रात और दिन |
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 28 December 2017
रियल लाइफ में ऐश्वर्या - अभिषेक 'अभिमान;
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday 27 December 2017
तापसी पन्नू के साथ अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ
जब मनमर्ज़ियाँ में आयुष्मान खुराना थे |
Labels:
खबर चटपटी,
जाम बदल जाते हैं
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पति पत्नी और वह यानि रतन सिंह पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी
सिंहल देश (श्रीलंका) के राजा की बेटी पद्मिनी की अद्वितीय सुंदरता के किस्से तोता हीरामन से सुन कर चित्तौड़ के राजा रतन सेन को उसका दीवाना बना दिया। उसने राजकुमारी से शादी कर ली। भारत में पद्मिनी की सुंदरता के किस्से सुगंध की तरह फैले हुए थे। इन्हे सुन कर दिल्ली के सुलतान अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया। पद्मिनी की सुंदरता ने कुम्भलनेर के राजा देवपाल को भी दीवाना बना दिया था। उसने भी चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया। देवपाल से युद्ध में रतन सिंह मारा गया। अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ को जीत लिया। उसके बावजूद वह रानी पद्मिनी को नहीं पा सका। पद्मिनी अपनी सहेलियों के साथ सती हो गई। इस अनोखी प्रेम-कथा को संजयलीला भंसाली पद्मावती शीर्षक के साथ बना रहे हैं। फिलहाल, १ दिसम्बर २०१७ को रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म सेंसर के झमेले में फंसी हुई है।
इस प्रेम गाथा पर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का
फर्स्ट लुक नवरात्री के पहले दिन यानी 21 सितंबर को रिलीज़ किया गया । यह लुक चित्तौड़ की रानी पद्मिनी का था। पद्मावती भारतीय संस्कृति, भारतीय पुरुष और
स्त्रियों के अदम्य साहस को दर्शाती है ।
फर्स्ट लुक लॉन्च के लिए इस से बेहतर और मौका नही हो सकता था। नवरात्री का पहला
दिन खास है और बहुत ही बड़ा है । फ़िल्म पद्मावती में सबसे बड़े और अबतक के आंखों को
तृप्त करने वाले दृश्य होंगे । इस फ़िल्म से संस्कृति और भव्यता को बहुत बड़े स्तर
का सिनेमेटिक अनुभव महसूस करेंगे । संजय लीला भंसाली कहते है " में बहुत खुश
हूं कि रानी पद्मावती की कहानी बडे परदे पर में लेकर आ रहा हुँ । नवरात्री का पहला
दिन मुझे यह सटीक दिन लगा। और इसिलिए हमने पहले दिन फ़िल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च कर
हम नवरात्र उत्सव मना रहे है ।“
फिल्म पद्मावती के महारावल रतन सिंह के इस लूक के
लिए लगे 4 महिने और 22 कारीगर !
संजय लीला भन्साली की फिल्म पद्मावती में महारावल
रतन सिंह के किरदार में नजर आनेवालें शाहिद कपूर पहली बार एक अलग अंदाज में दिख रहें
हैं। एक बहादुर भारतीय राजपूत राजा के किरदार में नजर आनेवाले शाहिद का शाही लूक
राजपूतों की गरिमा के अनुसार उभर कर आ रहा हैं। दिल्ली के डिजाइनर रिंपल और
हरप्रीत नरूला ने शाहिद कपूर का यह राजसी लूक डिजाइन किया हैं। इस लूक के लिए
राजस्थान के जैविक फैब्रिक पर वहाँ के 22 स्थानिक कारीगरों व्दारा बूटेदारी का काम
किया गया हैं। इन कारीगरों को शाहिद कपूर के शाही लूक पर और उसकी बारीकियों पर काम
करने के लिए चार महिनें लगें। राजस्थानी कप़डों के पारंपरिक रंगो को ध्यान में
रखकर शाहिद के कपडों के रंगों का खास ध्यान दिया गया हैं। भारतीय राजपूत राजा के
राजसी रूप को निखर कर लाने के लिए वैसे ही मर्दाना कपडें शाहिद के लिए डिजाइन
कियें गयें हैं।
फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी बनें रणवीर
सिंह का लूक हुआ आऊट !
संजय लीला भन्साली की फिल्म पद्मावती का अभिनेता
रणवीर सिंह का लुक जारी हुआ हैं। फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह महत्वाकांक्षी और
जुनूनी सुलतान अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आनेवालें हैं। लंबे बाल, बढी हुई दाढी, भुरी आँखे, और आँखो में सुरमा
लगाए हुए रणवीर सिंह के लुक को रिविल होते ही उनके फैन्स का अच्छा प्रतिसाद मिल
रहा हैं। इस किरदार में अपने आपको तबदिल करते वक्त बेहद चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया से
रणवीर सिंह गुजरें हैं। शारिरिक, भावनात्मक, और मानसिक रूप से इस किरदार के लिए रणवीर को तैय्यारी करनी पडी थी। इस
किरदार में ढलने के लिए रणवीर ने खुद को दुनिया से दूर कर दिया था, और वह सिर्फ कुछ ही
जरूरी लोगों से बातचित करतें थे। अलाउद्दीन खिलजी की तरह शक्तिशाली और ताकतवर
दिखने के लिए रणवीर दिन में तीन घंटों तक कसरत करतें थे।कुछ इन्टेन्स दृश्यों के
वक्त वह तुर्की से मंगवाया गया, एक दुर्लभ प्रकार का इत्र लगातें थे। रणवीर सिंह इस बारे में बतातें
हैं, “अलाउद्दीन खिलजी के अपने किरदार में ढलने के लिए मैंने जैसे खुद को
नजर कैद कर दिया था। मेरी तैय्यारी की प्रक्रिया, एक ऐसा अन्वेषण था। जो मेरे लिए काफी फायदेमंद
रहा। और इस प्रक्रिया से गुजरना मेरे लिए एक संतुष्टिदायक अनुभव था।“वायकॉम 18 मोशन
पिक्चर्स और संजय लीला भन्साली प्रोडक्शन की फिल्म पद्मावती 1 डिसंबर 2017 को
सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एकता कपूर की दो नई नागिनें
अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति |
इच्छाधारी नागिन को देखने के शौक़ीन टीवी दर्शकों के लिए खुशखबर है । एकता
कपूर ने टीवी के पोपुलर शो नागिन के तीसरे सीजन के लिए दो नागिनों की खोज पूरी कर
ली है । इच्छाधारी नागिन के पहले दो सीजन बेहद सफल रहे थे । कभी लाइफ ओके के
धार्मिक शो देवों के देव महादेव की सती के रूप में मशहूर मौनी रॉय को कलर्स टीवी
के नागिन की इच्छाधारी नागिन शिवान्य और फिर शिवांगी के किरदार से सती से ज्यादा
शोहरत मिली । इस शो के कारण मौनी रॉय को कितनी शोहरत मिली होगी कि उन्हें हिंदी
फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे । पहले सलमान खान ने मौनी के साथ विज्ञापन फिल्म की
। फिर अपने बिग बॉस के घर ले गए । बाद में अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी मिल गई ।
यानि टीवी स्टार मौनी रॉय के फिल्म करियर की शुरुआत बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के साथ
हुई । फिल्मों में व्यस्तता के चलते ही, मौनी रॉय टीवी सीरियल से दूर हो चली । ऐसे
में, एकता कपूर को अगर नागिन ३ बनानी थी तो उन्हें दूसरी नाग कन्याओं की खोज करनी
ही थी । मौनी रॉय के बाद नागिन और नागिन २ में उनकी रकीब अदा खान भी शो छोड़ कर चली
गई थी । नागिन सीरीज इन्ही दो किरदारों के इर्दगिर्द ही घूमती थी । यही कारण था कि
एकता कपूर की अपनी दो नागिनों की खोज ने काफी वक़्त लिया । इस किरदार के लिए टीवी
की कई अभिनेत्रियाँ प्रयास कर रही थी । इस शो के लिए दावेदारी में फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती और टीवी शो देव की
पूजा बनर्जी, ब्रह्मराक्षस की क्रिस्टल डिसूजा, एक हसीना थी और लव का है इंतज़ार की संजीदा शेख और कुबूल है की सुरभि ज्योति अपना
दावा जोरशोर से पेश कर रही थी । नागिन ३ में नागिनों की खोज के महत्त्व का
अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शो की कास्टिंग को एकता कपूर व्यक्तिगत तौर
पर देख रही थी । अब जा कर नागिन ३ के लिए दो नागिनों की खोज पूरी हो गई है । नागिन
३ में मौनी रॉय वाला किरदार सुरभि ज्योति करेंगी, जबकि अदा खान की जगह यह है
मोहब्बतें की अनीता हसनंदानी लेंगी । अपने पहले ही शो कुबूल है में, अलग अलग समय
में, चार चार किरदार करने वाली सुरभि ज्योति के पास दर्शकों के पहले से ही पसंदीदा
शो में मुख्य भूमिका मिली है । उन्हें शोहरत आसानी से मिल रही है । बस उन्हें मौनी
रॉय की इमेज मे खुद को फिट बैठाना है । क्या सुरभि ज्योति ऐसा कर पाएंगी ?
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
देश विभाजन से शुरू होती है सलमान खान की फिल्म भारत
ओड टू माय फादर |
पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट से शादी करने के बाद
चीन में अपने भाई की खोज कर आया एक्टर सलमान खान अब भारत लौट रहा है। वह आज के भारत में
ही नहीं, विभाजन के दौर के भारत से
अपनी शुरुआत करेगा । शायद, पाकिस्तान के बनने की कुछ सहानुभूतिपूर्ण कल्पना के साथ। जी हाँ, यह सब होगा अली
अब्बास ज़फर की बदौलत। सलमान खान के साथ सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है जैसी बड़ी सफलता देने के बाद अली अब्बास ज़फर
का तीसरी बार बॉक्स ऑफिस के टाइगर सलमान खान के साथ जुड़ना स्वाभाविक है । आज, उम्र
के तिरपनवे साल में जा रहे सलमान खान को उनकी बर्थडे गिफ्ट के रूप में अली अब्बास
ज़फर के डायरेक्शन का तोहफा दिया गया । सलमान खान की ईद २०१९ में रिलीज़ के लिए तय
फ़िल्म भारत का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ही करेंगे । इसका मतलब यह हुआ कि ५२ साल के
सलमान खान टीनएज से शुरू कर सेवेंटी प्लस के वृद्ध तक का सफ़र तय करेंगे । एक
प्रकार से, सलमान खान के लिए यह चुनौतीपूर्ण किरदार होगा । क्योंकि, टाइगर जिंदा है
तक सलमान खान एक सात साल के बच्चे के बाप ही बन सके हैं । सलमान खान के साथ
सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फ़िल्में बना चुके अली अब्बास ज़फर सलमान खान के
एक्टर की खूबियाँ या खामियां बहुत अच्छी तरह से जानते और समझते हैं । उन्होंने
सुल्तान में सलमान खान का इमोशनल पक्ष भी दिखाया था । टाइगर जिंदा है में वह सलमान
खान के एक्शन हीरो को लाड़ करते रहे । क्या, भारत में भी उन्होंने सलमान खान के एक्शन
नायक को उभारा होगा ? क्या भारत भी ट्यूबलाइट के लक्ष्मण जैसा होगा ? इन सवालों का
जवाब तो वक़्त ही देगा । वैसे भारत कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (२०१४) का रीमेक है । इस
फिल्म की पृष्ठभूमि १९५० के कोरियाई युद्ध की है तथा इस फिल्म का मुख्य किरदार एक
युवा है, जो युद्ध की विभीषिका में फंसे अपने परिवार की आजीवन रक्षा करने का जिम्मा लेता है ।
उसकी जवान बहन इस युद्ध में बिछुड़ जाती है । वह अपने पिता को पीछे छोड़ कर अपनी बहन
को ढूँढने निकालता है । इस खोज में वह एक खतरनाक कोयला खदान में फंसता है और बाद
में विएतनाम युद्ध में । इस कहानी से भारत की कहानी का कुछ अंदाजा लगाया जा सकता
है तो यह कि उस लडके का सफ़र साठ साल तक चलता रहेगा । इस यात्रा में एक्शन भी होगा
और ड्रामा भी । फिलहाल की खबर यह है कि भारत के निर्माता अतुल अग्निहोत्री के साथ
टी-सीरीज के भूषण कुमार भी जुड़ गए हैं । भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज ने, सलमान
खान की २० साल पहले रिलीज़ फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का म्यूजिक जारी किया था ।
सलमान खान की फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव और रेडी के निर्माता भूषण कुमार भी थे । फिलहाल,
सलमान खान, अपनी ईद २०१८ में रिलीज़ के लिए तय फिल्म रेस ३ की शूटिंग में व्यस्त
हैं । इसके बाद ही वह अप्रैल में भारत की शूटिंग शुरू करेंगे ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लव और लस्ट के लिए करण जौहर और ज़ोया अख्तर भी
एकता कपूर की ट्रिपल एक्स बयार ने पूरे बॉलीवुड को लपेटे में ले लिया है। अशी दुआ के साथ रॉनी स्क्रूवाला भी लव एंड लस्ट के फेरे में आ गए हैं। यह दोनों लव एंड
लस्ट थीम के साथ एक सीरीज बना रहे हैं। यह सीरीज चार लघु फिल्मों का संकलन है। इस अन्थोलोजी के अंतर्गत फिल्मों का निर्माण
करण जौहर, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी कर रहे थे। इन चार लघु फिल्मों की खासियत यह है कि सभी में
प्यार के साथ साथ हवस का चित्रण भी होगा।
यह हवस किस प्रकार की होगी शारीरिक या दौलत की हवस ? इसकी जानकारी के लिए इस सीरीज की चारों फ़िल्में देखनी होंगी। लव एंड लस्ट श्रंखला
की आखिरी फिल्म की शूटिंग करण जौहर द्वारा ख़त्म कर ली गई है। करण जौहर की फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ
ही लव एंड लस्ट सीरीज की चारों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है । करण जौहर, बतौर निर्माता अपनी
फिल्मों में ड्राइव, राज़ी, धड़क, आदि के काम में व्यस्त होने के कारण अपनी फिल्म पूरी नहीं कर सके थे । करण जौहर की फिल्म में विक्की कौशल और
किअरा आडवानी की मुख्य भूमिका है । इस शॉर्ट फिल्म में नेहा धूपिया मेहमान भूमिका
में हैं । लेकिन, उनका किरदार फिल्म के लिए काफी अहम् होने वाला है । लव एंड लस्ट
अन्थोलोजी की बाकी की तीन फिल्मों के निर्देशक अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और
जोया अख्तर हैं । इन चारों फिल्मों के केंद्र में प्यार के साथ साथ हवस भी होगी
। जोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म में भूमि पेडनेकर, नील भूपलम और रसिका दुग्गल ने अभिनय किया है । बताते हैं कि दिबाकर
बनर्जी की शॉर्ट फिल्म में मनीषा कोइराला का किरदार उनकी अब तक की भूमिकाओं से
बिलकुल अलग होगा । अनुराग कश्यप की फिल्म में राधिका आप्टे की केन्द्रीय भूमिका
होगी । राधिका आप्टे ने २०१२ में अनुराग कश्यप की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पर लघु फिल्म
दैट डे आफ्टर एवरीडे में भी अभिनय किया था । अनुराग कश्यप की लव एंड लस्ट अन्थोलोजी फिल्म को राधिका आप्टे ने ही लिखा है ।
Labels:
शार्ट फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday 26 December 2017
क्रिअर्ज की फिल्म 'आनंदवा' में जैकी भगनानी
क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने अभिनेता जैकी भगनानी को
अपनी नई फिल्म 'आनंदवा' के लिए साइन किया है। यह एक हास्य व्यंग्य से भरपूर फिल्म है। आनंदवा एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो अपनी जिन्दगी में आए एक बडे बदलाव का निराशा के बजाए हंसते हंसते सामना करने की कोशिश करता है। निर्माता प्रेरणा अरोड़ा कहते हैं,"जैकी हमारी पहली
पसंद थे, क्योंकि हमने महसूस किया कि वे आनंदवा की भूमिका के साथ न्याय कर
पाएंगे। सही कॉमिक टाइमिंग के लिए संवेदनशीलता की बहुत जरूरत होती है और जैकी इस
काम में माहिर है। पहले दिन से मेरा उन पर भरोसा रहा है। जैकी काफी मेहनती भी है। हम इस प्रोजेक्ट को ले कर बहुत उत्साहित हैं। यह फिल्म 2018 की शुरूआत में फ्लोर
पर जाएगी।" जैकी भगनानी के बिल्डर से सिनेमा बिल्डर बने पिता वासु भगनानी ने कभी दर्जनों मनोरंजन से भरपूर कॉमेडी फिल्मों के निर्माता के बतौर अपना डंका बजवाया है। उन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अनिल कपूर, सलमान खान और सैफ अली खान के साथ फ़िल्में बनाने के अलावा अभिषेक बच्चन, तुषार कपूर, आदि के साथ भी हिट फ़िल्में बनाई हैं। उनकी बतौर निर्माता फिल्मों में काम कर कोई भी अभिनेता चमक उठता था। उन्होंने अपने बेटे जैकी भगनानी को हीरो बनाने के लिए फिल्म फालतू बनाई। फालतू के निर्देशक आज के रेमो डिसूज़ा। थे। इस फिल्म से डेब्यू करने वाले रेमो आज सलमान खान को रेस ३ में डायरेक्ट कर रहे हैं। लेकिन, जैकी भगनानी को दक्षिण की डरावनी थ्रिलर फिल्म मोहिनी में तृषा के सपोर्टिंग किरदार कर रहे हैं। पटकथा लेखक और निर्देशक अबिर
सेनगुप्ता ने यह फिल्म कल्ट क्लासिक आनंद को श्रद्धांजलि के रूप में लिखी है। अबिर कहते हैं, "लेकिन ये किसी भी
रूप में इस फिल्म का रीमेक नहीं है। यह एक आम आदमी आनंदवा की कहानी है, जो जीवन बदल देने
वाली एक स्थिति का सामना करते हुए, अपनी जीवन को संभालना सीखता है।" क्या आनंदवा से जैकी भगनानी के करियर में आनंद की वापसी होगी ? इस फिल्म की तकरीबन पूरी शूटिंग अगले साल फरवरी से मुंबई में की जाएगी।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)