौथी कड़ी में रेस ३ के कम से कम तीन एक्टर ज़रूर होंगे।

सलमान खान के नाम पर तो किसी को शंका नहीं है।

बाकी के दो एक्टर कौन होंगे ? चर्चा सिर्फ इसी बात की है।

रेस ३ में कई नए चेहरे नज़र आये थे।

बॉबी देओल के साथ डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारुवाला रेस के नए पुरुष हिस्सेदार थे।

इनमे से कौन दो एक्टर सलमान खान का साथ रेस ४ में देंगे?

सलमान खान ने, बॉबी देओल के करियर को नया आयाम देने के लिए कमर कस रखी है। इसलिए, वह रेस ४ में भी होंगे। वह अपना रेस ३ वाला रोल करेंगे।

रेस फिल्मों की ख़ास बात यह रही कि इस सीरीज के तमाम बुरे चरित्र बदलते रहे।

रेस और रेस २ में सैफ अली खान के साथ अक्षय खन्ना और  जॉन अब्राहम थे।

लेकिन, रेस ३ में इन तीनों में से कोई नहीं था।

सलमान खान का साथ बॉबी देओल दे रहे थे।

इसलिए, रेस ४ में बॉबी देओल को तो होना ही है।

रेस सीरीज की फिल्मों का डिटेक्टिव किरदार रॉबर्ट डिकोस्टा यानि आरडी को परदे पर करने वाला चेहरा अनिल कपूर तीनों ही फिल्मों में रहा है।

इसलिए, स्वाभाविक तौर पर चौथी रेस में भी वह बुरे किरदारों के पीछे लगे होंगे।

रेस ४ को लेकर यह भी खबर है कि इस फिल्म का निर्देशन भी रेमो डिसूज़ा ही करेंगे।

अलबत्ता, रेस ४ में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और डेज़ी शाह के किरदार नहीं होंगे। 


सई ताम्हणकर को सैवी पुरस्कार - पढने के लिए क्लिक करें 

Monday 18 June 2018

सई ताम्हणकर को सैवी पुरस्कार

सैवी वुमन एम्पावरमेंट पुरस्कार उन प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं, जिसे हर भारतीय अदाकारा पाना चाहती हैं। रविवार को पुणे में हुए सैवी वुमन एम्पावरमेंट पुरस्कारों में एक्टरेस सई ताम्हणकर को आउटस्टेंडिंग कॉन्ट्रिब्युशन इन फिल्म्स’ पुरस्कार से नवाजा गया। 

गौरतलब हैं कि मराठी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक रहीं सई ताम्हणकर, पहली मराठी अभिनेत्री हैं, जिन्हें प्रतिष्ठित सैवी पुरस्कार मिला हैं।

सई ताम्हणकर ने पिछले दस सालों के फिल्मी करीयर में करीबन 50 फिल्में की है।

सई ताम्हणकर कहती हैं, "मैं काफी खुश हूं। मैं भाग्यशाली हूँ कि, मैं एक स्वतंत्र महिला हूँ। जो अपने निर्णय खुद ले सकती हैं। सैवी ने दिये इस पुरस्कार के लिए मैं, उनकी आभारी हूँ। इस तरह के पुरस्कारों से आत्मविश्वास और बढता हैं। इस तरह की प्रशंसा से आपको ओर काम करने की उर्जा मिलती हैं। यह पुरस्कार सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। मुझ पर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद। और मेरे खयाल से यह तो सिर्फ शुरुआत है। और मैं आगे भी ऐसा काम करती रहूँगी, जिससे मेरा परिवार और मेरे प्रशंसकों को मुझ पर अभिमान हो। " 


सई ताम्हणकर की इंडो-वेस्टर्न फिल्म लव सोनिया लंदन में होनेवाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म होंगीं। जिसके लिए सई ताम्हणकर जल्द ही लंदन जायेंगीं।


पूजा चोपड़ा और फरहान अख्तर करेंगे #एकचम्मचकम अभियान का नेतृत्व- क्लिक करें 

पूजा चोपड़ा और फरहान अख्तर करेंगे #एकचम्मचकम अभियान का नेतृत्व

अमर गांधी फाउंडेशन के साथ मिलकर एमसीजीएम, पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने गैर-संक्रमणीय बीमारियों (एनसीडीएस) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 'एकचम्मचकम' नामक अभियान शुरू किया है।

बीएमसी ने अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर और अभिनेत्री-मिस वर्ल्ड ब्यूटी, पूजा चोपड़ा को इस अभियान की पहल करने के लिए आमंत्रित किया है। क्योंकि सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान पर फिल्म सेलेब्रिटी का बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ता है। 

बीएमसी आयुक्त, अजय मेहता ने कहा, 'एकचम्मचकमअभियान का उद्देश्य लोगों को गैर-संक्रमणीय बीमारियों की गंभीर प्रकृति व आहार परिवर्तनों और व्यायाम के महत्व के बारे में जागरूक करना है।"

अतिरिक्त बीएमसी आयुक्त, आय ए कुंदन ने कहा, "गैर-संक्रमणीय एक मुख्य बीमारी है और इसके बारे में जागरुकता करने की जरूरत है "।

'एकचम्मचकम’ - वर्तमान तेजी से जीवन शैली और दोषपूर्ण खाद्य आदतों के कारण, लगभग हर कोई गैर-संक्रमणीय बीमारियों (एनसीडीएस) के जोखिम पर है। उच्च रक्तचाप, मोटापा, उच्च रक्त शर्करा आमतौर पर छोटी उम्र के नौजवानों में भी देखा जाता है।

एनसीडीएस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए फरहान अख्तर, जो व्यक्तिगत रूप से शारीरिक फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, कहते हैं, "भारत में लगभग ६१ प्रतिशत मौतों को अब गैर-संक्रमणीय बीमारियों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। इनमें से कार्डियोवैस्कुलर बीमारियां (कोरोनरी हार्ट बीमारी, स्ट्रोक, और उच्च रक्तचाप) ४५ प्रतिशत तक योगदान देता है, इसके बाद पुरानी श्वसन रोग (२२ प्रतिशत), कैंसर (१२ प्रतिशत) और मधुमेह (३ प्रतिशत) होता है। अगर हम नमक, चीनी और तेल का सेवन कम करते हैं, तो इन सभी रोगो पर काबू पा सकते है। हमारे आहार से सक्रिय जीवनशैली बनाए रखें।

अभिनेत्री पूजा चोपड़ा ने कहा, "हम सभी को देखना है कि हम कितना नमक, चीनी और तेल खा रहे हैं। शारीरिक निष्क्रियता एक और खतरा है जिसे हमने अपने लिए बनाया है। 'एकचम्मचकमके मंत्र को अपनाओ।

अमर गांधी फाउंडेशन के डॉ भूपेंद्र गांधी कहते हैं, "हर दिन 'एकचम्मचकमनमक, चीनी और तेल का इस्तेमाल करना चाहिएसरल और आत्म-व्याख्यात्मक है। उदाहरण के लिए; यह अच्छी तरह से जाना जाता है कि किसी व्यक्ति के आहार में बहुत अधिक सोडियम हानिकारक हो सकता है। यह रक्त को तरल पदार्थ पकड़ने का कारण बनता है, और बदले में, यह रक्तचाप बढ़ाता है और दिल पर भी तनाव डालता है।

'एकचम्मचकममूल रूप से 'अमर गांधी फाउंडेशन' नामक गैर-लाभकारी के लिए 'नेटवर्क' द्वारा विकसित एक अभियान है। इसके पीछे के विचार के बारे में बोलते हुए रीता गुप्ता कहती हैं, ‘'एकचम्मचकमयह स्लोगन मापने योग्य और यादगार होना चाहिए। यह संदेश बहुत ही तेज गती से परिवर्तित होता है, जो बहुत ही छोटा नारा है। ध्यान रखें - नमक, चीनी और तेल की खपत को आहार में कम करें। आज शुरू करें। "

'एमसीजीएम' की भागीदारी के साथ, यह अब शहरों में गैर-संक्रमणीय बीमारियों से लड़ने के लिए तत्पर है।


फादर्स डे पर दो पिताओं के साथ नेहा धूपिया और अंगद बेदी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फादर्स डे पर दो पिताओं के साथ नेहा धूपिया और अंगद बेदी

नेहा धूपिया ने यह चित्र फादरस डे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।

इस चित्र में वह दो पिताओं के साथ नज़र आ रही हैं।

एक पिता को तो पाठक पहचान पा रहे होंगे।

जी हाँ, आप ठीक पहचाने।

चित्र में नज़र आ रहे सरदार जी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी हैं।

उन्होंने भारत के लिए ६७ टेस्ट खेलते हुए २६६ विकेट लिए थे। उन्होंने २२ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की।

फिल्म अभिनेता अंगद बेदी, इन्ही बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं।

इस प्रकार से बिशन सिंह बेदी, नेहा धूपिया के ससुर हैं।

नेहा धूपिया और अंगद बेदी के साथ दूसरे पिता प्रदीप सिंह धूपिया हैं।

वह नेहा धूपिया के पिता हैं। 

वह भारतीय नौ सेना के कमांडर थे।

इस प्रकार से यह दोनों पिता किसी न किसी कैपेसिटी में देश के सेवक थे।  


जारी हुआ फिल्म सूरमा का रोमांटिक इश्क दी बाजियां गीत - क्लिक करें